रविवार, 2 जनवरी 2022

एसडी कॉलेज आफ कॉमर्स बीए का नतीजा रहा शत-प्रतिशत


मुजफ्फरनगर । चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0ए0 द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बी0ए0 द्वितीय वर्ष में आयुष अरोरा ने 76% अंको के साथ प्रथम स्थान, सैय्यदा बतुल जैदी ने 73% अंको के साथ द्वितीय स्थान व 71% अंको के साथ नीशु सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी0ए0 तृतीय वर्ष में प्रत्युष तोमर ने 85% अंको के साथ प्रथम स्थान, अभिनव पाण्डेय 75% अंको के साथ द्वितीय स्थान व 76% अंको विशाखा त्यागी एवं विनय चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापको को दिया। सम्मान समारोह की संचालिका एकता मित्तल ने छात्र/छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कला संकाय के समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सभी प्रकार से छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का वचन दिया।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार अपने इस प्रदर्शन को अधिक प्रखर बनाना है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन हो एवं इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।इस अवसर पर प्राचार्य व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं  को शुभकामनाएं दी और छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु आर्शीवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0ए0 विभाग से डा0 अजित सिंह, कल्याणी, सोहन लाल, दिनेश कुमार पवन, विनित, श्रीमति सपना, सोनम, श्रीमति गरिमा, सोनिया, डा0 रविन्द्र, डा0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 नवनीत वर्मा, नीरज कुमार, आकांक्षा, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, रजत तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

सपा - रालोद ने मिलकर चुनाव लड़ने का लिया संकल्प


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गठबंधन में शामिल सभी सहयोगी दलों की मीटिंग सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर हुई।

 मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा तथा संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम होने के कारण चुनाव में बड़ी पराजय की ओर है सपा रालोद व सहयोगी दलों के गठबंधन की लहर से घबराकर मोदी योगी अपनी सरकार की उपलब्धि बताने में पूरी तरह विफल है। इसलिए चुनावी समय में केवल उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि गठबंधन की ताकत विधानसभा चुनाव 2022 में सफलता के साथ सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने सपा के साथ गठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ताओं से तहसील व ब्लॉक स्तर पर भाजपा सरकार की 5 साल की नाकामी को उजागर करने का आह्वान किया।

 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष चौधरी इलम सिंह गुज्जर ने कहां कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जिसको भी टिकट होगा साझा प्रचार करके गठबंधन को ताकत देने का काम करेंगे।

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सोमेश गौतम ने कहा कि गठबंधन से चुनाव में टिकट किसी को हो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हर मीटिंग व सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेकर गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।

पूर्व सांसद कादिर राणा व पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहां कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित को दरकिनार करके जनता का दमन करके सरकार चलाई गई इसका जवाब जनता एकजुटता के साथ भाजपा को हटाकर सपा सरकार बनाकर जवाब देगी।

 पूर्व मंत्री योगराज सिंह पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी दल प्रत्येक विधानसभा में साझा सम्मेलन करके भाजपा सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व सांप्रदायिक नफरत वाले प्रचार से जनता को जागरूक करने का काम करेंगे।


सपा रालोद सहित गठबंधन सहयोगियों की मीटिंग को भागीदारी पार्टी जिलाध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल, पिछड़ा समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मेजर रमेश सैनी रालोद नेता चंद्रवीर सिंह एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष सपा श्यामलाल बच्ची सैनी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, रालोद नेता कमल गौतम, पायल माहेश्वरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, भागीदारी पार्टी राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार गौतम,  सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, ठाकुर ओमवीर सिंह प्रमुख महासचिव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, शिवान सैनी,  सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी, नौशाद अली, पर्सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष मेहरबान मलिक, ने संबोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा नेता राहुल वर्मा शौकत अंसारी रोहन त्यागी, डॉ इसरार अल्वी, सूर्य प्रताप राणा,सुमित खेड़ा, रागिब कुरैशी, शहजाद मेंबर, नदीम राणा मुखिया, रालोद मीडिया प्रभारी अंकित सहरावत,  नौशाद खान, रमेश चंद प्रजापति, शुभम बंसल, शमशाद अहमद, डॉ नूर हसन सलमानी, मौ इमरान, सागर कश्यप, भारत वीर प्रजापति, राजू सैनी, शुभम गोस्वामी, विकल राठी,  विनोद कुमार मलिक,  सुरेश कुमार गौतम सहित सपा, रालोद, प्रगतिशील सपा लोहिया ,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,भागीदारी पार्टी सहित अन्य सहयोगी दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, मिले 28 हजार नए मामले


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन लगातार केसेज में इजाफा हो रहा है। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले शनिवार को देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए। इसके साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां इनकी संख्या 460 है। 

मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग बेसुध, बढ़ रहा है कोरोना, मिले दो नए मरीज़

 


मुजफ्फरनगर । देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग ना दिखा रहा है और ना ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार के उन आदेशों जिनमें कोरोना की टेस्टिंग पूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए कहां गया है।जिन पर अमल नहीं किया जा रहा है. न ही जिले का स्वास्थ्य विभाग जिले में आ रहे हैं कोरोना संक्रमित होगी संख्या की सूची जारी कर रहा है। लखनऊ से जारी हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में मुजफ्फरनगर जिले से दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की कोई अपडेट जारी नहीं की जा रही है। उससे लगता है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना का लेकर सजग नहीं है और आंकड़ों को छुपाने में लगा हुआ है।लखनऊ स्तर से जारी की गई सूची में जिले में अभी 9 मरीजों की सक्रियता दिखाई जा रही है वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया है कि जिले में बड़ी संख्या में कोरोंना के सक्रिय मामले चल रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 02 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 12:02 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 04:23 तक तत्पश्चात पूर्वाषढा*

⛅ *योग - वृद्धि सुबह 09:43 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:47 से शाम 06:09 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:07*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*

💥 *विशेष - अमावस्या, और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राशि विशेष* 🌷

👉🏻 *मेष और वृश्चिक राशि जिनकी है, उनके जीवन में अगर विघ्न, कष्ट और समस्याये आती है | तो उनको चाहिए मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है | मंगल गायत्री का जप किया करें |*

🌷 *मंगल गायत्री मंत्र ॐ अंगारकाय विद्महे | शक्तिहस्ताय धीमहि | तन्नो भौम प्रचोदयात |.... ॐ मंगलाय नम: ||*

➡ *ये मंगल गायत्री बोले और हर मंगलवार को मसूर की दाल के दाने थोड़े पक्षियों को डाल दे | और जब स्नान करें तो लाल चंदन का पाउडर मिल जाये तो एक चुटकी पाउडर बाल्टी में डाल दिया थोडा हिलाकर उससे स्नान कर दे | बहुत फायदा होगा |*

👉🏻 *वृषभ और तुला राशि जिनकी है वो शुक्रवार को खीर बना लें | उसमे दूध न दिखे चावल पक जाये (दूध और चावल ) शुक्रवार के दिन वो थोड़ी ठंडी करके गौ माता ( देशी गाय ) को खिलाये | पक्षियों कों थोड़े शुक्रवार को चावल के दाने डाल दे | और थोडा इलायची पाउडर, थोडासा केसर पानी में डाल दिया स्नान कर लिया बहुत लाभ होगा |*

👉🏻 *मिथुन और कन्या राशि उसके स्वामी बुध हैं | कन्या राशि के स्वामी राहू भी माने गये हैं | इस राशिवालों को चाहिए की बुधवार को हरे मूंग थोडे से पक्षियों को डाल दे नहीं तो गाय को दे सकते है | और ॐ गं गणपतये नमः जप करें, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, गुरुमंत्र का जप जादा करें |*

👉🏻 *कर्क राशि जिनकी है उसके स्वामी चंद्रदेव माने गये है | कर्क राशिवालों को चाहिए की यथाशक्ति थोड़े चावल पक्षियों को डाले और सोमवार को शिवलिंग पर दूध, जल चढ़ाकर मंत्र बोले –*

🌷 *ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् ।*

➡ *ये भी याद न रहे तो – ॐ हरि ॐ ॐ करते हुए दूध , जल चढ़ा दिया | चंद्रमा को अर्घ्य दे दिया शुक्ल पक्ष में , दूज से पूनम तक अगर न कर पायें तो हर पूनम को दें चद्रंमा को अर्घ्य और मन में बोले की भगवान ने गीता में आपने कहाँ है – नक्षत्र का अधिपति मैं ही हूँ मेरा अर्घ्य स्वीकार करों और मेरे जीवन में दुःख, दरिद्रता दूर करों, तो बहुत फायदा होगा |*

👉🏻 *सिंह राशि जिनकी है इसके स्वामी सूर्य हैं | नित्य सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए | अगर सिंह राशिवालों को अगर तकलीफ आती है तो गेहूँ के दाने थोड़े रोज नहीं तो हर रविवार को पक्षियों को डालने चाहिए | और गेहूँ के आटे की रोटी और गुड़ गाय को खिला दे, गाय न मिले तो किसी गरीब को दे दे और गुरुमंत्र का जप खूब करें | रविवार को विशेष ऐसे लोग जिनकी सिंह राशि है जप जादा करें |*

👉🏻 *धनु और मीन जिनकी राशि है | इसके स्वामी भगवान ब्रहस्पतिजी है | लेकिन मीन के स्वामी केतु भी बताये जाते है | तो धनु और मीन राशिवालों को चाहिए की गुरु के प्रति भक्ति खूब बढ़ाये क्योंकि इसके स्वामी ब्रहस्पतिजी है | धनु और मीन राशि जिनकी है वो रोज थोड़ी देर गुरुदेव की तस्वीर सामने रखकर मंत्र बोले – ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

➡ *गुरुवार को आम के पेड़ को चावल, जल, चने के दाने मिलाकर चढ़ा सकते है और बैठकर थोड़ी देर गुरुमंत्र का जप कर लें | और नवरात्रि शुरू है तो एक टाईम भोजन एक टाईम फलाहार करना - हो सके तो और पूरी रात को नही तो जप करना १५ -२० मिनट तो नवरात्रि से करें | ( इसमें नवरात्रि, हनुमान जयंती आता है ) तो धनु और मीन राशिवाले गुरु उपासना करनी ही चाहिए और मीन राशि वालों को गणपति का जप – ॐ गं गणपतये नमः करना चाहिए | आप जब सत्संग में बैठते है गुरुदेव के तो पूरा ध्यान गुरुदेव के वचनों में होता है वो आदमी गणपतिजी की उपासना कर रहा है | उसकी हर क्षण गणेश पूजा हो रही है | क्योंकि गणेश विवेक के देवता है भगवान गणेश |* 

👉🏻 *मकर और कुंभ राशि जिनकी है | इसके स्वामी शनिदेवता है | तो इन राशिवालों को चाहिए की हनुमान चालीसा का पाठ पूरी ना पढ़ सके तो –*

➡ *मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये ||*

💥 *पूरा याद न रहा तो - श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये | श्रीरामदूतं शरणम प्रपद्ये |*

🙏🏻 *- 


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


💥 *


जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक रहेगा। आज साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रूप से धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में चार चांद लगेंगे। आज सामाजिक मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी, जिसके कारण समाज में एक अच्छी छवि बनेंगी, जिसके कारण लोग आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे। यदि वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां चली आ रही थी, तो आज आपको उनसे भी निजात मिलती दिख रही है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। संतान को आज आप परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करते देखकर प्रसन्न होंगे। आज जो लोग किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उनको एकाग्र होकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग जीवनसाथी से अपने मन की कुछ इच्छाओं को साझा करेंगे, जिन्हें जीवनसाथी समझेंगे और उन्हें कुछ सलाह भी अवश्य देंगे। यदि आप आज अपने परिवार के किसी सदस्य को शॉपिंग पर लेकर जाएं, तो उसमें अपनी आय को ध्यान में रखकर ही बयां करें, नहीं तो भविष्य में आपके धन कोष में कमी आ सकती है। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ रोमांचक पल भी व्यतीत करेंगे। नवविवाहित लोगों को आज वैवाहिक जीवन में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स का साथ भरपूर मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ धन निवेश करेंगे, जिसके लिए आपको अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके फिक्स डिपाजिट अथवा किसी सोसाइटी या बीमा पॉलिसी आदि में निवेश करना बेहतर रहेगा। यदि आपने अपना धन किसी को उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने मन में आए आईडिया को तुरंत आगे बढ़ाना होगा, तभी वह लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यदि उन्होंने वह किसी से साझा किए, तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को तीर्थस्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आप अपने घर के सदस्यों के साथ दिल खोलकर बातचीत करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ भी हल्का होगा। यदि व्यवसाय में भी कुछ परेशानियां चली आ रही थी, तो आज आपको उनसे भी निजात मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता व भाई बहनों के साथ व्यतीत करेंगे। आज यदि आपके कुछ पुराने गिले-शिकवे हैं, तो आप उन्हें दूर करने में सफल रहेगे आज आपके परिवार के सदस्य आपके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं वह आपके लिए कोई उपहार भी ला सकते हैं।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए यदि किसी बैंक व संस्था आदि से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आज आपको संतान की ओर से कोई निराशा हो सकती है, इसलिए आप उन पर पूरी निगरानी रखें। आज व्यापार में भी आपको किसी से सलाह मशवरा करके किसी भी कार्य को नहीं करना है, नहीं तो वह आपके उस कार्य को पूरे न करने की कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने किसी परिजन के घर मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनको उनकी वाणी के कारण मान सम्मान मिलता दिख रहा है, जिसके कारण उनके राजनीति की दिशा में जो प्रयास है, वह भी फलीभूत होंगे। आज आप जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराने की सोच सकते हैं, जिसमें आपको अपने भाई से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरे करते नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में आ रही समस्याओं को सुलझाने में ही सारा दिन व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आज आपकी माताजी भी आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। यदि आपके ऊपर कुछ पुरानी देनदारी है, तो आज आप उतारने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको कुछ मौसमी बीमारी चपेट में ले सकती हैं, जैसे सिर दर्द, बुखार आदि इसलिए आज आपको उनसे सतर्क रहना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको यह सब अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपके ऊपर धन का संकट आ सकता है, इसलिए आपको कुछ धन भविष्य के लिए भी बचत करके रखना बेहतर रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है। यदि आज आपका कोई पुराना मित्र मिलेगा, तो से गिले-शिकवे दूर होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज के दिन आपको अपने व्यवसाय में आय के विभिन्न स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिन पर चलकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे। आज आपके भाई बहनों की ओर से आपके पिताजी को कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। विदेशियों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण वे थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। संतान को तरक्की करते देख आज आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। आज आप अपने घर में कुछ सुकून के पल व्यतीत करेंगे, क्योंकि यदि लंबे समय से कोई समस्या आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण आप रिलैक्स महसूस करेंगे और अपने घर में कुछ समय व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर मेहमानों का आवागमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन आज अचानक से परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ने के कारण आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपकी कोई अनबन चल रही थी, तो वह आज जीवनसाथी की मदद से समाप्त होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन जो लोग किसी नए कारोबार को करने जा रहे हैं, उनके लिए बेहतर रहने वाला है, लेकिन आपको इसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। आज आपके व्यापार के कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे। आज आप सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। यदि आज आपके पिताजी आपसे कोई बात कहे, तो उसे चुप रहकर सुनना ही बेहतर रहेगा, कभी कभी बड़ों की बात सुनना अच्छा होता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज आपको अपने व्यापार में अचानक से धन लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है, जिसके कारण आप अपने कुछ धन से रुकी हुई समस्याओं को पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बरतना होगा, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है, जो किसी बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकते हैं, इसलिए आज आप सावधान रहें। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी में लगना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है, जिससे परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहेगी

शनिवार, 1 जनवरी 2022

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को क्या क्या करेंगे!

 


मेरठ । रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। पीएम भगवान औघड़ नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे। 

सरधना तहसील के सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपये की लागत से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। इसके शिलान्यास के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मेरठ में तीन घंटा रुकेंगे। पीएम पूर्वाहृन 11.30 बजे कैंट स्थित सेना के हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद स्मारक पहुंचेंगे। यहां से वह औघड़नाथ मंदिर जाएंगे। दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री सलावा के लिए सेना के हैलीपेड से रवाना होंगे। दोपहर एक बजे से ढ़ाई बजे तक सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में रहेंगे। वह 32 खिलाड़ियों के साथ संवाद भी करेंगे। दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलावा में बनाए गए हैलीपेड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों के 16 हजार 850 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। उनके बैठाने के स्थल को स्टेडियम जैसा लुक दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मुजफ्फरनगर और मेरठ सांसद, विधायक और आसपास के जिलों के लाभार्थी और आम लोग मौजूद रहेंगे।

नई मंडी में बालिका के साथ खुलेआम अश्लील हरकत

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित कम्बल वाला बाग मे एक युवक द्वारा खुलेआम छोटी बच्ची के सामने अश्लील हरकत की गई । बच्ची के शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया। ये पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी तथा इस घटना को लोगों ने बहुत शर्मनाक बताया है।

नोट- अश्लील दृश्य के कारण वीडियो नही दिखाई जा सकती।

इस व्यक्ति ने सड़क के बीच में बीच अपनी मोटरसाइकिल लगाकर बच्ची का रास्ता रोका था और उससे अश्लील हरकत की थी।

शिवचौक पर चाय वितरण की


मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) ‌द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में शिवचौक पर चाय वितरण कार्यक्रम में शहर से गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर विजय सिंह ,  कमल मित्तल एड किसान चिंतक , प्रदेश उपाध्यक्ष सपा गोरव जैन , वरिष्ठ समाजसेवी अविनाश त्यागी , भाजपा वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक , भाजपा जिला मंत्री सुनिल दर्शन, सतपाल सिगरं ,युवा वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार खटीक , वरिष्ठ सपा नेता सुमित खेड़ा , पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा राकिब कुरैशी , व्यापारी नेता पवन बसलं , युवा सपा नेता गोरव मुंडे , स्व: मंत्री चितरंजन स्वरूप जी के पीए प्रदीप गुप्ता , महाराजा अग्रसेन सेवा समिति (रजि०) जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता , जिला महामंत्री शलभ गर्ग , व्यापारी नेता विक्की बंसल , महानगर कोषाध्यक्ष युवजन सभा लवी गोयल, सोनू गोयल कांशीराम कालोनी से , वत्सल शर्मा, आकाश भाई , अमित मित्तल, नवीन गोयल , हितेश गर्ग , देवेन्द्र तायल , संदीप गुप्ता , रेशू गुप्ता आदि सैकड़ों गणमान्य लोगों ने आज की सेवा में अपनी हाजरी दी। कार्यक्रम के अंत में महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी , जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता  ने सभी गणमान्यों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।

बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदने वाली थी महिला....


मुज़फ्फरनगर।पुलिस एक ओर जहां सुद्रढ़ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में लगी रहती हैं तो वही ऐसे कार्यो को भी अंजाम देती है जो इन्शानियत मानवता ओर जिंदगी को बचाने वाले होते हैं ।इसी क्रम में आज जीआरपी पुलिस ने एक महिला व उसके बच्चे को रेल के आगे कूदने से बचाया और बहूत ही पुनीत कार्य किया। वास्तव में ऐसे पैनी नजर रखने वाले कामो से पुलिस की जनता में अलग ही छवि बनती है और अन्य को भी प्रेरणा मिलती हैं।आज पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निर्देशानुसार मुज़फ्फरनगर जीआरपी थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के समय मेरठ की तरफ से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला रोते हुए जो अपनी गोद में एक 3 माह के बच्चे को लिए हुए थी ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास करने लगी पास में ही चेकिंग के दौरान देखा तो प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी जान को जोखिम में डालकर एक महिला जिसका नाम गुलिस्ता पत्नी मुस्तकीम निवासी मोहल्ला जहांगीर पट्टी मुजफ्फरनगर जो रेल के सामने कूदने से बचा लिया प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हेड कांस्टेबल की काफी प्रशंसा एवं तारीख की महिला के परिजनों से द्वारा फोन वार्ता हो गई है बुलाकर समझा-बुझाकर के सुपुर्द किया जा रहा है शेष कुशलता है

गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारी


मुजफ्फरनगर। बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला के पोते को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को बुढ़ाना सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जौला निवासी भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद का रिश्ते का पोता आसिफ पुत्र सत्तार गांव में स्थित एक होटल के बाहर बैठा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और आसिफ पर गोली चला दी। गोली लगने से आसिफ गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवचौक पर भव्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। नूतन वर्ष 2022 की पहली जनवरी को नगर के ह्रदयस्थल शिवचौक पर आज सुबह देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम में सामूहिक राष्ट्रगान में जोश व जज्बे के साथ लोगों ने शामिल होकर देश के अमर शहीदों को याद किया। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने हिंदू महासंघ के साथ मिलकर नगर के ह्रदयस्थल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात एसडी कन्या इंटर कॉलेज, झांसी की रानी की स्काउट गाइड छात्राओं ने वंदेमातरम का गायन किया। प्रधानाचार्या व जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती रजनी गोयल, जिला स्काउट कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा, श्रीमती नेहा व अंजली भी इस अवसर मौजूद रहे। हम फाउंडेशन भारत के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने व देश के अमर शहीदों को याद करने के उद्देश्य से आज शिवचौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों ने भी भाग लिया। मनीष चौधरी ने कहा कि एक अक्तूबर से नगर के प्रमुख चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, अगले माह की पहली तारीख को मीनाक्षी चौक पर आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ गांव-देहात में भी इसी तरह के आयोजन होंगे और फिर देश की राजधानी में लालकिले पर भी जायेंगे। सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अखंड हिंदुस्तान मोर्चा के राजकुमार कालरा, हिंदू क्रांति दल के राजकुमार गोयल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सतेंद्र सैलान एडवोकेट, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, हिंदू महासभा के डा. सतीश कुमार, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, हिंदुत्व बुलंद सेना के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणा, अखिल भारत हिंदू भवानी दल के विशाल वर्मा, श्रीराम सेना के अमन कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद सलीम, व्यापार मंडल के गोविंद स्वरुप, विश्व हिंदू महासंघ के विशाल गोयल, भाजपा नेता सुनील तायल, संजय मदान, हिंदू नेता अशोक गुप्ता, अंकित कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट, विकास कश्यप एडवोकेट, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

श्रीराम कॉलेज में नववर्ष का रंगारंग स्वागत

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में कलर्स-2021’’ (गुडबाय-2021 व वेलकम-2022) के तीसरे दिन नववर्ष 2022 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी। कार्यक्रम में शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। 

श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह डीजीएम पीएनबी, मिसेज इंडिया रनरअप शैली कादियान, समाजसेवी अशोक बाटला, कामेश्वर त्यागी, अंजु चौधरी, संजय अग्रवाल, निशांत जैन तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पालिटैक्निक के विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र राहुल ने पुराने सदाबहार गीतो को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र निक्षेय ने मिमिकरी कर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा महाभारत पर आधारित द्रौपदी चीरहरण की घटना का बडी सजीवता से प्रदर्शन करते हुए नारी को सशक्त बनने का संदेश दिया गया तथा दर्शको की खूब तालिया बटोरी। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन के छात्रों द्वारा वीर मराठा शासक शिवाजी महाराज पर आधारित एक नृत्य नाटिका का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके बाद बेटी बचाव बेटी पढाओं थीम पर होम साइंस की छात्रा मुकूल के द्वारा प्रस्तुती दी गई। फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा एजूकेशन थीम पर आधारित ग्रुप डांस किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पर ग्रुप डांस कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद ललित कला विभाग द्वारा बहुप्रसिद्ध मंगल-मंगल गीत पर सांस्कृतिक नृत्य की शानदान प्रस्तुति दी गई। विधि विभाग के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति कर युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया तथा चारो ओर भारत माता की जय के नारे गूॅजने लगे।

गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते वार्षिक आयोजन ने होने के कारण श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गत वर्ष एवं इस वर्ष के बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया। गत वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम को तथा इस वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड रसायन शास्त्र के प्रवक्ता ऋषभ भारद्वाज को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान के साथ-साथ अन्य प्रवक्तागण डा0 रीतु पुंडीर, रूबी पोसवाल, हिमांशु गौतम, जगमेहर गौतम, अनुज दीक्षित, नितिन गुप्ता, अलीम जैदी, टीना अग्रवाल शामिल रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप को महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये पुरस्कृत किया गया। 

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छ विद्यार्थियों आयुषी अग्रवाल, अनमोल त्यागी, सदफ, शिवांशु कुमार, निहारिका रानी को भी सम्मानित किया गया। गैर शिक्षक वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पंकज कुमार, आशुतोष कुमार, नीरज गुप्ता, अजय कुमार, राहुल, सुदीश आदि को भी पुरूस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थिति अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

क्लर्स 2021 में तीनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार गृह विज्ञान, द्वितीय पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा तृतीय पुरूस्कार पॉलिटैक्निक को दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस में एक विशेष पुरूस्कार बायोसाइंस विभाग को कोरोना योद्धाओं पर आधारित प्रस्तुति के लिए दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग को महाभारत के नाटकीय मंचन के लिये, द्वितीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन को तथा तृतीय पुरूस्कार बीबीए कोे तथा विशेष पुरूस्कार बायोटैक को दिया गया। क्लासिक-डांस में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग की आयुशी को, द्वितीय पुरूस्कार बीसीए की रिया वर्मा तथा तृतीय पुरूस्कार योगिक साइंस की वैशाली को दिया गया। सोलो डांस में प्रथम पुरूस्कार बेसिक साइंस विभाग के गौरव, द्वितीय एमजेएमसी की स्नेहा भारद्वाज तथा तृतीय पुरूस्कार किशनदास बीबीए को दिया गया। बेस्ट नृत्य नाटिका का प्रथम पुरूस्कार हनुमान चालीसा के लिये बीसीए, द्वितीय पुरूस्कार शिवाजी नाटक के लिये पालिटैक्निक तथा तृतीय पुरूस्कार महाभारत द्रोपदी चीरहरण के लिए ललित कला विभाग को दिया गया। सोलो गायन के लिये प्रथम पुरूस्कार पालिटैक्निक के भारत त्यागी, द्वितीय पुरूस्कार वाणिज्य के रीतिक सैनी तथा तृतीय पुरूस्कार विधि विभाग के नवीन को दिया गया। 

मंच संचालन के लिये प्रियांशी त्यागी, मौ0 आलिम, सबनुर, मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी आदि को पुरूस्कृत किया गया।  

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, प्रियांशी, हुमेरा त्यागी आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनवाने में प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, रूपल मलिक आदि का सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में नए साल के जश्न में की फायरिंग, चार गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। नए साल के जश्न में हाईवे किचन रेस्टोरेंट में एक युवक द्वारा गोली चलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

मीरापुर थाना क्षेत्र के एक रेस्तरां के परिसर में जश्न के दौरान गोली चलाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों में से एक अमित कुमार शुक्रवार शाम दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग के पास रेस्तरां के बाहर दो लाइसेंसी हथियारों से हवा में गोलियां चला रहा था, जबकि उसके तीन दोस्त गोलियों की आवाज पर नाच रहे थे।मीरापुर थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने बताया कि कुमार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसके दोस्तों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि कुमार की राइफल और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या आरोपी वहां नए साल का जश्न मना रहे थे।

अखिलेश ने भी फेंका फ्री बिजली का चारा


लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व फ्री बिजली का चारा फेंका है। 

नववर्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सभी को नए साल की बधाई दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री देने का ऐलान किया। इसके साथ ही  सिंचाई पूरी फ्री होगी। यह सब घोषणा पत्र में शामिल होगा।

अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2021 को खराब साल बना दिया। बीजेपी जब पिछड़ने लगी तो अब छापे डलवा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पर पहले छापा पड़ा था औऱ रकम निकलने लगी तो उसे सपा का बताया गया। इन्हें छापा तो सपा के लोगो पर मारना था लेकिन खुद अपने लोगो पर छापा मार दिया। वह उन्हीं का आदमी निकला। भाजपा खीज निकालने के लिये अब सपा व्यापारी के यहां छापा मारा।

योगी सरकार फ्लॉप : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा मासिक मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि सपा मासिक मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

सम्बोधन में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है जनता से किये गए वादों पर भाजपा सरकार ने धोखा दिया। प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर,युवाओ व महिलाओं का घोर उत्पीड़न हुआ है।बेरोजगारी व नॉकरी न मिलने से युवा परेशान है सरकारी मशीनरी निरंकुश होकर जनता का उत्पीड़न करती रही है सपा प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन के जरिये भाजपा की असफलता को उजागर कर जनता से सपा सरकार लाने का आह्वान करेगी।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व सांसद कादिर राणा ने  अपने संबोधन सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा सरकार में हुए जनता के उत्पीड़न मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर भाजपा सरकार द्वारा जातिगत भेदभाव आपसी एकता भाईचारे को चोट पहुंचाने के लिए जागृति अभियान चलाने तथा विकास कराने का प्रतीक सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संदेश को जनता में पहुंचाने की अपील की।

मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल कुमार,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,विनयपाल प्रमुख, सपा नेता साजिद हसन, शौकत अंसारी, रामनिवास पाल राहुल वर्मा ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं छात्रों किसानों मजदूरों तथा महिलाओं का भाजपा सरकार में खुलकर उत्पीड़न हुआ है।बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है इसलिए भाजपा सरकार को मुक्ति देने व सपा सरकार लाना ही विकल्प है।

मीटिंग में मुख्यरुप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सत्यवीर त्यागी शलभ गुप्ता एडवोकेट फिरोज अंसारी शाहीन बेगम संदीप धनगर डॉ नूर हसन सलमानी हरेंद्र पाल काजी अरशद नासिर राणा मास्टर अल्ताफ हसीब राणा प्रधान शाह रजा नकवी डॉ इसरार अल्वी  नदीम राणा मुखिया जनार्दन विश्वकर्मा धनवीर कश्यप सूर्य प्रताप राणा राजीव कुरैशी सलीम मलिक आफाक पठान शहजाद मेंबर कनीज फातिमा जैदी संजीव प्रधान एडवोकेट सावन कुमार एडवोकेट सुमित पँवार बारी वीरेंद्र तेजियांन पवन पाल सलमान त्यागी मोनू जैदी शमी खान इकराम अंसारी जावेद सोल्जर एस मोहम्मद मेवाती सत्य पाल कश्यप फराज अंसारी शशांक त्यागी रामनिवास कश्यप अमित शील जॉनी अरोरा बृजेश कुमार मुकुल त्यागी सागर कश्यप गयूर राठौर सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोहरे का कोहराम : हादसे में दो की मौत


मुजफ्फरनगर । घने कोहरे के बीच दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नरा बिजलीघर के पास मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रही सोहराब गेट की बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इसी दौरान बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। हादसे में बस डिवाइडर के पास लगाए गए पोल से टकरा गई, जिससे बस चालक हापुड़ के इनामतनगर निवासी रणजीत (29) की मौत हो गई।

कई यात्रियों को मामूली चोटें लगी। हादसे के दौरान सडक़ पार कर रहे मजदूर जिला देवरिया निवासी बाबूराम शर्मा (75) की भी मौत हो गई। ट्रक चालक जालौन निवासी बलवान घायल हुआ है। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भिजवाया। रोडवेज में सवार यात्री दूसरी बसों से रवाना हुए।

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष को कार्यकर्ता ने भेंट की चूडिय़ां

 


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष नाराज चल रहे हैं सपा नेता द्वारा चूड़ी भेंट की गई। 

महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर चल रही समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता सुजात राना ने नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद उन्हें विरोध के स्वरूप सुजात राणा द्वारा चूड़ियां भेंट की गई। जिसको लेकर सुजात राणा की पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष द्वारा दोनों को समझाया गया तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार ने किया बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा खाटू श्याम के भजनों से भक्तजनों को आनंद विभोर किया गया। 

नई मंडी स्थित रामलीला मैदान में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के तत्वाधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में भजन सम्राट विवेक शर्मा कोलकाता वालों द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों का अमृत प्रवाह किया गया। भजन संध्या में भाजपा जिला प्रभारी सतेंदर सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कसल, जिला मंत्री सचिन सिंघल एवं अचिन्त मित्तल द्वारा पूजन कर शुभारंभ कराया गया। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत

 


जम्मू। नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। मृतक लोगों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालु शामिल हैं।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया, 'माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत हो गई है। अब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाना है। इसके अलावा घायलों को नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।' अब तक 14 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यह हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स में हमें यह पता चला है कि कुछ लोगों के बीच बहस हुई थी और धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद लोग भागने लगे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।वैष्णो देवी मंदिर परिसर के ड्यूटी ऑफिसर जगदेव सिंह ने बताया कि मृतकों में एक शख्स जम्मू-कश्मीर के ही राजौरी का रहने वाला है। इसके अलावा अन्य 11 लोग देश के अलग-अलग राज्यों के हैं। अब तक मृतकों में से 7 लोगों की पहचान कर ली गई है। 5 अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अर्धकुंवारी, बाणगंगा से यात्रा को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। मंदिर में करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या तय नहीं की थी। उन्होंने कहा कि त्रिकुटा हिल्स में ज्यादा श्रद्धालु नहीं ठहर सकते हैं। ऐसे में उन्हें कटरा बेस कैंप में ही रोकना चाहिए था और उनकी लिमिट तय करनी चाहिए थी।

घायल लोगों में से भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल 14 घायलों को माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रियासी के पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण है। मौके पर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि और कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

नववर्ष विशेष पंचांग एवँ राशिफल 01 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 01 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 07:17 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - जेष्ठा शाम 07:18 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - गण्ड दोपहर 01:56 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:59 से सुबह 11:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:07*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *02 जनवरी 2022 रविवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

*

💥 *मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने अपने व्यापार में कुछ योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी की है, तो वह भी आज पूरी होती दिख रही है। परिवार का आज आपको भरपूर सुख मिलेगा। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। यदि आज आप किसी से बदला लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।  आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको किसी भी वाद-विवाद को बढ़ावा नहीं देना है, नहीं तो वह पारिवारिक विवाद में भी तब्दील हो सकता है। आज आपको किसी को भी अपने मन की बात नहीं बतानी है, नहीं तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम अवसर आएंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई परिचित व्यक्ति आपको ठेस पहुंचा सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक कार्य में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं, जिसके कारण आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे व आपके बीच पारिवारिक एकता भी बढ़ेगी, लेकिन आज आपको घर और बाहर कहीं पर भी अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई वाद विवाद करवा सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा की तैयारी की है, तो आज वह उसे देने जा सकते हैं। आज आपको अपनी आय में वृद्धि के स्रोत प्राप्त होंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी संपत्ति में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीददारी करने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आज आपके लिए फलदायक रहेगी, लेकिन अपने पिताजी से सलाह मश्वरा अवश्य करें। आज आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई सूचना मिल सकती है। आज आपको अपनी उन्नति के मार्ग में आने वाले शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रुप में भी हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपको अपने स्वास्थ्य के कारण परेशानी हो सकती है। यदि आपने अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती, तो भविष्य में यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है, इसलिए आज थोड़ा बहुत कष्ट होने पर भी डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। आज आप व्यवसाय मे धन लाभ मिलने के कारण सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे। आज आपको अपनी माता जी का भी खास ख्याल रखना होगा। यदि आज आप संतान के लिए किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे, तो उसे कुछ समय के लिए रोक लें, वाहन खराब होने के कारण व्यर्थ का धन खर्च होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपको किसी यात्रा पर जाने पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं। परिवार में यदि कोई पारिवारिक कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। नौकरी में भी आज आपको अत्यधिक कार्यभार रहेगा और लोग भी आपसे आज अत्यधिक काम की अपेक्षा करेंगे। लेकिन मानसिक तनाव के कारण आप आज कार्य क्षेत्र में भी मन से कार्य नहीं करेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें आ रहीं अड़चनें आज दूर होंगी, जिसके कारण फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। कारोबार कर रहे लोगों को आज अपने कारोबार के पार्टनर से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके साथ आज चालबाजी कर सकते हैं। संतान को यदि आप विदेश से शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आप को जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा, नहीं तो आपको उस कार्य के लिए बाद में पछताना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके व्यवसाय से जुड़ी योजनाएं फलीभूत होंगी। यदि आज आप अपनी व्यवसाय से संबंधित नई योजनाओं को लॉन्च करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। आज आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, उसने अपने साथियों के साथ की भी आवश्यकता होगी। यदि आज आप कहीं पर अपने धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, क्योंकि आज आपको लंबे समय से रुके हुए हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर रहे थे, आज आपको अपने परिवार के सदस्य के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त होगा। व्यवसाय के लिए यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग हर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन फिर भी आज आपका अपने आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी अन्यथा वह कानूनी हो सकता है। घर परिवार में आज सुख शांति बनी रहेगी। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज आपको संतान की संगति की ओर ध्यान देना होगा। उन्हें किसी भी गलत संगत से बचाना होगा। आज आपके व्यय में वृद्धि होने की संभावना है। इन खर्चों पर आपको लगाम लगाने की आवश्यकता है। फिजूलखर्ची के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज आपको व्यवसाय में किसी भी व्यक्ति के कहने पर धन का निवेश नहीं करना है, नहीं तो वह आपके लिए जोखिम भरा फैसला रहेगा। व्यवसाय में आज आपको लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानने की आवश्यकता है, तभी आप उनसे लाभ उठा 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको घर अथवा व्यवसाय कहीं पर भी किसी विवाद में पड़ने से बचना ही बेहतर होगा, नहीं तो आपको बेवजह का मानसिक तनाव मिल सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए भी लाभदायक रहेगी। आज आपको घर अथवा नौकरी कहीं पर भी कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। कारोबार में यदि आप किसी निर्णय को लेते हैं, तो सोच विचार कर ही निर्णय लें। किसी के बहकावे में आकर लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को चलाया है, तो आज उसमें आपको पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आपका व्यवसाय और गति पकड़ेगा और आप प्रसन्न रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको कोई उत्साहवर्धक सूचना मिल सकती है, जिसके कारण आप व आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न होंगे। आज आपका कोई बड़ा काम करने का मन होगा, लेकिन उसमें आपको अपने किसी परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो उसमें आपका धन डूब सकता है। आज आपको अपने कुछ फालतू खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे अन्यथा भविष्य में आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, जो लोग शेयर मार्केट व अन्य किन्हीं स्त्रोतों से लाभ कमाते हैं, उनके लिए आज दिन ही बेहतर रहेगा, इसलिए वह दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...