शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

एडीएम प्रशासन ने चुनावों की तैयारी को दिए दिशा-निर्देश


मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे अगामी विधानसभा निर्वाचन को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वायड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, के प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वायड व स्टैटिक टीम अपनी डयूटी जिम्मेदारी से निभायें। उन्होंने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व भारी मात्रा  मे कैश आदि मिलता है इसके सम्बन्ध में तत्काल जानकारी देगे । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चैमुखी गतिमान बनने की जरूरत है। सभी अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये। इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृति प्राप्त वाहन मिलते है तो उनकी चैकिंग कर रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करे ताकि उनको सीज किया जा सकेे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम से कोई भी जन सभा न छूटे तथा इस प्रकार वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि को भी वीडियो में कैद करें ताकि उनका आंकलन कर सकें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी तथा अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त व्यवहार नरम रखेें। 

बैठक में प्रभारी अधिकारी/ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला निर्वाचन कंट्रोल सेन्टर ने पीपीटी के माध्यम सें सि-विजिल ऐप के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु 100 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमें उडन दस्ता टीम के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में 30 मिनट के अन्दर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विवरण को अपने रिर्टनिंग अधिकारी को अग्रेसित कर शिकायत का निस्तारण करायेगें। शिकायतकर्ता उक्त जियो बेस्ड ऐप के माध्यम से, जो कि निर्धारित स्थान पर ही लाइव फोटो, वीडियों एवं वाॅइस रिकार्ड करते हुए अपनी शिकायत कर सकता है।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किए ताबड़तोड़ शिलान्यास



मुजफ्फरनगर । चेयरमैन  अंजू अग्रवाल द्वारा शहर वासियों को एक करोड 36 लाख रुपए की सौगात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबडतोड शिलान्यास किये। बोली जनता अंजू अग्रवाल है तो मुमकिन है आज  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रेमी छाबड़ा  विवेक चुग राहुल पवार  सलेकचंद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल व  मनोज लेमन व पालिका कर्मचारियों के साथ नगर के कई मुख्य स्थानों पर लगभग एक करोड़ 36 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्य किया गया इस कड़ी में गांधी कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 29 मै हनुमान मंदिर से लेकर गांधी वाटिका तक अंकन 40 लाख रुपए की लागत से एसडीबीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर संबंधित दोनों सभासद गन श्री प्रेमी छाबड़ा एवं श्री विवेक चुग द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का लोकार्पण  किया गया माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए की यथाशीघ्र सड़क पर थर्मो प्लास्टिक लाइन एवं कैट आई लगाए जाने का कार्य गुणवत्ता परक पूर्ण करें इसके पश्चात वार्ड संख्या 11 श्री राहुल पवार माननीय सभासद के वार्ड में नई मंडी में बालाजी चौक से लेकर कुकड़ा रोड चौराहे तक अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली डेंस रोड का श्री राहुल पवार एवं श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अंकन 34 लाख रुपए की लागत से रुड़की चुंगी  पर पालिका भूमि मैं 1000 वर्ग मीटर मैं एम आर एफ सेंटर अर्थात मेटेरियल रिकवरी सेंटर का श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर शिलान्यास किया गया इस अवसर पर श्री मोहन तायल द्वारा कहा गया की एमआरएफ सेंटर के निर्माण से नगर में कूड़े की एक बड़ी समस्या का निराकरण होगा इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय एवं श्री सलेक चंद मा सभासद वार्ड संख्या 30 मोहल्ला जनकपुरी में अंकन 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली दो सड़कों एवं आरसीसी नालियों के निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय सभासद तथा श्री मोहन तायल द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात रुड़की रोड पर रामपुरी गेट के पास से राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम की ओर  ₹10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास श्री मोहन तायल भाजपा नेता द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया गया इसके बाद मोहल्ला लद्धावाला वार्ड संख्या 36 में दुर्गम स्थल पर जहां दोनों दीवारों के बीच कच्चे ना ले मैं बह रहे पानी के के स्थान पर  आवागमन को सुलभ करने हेतु सड़क तथा दोनों ओर आरसीसी नाली के अंकन 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्य का श्री मोहन तायल भाजपा नेता के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया गया प्रथक प्रथक स्थानों पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कराए गए विकास कार्यों तथा कराए जाने वाले कार्यों की क्षेत्रीय नागरिक गण के द्वारा मुक्त कंठ  से प्रशंसा की गई पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर प्रेमी छाबड़ा विवेक चुग  राहुल पवार श्री सले क चंद सभासद गण के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल मनोज लेमन अशोक धींगरा  मनोज बालियान लिपिक गण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे। 

चौ नरेश टिकैत का सफल आपरेशन


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत एक माह पहले अपने निवास पर बाथरूम में फिसलकर  चोट का शिकार हो गए थे। चौधरी नरेश टिकैत  को लगी इस चोट के कारण लगातार पीडा के ऑपरेशन के लिए दिल्ली  अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कल रात्रि में चौधरी साहब का आपरेशन किया गया।

आज चौघरी नरेश टिकैत का हालचाल जानने के लिए  चौधरी साहब के खास मित्र दिल्ली  अस्पताल पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत के परममित्र कमल मित्तल ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत अब ठीक हैं और उनकाआपरेशन सफल रहा, चौधरी टिकैत जल्द ही घर लौट आएँगे।

फ्री राशन ले रहे ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई

 मुजफ्फरनगर । जमीन,कार, टैक्टर,100 गज का प्लाट/मकान,वाले अगर ले रहे है फ्री वाला राशन तो राशनकार्ड कैंसिल करा दें, वर्ना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी और जुर्माना वसूला जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं।


पेड न्यूज और अफवाहों पर होगी सख्ती

 


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अजय कुमार तिवारी अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मीडिया/कम्युनिकेशन/एम0सी0एम0सी (पेड न्यूज)/सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न । 

उन्होने एम0सी0एम0सी0 गठित टीम के सहायक अधिकारियो को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये और चुनाव के सम्बन्धित पेपर कटिंग भी सुरक्षित रखी जाये। 

इस अवसर पर मिथलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी, संदीप अभियोजन अधिकारी, रामचन्द्र वाणिज्य कर अधिकारी (मनोरंजन कर), पंकज मित्तल, प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक राय, विभागाध्यक्ष, आईटी, एसडी कालेज एवं प्रभारी अधिकारी/सोशल मीडिया सेल/पुलिस, उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर पुलिस में बड़ा फेरबदल

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए तमाम आरक्षियों को स्थानांतरित कर दिया है।




प्रकाश पर्व पर निकाली कीर्तन यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे विश्व भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस उपलक्ष में आज श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से प्रारंभ करा जोकि गांधी कॉलोनी ,लिंक रोड ,भोपा रोड, अंसारी रोड, शिव जी मूर्ति, झांसी की रानी,प्रकाश चौक से होता हुआ रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में समापन किया गया जिसमें कि अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के नतमस्तक हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी की अगवाही पांच प्यारे कर रहे थे व गांधी कॉलोनी नुमाइश कैंप की प्रभात फेरी में अनेक श्रद्धालु गुरबाणी का गायन कर रहे थे व गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे अनेक श्रद्धालु सफाई व फूलों की वर्षा करते हुए चल रहे थे जो कि बहुत ही प्रशंसनीय योग्य है वह कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर कीर्तन को प्रारंभ करने से पहले मास्क व सैनिटाइजर के पैकेट बांटे गए नगर कीर्तन का अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह फूल मालाएं व प्रसाद बांट कर स्वागत भी किया नगर कीर्तन की पूरी समाप्ति गुरुद्वारा रोडवेज के निकट हुई व सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा के साथ गुरु का अटूट लंगर छका कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग रहा। 

सपा और रालोद के बीच सीटों को लेकर फंसा पेंच


लखनऊ । विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और रालोद के बीच पेंच फंसा हुआ है। जयंत चरथावल और मीरापुर सीटें चाहते हैं। अखिलेश तीन सीटें खतौली बुढाना और पुरकाजी देने पर सहमत बताए गए हैं। रालोद बुढाना के अलावा मीरापुर और चरथावल विधानसभा सीट पर अडा हुआ है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी से लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में भेंट ना कर लोहिया ट्रस्ट के कार्यालय में मिले। अखिलेश यादव से लम्बी वार्ता करने के बाद जयंत चौधरी लोहिया ट्रस्ट से पिछले गेट से निकले और नई दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि सीटों पर पेंच फंसने के कारण ना तो अखिलेश यादव गठबंधन पर कुछ बोलने को तैयार है और ना ही जयंत चौधरी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी अधिक सीट चाहते हैं जबकि उनकी इच्छा उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के सिंबल पर 40 प्रत्याशी उतारने की है। जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा की नौगांवा सादात, मेरठ की सिवालखास, बिजनौर की चांदपुर, सहारनपुर की गंगोह, बागपत की बड़ौत, मथुरा की मांट व छाता, शामली की थानाभवन, बुलंदशहर शिकारपुर के अलावा मुजफ्फरनगर की चरथावल और मीरापुर सीट चाहते हैं। इन पर सपा और आरएलडी दोनों ही दावेदारी कर रही हैं। यह सभी वह सीट हैं, जिस पर सपा और आरएलडी अपने-अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारना चाहती हैं।

जयंत चौधरी 40 से अधिक सीट चाहते हैं, लेकिन सपा इसमें तैयार नहीं है। गुरुवार को जयंत चौधरी ने फिर अखिलेश से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के तहत करीब 36 सीटों पर समझौता हो रहा है। इनमें से कुछ सीटों पर सपा के उम्मीदवार रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि कुछ सीटों पर रालोद के प्रत्याशी सपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे।

मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 3 महिला अध्यापिकाओं सहित एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में 3 महिला अध्यापिकाओं  सहित एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव पाए के बाद हड़कंप मच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी का कैंप भी चल रहा है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापकों द्वारा खाना पानी की व्यवस्था कराई गई थी। 

बताया जा रहा है कि बिना किसी सैनिटाइजेशन एवं बिना किसी कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बगैर ही एनसीसी का कैंप आयोजित किया जा रहा है। अब  देखते हैं की तीन महिला अध्यापिकाओं सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए बाबू के साथ-साथ और कितने कोरोना के संक्रमित राजकीय इंटर कॉलेज में पाए जाते हैं।

अनिल दुजाना दिल्ली में गिरफ्तार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर 75 हजार के इनामी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंडावली से दबोच लिया। वह वर्ष दो साल पहले हुई अपने एक जानकार की हत्या का बदला लेने दिल्ली आया था। पुलिस ने दुजाना के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों में दिल्ली के मयूर विहार निवासी रकम सिंह और गौतमबुद्ध नगर के मिलक खटाना गांव निवासी सचिन गुर्जर शामिल हैं। इन दोनों पर भी कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। अनिल दुजाना की गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जबकि बुलंदशहर में भी एक हत्या के मामले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, उनकी टीम को सूचना मिली कि सुनील उर्फ अनिल दुजाना अपने दो साथियों के साथ यमुनापार के मंडावली इलाके में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां बदमाश सचिन गुर्जर को एक कार में देखा गया। पुलिस ने उसे एक पिस्टल के साथ धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर अनिल दुजाना और रकम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वर्ष 2020 में संपत्ति विवाद में विरोधी सुंदर भाटी गिरोह के बदमाशों ने अनिल के करीबी राहुल की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर अनिल नाराज था और वह इसका बदला लेना चाहता था।

जावेद हबीब नाई की बढी मुश्किलें


 मुजफ्फरनगर । मशहूर नाई जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। इस वीडियो में वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिखे, जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। महिला ब्‍यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है। जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वायरल वीडियो के सिलसिले में एक पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की।  इस मामले में महिला आयोग की ओर से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को नोटिस भेजा जाएगा।  पुलिस ने बताया कि बड़ौत कस्बे की रहने वाली पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हबीब पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यूपी में शहरी बिजली दरों में भारी कटौती का ऐलान

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी बिजली दरों में भारी कटौती की गई है। 

मुफ्त बिजली के चुनावी नारों के बीच ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर बिजली दरों में कमी का बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट कर दी गई है। इसके अलावा फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। निजी नलकूप कनेक्शन पर भी बिजली दरों को आधा कर दिया गया है। 


देश में कोरोना के मामलों ने तोड़े अपने ही रिकार्ड

 


नई दिल्ली।भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1.16 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता यह भी बता दें कि देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन के कारण दूसरी लहर की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक - 07 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 11:10 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व्र भाद्रपद 08 जनवरी सुबह 06:20 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - व्यतिपात दोपहर 01:12 तक तत्पश्चात वरीयान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:23 से दोपहर 12:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:11*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

➡ *पैरों की एडियों में दरारे हों, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह से चबा चबाकर खाने दें…और बड़े हैं तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसूडों आदि में आराम होगा |*

➡ *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बेटी की शादी* 🌷


👉🏻 *अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …*

👩🏼 *बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।*

*उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥*

👩🏼 *बेटी को शादी के बाद ससुराल में कोई कष्ट दे रहा है तो बेटी को सिखा दें की हर महिने शुक्ल पक्ष की तृतीया को बिना नमक का भोजन करें और प्रार्थना करें की अमुक व्यक्ति मुझे कष्ट देते हैं, उनको सदबुद्धि दे की मुझे कष्ट ना दे… “ॐ ह्रीं ॐ” मन्त्र का जप करें …… शिव गीता का पाठ करें …. तकलीफ मिट जायेगी….*

🙏🏻 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रोगियों के रोग हरने के लिए मंत्र जप सेवा* 🌷

🙏🏻 *"ॐ रुद्राय नमः" इस मंत्र की रोज एक माला करें, ऐसा 6 महिने तक करें तब मंत्र सिद्ध हो जायेगा फिर कोई अगर बीमार है तो आप इस मंत्र का जप करें, पानी में देखकर 21 बार इस मंत्र का जप करके वह पानी किसी को दें तो 3 दिन में/7 दिन में/ 11 दिन में आराम आ जायेगा (बीमारी से छुटकारा मिलेगा लेकिन इसका पैसा रुपया नहीं लेना, सेवा भाव से करना है )*

🙏🏻 

📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18



दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप कुछ धार्मिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और उभरकर निकलेगी। आज आप अपने कुछ मित्रों के साथ यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जिसमें आपको सावधानी रखनी होगी, नहीं तो आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको यात्रा पर जाते समय सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में गुरुजनों का सहयोग मिलने से उनकी सारी बाधाएं समाप्त होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन भी प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिलता दिख रहा है, जिससे आपको लाभ भी मन मुताबिक मिलेगा

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ स्वास्थ्य समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। प्रतिदिन योग व्यायाम की ओर भी ध्यान दें, नहीं तो भविष्य में आप किसी लंबी बीमारी को दावत दे सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अचानक से किसी नई नौकरी में परिवर्तन करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन अपने पुराने साथियों को छोड़कर आज आप थोड़ा निराश भी होंगे। छोटे व्यापारियों को आज अचानक से लाभ मिलने के कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उनके खर्चे भी आज बढे़ें हुए रहेंगे, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे। आज आपको अपने पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो कुछ रिश्तों में खटपट हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन छोटे व्यापारियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनकी इनकम अचानक से बढ़ सकती है, जिसके कारण वह किसी और व्यापार को करने की भी सोच सकते हैं, लेकिन उसमें आपको अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें आज आपका अपने साझेदार से कोई मनमुटाव हो सकता है, जिसे आज आप मिलजुलकर बातचीत के द्वारा दूर करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आज आप सफल भी अवश्य रहेंगे। आज आपको अपने किसी विरोधी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। वैवाहिक जीवन में आज आप कुछ अच्छे पल व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपने कानूनी मामलों में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह लंबा खींच सकता हैं, उनमें आपको निराशा भी हाथ लग सकती है, इसलिए यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला लंबे समय से वंचित पड़ा है, तो आज आपको सुध लेनी होगी और उस पर मेहनत भी करनी होगी, तभी आप जीत हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आपको किसी पर भी अत्यधिक भरोसा करने की आवश्यकता नहीं है, नहीं तो वही आपका भरोसा तोड़ सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेमजीवन जी रहे लोगों के लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपको साथी से अपने मन की बातों को साझा करना होगा, तभी वह आपको समझकर आपको सही सलाह देंगे। आज आपके मन की चंचलता के कारण आप का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, जिसके कारण आपको किसी परीक्षा में असफलता भी हाथ लग सकती है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा। आर्थिक मामलों में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आज आपको भावनाओं में बहकर किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो प्रॉपर्टी का सौदा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यदि आप अपने जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराएंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है व परिवार के किसी सदस्य में आ रही बाधा को भी आज दूर कर उस रिश्ते पर मोहर लगवा सकते हैं, लेकिन सायंकाल के समय आपके पिताजी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आप पूरे आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, जिसे देखकर कार्यक्षेत्र में भी आज आपके शत्रु हैरान होंगे और परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने शत्रुओं की ओर ध्यान न देकर अपने कार्य में आगे बढ़ना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपके अपने किसी पुराने मित्र से कोई कुछ पुराने गिले-शिकवे हैं, तो आज आप उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज मन चाहे लाभ मिलने के कारण प्रसंता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रिय की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपकी वाणी आपको खूब मान सम्मान दिलवाएगी, जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत है। आज उनकी वाणी के कारण उनको कुछ नई दिशा में किए गए प्रयासों में भी सफलता मिलेगी। आज आपको अपने परिवार की ओर से कोई पैतृक संपत्ति मिलने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है, लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा। अगर किसी से भी कोई वाद विवाद होने पर भला बुरा नहीं बोलना है। आज आपको अपनी आंखों के प्रति सावधान रहना होगा, क्योंकि आपको कोई आंखों से जुड़ी परेशानी कर सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ पुराने गिले-शिकवे को दूर करने में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, क्योंकि उनको आज अपने जीवनसाथी के करियर में यदि कोई परेशानियां चल रही थी, उनको हल करने में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मानसिक रूप से आज आप खुद को सशक्त पाएंगे और आज आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके अपने कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अविवाहित जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, परिवार के सदस्यों द्वारा भी आज मंजूरी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं व आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात भी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों के लिए बजट बनाकर चलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपका अपनी माताजी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह सुलझेगा, जिसके कारण आप दोनों का आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आपको विदेशों से व्यापार करने का भी मौका मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के महत्वकाक्षाओ की पूर्ति करते नजर आएंगे।

 कुम्भ (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यापार में भी लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें पहचान कर आपको उनपर अमल करना होगा। यदि आपने कुछ समय पहले कहीं पर धन का निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना होकर मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। अपनी संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, तो आज आप इसके लिए अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने व्यापार संबंधी कोई भी मन की बात किसी से साझा ना करें, नहीं तो वह आपकी उस बात का फायदा उठाकर आगे व्यापार में लाभ ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों का यदि अपने सहयोगियों से किसी बात पर कोई वाद विवाद होगा, तो आप उन्हें अपने सीनियर्स की मदद से सुलझाने में सफल रहेंगे। रोजगार के दिशा में प्रयासरत लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज उनको अपने रोजगार में वृद्धि के लिए कुछ नए नए अवसर प्राप्त होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आज वह किसी को भला बुरा भी बोल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो वह आपकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

महाराज अग्रसेन सेवा समिति ने हलवा प्रसाद वितरण किया



मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) द्धारा कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन पर बैठे छोटे छोटे बच्चों को गरीबों को खाना हलवे का प्रसाद वितरण किया गया , तथा शिचोक पर हलवे का प्रसाद वितरण किया गया , जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी, जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता जी, वरिष्ट सपा नेता सुमित खेड़ा जी , लवी गोयल जी , रेशू गुप्ता जी , अमित मित्तल जी , निशू धीमान जी ने अपनी सेवा प्रदान की , महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) काफी सालों से वैश्य समाज के गरीब परिवारों को मदद के साथ साथ समय समय पर गरीब दीन दुखियों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं , चाहे गर्मी में वैश्य समाज के गरीब परिवार हो या अन्य जाति का कोई भी गरीब परिवार हो उसको गर्मी से राहत देने के लिए गरीब परिवारों को पंखे बांटने का कार्य हो या गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग करना हो , चाहे सर्दीयो में कम्बल रजाई जर्सी चप्पल जुते जुराब हो या गरमा गरम चाय खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम हो ,  महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) ने बहुत कम समय में आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ  अन्य राज्यों में भी अपनी पहचान बनाई है ,

वरिष्ठ पत्रकार रुद्रेश फौजी का निधन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार रुद्रेश फौजी का निधन हो गया है।

रुद्रेश फौजी पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे। वे एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। आज वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। तमाम पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

कपिलदेव अग्रवाल ने एक करोड़ के निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से प्रस्तावित एक करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से नगर के विकास कार्यों पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों व अधिकारियों के बीच विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को बड़ा लाभ होगा।

इन कार्यों में मुख्य रूप से साकेत कालोनी में अंसारी मार्ग से नेहा इलेक्ट्रिकल तक, रामपुरी में चमन ठाकुर से जीव सिंह तक व लिंक गली में सुरेश पाल तक, गांधीनगर में टंकी वाली रोड पर वेदपाल से सुशील कुमार तक, रामपुरी में अनिरुद्ध शर्मा से राधेश्याम तक, वार्ड 7 में रविदास मंदिर से अंसारी रोड तक आदि मार्गों/सड़कों का निर्माण सम्मिलित हैं।      

कपिल देव ने कहा कि नगर में सड़कों का जाल बिछेगा और आम आदमी को सहूलियत होगी। प्रत्येक वर्ग के हित में भाजपा सरकार ने योजनाएं चलाई है। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि सरकार का क्षेत्र की जनता को यह बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि सड़के बनने से आम आदमी का जीवन सुगम बनता है। भाजपा सरकार ने आमजन के लिए योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा हैं।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास, जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है उन्होंने कहा कि विकास कार्य हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है।

मुजफ्फरनगर का है जावेद हबीब नाई का थूक वाला वीडियो




मुजफ्फरनगर। मशहूर नाई हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह मुजफ्फरनगर का है। इस वीडियो को देखकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे क्योंकि जावेद हबीब महिला के बाल संवारते वक्त बालों में थूक देते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो मुजफ्फरनगर शहर के एक होटल का बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के इस होटल में केयर शो का आयोजन किया था इसी दौरान जावेद हबीब बालों की केयर करने की ट्रेनिंग देते वक्त मंच पर एक महिला बालों की कटिंग कर रहे थे। इसी बीच वह महिला के बालों को ठीक करते हुए यह सूखे हैं बोलकर महिला के बालों में थूक देते हैं। इसके बाद वह लोगों से कहते हैं कि इस थूक में जान है। जिस महिला के जावेद हबीब बाल संवार रहे थे उस महिला का नाम पूजा गुप्ता बताया जा रहा है और वह जनपद बागपत में ब्यूटी पार्लर चलाती है। पूजा गुप्ता का कहना है कि वहां केमिकल मेकअप की ट्रेनिंग दी जा रही थी, जहां पर वह जावेद हबीब से मिलने गई थी। पूजा ने कहा कि इस वारदात के बाद मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है और मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। जावेद हबीब का यह थूके जाने के वीडियो को लोगो को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है।

राकेश टिकैत ने पूछा मोदी पंजाब गये क्यों थे


 मुजफ्फरनगर । एक ओर पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर तमाम सवाल किए जा रहे हैं वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि किसी पार्टी के नहीं होते वह देश के होते हैं। अगर उनका कहना है कि वह बचकर आ गए हैं तो वह वहां गए क्यों थे?

किसानों का अपना पक्ष है। कल किसानों का हर जगह प्रदर्शन था लेकिन रास्ता रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। किसान प्रधानमंत्री का काफिला रोकने के लिए नहीं बैठे थे वह बस इत्तेफाक था।

तोहफा : यूपी में बिजली के बिल आधे हुए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की कटौती करने का तोहफा दिया है। सरकार का दावा है कि अनुदान के रूप में मिलने वाली इस छूट का लाभ प्रदेश के 13 लाख किसानों को होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुये बताया, "किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।" मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार यह व्यवस्था जनवरी से ही लागू होगी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर्ड, अनमीटर्ड, ऊर्जा संरक्षण तकनीक वाले पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली के बिल वर्तमान की तुलना में आधे हो जायेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...