बुधवार, 29 दिसंबर 2021

भारत में फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर


 नयी दिल्ली। दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कट्टुमन ने अनुमान लगाया है कि कुछ दिनों के भीतर भारत में कोविड-19 के केसों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है और आगामी वर्ष फरवरी में भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर पड़ सकता है।

यहां ये बात गौर करने वाली है कि कैंब्रिज की स्टडी में पहले यह दावा किया गया था इसी साल मई माह में भारत में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। स्टडी में दावा किया गया है कि 1.4 अरब आबादी वाले भारत में ओमिक्रॉन के प्रवेश के बाद से कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है।

मास्टर विजय सिंह पहुंचे योगी दरबार : भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग


लखनऊ । जनपद शामली ग्राम चौसाना की 4  हजार बीघा सरकारी भूमि (अनुमानित  कीमत 600 करोड रुपए )को भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर मास्टर विजय सिंह  लखनऊ मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को उनके आदेश पर भूमि घोटाले की जांच रिपाेर्ट पर कार्यवाही की मांग को लेकर उनके निवास पर एक अधिकारी को ज्ञापन दिया तथा राज्यपाल को भी प्रार्थना पत्र व  रिपोर्ट की प्रति देकर भू माफियाओं के  विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।  विजय सिंह ने बताया दुखद बात यह है एक तरफ योगी सरकार भू माफिया पर कार्यवाही करने के दावे करती है वही उनकी सरकार में उनके द्वारा कराई गई जांच पर कार्यवाही नहीं हो पाना दावों पर  प्रश्न चिन्ह है। 

भूमाफियाओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले  25 साल 10 माह से धरने पर बैठे मास्टर विजयसिंह 8 अप्रैल 2019 को शामली में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्य मंत्री ने डीएम शामली को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। तथा  नरेंद्र मोदी व अमित शाह व  राजनाथ सिंह व अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को भी ज्ञापन दिए थें। दिनाक 20 अक्टूबर 2019 को एस डी एम ऊन सुरेंद्र सिंह ने धोटाला प्रकण की जाच कर रिपोट डीएम को प्रषित की जिस पर डीएम अखिलेश सिंह ने स्वयं गांव चौसाना में जाकर रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया था। सीएम योगी की जांच रिपोर्ट मे सरकारी जमीन की बंदरबांट हुई साबित है। स्थानीय नेताओं व अधिकारियों ने भू माफियाओं से  22 लाख रूपये लेकर जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया प्रकरण के दो साल बाद भी भू माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।  रिपोर्ट में ठाकुर आरोपियों के होने के कारण कुछ ठाकुर नेताओं का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है । यह प्रकरण  एन्टी भूमाफिया शासनादेश  के अन्तर्गत आता है ,की संस्तुति की गई है।

जांच रिपोर्ट के तथ्य....।

जाच अधिकारी एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह की  17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार चौसाना गांव में पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह व परिवार द्वारा अपने रिस्तेदारो की जाति बदलकर फर्जी रूप से गम्भीर अनियमितताएं की गई हैं तथा बहारी धनी व्यक्तियों को फर्जी रूप से चौसाना का निवासी दिखाकर सरकारी भूमि का आवंटन किया जाना केवल अपात्रता को ही नहीं दर्शाता बल्कि अभिलेखों को तोड़.मरोड़कर अनुचित लाभ पहुंचाया कर धोखाधड़ी की गई। अनुचित लाभ अर्जित किया है। ठाकुर जगत सिंह द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों में काफी हेराफेरी सीलिंग से बचने के लिए और बेनामी नाम दर्ज कराने के प्रकरण सामने आए हैं। जिला पंचायत शामली की करोड़ की सम्पत्ति पर गैरकानूनी कब्जा तथा कन्या पाठशाला की करोडो रूपये की भूमि पर कब्जा करके व राज्य सरकार को काफी क्षति पहुंचाई है। मेरी मांग गलत है मुझे फांसी या आजीवन कारावास दे दीजिए कानून का मजाक मत बनने दो मास्टर विजय सिंह ने बताया 25 साल आंदोलन के दौरान भू माफिया जिस पार्टी की भी सरकार आती है उसी में चले जाते हैं फल स्वरूप करवाई नहीं हो पाती भू माफिया भाजपा में है इसलिए कार्यवाही प्रभावित है। 

गौरतलब है मास्टर विजय सिंह का 25 साल 10 माह का धरना देश व दुनिया का एकल व्यक्ति का सबसे लम्बा धरना घोषित हो चुका है जिसे लिम्का बुक आफ रिकार्डस, इंडिया बुक आफ रिकार्डस, एशिया बुक आफ रिकार्डस, यूनिक रिकार्ड आफ दी वर्ल्डस ने सबसे लम्बा सत्याग्रह दर्ज किया है।      


 

उद्योग बंधु की बैठक में कपिल देव अग्रवाल को गिनाई समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिला उद्योग बंधु की एक  बैठक मेरठ रोड स्थित फेडरेशन भवन में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल देव मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे व जिला उद्योग बंधु  बैठक की अध्यक्षता आलोक आलोक यादव (मुख्य विकास अधिकारी) ने की जिसमें आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल  सीडीओ आलोक यादव व  महेंद्र प्रसाद सचिव एम डी ए को बुके देकर सम्मानित किया । उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा  जिला उद्योग बंधु की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए एजेंडे में शामिल बिंदुवार उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण कराया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग को प्रोत्साहित करना व उनकी समस्याओं का निराकरण कराना सरकार की प्राथमिकता है व सभी विभागों को भी उद्योगों को सुगमता से संचालन में सहयोग करना चाहिए। आईआईए चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला उद्योग बंधु एक बहुत ही अच्छा माध्यम है व विभिन्न विभागों के अधिकारी को उद्योग बंधु के माध्यम से आने वाली समस्याओं को विभाग की शिकायत न समझ कर सहयोगी के रुप में उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर सहयोग करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव जी ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण उद्योग बंधु के निर्देशानुसार समय सीमा में हो जाना चाहिए। अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व उद्यमियों  का आभार व्यक्त किया बैठक में सर्वश्री कुश पुरी अश्वनी खंडेलवाल अमित जैन पंकज जैन नरेंद्र गोयल अरविंद मित्तल दीपक सिंघल अभिषेक अग्रवाल सुधीर गोयल जगमोहन गोयल राहुल अग्रवाल विनय गुप्ता आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

उखड़े नाले पर भडके मंत्री कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में 4 माह से उखडे नाले पर नाराजगी जताते हुए मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के पेंच कसे तथा शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

विधानसभा क्षेत्र सदर की गांधी कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निरीक्षण किया। मुख्य चौराहे पर सडक का निरीक्षण करते समय पिछले 4 महीने से उखडे पडे नाले तथा इसके पास लगे मिट्टी के ढेरों को देखकर कपिल देव का पारा गरम हो गया। उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम प्रशासन व ईओ नगर पालिका को मौके पर बुलाकर आडे हाथों ले लिया।

मंत्री कपिल देव ने दोनों अधिकारियों को सख्त हिदायद देते हुए इस समस्या के निस्तारण हेतु जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम प्रशासन व ईओ ने शीघ्र निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है।

कपिल देव ने कहा कि वे क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान हेतु 24 घंटें तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, सभासद प्रेमी छाबड़ा और विवेक चुघ, सरदार सुखदर्शन बेदी, अमित पटपटिया, संजीव अरोरा, दयाल कश्यप व कालोनीवासी मौजूद रहे।

महिला सम्मेलन में सशक्तिकरण पर जोर दिया



मुजफ्फरनगर । डब्ल्यूपीसी की डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी मोनिका यादव की अध्यक्षता में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रयत्न संस्था द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी सुश्री मोनिका यादव द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।सुश्री मोनिका यादव, नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा सैल ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी चंद्रभूषण जी द्वारा एक अभिनव पहल है जिसके अन्तर्गत एकल खिड़की की स्थापना की गई, जिसमें हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के अलावा निःशुल्क विधिक सहायता एवं काउंसलिंग सुविधा जैसी अनेकों सहायता प्राप्त कराने का प्रावधान है।

समाज कल्याण विभाग से शगी बालियान ने बताया की सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ अधिक से अधिक महिलाएं ले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। महिला जागरूकता सम्मेलन भविष्य में भी समय-समय पर निरंतर महिला सुरक्षा सैल संस्था द्वारा यथासंभव कराए जाएंगे । प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व अन्य लोगों का सहयोग रहा।स्कूली छात्रों ने नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत करी जिसकी विशेष सराहना विशिष्ट अतिथियों अंजू अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष, साधना मेहता, अध्यक्षा प्रयत्न शक्ति बोर्ड , बीना शर्मा, संरक्षिका प्रयत्न संस्था आदि द्वारा करी गई। रीना अग्रवाल, सोनिया लूथरा, साधना मेहता और यशिका चौहान द्वारा नारियों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन अनुराधा वर्मा और गुंजन अरोरा द्वारा करा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश अरोरा,संतोष शर्मा, अनीता राणा, डॉक्टर प्रभा सिंह, अनुपमा सिंघल, असद फारुकी, अरविंद गर्ग, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वेदों के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

 


हरिद्वार । पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव  और कुलपति  आचार्य श्री के पावन आशीर्वाद तथा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 12 2021 दिन मंगलवार को वैदिक संस्कृति ज्ञान विज्ञान की महानतम परंपरा पर एक व्याख्यान का आयोजन बीए योग विज्ञान विभाग की ओर से प्रशासनिक भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वैदिक संस्कृति की महानता पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वरुणी ने प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य पर पूज्य स्वामी परमार्थ देव  ने वेदों की स्वीकार्यता और उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया अध्यक्षीय उद्बोधन और आशीर्वचन देते हुए प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर महावीर अग्रवाल  ने वेद और वेदों से निकली विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने स्वामी जी महाराज द्वारा वैदिक संस्कृति के विविध तत्वों की पुनर्स्थापना के प्रयत्नों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रकट किया अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 बिपिन दुबे ने किया इस अवसर पर डॉ0 विनय जी, डॉ0 निधीश जी, डॉ0 लक्ष्मी शंकर रथ जी, डॉ0 अभिषेक जी, डॉ0आदित्य जी, श्री कपिल शास्त्री जी, श्री संदीप मानिकपुरी जी, डॉ0 वैशाली जी, डॉ0 आरती जी, डॉ0 अंजू त्यागी जी, डॉ0 निवेदिता जी, रचना जी, मोनिका जी, स्वामी सोमदेव जी तथा उनके साथ पूरी टीम और विश्वविद्यालय के सभी कर्मयोगियों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

प्लास्टिक को ना कहें विषय पर पेंटिग के जरिए दिया संदेश



हरिद्वार । पतंजलि विश्वविद्यालय के संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के सम्मानित अधिकारियों प्रो. यादव, प्रो. वीके कटियार, डॉ. निर्विकर के साथ डॉ. लक्ष्मी शंकर रथ, डॉ. विनय कुमार शर्मा, डॉ. नीधीश यादव, डॉ. विपिन कुमार दुबे, मोनिका जी द्वारा किया गया। छात्रों ने बहुत प्रभावशाली पोस्टर बनाए और अपनी थीम के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन एवं संचालन डॉ. निवेदिता शर्मा, सहायक प्रोफेसर, संबद्ध और अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ निवेदिता शर्मा द्वारा परिणाम की घोषणा और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

सपा नेता राकेश शर्मा की फेसबुक आईडी हैक


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी  के नेता राकेश शर्मा की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है।

शर्मा ने एक बयान में कहा कि आप सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि मेरी फेसबुक आईडी 24 दिसंबर 2021 को विरोधियों के द्वारा साजिश के तहत हैक कर ली गई है। अतः इस आईडी के द्वारा किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणी या किसी भी तरह की कोई भी पोस्ट साजिश के तहत की जा सकती है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि उस पर ध्यान ना दें धन्यवाद।

गुर्जर महासम्मेलन में पहुंची भारी भीड़ ने कराया अभिषेक चौधरी की ताकत का एहसास




 मुजफ्फरनगर।खतौली में गुर्जर महासम्मेलन से आज समाज के हजारों की संख्या में जिम्मेदार लोगों ने सियासी हुंकार भरते हुए हवाई और जमीनी नेतृत्व का मुद्दा उछालते हुए रालोद नेता अभिषेक चौधरी को चुनाव में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। 

महा सम्मेलन में गूर्जर समाज के बडे नेताओं रामपाल सिंह,नेपाल सिंह कसाना, भोपाल सिंह गुर्जर,डॉ क़लम सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। खतौली में चल रहे गुर्जर सम्मेलन में भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे। धमात की युवा टीम खतौली मे अभिषेक चौधरी द्वारा आयोजित गुर्जर सम्मेलन मे पहुँची। दतियाना की युवा टीम खतौली मे अभिषेक चौधरी द्वारा आयोजित गुर्जर सम्मेलन मे पहुँची।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते लागू होगी पाबंदियां

 


लखनऊ। देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की पाबंदियां बढ़ा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर के सभी प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अगले हफ्ते से बाजार के समय में परिवर्तन एवं शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू करने के साथ साथ बढ़ाई जाएंगी।

प्रदेश में 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद


 लखनऊ ।प्रदेश में 8 वीं कक्षा तक सभी स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड के चलते राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

नई मंडी मंडल की इकाई ने लिया युवा सम्मेलन में हिस्सा

 


मुजफ्फरनगर। गत दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के युवा सम्मेलन में नई मंडी मंडल से मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के साथ उनकी टीम एवं युवा टीम मौजूद रहे इस दौरान नई मंडी मंडल के युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता महामंत्री शुभम भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर । मकान मालिक के साथ शराब के नशे में हुई गाली-गलौज और हाथापाई के बाद मकान मालिक से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में किराए पर बड़े मवाना के एक गांव निवासी गौरव ने मकान मालिक के साथ गत रात्रि शराब का सेवन किया। जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज व हाथापाई हुई। मकान मालिक की गाली क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने मकान मालिक के साथ ही गाली गलौज के बाद अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली।जब काफी आवाज लगाने के बाद युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों में हलचल मच गई ।परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजे को तुड़वाया अंदर का आलम देखकर परिवार के होश उड़ गए। युवक फंदे पर लटका हुआ था।जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।

जोगेंद्र वर्मा ने की मंत्री कपिल देव से वार्ता


 मुज़फ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा से बीजेपी के सम्भावित प्रत्याशी जोगेंद्र वर्मा बीजेपी के एक सम्मेलन में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व प्रभारी सतेंद्र सिसोदिया से वार्ता करते हुए

गुर्जर महासम्मेलन से आज हुंकार भरेंगे गुर्जर नेता अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा में आज गुर्जर महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की संभावना जताई जा रही है। 

आपको बता दें कि खतौली विधानसभा में आज राष्ट्रीय लोक दल के युवा नेता एवं गुर्जर समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभिषेक चौधरी द्वारा गुर्जर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। लगभग सभी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों से समाज के लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 29 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 04:12 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती 30 दिसम्बर रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - सुकर्मा 30 दिसम्बर रात्रि 01:18 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:02 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:16*

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *29 दिसम्बर 2021 बुधवार को शाम 04:13 से 30 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 01:40 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 30 दिसम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

 📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏


💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 12 होते हैं। 12 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ योजनाओं को लागू करेंगे, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे व अपने पिताजी द्वारा दिए गए कार्य को आगे लिए टाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नही तो आपके पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की कोशिश करें। किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई सूचना सुनने को मिलेगी। यदि आज आप अपनी किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको शासन में सता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके अपने व्यापार के शत्रुओं को मात देने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे, लेकिन यदि आज अपने मन की किसी बात को साझा किया, तो वह आपकी उस बात का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आज आपको ध्यान देना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण उनके प्रेम जीवन में प्रेम और प्रगाढ़ होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।  

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आज आप किसी नई संपत्ति को खरीदेंगे, तो वह आपके लिए आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगी। घर परिवार के ही रुके हुए कार्यों को पूरा करने में आज आप व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने व्यवसाय की ओर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप अपने व्यवसाय की कुछ डील को आगे के लिए टाल सकते हैं, जिसके कारण आपको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को आज अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिसके कारण उनकी शिक्षा संबंधी जो भी समस्या होगी, वह आज समाप्त होगी। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके यश कीर्ति मे वृद्धि का दिन रहेगा। यदि साझेदारी में अपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है, जो लोग शेयर बाजार अथवा लॉटरी में धन का निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है। आज आपके व्यापार के विरोधी भी सक्रिय नजर आएंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके मात देने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां पर अपने किसी परिजन को भी अपने बारे में नहीं बताना है। यदि ऐसा किया तो, वह आपकी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने किसी मित्र की तबीयत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे व उसके लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आज आपको अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके यदि नए व्यवसाय को करेंगे,तो उसमें आप सफलता अवश्य करेंगे। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आज आपको उसमें ध्यान देना होगा कि अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करें। संतान को आज मन मुताबिक कोर्स में दाखिला मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिवार में परिजनों का आना जाना होगा, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे, लेकिन आपको इसमें अपनी माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उनको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए सावधान रहें। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है व उनको पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी सूचना मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे। विदेशो से व्यापार कर रहे जातको को आज रहे जातको को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

दिन आपके रिश्तों में बदलाव लेकर आयेगा। आज व्यवसाय कर रहे लोगों को जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है व धैर्य रखकर ही निर्णय लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो भविष्य में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। अजीविका के क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप फूले नही समाएंगे। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य है, तो आज उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी दी जा सकती है, लेकिन आज आपको अपने भाई से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।  

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय में नए नए कार्यों की खोज करेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था,तो जिसके वापस आने की संभावना नहीं थी, तो वह आज आपको वापस मिल सकती है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप अपने जीवनसाथी को घुमाने लेकर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आपको अत्यधिक धन खर्च करने से बचना होगा, नहीं तो आपके धन कोष में भविष्य में कमी हो सकती है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी के कारण कुछ असुविधा हो सकती है।  

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए आज कोई खुशखबरी आ सकती है, जिसके कारण आपके मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा होने से फूले नहीं समाएंगे, जिसके कारण आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई परेशानी हो सकती है। यदि आज किसी से कोई भी वाद विवाद हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है। सायंकाल का समय अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, इसमें आपको ध्यान देना होगा, नहीं तो आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज के दिन आप संतान के कारण परेशान रहेंगे। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों का साथ भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसमें डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, नहीं तो भविष्य में वह आपके लिए कष्टदायक हो सकता है। आज आप अपनी बहन के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज के दिन कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिसके कारण आप संतुष्ट महसूस करेंगे। राजनीति की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उनकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी, जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। यदि आज आप किसी के मामले में पड़े, तो वह आपके लिए परेशानी खडी कर सकता है, इसलिए आज आपको किसी के मामले में पड़ने से बचना ही बेहतर रहेगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को यदि आज कोई कार्य सौंपा जाए, तो उसे उन्हें पूरा ध्यान लगाकर करना होगा, नहीं तो उन्हे अपने अधिकारियों के सामने को डांट खानी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको परेशानी होगी। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति भी प्राप्त होती दिख रही है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन यदि आज आपको अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से उठाएं, नहीं तो बाद में आपको अपने उस फैसले के लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने घर कोई पूजा पाठ अथवा हवन कीर्तन आदि करवा सकते हैं, जिसमें आप व आपके परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी से भी किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

समाजसेवी टीम एक जनवरी को शिवचौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करेगी


 मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम द्वारा आगामी एक जनवरी को नगर के शिवचौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा। इस संबंध में आज भोपा रोड पर स्थित श्रीराम भवन में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी एक जनवरी को शिव चौक पर हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में युवा शामिल रहेंगे। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है, इसी के साथ समाज व युवा वर्ग में देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है और इसी कडी में एक जनवरी का कार्यक्रम कराया जा रहा है। हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम के साथ मिलकर सभी को सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के साथ ही अंतिम रुप दिया। इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के कनिष्ठ सदस्य पद पर निर्वाचित होने पर अभिषेक पाल एडवोकेट व उनके साथियों को मनीष चौधरी व उनकी टीम ने माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, तेजपाल राणा, राजेंद्र प्रताप सिंह, पं. शेखर जोशी, पं. मनसुख शर्मा, सतेंद्र शैलान एडवोकेट, अभिषेक खन्ना एडवोकेट, अभिषेक खोकर, अशोक गुप्ता, अंकित एडवोकेट, विकास कश्यप एडवोकेट, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

बसपन का प्यार फेम सहदेव दुर्घटना में गम्भीर घायल,


सुकमा। बसपन का प्यार’ गीत से मशहूर हुए छत्तीसगढ़ी ब्वॉय सहदेव दिरदो मंगलवार को सड़क एक्सीडेंट में घायल हो गए। वह शबरी नगर में हादसे की चपेट में आए। बताया जा रहा है कि सहदेव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद सहदेव को जगदलपुर रेफर किया जा रहा है हादसे के सूचना मिलते ही कलेक्टर विनीत नंदनवार पहुंचे जिला अस्पताल डॉक्टरों से की चर्चा। वहीं एसपी सुनील शर्मा पहुंचे जिला अस्पताल सहदेव का जाना हाल-चाल और डॉक्टरों से की चर्चा। एसपी के निर्देश पर एएसपी ओम चंदेल ने जगदलपुर में न्यूरोलॉजिस्ट से की चर्चा की। वहीं रैपर बादशाह ने ट्वीट कर उनके परिवार के साथ होने की बात कही है।वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रैपर बादशाह ने ट्वीट कर कहाकि मैं सहदेव के परिवार और दोस्तों के संपर्क में हूं। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से सहदेव के लिए प्रार्थना की अपील की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव का बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना खूब पॉपुलर हुआ था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंदलनार स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान सहदेव द्वारा यह गाना गाया गया था। स्कूल में गाए उनके इस गीत पर तमाम लोगों ने रील्स बनाई हैं। मशहूर रैपर बादशाह ने भी सहदेव के इस गाने का रीमिक्स वर्जन तैयार किया था। बादशाह के साथ इस वीडियो में सहदेव भी नजर आए थे। इसके अलावा सहदेव के इस गाने पर तमाम सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सहदेव अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बाइक पर तीन लोग सवार थे। सहदेव पीछे बैठा हुआ था। शबरी नगर के पास पहुंचे थे कि बाइक स्लीप हो गई और अनियंत्रित होकर सभी गिर गए। इस हादसे में सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। सहदेव को तत्काल सुकमा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जगदलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सहदेव के सिर पर चार टांके लगे हैं। सूचना मिलने पर सुकमा कलेक्टर व एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। सहदेव की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी कई मौकों पर नजर आए हैं। मुख्यमंत्री बघेल के साथ सहदेव का एक और वीडियो भी काफी पॉपुलर हुआ था। इस वीडियो में सहदेव कहते हैं, ‘छत्तीसगढ़ के दो लोग फेमस हैं। एक हमार कक्का और एक हम।’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबरी नगर में सड़क हादसे में घायल सुकमा के बाल गायक व बसपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अफसरों व चिकित्सकों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।



विधायक विक्रम सैनी के लखनऊ के सरकारी आवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का कब्जा, बनवाई डुप्लीकेट चाबी

 


मुज़फ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट डाली कि सब लोग हैरान हो गए जिसमें विधायक विक्रम सिंह सैनी का फेसबुक पर विक्रम राष्ट्रवादी के नाम से फेसबुक अकाउंट है जिसमें विधायक की ओर से लिखा गया है कि पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने उनके लखनऊ स्थित आवास की डुप्लीकेट चॉबी बनवा रखी है। वह उनके साथ षड़यंत्र भी कर सकते हैं। विधायक द्वारा डाली गई यह पोस्ट दिनभर चर्चाओं मेरा ही। मगर बाद में उनके द्वारा से हटा दिया गया जिसमें विधायक विक्रम सैनी ने लिखा था कि कल 26 दिसंबर को नजर सिंह गुर्जर व दिनेश धीमान उनके लखनऊ स्थित विधायक आवास की चॉबी मांगकर ले गए। आज सुबह नजर सिंह जी का फोन आया, उन्होंने बताया कि आवास का मेन गेट का ताला खुला है। जबकि भीतर से कमरे बंद थे। बार-बार घंटी बजाने पर भी कमरों के दरवाजे नहीं खुल रहे थे। इस पर उन्होंने वीडियो काल कर नजर सिंह से बात की। जिसके बाद भीतर से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के ड्राइवर ने गेट खोला। विधायक विक्रम सैनी ने पोस्ट में आगे लिखते हुए आशंका जताई कि उनके आवास की डुप्लीकेट चाबी बनवाई हुई है। विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट में आरोप लगाया कि उनके उनके साथ षड्यंत्र भी किया जा सकता है अगर उनके पास डुप्लीकेट चाबी थी तो उन्हें बता देना चाहिए था ऐसे किसी के घर में घुस ना गलत बात है हालांकि इस पोस्ट को विधायक के द्वारा बाद में अपने अकाउंट से हटा दिया गया मगर उससे पहले ही किसी व्यक्ति द्वारा विधायक विक्रम सैनी की फेसबुक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय खूब वायरल हो रहा है

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा लागू, प्रदेश हुआ कोरोना प्रभावित राज्य घोषित

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। यह आदेश 31 मार्च 2022 तक अग्रसर आदेश तक के लिए जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में नेट कर्फ्यू की समय सीमा रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक की थी। इसे घटाकर रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक की कर दी गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...