सोमवार, 17 जनवरी 2022

सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी ही होंगे गठबंधन के सदर विधानसभा से प्रत्याशी, हुआ फाइनल

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के प्रत्याशी को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। 

समाजवादी पार्टी के आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के छोटे बेटे सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट फाइनल हो गया था। जिसको लेकर सदर विधानसभा सीट में ब्राह्मण, पाल, बाल्मीकि एवँ मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसको देखते हुए पार्टी के आलाकमान ने राकेश शर्मा और सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को दोबारा पार्टी कार्यालय बुलाकर दोनों में सौरव स्वरूप उर्फ बंटी को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाने की बात की। जिस पर दोनों की सहमति बन गई और जिले की सदर विधानसभा में चल रही प्रत्याशी बदलने की बातों पर लग गया है। अब गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी ही सदर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

बसपा बदल सकती है अपना सदर विधानसभा का प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा टिकट बदलने की चर्चाएं तेज हो गई है। 
आपको बता देगी सपा रालोद गठबंधन द्वारा जिले में किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं देने पर बसपा हाईकमान इस बार सदर विधानसभा से बसपा नेता जियाउर रहमान को प्रत्याशी बना सकती है।

शाकम्भरी जन्मोत्सव पर कपिलदेव ने लिया माँ का आशीर्वाद

 सहारनपुर । मां शाकुंभरी सिद्ध पीठ दर्शन करने ओर विधानसभा चुनाव की जीत का आशिर्वाद लेने के लिए बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल पहुँचे।


जिले में हावी हुआ कोरोना के मामले, मिले 494

 मुजफ्फरनगर । 494 पॉजिटिव केस मिले हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 2500 हो गई है लेकिन जनपद में कोई भी कोरोना से नहीं डर रहा है! लापरवाही जारी है। 


सहारनपुर में गुरद्वारा हिंसा का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी में शामिल


सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर सीट के मौजूदा विधायक संजय गर्ग की ओर से सहारनपुर में वर्ष 2014 के दौरान हुई गुरद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मोहर्रम अली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का वीडियो एवं फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल वर्ष 2014 में हुई गुरुद्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहना रहे हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और मोहर्रम अली की बगल में सहारनपुर सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग भी खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजय गर्ग के माध्यम से ही मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर अब सिख समुदाय के लोगों के भीतर उबाल आ गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे की जमीन पर लेंटर डालने को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया था, जिसमें सैकड़ों दुकानें जला दी गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। इस दौरान पुलिस पर की गई फायरिंग में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को कई दिनों तक सहारनपुर के भीतर कर्फ्यू लगाना पड़ा था और लोगों को अपने घरों के भीतर कैद रहने को मजबूर रहना पडा था।

सदर विधानसभा पर फिर फंसा पेंच, टिकट हुआ होल्ड

 


मुजफ्फरनगर । राकेश शर्मा के प्रति क्षेत्रवासियों के जनसमर्थन के फलस्वरूप गठबंधन का सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर टिकट पुनः होल्ड पर , जल्द ही नई सूचना भेज दी जाएगी

टिकट फाइनल होते ही सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का हुआ विरोध

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट होने पर लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया। 

आपको बता देगी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा एवं पाल समाज से रामनिवास पाल टिकट की लाइन में थे परंतु पार्टी आलाकमान द्वारा सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट करने पर ब्राह्मण समाज एवं पाल समाज में रोष फैल गया। जिसको लेकर उन्होंने गाजा वाली की पुलिया पर विरोध स्वरूप सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का पुतला दहन किया

बुढ़ाना से गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल सपा गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बालियान ने अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ,जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी समाजवादी पार्टी सहित प्रस्तावक मौजूद रहे.

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर। पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा आज पौष सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से महामाई शाकंभरी माता जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी षौष पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा महामाई शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व माता रानी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर आज मां शाकंभरी जन्मोत्सव पर गर्भगृह में विराजमान मां अन्नपूर्णा देवी को शाक-सब्जियों व हलवा पूरी का भोग लगाकर माता का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।

श्री सालासर बालाजी धाम पर सेवादारों का स्वागत करते हुए श्रीमती लोचन बंसल एवं श्री अनिल प्रकाश जी द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई कि इतनी ठंड के मौसम में भी सभी सेवादार मंदिर के प्रति पूरी तरह हर संभव तैयार है। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा०कमल गुप्ता,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, तथा अतुल जैन,आशीष कुमार सिंघल, अंकित बंसल वीभू ,दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, कार्तिक गोयल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, गौरव गोयल एड०, हर्षित तायल,शिवम शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, संस्कार वर्मा, प्रांजल मित्तल, निशांत कुमार, विनीत कुमार (डिम्पल), अनंत कुमार आदि सेवादार उपस्थित रहे।

सौरभ स्वरूप होंगे गठबंधन के सदर विधानसभा से प्रत्याशी


मुजफ्फरनगर । बड़ी जद्दोजहद के बाद मुलायम सिंह यादव के खास रहे स्व . चितरंजन स्वरूप ( पूर्व कैबिनेट मंत्री ) के छोटे पुत्र सौरभ स्वरूप (बंटी)का मुज़फ्फरनगर की सदर सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट फाइनल किया गया , वैसे इस सीट पर सपा नेता राकेश शर्मा भी कोशिश में लगे हुए थे !!

चरथावल से गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी पंकज मलिक द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एवं प्रस्तावक मौजूद रहे।

प्रशांत चौधरी और उमेश मलिक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज





मुजफ्फरनगर  मीरापुर थाना में बीजेपी पैराशूट प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही बुढ़ाना कोतवाली में बीजेपी प्रत्याक्षी उमेश मलिक के खिलाफ भी हुआ आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व भाजपा नेता राजू अहलावत ने की नरेश टिकैत से मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर।केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व भाजपा नेता राजू अहलावत सुबह भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुँचे। बाबा टिकैत का हाल जाना और आशीर्वाद लिया।

सलमान सईद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । चरथावल कोतवाली में बसपा प्रत्याशी सलमान सईद के खिलाफ भी हुआ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज।

जानिए राकेश टिकैत क्यों चाहते हैं कि योगी गोरखपुर से जीते

 


प्रयागराज । गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव जीतना चाहिए। किसी की भी सरकार बने पर सभी बड़े नेताओं को चुनाव जीतना चाहिए। इससे सरकार अच्छी बनेगी और विपक्ष मजबूत होगा। किसान आंदोलन के बाद बड़े किसान नेता के तौर पर उभरे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को प्रयागराज में यह बात कही।


टिकैत ने योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र में भी विपक्ष मजबूत होना चाहिए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी का कोई विरोध नहीं है। सिसौली की पंचायत में कुछ नेता सिंबल लेकर आए। कोई भी उनके पास आए, सभी का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। एमएसपी आचार संहिता के दायरे में नहीं आती। किसानों के चिंतन शिविर में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा होगी। जिन राज्यों में चुनाव नहीं हो रहे वहां की सरकारों से समझौते के बाकी मुद्दों पर बात करेंगे। कहा कि यूपी में अब नई सरकार से बात होको प्रयागराज पहुंचे। चिंतन शिविर के एजेंडे पर उन्होंने कहा कि 13 महीने चले किसान आंदोलन, एमएसपी, सरकार के समझौते में किए वादे, लखीमपुर खीरी में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने पर चिंतन होगा। इन्हीं मुद्दों पर 31 जनवरी को सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर भाकियू प्रदर्शन करेगा। दो साल बाद हो रहे चिंतन शिविर में टिकैत का फूल बरसाकर स्वागत किया गया।


टिकैत का दावा, जाति-धर्म के आधार पर बंटा किसान

राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान जाति और धर्म के नाम पर बंट गया है। 13 महीने आंदोलन चला। इसके बाद भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने की चिंता नहीं है। भाकियू नेता ने कहा कि चुनाव के पहले ये होना था। एक पार्टी की ओर इशारा कर कहा कि ठीक चुनाव के पहले जाति-धर्म का मुद्दा उठाया जाता है। किसान, मजदूर, आदिवासी और युवाओं के रोजगार पर बात नहीं हो रही है। चुनाव में यह मुद्दा गायब कर दिए जाएंगे।

 


21 से लखीमपुर खीरी में तीन दिन का डेरा

राकेश टिकैत 21 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखीमपुर खीरी जाएंगे। वहां पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलेंगे। जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे। इनके अलावा अधिकारियों से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और मृत किसानों को मुआवजा देने को बात करेंगे। किसान नेता ने कहा कि अधिकारियों ने सभी वादे किए थे।गी

सपा और रालोद गठबंधन को समर्थन नहीं देगा भाकियू

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के चुनाव में सपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को खुला समर्थन देने के 24 घंटे के भीतर ही भारतीय किसान यूनियन ने यूटर्न ले लिया है। भा्रतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपने पिछले बयान से पलटते हुए कहा है कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं। यही नहीं अपने पिछले बयान को गलती बताते हुए उन्होंने रविवार शाम को कहा कि हम कुछ ज्यादा ही बोल पड़े थे, जो गलत था। टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ही सर्वोपरि है और यदि हम उससे अलग जाते हैं तो फिर वे हमें बाहर भी कर सकते हैं। 

मीडिया की ओर से नरेश टिकैत से सवाल किया गया था कि कल गठबंधन प्रत्याशी आपके पास आए थे, उन्हें आपने किस तरह का आशीर्वाद और समर्थन दिया। इस पर नरेश टिकैत ने कहा, 'हमारे पास तो कोई आ नहीं रहा। लेकिन कल महागठबंधन वाले आए थे। किसान भवन में लोग जुटे थे, लेकिन कल हम ज्यादा बोल पड़े। संयुक्त किसान मोर्चा सर्वोपरि है, हमारी ओर से किसी को भी समर्थन नहीं है। किसी भी दल का कोई भी नेता आएगा तो हम उसे आशीर्वाद देंगे। यहां आकर कोई भी वोट मांगने की बात न करे। वोट मांगने की बजाय लोग आशीर्वाद लेने के लिए आएं। यहां आएं लोग आशीर्वाद लें और चुनाव लड़ें। हम किसी भी अनदेखी नहीं करेंगे2

इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा को समर्थन दिए जाने को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि उस समय़ तो लहर चल रही थी। लेकिन अब दूसरा मामला है। 13 महीने तक हमारा आंदोलन चला है और अब संयुक्त मोर्चा सर्वोपरि है। यदि हम अलग जाएंगे तो वे हमें भी निकाल देंगे। भाजपा के प्रत्याशियों के आने पर क्या करेंगे। इस सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि यदि वे आते हैं तो उनका भी हम स्वागत करेंगे। चाय-पानी की व्यवस्था करेंगे। भाजपा के कैंडिडेट हमारे दुश्मन थोड़ी हैं। पहले भी आते ही रहे हैं।राकेश टिकैत समेत सभी नेता अब तक बना रहे थे दूरी

गौरतलब है कि राकेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम नेता खुद को 5 राज्यों के चुनाव से अलग बताते रहे हैं। भले ही किसान नेताओं ने कई बार भाजपा को हराने की बात कही है, लेकिन किसी खास पार्टी के समर्थन की बात नहीं कही थी। ऐसे में नरेश टिकैत के बयान के अलग मायने निकाले जा रहे थे और उन्हें महागठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा था।   ।'

आज का पंचाग एवँ राशिफल 17 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 17 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा 18 जनवरी प्रातः 05:17 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 18 जनवरी प्रातः 04:37 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - वैधृति शाम 03:53 तक तत्पश्चात विषकंभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:17*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा,पौषी पूर्णिमा, माघ स्नान आरंभ*

💥 *विशेष - पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ मास* 🌷


🙏🏻 *17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार माघ मास दिनांक 02 फरवरी से) माघ महिना रहेगा | माघ स्नान से बढ़कर पवित्र पाप नाशक दूसरा कोई व्रत नही है | एकादशी के व्रत की महिमा है, गंगा स्नान की महिमा है, लेकिन माघ मास में सभी तिथियाँ पर्व हैं, सभी तिथियाँ पूनम हैं | और माघ मास में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले स्नान करना पाप नाशक और आरोग्य प्रद और प्रभाव बढ़ाने वाला है | पाप नाशनी उर्जा मिलने से बुद्धि शुद्ध होती है, इरादे सुंदर होते हैं |*

🙏🏻 *पद्म पुराण में ब्रह्म ऋषि भृगु कहते हैं की तप परम ध्यानं त्रेता याम जन्म तथाह | द्वापरे व् कलो दानं | माघ सर्व युगे शुच ||*

🙏🏻 *सत युग में तपस्या से उत्तम पद की प्राप्ति होती है, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में भगवत पूजा से और कलियुग में दान सर्वोपरी माना गया है | दानं केवलं कलियुगे || परन्तु माघ स्नान तो सभी युगों में श्रेष्ठ माना गया है |*

🙏🏻 *सतयुग में सत्य की प्रधानता थी, त्रेता में तप की, द्वापर में यज्ञकी, कलियुग में दान की लेकिन माघ मास में स्नान की चारो युग में बड़ी भारी महिमा है | सभी दिन माघ मास में स्नान कर सकें तो बहुत अच्छा नहीं तो ३ दिन तो लगातार करना चाहिए | बीच में तो करें लेकिन आखरी ३ दिन तो जरूर करना चाहिए | माघ मास का इतना प्रभाव है कि सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*

 🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में १० वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में ३ दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात: स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*

 🙏🏻 *जिनके बच्चे सदाचरण से गिर गए हैं उनको भी पुचकारके, इनाम देकर भी बच्चो को स्नान कराओ तो बच्चों को समझाने से, मारने-पीटने से या और कुछ करने से उतना नहीं सुधर सकते हैं, घर से निकाल देने से भी इतना नहीं सुधरेंगे जितना माघ मास के स्नान से |*

🙏🏻 *तो सदआचरण, संतान वृद्धि, सत्संग, सत्य और उदार भाव आदि का प्रादितय होता है | व्यक्ति की सुदंरता उत्तम गुण*

 *समझ, उतम गुण से सम्पन होती है | नर्क का डर उसके लिए सदा के लिए खत्म हो जाता है | मरने के बाद फिर वो नर्क में नही जायेगा |*

 🙏🏻 *दरिद्रता और पाप दूर हो जायेंगे | दुर्भाग्य का कीचड नाश हो जायेगा | यत्न पूर्वक माघ स्नान, माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल होती है | मलिन विद्या क्या है ? कि पढ़-लिख के दूसरों को ठगों | दारू पियो, क्लबों में जाओ, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड करो ये मलिन विद्या है | लेकिन निर्मल विद्या होगी तो ये पापाचरण में रूचि नही होगी |*

🙏🏻 *माघ प्रात: स्नान से विद्या निर्मल, कीर्ति बढ़ती है, आरोग्य और आयुष्य, अक्षय धन की प्राप्ति होती है | जो धन कभी नष्ट ना हो, वह अक्षय धन की भी प्राप्ति होती है | रुपये-पैसे तो छोड़के मरना पड़ता है, दूसरा अक्षय धन वो भी प्राप्त होता है | समस्त पापों से मुक्ति और इंद्र लोक की प्राप्ति सहज में हो जाती है अर्थात स्वर्ग लोक की प्राप्ति |*

 🙏🏻 *पद्म पुराण में वशिष्टजी भगवान कहते हैं, भगवान के गुरु, भगवान वशिष्टजी कहते हैं वैशाख में जल, अन्न दान उत्तम हैं | कार्तिक में तपस्या और पूजा, माघ में जप और होम दान उत्तम है |*

🙏🏻 *प्रिय वस्तु अर्थात रूचिकर वस्तु का त्याग करने से व्यक्ति वासनाओं की गुलामी के जंजाल को काटने का बल ले आता है | नियम पालन, पवित्र नियम पालने से अधर्म की जड़े कटती हैं | जो लोग तत्वज्ञान सुनते हैं लेकिन अधर्म करते रहते हैं तो तत्वज्ञान में रूचि नहीं होती, तत्वज्ञान उनको पचता नहीं है |* 

 🙏🏻 *मूर्ख हृदय न चेतिए यदपि गुरु मिले विरंची सम || ब्रह्माजी जैसा गुरु मिले लेकिन जिसको अधर्म में रूचि है वह फिर फिसल जाता है | मैं मिलियनर, बिलियनर, तिलियनर बनू | लेकिन वो सुसाईड करके मर गए कई मिलियनर, कई तिलियनर, बड़े-बड़े | तो बड़े धनाढ़्य थे, और उनकी बड़ी दुर्गति हुई | तो जिस वस्तु में आसक्ति है उस वस्तु को बल पूर्वक त्याग दे तो अधर्म की जड़े कटती हैं |*

 🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महिने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नहीं चाहिए खाली भगवत प्रसन्नता, भगवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*

 🙏🏻 *सामर्थ्य के अनुसार प्रति दिन हवन और १ बार भोजन करें माघ मास में | ३-३ बार खाना ये आध्यात्मिक जगत में और बच्चों के लिए ३-३ बार भोजन बुद्धि मोटी बना देगा | माघ मास में जरा नाश्ते से बच जाओ | २ टाईम भोजन करो | लिखा तो १ टाईम है लेकिन फिर भी २ टाईम कर सकते हैं |*

 🙏🏻 *माघ मास में पति-पत्नी के सम्पर्क से दूर रहने वाला व्यक्ति दीर्घ आयु वाला रहता है और सम्पर्क करने वाले की आयुष्य नाश होती है | भूमि पे शयन नहीं तो गद्दा हटाकर सादे बिस्तर पर, पलंग पर और समर्थ जितना हो धन में, विद्या में, जितना भी कमजोर हो, असमर्थ हो, उतना ही उसको बल पूर्वक माघ स्नान कर लेना चाहिए | तो धन में, बल में, विद्या में बढ़ेगा | माघ मास का स्नान असमर्थ को सामर्थ्य देता है, निर्धन को धन देता है, बीमार को आरोग्य देता है | पापी को पुण्य, निर्बल को बल देता है | माघ मास में तिल उबटन स्नान | मिक्सी में पिस जाते हैं थोडा पानी में घोल बनाकर शरीर को मलकर फिर तिल और जौ वो पुण्य स्नान है | उबटन स्नान, तर्पण, हवन और दान और भोजन, भोजन में भी थोडा तिल हो जाये | वो कष्ट निवारक है |*

 🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸💐🍁🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि आज आपको यदि किसी से उधार लेना पड़ेगा, तो आपको उसे उतर पाना बहुत मुश्किल होगा। यदि आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के साथ मिलकर किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा, क्योंकि आपके परिवार का वह सदस्य आपको धोखा दे सकता है, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज अपनी वाणी की मधुरता के कारण सम्मान मिलता दिख रहा है। आज सायंकाल का समय आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको कुछ मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है व आप अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान दिखेंगे यदि बहुत लंबे समय से आपको कुछ बीमारियों ने घेरा हुआ था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आज किसी छोटे सदस्य को परिवार के सदस्यों से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपके पिताजी को भी कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आज आप अपने व्यापार में आ रही परेशानियों को भी अपने जीवन साथी से साझा कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आप का दिन आप दान पुण्य के कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से लाभ होगा, लेकिन आपको उसमें यह ध्यान देना होगा कि किसी की मदद करते समय जरूर ध्यान रखें, क्योकि कुछ लोगों के आज बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं, जिनके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। यदि आज जीवन साथी को भी कोई उपहार देना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको अपनी जेब को ध्यान मे रखकर ही खरीदना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे, जिनमें आपको अपने जीवन साथी के साथ की आवश्यकता होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी दोस्त की मदद से व्यापार में लाभ के कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिन पर चलकर आप अपने धन को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आपने पिछले कुछ समय पहले भविष्य के लिए निवेश किया था, तो आज वह आपको लाभ दे सकता है। विद्यार्थियों को भी आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी प्रिय की तबीयत को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सीनियर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग रोजगार की दिशा में लंबे समय से प्रयासरत हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपने परिवार के बड़े सदस्यों से किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज परिवार में किसी पूजा पाठ हवन आदि पर भी विचार विमर्श हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपको अपनी जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी से बिजनेस के कुछ डीलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें आप अपने मन में चल रहे काफी सवालों का जवाब खोजएंगे, जिसके बाद अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए थे, तो आज वह पूरे हो सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को आज थोड़ा सतर्क रहकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आप अपने जीवनसाथी को आज किसी नये व्यवसाय को कराएंगे, तो उसमें भी आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि आप आपने स्वभाव के कारण आप अपने काफी रिश्तों को खराब कर देंगे, इसलिए आज आपको बेवजह की चिंता लेने से बचना होगा और इसके लिए आपको योग व व्यायाम दोनों बनाए रखना होगा। आज आपके चिडचिडे स्वभाव के कारण कार्य क्षेत्र में भी आपके सहयोगी आप से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपकी तरक्की में भी बाधा आ सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने पिताजी के कारण शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने का मौका मिलेगा, जो लोग इसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं वह उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जिन योजनाओं को बनाएंगे और उनसे सलाह मशवरा करेंगे, उनमें आपको लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे और उनके चारों ओर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपको अपनी बहन के विवाह में आ रही बाधा सता रही थी, तो आज आप उसे अपने किसी परिजन की मदद से दूर करते दिखेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनके किए गए कार्यों की वाहवाही होगी हैं, जिसके कारण उनकी पहुंच भी बढ़ेगी और उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, इसलिए आज उनको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से भी रोकना होगा, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें आज आपको पेट दर्द, सिर दर्द जैसी समस्या हो सकती है, जिनके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे व अपने कुछ कामों को भी आगे के लिए डाल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपका कोई कानूनी कार्य ना हो।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ सकेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको किसी भी विरोधी की बातों को सुनकर उन पर अमल करने से बचना होगा, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आज आप अपनी माता जी की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान को आज किसी नई नौकरी के मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका अपने साले से कोई वाद विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि वाहन चलाते समय किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, लेकिन जो लोग आज किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का विचार बना रहे हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, लेकिन उसमें उन्हें अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी मित्र से मिलकर प्रसंता होगी, जिनके साथ आप पुरानी बातें करके पुरानी यादों को ताजा करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने द्वारा किए गए कार्यों से ना ज्यादा लाभ होगा और ना ही ज्यादा नुकसान, जिसके कारण आपकी आय सीमित होगी व आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपको अपने धन के निवेश करने के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो किसी विशेषज्ञ से ले, तभी वह बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आज आपको अपने व्यापार की परेशानियों के कारण अपने व्यवहार की मधुरता को नहीं कहना खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो परिवार के सदस्य आपके व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि आज आपको यदि किसी से उधार लेना पड़ेगा, तो आपको उसे उतर पाना बहुत मुश्किल होगा। यदि आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के साथ मिलकर किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा, क्योंकि आपके परिवार का वह सदस्य आपको धोखा दे सकता है, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज अपनी वाणी की मधुरता के कारण सम्मान मिलता दिख रहा है। आज सायंकाल का समय आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको कुछ मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है व आप अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान दिखेंगे यदि बहुत लंबे समय से आपको कुछ बीमारियों ने घेरा हुआ था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आज किसी छोटे सदस्य को परिवार के सदस्यों से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपके पिताजी को भी कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आज आप अपने व्यापार में आ रही परेशानियों को भी अपने जीवन साथी से साझा कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आप का दिन आप दान पुण्य के कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से लाभ होगा, लेकिन आपको उसमें यह ध्यान देना होगा कि किसी की मदद करते समय जरूर ध्यान रखें, क्योकि कुछ लोगों के आज बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं, जिनके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। यदि आज जीवन साथी को भी कोई उपहार देना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको अपनी जेब को ध्यान मे रखकर ही खरीदना बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे, जिनमें आपको अपने जीवन साथी के साथ की आवश्यकता होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी दोस्त की मदद से व्यापार में लाभ के कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिन पर चलकर आप अपने धन को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आपने पिछले कुछ समय पहले भविष्य के लिए निवेश किया था, तो आज वह आपको लाभ दे सकता है। विद्यार्थियों को भी आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी प्रिय की तबीयत को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सीनियर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग रोजगार की दिशा में लंबे समय से प्रयासरत हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपने परिवार के बड़े सदस्यों से किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज परिवार में किसी पूजा पाठ हवन आदि पर भी विचार विमर्श हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपको अपनी जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी से बिजनेस के कुछ डीलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें आप अपने मन में चल रहे काफी सवालों का जवाब खोजएंगे, जिसके बाद अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए थे, तो आज वह पूरे हो सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को आज थोड़ा सतर्क रहकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। यदि आप अपने जीवनसाथी को आज किसी नये व्यवसाय को कराएंगे, तो उसमें भी आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि आप आपने स्वभाव के कारण आप अपने काफी रिश्तों को खराब कर देंगे, इसलिए आज आपको बेवजह की चिंता लेने से बचना होगा और इसके लिए आपको योग व व्यायाम दोनों बनाए रखना होगा। आज आपके चिडचिडे स्वभाव के कारण कार्य क्षेत्र में भी आपके सहयोगी आप से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपकी तरक्की में भी बाधा आ सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने पिताजी के कारण शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने का मौका मिलेगा, जो लोग इसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं वह उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जिन योजनाओं को बनाएंगे और उनसे सलाह मशवरा करेंगे, उनमें आपको लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे और उनके चारों ओर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपको अपनी बहन के विवाह में आ रही बाधा सता रही थी, तो आज आप उसे अपने किसी परिजन की मदद से दूर करते दिखेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनके किए गए कार्यों की वाहवाही होगी हैं, जिसके कारण उनकी पहुंच भी बढ़ेगी और उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, इसलिए आज उनको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से भी रोकना होगा, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें आज आपको पेट दर्द, सिर दर्द जैसी समस्या हो सकती है, जिनके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे व अपने कुछ कामों को भी आगे के लिए डाल सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपका कोई कानूनी कार्य ना हो।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ सकेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको किसी भी विरोधी की बातों को सुनकर उन पर अमल करने से बचना होगा, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आज आप अपनी माता जी की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान को आज किसी नई नौकरी के मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका अपने साले से कोई वाद विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि वाहन चलाते समय किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, लेकिन जो लोग आज किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का विचार बना रहे हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, लेकिन उसमें उन्हें अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। आज आपको अपने किसी मित्र से मिलकर प्रसंता होगी, जिनके साथ आप पुरानी बातें करके पुरानी यादों को ताजा करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने द्वारा किए गए कार्यों से ना ज्यादा लाभ होगा और ना ही ज्यादा नुकसान, जिसके कारण आपकी आय सीमित होगी व आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपको अपने धन के निवेश करने के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो किसी विशेषज्ञ से ले, तभी वह बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आज आपको अपने व्यापार की परेशानियों के कारण अपने व्यवहार की मधुरता को नहीं कहना खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो परिवार के सदस्य आपके व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं।

रविवार, 16 जनवरी 2022

शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव पर जानिए यह रोचक कथा

 .   


              शाकंभरी देवी जन्मोत्सव 2022


                     सोमवार, 17 जनवरी 2022

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 17 जनवरी 2022 पूर्वाह्न 03:18 बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त - 18 जनवरी2022 पूर्वाह्न 05:17 बजे


शाकंभरी माता रानी की कृपा आप पर आपके परिवार पर सदैव बनी रहे.. राजीव बंसल


शाकंभरी देवी जयंती हिन्दू धर्म के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन माँ आदिशक्ति जगदम्बा ने शाकंभरी देवी के रूप में सौम्य अवतार लिया था। ऐसा माना जाता है कि देवी भगवती ने अकाल और पृथ्वी पर गंभीर खाद्य संकट को कम करने के लिए शाकंभरी के रूप में अवतार लिया था। जैसा कि उनके नाम से ज्ञात होता है जिसका अर्थ है - ‘शाक’ जिसका अर्थ है ‘सब्जी व शाकाहारी भोजन’ और ‘भारी’ का अर्थ है ‘धारक’। इसलिए सब्जियों, फलों और हरी पत्तियों की देवी के रूप में भी जाना जाता है और उन्हें फलों और सब्जियों के हरे परिवेश के साथ चित्रित किया जाता है। शाकंभरी देवी को चार भुजाओं और कही पर अष्टभुजाओं वाली के रुप में भी दर्शाया गया है। माँ शाकम्भरी को ही रक्तदंतिका, छिन्नमस्तिका, भीमादेवी, भ्रामरी और श्री कनकदुर्गा कहा जाता है।


माँ श्री शाकंभरी के देश मे अनेक पीठ है। लेकिन शक्तिपीठ केवल एक ही है जो सहारनपुर के पर्वतीय भाग मे है यह मंदिर उत्तर भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले मंदिरों मे से एक है और उत्तर भारत मे वैष्णो देवी के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। उत्तर भारत की नौ देवियों मे शाकम्भरी देवी का नौंवा और अंतिम दर्शन माना जाता है। नौ देवियों मे माँ शाकम्भरी देवी का स्वरूप सर्वाधिक करूणामय और ममतामयी माँ का है।


जयंती उत्सव

माँ श्री शाकंभरी की जयंती पर मेले का आयोजन भी होता है जिसमें सबसे ज्यादा माने जाने वाल मंदिर शाकंभरी देवी मंदिर सहारनपुर में स्थित है। इस दिन शाकंभरी देवी मंदिर सहारनपुर पर लाखों भक्त माँ के दर्शन हेतु आते है। शाकंभरी देवी मंदिर सहारनपुर को शक्ति पीठ कहा जाता है। इसके अलावा दो मंदिर और है, जो शाकंभरी माता सकरायपीठ और शाकंभरी माता सांभर पीठ है। ऐसा माना जाता है कि शाकंभरी माता के पूजन से अन्न, फल, धन, धान्य और अक्षय फल की प्राप्ति होती है। माँ शाकम्भरी देवी जी सहारनपुर की अधिष्ठात्री देवी है।


शाकंभरी देवी के अवतार की कथा

देवी पुराण, शिव पुराण और धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार हिरण्याक्ष के वंश मे एक महादैत्य रूरु था। रूरु का एक पुत्र था जिसका नाम दुर्गमासुर था। दुर्गमासुर ने ब्रह्मा जी की तपस्या करके चारों वेदों को अपने अधीन कर लिया। वेदों के ना रहने से समस्त क्रियाएँ लुप्त हो गयी। ब्राह्मणों ने अपना धर्म त्याग कर दिया। चौतरफा हाहाकार मच गया। ब्राह्मणों के धर्म विहीन होने से यज्ञादि अनुष्ठान बंद हो गये और देवताओं की शक्ति भी क्षीण होने लगी। जिसके कारण एक भयंकर अकाल पड़ा। किसी भी प्राणी को जल नही मिला रहा था। जल के अभाव मे वनस्पति भी सूख गयी, जिसके काराण भूख और प्यास से समस्त जीव मरने लगे। दुर्गमासुर की देवों से भयंकर लडाई हुई जिसमें देवताओं की हार हुई अतः दुर्गमासुर के अत्याचारों से पीड़ित देवतागण शिवालिक पर्वतमालाओं में छिप गये तथा जगदम्बा का ध्यान, जप, पुजन और स्तुति करने लगे । उनके द्वारा जगदम्बा की स्तुति करने पर महामाया माँ पार्वती जो महेशानी, भुवनेश्वरि नामों से प्रसिद्ध है आयोनिजा रूप मे सहारनपुर शक्ति पीठ स्थल पर प्रकट हुई। समस्त सृष्टि की दुर्दशा देख जगदम्बा को बहुत दुख हुआ और उनकी आंखों से आंसुओं की धारा प्रवाहित होने लगी। आंसुओं की धारा से सभी नदियां व तालाब पानी से भर गये। देवताओं ने उस समय माँ की शताक्षी देवी नाम से आराधना की। शताक्षी देवी ने एक दिव्य सौम्य स्वरूप धारण किया। चतुर्भुजी माँ कमलासन पर विराजमान थी। अपने हाथों मे कमल, बाण, शाक- फल और एक तेजस्वी धनुष धारण किये हुए थी। भगवती परमेश्वरी ने अपने शरीर से अनेकों शाक प्रकट किये। जिनको खाकर संसार की क्षुधा शांत हुई। माता ने पहाड़ पर दृष्टि डाली तो सर्वप्रथम सराल नामक कंदमूल की उत्पत्ति हुई । इसी दिव्य रूप में माँ शाकम्भरी देवी के नाम से पूजित हुई।


तत्पश्चात् वह दुर्गमासुर को रिझाने के लिये सुंदर रूप धारण कर शिवालिक पहाड़ी पर आसन लगाकर बैठ गयीं। जब असुरों ने पहाड़ी पर बैठी जगदम्बा को देखा तो उनकों पकडने के विचार से आये। स्वयं दुर्गमासुर भी आया तब देवी ने पृथ्वी और स्वर्ग के बाहर एक घेरा बना दिया और स्वयं उसके बाहर खडी हो गयी। दुर्गमासुर के साथ देवी का घोर युद्ध हुआ अंत मे दुर्गमासुर मारा गया। इसी स्थल पर मां जगदम्बा ने दुर्गमासुर तथा अन्य दैत्यों का संहार किया व भक्त भूरेदेव(भैरव का एक रूप) को अमरत्व का आशीर्वाद दिया।माँ की असीम अनुकम्पा से वर्तमान में भी सर्वप्रथम उपासक भूरेदेव के दर्शन करते हैं तत्पश्चात पथरीले रास्ते से गुजरते हुये मां शाकम्भरी देवी के दर्शन हेतु जाते हैं। जिस स्थल पर माता ने दुर्गमासुर नामक राक्षस का वध किया था वहाँ अब वीरखेत का मैदान है। जहाँ पर माता सुंदर रूप बनाकर पहाड़ी की शिखा पर बैठ गयी थी वहाँ पर माँ शाकम्भरी देवी का भवन है। जिस स्थान पर माँ ने भूरा देव को अमरत्व का वरदान दिया था वहाँ पर बाबा भुरादेव का मंदिर है। प्राकृतिक सौंदर्य व हरी- भरी घाटी से परिपूर्ण यह क्षेत्र उपासक का मन मोह लेता है। देवीपुराण के अनुसार शताक्षी, शाकम्भरी व दुर्गा एक ही देवी के नाम है।

*माँ शाकम्भरी जयन्ती*

गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी हमारी कुल देवी माता रानी शाकम्भरी देवी जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर निम्न कार्यक्रम अनुसार मनाई जाएगी जिसमें 

आप सभी सपरिवार सादर आमत्रिंत है

 *-:सोमवार 17 जनवरी:-*

 हवन,पूजा 10-00 प्रातः

कन्या पूजन 11-30 दोपहर

विशाल भण्डारा 12-00 दोपहर

*स्थान:-प्राचीन देवी मन्दिर नदी रोड मौ० गऊशाला मुजफ्फरनगर*

कृपया निमंत्रण स्वीकार कर इष्टमित्रो सहित आकर धर्म लाभ उठाये

निवेदन:-विनय गर्ग,अतुल गर्ग,मुकुल गर्ग,शलभ गर्ग

संजय गर्ग:- जिला उपाध्यक्ष,पूर्व सभासद

मितिका गर्ग:- पूर्व सभासद

भारतीय जनता पार्टी मु०नगर

                            जय माता की

कोरोना संक्रमण गंभीर नहीं पर रहें सतर्क


मुजफ्फरनगर । कोविड-19 के मामले बढ़ जरूर रहें हैं लेकिन पहली दो लहर जैसी गंभीर स्थिति संक्रमितों में इस बार नहीं देखी जा रही है । बहुत से लोगों में तो कोई खास लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, फिर भी उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है । ऐसी स्थिति में घर पर ही रहकर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए और स्वास्थ्य महानिदेशालय से जारी दवाओं का सेवन करते हुए कोरोना को आसानी से मात दिया जा सकता है । इसके साथ ही सरकार द्वारा कोविड की जांच, उपचार और रेफर के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से संक्रमितों की निगरानी की जा रही है और जरूरी परामर्श भी दिए जा रहे हैं ।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस बार कोविड को मात देने के लिए समिति द्वारा निर्धारित दवाओं की सूची जारी करने के साथ ही कोरोना से निपटने के लिए की गईं तैयारियों और बरती जाने वाली सावधानियों का भी जिक्र किया है । पत्र के मुताबिक इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन के पात्र मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है । किसी होम आइसोलेटेड मरीज के लक्षण युक्त हो जाने या उसे चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होने पर इलाज व संदर्भन की सुविधा मिल रही है । इसके अलावा जन सामान्य को कोविड से बचाव के उपायों और प्रदेश में उपलब्ध कोविड की जांच व इलाज की उपलब्ध सेवाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है । चिकित्सीय सलाह की सुविधा पूरे समय के लिए उपलब्ध है । ई-संजीवनी एप के माध्यम से घर पर ही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मुफ्त कंसल्टेंसी की सुविधा दी जा रही है । सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त कोविड टीकाकरण किया जा रहा है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त कोविड जांच और लक्षण युक्त व्यक्तियों के लिए उपचार की सुविधा मौजूद है । विशेष परिस्थितियों में हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-5145 और 104 नंबर की भी मदद ली जा सकती है । ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति कोविड पाजिटिव है तो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें और घर से बाहर न निकलें । इसके अलावा यदि खुद कोविड के लक्षणों से ग्रसित हैं तो खुद को परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रखें और घर से बाहर न निकलें ।

इन परिस्थितियों में हेल्पलाइन या डाक्टर से संपर्क करें : 

लगातार कई दिनों तक 101 डिग्री से अधिक का बुखार 

सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी होना 

पल्स आक्सीमीटर से नापने पर आक्सीजन का स्तर 94 फीसद से कम आना 

भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर  

छोटे बच्चों में कोविड के लक्षण : 

बुखार, खांसी, जुकाम 

लगातार रोना 

दूध/खुराक लेना बंद कर देना 

दस्त लगना 

पसली चलना 

निढाल पड़ जाना 

12 वर्ष से अधिक के लोगों में कोविड के लक्षण : 

बुखार, खांसी, जुकाम व थकावट 

सिर दर्द व बदन दर्द 

स्वाद या गंध की चेतना का चला जाना 

बुखार के साथ दस्त 

बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते

कोविड से बचाव एवं सावधानियाँ : 

हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें 

मास्क को ठीक तरह से पूरे मुंह व नाक को ढकते हुए लगाएं 

सोशल डिस्टेंसिंग (छह फुट की दूरी) का पालन करें 

अनावश्यक घर से बाहर न निकलें 

लक्षण आने पर खुद को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखें और जांच कराएं 

बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथों को धुलते रहें 

समय से कोविड टीकाकरण जरूर कराएं  

दवाओं के साथ इन बातों का भी रखें ख्याल : 

सांस संबंधी व्यायाम, योग व प्राणायाम दिन में 20 से 30 मिनट तक करें (सहज महसूस करने पर ही) 

दिन में तीन से चार बार श्वसन दर (रेस्परेटरी रेट) व आक्सीजन सेचुरेशन (पल्स आक्सीमीटर से) अवश्य नापें, यह 94 फीसद अथवा इससे अधिक होना चाहिए 

पर्याप्त मात्रा में हल्का गर्म/गुनगुना पानी पियें 

उच्च रक्तचाप व किसी पुरानी बीमारी का उपचार चल रहा है तो उसे डाक्टर के परामर्श से जारी रखें

नाहिद हसन की जगह बहन इकरा सपा प्रत्याशी

 


लखनऊ । कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने  नाहिद हसन की जगह उनकी बहन इकरा को टिकट देने का ऐलान किया है।

कैराना से सपा विधायक और गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा ने यह फेरबदल किया है। शनिवार को नाहिद हसन को गैंगस्टर के पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने नाहिद हसन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर पिछले साल यह केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद नाहिद पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। इन हालात में नाहिद हसन चुनाव नहीं लड़ सकते थे। इसीलिए सपा ने फौरन प्रत्याशी बदल कर उनकी बहन इकरा को टिकट दिया। इकरा के लिए बुढ़ाना सीट से टिकट की मांग परिवार ने पहले ही कर रखी थी लेकिन बुढ़ाना से सपा किसी और को ला रही है। इसलिए इकरा को बुढ़ाना सीट के लिए मना कर दिया था। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...