सोमवार, 3 जनवरी 2022

ट्रेफिक पुलिस हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह के प्रयास से मिले युवक के खोए हुए कागजात।



मुज़फ्फरनगर । ट्रेफिक पुलिस हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह के प्रयास से मिले युवक के खोए हुए कागजात। लगभग 15 दिन पूर्व जिला चिकित्सालय के निकट से पाए थे कागजात। कुलदीप सिंह की सूचना सोशल मीडिया पर जारी की गई थी। सूचना 15 दिन बाद युवक ने कुलदीप सिंह से वापस लिए कागजात। मुज़फ्फरनगर में कॉलेज से वापस जाते वक्त  बिजनौर निवासी युवक के कागजात गिरे थे। 

मुजफ्फरनगर में कई उद्यमियों समेत कोरोना के 12 नये मामले


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ आज 12 और नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई बड़े उद्यमी परिवारों से जुड़े लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोनावायरस की तादाद बढ़कर 26 हो गई है। 

जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज भी 12 नए कोरोनावायरस के सामने आए। इनमें उद्योग जगत से जुड़े परिवारों के कई लोग शामिल हैं। आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर अब जिले में कुल 26 एक्टिव कोरोना मामले गए हैं।

यौन उत्पीड़न के आरोपी स्कूल संचालकों की जमानत नहीं


मुज़फ्फरनगर। गत  5 दिसंबर  को पुरकाजी पुलिस ने स्कूल छात्राओं के यौन शोषण के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी स्कूल संचालकों योगेश चौहान व अर्जुन सिंह  जेल भेजे गए मामले में आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा पोक्सो के विशेष ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने  अभी तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल ने होने पर दोनों की न्यायिक हिरासत 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। 

पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों  योगेश चौहान व अर्जुन सिंह  के विरुद्ध स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धराव 328,354 ,506 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर पीड़िताओं के कोर्ट में बयान दरज कराए थे मामला हाईलाइट होने पर कई  राजनीतिक व समाजसेवी संगठन के नेताओं ने पीड़िताओं के गांव जाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। यह मामला राज्यसभा मे भी उठा था 

बता दें की गत 18 नवंबर 2021 को 17  छात्राओं को  प्रेक्टिकल के बहाने  पुरकाजी के कम्हेड़ा स्कूल में रखकर  यौन उत्पीड़न व धमकी देने के घटना को लेकर  पुलिस ने गत 5 दिसंबर को मामला दर्ज किया था।

चोरी के पांच वाहनों समेत चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त को  मुसद्दी की बगिया नहर पटरी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अरबाज पुत्र नाजिम निवासी ग्राम सरायइम्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी न्यू सीलमपुर 13/224 नई दिल्ली 53 है। इसके पास 4 मोटर साइकिल व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गई। इनमें स्कूटी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डान रंग काला बिना नम्बर प्लेट, मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी 100 SS रंग काला बिना नम्बर प्लेट बिना नम्बर प्लेट व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।

दौराने पूछताछ अभियुक्त अरबाज उपरोक्त ने बताया कि उसके द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी किये गये है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

समानांतर केमिस्ट एसोसिएशन खड़ी करने की कोशिश पर उबले पदाधिकारी


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने समानांतर संगठन खड़ा करने की कोशिश का विरोध किया है। 

सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के कार्यालय अग्रवाल मार्केट में किया गया। प्रेसवार्ता में  एसोसिएशन ने महामंत्री संजय गुप्ता को एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य करने एवं पिछले 6 माह से किसी भी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहने के चलते एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा कार्य से मुक्त कर इनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है। जिसकी सूचना एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रार सहारनपुर व अपनी प्रदेश एसोसिएशन OCDUP को भी दे दी गई है क्योंकि एसोसिएशन OCDUP द्वारा मान्यता प्राप्त है ।जिसका शुल्क 5100+ 2100 रुपए ड्राफ्ट के द्वारा प्रदेश को भेज दिया गया है।

प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश कार्यालय लखनऊ प्रदेश का कार्यालय खोलने के लिए एसोसिएशन से ₹100000/- की मांग की गई। जिसमे एसोसिएशन ने ₹100000/- कप्तान सिंह के द्वारा OCDUP के महामंत्री सुधीर अग्रवाल को दे दिये गए हैं। , ओर पे फोन द्वारा ₹30000 भेज दिए गए हैं। 7 जनवरी को प्रदेश महामंत्री जनपद में किसी अन्य संगठन को मान्यता प्रदान करने मुजफ्फरनगर आ रहे हैं, अगर ऐसा हुआ तो एसोसिएशन कानूनी रूप से  OCDUP का विरोध करेंगे। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल और जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि संगठन केमिस्ट हित में पिछले 5-6 वर्षों से कार्यरत है, हम अपने सभी केमिस्ट साथियों से निवेदन करते हैं कि दवा बिल से खरीदें व बिल से ही बेचे, नकली दवाओं के कारोबार से दूर रहें, आपकी एसोसिएशन आपके लिए हर समय तैयार है।

आज की प्रेस वार्ता में संगठन के प्रमोद मित्तल (चेयरमैन), सुभाष चौहान (जिलाध्यक्ष), दिव्य प्रताप सोलंकी (उप मंत्री), सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।।

धमाकेदार एंट्री के साथ छा गई प्रताप धामा और विकास बालियान का अटूट बंधन





मुज़फ़्फ़रनगर। देश में माया की नगरी मुंबई को कहाँ जाता हैं, लेकिन मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश में कम  नही हैं। पाठकों को बताते चले कि बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही हैं।

देश - विदेश में कार्य रह रहे परिवार, पुलिस में कार्यरत जवान, बॉर्डर पर सेवा दे रहे जवान को जब आपने घर की याद आती हैं, तो वह मॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में देखकर आपने सारे गमों और अपनों से दूर होने के एहसास को भूल जाते हैं। फ़िल्म को देखने के बाद एहसास भी करते हैं तथा ऐसा महसूस होता हैं कि हम अपनों के बीच मे रहकर कार्य कर रहे हैं। 

अभिनेता प्रताप धामा व विकास बालियान की कई दर्जनों से अधिक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिन फिल्मों को लाखों , करोड़ो दर्शकों ने काफी सराहा हैं। इन फिल्मों ने बिछड़े परिवार को मिलाया हैं। पति - पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाया। आपने क्षेत्र के कल्चर, भाषा, बोलचाल, रहन सहन, परम्पराओ, आदर्शों, मूल्यों की फिर से याद दिलाई और सम्मान का महत्व भी सिखाया हैं। 

एमडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में रिलीज हुई फ़िल्म ' अटूट बंधन ' फ़िल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता प्रताप सिंह धामा व पिता के दमदार किरदार में विकास बालियान रहे। अभिनेत्री दीपा के किरदार को ' गूँगी ' के रूप में दर्शाया हैं। फिल्म के प्रोडक्शन रतन जानू के पुत्र मयंक ने इस फिल्म में गोलू की भूमिका निभाई है। मयंक की अदाकारी लोगों को बहुत पसंद आई है, उसे भविष्य का स्टार बताया है। कई लोगों ने तो उसकी तुलना धाकड़ छोरा उत्तर कुमार से कमेंट बॉक्स में की है।

अभिनेता प्रताप धामा (दीपक) का अभिनय करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। फिल्म में मामा की भूमिका में राजवीर सिंह डांगी ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं, तो नौरंग नाम से मशहूर राजेंद्र कश्यप भी एक दबे हुए पति के रूप में अपने रोल से न्याय करते नजर आए हैं। फिल्म में तेजस्वी तिवारी , सौम्या तोमर, शिवांग सिंह तोमर ने भी भूमिका निभाई है। दीपक एक किसान का बेटा होता हैं। जिसकी माँ बचपन में मर जाती हैं। उसका एक भाई - बहन हैं। बहन बड़ी हैं, जिसकी शादी राजेंद्र के साथ की गई है। सबसे छोटा गोलू है।

यह परिवार गांव में ' लड़ाके ' के नाम से प्रसिद्ध है, किसी का कोई भी सामान लेकर उसे वापस नहीं करते इनसे सब को खाते हैं यह बात बेटा आपस में लड़ते भी रहते हैं। दीपक का रिश्ता पिता विकास बालियान (शेर सिंह) गरीब घर में करते हैं। उस लड़की दीपा को भी माँ की ममता ना मिल सकी। दीपा गूँगी भी हैं। शेर सिंह दीपा को बिना किसी लोभ - लालच के आपने घर की बहू बना कर ले आते हैं। और उनका आंगन दीपा के घर मे पैर रखने से रोशन व महक उठता हैं। कुछ समय भाषा को समझने में लोहे के चने चबाने जैसा था। रिश्तेदार को खुश परिवार अच्छा नही लगा। उनके रिश्तों ने दरार पैदा करने की कोशिश की।

शेर सिंह की भूमिका में विकास बालियान ने बहुत शानदार अभिनय किया है इससे पूर्व उनकी ' अपने - पराए ' फिल्म की भूमिका भी दर्शकों ने बहुत सराही थी। वही ' चाचा - भतीजा ' में तो विकास बालियान अलग ही रूप में नजर आए थे,  जिससे उनकी अलग-अलग रोल करने की क्षमता का भी एहसास हुआ। फ़िल्म ' अटूट बंधन ' शादी - विवाह में बेफजूल खर्च व देहज प्रथा को भी जड़ से उखाड़ फेंका, लालच में घर कैसे बर्बाद हो जाते हैं। तथा रिश्तों में कैसा प्यार होता हैं। समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए सन्देश दिया।

देवर - भाभी के रिश्ते की पाकीजगी को दिखाया गया है वही छोटा भाई जमीन बंट जाएगी यह सोचकर विवाह से दूर भागता है। हम तो पढ़ ना सके परंतु आने वाले बच्चे को पढ़ाएंगे। वह सीन बहुत मार्मिक है फ़िल्म को देखते ही देखते दर्शोक अपनी आँखों से आंसू रोक नही पाते। कमेंट बॉक्स में भी लोगो ने बताया कि प्रताप सिंह धामा व विकास बालियान जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर फिल्मों को फिल्माते हैं। 

फिल्मों के माध्यम से समाज हित के सन्देश छोड़ जाते हैं। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है , एमडी म्यूजिक पर इस फिल्म को यूट्यूब के ऊपर देखा जा सकता है , फिल्म की स्टोरी अश्वनी राजपूत ने लिखी है, यह फिल्म वास्तव में बहुत अच्छी बनी है और कमाल की बात यह है कि एक भी दर्शक ने इस फ़िल्म को नापसंद नही किया।

मुजफ्फरनगर में लाखों की जीएसटी चोरी का ट्रक पकड़ा

 



मुजफ्फरनगर । जीएसटी के संयुक्त निदेशक शरद शुक्ला के निर्देश पर भोपा बाईपास पर टाइल से भरा ट्रक पकड़ा गया है। बताया जाता है कि यह टाइल्स लाखों रुपए की जीएसटी चोरी कर मीरापुर क्षेत्र में ले जाई जा रही थी। जीएसटी विभाग ने पकडे गये ट्रक को भोपा पुल पुलिस चौकी के पास खड़ा करा दिया। इसके बाद जीएसटी टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है।

दस हजार में जमीन पर कब्जा कराते भाकियू नेता का वीडियो वायरल



मुजफ्फरनगर। चरथावल में भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर कथित रूप से रिश्वत लेकर प्लाट पर कब्जा दिलवाने की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में बिना नम्बर की गाड़ी व एक लेखपाल के साथ पहुंचे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर दस हजार रुपये लेकर प्लॉट पर कब्जा कराने की बात कही जा रही है। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में एक प्लाट पर कब्जा दिलाने की एवज में दस हजार रुपये लेने का पूर्व प्लाट मालिक द्वारा भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भाकियू की झंडा लगी बिना नम्बर की एक गाड़ी भी दिखाई जा रही है। आरोप है कि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फर्जी लेखपाल व अन्य व्यक्तियों के साथ ग्राम कुटेसरा में प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। प्लाट मालिक के पुत्र ने दो वर्ष पूर्व बीमार पिता को तहसील में ले जाकर फर्जी तरीके से कम पैसे देकर बैनामा कराये जाने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशलवीर ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

तेजी से हो रहे कोरोना विस्फोट को बढ़ाएंगी राजनीतिक रैलियां


नई दिल्ली। राज्यों और देश में कोरोना के मामले बेहद खतरनाक ढंग से बढ़ रहे हैं, जगह-जगह कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है। इसी बीच चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत ढेरों सख्त पाबंदियों के बावजूद पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में ही 33 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की प्रबल आशंका है कि तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। हालांकि अप्रैल में इसके खत्म होने का दावा किया जा रहा है। 

एक बार फिर पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर दिन लगातार मामलों में इजाफा हो रहा है। शनिवार और रविवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 के पार हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं।

आंकड़ों की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान लगभग 1.3 लाख ताजा मामले दर्ज किए। यह पिछले 12 सप्ताह के दौरान सबसे अधिक है। इतना ही नहीं यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5 से 11 अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71% दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह देश में कोरोना के 46,073 मामले दर्ज किए गए थे। यह मई 2020 के मध्य के बाद से सबसे कम केस थे।मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं। विशेषज्ञ संक्रमण में इस तेजी की वजह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का मानना है कि चुनाव के दौरान होने वाली रैलियां कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो सकती हैं, क्योंकि इनमें कोविड गाइडलाइंस का पालन आसान नहीं होता। उनका दावा है कि अप्रैल तक तीसरी लहर खत्म हो जाएगी।

शुक्रतीर्थ से पंडित धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ता

 


मुजफ्फरनगर। शुक्रतीर्थ से नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बस रवाना हुई। जिसे जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुरकाजी से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार सुधीर खटीक के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 03 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 08:31 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषढा दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - व्याघात 04 जनवरी रात्रि 01:25 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:38 से सुबह 10:00 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:08*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷

 *“ॐ गं गणपतये नमः”*

🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *इलायची* 🌷

➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*

➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊


👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*

👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*

👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*

👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*

👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*

👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*

👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*

💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*

🙏🏻 *- 

📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है। जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। परिवार में भी आज किसी महिला के कारण तनाव हो सकता है, इसलिए किसी भी बहस बाजी में पड़ने से बचना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। संतान को किसी नौकरी को दिलवाने में आप व्यस्त रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपनी बुद्धि व विवेक से जिस भी निर्णय को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने किसी सगे संबंधी से धोखा मिल सकता है, इसलिए आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का साथ मिलेगा, जिसके कारण शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने मे सफल रहेंगे। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज के दिन आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन उसके लिए आपको संयम बरतने की आवश्यकता होगी, इसलिए आज आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य अथवा निर्णय को लेने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। पारिवारिक प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी। व्यवसाय कर रहे लोग यदि आज अपनी व्यवसाय की कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे, तो वह उनसे अत्यधिक लाभ कमा पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बनाएंगे, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह पूरा नहीं हो सकेगा। आज आपका अपनी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है।




मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज के दिन आपको किसी भी वाद-विवाद में पडने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। यदि आज परिवार के सदस्यों में कोई भी आपसी वाद-विवाद हो, तो उसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा और यदि आपको पहले से कोई रोग है और उसके कष्टों में आज वृद्धि होगी, तो उसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा, नहीं तो भविष्य में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों के आंखों का तारा बनेंगे, जिसके कारण उनकी तरक्की होगी। जीवनसाथी से यदि कोई सलाह मशवरा करें, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो वह आप दोनों में कोई वाद-विवाद करा सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुडे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। रोजगार की दिशा में जो लोग लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि उनके ऊपर कोई कर्जा था, तो आज उसे भी उतारने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने परिजनों का भरपूर साथ मिलेगा। यदि उन्होंने अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो आज आप मिलवा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसके कारण आप उनके साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। आज आप अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने से प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए महत्वकांक्षा के पूर्ति का दिन रहेगा। यदि उन्होंने किसी नए कार्य को करने का मन बनाया है, तो उसमें भी वह सफलता अवश्य हासिल करेंगे जन समर्थन में इजाफा होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई ऐसा समाचार सुनने को मिलेगा, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आपके अपने पारिवारिक लोगों से आपसी संबंधों में दरार चल रही थी वह भी आज समाप्त होगी और आपसी संबंध और बेहतर होंगे। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रहे थी, तो आज आप उसके लिए किसी वजह से मदद मांग सकते हैं, जिसके कारण यह समस्या समाप्त होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन उन्हें कठिन मेहनत की आवश्यकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी की तरक्की देख प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप उनके लिए कोई उपहार दे सकते हैं। रचनात्मक कार्यों में आज प्रगति होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आप अपनी संतान के बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका मन दुखी रहेगा। आपको उनके खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो उनकी यह आदत भविष्य में आपको परेशानी परेशानी दे सकते हैं। सायंकाल के समय आज अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिनसे आप अपने मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और अपनी समस्याओं का हल ढूंढने में भी सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी अपने किसी ऐसे प्रियजन से मुलाकात होगी, जिनसे आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त होगी, लेकिन उसमें आपको बातचीत करते समय इस बात का ध्यान देना होगा कि आपकी कोई बात बुरी ना लग जाए, इसलिए आज आपको बातों को तोलमोल कर बोलना ही बेहतर रहेगा। आज किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा व आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। यदि आज आप अपने घर की कुछ रुके हुए कार्य को भी पूरा करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए कुछ समय रुक ना बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपकी संपत्ति में इजाफा लेकर आएगा। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी का सोच रहे हैं, तो उसमें आपको उसमें चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई बहुत बड़ा धोखा हो सकता है। यदि आपका कोई सरकारी कार्य भी लंबे समय से लंबित पड़ा है,तो उसमें बिल्कुल भी देर नहीं करनी है, अभी वह पूरा हो सकता है। आज आपको व्यापार में किसी के मामले में हस्तक्षेप करने से बचना होगा, नहीं तो उसके लिए आपको भला बुरा सुनने को मिल सकता है। आज आप यदि किसी भी कार्य को संयम से करेंगे, तो उसमे आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज के दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता में विकास होगा। यदि आज अपने किसी घर अथवा व्यवसाय संबंधित निर्णय को लेना है, तो उसमें अपनी बुद्धि और विवेक से ही निर्णय ले। आज आपको किसी के बहकावे में आकर निर्णय लेने से बचना होगा अन्यथा बाद में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आज आप अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर जिस भी नये व्यवसाय को शुरू करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जो कि बेहतर रहेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज दिन उत्तम नहीं रहेगा, इसलिए उनको आज नए लोगों से जोड़ने से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है, इसलिए यदि आज आप संतान के भविष्य से संबंधित किसी भी फैसले लेने जा रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी व अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके ही ले, नहीं तो भविष्य में आपको इसके लिए खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है, जिसके कारण नौकरी का उत्साह और बढ़ेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको धन के लिए परेशान होना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे पूरे उत्साह से करेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, जिसे देखकर आपके व्यापार के विरोधी भी आपसे परास्त होंगे और वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। आज आपको हर मामले में परिवार का सहयोग मिलता दिख रहा है। यदि आपको आज कहीं सलाह मशवरे की भी आवश्यकता हो, तो आप अपने भाई और बहनों से अवश्य करें, जिसके कारण आपका रिश्ता भी सुधरेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से किए गये प्रयासों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आज आप किसी से धन का लेनदेन करें, तो उस में सावधानी अवश्य बरते, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आज आपको अपनी संतान की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि उन्होंने किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया था, तो आज वह उन्हें मिल सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्यों में उत्साह जैसा माहौल रहेगा व परिवार में यदि लंबे समय से कोई कलह पैर पसारे हुए थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और पारिवारिक एकता बढ़ेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले पूरी बात सुनना व समझना आवश्यक होगा, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा हो सकता है, जिसके कारण उन्हें परेशानी होगी व उनके व्यापार में लगा हुआ धन भी डूब सकता है, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा।


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी

रविवार, 2 जनवरी 2022

दरोगा जी से ठग लिए पचपन हजार रुपये


मुजफ्फरनगर । साइबर ठगों ने पुलिस उपनिरीक्षक से 55 हजार रुपये ठग लिए। साइबर हेल्प सेन्टर ने 20,000 रुपये वापस करा दिए ।

 उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह जनपद  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा कोषागार अधिकारी बनकर पेंशन अकाउन्ट वेरीफाई करने के नाम से रिमोट एक्सिस ऐप्लीकेशन डाउनलोड कराकर 55 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टेट बैंक आफ इन्डिया को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 55 हजार रूपये में से 20 हजार रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

चार और पांच जनवरी को जीआईसी में स्वास्थ्य मेला


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में दिनांक 4 व 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन महावीर  चौक स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान में किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग एक साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी, जिसमें 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, इसके साथ ही मेले में 400 से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारीगण भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाईयों का वितरण, दिल की जांच, पैथोलाॅजी जांच, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा, टी0बी0 की सीबी नेट मशीन द्वारा 2 घंटे में पक्की जांच, महिला एवं बाल रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच, दांत, आंख, नाक, कान, गले की जांच, मानसिक रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जायेगी।

स्वास्थ्य मेले में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज एंड हास्पिटल, बेगरापुर, एस0डी0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में रेडियो एस0डी0 एफ0एम0 90.8 के सहयोग से विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें से मुख्य दिनांक 5 जनवरी 2022 को बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मेले में समस्त सरकारी स्वास्थ्य एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आकर्षक स्टाॅल लगाये जायेंगे, जिसमें पोषण, किशोरी जांच, परिवार नियोजन, धूम्रपान, मधुमेह, एड्स आदि का काउसंलरों द्वारा परामर्श दिये जायेंगे। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भी एक स्टाल निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्ति अपने-अपने गोल्डन कार्ड तत्काल ही बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा के साथ महिला एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु विशेष काउंटरों की व्यवस्था की गई है। मेले में रक्तदान हेतु भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में अपने पूरे परिवार के साथ लाभ लें और साथ ही अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता प्रतिभाग करें।

मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार, मिले 5 नए मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है । 

गत दिवस 2 नए मरीज आने के बाद आज फिर जिले में 5 नए मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 14 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आकड़ें 500 पार....

नए केस 552…


कुल एक्टिव केस 1725

लखनऊ - 80

गाजियाबाद - 93

गौतमबुद्धनगर - 117

मेरठ - 54

वाराणसी - 23

आगरा - 28

अखिलेश यादव ने किया भगवान परशुराम का मूर्ति पूजन

 


लखनऊ। थाना गोसाईगंज गांव महुराकला में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की मूर्ति का पूजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किया गया। इसके बाद चिरंजीवी भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची एक विशेष मैटलसे बनी हुई भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी इस प्रतिमा की खासियत यह है कि यह 5000 वर्षों तक ऐसी की ऐसी ही रहेगी । 

आयोजन में शामिल रहे वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी साधु-संतों और सभी ब्राह्मणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक विशेष सम्मान दिया गया। सभी साधु-संतों और ब्राह्मणों के लिए एक विशेष ऊंचे मंच को बनाया गया जिस पर सभी ब्राह्मण और साधु संत विराजमान थे जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे नीचे बने हुए मंच से संबोधित किया। 701 शंख , डमरू और ढोल नगाड़ा के साथ भगवान की पूजा अर्चना की गई। शंख ध्वनि, डमरु, और ढोल नगाड़ों के साथ जब लाखों लोगों की मौजूदगी में चिरंजीवी भगवान परशुराम का जयकारा लगा तो वह नजारा भाव विभोर कर देने वाला था। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष पांडे पूर्व विधायक रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, माता प्रसाद पांडे, मनोज पांडे, सनातन पांडे जी और बहुत बड़ी तादाद में ब्राह्मण एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आयोजन में मुरादाबाद से राहुल कौशिक और नरेश शर्मा भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरनगर के एक और युवा का देसी कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 



मुजफ्फरनगर। जिला एवं प्रदेश के युवाओं को सोशल साइट्स पर लगातार हथियार दिखाने और फोटो वायरल करने का बुखार चढ़ा हुआ है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा कई सोशल साइट पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया गया है, परंतु फिर भी युवा वर्ग को हथियार दिखाने का एक खुमार चढ़ा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुरी निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध देसी कट्टों के साथ फोटो वायरल किया गया। जिसमें युवक देसी तमंचे के साथ साथ कई अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन करते नजर आ रहा है। जिसका फोटो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फिर 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च : राकेश टिकैत


चरखी दादरी । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान फिर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। 

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने जब जब कहा खापों ने मजबूती से साथ दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो 13 महीने की ट्रेनिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान किसानों की जमीन पर है इससे सचेत रहने की जरूरत है। सरकार का अगला वार भूमिहीन उन किसानों पर है जो पशु पालकर दूध बेचकर गुजर बसर करते हैं। उन्होंने कहा कि हर 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। राकेश टिकैत रविवार को निर्दलीय विधायक एवं फौगाट खाप 40 के प्रधान सोमवीर सांगवान द्वारा आयोजित सर्व खाप महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है ना पूरी तरह मुकदमे वापिस हुए हैं और ना ही एमएसपी पर कोई कमेटी बनी है। 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की बदौलत ही जमीन और गांव को बचाया जा सकता है। सरकार हर विभाग का निजीकरण कर बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा हर मुद्दे को लेकर गम्भीर है और अब पीछे हटने वाले नहीं हैं।

मुजफ्फरनगर में धर्मांतरण के मामले को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा, महिलाएं गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। मोहल्ला कमलनगर स्थित मकान में रविवार दोपहर चल रहे सत्संग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सत्संग करा रही दो महिलाओं पर एक धर्म का प्रचार करने व महिलाओं को धर्म से संबंधित किताबें बांटने का आरोप लगाते हुए दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी जमकर हंगामा किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा स्थित मोहल्ला कमलनगर में रविवार दोपहर एक मकान में कुछ महिलाएं सत्संग कर रही थी। इसी दौरान सत्संग में शामिल महिलाओं को एक धर्म से संबंधित किताबें व अन्य सामग्री बांटे जाने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सत्संग का आयोजन कराने वाली दो महिलाओं पर धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं को नई मंडी थाने ले जाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दोनों महिलाएं एक धर्म से संबंधित हैं, जो सत्संग के नाम पर अन्य महिलाओं को एक धर्म से संबंधित साहित्य वितरित कर धर्मांतरण का प्रयास कर रही थी। कार्यकर्ताओं ने दोनों महिलाओं के पास से बरामद धर्म संबंधित साहित्य भी पुलिस को सौंपते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही, पूछताछ में दोनों महिलाओं ने खुद को भरतिया कॉलोनी की निवासी बताते हुए धर्मांतरण के आरोप से स्पष्ट इनकार किया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

पहले बेटियां घर से निकलते डरती थीं अब सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है : मोदी



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के रूप में बडी सौगात देने का ऐलान करते हुए कहा कि पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, अब सरकार अपराधियों से जेल-जेल खेलती है। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।

उन्होंने युवाओं को खेल विश्विद्यालय के शिलान्यास की बधाई देने के साथ जनता से वंदे मातरम के नारे भी लगवाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इससे पहले, पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए। यहां पीएम ने खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने से पहले खिलाड़ियों से संवाद किया।

उन्होंने शहर के रेवड़ी गज्जक, आभूषण, कपड़े, खेल के सामान, हथकरघा उद्योग का भी जिक्र किया। कहा कि अब दिल्ली की दूरी एक घंटे की रह गई है। अब गंगा एक्सप्रेस का जो काम होगा वह भी मेरठ से शुरू होगा। मेरठ देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां मेट्रो और रैपिड रेल एकसाथ दौड़ेगी। आईटी पार्क का भी लोकार्पण हो चुका है। यहीं डबल स्पीड डबल इंजन की सरकार का कहा कि उधर हाथ लंबा करोगे तो उधर योगी जी और इधर हाथ लंबा करोगी तो दिल्ली में मैं हूं ही। विकास की गति को आगे बढ़ाना है तो नए जोश के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने युवाओं को खेल विश्विद्यालय के शिलान्यास की बधाई देकर अपने शब्दों को विराम दिया। अंत में पीएम मोदी ने जनता से वंदे मातरम के नारे भी लगवाए।

मोदी ने कहा कि जो पहले सत्ता में थे उन्होंने गन्ना का रुपया तिनका तिनका मिलता था। योगी सरकार में गन्ने का बकाया भुगतान जितना हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। चीनी मिले कौड़ियों के भाव बेची जाती थीं। उन्होंने जनता से हामी भरवाई कि चीनी मिले बंद हुई या नहीं भ्रष्टाचार हुआ या नहीं। अब चीनी मिलें खोली जाती हैं। अब यूपी एथनॉल के उत्पादन में भी अव्वल बन रहा है। 12 हजार करोड़ रुपये का एथनॉल अकेले यूपी से खरीदा गया है।

पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि महाभारत काल से लेकर जैन तीर्थंकरों से लेकर पंच पांडवों से लेकर देश की आस्था को उर्जावान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर से जो आजादी की ललकार उठी और दिल्ली कूच किया। आज उन्हीं की याद में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे औघड़नाथ मंदिर जाने का अवसर मिला। शहीद स्मारक के स्वतंत्रता संग्राम संग्रालय में उस अनुभूति को महसूस किया। राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान राष्ट्रभक्ति की लौ को सदा प्रज्जवलित किया है।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने माइक संभाला और मेरठ की जनता को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर उन सभी सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि यहां के किसान और जवान ने देश के हर क्षेत्र में योगदान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, महिलाओं की, बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा का माहौल देने का काम हुआ है।

खेल प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान पीएम मोदी ने व्यायाम करने वाली मशीन पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने मशीन के बारे में जानकारी ली और व्यायाम भी करके देखा। प्रधानमंत्री खेल उपकरणों का अवलोकन करने के बाद मंच पर पहुंचे। यहां जोरदार तालियों के साथ मेरठ की जनता ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

बड़ी संख्या में भाजपाई मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे





मुजफ्फरनगर । मेरठ के सलावा में आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जिले भर से गाड़ियों का काफिला पहुंचा। 

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा से मंत्री कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में कई बसों का काफिला रवाना हुआ वहीं दूसरी और नई मंडी मंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर की अध्यक्षता में मण्डल के समस्त पदाधिकारी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया । जिला मंत्री सचिन सिंघल के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता रैली के लिए रवाना हुए। मीरापुर विधानसभा से जोगेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना हुए। बुढाना से विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना हुए, वही चरथावल से सुभाष चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे। पुरकाजी विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार सुधीर खटीक के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना हुए, वही जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए.

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...