गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान

 मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शन के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का भीड़ द्वारा नुकसान किया गया। उम्मीद से ज्यादा उम्मीद के एकत्रित होने पर पुलिस द्वारा बल का भी प्रयोग किया गया। 

आपका बता देगी जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान आज पंजाबी सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान उमड़े जनसैलाब ने लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान कर दिया, वही भीड़ को काबू करने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को बल प्रयोग करने की जरूरत पड़ गई। अव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए गए बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने ठेकेदार द्वारा लगाए गए, टेंट में सोफा कुर्सियों व अन्य संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। जिसका अनुमान लगभग लाखों रुपए की कीमत के लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर में इस तरीके के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं जहां लाखों रुपए के पंडाल लगाकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में ठेकेदार सहित जिले की सरकारी संपत्ति को दर्शकों ने घर की संपत्ति समझ कर जमकर उधम मचाया और लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस बेहिसाब जिले में इस तरीके का कार्यक्रम कराना केवल और केवल नुकसान का सबब बनता है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा क्योंकि पैसा तो जाना जनता की जेब से ही है।






जानसठ रोड पर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की मौत

 


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में निराना के जंगल में नाले के पास पुराने टायरों से तेल निकालने के प्लांट में बॉयलर फटने से झुलसे दो मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की जांच के बजाए मजदूरों और फैक्टरी संचालक के बीच हुए समझौता का कागज लिए बैठी रही। मृतक पुरबालियान गांव के रहने वाले थे। पुलिस के रवैये पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। 

निराना के जंगल में गंदे नाले के पास काफी समय से पुराने टायरों से तेल निकालने का प्लांट चलाया जा रहा है। मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र महेंद्र व 24 वर्षीय मोनू पुत्र मांगा अन्य मजदूरों के साथ प्लांट में काम कर रहे थे। प्रदीप व मोनू शुक्रवार को बॉयलर के बोल्ट खोल रहे थे, इसी बीच बायलर में जोरदार धमाका हुआ और दोनों मजदूर बायलर से निकले मलबे की चपेट में आ गए। इससे दोनों की छाती का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान अन्य सभी मजदूर मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद उन्होंने प्लांट मालिक को सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों की मदद से झुलसे मजदूरों को गंगदासपुर प्राइवेट डॉक्टर के यहां पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने दोनों को हायर सेंटर भेज दिया।

सीओ से रिश्वत वसूलते दरोगा गिरफ्तार

 


लखनऊ। बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव को रिटायर्ड सीओ बीएल दोहरे से घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा। 

पालिका के वार्ड सभासद का ब्लैक फंगस से निधन

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के वार्ड 36 के सभासद इरफान अंसारी का ब्लैक फंगस के चलते निधन हो गया है।

कोरोना काल में काफी सक्रिय रहे इरफान अंसारी जुलाई माह से अस्वस्थ चल रहे थे। पहले उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तमाम लोगों ने उनके इंतकाल पर अफसोस जताया है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में यह रहेगी व्यवस्था


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आहूत की गई। मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के साथ अफवाह बाज भी निशाने पर रहेंगे। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 2 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी द्वारा प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जिसमें 2 जनवरी को 12:50 अपराह्न पर प्रधानमंत्री का आगमन होगा हेलीपैड पर होगा, तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से संवाद एवं ओलंपिक विजेताओं के परिवार के साथ भी मुलाकात प्रस्तावित है।

 उक्त कार्यक्रम में लगभग 1300 बसें एवं 878 के माध्यम से जनता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा 06 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

 बैठक में मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा डीजीपी, उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्व एवं सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाने व रैली स्थल के संबंध में भ्रामक सूचनाएं चलाई जाएंगी, जिन पर कड़ी निगरानी रखने की सख्त आवश्यकता है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद से 550 बसे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना की जाएगी तथा 1,000 खिलाड़ियों के जनपद में रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त बैठक में जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, एआरटीओ विनीत मिश्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की जिनोम सिक्वेसिंग की गई तो पता चला है कि वर्तमान में 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के आ रहे है। जिस तरह यह बढ़ रहा है उससे लगता है कि यह धीरे-धीरे कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। जब पूछा गया क्या यह तीसरी लहर है तो उन्होंने कहा कि कोरोना या ओमिक्रॉन के मामले दिल्ली में नहीं पूरे देश में बढ़ रहे है। चूंकि दिल्ली में जाच ज्यादा होती है इसलिए यह संख्या ज्यादा दिखती है। उन्होंने कहा कि मगर अच्छी बात यह है कि अभी तक एक भी ओमिक्रॉन मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। 57 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है, यानि इनमें लक्षण बेहद हल्के है।

पीएम की रैली की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी  द्वारा आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत ग्राम रांगड्डान में हैलीपैड एवं बसों की पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आगामी 2 जनवरी 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड एवं अन्य जनपदों से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड कि समस्त व्यवस्थाओं को नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को हेलीपैड एवं आसपास के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्परता से कार्य किए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों को विस्तार से ब्रीफ़िंग करने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया तथा शरारती तत्वों पर गंभीरता पूर्वक नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया।

  निरीक्षण के समय जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

भाजपा के राज में पुलिस हुई निरंकुश :अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । युवकों को दरोगा द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने के प्रकरण में गुर्जर समाज की पंचायत में प्रशासन को पुलिसजनों के खिलाफ कार्रवाई को चेताया गया। अन्यथा डीएम कार्यालय पर गुर्जर समाज की पंचायत बुलाने का ऐलान किया गया।नूरनगर गांव के नीरज व संदीप को पुरकाजी पुलिस द्वारा घर से उठाकर कम्हेडा चैकी ले जाकर थर्ड डिग्री दिए जाने को लेकर मेघा शकरपुर गांव के कॉलेज में गुर्जर समाज की पंचायत में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने डीएम कार्यालय पर 103 गांवों के गुर्जर समाज के लोग पंचायत की चेतावनी भी दी। महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व विश्वास कुमार के संचालन में हुई पंचायत में सुनील प्रधान मांडला, ओम सिंह शकरपुर, गुर्जर नेता डा.पंजाब सिंह, कृपाल सिंह, लोकदल नेता कमल गौतम, दीपचंद प्रधान, मनोज चैहान, पंकज सिंह, मदन सिंह, रामकुमार, कृष्णपाल, सोनू गुर्जर मारकपुर आदि रहे। पंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोग पुरकाजी थाने पहुंचे।



भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया रैली स्थल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर ।आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के निरीक्षण के लिए पहुंचे। 

सलावा गंग नहर पटरी पर 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठी का प्रयोग, देखे वीडियो

 मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आज पंजाबी सिंगर बी प्राक एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो जाने के बाद पुलिस एवं दर्शकों के बीच हाथापाई भी हुई है। 

महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए जा रहे प्रशासन द्वारा बी प्राक के कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा आई भीड ने मंत्री एवं अधिकारियों के लिए बिछाये गए सोफा पर कब्जा कर लिया। जिस को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में वीआईपी व्यक्तियों के लिए अलग से सोफों की व्यवस्था की गई।


भोपा रोड पर पेपर मिलों में हो रहा है पन्नी के कचरे का प्रयोग, प्रदूषण विभाग बराबर का हिस्सेदार

 


मुजफ्फरनगर । जिले में काफी समय से पन्नी कचरा वेस्ट बाहर से पंजाब चंडीगढ़ उत्तराखंड हरियाणा शामली गाजियाबाद अलग-अलग स्थानों से रात्रि के समय मुजफ्फरनगर में प्रवेश करता है। बड़े बड़े ठेकेदार पन्नी कचा माफिया बड़े-बड़े गोदाम में इकट्ठा करके पेपर मिल मालिकों को सप्लाई करते हैं जिससे पन्नी कचरे को बॉलर में आग जलने का काम किया जाता है जिससे प्रदूषण फैलता है जिलाधिकारी महोदय को डीएम वार्ड रूम पर शिकायत संख्या नंबर 598 दर्ज4.12.2021date कराई गई जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पोलूशन विभाग की लापरवाही के चलते जनपद के बाहर से आने वाला पन्नी के चेहरे पर जनपद की सीमाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है जिससे कचरा माफिया रात्रि के समय जनपद में पन्नी कचरे का कारोबार कर रहे हैं पन्नी के जलने से आसपास के देहात गांव में प्रदूषण की बीमारी से सांस की बीमारी आंखों में जलन अनेक बीमारियां जन्म लेती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिला प्रशासन से आग्रह है प्रदूषण को रोकने के लिए पन्नी कचरा पर प्रतिबंध लगना अति आवश्यक है।। बताया जा रहा है कि भोपा रोड स्थित कहीं पेपर मिलो में जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बताई जा रही है उनमें पन्नी का कचरा इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

मैंने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये है : विरपाल निर्वाल


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत का कार्यकाल बिना राजनीतिक दबाव के पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा होगा भले ही कोई कितने धरने प्रदर्शन कर ले या कुछ भी कर ले लेकिन मैं किसी से भेदभाव नहीं करूंगा और सभी सदस्यों के क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से कराए जाएंगे। उपरोक्त बातें जिला पंचायत के चेयरमैन डॉ वीरपाल निरवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष में डॉक्टर वीरपाल निरवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन पर भेदभाव करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है। डा. निर्वाल ने बताया कि जिन विधायकों ने विकास कार्यों के लिए अपने प्रस्ताव भेजे थे उनसे भी कह दिया गया है कि वे अपने प्रस्ताव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से भिजवाए ताकि उनका भी मान सम्मान बना रहे। डॉ वीरपाल निर्वाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जिला पंचायत में कोई हस्तक्षेप और दबाव नहीं है उन्होंने किसान यूनियन से आग्रह किया कि वे जिला पंचायत जैसे छोटे मामलों में हस्तक्षेप न करें और अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करते रहे। उन्होंने कहा कि बोर्ड की पूरी शक्ति चेयरमैन में निहित है और मैं सभी वार्डों में काम देने का प्रयास कर रहा हूं। यह हो सकता है कि किन्हीं वार्डों में काम कम हुए हैं अथवा किन्ही में ज्यादा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अभी विकास कार्यों के लिए पहली किस्त आई है जो धनराशि नाकाफी है। आगामी समय में धनराशि और आएगी तो विकास कार्यों में गति आ जाएगी। उन्होंने बताया कि विकास शर्मा के क्षेत्र में ५ और अंकित मेंबर के क्षेत्र में १३ कार्य शुरू हो चुके हैं। पत्रकार वार्ता में वंदना वर्मा ने आरोप लगाया की विपक्षी १३ सदस्य किसी के बहकावे में आकर काम कर रहे हैं। वंदना वर्मा ने कहा कि वह पिछले बोर्ड में भी मेंबर थी और उस बोर्ड में टिकैत साहब के भी चार मेंबर कार्यरत थे और ऐसा हंगामा तब भी नहीं नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के साथ बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के लोग और मुस्लिम सदस्य शामिल हैं और सभी ने एक स्वर से अपने सभी अधिकार चेयरमैन को समर्पित कर रखे हैं और चेयरमैन सभी के सहयोग से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के चेयरमैन पक्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा महंगा, पहुंचा जेल


मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है। 

सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो वायरल हुई थी जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियार (तमंचे) को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वायरल फोटो का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा आज अभियुक्त को फोटो में प्रदर्शित अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अक्षय पुत्र सलेक चन्द्र सैनी निवासी इंदिरा कालोनी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर बताया गया है।उसके पास से तमंचा 315 बोर- वायरल फोटो में प्रदर्शित बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र को किससे खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है।

जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने सुभाष चौहान के आवास पर की शिस्टाचार भेंट

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक सुभाष चौहान के साकेत कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे। आवास पर सुभाष चौहान ने दोनों अतिथियों का बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सुभाष चौहान के आवास पर जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के बीच राजनीतिक चर्चा भी हुई सचिन त्यागी भी उपस्थित रहे।

यूपी में समय पर होंगे विधानसभा चुनाव

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव टलेंगे नहीं। 3 तीन तक चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल यूपी में समय से चुनाव चाहते हैं। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से राय ली गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की कोशिश की। पुलिस प्रशासन से भी इंतजाम पर बात की गई है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की। महिलाओं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर और महिलाओं मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई है। कुछ दलों ने कुछ अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। अधिकतर राजनीतिक दलों ने धनबल, शराब आदि के प्रयोग को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है।'' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की।

उत्तराखंड में प्रवेश के लिए. 72 घंटे की आरटीपीसीआर जरूरी

देहरादून। बाहरी राज्यों से देहरादून आने वाले लोगों को अधिकतम 72 घण्टे पूर्व की RTPC नेगेटिव जांच रिपोर्ट लानी आवश्यक होगी।देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा तो भी काम चल जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि देहरादून में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या नेगेटिव COVID प्रमाण पत्र 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। 

पहले से ही लागू है नाइट कर्फ्यू

इससे पहले सोमवार को, उत्तराखंड सरकार ने COVID-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट से उत्पन्न खतरे को देखते हुए राज्य भर में रात का कर्फ्यू लगा दिया था। रात्रिकालीन कर्फ्यू अगले आदेश तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि, सरकार ने स्वास्थ्य, स्वास्थ्य कर्मियों को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही, एम्बुलेंस, डाक सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दायरे से छूट दी है। पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल और एलपीजी के उत्पादन, परिवहन और वितरण को भी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। निजी वाहनों को भी कोविड एसओपी और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए कर्फ्यू के दौरान आपात स्थिति के लिए आने जाने की अनुमति होगी।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 दिसम्बर 2021

 


🙏🙏🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक - 30 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 01:40 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 12:34 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - धृति रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:03 से शाम 03:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी, श्री रमण महर्षि जयंती (दि॰ अ)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सफला एकादशी* 🌷

➡ *29 दिसम्बर 2021 बुधवार को शाम 04:13 से 30 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 01:40 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 30 दिसम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 31 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


📖 *)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनके बीच आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा और उनको कोई संतान संबंधी खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। रोजगार की दिशा में जो लोग भी लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनके हाथ सफलता लगेगी, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। आज यदि किसी सरकारी कार्य को आगे के लिए टालेंगे, तो उसमें भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऐसा बिल्कुल ना करें। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा व बाहर के खाने पीने पर भी नियंत्रण रखना होगा। यदि पेट संबंधी कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। जीवनसाथी से कोई वाद विवाद होने के कारण आज आपको थोड़ा तनाव भी हो सकता है, लेकिन आप अपने माता पिता से अपने मन की बातें साझा करके आज अपने मन का बोझ भी हल्का करने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर ससुराल पक्ष से कोई अतिथि आगमन का सकता है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप अपने पारिवारिक कार्यों को करने में व्यस्त रहेंगे और ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ भी मिल सकता है। यदि आज आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, नहीं तो आपको उस धन को उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अपने कुछ प्रतिद्वंद्वियों से सावधान व सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह उनकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे, जिसके कारण व्यवसाय में भी आज आपके सहयोगी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको एक के बाद एक डील को फाइनल करने को मिलती रहेंगी। राजनीतिक दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके आज कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिसके कारण उनके समर्थन में भी इजाफा होगा और उनको कुछ बेहतर अवसर भी हाथ लगेंगे। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज यदि आप संतान की शिक्षा में आ रही समस्या को लेकर थोड़ा परेशान है, तो आज वह भी किसी बड़े अधिकारी की मदद से पूरी होती दिख रही है। आज आपको भूमि व वाहन का सुख भी मिल सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आज आप जिसे कार्य को करेंगे, तो सफलता अवश्य हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके भौतिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही अपने खर्चों को बढ़ाना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आप अपनी बुद्धि व कौशल से व्यापार में जिस भी निर्णय को लेंगे, वह आपके लिए फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर किसी भी निर्णय को नहीं लेना है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों में वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ही बोलना बेहतर रहेगा। छोटे व्यापारियों को आज कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ ऐसे प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपके किसी पुराने मित्र के मिलने से आपके मन में खुशी बनी रहेगी, क्योंकि उनसे मिलने का प्रयास आप लंबे समय से कर रहे थे। आज यदि आप किसी से धन उधार ले, तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ले। आज आपकी माताजी से आपको डांट खानी पड़ सकती है, लेकिन उसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा। यदि संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो उसे आप किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

यदि आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी बैंक संस्था अथवा व्यक्ति से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आप अपनी रुकी हुई योजनाओं को पूरा करेंगे, जो लोग शेयर बाजार अथवा लॉटरी में अपने धन का निवेश करते हैं, उन्हें बहुत ही सोच समझकर धन का निवेश करना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण वह अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज यदि आप किसी नए कार्य को करेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आज जीवनसाथी की तरक्की देख आपका मन प्रसन्न होगा, जिसके कारण आप उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। परिवार के में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरी करते नजर आएंगे, लेकिन आज आपको अपने किसी व्यापार के विरोधी के कारण कठिनाई हो सकती है, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको थोड़ा तनाव मिल सकता है। 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको शासन व्यवस्था का भी सहयोग मिलता दिख रहा है व आप सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से कोई शुभ सूचना भी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में यदि कोई कलह चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी, जिसके कारण पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन आपके पिताजी से यदि आज आपका कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपनी घर की वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आज आपको किसी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे खड़े रहेंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। सायंकाल के समय आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि उसमें आपकी वाहन की खराबी के कारण अक्समात धन खर्च बढ़ सकता है। :


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन से बचना है तो हो जाएं सावधान

 


ओमिक्रॉन के खतरे से बचाव

मुजफ्फरनगर। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर जहां कोरोनारोधी टीकाकरण की गति बढ़ी है वहीं प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने टीकाकरण के प्रति सचेत करते हुए कहा ‘जिले में लोग कोरोनारोधी टीका लगवाने में किसी तरह की लापरवाही न करें। ओमिक्रॉन के खतरे से बचाव में टीका कवच का काम करेगा।’ इसलिए अभी तक जो लोग टीका नहीं लगवा सके हैं, वह टीकाकरण अवश्य करवा लें।   

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया -जिले में टीकाकरण को लेकर खास जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को 22208 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 7950 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई, 14258 लोगों को दूसरी डोज। इसके साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है, जिसमें स्कूलों से सहायता ली जाएगी। जनपद में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर- किशोरियों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी और इस पर युद्धस्तर पर कार्य शुरू होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना टीकाकरण अवश्य कराएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

टीकाकरण जरूर करवाएं

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है, तो आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लेनी है। मौजूदा समय में वैक्सीन ही आपको इस वायरस से बचने में मदद कर सकती है। इसलिए खुद वैक्सीन लें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।

मास्क पहनें

डा. प्रशांत का कहना है कोरोना वायरस का वेरिएंट चाहे, जो भी हो हमें मास्क जरूर पहनना है। एक अच्छा और साफ-सुथरा मास्क वायरस को हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। यही नहीं,एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़े का मास्क पहनकर लोग डबल मास्किंग भी करते हैं, जिसे काफी कारगर माना जाता है। खुद भी मास्क पहनें और बच्चों को भी मास्क पहना कर रखें।

सामाजिक दूरी का रखें ध्यान 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा पहले तो कोशिश करें कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, और अगर बेहद जरूरी काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं तो फिर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। दफ्तर, दुकानों, मॉल बस आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। वहीं, घर के बाहर और घर पर आने के बाद भी हैंड सेनिटाइज जरूर करें।

बाहरी प्रत्याशी का बायकाट करने का ऐलान


खतौली। आज गुर्जर महासभा के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में गुर्जर सम्मेलन बुलाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर रामपाल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता भोपाल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, नेपाल सिंह कसाना,  प्रोफेसर रामपाल सिंह,  डॉक्टर कलम सिंह, ओमपाल सिंह चौहान, संदीप गुर्जर आदि रहे।  कार्यक्रम का सफल संचालन जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में गुर्जरों द्वारा तीन प्रस्ताव सभा मे रखे गए। हमारे समाज को जो भी पार्टी समाज की संख्या के हिसाब से टिकट में हिस्सेदारी देगी उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा। बाहरी प्रत्याशियों को समर्थन बिल्कुल नहीं दिया जाएगा तथा टिकट समाज की सलाह से दिया जाए। समाज के एक से अधिक प्रत्याशी होने की दशा में स्थानीय प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा इसके लिए एक 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जो राजनीतिक पार्टियों को टिकट के लिए नाम सुझाव देने का काम करेगी सभा में बोलते हुए पुष्पेंद्र कुमार जी ने कहा राजनीतिक पार्टियां आज केवल खतौली विधानसभा की भीड़ देख ले और इससे अंदाजा लगाएं कि जो भी पार्टी हमारे समाज को नजरअंदाज करेगी उसका विरोध किया जाएगा सभी पार्टियों को हमारे उम्मीदवारों को उचित औसत में टिकट देने का काम करें तथा सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में उसी औसत से मंत्री बनाने का काम करें।

सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका सेवक हूँ टिकट मिले या न मिले लेकिन समाज के विकास व हितों की लड़ाई आपके बीच मे रहकर हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा। आपका प्यार व आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे ऐसी आशा करता हूँ।प्रोफ़ेसर रामपाल सिंह ने सभी प्रस्ताव पर सभा मे उपस्थित भीड़ से हाथ उठवाकर समर्थन लिया तथा घोषणा की कि इसका पूरा समाज पालन करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हटवाड़ा से जगत सिंह बाबा रतन सिंह ,पप्पू प्रधान,सन्तरपाल प्रधान,तिलकराम, बबली हाजीपुर,त्रिभुवन प्रधान, हरेंद्र प्रधान,तिलकराम प्रधान,राजबीर सिंह एडवोकेट, दिमाग सिंह एडवोकेट, कंवरपाल मुखिया,ऋषिपाल प्रधान,अमित अंति, धर्मप्रधान,ओमपाल प्रधान ,पायलट राणा,दिनेश राणा,प्रह्लाद राणा,रामबीर प्रधान,पवन प्रधान,प्रमोद कडली, ओमबीर पटवारी,शिवकुमार ,मिंटू डेढा, कंवरपाल प्रधान,अनुज प्रधान,बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


मुजफ्फरनगर में अपनी ही सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा सिविल लाइन थाना

मुजफ्फरनगर ।नई मंडी मंडल के अल्पसंख्यक अध्यक्ष एवं उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरन उठा कर थाने ले जाने के बाद नई मंडी मंडल सहित तमाम भाजपा नेताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया। 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पीछे किसी मामले को लेकर पास पड़ोस में हुए मामूली विवाद को लेकर सिविल लाइन पुलिस द्वारा नई मंडी मंडल के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शुभम जैन एवं उसके कार्यकर्ताओं को जबरन उठा कर थाने ले आने पर नई मंडी मंडल के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने का घेराव कर लिया। अब हालात यह हो गए हैं कि सत्ता में काबिज भाजपा सरकार के पदाधिकारियों को थाने का घेराव करने के बाद भी सिविल लाइन एसएचओ थाने में नहीं पहुंचे है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, महामंत्री पवन छाबड़ा, मंत्री दिनेश पुण्डीर, युवा इकाई के मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, युवा महामंत्री शुभम भारद्वाज, अजय सागर, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत गौतम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, मंडल उपाध्यक्ष केशव झाम सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने में मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...