रविवार, 16 जनवरी 2022

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने थामा रालोद का दामन


 मुजफ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शलभ कौशिक आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए है।

बता दें नगर के प्रमुख कांग्रेसी परिवार रामकुमार कौशिक के भतीजे व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन डॉ सुभाषचंद शर्मा के दामाद शलभ कौशिक आज कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकदाल में शामिल हो गए है। शलभ कौशिक ने राष्टीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है।



भाजपा विधायक समेत 27 पर कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति सभा कर बांटी खिचड़ी

 


मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति के सभा का आयोजन कर खिचड़ी बांटने पर पुरकाजी के विधायक प्रमोद उटवाल व उनके समर्थकों पर आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुरकाजी थाने में दरोगा लोकेंद्र पाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह शुक्रवार दोपहर धमात नहर पुल पर गश्त पर थे, तभी पता चला कि विधायक प्रमोद उटवाल ने बिना अनुमति के गांव चंदन फार्म में पंचायत घर पर बैठक कर वहां खिचड़ी बांटी है। गांव में पहुंचने पर मामला सही पाया। इसके बाद विधायक प्रमोद उटवाल व उनके समर्थक नूरनगर पुरकाजी निवासी मनोज जोधा, रंडावली पुरकाजी निवासी नीटू, चंदन फार्म पुरकाजी निवासी गोपाल व सुरेंद्र व बीस पच्चीस अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया गया कि इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

पुरकाजी थाने के सब-इंस्पेक्टर लोकेश सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ शनिवार शाम भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिले में मिले 256 नए मामलें

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 256 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 2103 हो गये।

प्रमोद ऊंटवाल ने किया जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल ने ग्राम रोहाना में लोगों से मिलकर जन संघ जनसंपर्क किया और सरकार के ज़नहितकारी कार्यों को बताया तथा ग्राम के लोगों का हालचाल जाना।

सपा कार्यालय पर इस नेता ने मचा दिया हडकंप



लखनऊ । रविवार को करीब 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर उस समय खलबली मच गई, जब यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया। 

बताया गया है कि अलीगढ़ के छर्रा से टिकट पाने के प्रयास में लम्बे समय से लगे ठाकुर आदित्य सिंह लोधी को जब निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया है। वह अलीगढ़ के छर्रा से टिकट नहीं मिलने नाराज हैं। पुलिस ने आदित्य ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। उनको मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

क्षेत्र में पहुंचने पर उमेश मलिक का जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा से टिकट होने पर विधायक उमेश मलिक का विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

गौरव, सौरभ, राकेश शर्मा या अरविंद त्यागी, सदर विधानसभा पर फंसा पेंच


 मुजफ्फरनगर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं हालांकि समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन और कॉन्ग्रेस द्वारा सदर विधानसभा से अभी प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है। वहीं बीजेपी द्वारा कपिल देव अग्रवाल व बहुजन समाज पार्टी से पुष्पांकर पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वही बुढाना विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक उमेश मलिक को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। गठबंधन से राजपाल बालियान एवं बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद अनीस को प्रत्याशी घोषित किया गया है। खतौली विधान सभा सीट वर्तमान विधायक विक्रम सैनी को भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा माजिद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। कांग्रेस द्वारा अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस बार भी जमीनी नेता को तवज्जो ना देकर हेलीकॉप्टर नेता बागपत के रहने वाले प्रशांत गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन से पुरखों की विरासत को संभालने के लिए युवा नेता चंदन सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा वर्तमान के जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी के भाई सलीम कुरैशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बात करें पुरकाजी विधानसभा जो कि एससी कोटे में सुरक्षित विधानसभा मानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल गठबंधन से पूर्व विधायक अनिल कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर चरथावल विधानसभा सीट जयपुर में विधायक रहे एवं बाद में राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद लोगों के बीच रहकर कार्य करने वाले विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया गया है। गत वर्ष कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित होने के बाद राज्य मंत्री विजय कश्यप का देहांत हो गया था। समाजवादी रालोद गठबंधन से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है। अभी 2 दिन पूर्व कांग्रेस का दामन छोड़ हाथी पर सवार होने वाले पूर्व गृह राज्य मंत्री शहीदों जमा के बेटे सलमान शहीद को बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है जिसको लेकर पूर्व के विधानसभा प्रभारी अरशद राणा द्वारा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन लाइन पर ₹67 लेने के बाद टिकट ना करने का भी आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने टिकट अगर घोषित नहीं होता है तो आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली थी। कांग्रेस द्वारा अभी भी जिले की सभी विधानसभा को लेकर सभी प्रत्याशियों को विचाराधीन डाला गया है। बात करें सदर विधानसभा की पूर्व में दो बार विधायक एवं राज्यमंत्री का दर्जा लेने वाले वर्तमान में सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल को तीसरी बार पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी अभी तक अपने सदर विधानसभा को लेकर पत्ते दबा कर बैठी हुई है। बात करें पूर्व में राजनीतिक परिवार मंत्री स्वर्ग चितरंजन स्वरूप के परिवार से तो उनके दोनों बेटे गौरव स्वरूप और सौरव स्वरूप उर्फ बंटी टिकट को लेकर लगातार लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। वही पूर्व बसपा से सदर विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले राकेश शर्मा के लिए पार्टी के 2 बड़े नेता टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। वही वर्तमान में शाहपुर से ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी का नाम भी प्रकाश में आ रहा है। जिसको लेकर रालोद के कई नेता दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मुलाकात भी कर चुके हैं। जिसको लेकर सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन को प्रत्याशित को लेकर पेंच फंसा हुआ है। देखते हैं कि अब गठबंधन से किस प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाता है।

कोरोना के चलते प्रदेशभर में सभी स्कूल कॉलेज 23 जनवरी तक बंद

 


लखनऊ। शीतलहर एवं कोरोना के चलते आगामी 23 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा बताया गया है कि आगामी 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल एवं कॉलेज कोरोना एवं शीतलहर के चलते बंद कर दिए गए हैं। किसके आदेश जल्दी स्वस्थ जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित कर दिए जाएंगे।

सपा के फूंक डालो काट डालो वीडियो पर बवाल


लखनऊ । समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचना सिंह के एक वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। चुनाव आयोग से इसपर कार्रवाई की मांग की गई है। 

सपा नेता रचना सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। इसमें सपा कार्यकर्ता रोड शो करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड म्यूजिक में मां तुझे सलाम गाने को शामिल किया गया है। इसमें सपा कार्यकर्ताओं के रोड शो के जरिए कहा जा रहा है, 'हिम्मत है जो तो रोक ले, सख्ती से हम डरते नहीं। अपना लहू कहता है ये...हम वीर हैं... मरते नहीं। फूंक डालो दुश्मनों को, काट डालो इन **** को।'

इस गाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शहजाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी खुलेआम काटने, फूंकने की धमकी दे रही है। ये लोगों को भड़काने का काम है। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 16 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 17 जनवरी रात्रि 03:18 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 17 जनवरी रात्रि 02:09 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - इन्द्र शाम 03:21 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:56 से शाम 06:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:17*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा रविवार, और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किसानो के लिए* 🌷


🌳 *अपना खेत हो तो खेत में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ लगा दो, पितर लोग राजी होंगे व सुख शांति होगी l खेत में कुआँ पूर्व-उत्तर के कोने में हो l पश्चिम और दक्षिण की तरफ अपना निवास हो खेत में बरकत आएगी l*

🙏🏻 **

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कदवृद्धि* 🌷

👉🏻 *जिन बच्चों का कद नहीं बढता वे पुलअप्स का अभ्यास करें और बेल के ६ पते व २-४ काली मिर्च हनुमानजी का स्मरण करते हुए चबा चबाकर खाएं उसमे पानी डाल के पीसकर भी खा सकते हैं l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैन्सर में* 🌷

🐄 *१)सुबह मंजन करने के पहले बासी मुंह, १ तोला (१०-१२ मि. ग्रा.) देशी गाय का गौ मूत्र छानकर ले या ये न मिले तो गौझरण में १०-१२ मि.ग्रा पानी डाल के लें ....( आश्रम में मिलता है ).. थोड़े दिन में कैन्सर की बीमारी मिट जायेगी l*

🌿 *२) २० ग्राम तुलसी का रस , ५० ग्राम ताजा दही के साथ कुछ दिन सुबह - शाम लेने से कैन्सर में आराम होता है ।*

🙏🏻 *

)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज जो लोग अपने धन का निवेश करने को सोच रहे हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार में भी किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ अवश्य देगी। सायंकाल के समय आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे। आज जीवनसाथी के लिए आप कोई प्रिय वस्तु लेकर आ सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। विद्यार्थियों को आज परिश्रम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो उनको कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। आज आपका अपनी संतान की तरक्की को देखकर भी मन प्रसन्न होगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको सामाजिक क्षेत्रों में भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई पदोन्नति या वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होती दिख रही है। आज आपको अपने किसी परिजन से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, इसलिए यदि आज आप किसी के भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो उसमें परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा, क्योंकि आज संतान को सरकारी नौकरी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपके चारों ओर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आपको हर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यापारी यदि आज किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आज आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया, तो वह आपके रिश्तों में दरार पैदा कर आ सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपने कार्य में काफी रुकावटों का सामना करना पड़ेगा, तभी वह सफल हो पाएंगे। यदि आप किसी पिकनिक पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें ध्यान रहे। वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। जीवनसाथी से बात करते समय आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद पैदा हो सकता है, जो लंबा खिंच सकता है। आज आपको संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपनी परेशानियों को अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जिन्होंने साझेदारी में किसी व्यापार चलाने का सोचा है, उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, लेकिन उसने अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह लंबा खिंच सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग यदि आज अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते है, तो वह मिलवा सकते हैं। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आपका मन परेशान रहेगा, जिसके कारण आज आप किसी से मदद भी मांग सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको अपने आसपास छिपे हुए कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, जिनको आपको उन्हें पहचानने में गलती हो सकती है। यदि आज आप किसी को कोई धन अथवा कोई वस्तु उधार दे, तो उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। विद्यार्थियों को परीक्षा में कड़े संघर्ष के बाद आज सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको अनावश्यक व्यय करने से बचना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग आज व्यापार के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि आप किसी नौकरी में कार्यरत है, तो आपको आज कोई और सुनहरा अवसर मिल सकता है या कोई और दूसरा ऑफर हाथ लग सकता है, लेकिन अभी आपको इसी में टिके रहना बेहतर होगा, क्योंकि यहां आपको तरक्की मिलती दिख रही है। स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषय पर पकड़ बनाकर रखनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे, जो लोग सट्टेबाजी आदि में निवेश करते हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज यदि आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने घर की साज-सज्जा की वस्तुओं पर भी कुछ दिन धन व्यय करेंगे। आज आपको हर मामले में माता जी का सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, जिनकी कृपा से आप खूब तरक्की भी करेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी समाजिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें करते नजर आएंगे, जिन्हें आप पूरा भी अवश्य करेंगे। आज छोटे व्यापारियों को कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है, तभी वह अपने व्यवसाय को आगे चला पाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनों से ज्यादा दूसरों की मदद के लिए भागदौड़ करते नजर आएंगे, लेकिन उसमें भी आपको ध्यान देना होगा ताकि लोग इसे आप का स्वार्थ ना समझे, इसलिए आज दूसरे के मामले में ज्यादा ना पड़े और अपने कामों की ओर ध्यान दें, नहीं तो आपके कुछ काम आगे के लिए टल सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आपकी किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको बाहर के खानपान से परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कडे़ संघर्ष वाला रहेगा। आज आपको संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है, जिसके कारण आपको थकान महसूस होगी। जीवनसाथी से यदि संबंधों में कुछ दरार चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और आप अपनी संतान के भविष्य की कुछ योजनाएं भी बनाएंगे। आज आपको नौकरी में मन मुताबिक कार्य न मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन उसमें भी आपको हिम्मत से काम लेना होगा व अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपका अपने सीनियर से कोई वाद विवाद हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार में होने वाले छुटपुट लाभ से भी संतुष्ट रहेंगे, क्योंकि आप अपने खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों में कोई आपसी वाद विवाद पनप सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आप जीवनसाथी की मदद से व्यापार में कुछ नई डीलों को फाइनल करेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के साथ कुछ खरीदारी करने निकाल सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ ऐसे अवसर आएंगे, जिन्हें अपने परिवार के सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनों से ज्यादा दूसरों की मदद के लिए भागदौड़ करते नजर आएंगे, लेकिन उसमें भी आपको ध्यान देना होगा ताकि लोग इसे आप का स्वार्थ ना समझे, इसलिए आज दूसरे के मामले में ज्यादा ना पड़े और अपने कामों की ओर ध्यान दें, नहीं तो आपके कुछ काम आगे के लिए टल सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आपकी किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको बाहर के खानपान से परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

वसीम रिजवी के बाद यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

 


हरिद्वार । धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार देर शाम को धर्म संसद कोर कमेटी के सदस्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद संतों में आक्रोश फैल गया है। गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही धर्म संसद कोर कमेटी ने शांभवी आश्रम में बैठक करके 3 दिन से अनशन कर रहे यति नरसिंहानंद और अमृतानंद अनशन खत्म करने को राजी हो गए थे।

प्रधान जी की अदालत में चला डंडा कानून


 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली इलाके के जौला गांव में छेड़छाड़ के आरोपी को 9 डंडों की सजा देने का मामला सामले आया है।

2 गांव प्रधानों ने आरोपी को पंचायत में डंडों की सजा दी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि समाज के ठेकेदारों ने किस तरह से मनचले को 9 डंडों की सजा देकर छोड़ा। छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि आरोपी ने पड़ोसी गांव की युवती से छेड़छाड़ की थी। वही पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

मुजफ्फरनगर में चुनावी गर्मी पर कोरोना भारी, मिले 504

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 504 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1940 हो गये। जबकि 275 को डिस्चार्ज किया गया है

टिकट फाइनल होते ही राजपाल बालियान व चंदन चौहान ने लिया नरेश टिकैत का आशीर्वाद

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना से राजपाल बालियान एवं मीरापुर से चंदन चौहान का टिकट फाइनल होने के बाद दोनों ने सिसौली पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राजीव बालियान सहित दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दोबारा टिकट होने पर विक्रम सैनी को दी बधाई

 


मुजफ्फरनगर ।खतौली विधानसभा से टिकट होने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे विक्रम सैनी को बधाई देते जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला मंत्री वैभव त्यागी व अन्य मौजूद रहे।

बुढ़ाना से राजपाल बालियान होंगे गठबंधन प्रत्याशी

 मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन से राजपाल बालियान को बुढ़ाना से प्रत्याशी बनाया गया है।


सपा विधायक नाहिद हसन गिरफ्तार

 


शामली । कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को पुराने मामले में गैंगस्टर के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट एवं एमपी एमएलए कोर्ट में भारी पुलिस बल एवं पीएसी की मौजूदगी में पेश किया ठीक है। 

प्रमोद ऊंटवाल को टिकट होने पर दी बधाई


 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी विधानसभा से प्रमोद ऊंटवाल का दोबारा टिकट होने पर बधाई देने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल एवं समर्थक पहुँचे ।

भाजपा की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, चरथावल से बदला प्रत्याशी

 


नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रेस वार्ता कर आज प्रथम चरण के प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है साथ ही लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कैराना से श्रीमती मृगान्का सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा थानाभवन से, शामली से तेजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढाना से उमेश मलिक, चरथावल से श्रीमती सपना कश्यप, पुरकाजी से प्रमोद ऊटवाल, मुजफ्फरनगर से कपिलदेव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी, मीरांपुर से प्रशांत गुर्जर, सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह घोषित किए गए हैं

बसपा की नई सूची जारी

 लखनऊ । बीएसपी की पहली सूची




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...