मंगलवार, 11 जनवरी 2022

चार राशियों के लिए गुड न्यूज ला रही मकर संक्रांति


मुजफ्फरनगर. मकर संक्रांति पर 14 जनवरी की रात 8 बजे सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्‍तरायण भी होते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को मकर संक्रांति के पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह संक्रांति इस साल 4 राशि वालों के लिए शुभ फल लेकर आने वाली है. 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर भाग्‍यशाली साबित होने जा रहा है. जो जातक सरकारी नौकरी या राजनीति में हैं, उनके लिए तो यह समय किस्‍मत बदलने वाला साबित होगा. कामों में सफलता मिलेगी और सराहना भी होगी. धन लाभ होगा. 


सिंह राशि: सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं. सूर्य के गोचर का सबसे ज्‍यादा असर इसी राशि पर होगा और बहुत लाभदायी साबित होगा. करियर में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कामों की तारीफ होगी. आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कोई अच्‍छी खबर मिलेगी, जो आपका दिल खुश कर देगी. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोगों को नए मौके मिलेंगे. जॉब बदल सकते हैं. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे जातकों को भी सफलता मिलने के योग हैं. आय बढ़ेगी. पुरानी इच्‍छाएं पूरी हो सकती हैं. कुल मिलाकर यह समय हर लिहाज से बेहद फायदेमंद साबित होगा. 


मीन राशि: मीन राशि के जातकों का करियर जबरदस्‍त चमकेगा. खूब मान-सम्‍मान मिलेगा. ऊंचा पद मिलेगा. बड़ा धन लाभ हो सकता है. आपके कंधों पर कोई ऐसी जिम्‍मेदारी आ सकती है, जिसे आप खुशी-खुशी संभालना चाहेंगे. राजनेताओं के लिए यह समय बहुत अच्‍छा है. बड़ा पद मिल सकता है.

मुजफ्फरनगर में नगर पालिका की लाखों रुपये की वाल पेंटिंग, आचार संहिता में स्वाहा


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बिल्डिंग और शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनी भाजपा की पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की वॉल पेंटिंग आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन को खटक रही हैं। ठेकेदार ने पालिकाध्यक्ष को खुश करने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए पालिकाध्यक्ष की विभिन्न स्थानों पर वॉल पेंटिंग बनवायी है। जो अब आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस मामले में कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि यह बहुत गलत है। इन वॉल पेंटिंग को हटवाया जाएगा।स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहरी क्षेत्र में वॉल पेंटिंग कराई गई थी। इस कार्य का ठेका ठेकेदार सुनिल कर्णवाल को दिया गया था। ठेकेदार सुनिल कर्णवाल ने उस समय पालिकाध्यक्ष को खुश करने के लिए पालिका की बिल्डिंग और शहर के विभिन्न स्थानों पर पालिकाध्यक्ष के चित्र की वॉल पेंटिंग की। जो अब आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। इस संबंध में पूर्व में सभासद राजीव शर्मा के द्वारा शिकायत भी की गई थी, लेकिन उनकी शिकायत को दबा दिया गया था। इस वॉल पेंटिंग पर लाखों रुपए खर्च किए गए है। अब इस पेंटिंग को हटाने के लिए भी खर्च आएगा। पालिकाध्यक्ष के चित्र की वॉल पेंटिग आचार संहिता की धज्जियां उडा रही है।

अनूप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। पालिका की बिल्डिंग और अन्य स्थानों पर पालिकाध्यक्ष के चित्र के साथ की गई वॉल पेंटिंग गलत है। इसे तत्काल प्रभाव से हटवाया जाएगा। यह आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। ठेकेदार को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए था, जिसमें सरकारी धन का दुरुपयोग हो।

डराने धमकाने वालों का होगा इलाज : डीएम


मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु कूकड़ा, बागोवाली में संभ्रांत एवं सम्मानित  व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रथम चरण 10 फरवरी 2022 आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को होना है इसलिए आप लोगो से विचार विमर्श करना मुख्य उद्देश्य है। जिससे ग्रामीण स्तर पर किसी भी मतदाता को कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई गांव में दंबगता करता है अथवा दबाव बनाकर परेशान करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को दे। इस प्रकार के लोगो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना है। मीटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। चुनाव क दृष्टिगत जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर-9690112112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

नई मंडी में युवतियों से मोबाइल लूटा

 


मुजफ्फरनगर । न्यू मंडी रजवाहा रोड पर 2 युवतियों से मोबाइल लूट लिया गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

देर शाम रजबाहा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। स्वाति नाम की लड़की कंप्यूटर सेंटर से जॉब कर अपने घर मखियाली  वापस जा रही थी रास्ते में मोटरसाइकिल पर पीछे से आए लड़के मोबाइल छीन कर फरार हो गए सपा नेता सचिन अग्रवाल मौके पर पहुंचे वह युवतियों की मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।

दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर बंद, ये रहेंगी पाबंदियां


नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके चलते डीडीएमए ने राजधानी में कुछ और पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत आज से दिल्ली में निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार आदि भी बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी सेवा चालू रहेगी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के वो सभी निजी दफ्तर जो गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं वह पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहां का काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा। जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे।

सभी रेस्टोरेंट और बार भी आज से बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि यहां आकर बैठकर खाना नहीं खाया जा सकेगा। हालांकि रेस्टोरेंट को यह इजाजत रहेगी कि वह होम डिलीवरी और टेक अवे की सेवाएं उपलब्ध कराते रहें।

अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो वह आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और आईपीसी की धारा 188 का दोषी होगा और इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

कपिलदेव अग्रवाल ने वर्चुअल बैठक में किया योगी सरकार बनाने का आह्वान



मुजफ्फरनगर । कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोंना व आचार संहिता के चलते शुरू की वर्चूअल बैठकों से चुनावी तैयारी की। 

प्रबुद्ध जनमंच द्वारा जनसंवाद के रूप में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी सतीश गोयल ने की व मुख्य अतिथी राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे l जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन ने सभी का अभिवादन करते हुए प्रदेश सरकार के 5 साल में क़ानून व्यवस्था,इन्फ़्रास्ट्रक्चर , विद्युत की उपलब्धता के साथ साथ  मुज़फ़्फ़रनगर के विकास के लिए कपिलदेव जी को साधुवाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर ने सबका अभिनंदन करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आ गया है वोट हमारा अधिकार है इसका प्रयोग ज़रूर करे l सतीश गोयल ने कहा कि हम सब मिल कर प्रयास करे और योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए मिल कर प्रयास करे क्योंकि जो माहौल इस सरकार में व्यापार और उद्योग को चलाने का मिला शायद ही कभी मिला हो । पंकज जैन  ने कहा कि वास्तव में पिछले पाँच साल अविस्मरणीय है हम सब का दायित्व है कि 10 फ़रवरी में चुनाव होना है हमें मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करना है ।कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी जी व मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है जिन विषयो को हम सोच भी नहीं सकते थे वो कार्य हुए चाहे धारा 370 हो चाहे राम मंदिर हो क़ानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या थी ख़ास तौर पर मुज़फ़्फ़रनगर जो क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था लोग यहाँ आने से डरते थे आज मुज़फ़्फ़रनगर में क़ानून का राज है बदमाश या तो जेल में है या शहर छोड़ गए है, इस सभा में विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग थे उद्योग जगत के लोगों ने सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था सुधारने में उद्योग जगत को पढ़ा लाभ मिला है पहले बाहर से व्यापारी आने से डरते थे अब बड़ी सुगमता के साथ में मुजफ्फरनगर लोग दूर-दूर से आते हैं और मैं इस सरकार को 101 नंबर दूंगा वक्ताओं ने कहा पहले जिस तरह से मुजफ्फरनगर एक टापू था शामली सहारनपुर देहरादून दिल्ली कहीं भी आना जाना बेहद मुश्किल और लंबा था अब वह पांच 5 घंटे का सफर मात्र 2 घंटे का रह गया वर्ल्ड क्लास हाई वे बन गए, हमारी धार्मिक और अध्यात्मिक धरोहर वाराणसी अयोध्या का जिस प्रकार से विकास हुआ लोग बड़ी संख्या में वहां दर्शन करने जा  रहे हैं सभा में मुख्य रूप से कौशल कृष्ण अग्रवाल, कपिल मित्तल, रामकुमार तायल मोहित जैन नीरज केड़िया ,अक्षय जमदग्नि ,सुशील संगल, विकास जैन, मनोज बाटला, विशाल गर्ग, प्रेरणा मित्तल, मनोज धीमान, सुशोभ बिंदल, विपिन गुप्ता, प्रगति कुमार सीए, राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, कुलदीप गुप्ता, सुशील अरोरा ,अमित मोहन पटपटिया ,राजीव गोपाल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के द्वारा कोविड-19 की समीक्षा



मुजफ्फरनगर । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टीकाकरण पूर्ण कराने के संबंध में समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारीगण के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आहूत की गई मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयास एवं कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समस्त जनपदों के जिलाधिकारी एवं जनपदीय उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक अपने नियमित क्रम में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य सचिव महोदय द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 के बचाव हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी ली गई। मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपने निर्धारित क्रम में निर्देशित किया गया की प्रत्येक जनपद के टीकाकरण के संबंध में जनसंख्या का 100% फर्स्ट डोज एवं 60 से 65 % जनसंख्या के दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाए । 

जनपद में आज वैक्सीनेशन लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 92.4 % एवं द्वितीय डोज लक्ष्य के सापेक्ष 54.19% लगाई गई। जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु के लक्ष्य के सापेक्ष 23% वैक्सीनेशन पूर्ण कराया गया।

उपरोक्त बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

आईटीआर भरने के लिए कॉर्पोरेट को मिला अधिक समय


नयी दिल्ली। केंद्र ने कॉरपोरेट्स के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 कर दिया है। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स अब फाइनेंसियल ईयर 2020-2021 या असेसमेंट ईयर 2021-2022 (AY 2021-22) के लिए 15 मार्च 2022 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम दिन की भी घोषणा की है जिसे 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को दी।

तारीख में बढ़ोतरी आम टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है। यह छूट बिजनेस क्लास के लिए दी गई है। CBDT की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पिछले वर्ष 2020-21 के लिए अधिनियम के किसी भी प्रावधान के तहत ऑडिट की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की नियत तारीख, जिसे 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया था इसे अब 15 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने की नई तारीख 15 फरवरी है और आईटीआर जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है।

यूपी में भाजपा के 45 विधायकों का कटेगा टिकट


 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में सीधे अमित शाह की दखल के साथ करीब 45 विधायकों का टिकट कटने की तैयारी है। 

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय नेताओं की यूपी के आला नेताओं के साथ बैठक हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने करीब 45 वर्तमान विधायकों का टिकट काट सकती है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि जनता सरकार के खिलाफ गुस्से में नहीं है। लोगों में स्थानीय विधायकों के खिलाफ गुस्सा है। सूत्रों ने आगे कहा कि टिकट न मिलने के डर से ऐसे विधायक और नेता चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथ पर समस्त भाजपा पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अंतगर्त प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर सम्पर्क किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सदर विधानसभा के कूकडा मण्डल में लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए आर्शीवाद मांगा व घर-घर सम्पर्क व संवाद कर सरकार की उपलब्धियो से अवगत कराया व भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस अवसर पर पुरूष टोली ने पुरुष लाभीर्थीयो एवं महिला टोली ने महिला लाभार्थीयो से सम्पर्क कर हल्दी कुमकुम से उनका तिलक किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक लाभार्थी सम्पर्क अभियान संजय गर्ग एवं जिला मंत्री साधना सिंघल, सदर विधानसभा लाभार्थी प्रमुख नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, मण्डल उपाध्यक्ष अनुज शास्त्री सेक्टर प्रभारी जितेन्द्र पाल, दिनेश पाल, हरिओम गुप्ता, लोकेश बंसल, पूनम चौहान, मीनाक्षी, आसलता आदि ने सम्पर्क किया। 

समस्त जनपद में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा अपने-अपने बूथ पर टोलीया बनाकर लाभार्थीयो से सम्पर्क किया गया। 

युवा पंजाबी संगठन का वैक्सीनेशन कैंप संपन्न


मुजफ्फरनगर । बारात घर गांधी कॉलोनी में युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कोरोना कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विजय शुक्ला जी जिलाध्यक्ष, महावीर फौजदार सीएमओ, अशोक कंसल जी पूर्व विधायक, सुखदर्शन बेदी अल्पसंख्यक आयोग, सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता, विजय वर्मा मंत्री ओबीसी मोर्चा, शोभित, नवदीप चड्ढा चेयरमैन युवा पंजाबी संगठन, संजय कपूर सचिव, अनिल अरोरा, जुगल किशोर खत्री संस्थापक, अंकित उप्पल युवा मोर्चा, कपिल पाल, कार्तिक आदि की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की युवा पंजाबी संगठन पिछले 20 सालों से समाज के अलग-अलग वर्ग को लाभ पहुंचाने हेतु समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य करते रहते हैं, पिछले कोविड लहर में भी युवा पंजाबी संगठन ने समाज के अनेकों जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन ऑक्सीजन एवं अन्य प्रकार से सहायता कर समाज की सेवा की थी। इस कैंप में लगभग 500 लोग, 15 से 18 वर्ष, 18 से अधिक वर्ष को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई और साथ ही साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाई गई।

 मुख्य अतिथि विजय शुक्ला जी ने इस कैंप की प्रशंसा की और पूरी टीम को बधाई दी। इस कार्य को सफल बनाने में विमल मदान, चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, गगनदीप, प्रभु दयाल सिंह, राजीव कुमार, संजय गिरधर, बृजमोहन, अमित कुमार, आकाश कुमार, विपुल धमीजा, संजय चौधरी अध्यक्ष सरवट मंडल, विजयपाल, सुंदर राजदेव, दिनेश बंसल श्याम सिंह सैनी आदि लोगों  का सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में मिले 245 नए मामले, कल हो जाएंगे 1000

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 245 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर  952 हो गये।

व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल को भी हुई थी कोरोना की पुष्टि

 


मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल का गुड़गांव में स्थित एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में उन्हें कोरोना की भी पुष्टि हुई थी। इसकी खबर जैसे ही शहर में पहुंची तो शहर में उनके निकट संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। 

नहीं रहे प्रमुख व्यापारी नवीन जैन


 मुजफ्फरनगर । जैन समाज शामली के सुप्रतिष्ठित सुश्रावक  सतीश चंद जैन ( ऐश्वर्या फैशन ) के ज्येष्ठ सुपुत्र  एव श्री हर्षवर्धन जैन ( अर्चना साडीज नई मण्डी मुजफ्फरनगर )के भतीजे नवीन जैन का अल्पायु में गंभीर बीमारी से संघर्ष करते हुए आज सुबह अपोलो अस्पताल दिल्ली में आयुष्य पूर्ण हो गया है।

इस घटना से समाज एवम परिवार दोनों को गहरा आघात लगा है, पीड़ा ज्यादा है ,और शब्द कम। प्रभु महावीर स्वामी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे, सदगति प्रदान करे।

  अंतिम यात्रा  दोपहर 12.30 बजे  निवास स्थान कोतवाली के सामने से शमशान घाट रेलवे फाटक के लिए जाएगी।

व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल का निधन, छायी शोक की लहर


 मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल का गुड़गांव में स्थित एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया। इसकी खबर जैसे ही शहर में पहुंची तो शहर में उनके निकट संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। टीआर न्यूज़ इंडिया परिवार परमपिता परमात्मा से पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता है। इस अपार दुख को सहन करने के लिए परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना करता है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल11 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 11 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 02:21 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - सिध्द सुबह 10:56 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:31 से शाम 04:53 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:13*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *Diabetes( मधुमेह) नियंत्रित करने के लिए* 🌷

👉🏻 *Diabetes नियंत्रित करने के लिए सुबह १/२ किलो कच्चा करेला टुकड़े - टुकड़े करके तसले में डाल दें और अपने पैरों से १/२ से ३/४ घंटे तक तक कुचलें जब तक जीभ में कड़वाहट का अहसास ना हो l ७-१० दिन तक ये प्रयोग करें l इससे Diabetes नियंत्रित होती है l*

👉🏻 *हो सके तो इन दिनों में मेथी की सब्जी खाए या मेथी के दाने रात को भिगा दे और सुबह खाए | इससे लाभ होगा |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होंठ फटने पर* 🌷

➡ *नाभि में सरसों के तेल की २-४ बूंदे डालें तथा जरा से मक्खन में नमक मिलाकर होंठों पर लगायें इससे लाभ होता है l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राग और ताल की महिमा* 🌷

👉🏻 *राग और ताल सुनने से बहुत सी बीमारियाँ दूर होती हैं*

🎼 *राग मारवा और राग भोपाली से आंतों की बीमारियाँ दूर होती हैं l*

🎼 *राग आसारी से मस्तक के रोग दूर होते हैं l*

🎼 *राग भैरवी से सिरदर्द ठीक होने लगता है l*

🎼 *राग सोहनी से सिरदर्द और मरुरज्जू (रीड़ की हड्डी में जो मनके घिस गए, वो ठीक होने लगते हैं l)*

🎼 *राग वसंत और राग सोरट से नपुंसकता दूर हो जाती है l*

🙏🏻 *


📖 )*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

💥 

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप पूरा दिन संतान की शिक्षा की समस्या को सुलझाने व किसी नए कोर्स में दाखिला दिलवाने के लिए भाग दौड़ करने में लगे रहेंगे। आज आपको अपने परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आप अपनी समस्याओं का हल भी आसानी से निकाल पाएंगे। आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि वह आपको मान सम्मान दिल दिलवायेगी। आज आपके कुछ दबी हुई ख्वाहिश पूरी हो सकती हैं, जिनके पूरा होने से भी आप प्रसन्न रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने बढ़ते खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जायेगा। परिवार के सदस्यों के प्रति भी आपका व्यवहार बदल जाएगा, जिसके कारण वह भी आपसे परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है बल्कि अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आप सक्रिय नजर आएंगे, लेकिन आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा, तभी आप किसी से अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे। आज आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप अपने व्यवसाय के लिए किसी व्यक्ति से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपको व्यापार में आ रही समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी, लेकिन यदि आज आप अपने व्यापार के लिए किसी से सलाह लेने की सोच रहे हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ही ले। आज आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जिस भी कार्य को करेंगे, तो उसमें आज आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको अपनी संतान को सामाजिक कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, तभी आप उसे पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपको कोई स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है, जो लंबे समय से बना हुआ था, लेकिन उसके प्रति लापरवाह थे। आज आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो वह भविष्य में किसी बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को आज कोई नयी उपलब्धि हाथ लगेगी, जिसके कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य के प्रति भी जागरूक रहना होगा कहीं वह किसी गलत संगति का शिकार ना हो जाए। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी दूसरे बिजनेस में पैसा लगाने से पहले ध्यान देना होगा, बिजनेस करने के लिए समय बेहतर नहीं है, इसलिए कुछ समय रुक जाएं। वैवाहिक जीवन में आज आपको कुछ अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप व्यापार में भी खूब लाभ कमाने के चक्कर में लगे रहेंगे, इसलिए अपने आगे बढ़ने के प्रयासों को जारी रखें। ससुराल पक्ष के लोगों से आपको लाभ मिल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे व आज उन्हे शापिंग पर भी लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि अपने गुरुजनों से कोई मदद मांगी थी, तो आज वह भी उन्हें मिल सकती है। सामाजिक प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी। आज आप अपने किसी मित्र के लिए कोई नई नौकरी की तलाश भी करवा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन कार्यक्षेत्र में आपको मनचाहे परिणाम देने वाला रहेगा, क्योंकि आपके अधिकारी भी आपकी बातों से प्रसन्न होकर आपको आपक पसंदीदा कार्य सौंपा जा सकता है। विद्यार्थी यदि विदेशी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो आज उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके भविष्य के लिए भी कुछ धन को निवेश करना बेहतर रहेगा। आज आप अपने परिवार में पूजा, पाठ, भजन, कीर्तन आदि करवा सकते हैं। आज आपको संतान के व्यवहार के कारण परिवार के किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन माता पिता के आशीर्वाद से सुखमय व्यतीत करेंगे। आज आपकी संतान आपसे कोई महंगा गिफ्ट मांग सकती है और जो आपको लेना भी पड़ सकता है। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं, लेकिन यदि आज परिवार के लोगों से कोई बातचीत हो, तो आपको उसमें परिवार में सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करनी होगी, तभी आप किसी पारिवारिक विवाद को समाप्त कर पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी माताजी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने छोटे भाई बहनों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आएंगी, जिनसे आपको कुछ सीखने को भी मिलेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि कोई भी ऐसी परिस्थिति ना हो, जिसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए आज आपको अपने आसपास के लोगों से भी सावधान रहना होगा। यदि आस पड़ोस में भी कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसे लंबा खींचने से बेहतर होगा कि चुप रहे। जीवनसाथी की ओर से आपको आज कोई आर्थिक मदद मिल सकती है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी संपत्ति में इजाफा लेकर आएगा, क्योंकि आपको पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी मामला चल रहा था, तो उसमें भी आज आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी के व्यवहार से कुछ परेशानी होगी, जिसके कारण दोनों का आपसी वाद विवाद भी हो सकता है। आज आपको अपने मन की बात किसी को भी अपना दोस्त समझकर बताने से पहले ध्यान देना होगा कि वह उनका दोस्त है, लेकिन दोस्त के रूप में वह उनका कोई दुश्मन हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। यदि आपको कोई मानसिक तनाव चल रहा था, तो आपका उससे भी पीछा छूट सकता है। लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले सावधान रहना होगा, क्योंकि आज उनके साथ कोई विश्वासघात कर सकता है। आज आप अपने बच्चों की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन जो लोग किसी विदेशी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी होने वाली है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको आगे बढ़कर अफसर को पहचान कर उस पर चलना होगा, तभी आप उसका लाभ उठा पाएंगे। आज आपको कोई भी धन संबंधित लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी अन्यथा बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज राजनीति की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको निराशा हाथ लगेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी से कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में बातचीत करने पर व्यतीत करेंगे

सोमवार, 10 जनवरी 2022

मकर संक्रांति 14 जनवरी : किसके लिए क्या ला रही है

 


इस बार मकर संक्रांति कई नये बदलाव लेकर आएगी। पौष मास प्रतिपदा तिथि पर भगवान भास्कर धनु राशि से मकर राशि में प्रस्थान करेंगे। इसे मकर संक्रांति का पर्व कहा जाता है। इस दिन गंगा स्नान, दान, पुण्य करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। इस बार मकर संक्रांति पर्व पर श्रवण नक्षत्र के साथ श्री वत्स योग रहेगा, इसके साथ ही इस दिन मकर राशि में पांच ग्रह एक साथ संचरण करेंगे। मकर राशि में सूर्य के अलावा चंद्रमा, शनि, बुध व गुरु का संचरण होगा। मकर जल की राशि है, चंद्र गुरु व बुध सुख कारी ग्रह हैं। इनके एक साथ होने से सुख व समृद्धि बढ़ेगी एवं श्रवण नक्षत्र में स्नान करने से इस पर्व का महत्व बढ़ेगा। वहीं इस योग के मिलन से जातकों को चार गुना लाभ भी मिलेगा।


वर्ष 2021 में संक्रांति का वाहन सिंह एवं उप वाहन हाथी रहेगा। इस वर्ष संक्रांति का आगमन श्वेत वस्त्र व पाटली कचुकी धारण किए बाल अवस्था में कस्तूरी लेपन किए हो रहा है। गदा आयुध शस्त्र लिए स्वर्ण पात्र में अन्न भक्षण करते हुए अग्नि दिशा को दृष्टिगत किए पूर्व दिशा की ओर गमन करते संक्रांति होगी।


मकर संक्रांति का मुहूर्त 14 जनवरी के दिन गुरुवार सुबह 8:03 से 12:30 तक रहेगा। ऐसे में शुभ मुहूर्त की अवधि 4 घंटे 26 मिनट रहेगी। महापुण्य मुहूर्त 8:03 से 8:27 तक अवधि 24 मिनट रहेगा।


मकर संक्रांति का फलित :


मेष राशि लाभकारी समय व इष्ट सिद्धि, वृषभ राशि धर्म लाभ मिला जुला फल, मिथुन राशि यश व्रद्धि शारीरिक कष्ट , कर्क राशि सम्मान में वृद्धि, सिंह राशि रोजगार के अवसर व पारिवारिक चिंता, कन्या राशि संतान के लिए सुख धन की वृद्धि, तुला राशि पदोन्नति सत्तासुख क्लेश एवं मानसिक चिंता, वृश्चिक राशि उन्नति सुख शांति, धनु राशि धन लाभ, मकर राशि स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति, कुंभ राशि लाभ कारी समय, मीन राशि पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि।


राशि अनुसार क्या करें दान :

मेष राशि- चादर एवं तिल का दान करें तो शीघ्र ही मनोकामना पूरी होगी।


वृषभ राशि- वस्त्र एवं तिल का दान करना शुभ रहेगा।


मिथुन राशि- चादर एवं छाते का दान लाभदायक सिद्ध होगा।


कर्क राशि- साबूदाना एवं वस्त्र का दान शुभ फल प्रदान करेगा।


सिंह राशि- कमल एवं चादर का दान क्षमता अनुसार करें।


कन्या राशि- सरसों का तेल तथा उड़द का दान करें।


तुला राशि- रुई वस्त्र का दान करें।


वृश्चिक राशि- खिचड़ी का दान करें।


धनु राशि- चने की दाल का दान करें तो विशेष लाभ होगा।


मकर राशि- कंबल और पुस्तक का दान करें तो होगी मनोकामना पूरी।


कुंभ राशि- साबुन वस्त्र कंगी का दान करें।


मीन राशि- साबूदाना कमल सूती वस्त्र व चादर का दान करें।

राकेश टिकैत पर योगी आदित्यनाथ की कड़ी टिप्पणी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार किसान नेता राकेश टिकैत का नाम लेते हुए अटैक किया है। राकेश टिकैत के भाजपा के खिलाफ प्रचार को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने तो पंचायत चुनाव के दौरान भी कैंपेन किया था, लेकिन अपने घर की सीट भी नहीं बचा पाए थे। यही नहीं राकेश टिकैत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, जो हर जगह सौदेबाजी कर रहा हो। हमारे कुछ सिद्धांत हैं, हम कभी राष्ट्रवाद के इतर नहीं जा सकते। यह पहला मौका था, जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने राकेश टिकैत का नाम लेकर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि हमने किसानों के लिए काफी काम किए हैं। गन्ने का भुगतान समय पर हुआ है और बंद पड़ी चीनी मिलों को भी खोलने का काम किया गया है। सपा, रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '2019 में भी लोग पूछते थे कि महागठबंधन आ गया। मैंने कहा था कि रिजल्ट आने दो और आए तो वे चित्त हो गए। बबुआ से आगे तो बुआ ही निकल गईं। हाथी ने साइकिल को कुचल दिया।' योगी ने कहा कि 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी सब थे, लेयह चुनाव 80 बनाम का 20 का है, बताया बीस में कौन शामिल

उन्होंने कहा कि  पहली बार जब मैं बिजनौर जा रहा था तो कुछ अधिकारियों ने कहा कि जो सीएम यहां आता है, वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैं वहां गया और कार्यकाल पूरा हुआ है। सांप्रदायिक मुद्दों को उठाने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस ने यदि आजादी के बाद तुष्टीकरण नहीं अपनाया होता तो कुछ भी गलत न होता। जब देश एक है तो फिर एक ही व्यवस्था से देश संचालित होना चाहिए। एक तरफ सोमनाथ मंदिर का विरोध करते थे तो दूसरी तरफ कश्मीर में 370 लगा दिया था।' यह चुनाव 80 बनाम तो है ही। एक तरफ भाजपा तीन चौथाई सीटों से सत्ता में आ रही होगी। दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस 20 फीसदी की लड़ाई कर रहे होंगे। आखिर 20 फीसदी लोग कौन हैं। इस पर योगी ने कहा कि ये लोग वो हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया। ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर भी खुलकर सीएम योगी

यूपी में भाजपा से ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर भी योगी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ब्राह्मण समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। समाज का मार्गदर्शक है। क्या राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने, गरीब कन्याओं के विवाह से ब्राह्मण नाराज होगा?' अजय मिश्रा टेनी को ब्राह्मण होने के चलते ही न हटाने को लेकर योगी ने कहा कि हमने लखीमपुर में कार्रवाई की है। लेकिन जो व्यक्ति मौके पर मौजूद ही नहीं है, उसे कैसे अपराधी बना देंगे। इस केस की निगरानी तो माननीय उच्चतम न्यायालय देख रहा है तो फिर कैसे निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले किसी को सूली पर टांग दे। नोएडा जाने के सवाल पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'आज तक' टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बेबाकी से जवाब दिया। सीएम ने कहा कि मैं मानता मैं मानता हूं कि कोई भी शाश्वत नहीं है। जो यहां जन्मा है, उसे मरना है। इसी तरह कुर्सी भी स्थायी नहीं है। हम अंधविश्वास के नाम पर शासन नहीं करना चाहते हैं बल्कि सत्य दिखाकर और काम करके रहना चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा, 'लोग कहते थे कि जो नोएडा जाता है, उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाता है। मेरा तो पूरा हो गया है। मैं लोगों के भ्रम दूर करने आया हूं। जातिवाद, परिवारवाद के नाम पर अपने लिए काम करने वाले लोग किसी के भी हितैषी नहीं होंगे। वे अपने हितों को साधने के लिए पेशेवर गैंग को प्रश्रय देते हैं।'

सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल का जन्मदिन मनाया


मुजफ्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं व पदाधिकारियों ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया।

 सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बेहद सादगी में कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले बड़ी राजनीतिक शख्सियत है तथा सपा कार्यकर्ताओं के दुख सुख को हमेशा महसूस करके उनको हमेशा सम्मान देने का काम करते हैं।इसलिए पूरे प्रदेश के सभी कार्यकर्ता उनको बेहद प्यार करते हैं।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रागिब कुरेशी सपा लोहिया वाहिनी पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप राणा सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा नेता टीटू पाल रमन हरेंद्र पाल आशीष त्यागी अनिल जैन नियाज हैदर जावेद सोल्जर इकराम अंसारी सचिन पाल मोनू जैदी सलमान त्यागी नवेद रंगरेज सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनरह्वील डे मनाया गया


मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब ऑफ  मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया। 

सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा इनर व्हील डे मनाया गया  जिसमे क्लब द्वारा वैदिक पुत्री पाठशाला में लड़कियों की स्वछता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते  हुई शोचालय का नवीनीकरण  कराया गया क्लब के 55 साल पूरे होने पर।मुख्य अथिति श्रीमती संतोष शर्मा ऐसी. मेंबर इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 310 रही और उन्होंने लड़कियों की स्वछता और स्वआस्थ  के लिए क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर द्वारा किये गए प्रयास की बहुत ही सरहाना की और कहा कि यह नागरिकों के लिए बहुत अनुकरणीय भी है ।   

 क्लब अध्य्क्ष डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा इनरव्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर ऐसे सामाजिक कार्यो में तत्पर  रहता हैं और मुज़फ्फरनगर के हमेशा सामाजिक कार्यों में भर चर कर हिसा लेता हैं।   इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती स्मृति , विभा, अंजलि का योगदान रहा। वैदिक पुत्री पाठशाला की प्रदनाचार्य डॉ राजेश जी ने भी क्लब की काफी सराहना की।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...