गुरुवार, 6 जनवरी 2022

बलात्कारी तोता उम्र भर रहेगा सरकारी पिंजरे में


मुजफ्फरनगर । नाबालिग लडकी से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी तोता को आजीवन कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 
आठ वर्षीय बालिका का मंदिर से अपहरण के बाद हत्या के आरोपी सुनील कुमार उर्फ तोता को उम्र कैद और 45 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गत 30 जुलाई 2020 को थाना मंसूरपुर के ग्राम मुबारिकपुर में मंदिर गई आठ वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या के सनसनी खेज मामले में गाँव के ही आरोपी सुनील कुमार उर्फ तोता को उम्र कैद व 45 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक मनमोहन वर्मा व दिनेश शर्मा ने पैरवी की
अभियोजन के अनुसार ग्राम मुबारिकपुर में गत 30 जुलाई 2020 को मंदिर गई आठ वर्षीय बालिका का बाइक से अपहरण कर गन्ने के खेत मे लेजाकर बलात्कार किया गया पीड़ित के घर बताने के डर से उसका गला घोंट कर हत्या के बाद शव छुपा दिया। आरोपी करीब 27 वर्ष का बताया जाता है पीड़ित के पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।

मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज न्यायालय विशेष पोक्सो कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा CN-200/20, ST NO-859/20 US-302,201,376 A, 376 AB, IPC & 5M/6 Pocso Act थाना मन्सूरपुर बनाम सुनील उर्फ तोता पुत्र किरणपाल को आजीवन कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

मुजफ्फरनगर में आज मिले 60 कोरोना मरीज़, मचा हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । जिले में फिर फूटा कोरोना बम। नए 60 केस मिलने के बाद यहां 128 कोरोना के मरीजो की तादाद पहुँच गई है। 

विजय वर्मा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री बने


मुजफ्फरनगर । विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा पद पर मनोनीत किए गए हैं। 

ओबीसी मोर्चा की कमेटी का विस्तार श्री हरबीर पाल जी क्षेत्रीय अध्यक्ष, श्री विजय शुक्ला जी जिला अध्यक्ष एवं श्री सुंदर पाल जी जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा द्वारा किया गया। जिसमें विजय वर्मा को जिला मंत्री, उपाध्यक्ष पद पर बिजेंद्र पांचाल, प्रवेश देवी, जिला मंत्री पद पर हिमांशु सैनी, प्रवीण पाल, सोशल मीडिया कंवरपाल वर्मा एवं जिला सदस्य पर देवेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया।

विजय वर्मा को सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, सुनील वर्मा एवं शौकिन आदि लोगों ने माला बनाकर  बधाई दी इसके पश्चात विजय वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व एवं श्री हरवीर पाल जी, श्री विजय शुक्ला जी, श्री सुंदर पाल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर को मजबूत करने के लिए सो प्रतिशत मेहनत कर नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगा और आने वाले चुनाव में ओबीसी वोट को भारतीय जनता पार्टी में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा ।

जावेद हबीब का पुतला फूंककर जताया विरोध


मुज़फ्फरनगर। हिंदू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंक कर विरोध जताया और मंसूरपुर थाने में तहरीर दी। 

जनपद में आज हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी जी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है अपने कार्यक्रमों जिस प्रकार महिलाओं छेड़छाड़ और उनके सर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है जहां पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूक जेहादी अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं। थूक जेहाद के द्वारा संक्रमण फ़ैलाकर तथा महिलाओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुवे उसके खिलाफ तहरीर दी और उस पर व उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। 

इस मौके पर:-सुनीता,दर्शिका, संगीता, सोनू, स्वाति, आर्वी, मीरा, सौम्या, सविता, बबली, रानी, सुनीता, पूनम, नीरू,सुरेंद्र भारद्वाज, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा,वीरेंद्र त्यागी,अखिलेश पूरी, कमदीप गंगवाल, अंजेश कुमार, कार्तिक जौहरी, राजकुमार,रामकिशोर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीरापुर में विस्फोट से पुत्र की मौत, पिता गंभीर


मुजफ्फरनगर । गुरुवार की सुबह मीरापुर के मोहल्ला तीरगर निवासी करीमुद्दीन के घर में अचानक से एक बड़ा धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आनन-फानन में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर धमाके में करीमुद्दीन तथा उसका पुत्र उवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों तरफ खून के छींटे दिखाई दे रहा थे। इस दौरान लोगों ने घायलों को मेरठ अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उवेश को मृत घोषित कर दिया।

मीरापुर के मोहल्ला तीरगर में हुए धमाके के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीमुद्दीन के स्वजन मौके पर पड़े खून व अन्य अवशेषों को छिपाने में जुट गए। जिसकी सूचना के बाद सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू की। सीओ शकील अहमद ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ठगों से 1.62 लाख रुपये वापस कराए

मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 01 लाख 62 हजार रुपये वापस करा दिए। 

विनोद कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *ICICI BANK & RBI BANKING LOKPAL  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया। नतिन जैन निवासी दक्षिण भोपा रोड़ थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,600 रुपये की धोखाधडी की गयी है।


साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए EROUTE INC. को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 57,600 रूपये में से आंशिक धनराशि 38,000 रूपये को आवेदेक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

 तन्जीम अख्तर पुत्र नसीम निवासी म0न0- 1018, मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आवेदक द्वारा की गयी गलत ट्रान्जेक्शन से कुल 64,000 रुपये स्थानानतरित हुए। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *बैंक औफ बड़ौदा को अवगत कराया गया तथा 64,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया। 

आवेदक श्री अब्बास रजा पुत्र इशरत अब्बास निवासी म0नं0-290 किदवई नगर थाना कोतवाली नगर  जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा OLX पर सामान  बेचने को लेकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 10,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *Zaak Pay  को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 10,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया। 

एआरटीओ व पत्नी कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ विनीत मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । दोनों पति-पत्नी होम आइसोलेट हो गये हैं।

संजीव बालियान ने फ्री वाईफाई योजना का उद्घाटन किया


मुज़फ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने सर्राफा बाजार के चौराहे पर पीएम वाणी wifi योजना का शुभारंभ किया। घर- घर, गांव- गांव फ्री wifi पहुचाने की सरकार की योजना के तहत आज शहर में यह योजना शुरू की गई है। 

देश में कोरोना केसों का महाविस्फोट


 नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोरोना केसों का महाविस्फोट हो गया है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते दिन की तुलना में यह आंकड़ा 56 फीसदी से भी ज्यादा है। इस दौरान ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 2600 पार हो गए हैं। ऐक्टिव केसों में भी भारी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं।

फ्रेंड्स कॉलोनी में नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी



मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में नाले से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश की पहचान सुनील भारद्वाज पुत्र रामकिशन निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में हुई।पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है।

शहर की बेटियों ने फतह की केदारकांठा चोटी

 


मुजफ्फरनगर। शहर की दो बेटियों ने नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तराखंड की 12 हजार 500 फीट ऊंची केदारकांठा चोटी पर विजय पताका फहराई है। चोटी पर पहुंचकर दोनों ने टीम के साथ तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक की गई मेहनत की बदौलत उन्हें यह कामयाबी मिली है।

इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की 26 लोगों की टीम के साथ केदारकांठा चोटी के दिसंबर, 2021 में रवाना हुई थी। टीम में शहर की बेटी पूजा वर्मा और नीशू सैनी भी थी। दोनों ने बताया कि 12500 फीट पर माइनस पांच डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच चढ़ाई करनी पड़ी। यात्रा जोखिम भरी होने के साथ-साथ सुखद अहसास देने वाली थी।

चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराया तो बेहद खुशी हुई। दोनों मुजफ्फरनगर की पहली पर्वतारोही है, जिन्होंने यह चोटी फतेह की है। यात्रा में इनके साथ ट्रैक लीडर अंकित शर्मा, सुरजीत कुमार, मनीषा राजपूत, पूनम पाल, साहिल और नदीम शामिल रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 जनवरी 2022

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 06 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 12:29 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 07 जनवरी सुबह 06:21 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्धि शाम 03:25 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:06 से शाम 03:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:18*

⛅ *सूर्यास्त - 18:10*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दी सहन न होने पर* 🌷

👉🏻 *कुछ लोगों को सर्दी सहन नहीं होती ...थरथराते हैं, दांत आपस में टकराते हैं, हाथ कांपते हैं l*

👉🏻 *वे लोग कड़ाही में थोड़ा सा घी डालदें और फिर उसमे गुड़ गला दें l जितना गुड़ उतना सौंठ डालदें l थोड़े से घी में गला के सेंक दिया l एक-एक चम्मच खाने से सर्दी झेलने की ताकत आ जाएगी l सुबह शाम चाट लें l*

👉🏻 *राई पीसके शहद के साथ पैरों के तलवों में लगादें तो भी सर्दी में ठिठुरना बंद हो जायेगा l*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्यदेव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 06 जनवरी 2022 गुरुवार को शाम 03:26 से 07 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 01:12 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *


📖 *

📒 *

           🌞 *~ हिन्दू - पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺💐🍁

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अध्ययन करना होगा, तभी वह सफलता पा सकेंगे। आज आप धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ने में रुचि ले सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा और उनको बाहर के खाने पीने से परहेज रखने को कहना होगा, क्योंकि उनको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी से किसी बहसबाजी में पड़ सकते हैं, जिसमें बाद में आपको मानसिक तनाव ही होगा, इसलिए आज आपको किसी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज आपके पड़ोस का कोई सदस्य आपसे धन संबंधित कोई मदद मांग सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनकर उनको सुलझाने में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आज आप अपनी और भी ध्यान नहीं देंगे। यदि आज आप संतान के भविष्य से संबंधित किसी फैसले को लेंगे, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। आज पिताजी यदि आपको कोई सलाह मशवरा दे, तो उसे मान लेना बेहतर होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने पार्टनर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आज आप किसी की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, जिसमें आपका भागदौड़ भी अधिक होगी व धन खर्च भी होगा।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में सुखद परिणाम लेकर आएगा, जो लोग शादी के बंधन में बंधे हैं, उनको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है व परिवार के सदस्य भी उनके लिए आज किसी सरप्राइस का प्लान बना सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है। यदि ऐसा किया, तो उन्हे अपने अधिकारियों के सामने से डांट खानी पड़ सकती है। सायंकाल के समय छोटे व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज व्यापार में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा व उनकी किसी भी सलाह को सिर्फ सुनना होगा, मानना नहीं। यदि ऐसा किया, तो वह आपके लिए भविष्य में कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपके मन में कुछ अनजाना सा भय बना रहेगा, जो व्यर्थ होगा। यदि आप किसी नए वाहन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा, जो लोग किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं, उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। आज व्यापार कर रहे लोगों को कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपने व्यापार में भी लाभ उठा पाने में सफल रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आपके व्यापार में कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। विद्यार्थियों के लिए भी आजका दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि आज उनको शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से किसी भी झगड़े में पडने से बचना होगा, नहीं तो वह उनको किसी परेशानी में टाल सकते हैं। आज आपको अपने ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपने किसी को पहले उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

यदि आज आपका कोई संपत्ति संबंधित मुद्दा चल रहा है, तो आप उसका हल खोजने में सफल रहेंगे, क्योंकि आज आपको अपने किसी परिजन की मदद से इस समस्या से बाहर निकलने का रास्ता मिल जाएगा। पारिवारिक जीवन में आज आप परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आज सायंकाल का समय आप अपनी माता जी के साथ अपनी कुछ परेशानियों को बताकर अपने मन का कुछ हल्का करेंगे। यदि बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपकी ऊर्जा को देखकर आपके सहकर्मी भी हैरान रहेंगे, जिसके कारण वह आज आपसे किसी भी मामले में पंगा नहीं लेंगे। संतान को आज आप सामाजिक कार्य करते देख प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आपको संतान के विवाह की चिंता सकती है। आज आपको व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपनो के साथ घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी प्राप्त होगी। आज आप अपने व्यापार संबंधी किसी समस्या को अपने किसी परिजन से साझा कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप कहीं पर अपने धन का निवेश करें, तो दिल खोलकर करें, क्योंकि उससे आने वाले समय में आपको फायदा होगा। आज आपकी वाणी आपके चारो और मिठास घोलने में कामयाब रहेगी, जिसके कारण आज प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेगा। यदि आपके पर कोई पुराना कर्जा है, तो आज आप उससे भी मुक्ति पाने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान को आज आप यदि किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करा रहे थे, तो आज आप उसमें भी सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति से चल रहे वाद विवाद को समाप्त करने में सफल रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने आपको मानसिक रूप से सशक्त पाएंगे व हर निर्णय को लेने में समर्थ रहेगे, इसलिए आज आपको किसी से भी सलाह मशवरा करने से पहले ध्यान देना होगा कि वह आपका आपका विरोधी हो। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजनाओं को बनाते भी नजर आएंगे। धार्मिक कार्यक्रमों में भी आज आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिनका आप लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज आप अपनी किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी माताजी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

विदेशों से व्यापार कर रहे जातकों को आज कुछ उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे उनके व्यवसाय में चार चांद लगेंगे, लेकिन आज आप आध्यात्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे, उनके लिए आज का दिन सुखद रहेगा, लेकिन आज आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चा आपको परेशानी में डाल सकते हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर भी ध्यान देना होगा, तभी वह किसी सही नौकरी पर पहुंच कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी की समस्याओं को सुनकर उन पर अमल करेंगे। आज आप अपने किसी परिजन की समस्या को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको अपने व्यवसाय में विभिन्न माध्यमों से धन प्राप्त होता दिख रहा है। पारिवारिक जीवन में आज आपको भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग शेयरबाजार आदि में धन लगाते हैं वह आज मुनाफा कमा सकते हैं। व्यापार में भी आज आपको आय के विभिन्न स्त्रोतों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा सकेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरी करते नजर आएंगे। परिवार में यदि कोई विवाह योग के सदस्य है, तो उसके लिए आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, जिनको पूरा करने के लिए आज आप तत्पर रहेंगे, इसके लिए आप आज अपने कुछ जरूरी कार्य को भी पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको वह भविष्य में परेशानी दे सकते हैं, जो लोग किसी संपत्ति के बारे मे सोच रहे हैं, तो उनको आज उसके अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, तभी किसी निर्णय पर पहुंचना होगा, इन लोगों ने अपनी संतान के लिए किसी नए व्यवसाय को करने का सोचा है, तो उसमें आज सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा

बुधवार, 5 जनवरी 2022

स्कूलों के अवकाश पर केस कम ज्यादा होने का असर नहीं, 16 तक रहेगी छुट्टी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दसवीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये हैं। 

मुख्य सचिव के नाम से जारी एक चिट्ठी में स्कूलों में छुट्टी किए जाने को लेकर एक बड़ी शर्त का जिक्र है। वायरल हुई इस चिट्ठी में शर्त है कि कक्षा 10 तक के स्कूल तब बंद किए जाएंगे, जब जब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 होगी। इस मुद्दे पर सीनियर आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं। हजार केस हों या न हों, तब भी स्कूल बंद होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 10 तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 11-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए और शेष अवधि में 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे।

प्रदेश में मंगलवार को 992 मरीज मिले थे और एक्टिव केस की संख्या 3173 थी, लेकिन बुधवार को इसमें बड़ा इजाफा हुआ। जाचें गए 1922430 सैंपल में 2038 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है। अब तक कुल 937993314 सैंपल की जांच की गई है। इसी तरह बीते 24 घंटे में 51 लोग कोविड को मात देने में कामयाब रहे हैं। अब तक कुल 1688058 कोविड से ठीक हुए हैं। शासन की ओर से निर्देश दिया गया कि मरीजों को भर्ती करने से लेकर होम आइसोलेशन वाले मरीजोंको घर-घर दवा उपलब्ध कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधा है। जिन लोगों में लक्षण मिले वे तत्काल जांच करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में ही एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 33 जिले में 10 से कम एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में कोविड की चपेट में आने वाले मरीज होम आइसोलेशन 14 के बजाय सात दिन में खत्म कर सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। इसमें लक्षणविहीन और हल्के लक्षण वाले मरीज सात दिन में आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे। प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों को 14 दिन के बजाय सात दिन में डिस्चार्ज किया गया। हालांकि उन्हें अगले सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था।

मोदी की लखनऊ रैली स्थगित


लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण और मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थगित की गई है। हालांकि भाजपा की ओर से अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि आगामी नौ जनवरी को भाजपा लखनऊ में एक बड़ी रैली करने की तैयारी में थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के आयोजन के बाद से भाजपा की सभी जनविश्वास यात्राएं हो जाएंगी। 

शहर में फ्री वाईफाई का गुरूवार को संजीव और कपिल करेंगे उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार 6 जनवरी 2022 को प्रातः 11:00 स्थान: सर्राफा बाजार चौक, मुज़फ्फनगर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना का उद्घाटन करेंगे।

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजा कीर्तन दरबार


मुजफ्फरनगर । पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo)सर्राफा बाजार मुज़फ्फरनगर मे श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी का 356वां प्रकाश पर्व महान कीर्तन दरबार भाई कन्हैया जी जत्थे के सहयोग से करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया! जिसमे रागी जत्थे भाई मनिंदर सिंह जी देहरादून वालो ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया ! कीर्तन दरबार उपरांत जत्थेदार देविंदर सिँह कालू जी द्वारा सरबत के भले की अरदास की गई उपरान्त संगतो को अटूट लंगर छकाया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया। 

 इस अवसर पर देहरादून एवं रूड़की रोड गुरुद्वारा रागी जत्थो को भाई कन्हैया जी जत्थे के पदाधिकारीयों द्वारा गुरुबानी ममेंटो देकर सम्मानित किया गया!तथा पंचायती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पिछले साल करोना काल मे लोगो की सहारनपुर एवं अन्य जनपदो मे जरूरतमंद लोगो की सेवा करने वाले सिंह ब्रदर्स के मनजोत सिँह, भाई मनिंदर सिंह जी एवं अन्य का गुरु साहब की फोटो (प्रतीक चिन्ह)देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज्ञानी रनदीप सिँह,डा प्रतिपाल सिँह कथूरिया, सतनाम सिँह हँसपाल, हरमिन्दर सिँह रूपराय,सुरेंदर वर्मा,कमल वाधवा,सुरेंद्रदीप सिँह सिडाना, सo बलविंदर सिँह सल, सुभाष साहनी, गुरूजीत सिँह साहनी,जितेन्दरदीप सिँह सिडाना, कुलदीप सिँह भट्टी, प्रताप सिँह,कविश वाधवा, कमल तलवार, परमित सिँह,निशु बांगा, सo गुरुचरण सिँह बांगा , सचिन बांगा,रवि वाधवा,राहुल बजाज, देविंदर सिँह साहनी लक्की,मन्नू साहनी,मनीष मखीजा,बॉबी बांशल,आशु वर्मा,मेहर सिँह, राजेश सिँह चंदौक, नीरज मोहन खन्ना आदि का विशेष सहयोग रहा। 

संजीव बालियान को प्रदेश भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ । भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति घोषित कर दी गई है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान भी प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किए गए हैं।


मोदी की पंजाब रैली रद्द होने पर सियासत गर्म


 नयी दिल्ली।  गंभीर सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा बुधवार को बीच में ही रद्द कर दी गयी और उनकी फिरोजपुर की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर पंजाब के अफसरों से कहा कि अपने सीएम से कहना कि मैं एयरपोर्ट पर जिन्दा पहुँच गया हूं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को सस्पेंड कर दिया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और इसकी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने का संबंधितों को निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने घटना की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए भठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहे थे। वहां से करीब 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था।

गृह मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी का काफिला वहां फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट फंसा रहा। मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह गंभीर चूक है।” इस घटना के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को वापस भठिंडा हवाईअड्डे की ओर ले जाने फैसला किया गया। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लेते हुए इस पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से भठिंडा पहुंचे हुए थे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से आगे जाना था, वहां बरसात और रोशनी कम होने के कारण श्री मोदी ने 20 मिनट इंतजार करने के बाद सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया, जिसमें दो घण्टे लग सकते थे। गृह मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा संबंधी इंतजामों की पुष्टि कर ली गई थी।बताया जाता है कि वहां किसानो ने मोदी के विरोध में रास्ता जाम कर दिया था।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि श्री मोदी की पंजाब रैली को स्थगित कर दिया गया है।

इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लाम्बा ने कहा कि अंतिम समय में रुट बदलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।  प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ न जुट पाने के कारण पीएम ने अपनी रैली टाल दी है।  मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को अपने दफ्तर में तलब किया है और उनसे पूरी रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कोरोना के चलते कई गाइडलाइंस जारी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 15/2022-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 04 जनवरी 2022 के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1054/ 2021-सीएक्स-3, दिनांक 19.6.2021 व आदेश संख्या 2141/2021-सीएक्स-3, दिनांक 24.12.2021 के क्रम में सम्यक् विचारोपरांत वर्तमान में कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निम्न निर्देश दिनांक 06.1.2022 से लागू करने के आदेश निर्गत किये गये है। अतः उक्त निर्देशों को जनपद मुजफ्फरनगर में निम्न प्रकार लागू किया जाता है। अनिवार्यता शर्त का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी:-

1- जनपद में स्थापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार कराया जायें। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सभी पी0ए0 सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे व प्रचार-प्रसार के प्रयासों को और अधिक सशक्त किया जायें।

2-   15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कालेज इत्यादि का भी उपयोग किया जायें।

3- सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी पालन कराने हेतु राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाए ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहें।

4- स्थानीय मण्डियों/साप्ताहिक मार्केट को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहां फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सकें एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सकें। यदि आवश्यक हो तो जनपद स्तर पर मण्डियों/मार्केट को भीड-भाड वाले स्थानों से दूर अथवा अन्य खुले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए स्थानान्तरित किया जायें। अलग-अलग दुकानों को अलग-अलग समय पर खोला जायें, जिससे एक ही समय में अधिक व्यक्ति एकत्रित न होने पाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। सभी प्रमुख मण्डियों में प्रातः 4.00 बजे से 8.00 बजे के बीच ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जायें। यह अपेक्षा की जाती है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिला मजिस्टेªट प्रातः 4.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे के मध्य संयुक्त रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से निरीक्षण करें कि उक्त व्यवस्था समुचित रूप से चलती रहें। निदेशक मण्डी परिषद संबंधित जनपद के मण्डी समितियों से समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

5- दुकानों, रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट एवं इंटिग ज्वायेंट्स के द्वार पर पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायें तथा मास्क नही तो सामान नही का अनुपालन कराने हेतु व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर अनुसरण किया जायें।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत गे्रडेड रिस्पान्स हेतु निम्न निर्देश दिये जाते हैः-

जनपद में 1000 से अधिक ऐक्टिव केसेज होने पर

(1) धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(2) पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य प्राणि उद्यान (चिडियाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(3) स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क एवं जिम बन्द रहेगें।

(4) रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट/फूड ज्वाइंटस एवं सिनेमा हाल 50ः की क्षमता के साथ संचालित होगें। इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जायें।

(5) कक्षा-10 तक सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 14.1.2022 तक बन्द रहेगें।

(6) 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर 02 दिन का अवकाश दिया जायें।

(7) रात्रि कालीन कफ्र््यू रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागे रहेगा।

(8) प्ज् एवं प्ज्म्ै से संबंधित निजी कम्पनियाॅ वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करेंगी।

(9) शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत शर्तो/प्रतिबन्धों के अनुसार रहेेंगीः-

(प) बन्द स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 से अनधिक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

(पप) खुले स्थानों में एक समय में ग्राउण्ड की क्षमता के 50ः तक आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे।

जिले के दसवीं तक के स्कूलों में नहीं होगा अवकाश

 मुजफ्फरनगर । कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जिले में दसवीं तक के स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले एक हजार से कम हैं। इसके चलते यहां अवकाश नहीं होगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...