बुधवार, 12 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने लागू की नयी पाबंदियां


मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी हो चुकी है एवं आगामी दिनो में गणतन्त्र दिवस, मो0 हजरत अली का जन्म दिवस, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुँचायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 की सुचिता को प्रभावित कर सकते है तथा चुनाव में लोगों व लोकतांत्रिक अधिकार को डरा धमाकर या प्रलोभित कर मतदान को प्रभावित कर सकते है। चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है 

कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

अतः प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल,विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा। 

2- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे-तेज धार वाले हथियार यथा-तलवार, कृपाण, लाठी-डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा। 

3- कोई भी व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का उल्लघंन नही करेगा। 

4- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायें। कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक भीड एकत्र न की जाए जिसमें कोविड प्रसार की सम्भावना हो।

5- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें। 

6-  नामाकंन के दिवसों में नामाकंन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड को रोक दिया जाये और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

7- नामाकंन की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

8- सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के नामाकंन के लिए नामाकंन परिसर के पास जलसे के रूप में भीड एकत्रित न हो और न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर आये। 

9- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा। 

10- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही करवायेगा।

11- कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक का जूलूस ऐसे रास्तों से होकर नही निकलेगा, जिस पर प्रशासन द्वारा रोक लगी हो। जूलूस के निकलने का स्थान, समय और मार्ग की सूचना स्थानीय पुलिस को कम से कम एक दिन पहले दी जायेगी।

12- कोई भी हल्का वाहन ऐसे शीशे चढाकर नही चलेगा, जिन पर रंगीन फिल्म लगी हो। वाहन के भीतर बैठने वाले व्यक्ति व सामान पूर्णदृष्टव्य होने चाहिए। 

13- कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के दौरान बिना सक्ष्म अधिकारी के वाहन पास जारी कराये प्रचार वाहन नही चलायेगा तथा चालक व वाहन स्वामी का विवरण विण्ड स्क्रीन पर चस्पा करेगा, ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। 

14- कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झण्डी आदि नही लगायेगा न ही सार्वजनिक स्थलों को स्थायी रूप से विरूपित करेगा।

15- कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई बैनर, पोस्टर, इश्तेहार, पम्फलेट या परिपत्र वितरित नही करेगा, जिस पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम न हो। 

16- कोई भी प्रत्याशी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के चुनाव सभा में गडबडी या अवरोध उत्पन्न नही करेगा।

17- मतदान के दिन पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी के अन्दर कोई भी प्रत्याशी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता अपने बैनर, पोस्टर तथा झण्डिया आदि नही लगायेगें तथा जहां पर इस सीमा परिधि के बाहर मतदाताओं को पर्चियां देने का कार्य किया जायेगा, वहां पर किसी भी प्रत्याशी/अभिकर्ता द्वारा किसी प्रकार के बैनर्स, पोस्टर अथवा झण्डी आदि नही लगायी जायेगी।

18- कोई भी प्रत्याशी मतदान केन्द्र या उसके आस पास अराजक व्यवहार नही करेगा और मतदान केन्द्र के अधिकारियों के काम में बाधा नही डालेगा।

19- किसी भी पद हेतु कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई भी कार्य नही करेगा जिससे किसी धर्म सम्प्रदाय की भावना आहत हो या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।

20- कोई भी प्रत्याशी वोट लेने के लिए धार्मिक, सम्प्रदायिक और जातीय भावनाओ का सहारा नही लेगा। 

21- कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए किसी धार्मिक स्थल या पूजा स्थल का प्रयोग नही करेगा।

22- कोई भी प्रत्याशी प्रचार के समय किसी भी प्रत्याशी के निजी जीवन की ऐसी बातों की आलोचना नही करेगा, जिसका सम्बन्ध उसके सार्वजनिक जीवन या कार्यो से न हो।

23- किसी भी व्यक्ति का पुतला लेकर चलना व फूंकना प्रतिबन्धित रहेगा।

24- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

25- किसी राजनैतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते, दीवार, आदि का उपभोग भवन स्वामी की अनुमति के बिना प्रचार सामग्री लाने के लिए उपयोग में नही लाया जायेगा। सार्वजनिक सम्पत्ति जिसमें यथा कार्यालय भवन, भूमि, परिसर सडक, टेलीफोन व बिजली के खम्बों आदि पर प्रचार सामग्री लगाना पूर्णतः निषिद्व है। बैनर सडक के आर-पार भी नही लगा सकेगें।

26- लाउडस्पीकर लगाने हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। बिना अनुमति लाउडस्पीकरों का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नही किया जायेगा। लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी। 

27- कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को लुभाने के लिए उनमें शराब बॉटने, पैसा बॉटने या ऐसी अन्य वस्तुये बॉटने का कार्य नही करेगा, जो प्रलोभन की श्रेणी में आती है।

28- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

29- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नही करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।                                                              

30- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

31- इस अवधि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं किया जाएगा ।

32- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।                                                      

33- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, जनसभा, चुनावी कार्यक्रम, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा किसी मतदेय स्थल, शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शस्त्र का प्रयोग केवल निजी वाहन में अथवा अपने घरों में सुरक्षा की दृष्टि से रखने हेतु किया जाए। अन्य किसी भी प्रकार का प्रदर्शन अथवा हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।

34- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहे फैलाने वाला ठनसा ैडै संदेश प्रसारित नही करेगा।

35- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

36- कोई भी उम्मीदवार, एजेण्ट एवं मतगणना एजेण्ट आदि मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार व भीतर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट्स जिनसे वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी आदि की जा सके जैसे मोबाईल, टेबलेट, आई-पैड, लैपटॉप, कैमरा, आईपैन आदि को लेकर प्रवेश नही करेगा।

37- कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र पर धूम्रपान व ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, लाईटर आदि लेकर प्रवेश नही करेगा।

38- मतगणना के दौरान एवं मतगणना परिणाम घोषित हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर बैण्ड-बाजे, ढोल-ठमाके, पटाखे-आतिशबाजी, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग कदापि नही करेगा और न ही कोई विजयी जलूस निकालेगा।

39- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता तथा मतगणना के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

40- चायनीज मांझे का निर्माण, प्रयोग एवं ब्रिकी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी।

41- उक्त परीक्षा केन्द्रों व उसके आस-पास 100 गज की परिघि में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व परीक्षा में लगे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा । 

42- परीक्षा केन्द्र की 100 गज की परिधि में घ्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 

43- परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा गेट से परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री ले जाना पूर्णतया निषिद्ध होगा।

44- परीक्षा केन्द्र के अन्दर एवं उसकी 100 गज की परीधि में फोटो स्टेट मशीने/स्केनर आदि प्रतिषेधित किया जाता है। 

45- परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों का सभी प्रकार की इलेक्ट्रिानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन एवं आई0टी0 गजेट्स, पेजर, प्रिन्टर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा।

46- परीक्षा केन्द्र तथा उसके आस-पास 100 गज की परिधि में किसी भी प्रकार अस्त्र-शस्त्र यथा बन्दूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, भाले, तलवार, बलकटी, चाकू आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल पर लागू नही होगा। 

47- परीक्षा कक्ष के अन्दर कक्ष निरीक्षक के द्वारा मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।

48- परीक्षा के दौरान कालेज से बाहर जाने एवं अन्दर आने वाले कर्मचारियों का आवागमन बिना स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के नही होगा।

49- स्कूल/कालेज के अन्दर लगी फोर्स को परीक्षा के दौरान बिना स्टैटिक मजिस्टेªट की अनुमति के बिना मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी।

50- स्कूल/कालेज के अन्दर लगे वाईफाई को बन्द रखा जायेगा।

51- रेड जोन में ड्रोन संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

   पूर्व आदेश संख्या 06/न्यायिक सहायक दिनांक 03.12.2021 निरस्त करते हुए यह आदेश निर्गत किया जाता है, जो जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा के अन्तर्गत समस्त स्थानों पर लागू होगा। चूंकि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के व्यापक हित में इस आदेश का तुरन्त लागू किया जाना नितान्त आवश्यक है। इतना समय नहीं था कि नोटिस आदि देकर पक्षों को सुना जा सके। उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से निर्गत किया जा रहा है। यह आदेश 11 मार्च 2022 तक, यदि इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता, प्रभावी रहेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार एवं प्रसार अग्निशमन अधिकारियों/थानाध्यक्षों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से किया जाएगा। इस आदेश के अन्तर्गत अनुमति देने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी होगें। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का अनुपालन मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत स्थित थानों के प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें पाबंदी का इंतजार नहीं


मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि हमें जनपद में सख्त पाबंदियां लगाए जाने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा बार-बार 20 सेकेंड तक हाथ धोना, दो गज की दूरी का पालन करना और मास्क लगाकर रखने को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कोरोना वायरस से टीकाकरण, दो गज की दूरी और मास्क ही बचाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और जनपद में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहयोग करें। कोरोना के लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। चिकित्सक के परामर्श से दवा का सेवन करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए एहतियाती डोज लगायी जाना शुरू हो गयी है। लोगों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है पहले की तरह ही लोग एहतियाती डोज के लिए भी उत्साहित रहेंगे और अपना पूरा टीकाकरण कराएंगे। उन्होंने बताया 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है।

जनपद में मंगलवार को 37176 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया, जिसमें 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग में 9156 किशोर हैं। 

उन्होंने बताया मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 10901 लोगों को प्रथम डोज,15082 लोगों को दूसरी डोज तथा 2037 लोगों को एहतियाती डोज लगाई गई।

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष बने डॉ एस एन चौहान


मुजफ्फरनगर । संस्कार भारती लक्ष्मी नगर के सभी सदस्यों तथा शुभचिंतकों को सहर्ष सूचित करना चाहते हैं कि संस्कार भारती प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर में पूर्व में संचालित दोनों इकाईयों को निरस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है। 

केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अब प्रत्येक जिले में एक इकाई, एक नगर इकाई, तथा अन्य कस्बों में भी ईकाई का गठन किया जा सकता है।

जिला ईकाई में सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। साथ ही सभी विधाओं साहित्य में नाटक, कविता, गीत, कला में सभी आर्ट, मुर्तिकला, वास्तुकला, संगीत में गायन वादन मंचीय नाटक या अन्य जो भी आपके संज्ञान में आये, को जोड़ा जा सकता है।

संस्था का वार्षिक शुल्क 100/ प्रति वर्ष है। 

आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि समाज के ऐसे लोगों को जोड़ें जो संस्कार संस्कृति के संरक्षण व पोषण में विश्वास रखते हैं, बच्चों तथा समाज में संस्कारों को रोपण वह संरक्षण में प्रयासरत हैं।

आपके सुझावों वह सहयोग की प्रतीक्षा रहेगी।

मित्रों, आज आदरणीय महेंद्र आचार्य जी, श्री प्रवीण कुमार सैनी जी तथा अधोहस्ताक्षर कर्ता की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया----


जिला अध्यक्ष

डॉ०एस एन चौहान

9837031342


जिला महामन्त्री

श्री पंकज शर्मा

9911065683


जिला कोषाध्यक्ष

श्री मनोज वर्मा

9897053028


नगर अध्यक्ष

श्री सुघोष आर्य 9997740900

नगर महामंत्री

श्रीमती मीरा शर्मा 7351220388

नगर कोषाध्यक्ष

श्री मनीष मित्तल 6396968671


अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र किया जायेगा। जो भी नये या पुराने साथी संस्कार भारती से जुड़ना चाहें वह उपरोक्त किसी भी पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना सदस्यता फार्म भरकर शुल्क 100/ जमा कराने की कृपा करें।

मुजफ्फरनगर के सोती गंज मिलन मार्केट में छापे से भगदड़



 मुजफ्फरनगर । मेरठ के सोतीगंज में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करने के बाद जिले की मिनी सोतीगंज मार्केट मिलन मार्केट में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मिलन मार्केट में एएसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मिलन मार्केट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। 

बताया जा रहा है कि मिलन मार्केट में जबरदस्त छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई। शहर की मिलन मार्केट में वाहनों की बड़े जोरों शोरों के साथ कटाई की जाती है। सोतीगंज में हो रही कार्रवाई को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा मिलन मार्केट में छापेमारी के दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

मुजफ्फरनगर में साप्ताहिक लॉकडाउन की करो तैयारी, जिले में हुआ कोरोना भारी

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 271 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1183 हो गये।


प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे किए श्रद्धासुमन अर्पित

 






मुजफ्फरनगर। समाजसेवी कुंवर आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा मे पहंुचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो, उद्यमियो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, धार्मिक एपवपं सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो तथा समाज के गणमान्य लोगो ने स्व.प्रणव स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

   उल्लेखनीय है कि नगर के समाजसेवी एवं उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप का विगत 31 दिसम्बर 2021 को एक हादसे के तहत आकस्मिक निधन हो गया था। मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार से शहर मे शोक की लहर दौड गई और हर कोई इस दुखभरी खबर से हतभ्रत रह गया। कई गणमान्य लोगों सहित अनेको ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। भोपा रोड स्थित राजभवन मे स्व.प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा आयोजित की गई। मेरठ से आये पवन चुघ और उनके साथियों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,मुफ्ति जुल्फिकार, पूर्व मंत्री महेश बंसल, समाजसेवी राकेश शर्मा, भूदेव सिंह,व्यापारी नेता संजय मित्तल, संदीप जैन, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता राहुल गोयल, भाजपा नेता श्री मोहन तायल डा.अभिषेक जैन, भाजपा नेता सुखदर्शन सिह बेदी,सिविल बार संघ के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, पूर्व डीजीसी सिविल माधूरी सिह, किसान नेता राजीव बालियान, भाजपा नेता अशोक बाठला, गौहर सिददकी, सपा नेता गौरव स्वरूप,सुनील गर्ग एड.,सपा नेता शलभ गुप्ता,दिलशाद पहलवान, सपा नेता अनिल लोहिया, पूर्व सभासद अरविंद गुप्ता,राजीव बंसल,भाजपा नेता कुश पुरी, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग,समाजसेवी समर्थ प्रकाश, जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा,,पीयूष अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,मनोज बाठला, भाजपा नेता अशोक बाठला, अनिल जैन,पूर्व चेयरमैन अनिल तायल, जे.पी.गोयल, डा.जे.पी.सविता, उद्यमी मुकेश बिन्दल, विश्वदीप गोयल, अरविंद त्यागी ब्लाॅक प्रमुख,विवेक गर्ग,सभासद प्रेमी छाबडा,राजकुमा रहेजा, मौ.तारिक,नीलकमल पुरी,प्रो.राजेश गर्ग, अजय जैमिनी, रोशन लाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, मीडिया अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, संजय अग्रवाल, टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

सपा के किले में भाजपा की सेंध

 


लखनऊ । सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजाबाद के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार, हरिओम यादव तीन बार से विधायक हैं। बताया जाता है कि यादव ने सपा नेता रामगोपाल यादव से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इस बीच सहारनपुर के दो कांग्रेस विधायकों इमरान मसूद और मसूद अख्तर ने सपा में जाने का फैसला लिया है।

सहारनपुर के एक और मुस्लिम कांग्रेस विधायक सपा में शामिल होंगे


सहारनपुर । मुस्लिम वोटर के सपा प्रेम के दबाव में एक और मुस्लिम विधायक ने कांग्रेस को झटका देते हुए अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है। आज इमरान मसूद के साथ वह अखिलेश यादव से मिले। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चल रही उठापटक और 80:20 मैच की चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। हाल ही में सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का ऐलान किया था। अब इसी जिले की सदर सीट के विधायक मसूद अख्तर ने भी समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। मसूद अख्तर ने पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए इसकी वजह भी बताई है। मसूद अख्तर ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की मांग की थी। सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। हमने आज अखिलेश यादव से पार्टी जॉइन करने के लिए समय मांगा है।

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी कुलदीप सिंह को कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ चेनलों द्वारा चलाए जा रहे एसपी सिटी, सीओ मंडी की कोरोना की पुष्टि की खबरें स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गलत बताई जा रही है।

भाजपा मुख्यालय में 40 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। दिल्ली में मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक से पहले सोमवार को सामूहिक परीक्षण किया गया, जिससें 42 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि मध्य दिल्ली के मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय को बाद में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे ओवैसी की पार्टी के नेता


मुजफ्फरनगर।  चुनावी माहौल में  औवेसी की पार्टी के जिलाध्यक्ष मौ. इंतजार सहित 12 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन तथा महामारी फैलाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता उल्लंघन का जिले में यह पहला केस दर्ज किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंददेव मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी जोगेन्द्र पाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सूचना पर मय फोर्स वह आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के छप्पर वाली गली मस्जिद के पास गांव न्याजुपुरा कार्यालय पहुंचे तो वहां राजनीतिक सभा की जा रही थी। आरोप है कि जिलाध्यक्ष इंतजार निवासी शाहबुद्दनपुर रोड मोहल्ला लद्धावाला पार्टी सदस्यों के साथ राजनीतिक सभा कर रहा था। सभी लोग एक-दूसरे से सटकर बैठे हुए थे। कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे। सभी से सभा आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा गया। लेकिन कोई अनुमति नहीं दिखा पाया। बताया कि आदर्श आचार संहित लागू होने के साथ चुनाव आयोग ने 16 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक आयोजन पर रोक लगाई हुई है। आदर्श आचार संहिता के अनुसार पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो सकते।

प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष इंतजार सहित शावेज खान, मो. फिरोज, रिजवान, इस्लाम, मो. आबिद, तालिम अहमद, शकील अहमद, इकराम, इंतजार, एड. शारूल त्यागी के विरुद्ध नामजद तथा एक दर्जन अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर आइपीसी 1860 की धारा-171 एच, 188, 269,270, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51 तथा महामारी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 की धारा-(3)1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पन्ना प्रमुख चुनाव में निभाएंगे बड़ी भूमिका : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक व रामपुर मनिहारान सीट के प्रभारी अशोक बाठला ने कहा कि इमरान मसूद जैसे लोगों का सपा में जाना आश्चर्यजनक नहीं है। भाजपा से घबराए ऐसे तमाम लोगों में भगदड मची हुई है जो अभी तक गुंडागर्दी का पर्याय बने हुए थे। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख इस बार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 

अशोक बाठला ने कहा कि 10 जनवरी से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन चल रहे हैं। इसमें पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व और कार्य समझाकर जनसंपर्क में लगाया गया है। ज्ञात हो कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दोनों तरफ मिलाकर कुल 60 मत होते हैं और इन 60 मतों पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख का दायित्व है कि वह अपने इन 60 मतदाताओ के साथ निरन्तर संपर्क में रहे, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समय-समय पर जानकारी देता रहे और अंत में मतदान के दिन यह सुनिश्चित करे कि वह सभी लोग अपना-अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र पर 6 से 8 बूथ होते हैं। इनके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में तैनात किया गया है जो कि उस शक्ति केंद्र पर होने वाले सभी कार्यक्रमो व आयोजनों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे। फिलहाल , भाजपा इस नई रणनीति पर तेजी से काम कर रही है।

अशोक बाठला ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसी को देखते हुए पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजिति किये जा रहे हैं। सहारनपुर में पन्ना प्रमुखों को अपना दायित्व ठीक से निर्वहन करने को कह दिया गया है। सभी सक्रिय भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनर्गल प्रचार का मुंहतोड जवाब देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया से लेकर हर वर्चुअल प्लेट फार्म का इस्तेमाल करेंगे। लोगों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने और उन्हें वोटिंग के लिए बाहर निकालने का काम पन्ना प्रमुख करेंगे।

शांति भंग करने वाले पर दो लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर । शांति भंग करने की आशंका के आरोपी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र सिखेडा के गांव धन्धेडा के रहने वाले माजिद पुत्र लियाकत के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में 107/116 CRPC की कार्यवाही की गयी थी एवं 107/116(3) CRPC की कार्यवाही भी की गयी। 

माजिद उपरोक्त द्वारा इसके उपरांत भी गांव में झगडा करने एवं 116(3) CRPC में माजिद द्वारा दिए गए बंधपत्र का उल्लंघन करने पर थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 122B CRPC की कार्यवाही की गई एवं 02 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। अभियुक्त माजिद उपरोक्त से *शीघ्र ही धारा 122B CRPC के अन्तर्गत लगाया गया 02 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 

संघ की चली तो ये नाम मुजफ्फरनगर से फाइनल


मुजफ्फरनगर । पहले चरण के 171 सीटों के चुनाव में संघ की पसंद को तरजीह मिलने की सूचना है। हालांकि अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार चरथावल पर मनोज कश्यप मीरापुर से जोगेंद्र वर्मा और खतौली से रुपेंद्र सैनी के रूप में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। शहर, बुढ़ाना और पुरकाजी पर बदलाव की उम्मीद नहीं है।

जानकर सूत्रों के अनुसार यूपी में अधिकांश विधायकों के नहीं कटेंगे टिकट, पहले कई विधायकों के टिकट कटने लगभग तय थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बदली रणनीति, चुनाव प्रचार ढंग से कराने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके चलते 
70% से ज्यादा खराब ग्राफ वालों का टिकट कटेगा। गाजियाबाद से अतुल गर्ग की पुरानी सीट बनी रहेगी, नोएडा के तीन प्रत्याशी पुरानी सीटों से चुनाव लड़ेंगे, मेरठ से संगीत सोम, दिनेश खटीक के नाम पर मुहर लगा दी है। मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल व बुढाना से उमेश मलिक का नाम तय है। मथुरा से श्रीकांत शर्मा के नाम पर सहमति है। 

पुतला फूंक राजनीति विरोधियों की साजिश, प्रमोद ऊंटवाल समर्थक बोले वोट से देंगे जवाब



मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव से पूर्व टिकट वितरण से पहले प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन पुतला फूंक राजनीति के को लेकर पुरकाजी क्षेत्र के विधायक प्रमोद ऊंटवाल के समर्थक भी मैदान में आ गए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में प्रमोद ऊंटवाल द्वारा जो विकास कार्य कराए गए हैं उनसे सभी लोग पूरी तरह सहमत हैं और जो लोग इस समय का विरोध कर रहे हैं उनका मकसद कुछ भी नहीं है। वह सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों में बाहरी तत्वों तथा दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा षड्यंत्र कर कर इस तरह के प्रदर्शन कराए जा रहे हैं ताकि प्रमोद ऊंटवाल जैसे मजबूत उम्मीदवार के सामने समस्याएं खड़ी की जा सकें। इन लोगों ने कहा कि वे पूरे तरीके से भारतीय जनता पार्टी और प्रमोद ऊंटवाल के साथ हैं और पूरा हिंदू समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट करेगा।

अवतार सिंह भडाना रालोद मे शामिल

 नई दिल्ली। चुनावी नेता पूर्व सांसद,मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भडाना रालोद मे शामिल हो गए हैं। उनकी गौतम बुद्ध नगर की जेवर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है। पहले वह खतौनी सीट के लिए हाथ-पांव मार रहे थे। यहां उनका विरोध शुरू हो गया था। चुनाव जीत कर लापता हो जाने वाले धनबली हेलीकॉप्टर नेता अब रालोद के फाइनेंसर होंगे। जेवर में लोकल जमीनी नेताओं का टिकट हथियाएंगे। 

तमाम पार्टियों की परिक्रमा कर चुके अवतार सिंह भडाना चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।




मुजफ्फरनगर के इस स्कूल का मालिक कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा स्कूल स्वामी, समाज सेवी, उद्यमी नवनीत भारद्वाज भी कोविड 19 से ग्रसित हुए हैं। 

उनकी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आयी है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 12 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:49 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी दोपहर 02:00 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - साध्य सुबह 11:38 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:47 से दोपहर 02:09 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:14*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - साम्ब दशमी (ओडिशा),स्वामी विवेकानंद जयंती (दि.अ.), राष्ट्रीय युवा दिवस* 

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

➡ *12 जनवरी 2022 बुधवार को शाम 04:50 से 13 जनवरी, गुरुवार को शाम 07:32 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 13 जनवरी, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 **


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

🙏🏻 *आत्मोद्धारक व जीवन-पथ प्रकाशक पर्व – मकर संक्रांति (14 जनवरी 2022 शुक्रवार को पुण्यकाल दोपहर 02:30 से सूर्यास्त तक )*

🌞 *जिस दिन भगवान सूर्यनारायण उत्तर दिशा की तरफ प्रयाण करते हैं, उस दिन उतरायण (मकर संक्रांति) का पर्व मनाया जाता है | इस दिन से अंधकारमयी रात्रि कम होती जाती है और प्रकाशमय दिवस बढ़ता जाता है | उत्तरायण का वाच्यार्थ है कि सूर्य उत्तर की तरफ, लक्ष्यार्थ है आकाश के देवता की कृपा से ह्दय में भी अनासक्ति करनी है | नीचे के केन्द्रों में वासनाएँ, आकर्षण होता है व ऊपर के केन्द्रों में निष्कामता, प्रीति और आनंद होता है | संक्रांति रास्ता बदलने की सम्यक सुव्यवस्था है | इस दिन आप सोच व कर्म की दिशा बदलें | जैसी सोच होगी वैसा विचार होगा, जैसा विचार होगा वैसा कर्म होगा | हाड-मांस के शरीर को सुविधाएँ दे के विकार भोगकर सुखी होने की पाश्चात्य सोच है और हाड-मांस के शरीर को संयत, जितेन्द्रिय रखकर सदभाव से विकट परिस्थितियों में भी सामनेवाले का मंगल चाहते हुए उसका मंगलमय स्वभाव प्रकट करना यह भारतीय सोच है |*

*सम्यक क्रांति.... ऐसे तो हर महिने संक्रांति आती है लेकिन मकर संक्रांति साल में एक बार आती है | उसीका इंतजार किया था भीष्म पितामह ने | उन्होंने उत्तरायण काल शुरू होने के बाद ही देह त्यागी थी |*

*पुण्यपुंज व आरोग्यता अर्जन का दिन*

🌞 *जो संक्रांति के दिन स्नान नहीं करता वह ७ जन्मों तक निर्धन और रोगी रहता है और जो संक्रांति का स्नान कर लेता है वह तेजस्वी और पुण्यात्मा हो जाता है | संक्रांति के दिन उबटन लगाये, जिसमे काले तिल का उपयोग हो |*

🌞 *भगवान सूर्य को भी तिलमिश्रित जल से अर्घ्य दें | इस दिन तिल का दान पापनाश करता है, तिल का भोजन आरोग्य देता है, तिल का हवन पुण्य देता है | पानी में भी थोड़े तिल डाल के पियें तो स्वास्थ्यलाभ होता है | तिल का उबटन भी आरोग्यप्रद होता है | इस दिन सुर्योद्रय से पूर्व स्नान करने से १० हजार गौदान करने का फल होता है | जो भी पुण्यकर्म उत्तरायण के दिन करते हैं वे अक्षय पुण्यदायी होते हैं | तिल और गुड के व्यंजन, चावल और चने की दाल की खिचड़ी आदि ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करती है | तिलमिश्रित जल से स्नान आदि से भी ऋतु-परिवर्तन के प्रभाव से जो भी रोग-शोक होते हैं, उनसे आदमी भिड़ने में सफल होता है |*

🌞 *सूर्यदेव की विशेष प्रसन्नता हेतु मंत्र*

*ब्रम्हज्ञान सबसे पहले भगवान सूर्य को मिला था | उनके बाद रजा मनु को, यमराज को.... ऐसी परम्परा चली | भास्कर आत्मज्ञानी हैं, पक्के ब्रम्ह्वेत्ता हैं | बड़े निष्कलंक व निष्काम हैं | कर्तव्यनिष्ठ होने में और निष्कामता में भगवान सूर्य की बराबरी कौन कर सकता है ! कुछ भी लेना नहीं, न किसी से राग है न द्वेष है | अपनी सत्ता-समानता में प्रकाश बरसाते रहते हैं, देते रहते हैं |*

🌞 *‘पद्म पुराण’ में सूर्यदेवता का मूल मंत्र है : ॐ ह्रां ह्रीं स: सूर्याय नम: | अगर इस सूर्य मंत्र का ‘आत्मप्रीति व आत्मानंद की प्राप्ति हो’ – इस हेतु से भगवान भास्कर का प्रीतिपूर्वक चिंतन करते हुए जप करते हैं तो खूब प्रभु-प्यार बढेगा, आनंद बढेगा |*

🌞 *ओज-तेज-बल का स्त्रोत : सूर्यनमस्कार*

*सूर्यनमस्कार करने से ओज-तेज और बुद्धि की बढ़ोत्तरी होती है | ॐ सूर्याय नम: | ॐ भानवे नम: | ॐ खगाय नम: ॐ रवये नम: ॐ अर्काय नम: |..... आदि मंत्रो से सूर्यनमस्कार करने से आदमी ओजस्वी-तेजस्वी व बलवान बनता है | इसमें प्राणायाम भी हो जाता है, कसरत भी हो जाती है |*

*सूर्य की उपासना करने से, अर्घ्य देने से, सूर्यस्नान व सूर्य-ध्यान आदि करने से कामनापूर्ति होती है | सूर्य का ध्यान भ्रूमध्य में करने से बुद्धि बढती है और नाभि-केंद्र में करने से मन्दाग्नि दूर होती है, आरोग्य का विकास होता है |*

🌞 *आरोग्य व पुष्टि वर्धक : सूर्यस्नान*

*सूर्य की धूप में जो खाद्य पदार्थ, जैसे-घी, तेल आदि २ – ४ घंटे रखा रहे तो अधिक सुपाच्य हो जाता है | धूप में रखे हुए पानी से कभी –कभी स्नान कर सकते हैं | इससे सूखा रोग (Rickets) नहीं होता और रोगनाशिनी शक्ति बरक़रार रहती है |*

🌞 *सूर्य की किरणों से रोग दूर करने की प्रशंसा ‘अथर्ववेद’ में भी आती है | कांड – १, सूक्त २२ के श्लोकों में सूर्य की किरणों का वर्णन आता है |*

*मैं १५-२० मिनट सूर्यस्नान करता हूँ | लेटे–लेटे सूर्यस्नान करना और भी हितकारी होता है लेकिन सूर्य की कोमल धूप हो, सूर्योदय से एक-डेढ़ घंटे के अंदर-अंदर सूर्यस्नान कर लें | इससे मांसपेशियाँ तंदुरस्त होती हैं, स्नायुओं का दौर्बल्य दूर होता है | सूर्यस्नान का यह प्रसाद मुझे अनुभव होता है | मुझे स्नायुओं में दौर्बल्य नहीं है | स्नायु की दुर्बलता, शरीर में दुर्बलता, थकान व कमजोरी हो तो प्रतिदिन सूर्यस्नान करना चाहिए |*

🌞 *सूर्यस्नान से त्वचा के रोग भी दूर होते हैं, हड्डियाँ मजबूत होती हैं | रक्त में कैल्शियम, फ़ॉस्फोरस व लोहें की मात्राएँ बढती हैं, ग्रंथियों के स्त्रोतों में संतुलन होता है | सूर्यकिरणों से खून का दौरा तेज, नियमित व नियंत्रित चलता है | लाल रक्त कोशिकाएँ जाग्रत होती हैं, रक्त की वृद्धि होती है | गठिया, लकवा और आर्थराइटिस के रोग में भी लाभ होता है | रोगाणुओं का नाश होता है, मस्तिष्क के रोग, आलस्य, प्रमाद, अवसाद, ईर्ष्या-द्वेष आदि शांत होते हैं | मन स्थिर होने में भी सूर्य की किरणों का योगदान है | नियमित सूर्यस्नान से मन पर नियंत्रण, हार्मोन्स पर नियंत्रण और त्वचा व स्नायुओं में क्षमता, सहनशीलता की वृद्धि होती है |*

🌞 *नियमित सूर्यस्नान से दाँतों के रोग दूर होने लगते हैं | विटामिन ‘डी’ की कमी से होनेवाले सूखा रोग, संक्रामक रोग आदि भी सूर्यकिरणों से भगाये जा सकते हैं |*

🌞 *अत: आप भी खाद्य अन्नों को व स्नान के पानी को धूप में रखों तथा सूर्यस्नान का खूब लाभ लो |*

*दृढ़ संकल्पवान व साधना में उन्नत होने का दिन*

🌞 *उत्तरायण यह देवताओं का ब्राम्हमुहूर्त है तथा लौकिक व अध्यात्म विद्याओं की सिद्धि का काल है | तो मकर संक्रांति के पूर्व की रात्रि में सोते समय भावना करना कि ‘पंचभौतिक शरीर पंचभूतों में, मन, बुद्धि व अहंकार प्रकृति में लीन करके मैं परमात्मा में शांत हो रहा हूँ | और जैसे उत्तरायण के पर्व के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से मुख मोडकर उत्तर की तरफ जायेंगे, ऐसे ही हम नीचे के केन्द्रों से मुख मोडकर ध्यान-भजन और समता के सूर्य की तरफ बढ़ेंगे | ॐ शांति .... ॐ आनंद .... ‘*

🌞 *रात को ‘ॐ सूर्याय नम: |’ इस मंत्र का चिंतन करके सोओगे तो सुबह उठते-उठते सूर्यनारायण का भ्रूमध्य में ध्यान भी सहज में कर पाओगे | उससे बुद्धि का विकास होगा |*

🙏🏻 )*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌸🌺💐🙏🏻


💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा वाला रहेगा, जो लोग किसी विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं, उनको आज कंपनी की ओर से कोई तोहफा मिल सकता है। कुछ लोगों को आज अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, जिसके कारण परिवार का माहौल भी थोड़ा परेशानी वाला रहेगा, जो लोग आयात-निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उनको आज अपने व्यवसाय में तेजी देखने को मिलेगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आप आध्यात्मिक क्षेत्र में भी प्रगति करते नजर आएंगे। यदि आज आप कहीं अपने धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिल खोलकर करें

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको अपने घर के लोगों से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा कि आपका कोई ऐसा राज ना खुल जाए, जो आपने अभी तक किसी को नहीं बताया था। आज आप किसी भूमि व वाहन खरीदने की भी तैयारी कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की तरक्की देख आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके यहां अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें आप व आपके परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। आज माता पिता जी से कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप धीमी गति से चल रहे अपने कारोबार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप किसी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अपने पिताजी से भी सलाह मशवरा करेंगे, तो वह भी काफी हद तक आपकी परेशानियों से आपको मुक्ति दिलवा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को ध्यान से कार्य करना होगा, नहीं तो आपको किसी कार्य को पूरा करने में देर हो सकती हैं, जिसके कारण उन्हें अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलने के कारण आप अपनी समस्याओं से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। संतान को यदि कोई कोर्स करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने प्रिय से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में आज किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से भी परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहेगी और त्यौहार जैसा माहौल रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही परेशानियों का हल ढूंढने के लिए अपने गुरुजनों से मदद लेनी होगी। आज आपको अपने खर्चे को अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में उनकी धन कोष में कमी आ सकती है, जिसके कारण की आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा ,क्योंकि आज खानपान की वजह से आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए यदि आज घर में पकवान, मिठाई आदि बने, तो उन पर विशेष ध्यान रखें, नहीं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है। सायंकाल का समय बच्चे आपके साथ घूमने जाने की फरमाइश कर सकते हैं, आप उन्हे मूवी माल आदिलेकर जा सकते हैं। यदि आज कहीं जाए, तो बहुत ही सावधानी से जाएं क्योंकि आपको कोई चोट लगने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरी कर रहे जातकों को आज मन मुताबिक कार्य सौंपा जा सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज आपका यदि कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा था, तो उसमें दोपहर बाद आज आपका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसकी प्रतिक्षा भी लंबे समय से कर रहे थे जिसके कारण आप और आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न चित्त हो उठेंगे व आज आप किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आप अपने बातों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण आपके जरूरी कार्य आगे के लिए टाल सकते हैं। शाम के समय आज आपकी माता जी को कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। यदि उनके कष्टों में वृद्धि हो, तो आज डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको कोई पुराना मित्र मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको उनसे बात करते समय ध्यान देना होगा व थोड़ा संभलकर करनी होगी, क्योंकि उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। किसी सामाजिक समारोह में भी आज आप हिस्सा ले सकते हैं।आज आप कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। आज आपको अपने पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने होगे, नहीं तो परिवार के सदस्यों में कोई आपसी घमासान छिड़ सकता है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि विद्यार्थी किसी नए कोर्स को करना चाहते हैं, तो उसमें भी उन्हें एडमिशन मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, लेकिन यदि आप अपने परिवार के सदस्यों से को बताकर जाए, तो बेहतर रहेगा। आज आपके व्यवसाय में यदि कुछ परेशानी आ रही थी, तो उन्हें आप अपने बड़े भाई अथवा बड़ी बहन की मदद से काफी हद तक दूर करने में सफल रहेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको किसी भी व्यक्ति से धन का लेनदेन करने से पहले सोच विचार करना होगा, नहीं तो बाद में यह आपके रिश्तो में दरार डलवा सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि घर परिवार के किसी सदस्य से आपका कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा और उसे दूर कर आप एक दूसरे के गले मिलेंगे। यदि आप और आपके जीवनसाथी के बीच आज कोई बात बने, तो उसमें एक दूसरे से लड़ने से बेहतर होगा कि आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत करे, नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। छोटे बच्चे आज आपसे घूमने की फरमाइशे कर सकते हैं और आप उन्हे पूरी करते नजर आएंगे। आज आपको किसी पर भी भरोसा करने से पहले ध्यान देना होगा कि यह व्यक्ति भरोसे के लायक है या नहीं तो बाद में आपको धोखा मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज आप अपने पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आपने जीवन के किसी भी फैसले को जोश में लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहे। आपके जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे,तो आज आप उन्हे अपने मित्रों के सगे संबंधियों से बातचीत करके आज आप उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आज सायंकाल का समय आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ आवश्यकताओं की खरीदारी की वस्तुओं की शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आपको एक बजट बनाकर चलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको धन के लिए परेशान होना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपकी वाणी की मिठास आपके चारों ओर के लोगों को आपका अपना बनाएंगी, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को होने वाला है। आपके पास जरूरी कार्य ज्यादा ना होने के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आप अपने माता पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ लोगों से भी मिलजुल सकते हैं। यदि आपने कुछ समय पहले शेयर बाजार अथवा लॉटरी में निवेश किया था, तो आज आपको वह धन लाभ दे सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपने परिवार के किसी वजह सदस्य की सलाह को मानकर किसी नए व्यवसाय को भी कर सकते हैं, जिसमें आपको तरक्की मिलेगी व आपको धन लाभ भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे व आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी में है, तो परिवार के लोगों से बात करके व सलाह मशवरा करके की यात्रा आपके लिए सुखद व लाuuभदायक रहेगी, लेकिन रास्ते में आपको अपने जरूरी वह कीमती सामानों की सुरक्षा रखनी होगी, नहीं तो आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी हो सकती है।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

हबीब नाई ने मांगी माफी, क्रांति सेना ने की कार्यवाही की मांग

मुजफ्फरनगर /नई दिल्ली। बालों में थूकने के मामले में जावेद हबीब ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होकर राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की। जावेद हबीब ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था। उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे।


आज क्रांति सेना कार्यालय पर जावेद हबीब कांड की पीड़िता बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना कार्यालय पर आकर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए मदद की गुहार लगाई। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बातों में उलझा कर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमे को हल्के  तरीके से दर्ज किया है। जबकि जावेद हबीब की इस घटना ने मुझे समाज में बेहद अपमानित किया है और समस्त महिला समाज को भी अपमानित कर हिंदुओं का मजाक उड़ाने का काम किया है। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि जावेद हबीब का कृत्य हिंदुओं को अपमानित करने वाला है ऐसी व्यक्तियों को जेल  के पीछे पहुंचाए बगैर क्रांति सेना के कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठेंगे 


इस संबंध में क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी महोदय से मिलकर जावेद हबीब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने रासुका लगाने व तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करेगा/ इस दौरान उपस्थित रहे क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, उज्जवल पंडित, ललित रूहेला, क्षेत्र प्रमुख भुवन मिश्रा, गोपी वर्मा, शैलेंद्र शर्मा।

वैक्सीनेशन के लिए खुलेंगे स्कूल


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मुख्य सचिव  उत्तर प्रदेश शासन की वी॰सी॰ के बाद निर्देशित किया गया है की जब तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं की वैक्सिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक वैक्सिनेशन हेतु वो सभी विद्यालय खोले जाएँगे जहां शत प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण नहीं हुआ है, सभी ऐसे बच्चों को विद्यालय अनिवार्य रूप से बुलाया जाएगा जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है। इस कार्य की पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रधानाचार्यगण की निश्चित की गयी है। यह कार्य प्रत्येक स्थिति में दिनांक 15-01-2022 तक पूर्ण किया जाना है। इसके बाद ऐसे सभी विद्यालयों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी है। आप चाहे तो विद्यालय में उक्त आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोई अनिवार्य गतिविधि भी आयोजित कर सकते हैं, परंतु बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बच्चों को विद्यालय बुलाना प्रधानाचार्य एवं कक्षाध्यापकों की संयुक्त ज़िम्मेदारी होगी। यह दलील नहीं सुनी जाएगी की बच्चे नहीं आ रहे हैं। कृपया तत्काल आवश्यक व्यवस्था कर लें।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...