शनिवार, 8 जनवरी 2022

चुनाव में यह रहेंगी पाबंदियां


नयी दिल्ली. चुनाव आचार संहिता, सरकार, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा जनता को दिए गए निर्देश हैं, जिसका पालन चुनाव के दौरान किया जाना जरूरी है. चुनाव आचार संहिता चुनाव की तिथि की घोष से लागू होता है और यह मतदान के परिणाम आने पर समाप्त हो जाता है. देश में स्वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग के बनाए गए इन नियमों यानी आचार संहिता का पालन करना सभी राजनैतिक दलों की जिम्मेदारी होती है. साथ ही नियम तोड़ने वालों को लिए सजा का भी प्रावधान है. आचार संहिता के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जो कई तरह की हो सकती है. तो नियम न टूटें या फिर नियम तोड़ने वालों की जानकारी सही विभाग तक पहुंचाई जा सके, इसके लिए आचार संहिता के नियम बनाए गए हैं. दरअसल आदर्श आचार संहिता के कारण उन कामों पर पाबंदी होती है, जिनसे किसी भी तरह से वोट प्रभावित हो सके. 

1. सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास बंद.

2. नए कामों की स्वीकृति बंद होगी.

3. सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स नहीं लगेंगे.

4. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में शासकीय दौरे नहीं होंगे.

5. सरकारी वाहनों में सायरन नहीं लगेंगे.

6. सरकार की उपलब्धियों वाले लगे हुए होर्डिंग्स हटाए जाएंगे.

7. सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो निषेध रहेंगे.

8. सरकार की उपलब्धियों वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में विज्ञापन नहीं दे सकेंगे.

9. किसी तरह के रिश्वत या प्रलोभन से बचें. ना दें, ना लें.

10. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर खास खयाल रखें. आपकी एक गलत पोस्ट आपको जेल भेजने के लिए काफी है. इसलिए किसी तरह मैसेज को शेयर करने या लिखने से पहले आचार संहिता के नियमों को ध्यान से पढ़ लें.

कोई आम आदमी भी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर भी आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसका आशय यह है कि अगर आप अपने किसी नेता के प्रचार में लगे हैं तब भी आपको इन नियमों को लेकर जागरूक रहना होगा. अगर कोई राजनेता आपको इन नियमों के इतर काम करने के लिए कहता है तो आप उसे आचार संहिता के बारे में बताकर ऐसा करने से मना कर सकते हैं. क्योंकि ऐसा करते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी. ज्यादातर मामलों में आपको हिरासत में लिया जा सकता है.

चुनाव के दौरान कोई भी मंत्री सरकारी दौरे को चुनाव के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता. सरकारी संसाधनों का किसी भी तरह चुनाव के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. यहां तक कि कोई भी सत्ताधारी नेता, सरकारी वाहनों और भवनों का चुनाव के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता. केंद्र सरकार हो या किसी भी प्रदेश की सरकार, न तो कोई घोषणा कर सकती है, न शिलान्यास, न लोकार्पण कर सकते हैं. सरकारी खर्च से ऐसा आयोजन भी नहीं किया जाता है, जिससे किसी भी दल विशेष को लाभ पहुंचता हो. इस पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग पर्यवेक्षक नियुक्त करता है.

उम्मीदवार और पार्टी को जुलूस निकालने या रैली और बैठक करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होती है. इसकी जानकारी निकटतम थाने में भी देनी होती है. सभा के स्थान व समय की पूर्व सूचना पुलिस अधिकारियों को देना होती है.

यूपी में सात चरणों में चुनाव, ये रहेंगी तारीख


नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 10 जनवरी को यूपी में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन होगा। दस फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे, बीस फरवरी तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे चरण में, तीन मार्च को छठे, छह मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 

पंजाब व उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होंगे। दस मार्च को वोटों की गिनती होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज यह ऐलान किया। इस बार मतदान का समय एक घंटे बढाया गया है। सभी उम्मीदवारों को फिजीकल के बजाय दूसरे वर्चुअल माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। पंद्रह जनवरी तक कोई रोड शो पदयात्रा साइकिल व बाइक यात्रा व जन सभा निकालने की इजाजत नहीं होगी। डोर टू डोर प्रचार में चार लोगों को अनुमति होगी। विजय यात्रा पर भी पाबंदी रहेगी। जनसभा व रैली कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप प्रशासन की अनुमति से ही कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित की जा सकेगी। हेट स्पीच और अफवाहों पर खास नजर रहेगी।

चुनाव के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू


नयी दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। 

उत्तर प्रदेश में 403 पंजाब में 117 उत्तराखंड में 70 गोवा में 40 तथा मणिपुर में 60 सीटों के लिए मतदान होना है।  उत्तर प्रदेश में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव कोरोना नियमों के अनुसार कराए जाएंगे। हर बूथ पर मास्क और सेनेटाइजर होगा। 18.3 करोड़ मतदाता इन चुनावों में मतदान करेंगे। इस बार 24.9 लाख मतदाता बढे हैं। दिव्यांगो व कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा रहेगी।  उम्मीदवार आन लाइन नामांकन भर सकेंगे। इस बार नो योर कैंडीडेट एप के जरिए प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। नौ सौ आब्जर्वर चुनाव पर निगरानी रखेंगे।

पुलिस लाइन में कई पुलिसकर्मियों को कोरोना ने जकड़ा

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना ने खाकी को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। 

पुलिस लाइन में कुछ पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

चुनाव के ऐलान से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास


मुजफ्फरनगर। चुनाव के ऐलान से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास का सिलसिला जारी रहा। 

मोहल्ला साकेत कॉलोनी की मेन रोड व ब्रह्मपुरी की कुछ सड़कों का सदर विधायक यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा शिलान्यास किया गया। इस दौरान वार्ड 18 की सभासद श्रीमती रानी सक्सेना, सभासद पति संजय सक्सेना, ठाकुर अमित पुंडीर, सुबोध दीक्षित, संजय दीक्षित, विनय गौतम आदि कॉलोनीवासी भी मौजूद रहे। इस विकास कार्य के लिए संजय सक्सेना व ठाकुर अमित सिंह पुंडीर के अथक प्रयास से इस कार्य का शिलान्यास हो पाया।


लेखपालों और पुलिस को डीएम की सख्त हिदायत


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने संयुक्त रूप से थाना मंसूरपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जाकर फरियादियों की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण कराया। उन्होने निर्देश दिए कि जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है इसके लेखपाल, सिपाही भूमि विवाद प्रकरणों को गंभीरता से ले। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें।

जिलधिकारी ने कहा कि लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। जिससे शिकायत कर्ता की शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण कराया जा सके। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए शरारती तथ्यो को चिन्हित करके कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा अवैध शराब पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर , एसडीएम खतौली, थाना अध्यक्ष मंसूरपुर,  पुलिस के अधिकारी, लेखपाल सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

इस सपा नेता का ऐलान : टिकट ना दिया तो भी लडूंगा चुनाव


 लखनऊ । प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने घोषणा की कि 12 जनवरी को वे अपना काफिला छोड़ के लखनऊ से पैदल पैदल अपने गाँव जानी के लिए कूच करेंगे। जानी आकर वे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र  के लोगो को सम्बोधित करके आगामी विधानसभा चुनाव के बारे मे रणनीति बनाएंगे। अमित जानी ने घोषणा की कि सपा रालोद गठबंधन से टिकट मिले ना मिलें वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता से सीधे सेवा करने का मौका मांगेगे। अमित जानी ने जानकारी दी कि प्रसपा का सपा से गठबंधन होने के बाद शिवपाल यादव ने उनसे कहा कि जयंत चौधरी के सामने अपना पक्ष रखकर् अपनी दावेदारी करो।कल उन्होंने जयंत चौधरी को अपने समीकरन् बताये और जानकारी दी कि उन्होंने बिना किसी पद् के विधानसभा के लोगो के लिए 2 साल मे करोड़ो रुपये का काम कराया है ।अमित जानी ने आरोप लगाया कि उनका अपमान किया गया और कहा गया कि विधानसभा चुनाव की छोड़ो जाकर पहले गाँव के प्रधान का चुनाव लड़ो। लखनऊ आने का ख्वाब छोड़ दो। इसीलिए मेने निर्णय लिया है कि वे अब तभी लखनऊ आएंगे जब उनके क्षेत्र के लोग उनको जिताकर लखनऊ भेजेंगे। यदि वे चुनाव नहीं जीते तो मरते दम तक लखनऊ मे कदम नहीं  रखेंगे। अमित जानी ने कहा कि अपनी गाड़ियां और काफिले को छोड़ के वे पैदल पैदल लखनऊ से 557 किलोमीटर दूर अपने गाँव आएंगे । जिसको लगे कि अमित जानी सही था वे अमित जानी का साथ दे। फेसबुक पे मार्मिक अपील करते हुए अमित जानी ने पोस्ट किया कि ये अमित जानी की पदयात्रा नही शवयात्रा है। लखनऊ वालो ने उनके विश्वाश को तोड़ के उनको रुला दिया है जैसे अर्थी के साथ लोग चलते है वैसे ही रास्ते मे समय मिलें तो मुझे 4कन्धे दे देना। अमित जानी ने कहा कि उनको शिवपाल यादव से कोई शिकायत नही है ना मै उनके विरोध मे ये यात्रा कर रहा हूं लेकिन मै सिवाल की जनता को अकेले नही छोड़ सकता अपने समर्थको और जनता के लिए मै चुनाव लड़ूंगा भले ही मुझे निर्दलीय ही मैदान मे क्यूं ना आना हो। 

आज होगा चुनाव की तारीखों का एलान, तैयारी पूरी

 


नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान शनिवार को होने जा रहा है. चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं. हालांकि, इससे पहले खबरें आई थी कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर चुनाव को टालने की मांग की जा रही है.

भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार दोपहर को राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की है. आयोग की तरफ से जारी आमंत्रण में कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. यूपी में 6 से 8 चरण में हो विधानसभा चुनाव l हो सकता है. फिलहाल, आयोग कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चुनाव कराने से पहले हर पहलुओं पर विचार कर रहा है. ऐसी चर्चा थी कि पीएम मोदी की 9 जनवरी की रैली के बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, मगर अब खबर है कि पीएम मोदी की रैली रद्द हो सकती है. ऐसे में चुनाव आयोग अब बस केवल स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर कोरोना और टीकाकरण की रफ्तार को लेकर राय-मशविरे के बाद आज तारीखों का ऐलान कर देगा. साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 

बता दें कि चुनाव की घोषणा से लेकर पहले चरण के मतदान के बीच कम से कम 30 से 35 दिन का समय लग जाता है. इतना टाइम नोटिफिकेशन जारी करने, नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का समय देने में लग जाता है. इस तरह 4-5 हफ्ते का समय लग जायेगा. इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजे जारी करते-करते एक हफ्ते का समय और लग जाता है. यानी मार्च का दूसरा हफ्ता तब तक आ जायेगा. 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे. 

इससे पहले 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.

रालोद - सपा का खतौली सम्मेलन स्थगित


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल नेता अभिषेक चौधरी द्वारा आज खतौली विधानसभा में होने वाला राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी का संयुक्त कार्यक्रम भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। 

जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल लोकदल प्रभात तोमर ने  सूचित किया है कि जो परिचय सम्मेलन आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को आयोजित होना था बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है। अभी कार्यक्रम की कोई तिथि निर्धारित नही की गई है। जैसे ही निर्धारित की जाएगी आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 08 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 10:42 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 09 जनवरी सुबह 07:10 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - वरीयान सुबह 11:41 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:02 से सुबह 11:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:11*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मन की शान्ति* 🌷


🌿 *मोर पंख आसन के नीचे रखने से मन में शान्ति मिलती है, ध्यान भजन में मन लगता है ।*

🙏🏻 *हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बच्चों का रोना* 🌷

🍼 *रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भोजन के पहले और बाद में* 🌷

👉🏻 *भोजन के पहले और बाद में चिंता की बात न सुनो, न सुनाओ; किसी को दुःख की बात सुनानी हो तो देर से सुनाओ, जरा बुद्धिमानी से सुनाओ; दुःख सहने की शक्ति भरते हुए उसे दुःख की बात बताओ*

🙏🏻 *)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेग


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग आज अपने व्यवसाय के लिए अपने पिताजी से कुछ उपाय पूछ सकते हैं, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आपको अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपके परिवार के सदस्य भी हैरान रहेंगे। यदि आज आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन को वापस मिलने में कठिनाई होगी, इसलिए आज यदि किसी को धन उधार दे, तो परिवार के किसी सदस्य से सलाह मशवरा अवश्य करें। जीवनसाथी को आज कोई नई नौकरी मिलने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। सायं काल का समय आज आपके घर में कोई हवन, कथा अथवा पूजा-पाठ आदि का कार्यक्रम हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, जो लोग किसी नए कार्य को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आज उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का भरपूर सहयोग व साथ मिलेगा, जिसके कारण उन्हें शिक्षा में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। साझेदारी में यदि आप आज किसी व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आज आपको अपने पार्टनर के ऊपर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। उनको वैवाहिक जीवन से कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप लोगों से बातचीत करने की बजाय वह काम करना पसंद करेंगे जिससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, लेकिन इसमें भी आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी भी ऐसे व्यक्ति के बहकावे में ना आएं जो आपके लिए नुकसानदायक रहे। यदि आप आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको अपने वाहन को सावधानीपूर्वक चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान की कुछ समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। इसमें अपने जीवन साथी की सलाह भी लें। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन यदि आप उस स्थिति पर ध्यान देंगे, तो वह उसी स्थिति से बाहर निकल सकते हैं, इसलिए यदि आज कोई बहस बाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि व्यापार में आज आपको किसी से धन उधार लेना पड़े, तो कुछ समय के लिए रुक जाए। अन्यथा आपके लिए उधार चुका पाना संभव नहीं होगा। संतान की ओर से आज आपको कोई मन मुताबिक परिणाम सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आपको स्वास्थ्य में के प्रति सचेत रहना होगा, उसमें लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपको पहले से कोई रोग है, तो उसके कष्टों में भी आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो किसी चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज आपको कुछ बेवजह की चिंता परेशान करेगी, जिनके कारण आप आज थोड़ा उदास रहेंगे और अपने काम पर भी ध्यान नहीं देंगे। लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने काम पर ध्यान देना होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। सायं काल के समय आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई दुखद सूचना सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों अथवा सीनियर्स के सुझावों की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे व उनमें आपसी वाद विवाद भी होंगे। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनके विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। परिवार के सदस्यों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने पिताजी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आप अपने भाई से किसी पुराने चल रहे विवाद को भी समाप्त करने में सफल रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन पारिवारिक जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यदि परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी। पारिवारिक एकता बढ़ेगी। आज आपके पिताजी को कोई रोग परेशान कर सकता है, इसलिए उनको बाहर के खान-पान आदि से परहेज रखने के लिए कहें। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए। आपके बढ़ते हुए खर्चे आपको परेशानी में डाल सकते हैं, जिन पर आपको लगाम अवश्य लगानी होगी, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके आसपास के लोग आप से काफी प्रभावित रहेंगे, जिसके कारण वह आपके मित्र बनने की भी चेष्टा रखेंगे, लेकिन आज आपको अपनी संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि सरकारी नौकरी से जुड़े छात्रों ने अपने किसी कानूनी कार्य को लंबे समय से छोड़ा हुआ है, तो आज उन्हें वह पूरा करना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को आज लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल के समय आज विद्यार्थियों को किसी परीक्षा का परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। यदि बहन या भाई के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका भी हल निकालने में सफल रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज व्यवसाय कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपने व्यवसाय में आगे बढ़ पाने में सफल रहेंगे। यदि घर के लोगों के दिलों में कुछ खटास चल रही है, तो आज आप उसे भी दूर कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति भी आज आपको थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य से यदि किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे और वह ना होने से आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको उसमें अपना आपा नहीं खोना है, नहीं तो पारिवारिक रिश्तो में दरार पड़ सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा, जिन्हें सुलझाने में ही आज आप पूरा दिन व्यतीत करेंगे। यदि आपने अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी से कोई सलाह लेने की सोचा है, तो ध्यान रहे वह सलाह किसी विशेषज्ञ से ही लें। आज अपने साथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब पर ध्यान रखना होगा। बिजनेस से जुड़े लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग शेयर बाजार अथवा लॉटरी आदि में निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है । यदि आज आपने किसी नये व्यवसाय को करने का सोचा है, तो उन्हें कुछ समय रुकना ही बेहतर रहेगा

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

राजनीति से जुड़े लोगों को आज आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि राजनीति में आज उनको कोई पद मिल सकता है, जिसके कारण उनकी काफी समस्याएं भी हल होंगी, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को यदि आज कोई सलाह दे, तो आपको उस सलाह को नहीं मानना है, क्योंकि वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आज आप अपने जीवनसाथी से किसी बात पर नोकझोंक होने के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आप उन्हें मनाने में भी सफल रहेंगे, जो लोग विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आप के प्रभाव पर ताप में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप कुछ धन अपने भविष्य के लिए निवेश करेंगे, तो वह भविष्य में आपको लाभ दे सकता है। आज व्यापार कर रहे लोगों के पीछे विरोधी उनके कामों में रोड़ा अटका ने के पूरी कोशिश करेंगे, जिसके कारण उनकी कुछ डील भी लटक सकती हैं। आज आपको अपने सभी विरोधियों की ओर नजर रखनी होगी, कुछ विरोधी उनके मित्र के रुप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उनसे भी सतर्क रहना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

बारहवीं तक के स्कूल बंद, राजनीतिक रैलियों पर रोक

 


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों, धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी  है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12 वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान भी इस अवधि तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की ओर से कोविड की नई गाइड लाइन जारी की है। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि, रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू को कड़ाई से पालन किया जाए। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व इनसे सम्बन्धित गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। 

ये भी पाबंदियां 

खेल संस्थान, खेल मैदान में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे।

सभी सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक अनुमति नहीं।

विवाह समारोह 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति।

होटल, रेस्तरां, भोजनालय, ढाबों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति।

होटलों में कांफ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन।

सोमवार सुबह तक के लिए दिल्ली कैद, सैंकड़ों डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में हर पांचवां, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में हर चौथा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। इस बीच आज रात से दिल्ली में 

दिल्ली में में कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है ताकि कोरोनो वायरस के प्रसार को रोका जा सके। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है। लोगों की आवाजाही 55 घंटे तक प्रतिबंधित रहेगी। ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए इसी सप्ताह मंगलवार को दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में ही लोगों अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी। बाहर निकलने वालों को सरकार द्वारा जारी ई-पास या वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में अब तक 30 से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। बीते दो सप्ताह के अंदर राजधानी के 16 बड़े अस्पताल कोरोना के हॉट स्पॉट बने हैं। इनमें सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। इन सभी जगह मिलाकर करीब एक हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित बताए जा रहे हैं। 

जानकारी मिली है कि दिल्ली एम्स में 200 से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 25 कर्मचारियों को एम्स में ही भर्ती किया गया है। एम्स में 70 डॉक्टर संक्रमित हैं। जबकि गैर चिकित्सीय स्टाफ भी काफी संख्या में आइसोलेट है। इनके अलावा सफदरजंग अस्पताल में 60 डॉक्टरों समेत 165 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। यहां प्रसूति विभाग की लगभग एक तिहाई डॉक्टर आइसोलेशन में हैं।

मुजफ्फरनगर में बसपा ने किए सदर विधानसभा सहित इन विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित

 


मुजफ्फरनगर । विधानसभा 2022 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने पत्ते खोल दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सदर विधानसभा से पुष्पाकर पाल भिक्की, बुढ़ाना से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हाल ही में कांग्रेस छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले सुरेंद्र मैनवाल एडवोकेट को पुरकाजी से प्रत्याशी बनाया है। अभी खतौली, चरथावल और मीरापुर विधानसभा को प्रतीक्षारत रखा गया है। ऐसे में अन्य पार्टियों के भी प्रत्याशियों का इंतजार किया जा रहा है।

सैमसंग सहित इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा व्हाट्सएप

 


नयी दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी समेत कई फोनों पर जल्द ही व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। 

जल्द ही वॉट्सऐप कई डिवाइस में हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा। खासतौर से ऐसा डिवाइस में जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए लागू होगा। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ब्राजील के कई पुराने फोन में काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में कुछ सैमसंग गैलेक्सी फोन, आईफोन 6S, आईफोन SE, एचटीसी डिजायर 500, सोनी एक्सपीरिया एम, एलजी ऑप्टिमम F7 समेत कई फोन शामिल है।

भाकियू नेता ने भाजपा विधायक को मारा चांटा, वीडियो वायरल



 उन्नाव । सदर विधायक को भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने मंच पर ही थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां जनसभा कर रहे विधायक को हरी सफेद टोपी पहने आए एक किसान नेता ने थप्पड़ दिया। सरेआम विधायक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।थप्पड़ मारने के बाद किसान नेता को मंच से हटाया गया। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा से विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ क्यों मारा गया इसका पता नहीं चल पाया है। उक्त मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विधायक क्षेत्र में एक मूर्ति के अनावरण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसभा का भी कार्यक्रम था। विधायक मंच पर थे, तभी बुजुर्ग किसान उनके नजदीक पहुंचा और थप्पड़ जड़ दिया।

एसएसपी ने किए और तबादले

 


मुजफ्फरनगर ।  एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को एसएसआई रतनपुरी बनाया, वही पुरकाजी कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह को एसएसआई छपार कोतवाली बनाया।

भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका कांग्रेस का पुतला


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने कोंग्रेस पार्टी का पुतला फूंका कर अपना विरोध दर्ज कराया। 

आज  शिव चौक पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका गया आज सभी जिला महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा शिव चौक पर एकत्र होकर कांग्रेस सरकार का पुतला फूंकते हुए व कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए विरोध दर्ज किया।पंजाब में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के काफिले के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में आज जिला महिला मोर्चा द्वारा पुतला फूंका गया।महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता सैनी ने कहा की यह कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी चूक है वही जिला महामंत्री सरिता गौड़ एडवोकेट व नमिता जौहरी द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि कांग्रेस सरकार की मंशा साफ-साफ दिखाई दे रही है कि जब देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक की जा सकती है तो सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस सरकार जनता के विश्वास पर कैसे खरा उतरेगी व कैसे आम जनता को सुरक्षित रखेगी।जब देश के प्रधानमंत्री तक सुरक्षित नहीं है तो एक आम नागरिक का क्या होगा? एक आम नागरिक को कैसे सुरक्षा दे पाएगी कांग्रेस सरकार।कांग्रेस सरकार का नैतिक स्तर इतना गिर चुका है कि वह देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी इतनी बड़ी चूक कर बैठी। कांग्रेस सरकार कि साफ-साफ मंशा दिखाई दे रही है कि किस प्रकार देश के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र पंजाब सरकार के द्वारा किया गया देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना वहां के पुलिस प्रशासन एवं सरकार की प्राथमिकता थी परंतु अपनी प्राथमिकता को ताक पर रखते हुए पंजाब सरकार ने मोदी जी की सुरक्षा में इतनी इतनी बड़ी चूक कर डाली पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार कांग्रेस सरकार का मानसिक स्तर गिर चुका है कि वह सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार है किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। कांग्रेस सरकार को राहुल गांधी को सोनिया गांधी को एवं पंजाब की सरकार को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से वह देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि माननीय मोदी जी भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं है बल्कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं वह कांग्रेस के भी प्रधानमंत्री हैं अपने प्रधानमंत्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार यह अपने आप में बहुत बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कांग्रेस सरकार सत्ता के लालच में इतना बौखला गई है कि वह सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है पुतला फूंकने में जिलाध्यक्ष कविता सैनी जी दोनों जिला महामंत्री सरिता गौड़ वह नमिता जौहरी,शशि सैनी प्रवासी एवं संयोजिका,बीना त्यागी,प्रियंका शर्मा,विमल चौहान,अंजना शर्मा साधना रानी,शशि रानी,बॉबी सिंह,शशि लता,मुनेश,हरजीत कौर इत्यादि में शामिल र

कपिलदेव अग्रवाल ने किया कई सडकों का शिलान्यास



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एमडीए से प्रस्तावित करोडों रूपये की सडकों का शिलान्यास कर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से बनने वाली कई सड़कों का शिलान्यास नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने किया जिनमें साकेत की मुख्य सडक, रामपुरी - आनंदपुरी की सडकें आदि शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रही है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है। भारत में प्रतिदिन बड़े-बड़े हाईवे, सडकों, मार्गों का निर्माण हो रहा है और हर गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर सभी जाति - धर्म के लोगों को सम्मान मिला है। देश की जनता रामराज की अनुभूति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तथा योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री होंगे।

कपिल देव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पराशर, दल सिंह वर्मा, शिवराज त्यागी, रोहताश पाल, मनोज पंवार, संजय सक्सेना सभासद, आदेश गौतम, नीरज गौतम, दयाल कश्यप, मनोज लेमन, नरेंद्र चौधरी, नंद किशोर, आर०के० त्यागी आदि उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना का नया रिकॉर्ड मिले 129 नए मरीज

 मुजफ्फरनगर । देश के साथ-साथ जिले में भी आज करोड़ों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

जिले में आज 129 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 257 हो गई है। आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक कुल मिले कोरोना के मरीजों की संख्या 30919 हो गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 257 हो गई है। जनपद में आज मिले कोरोना मरीजों में 2 बच्चे भी शामिल है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम बताई जा रही है।


पारिवारिक विवाद लोक अदालत 22 जनवरी को


 मुजफ्फरनगर । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कुशल निर्देशन में 22 जनवरी दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवादों के प्र्री-लिटिगेशन स्तर पर समाधान हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षकार सुलह- समझौते के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण करा सकते है। लोक अदालत के माध्यम से निपटने वाले मामलों मेें दोनो पक्षों की जीत होती है। पक्षकारों के धन व समय की बचत होती है तथा मामले के निस्तारण के पश्चात भी सम्बन्ध सौहार्द पूर्ण बने रहते है। प्री-लिटिगेशन के माध्यम से विवाद के निपटारे हेतु कोई भी पक्षकार प्रार्थना पत्र मध्यस्थता केन्द्र, दीवानी न्यायालय परिसर में दे सकता है। उसके लिए अधिवक्ता की भी आवश्यकता नही है। प्रार्थना पत्र देने पर दूसरे पक्ष को नोटिस के माध्यम से बुलाया जाता है तथा सुलह समझौते के माध्यम से विवाद के निपटारे का प्रयास किया जाता है, उक्त प्रक्रिया सरल है तथा पक्षकार मुकदमें की औपचारिकताओं से भी बच जाते है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...