सोमवार, 10 जनवरी 2022

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में गूंजा पुरकाजी विधानसभा का मुद्दा, बाकी के नाम पर लगी मुहर

 


लखनऊ। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग गई है। जिसको लेकर फाइल फाइनल होने के लिए दिल्ली भेज दी गई है। 

आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सांसद डॉक्टर संजीव बालियान सहित चुनाव समिति के सदस्यों के बीच हुई बैठक के बाद प्रथम चरण के सभी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है।चुनाव समिति के बीच हुई बैठक में काफी देर मंत्रणा के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण की 75 विधानसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाकर फाइल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। कल दिल्ली में केंद्रीय समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ में बैठक के दौरान पुरकाजी विधानसभा में वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए पार्टी द्वारा नए प्रत्याशी को लाने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भी जाट और गुज्जर मामले को देखते हुए इस सीट के लिए केंद्रीय समिति को सर्वे सर्वा बनाया गया है। जिले की बाकी सभी 4 सीटों पर लगभग प्रत्याशियों के नाम नामित किए जा चुके हैं. जिनको लेकर केंद्रीय समिति द्वारा जल्द ही मोहर लगा कर घोषणा की जाएगी।

योगी से बैर नही, प्रमोद ऊंटवाल तेरी खैर नहीं के साथ फूंका पुतला





 मुज़फ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब खाईखेडी के ग्रामीणो ने पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। विधायक बनने के बाद क्षेत्र में जनता की समस्या भी हल नहीं करने का आरोप। विकास न हो पाने से आक्रोशित ग्रामीणो ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। योगी से बैर नही प्रमोद उटवाल तेरी खैर नही, 

भाजपा में खोट नही उटवाल को वोट नही, इन्हीं नारों के साथ विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध जारी है। प्रशान्त त्यागी, आशु त्यागी, सोनू त्यागी, विपिन त्यागी, विमल त्यागी, भोला त्यागी, मोनू त्यागी, भूषण त्यागी जोगिन्दर त्यागी, प्रिंस कश्यप, सन्दीप कश्यप, सनित कश्यप, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में आज तिहरे शतक से चूका कोरोना मिले 290 मामले

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 290 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 707 हो गये।


इमरान मसूद पर सपा में शामिल होने का ऐलान करते ही मुकदमा दर्ज


सहारनपुर। अपने निवास स्थान पर इमरान मसूद द्वारा की गई बैठक पर प्रशासन ने एक्शन करते हुए मुकदमा किया गया है। 

आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर यह मामला दर्ज हुआ। इमरान मसूद ने अपने निवास स्थान पर बिना अनुमति के कार्यक्रम किया था। उन्होंने सपा में जाने की घोषणा को लेकर अपने निवास स्थान पर बैठक के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली थी। इसे लेकर सहारनपुर के कुतुबशेर में इमरान मसूद सहित 10 के नामजद व 300 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चुनाव में हिंसा के लिए तैयार सामान सहित एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर।  खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली, मुजफ्फरनगर है। उसके पास से  13 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 06 तमंचा अधबने, 10 नाल 315 बोर, 02 नाल 12 बोर।, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 01 अदद वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, 12 अदद टुकडे लकडी के बट के पांच ट्रेगर, एक छैनी, 20 अदद बडी स्प्रिंग, 01 अदद ग्राईन्डर मय ब्लैड, 04 अदद ग्राईन्डर ब्लैड, 14 अदद ट्रेगर, 03 अदद छोटी छेनी 02 अदद बडी छेनी, 02 अदद लोहे की चौडी पत्ती, करीब 12 मी0 तार बिजली का, एक सिंकजा लोहे का, 02 सिन्डासी, दो सुम्भी, ड्रिल मशीन के बर्मे 02 अदद, 02 अदद लोहे काटने की आरी मय ब्लैड, 10 अदद आरी के ब्लैड, एक पैकेट वैल्डिंग राड, 16 अदद छोटी पत्ती, 10 अदद बडी पत्ती, 01 अदद बाँक, 01 अदद गोल रेती, एक भट्टी में आग जलाने का पंखा,एक ड्रिल मशीन,  02 अदद ठिये लोहे, 02 अदद पिलास , 50 अदद लोहे के छोटे गुटके , 05 अदद रेगमाल पत्ती 02 अदद लोहे की हथोडी, 30 अदद छोटी स्प्रिंग, 04 अदद रेती छोटी बडी, 02 अदद पँचकस , 01 अदद ईमरजेन्सी लाईट आदि।

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छीपे बना रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। 


  

राकेश टिकैत ने भाजपा, मोदी और योगी पर फिर साधा निशाना


नयी दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ़ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि कोई भाजपा को वोट नहीं दे रहा है। ये बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। 

राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा कि इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है। ये लोग बेईमानी करेंगे। हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना। जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे। यह हेराफेरी से जीतने की कोशिश करेंगे। जनता की वोट से तो ये जीतेंगे नहीं। जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो..., हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है।

इमरान मसूद ने झटका हाथ, बोले अखिलेश के साथ


 सहारनपुर । सोमवार को इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। 

कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच उन्होंने अपने आवास पर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कांग्रेस को छोड़ने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें बड़ा सम्मान मिला है। लेकिन, वर्तमान हालात में यूपी में सपा ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है जिस कारण उन्होंने अखिलेश यादव को मजबूत करने का काम किया। वह अखिलेश यादव से मिलकर सपा ज्वाइन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिद्धांत की राजनीति करते हैं। सपा में वह बिना किसी शर्त के जा रहे हैं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका ईमानदारी से पालन करेंगे। उन्होंने सहारनपुर की सभी सात सीटों को जीतने का भी दावा किया है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक का खुलकर विरोध ग्राम वासियों ने चिपकाए पोस्टर





मुज़फ्फरनगर। जैसे ही प्रदेश में आचार संहिता लगी उसी तरह अब बीजेपी विधायकों का भी क्षेत्रों में खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा के रोहाना मंडल के गांव बधाई कला व माजरा होशियारपुर तिहाई गाव मे ग्राम वासियों ने विधायक प्रमोद ऊंटवाल का विरोध कर अपनी नाराजगी जाहिर की कहा है कि 5 साल पहले जब गांव में भाजपा ने प्रमोद ऊंटवाल को टिकट दिया था तब हमने कहा था कि गांव में आने की जरूरत नहीं इस गांव के 1100 वोटो का पोलिंग है और इस गांव में सभी भाजपा के वोटर है सभी वोट बीजेपी के पक्ष में डाली जाएगी ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया था ग्राम वासियों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया और विधायक प्रमोद ऊंटवाल जीत गए जीतने के बाद ग्राम वासियों का कहना है कि उन्हें एक सड़क निर्माण का कार्य सौंपा था जिसमें उन्होंने मना कर दिया हम इसको लेकर विरोध जता रहे हैं ग्राम वासियों ने पोस्टर पर लिखा है बीजेपी में कोई खोट नहीं प्रमोद ऊंटवाल को वोट नहीं

सभी ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया विरोध करने में बीजेपी बूथ अध्यक्ष मंगेश कश्यप विपिन कुमार शर्मा अनुज शर्मा शुभम शर्मा बाबा नाहर सिंह आदि ग्रामवासी ने खुलकर विरोध किया

शामली में एक और पटाखा फैक्टरी में धमाका, कई की मौत

 


शामली। जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराड़ा गांव में पटाखा फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में कई मजदूरों की मौत होने की सूचना मिल रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर राहत बचाव कार्य शुरू कराया। बताया गया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि काम कर रहे कई मजदूरों के शरीरों के चिथड़े उड़ गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली के बुटराड़ा गांव में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में धमाके के साथ विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट होने से आसपास का क्षेत्र भी दहल गया। लोग तुरंत मौके की ओर दौड़े और जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस को विस्फोट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार पटाखे बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। हादसे में कई मजदूरों की जान जाने की सूचना है, मगर अभी तक आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़कर दूर जाकर गिरे।


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी  चन्द्र भूषण सिंह महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को जनपद में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।


मीटिंग के दौरान सभी प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान *शांति व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस से साझा करने, कोविड-19 के नियमों का पालन करने* सहित अन्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराया 


     *

मुजफ्फरनगर में प्रशासन की तैयारी पुरी, राजनैतिक दलों की अधूरी


 मुजफ्फरनगर । आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग एवं प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद से प्रशासनिक अमला अपनी सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है, साथ ही गत दिवस मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप चुनाव अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्ष रूप से कराने की शपथ दिलाई। जिसके बाद प्रेस वार्ता कर अधिकारियों ने चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जिले में प्रथम चरण का चुनाव होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगभग प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा दी गई है ,परंतु बैठक के बाद जल्दी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जाएगी , वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर अंतिम मोहर लगने के बाद राष्ट्रीय लोक दल को मुजफ्फरनगर की 5 विधानसभा सीटों के साथ-साथ पूरे प्रदेश में 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दी गई है। जिसको लेकर दोनों पार्टीयों के तमाम संभावित प्रत्याशियों का मेला लखनऊ एवं दिल्ली स्थित दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के आवासों पर लग गया है। एसे में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि तीन अभी भी बाकी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा अभी तक किसी भी विधानसभा में अपने पत्ते खोले नहीं गए हैं, जबकि सहारनपुर मंडल के कद्दावर नेता इमरान मसूद द्वारा गत दिवस ही कांग्रेस को नमस्ते कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने की बात सामने आई है। जिसको लेकर आज इमरान मसूद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे जिसके बाद समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

मुजफ्फरनगर में जाति वही, भले ही बदले प्रत्याशी:भाजपा चुनाव समिति


लखनऊ । जाति वही, भले ही बदले प्रत्याशी:भाजपा चुनाव समिति की लखनऊ में आज बैठक के बाद घोषणा होगी। उम्मीदवारों की जातियों का संतुलन को लेकर चर्चा की जा रही है।

चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। जिले में विधानसभा की छह सीटों सहित प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर लखनऊ में भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज होनी है। हांलाकि जिले की सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामाें पर मुहर लगने में अभी समय लगेगा लेकिन उनकी जातियों का समीकरण पुराना ही रहने वाला है। ऐसे में सदर सीट से वैश्य, पुरकाजी सुरक्षित सीट से बाल्मीकि, खतौली से सैनी तथा मीरापुर से गुर्जर व चरथावल से कश्यप एवं बुढाना से जाट उम्मीदवार को ही मैदान में उतारे जाने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर पार्टी की चुनाव समिति द्वारा सभी विधानसभाओं के जातीय समीकरणों का लेखा जोखा अपने मगालिया गया है। 

भाजपा एक दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर फेरेगी कलम


देहरादून. उत्तराखंड में भाजपा एक दर्जन उम्मीदवार बदलने की तैयारी कर रही है। 

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति में जुट गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है और जल्द ही पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई जाएगी. मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव को देखते हुए नॉमिनेशन से पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 2022 में बीजेपी की सरकार विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएगी और सरकार बनाएगी. यहां तक की सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के विधायकों में से करीब 12  के टिकट काटे जा सकते हैं. नॉमिनेशन से ठीक पहले बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी. बता दें कि राज्य में चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. इसके साथ ही पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है. सभी राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लग गए हैं. राज्य में काग्रेंस, बीजेपी के साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 10 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास -  पौस*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि -  अष्टमी दोपहर 12:24 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र -  रेवती सुबह 08:50 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - शिव सुबह 10:37 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅  *राहुकाल -  सुबह 08:40 से सुबह 10:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:13*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *करेला सेवन* 🌷

👉🏻 *हफ्ते में एक दिन करेला खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है (कड़वा रस भी शरीर के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है)*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालसर्प दोष से मुक्ति* 🌷

➡ *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ जप करें तो कालसर्प दोष की शांति हो जाती है |*

👉🏻 *विषम संख्या ३ बार, ७ बार, ११ बार, २१ बार, ३१ बार, ५१ बार, १०१ बार विषम संख्या में जप करने से – ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’, किसी को कालसर्प दोष हो तो उसी को बता देना |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*

🙏🏻 *)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062



 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज के दिन आपको विभिन्न स्त्रोतों से धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपने बीते समय में संतान के लिए कहीं निवेश किया था, तो आपको वह दोगुना होकर मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर भी आपको मान सम्मान प्राप्त हो सकता है। यदि आपके भाई बहन आपको आज कोई सीख दें, तो आपको उसे मानना बेहतर रहेगा। सांयकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपका अपने आस पडोस में किसी से कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जो लोग कोई कारोबार करते हैं, उनको आज खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो उसमें आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है, इसलिए रुकना ही बेहतर है। आज आप अपने पिताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा ना करने के कारण उनसे डांट खानी पड़ सकती है। छोटे व्यापारी यदि आज अपने व्यवसाय में किसी नई योजना को लागू करेंगे, तो उसके लिए उनको अपने किसी परिजन से विचार विमर्श करना बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार की कुछ डीलों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिनके लिए आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगी। आज आपको व्यापार में भी मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण भविष्य के लिए भी बचा पाने में सफल रहेंगे। आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी बुरी संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन अध्यात्म कार्य में व्यतीत होगा। आज आप कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो उनके लिए भी आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से कोई बेहतर अवसर आ सकता है। यदि आपकी माताजी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आज आपको भी भागदौड करनी पड़ सकती है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आपको अपने किसी सदस्य से धोखा मिलने के कारण परेशान रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में सकारात्मक परिणाम भी लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा और उन्हें अपने किसी प्रिय से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, जिसमें उन्हें किसी से लिए रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है, जो लोग किसी नए रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, उनको आज अपने किसी परिजन के द्वारा कोई खुशखबरी मिल सकती है। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी से धन का लेनदेन करें, तो बहुत ही सावधानी से करें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज आपको अपने आसपास के लोगों को पहचान कर ही उनकी बातों को मानना बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई धोखेबाज व्यक्ति मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आपको संभलकर रहना होगा, क्योंकि आज आपके कुछ विरोधी आपको गलत सलाह दे सकते हैं, लेकिन आपको उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों से ही फैसला लेना बेहतर रहेगा। आज यदि आपकी कोई झूठी तारीफ करें, तो आपको उसमें सतर्क रहना बेहतर होगा, क्योंकि वह आपका विरोधी भी हो सकता है। आज सायंकाल के समय अपनी माता को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आज आपका अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करते हुए नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को आज जिस विषय में वह कमजोर है, उस पर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपके घर परिवार का माहौल त्योहार जैसा रहेगा, क्योंकि परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से परिवार के सदस्यों में उत्साह बना रहेगा। संतान पक्ष की ओर से भी कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई दूसरी नौकरी मिल सकती है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज के दिन जो लोग किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको प्रॉपर्टी में कोई बेहतर सौदा हाथ लग सकता है। आज सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिन लोगों ने अपने धन का कहीं निवेश करने का सोचा है, तो उनके लिए आज दिन बेहतर रहेगा, इसलिए दिल खोलकर निवेश करें, तभी आप उसका लाभ उठा पाएंगे। साले व बहनोई से आज आपका कोई वाद विवाद हो सकता है, इसलिए आज आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका अपने जीवनसाथी से भी कोई मनमुटाव हो सकता है। 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज यदि आपके जीवन में कुछ उलझानें चल रही थी, तो वह जीवनसाथी की मदद से दूर होंगी, इसलिए आज आपको उनसे बातचीत करके अपनी सभी समस्याओं का हल ढूंढना होगा। आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण कार्य क्षेत्र में भी आज उत्साहित नजर आएंगे। छोटे भाई बहनों के लिए आज आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो किसी वाहन के दुर्घटना होने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आप सावधान रहें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज आपको अपने घर और व्यापार दोनों जगहों पर कड़वाहट को मिटाने या बदलने के कला को सीखना होगा, तभी आप आप अपने व्यापार में किसी से कोई कार्य निकलवाने में कामयाब हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से चिकनी चिकनी बात करेंगे, तभी उनकी नाराजगी समाप्त होगी। सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को आज कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि कोई विवाह योग के सदस्य है, तो उनके लिए आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसके कारण परिवार के बाकी सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) यदि आपके मन में कुछ अवरोध चल रहे हैं, तो वह समाप्त होंगे, तभी आप किसी कार्य में मन लगा पाएंगे अन्यथा आज आप अपने कार्य क्षेत्र पर भी ध्यान ना देने के कारण किसी कार्य में गलती कर सकते हैं और नौकरी कर रहे जातकों को डांट भी खानी पड़ सकती है। आज आपकी माता जी का जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद पनप सकता है, जिसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा, जिसके कारण आप अपने आपको काफी हद तक स्वस्थ्य महसूस करेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपने योग और व्यायाम को शामिल अवश्य करना है, तभी आप फिट रह सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा, लेकिन आप उन पर लगाम लगाने की भी पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन फिर भी आप उसमें कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति मे पड़ सकते हैं। आध्यात्मिक  क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उनको लाभ के कई अवसर हाथ लगेंगे। यदि आपने पहले किसी को उधार दिया था, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना यही बेहतर रहेगा।

रविवार, 9 जनवरी 2022

यूपी में नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया


 लखनऊ । कोरोना को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय बदल कर रात 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया है। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में भी सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी तक एक हजार एक्टिव केस होने पर ही नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह छह बजे तक था लेकिन अब पूरे प्रदेश में एक समान नाइट कर्फ्यू होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी।  शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

चुनावी गडबड़ी के लिए सूचना दें इस नंबर पर


मुजफ्फरनगर। प्रशासन ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के अन्तर्गत *किसी भी व्यक्ति द्वारा वोट देने के लिये डराने, धमकाने, प्रलोभन देने एवं शराब बांटना आदि गलत काम* किया जाता तो *तत्काल इसकी सूचना 9690112112* पर दें।

एसएसपी ऑफिस द्वारा *आपकी पहचान गोपनीय* रखी जाएगी एवं लोकल स्तर पर किसी को नहीं बताई जाएगी तथा आपकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।

*हेल्पलाइन नम्बर- 9690112112*

आप कॉल करके, मेसेज करके अथवा व्हाटसऐप पर फोटो/सूचना/मैसेज/कॉल भेजकर सूचना हमे दे सकते है। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें। 

कोरोना के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों के तेजी से बढ़त को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रविवार को 10 जनवरी से 15 दिनों के लिए केवल वर्चुअल सुनवाई अपनाने का निर्णय लिया।

रविवार को मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों और बार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निर्णय हुआ। अवध बार एसोसिएशन ने लॉ ट्रेंड को बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति ने अगले 15 दिनों के लिए केवल वर्चुअल सुनवाई का विकल्प चुनने का फैसला किया है। 15 दिन बाद फिर से स्थिति का आकलन किया जाएगा।

बैठक के दौरान, यह पता चला कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 8 न्यायाधीशों (लखनऊ खंडपीठ से 3 और प्रयागराज पीठ के 5 न्यायाधीश) को अब तक कोविड हुआ है। कोर्ट के विभिन्न कर्मचारियों और रजिस्ट्री के सदस्यों को भी कोविड 19 हुआ है और इन घटनाओं के कारण यह निर्णय लोय गया है कि अब केवल वर्चुअल हियरिंग होगी।

बैठक के दौरान, यह भी पता चला कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) को आज ही कोविड हुआ, और वह कथित तौर पर कई जजों के सम्पर्क में आए थे। इस महीने की शुरुआत में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश राज्य में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के आलोक में मामलों की सुनवाई करने का निर्णय लिया; हालांकि, अगले दिन, उसने सुनवाई के वीसी मोड के खिलाफ अधिवक्ताओं के विरोध के आलोक में सुनवाई के एक हाइब्रिड मोड पर स्विच करने का निर्णय लिया।

कोविड के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ, आज एक बैठक हुई, और सुनवाई के वीसी मोड पर लौटने का निर्णय लिया गया।जानकारी के अनुसार यह फैसला दोनों पीठों के लिए है। अवध बार एसोसिएशन ने अनुरोध किया कि एचसी प्रशासन लखनऊ बेंच परिसर में कम से कम 30 कंप्यूटर उपलब्ध कराए ताकि जिन अधिवक्ताओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन्हें वीसी के उपस्थित होने में दिक़्क़त आ रही है।

कोरोना : उत्तराखंड में भूराहेडी चैकपोस्ट पर फिर सख्ती


 मुजफ्फरनगर । कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट को देखते हुए उत्तराखंड में पुरकाजी सीमा के भूराहेडी बॉर्डर पर भी सख्ती शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती कोविड जांच शुरू कर दी है। बसों व अन्य वाहनों को रोककर  अन्य राज्य से आने वाले लोगों को कोविड जांच के बाद ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा।साथ ही जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनको वैक्सीन भी लगाई जा रही है। यूपी से उत्तराखंड को जोड़ने वाला यह यूपी बॉर्डर बेहद संवेदनशील है। हालांकि डबल डोज वैक्सीनेशन वालों का सिर्फ सर्टिफिकेट जांचा जा रहा है। 

बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। वैसे 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति है और बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगने के टबाद ही प्रवेश कराया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1560 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर दस प्रतिशत के खतरनाक स्तर को पार कर गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को राज्य में तकरीबन दोगुना नए मरीज मिले और राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल और हरिद्वार जिले हॉट स्पॉट के रुप में उभरे हैं। पिछले आठ दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 13 गुना बढ़ी है।

रालोद को मुजफ्फरनगर की पांच समेत मिली 32 सीटें


मुज़फ्फरनगर। सपा व रालोद में गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय हो गया है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल को मुजफ्फरनगर की पांच सहित कुल 32 सीटें दी गई हैं। इनमें तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशी रालोद के सिंबल पर लड सकते हैं। 
 जानकार सूत्रों के अनुसार रालोद को मिली सीटें यह हैं - 

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर शहर

पुरकाज़ी

मीरापुर

खतौली

बुढ़ाना

शामली

थानाभवन

शामली

सहारनपुर

रामपुर मनिहारान

देवबंद

मेरठ

मेरठ कैंट

सिवालख़ास

हापुड़

गढ़मुक्तेश्वर

बागपत

बागपत

छपरोली

बड़ौत

बिजनौर

बिजनौर शहर

नेहटोर

गाजियाबाद

मोदीनगर

मुरादनगर

लोनी

मुरादाबाद

कांठ

अमरोहा

नोगावा सादात

बुलंदशहर (3 सीट)

अनूपशहर

बुलंदशहर

स्याना

अलीगढ़

खैर

इगलास

हाथरस

सादाबाद

मथुरा

छाता

बलदेव

गोवर्धन

एक सीट आगरा

इमरान मसूद : कांग्रेस को बाय सपा को हाय


सहारनपुर । पश्चिमी यूपी के कद्दावर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। एक टीवी चैनल से एक्सकलुसिव बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की। विरोध के बावजूद इमरान मसूद को सपा में एंट्री मिल गई है। ज़िले के तमाम बड़े नेताओं ने इमरान को रोकने के लिए ताकत झोंक रखी थी । इमरान के सपा में आने से बड़े बड़े दिग्गजों के समीकरण बने व बिगड़ने की आशंका है। इसके बाद चुनाव में सांप्रदायिक धुर्वीकरण भी तय माना जा रहा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...