रविवार, 9 जनवरी 2022

भाजपा के मुजफ्फरनगर समेत पहले चरण के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर


 लखनऊ । चुनावी माहौल के गर्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पहले चरण के उम्मीदवारों के चयन के लिए तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि कल पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के उम्मीदवारों के नाम पर भी कल मुहर लग जाएगी। 

भाजपा की सोमवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरष्ठि नेता भाग लेंगे। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के जिन नामों को तय किया जाएगा, उन्हें अंतिम मंजूरी के लिए भाजपा की केन्द्रीय इकाई के समक्ष भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर चुनावी गहमागहमी बढ गई है। मुजफ्फरनगर में सभी पुराने उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है। केवल मीरापुर सीट पर सबकी नजर है।

गुलदार का शव मिलने से सनसनी


हरिद्वार। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि फेरुपुर से गैंडीखाता जाने वाली सड़क पर एक कालोनी के पास गुलदार का शव मिला है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत सड़क हादसे से मानी जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार का शव सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। मृतक गुलदार की आयु एक साल के करीब है। गुलदार के नाखून, पंजे आदि सभी अंग सुरक्षित हैं। गुलदार के सिर पर गंभीर चोट भी लगी हुई है। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार रेंज कार्यालय में लाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

कोरोना और चुनाव दोहरी चुनौती


मुजफ्फरनगर । भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  चन्द्रभूषण सिंह व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पूरी पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये बताया कि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वस्थ विधानसभा चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आयोग ने 15 जनवरी 2022 तक किसी भी तरह का रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा आदि पर पूर्णतया रोक लगा दी है। इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल व किसी अन्य के द्वारा किसी प्रकार का रैली, रोड शो, जन सभा नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि 15 जनवरी 20222 के बाद कोविड-19 की स्थिति एवं आयोग के दिशा निर्दंेशों के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा हैं। उन्होने मीडिया बन्धुओ से भी अपील करते हुये कहा समाचार पत्रो व विभिन्न टी0वी0 चौनलो व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। 

     जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 01 नवंबर 2021 से पांच दिसंबर 2021 तक 35 दिन मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम किया गया। 05 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर मे वर्तमान में कुल 2020826 मतदाता हैं जिसमें 1083002 पुरूष एवं 937688 महिला मतदाता तथा 136 थर्ड जेन्डर के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 24705 मतदाता व अन्य 136 मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। एक बूथ पर 1200 अधिकतम 1250 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 314 क्रिटिकल और 155 वल्नरेबल हेमलेट बूथ चिन्हित किये गये हैं। पारदर्शिता के लिए 1126 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 862 मतदान केन्द्र व 2251 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 25 जोनल मजिस्ट्रेट व 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी हैं। आचार संहिता को सुचारू पालन कराने के लिये जनपद में 36 एम0सी0सी0 टीम 01 मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, 18 उड़नदस्ता तथा 18 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया गया। । उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जायेगा। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक  यादव ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में 238 अपराधी व्यक्ति जिला बदर किये गये तथा 200 को जिला बदर करने के आदेश दिये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा बल  एवं उडन दस्ते तैनात कर दिये गये है जिससे कि सीमाआंें पर अवैध शराब, भारी मात्रा में नगदी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके। तथा शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाते हुए आगामी 2-3 दिवस मे शत-प्रतिशत शस्त्र जमा करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। साथ ही किसी भी सूचना के लिए पुलिस विभाग के 9011112112 पर गोपनीय जानकारी या सूचना उपलब्ध करा सकता है। 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 14.01.2022 दिन शुक्रवार, नाम निर्देशन हेतु  अन्तिम दिनांक 21.01.2022 दिन शुक्रवार, निर्देशनों के नाम की जांच दिनांक 24.01.2022 दिन सोमवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 27.01.2022 दिन गुरुवार तथा मतदान दिनांक 10.02.2022 दिन गुरुवार एवं मतगणना 10.03.2022 को दिन गुरुवार आयोग द्वारा निर्धारित किये गय है। जनपद के समस्त विधानसभाओं के क्षेत्रों के नामांकन स्थल कलैक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालयों में की जायेगी। जिसमें 11- बुढाना क्षेत्र का नामांकन न्यायालय अपर कलक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, 12-चरथावल का नामांकन न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी, 13- पुरकाजी (अनुसुचित ज0जा0) का नामांकन न्यायालय अपर कलेक्टर/अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व, 14-मुजफ्फरनगर का नामांकन न्यायालय /कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, 15- खतौली का नामांकन न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 16-मीरापुर क्षेत्र का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में किया जायेगा। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर समस्त नियन्त्रण हेतु जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसमें अपर मुख्य अधिकारी को प्रभारी अधिकारी (0131.2433023/1950) को नामित करते हुए प्रत्येक विधानसभा के लिये हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये है। जिनका विवरण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बुढाना (0131-2436763), चरथावल (01312436755), पुरकाजी (01312436759), मुजफ्फरनगर (01312436918), खतौली (01312436758), मीरापुर (01312436760) है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी  संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार और प्रेस मीडिया एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक व ब्यूरो चीफ/कैमरामैन उपस्थित रहें।

स्वामी रामदेव ने किया कोरोनिल पर 25 प्रतिशत छूट का ऐलान


हरिद्वार। पिछले लगभग 2 वर्षों में कोरोना का एक बहुत बड़ा कुनबा पैदा हो गया है, देष और दुनिया को कोरोना के कुनबे से जुझते हुए लगभग 2 साल हो गये, लेकिन पूरा मेडिकल सिस्टम और इंडस्ट्रीज मिलकर के भी अभी तक कोरोना की दवा नहीं बना पाये, हाँ, वैक्सीन जरूर बनायी है, हालाँकि वह कोरोना का ट्रीटमेन्ट नहीं, बल्कि केवल प्रिवेनशन है।  योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोनिल किट 25 प्रतिशत छूट से देने का फैसला किया है। 

स्वामी रामदेव ने कहा कि हमनें इन पिछले 20 महीनों में 20 से अधिक इन्टरनेषनल रिसर्च पेपर्स, कोरोना के ट्रीटमेन्ट, प्रीवेन्शन और कॉम्प्लीकेषन के लिए प्रकाशित करके एक नया कीर्तिमान बनाया है, और एक इतिहास रचा है। जो मॉडर्न मेडिकल साइन्स नहीं कर पाया है, वह भी हमने करके दिखाया है। कोरोनिल, श्वासारि, अणुतेल, गिलोय घनवटी, च्यवनप्राष, दिव्यपेय व अष्वगंधा आदि पर हमने 30 से अधिक बड़ी रिसर्च की है। हमारे इस काम व अभियान से चाहे दुराग्रह, स्वार्थ और अहंकार से चूर कुछ मेडिकल माफियाओं को आपत्ति हो सकती है; लेकिन देष के करोड़ों लोगों ने हमारे काम, अनुसंधान और सेवाओं से लाभ उठाया है व सराहना की है। साथ ही महामारी की इस तीसरी लहर के संकट के इस काल में, लोगों की सहायता करने के लिए हमने ये तय किया है कि आज से देश के सभी पतंजलि चिकित्सा केन्द्रों पर कोरोनिल किट पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आप पतंजलि आर्डर-मी एप से डायरेक्ट आर्डर करके, या  www.patanjaliayurved.net पर भी ऑनलाईन कोरोनिल किट को छूट पर मंगवा सकते हैं। जो लोग संस्थागत रूप से, एक कॉर्टन (25 पीस) व उससे अधिक दूसरों की सेवा के लिए कोरोनिल किट मंगवाना चाहते हैं, उनको हम 40 प्रतिशत की छूट देंगे, जिससे संकट काल में लोगों की सेवा व सहायता की जा सके।

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के माइल्ड, मोडरेट और सीवियर इन तीनों प्रकार के रोगियों पर कार्य किया है, लोगों को औषधि दी है और उनको संकट से बाहर निकाला है, हमारे पास मोडरेट व सीवियर पेसेन्ट का डाटा है, जिसमें कोरोना के संक्रमण में इस औषधि का प्रभाव देखा गया है। यद्यपि ओमिक्रोन का संक्रमण दर फैलने की दर ज्यादा है तथापि सीवियरटी और कैजुएल्टी कम है। फिर भी ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिये। जिन रोगियों में डायबिटीज व दूसरे कॉम्पलीकेषन है उनको ऑमिक्रॉन से नुकसान का ज्यादा खतरा है।  जिनकी इम्यूनिटी कम है, वह अपने-आपको ओमिक्रोन से विजय प्राप्त करने के लिए तथा भीतर से अपने आपको मजबूत बनाने के लिए योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी का प्रयोग करें।

एलौपैथी से बीमारियों को केवल supress कर सकते हैं, लेकिन ऐलोपैथी में क्योर करने की प्रक्रिया नगण्य है। हमारे परम्परागत साइन्टिफिक तौर-तरीकों को ज्यादा से ज्यादा अपनायें और रोग को जड़-मूल से मिटायें। जैसे-लौकी से बी.पी., हार्ट के रोगों को मिटायें; खीरा, करेला, टमाटर से डायबिटीज को; अर्जुन की छाल से हार्ट की प्रॉब्लम को; तथा गिलोय अश्ववगंधा आदि से अपनी इम्यूनिटी को बढ़ायें।

हमारी प्रतिबद्धता WHO के सस्टेनेबल हेल्थ के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूरी दुनिया के मेडिकल सिस्टम में इन्ट्रीग्रेटेड पैथी की अप्रोच को स्थापित करना है। पतंजलि वेलनेस के द्वारा पूरे विश्व में इन्ट्रीग्रटिड पैथी को प्रतिस्थापित करके लोगों को बीमारियों से स्थायी समाधान (सस्टेनेबल व कम्पलीट सॉल्यूशन) देना हमारा उद्देश्य है।

मुजफ्फरनगर में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त , मिले 231 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर । देश के साथ-साथ जिले में भी आज कोरोंना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

जिले में आज 231 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 614 हो गई है।

दोपहिया चोर गिरोह पकड़ा

 


मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सर्विस रोड पर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी करके फरार हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उक्त बाइक के अलावा तीन अन्य चोरी की बाइक एवं स्कूटी भी बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार की रात दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नावला फ्लाईओवर के पास से गश्त के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने हिरासत में लिए गए जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी सावल निवासी विक्की उर्फ हरेंद्र राघव पुत्र सतवीर सिंह, जनपद गाजियाबाद के थाना व कस्बा मोदीनगर निवासी शेखर शर्मा उर्फ गौरव पुत्र रतन लाल शर्मा तथा आशु पुत्र गजेंद्र के अलावा मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी बबलू उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र विजयपाल के कब्जे से गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई एवेंजर बाइक, हरिद्वार के रुड़की से चुराई गई लाल रंग की स्कूटी तथा गाजियाबाद के मोदीनगर से चुराई गई बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर मंसूरपुर तिराहे पर सर्विस रोड से 4 जनवरी को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोका व एक जिंदा कारतूस एवं 12 बोर का एक खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद चारों वाहन चोरों को जेल भेज दिया।

थूक वाले नाई जावेद हबीब की गिरफ्तारी की मांग


मुज़फ्फरनगर। कुछ दिनों पहले हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिंसमे अब तक उसकी गिरफ्तारी नही हुई है। आज जावेद हबीब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सीओ खतौली से मिला।

वही जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द जावेद हबीब को गिरफ्तार किया जाए, इस तरीके से थूक जिहाद फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए, एक तरफ तो देश महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी और जावेद हबीब जैसे व्यक्ति देशभर के अंदर थूक जिहाद के माध्यम से बीमारी फैलाने का और हिंदू समाज को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं।

वही वीरांगना वाहिनी की प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने हिंदू महिला की मांग में थूक कर यह साबित कर दिया है कि उनके यहां महिलाओं का सम्मान कितना होता है जावेद हबीब ने हिंदू बहन की मांग में थूका है, प्रशासन उसे गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजें अन्यथा हजारों बहनों और भाइयों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री अंकुर राणा, राजेंद्र धनगर, राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, वैभव यादव, वीरेंद्र त्यागी, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, सुरेंद्र भारद्वाज, रंजीत शर्मा, हरेंद्र शर्मा, कार्तिक जोहरी, राजकुमार, सुबोध कुमार, विनोद शर्मा, शशांक सैनी, रवि वर्मा, सागर वर्मा आदि उपस्थित रहे।।

मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा में धनगर समाज ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

 



मुजफ्फरनगर। जिले की सदर विधानसभा के जनकपुरी मौहल्ले में धनगर समाज ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। प्रमाण पत्र ना मिलने पर बीजेपी से नाराज धनगर समाज के 150 परिवारों ने अपने घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए और भारतीय जनता पार्टी पर धनगर समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 09 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - परिघ सुबह 10:50 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:52 से शाम 06:14 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:12*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु गोविंद जयंती (ति॰ अ॰) रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से दोपहर 11:10 तक)*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *09 जनवरी 2022 रविवार को (सूर्योदय से दोपहर 11:10 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *


 📖 *)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏


💥जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज आप शारीरिक रूप से काफी सक्रिय नजर आएंगे और जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको भी आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जिन लोगों ने अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी से सलाह लेने का सोचा है, तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेना ही बेहतर रहेगा। आज आपको अपने बजट की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके बढ़ते हुए खर्चे आपको परेशानी में डाल सकते हैं, इसीलिए अपने बढे़ खर्चों पर लगाम लगाकर अपने बजट में बढ़ोतरी करनी होगी। सायंकाल के समय आज आपका अपने जीवनसाथी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपकी कोई मनोकामना पूरी होने से आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को भी आज मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनका दिन बेहतर रहेगा, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज कार्यभार अधिक सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे। आज धर्म कर्म के प्रति रुचि बढी दिखेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आज आप संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। आज आपका अपने पिताजी से कोई वाद विवाद हो सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है और ऊपर से आप उसमें कुछ लापरवाही भी कर देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही बाद में कोई बड़ी परेशानी में डाल सकते हैं। आज आपको अपने भाइयों से किसी भी बहसबाजी को लंबा नहीं खींचना है, नहीं तो वह आपके रिश्तों में दरार डलवा सकती है। संतान पक्ष का रुझान सामाजिक कार्यों की ओर बढ़ने से आपको प्रसन्नता होगी। आज आपको ऑफिस में किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आप धन उधार भी दे सकते हैं।




कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आप अपने व्यवसाय की कुछ नई योजनाओं पर भी काम शुरू कर सकते हैं और उन्हें अपने व्यापार में लागू भी कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ अवश्य होगा। आज आप लोगों की छोटी मोटी बातों को गले लगाना व ना सुनना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपका मूड खराब हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों का आपसी विवाद भी सुलझ जाएगा। आज आपके परिवार के वरिष्ठ सदस्य आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिन्हे आप पूरी करते नजर आएंगे। आज आपको कुछ धन संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको अपने किसी मित्र से मदद भी लेनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन कार्य क्षेत्र में चुनौतियों से भरा रहेगा, लेकिन उनसे आज आप घबराइए नहीं व हिम्मत से काम लेंगे, जिसके कारण आप उन पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे, लेकिन भागदौड़ व मेहनत अधिक होने के कारण सायंकाल के समय आपको थकान का अनुभव होगा। आज आपको नौकरी कर रहे जातकों को भी अपने सीनियर से शाबाशी मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है। आज यदि आपके जीवन साथी को कोई पेट से संबंधित समस्या हो, तो बाहर के खाने पान से परहेज रखें, नहीं तो वह समस्या बढ़ सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज के दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके बेहतर परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उनको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिसके कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आप किसी से उधार लेने के लिए सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए। यदि आपने अपने परिवार के लोगों से कुछ सीखा था, तो आपको उसका लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी से अपने प्रेम का इजहार नहीं किया है, तो वह कर सकते हैं और उन्हें आज अपने परिवार के सदस्यों द्वारा भी मंजूरी मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, इसलिए आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप की प्रगति में बाधा पड़ सकती है। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको पेट दर्द आदि जैसी समस्या परेशान कर सकती हैं, इसलिए यदि ऐसा हो, तो आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना चाहिए। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिजन से कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके साहस में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आपके शत्रु भी आपके तेज से नष्ट होंगे और आपकी प्रगति के मार्ग में बाधाओं से आपको मुक्ति मिलेगी। कार्य क्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन इन सबके बीच आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। पारिवारिक जीवन में यदि कोई कलह चल रही थी,तो आज वह सिर उठा सकती है, जिसके कारण थोड़ा परेशान अवश्य रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें छोड़कर आगे बढ़ना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप धार्मिक व सामाजिक आयोजनों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी, लेकिन राजनीति से जुड़े जातकों को आज सावधान रहना होगा, तभी वह अपने जीवन में तरक्की कर पाएंगे अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपका अपने किसी परिचित के मिलने से आपका कोई पुराना वाद विवाद सुलझेगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है, लेकिन सायंकाल के समय आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने भविष्य की कुछ नई योजनाएं पार्टनर के साथ मिलकर बनाएंगे, जिसमें आपको लाभ अवश्य होगा, लेकिन आज आपको अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन जोड़कर रखने की आवश्यकता है, तभी आप अपने भविष्य को सफल कर पाएंगे। आज आपको किसी भी निर्णय को किसी भी सदस्य के बहकावे में आकर नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो उसके लिए बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहे। यदि भाइयों से आपका कोई विरोध चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। सायंकाल के समय किसी पुराने मित्र के मिलने से आज मुलाकात होगी। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपको अपने पारिवारिक बिजनेस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको अपनों के द्वारा ही दी गई होंगी, जिनके कारण आज आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा, लेकिन आप उन्हे दूर करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ परिणाम सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मन की प्रसन्नता बढे़गी, लेकिन विद्यार्थियों को शिक्षा में एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय यदि आज आपका अपने किसी आस-पड़ोस के व्यक्ति से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आपको घर अथवा व्यवसाय सभी जगह कोई न कोई खुशखबरी अवश्य सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आज आज आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपको उनसे सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी सूचना भी प्राप्त हो सकती है। आज यदि आप अपने भाई बहन के द्वारा किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें भी आपको आज लाभ अवश्य प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे, जिससे पारिवारिक एकता बढ़ेगी


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

शनिवार, 8 जनवरी 2022

संसद के 400 कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। अब संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी मिली है कि संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती 6 और 7 जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

शनिवार को दिल्ली में 20,181 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 11,869 ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1,526,979 मामले हो गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत बढ़कर 19.6 हो गया है। 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी शहर में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरे शहर में साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी।

मुख्तार मामले में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के निर्देश


लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सर्विस टिब्यूनल के आदेशों की अवज्ञा मामले में रजिस्ट्रार के आदेश पर सीजेएम चिंताराम ने गोला पुलिस को एसडीएम रहे अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है।

गोला में नौकरी करने वाले मुख्तार अहमद ने सेवाओं से गलत ढंग से दंडित करने के मामले में स्टेट सर्विस टिब्यूनल में वाद दाखिल किया था। आरोप है कि न्यायिक आदेशों के बावजूद अनुपालन न करने के आरोप में मुख्तार अहमद ने अवमानना याचिका संख्या 146 वर्ष 2020 अधिकरण में दाखिल की थी, जिसमें कई अवसर मिलने के बावजूद एसडीएम अखिलेश यादव की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर अधिकरण ने 13 जनवरी के लिए अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर करते हुए एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए सीजेएम खीरी को जमानती वारंट भेजा है। इसके अनुपालन में सीजेएम चिंताराम ने गोला पुलिस को वारंट तामीला की जिम्मेदारी सौंपते हुए यह निर्देश दिया है कि अगर दस हजार कीमत की जमानत दाखिल की जाती है तो एसडीएम गोला को छोड़ा जा सकता है, लेकिन उन्हें 13 जनवरी को लखनऊ स्थित अधिकरण में पेश होना होगा।

उत्तर प्रदेश में 4 आईएएस अधिकारियों सहित पांच पीसीएस अफसरों के तबादले

 


लखनऊ । यूपी सरकार ने चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 13 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है। इनमें दो आईएएस अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है। आरपी सिंह एमडी यूपीएसटीसी से विशेष सचिव गृह, राजेश कुमार राय एसीईओ यूपीएसआईडीए से विशेष सचिव गृह , शिवाकांत द्विवेदी विशेष सचिव अल्पसंख्यक से विशेष सचिव गृह व राकेश कुमार मालपानी विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं अनस्थापना से विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं। पांच पीसीएस अफसरों में एसडीएम नवोदिता शर्मा फिरोजाबाद से मैनपुरी, अरुण कुमार मिश्रा श्रावस्ती से बलिया, अशोक कुमार प्रथम चंदौली से रायबरेली, आशीष कुमार मिश्रा पीलीभीत से रायबरेली और आत्रेय मिश्रा गोंडा से बलिया भेजे गए हैं।13 आईएएस अफसरों को मिली पदोन्नति

वर्ष 2006 बैच के राजेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप पांडेय को सुपर टाइम स्केल देते हुए विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2008 बैच की भावना श्रीवास्तव व अखिलेश सिंह को सेलेक्शन ग्रेड 123100-215900 दिया गया है। वर्ष 2009 बैच के भूपेंद्र एस चौधरी, बृजनारायण सिंह, डा. अशोक चंद्र, डा. प्रदीप कुमार, अविनाश कृष्ण सिंह, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश व शिवाकांत द्विवेदी को भी सेलेक्शन ग्रेड 123100-215900 दिया गया है। ग्रेड पे 8700 विशेष में ही रहेंगे। वर्ष 2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुशीनगर को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। 6600 ग्रेड पे दिया गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।

यूपी में सभी कॉलेज और विवि 16 जनवरी तक बंद


लखनऊ । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले सात दिनों के लिए भौतिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी और परीक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। प्रदेश के कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर उप्र के उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने शनिवार की शाम यह आदेश जारी किया कि कोविड से बचाव के लिए एहतियातन उप्र उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी राज्य, निजी विश्वविद्यालय, उनसे सम्बद्ध महाविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षा संस्थान 10 से 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से बंद रहेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। हालांकि इस अवधि में परीक्षाएं पूर्ववत ही चलती रहेंगी और परीक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा। बतादें कि कोरोना और सर्दी के चलते यूपी सरकार प्रदेश के सभी स्कूलों को मकर संक्रांति तक बंद रखने का आदेश पहले ही दे चुकी है। 

मुजफ्फरनगर में वकील ने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, वकील गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक वकील ने कपड़ा व्यापारी पर गोली चला दी। पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी मित्रसेन कथूरिया का एक प्लॉट है जिसमें वह अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। आज मित्रसेन अपने ड्राइवर के साथ अपनी गाड़ी खड़ी करने उस प्लॉट पर गए लेकिन प्लॉट की चाबी दुकान पर होने के कारण गाड़ी खड़ी करने में कुछ विलंब हो गया जिस पर सामने रहने वाले वकील आलोक त्यागी ने उन्हें गाली गलौज देनी शुरू कर दी और अपनी बंदूक निकाल लाए। मित्रसेन का आरोप है कि गुस्से में वकील ने गाली देने के बाद उन पर फायरिंग भी कर दी है। इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई है और उसका वीडियो भी पुलिस को दिया गया है जिसके बाद पुलिस ने वकील को हिरासत में ले लिया है।

एसएसपी ने किए आज भी बम्पर तबादले


मुजफ्फरनगर ।

*बडे पैमाने पर स्थानान्तरण--*

1- उ0नि0 सचिन शर्मा *व0उ0नि0 को0नगर से पुलिस लाईन*

2- उ0नि0 सुदेश कुमार *पुलिस लाईन से व0उ0नि0 को0नगर*

3- नि0 श्री के0पी0 सिंह *पुलिस लाईन से प्र0नि0 थाना पुरकाजी*

4- नि0 श्री आशुतोष कुमार *प्र0नि0 थाना रतनपुरी से प्र0नि0 थाना पुरकाजी किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर प्र0नि0 थाना छपार*

5- नि0 श्री ज्ञानेश्वर बौद्ध *प्र0नि0 थाना मीरापुर से प्र0नि0 थाना चरथावल*

6- नि0 श्री दिनेश कुमार *प्र0नि0 थाना चरथावल से प्र0नि0 थाना मीरापुर*

7- उ0नि0 श्री मोहित कुमार *प्र0 चौकी पवनावली खतौली से प्र0 चौकी मीरापुर बाईपास थाना शाहपुर*

8- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार *थाना बुढाना से प्र0चौकी पवनावली थाना खतौली*

9- आरक्षी चालक प्रवीन कुमार *पुलिस लाइन से थाना सिखेडा*

10-उ0नि0 श्री अक्षय खारी *प्र0 चौकी मीरापुर बाईपास थाना शाहपुर से प्र0चौकी हरसौली थाना शाहपुर किया स्थानान्तरण निरस्त कर थाना नई मण्ड़ी*

11- उ0नि0 श्री देवपाल *पुलिस लाईन से प्र0 चौकी आबकारी थाना कोतवालीनगर*

12- उ0नि0 श्री नितिन कुमार *प्र0 चौकी भंगेला खतौली से प्र0 चौकी पुरकाजी किया स्थानान्तरण निरस्त कर प्र0 चौकी मण्डी थाना खतौली*

13- उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार *प्र0 चौकी मण्डी खतौली से थाना खतौली* 

14- उ0नि0 श्री पवन कुमार *थाना खतौली से प्र0 चौकी गढी सखावत थाना बुढाना किया स्थानान्तरण निरस्त कर प्र0 चौकी कस्बा पुरकाजी*

15- उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार *थाना खतौली से प्र0 चौकी भंगेला खतौली*

16- आरक्षी 1202 समुन्द्र सिंह *थाना फुगाना से पुलिस लाइन*

17- उ0नि0 सचिन त्यागी *प्र0 चौकी गढी सखावत थाना बुढाना से प्र0 चौकी भंगेला खतौली किया गया स्थानान्तरण निरस्त*

18- उ0नि0 अजय त्यागी *थाना जानसठ से प्र0 चौकी कवाल जानसठ*

के पी सिंह थाना प्रभारी पुरकाजी बने


आशुतोष कुमार थाना प्रभारी छपार बने


दिनेश कुमार थाना मीरापुर प्रभारी बने


ज्ञानेश्वर बौद्ध थाना चरथावल प्रभारी बने

राजनीतिक होर्डिंग पर चला आचार संहिता का हथौड़ा

 



मुजफ्फरनगर । चुनाव के ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू होते ही तमाम स्थानों पर लगे चुनावी और राजनीतिक होर्डिंग व प्रचार सामग्री को हटाने का अभियान शुरू हो गया है।
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता लागू कराने के संबंध में एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के साथ जनपद में आज से आदर्श आचार संहिता लागू कराने के संबंध में एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। 
*जिसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी महोदय/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी जनपद मुजफ्फरनगर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था में तत्काल रुप से सख्ताई कर दी जाए एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। 
उपरोक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्री अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एसडीएम जानसठ के आदेश पर आदर्श आचार सहिंता का पालन शुरू कराते हुए यह अभियान शुरू कर दिया गया। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने सड़कों से राजनीतिक दलों के फ्लेक्स बोर्ड हटवाना शुरू कर दिया।

कपिलदेव अग्रवाल ने तीन करोड़ के निर्माण कार्यो का कराया शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम द्वारा 3 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास कराया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लगभग 3 करोड रुपए की लागत के विकास एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम के हाथों कराया।

क्षेत्रीय मंत्री ने बताया की भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार चहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है तथा अंत्योदय की नीति पर चल रही है।

जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि वे क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता की सुविधाओं और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे तत्पर है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति से लेकर जन सुविधाओं तक जन सामान्य की पहुंच सुलभ बनाने को निरंतर कार्य कर रही है।

कपिल देव ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, आवास आदि सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार सर्वोत्तम रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र वासियों ने विधायक एवं मंत्री तथा भाजपा सरकार का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेंद्र पाल, बशेश्वर दयाल, राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग

 


देहरादून । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऎलान कर दिया। यहां एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 14 फरवरी को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 15 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि वोटों की गिनती 11 मार्च को हुई थी।  

मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के पुष्कर सिंह धामी चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री बनाए गए धामी,  इस चुनाव में भी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। 

कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लडेगी। इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इसके बाद भी हरीश रावत कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार हैं। 

अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। आप ने बीते 17 अगस्त को ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चहरे का ऐलान कर दिया था। कोठियाल 26 साल तक सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मुजफ्फरनगर में पहले चरण में चुनाव


*पहला चरणः* 10 फरवरी 2022

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.

जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.

 


*दूसरा चरणः* 14 फरवरी 2022

दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.


*तीसरा चरणः* 20 फरवरी 2022

12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.

जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.



*चौथा चरणः* 23 फरवरी 2022

12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे.

जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.


*पांचवां चरणः* 27 फरवरी 2022

52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.

जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.


*छठा चरणः* 03 मार्च 2022

सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.

जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.


*सातवां चरणः* 07 मार्च 2022

7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.

जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर. 

उत्तर प्रदेश में चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :

 सातवां चरण

अधिसूचना 10 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी

नामांकन की जांच 18 फरवरी

नाम वापसी 21 फरवरी

मतदान 7 मार्च


उत्तर प्रदेश का छठा चरण और मणिपुर का दूसरा चरण

अधिसूचना 4 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी

नामांकन की जांच 14 फरवरी

नाम वापसी 16 फरवरी

मतदान 3 मार्च



उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण और मणिपुर का पहला चरण

अधिसूचना 1 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी

नामांकन की जांच 9 फरवरी

नाम वापसी 11 फरवरी

मतदान 27 फरवरी


उत्तर प्रदेश का चौथा चरण

अधिसूचना 27 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी

नामांकन की जांच 4 फरवरी

नाम वापसी 7 फरवरी

मतदान 23 फरवरी


उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण

अधिसूचना 25 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी

नामांकन की जांच 2 फरवरी

नाम वापसी 4 फरवरी

मतदान 20 फरवरी

 

उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण और पंजाब, उत्तराखंड, गोवा का पहला चरण

अधिसूचना - 21 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख - 28 जनवरी

नामांकन की जांच - 29 जनवरी

नाम वापसी - 31 जनवरी

मतदान - 14 फरवरी 


उत्तर प्रदेश का पहला चरण

अधिसूचना - 14 जनवरी 

नामांकन की आखिरी तारीख - 21 जनवरी

नामांकन की जांच - 24 जनवरी

नाम वापसी - 27 जनवरी

मतदान - 10 फरवरी 


इस तरह यूपी में सात चरणों में मतदान किया जाएगा। प्रदेश में 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा।


मुजफ्फरनगर में आज फिर टूटे कोरोना के रिकॉर्ड, मिले 144

 


मुजफ्फरनगर । देश के साथ-साथ जिले में भी आज करोड़ों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

जिले में आज 144कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 401 हो गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...