मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

ये एक गोली महिलाओं के लिए है जरूरी


मुजफ्फरनगर। महिलाएं घर में तो हर सदस्य का ख्याल रख लेती हैं, लेकिन वह खुद की सेहत पर ध्यान देना भूल जाती हैं। ऐसे में महिलाएं बीमारी का शिकार हो जाती हैं। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं एनीमिया का शिकार हो जाती हैं। खून की कमी के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिये सही समय पर अपने खून की जांच करा कर उपचार लें। यह बात जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. आभा आत्रेय ने कही ।

 डा. आभा आत्रेय ने कहा  महिलाओं एवं लड़कियों को हमेशा अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिये। उन्हें समय-समय पर अपने हीमोग्लोबिन की जांच करानी चाहिये। गर्भवती के लिये जांच अति आवश्यक है। गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने पर महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। यदि किसी महिला में खून की कमी है तो उसे आयरन की गोलियों का सेवन करना चाहिये। गर्भवती को इसे समय से खाना चाहिए। गोली के साथ अपने खानपान में फलों, पत्तेदार सब्जियों व गुड़ को शामिल करना चाहिए।

डा. आभा आत्रेय ने बताया एनीमिया का अर्थ है शरीर में खून की कमी होना। हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है, जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। पुरुषों में इसकी मात्रा 12 से 16 ग्राम प्रतिलीटर तथा महिलाओं में 11 से 14 ग्राम प्रतिलीटर के बीच होनी चाहिए। एनीमिया की पहचान हीमोग्लोबिन लेवल जांच से की जाती है। इसे तीन भागों में बांटा गया है। पहला हीमोग्लोबिन लेवल अगर 12 ग्राम प्रतिलीटर से ज्यादा है तो एनीमिया नहीं माना जाता है। 7 से 10 ग्राम हीमोग्लोबिन होने पर उसे मोडरेट (मध्यम) एनीमिया कहते हैं। अगर यह सात से कम है तो उसे सीवियर एनीमिया माना जाता है।

 एनीमिया के लक्षण

  त्वचा, होठों और नाखूनों का पीला पड़ना या सफेद होना

 थकान और कमजोरी महसूस होना

 सांस लेने में परेशानी होना

दिल की धड़कन तेज होना

 ध्यान लगाने में दिक्कत आना

लेटते या बैठते समय चक्कर आना 

चेहरे  एवं पैरों पर सूजन आना

 एनीमिया का कारण

  सबसे प्रमुख कारण आयरन (लौह तत्व) वाली चीजों का उचित मात्रा में सेवन न करना

 शौच, उल्टी, खांसी के साथ खून का बहना

 माहवारी में अधिक मात्रा में खून बहना

दुर्घटना ,चोट में अधिक खून का निकलना

 एनीमिया से बचाव

 आयरन युक्त पदार्थ का सेवन करें

 विटामिन ए एवं सी युक्त खाद्य  पदार्थ का सेवन

 गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी लड़कियों को नियमित रूप से सौ दिन तक आयरन तत्व व फॉलिक एसिड की एक गोली रात को खाना खाने के बाद सेवन करनी चाहिये।

काली चाय एवं कॉफी पीने से बचें

 संक्रमण  से बचने  के लिये स्वच्छ पेयजल का इस्तेमाल  करें

 हरी सब्जियों का करें प्रयोग

 मूंगफली, अंडा, कुकुरमुत्ता,  मटर व फलियां, दालें, सूखे मेवे, मछली, मांस, बाजरा, गुड़, गोभी, शलजम का प्रयोग करें।

घर का इकलौता चिराग था करनाल हादसे का शिकार सिपाही सुमित


मुजफ्फरनगर । करनाल हादसे में मारा गया सिपाही सुमित घर का इकलौता चिराग था और छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। 

थाना नई मंडी से चौकी प्रभारी गांधीनगर जितेंद्र कुमार, जेल चौकी इंचार्ज अनिल तोमर के साथ 2016 बैच का सिपाही सुमित सहलोत , (बीबीनगर चौकी )2015 का सिपाही अंकित जाट ( गाँधी कालोनी चौकी ) , 2011 कां मनोज कुमार ( जेल चौकी ) 2020 कां राहुल और 2011 बैच के सिपाही राजकिशोर के साथ एक मुकदमे में स्कॉपियो कार से दबिश देने करनाल जा रहे थे। करनाल के पास कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमें सिपाही सुमित सहलोत की दुखद मौत हो गयी और बाकी सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमे राहुल की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सभी को करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सिपाही की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और वो घर इकलौता चिराग था और गाजियाबाद के अटोर नगला गांव का रहने वाला था।

पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी अध्यक्ष का सपा कार्यालय पर स्वागत


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचने पर पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार सिद्धार्थ का जोरदार स्वागत किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की मौजूदगी में पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि वर्तमान समय में आज जनता द्वारा एहसास किया जा रहा है कि भारत का संविधान खतरे में है। अंधविश्वास, जातिवाद, अपराध, अत्याचार और भ्रष्टाचार की आंधी ने कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों में भय व्याप्त कर दिया है। राकेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में यदि समाज ने दूरदर्शिता से काम नहीं किया तो पूंजीपतियों, दबंगों और जातीय आतंकवाद का बोलबाला हो जायेगा। जो आगे चलकर बड़ा खतरा बनेगा एस०सी० एस०टी० ओ०बी०सी० के आरक्षण पर लगातार हमला हो रहा है। अल्प संख्यकों को कहीं भी हिस्सेदारी नहीं मिल रही स्थानातरण और पोस्टिंग जातिवाद के पर्याय बन गये है।

राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि जातिगत भेदभाव सबको सम्मान सुरक्षा व समान अधिकार केवल समाजवादी पार्टी सरकार में ही सम्भव है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन में पोलिटिकल जस्टिस पार्टी सपा के साथ गठबंधन में मजबूती से साथ खड़ी है। 

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की विपक्ष के राजनीतिक दल भी नहीं चाहते की वोट के बंटवारे से संविधान को बचाने की लड़ाई कमजोर हो इसलिए पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार सिद्धार्थ द्वारा सपा गठबंधन में शामिल होने पर उनका स्वागत करते है।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद बाल्मीकि, पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी जिला अध्यक्ष सुमित कुमार,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी, बृजेश कुमार,सलमान त्यागी,सैयद फरीद अहमद, सागर कश्यप सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

नाम लिए बिना संजीव बालियान पर भडके राकेश टिकैत


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों के साथ सत्ताधारी दल को घेरने के भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में विकास के नाम पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने मंत्री संजीव बालियान का नाम लिए बगैर कहा कि वे जानते हैं कि जिला पंचायत कौन चला रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों के साथ किस तरह भेदभाव कर सकते हैं। चुनाव के समय से ही भाकियू के साथ मिलकर मोर्चा खोले हुए हैं। जिला पंचायत में विपक्षी सदस्य विकास कार्य के लिए पैसा न देने का आरोप लगा रहे हैं। दो दिन पूर्व जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मिलकर आरोप लगाया था कि विपक्ष के 13 जिल पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जिनके साथ क्षेत्र के विकास पर भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना था कि उनके क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी विकास कराने में भेदभाव बरत रहे हैं। इसके बाद घोषणा की गई थी कि सभी सदस्य मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में भाकियू के बैनर तले धरना देंगे।  मंगलवार को भाकियू के बैनर तले किसानों और जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। इसमें राकेश टिकैत के अलावा जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी आदि मौजूद थे। बाद में धरना समाप्त कर दिया गया।

दबिश देने जा रही नई मंडी पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई अन्य घायल

 मुजफ्फरनगर। दबिश देने जा रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक सिपाही की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी पुलिस द्वारा करनाल में दबिश देने जाते समय पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान एक सिपाही सुमित की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जिसमें एक अन्य सिपाही की भी हालत गंभीर बताई जा रही है


बुढाना में पकडी तमंचा फैक्ट्री


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना पुलिस का बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढाना पुलिस को  सफलता मिली। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन पर सीओ बुढाना विनय गौतम के नेतृत्व में बुढ़ाना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी ने तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ असलहा तस्कर फरमान को गिरफ्तार कर मौके से नो तमंचे 315 बोर, दो मस्कट, 13 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। 

येलो अलर्ट के साथ दिल्ली में बढी पाबंदियां


नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोना संकट को लेकर बैठक में दिल्ली में येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है। ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी येलो अलर्ट जारी किया गया है। नाइट कर्फ्यू के साथ कुछ और पाबंदियां बढाई गई हैं। 
- वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा।
- ऑड ईवन के तहत गैर-जरूरी दुकानें और मॉल खुलेंगे। टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगी।
- निर्माण कार्य चालू रहेंगे और इंडस्ट्री खुली रहेगी।
- रेस्तरां, दिल्ली मेट्रो और बार में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति। 
- बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
- सलून और ब्यूटी पार्लर खुले रहेंगे।
- स्पा, जिम, योग केंद्र और एंटरेटनमेंट पार्क बंद होंगे।
- दिल्ली मेट्रो में सिर्फ आधी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे लोग। खड़े होकर ट्रैवलिंग की परमिशन नहीं होगी।
- दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्री ही सफर करेंगे। 
- ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में दो सवारियों को ही बैठने की अनुमति।
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन जारी रहेगा।
- पब्लिक पार्क खुले रहेंगे।
- शादी और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी।
- सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर लगेगी रोक। 
- स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद होंगे।
- निजी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करने की अनुमति मिलेगी।
 दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय नियमों के मुताबिक येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट का प्रावधान है। आइए जानते हैं, येलो अलर्ट के तहत दिल्ली में पाबंदियां बढ़ गई हैं। 

डाक्टरों ने ऐसे मनाया नया साल


मुजफ्फरनगर । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा मुजफ्फरनगर ने नव वर्ष के उपलक्ष में संस्था से जुड़े सभी डॉक्टर्स का एक कार्यक्रम  रुड़की रोड के रेस्तरां में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर भारद्वाज रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बीमा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भारद्वाज ने की। सभी डॉक्टरों ने अपने अपने विचार रखे और नीमा को आगे बढ़ाने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए और सभी ने अपने अपने विचार आपस में एक दूसरे से के साथ साझा की है कार्यक्रम में आयुर्वेद के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। नीमा के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सम्मानित डॉक्टर्स का और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा, सचिव डॉ मुश्ताक हुसैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा चौहान डॉ अश्वनी कुमार अग्रवाल डॉक्टर अशोक शर्मा रोहाना वाले डॉक्टर अमित कुमार, डॉ कपिल भारद्वाज, डॉक्टर अब्दुल खालिद, डॉक्टर नाजिश फारुकी, डॉ वीके भारद्वाज, डॉक्टर बृजेश शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ अरविंद कुमार भारद्वाज, डॉक्टर शावेज़, डॉक्टर, सोनिया अग्रवाल आदि सभी सम्मानित मौजूद रहे।

अंजू अग्रवाल ने जिले का नाम रोशन करने वाले विश्वदीप को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। जिले का नाम रोशन करने वाले विश्वदीप को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।  पालिका अध्यक्ष ने कहा वेल डन हमें आप पर गर्व है। 

राष्ट्रीय ग्रेपिंग चैंपियनशिप अंडर 130 Kg वेट कैटेगरी, में मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी निवासी विश्वदीप ने सिल्वर मेडल जीत कर हमारे मुजफ्फरनगर शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के शिर्डी में 24 से 26 दिसंबर 2021 में हुई, सिल्वर मेडल जीतने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे विश्वदीप  को पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने आवास पर सम्मानित किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा बड़ा ही गर्व महसूस होता है जब कोई हमारे शहर का नाम रोशन करता है। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि विश्वदीप  को और ज्यादा सफलता मिले ताकि वे देश और दुनिया में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन कर सकें। 

अभिषेक चौधरी के गुर्जर सम्मेलन में दिखेगा एतिहासिक भीड़ का दृश्य

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा में गुर्जर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। साथ ही लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। 

भारतीय जनता पार्टी के हेलीकॉप्टर नेता करतार सिंह भड़ाना द्वारा 25 दिसंबर को किए गए एक सम्मेलन के बाद उन्हें अपनी ताकत दिखाने के लिए रालोद के जमीनी नेता अभिषेक चौधरी द्वारा कल दिन बुधवार को खतौली विधान सभा में एक विशाल गुर्जर सम्मेलन कराया जाएगा। अभिषेक चौधरी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गुज्जर राजनीतिक चिंतन के साथ-साथ रागनी के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गुर्जर सम्मेलन अपने आप में एक ऐतिहासिक गुर्जर सम्मेलन आयोजित होगा।

चुनाव के लिए तैयार हो रहा था ब्रांडेड अवैध शराब का जखीरा


 मुजफ्फरनगर ।एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली में शानदार गुड वर्क करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है। 

पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के माल और 9 वाहन भी बरामद कर शानदार सफलता प्राप्त की।  एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा  50 हजार रुपये इनाम से नवाजा गया। टीम को,कमांडर अभिषेक यादव द्वारा 25000 रुपये का ईनाम टीम को दिया गया। एसपी किशन बिश्नोई, सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह,स्वाट प्रभारी संजीव। यादव,इंस्पेक्टर खतौली धर्मेंद्र सिंह द्वारा जी तोड़ मेहनत कर शानदार वर्कआउट का किया गया सफल अनावरण किया। चुनाव के मद्देनजर पूरा गिरोह हो गया था सक्रिय।

मुख्य तस्कर नरेश कर्णवाल पहले भी 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जेल से छूटने के बाद नरेश ने फिर से गिरोह तैयार किया और फिर से इस गोरखधंधे में लग गया। इस बार मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव इस तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर, 14(1) की कार्यवाही कुर्की हर तरह के कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैँ ।

 एडीजी मेरठ जोन मेरठ द्वारा अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

हनुमंत धाम में सुन्दर कांड का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध संत ब्रह्मलीन रामधारी के जन्मोत्सव पर शुक्रताल स्थित हनुमत धाम में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान हनुमत धाम के महंत केशवानंद जी महाराज मौजूद रहे। ब्रह्मलीन संत रामधारी के अनुयायियों में पंडित श्याम शंकर मिश्रा, पंडित राजीव पराशर, पंडित संजय शर्मा, पंडित नवल किशोर के साथ-साथ भारी संख्या में अनुयाई एवं संत मौजूद रहे।

साड़ी व्यापारी की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा



मुजफ्फरनगर। एटा जनपद के कारोबारी, 'साडी़ संसार' नामक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के संचालक संदीप गुप्ता की कल सरे शाम हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

वैश्य नेता सचिन अग्रवाल ने घटना की की कडी़ निंदा करते हुए शासन-प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इन पांच वर्षों में बडे़ पैमाने पर व्यापारियों की हत्यायें हुई। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार भाषणों में बेहतर कानून व्यवस्था होने की थोथी बयानबाजी कर रही है। 

एनसीआरबी के आंकडे़ं साफ तौर पर पिछली सरकार के अपेक्षाकृत इस सरकार में एक लाख ज्यादा क्राइम होने की बात कहते हैं। आखिर किस मुंह से सरकार कानून व्यवस्था पर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है? यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। धर्म और जाति देख कर अपराधियों/माफियाओं पर सरकारी बुलडोजर चलाये जाते हैं। 

पुलिस को आर्गेनाइज्ड क्राइम के लिए जरिया बना लिया गया है। जो देर रात होटलों के दरवाजे खटखटा व्यापारियों की क्रूरता से हत्यायें कर रही है।सरकार लगातार टैक्स का बोझ लादकर व्यापारियों की कमरतोड़ रही है और सत्ता की लापरवाह कानून व्यवस्था अपराधियों का हौसला बढा़ रही है। जो आये दिन व्यापारियों पर गोली बरसा रहे हैं। 

अपराधियों द्वारा वैश्य-व्यापारी समाज को विशेष रूप से लक्ष्य बनाया जा रहा है। इज आफ डूईंग बिजनेस का छलावा साफ देखा जा सकता है। उत्तर  प्रदेश कराह रहा है जिसे धर्म और राष्ट्रवाद की आड़ में दबाने-छुपाने की कोशिश की जा रही है। हम सरकार के ऐसे रवैये की घोर भर्त्सना करते हैंं। 

अवैध शराब के भारी जखीरे समेत तस्कर गिरोह पकड़ा


खतौली । पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके पास से लाखों रुपये की शराब व उपकरण बरामद किए गए हैं। 

अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए खतौली की पॉश कॉलोनी के रूप में विख्यात यमुना विहार में छापामार कार्यवाही करते हुए जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव रुहासा निवासी नरेश पुत्र रामस्वरूप, जीतू पुत्र नरेश एवं पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र नरेश, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंराकलां के कस्बा सिसौली निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र रमेश चंद, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अमित उर्फ रिंकू बंसल पुत्र स्वर्गीय राकेश बंसल तथा इसके भाई सुमित उर्फ टिंकू बंसल पुत्र स्वर्गीय राकेश बंसल, जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के गांव फजलपुर निवासी सोमदेव उर्फ फौजी पुत्र स्वर्गीय इलम चंद, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव अकबरगढ़ निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय काशीराम, जनपद देहरादून के थाना सहसपुर के गांव छरबा अपर निवासी राकेश कुमार पुत्र हंसराज तथा सुनील चौहान उर्फ मोती पुत्र अनंतराम, जनपद मेरठ के थाना दौराला व कस्बा निवासी सचिन कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह एवं गांव वलीदपुर निवासी रवि पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 5760 पव्वे अपमिश्रित देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 264 अदधे अपमिश्रित अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग मार्का, 192 पव्वे रेडिको खेतान मार्का शराब, 65 पव्वे गुड ईवनिंग मार्का शराब, 76000 ढक्कन देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड,18000 ढक्कन वेव मार्का, 5000 ढक्कन रॉयल स्टेग, 1000 ढक्कन ओल्ड मोन्क, ऽ 1500 ढक्कन सरशादी लाल मन्सूरपुर तोहफा, कुल ढक्कन रू 1,01,500 विभिन्न मार्का, 1,56,000 रेपर पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 2300 रेपर रॉयल स्टेग कुल रेपर 1,58,300, 1200 यूके होलोग्राम पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 1460 खाली पव्वे कांच, 50 खाली अध्धे कांच के ऽ 300 लीटर ईएनए, 500 पेटी बनाने वाले 350 गत्ता प्लेट, 1000 गत्ते के खाने, 1,000 लीटर की पानी की टंकी, 100 लीटर की टॉटी लगी टंकी, 200 लीटर प्लास्टिक का 01 ड्रम, 83 खाली कैन सफेद रंग की प्रत्येक 05 लीटर, 01 आरओ मशीन, 01 खाली बोतल 25 लीटर की, 06 खाली केन 50 लीटर की, 02 ढक्कन सील करने वाली मशीन, अधे व पव्वे, 02 छलनी , टेप , प्लास्टिक मग, टोकरी प्लास्टिक, 05 छोटी सीसी फ्लेवर शराब में मिलाने वाला,ऽ01 लीटर रंग शराब में डालने वाला, 01 कार कोरोला, 01 कार मारुती जैन, 01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल,ऽ 01 स्कूटी एक्टीवा, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, 01 पेशन प्रो मोटरसाइकिल, 01 एक्टिवा, 2 सुपर स्पलेण्डर बरामद की गई है। अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में खतौली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, एसओजी के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव एवं उप निरीक्षक विनय शर्मा व सत्यपाल हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया, जोगेंद्र कसाना एवं ब्रहम प्रकाश, कांस्टेबल अमित कुमार, गुरनाम सिंह, रूपक नागर एवं शिवम यादव शामिल रहे।

ए0डी0जी0 , मेरठ जोन मेरठ द्वारा अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।


सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित

 


नई दिल्ली. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भारत के पूर्व कप्तान को अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं. गांगुली कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं. गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 28 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 06:09 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा 29 दिसम्बर प्रातः 04:11 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - अतिगण्ड 29 दिसम्बर प्रातः 04:20 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:23 से शाम 04:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15*

⛅ *सूर्यास्त - 18:04*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *5 आयु-आरोग्यवर्धक चीजें एवं 5 आयुनाशक चीजें* 🌷

 👉🏻 5️⃣ *चीजों से आयुष्य और आरोग्य बढ़ता है*

➡ *1 संयम : पति – पत्नी हैं फिर भी अलग रहें, थोडा संयम से रहें |*

➡ *2 उपवास : १५ दिन में एक उपवास करें |*

➡ *3 सूर्यकिरणों का सेवन : रोज सुबह सिर को ढककर शरीर पर कम-से-कम वस्त्र धारण करके ८ मिनट सूर्य की ओर मुख व १० मिनट पीठ करके बैठे | सूर्य से आँखें न लडाये |*

➡ *4 प्राणायाम : प्रात:काल ३ से ५ बजे के बीच प्राणायाम करना विशेष लाभकारी है | यह समय प्राणायाम द्वारा प्राणशक्ति, मन:शक्ति, बुद्धिशक्ति विकसित करने हेतु बेजोड़ है |*

➡ *5 मंत्रजप :मंत्रजप से आयुष्य, आरोग्य बढ़ता है और भाग्य निखरता है |*

👉🏻 *इन 5️⃣ कारणों से आयुष्य नष्ट होता है*

1️⃣ *अति शरीरिक परिश्रम*

2️⃣ *भय*

3️⃣ *चिंता*

4️⃣ *कामविकार का अधिक भोग*     

 5️⃣ *अंग्रेजी दवाइयाँ, कैप्सूल, इंजेक्शन, ऑपरेशन आदि की गुलामी*

🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मणिपुर केन्द्र कैसे विकसित करें* 🌷

🌞 *सूर्य को अर्घ्य देते समय नाभि में सूर्य का ध्यान कराने से मणिपुर केन्द्र ( ७ केन्द्रों का तीसरा केन्द्र) विकसित होगा। जीवनी शक्ति में लाभ होगा |* 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷

🏡 *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*

🙏🏻 *


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा, जिसमें परिवार के लोगों का सहयोग भी भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। वही जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह आज अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाने से पहले परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने किसी परिजन से कोई खास सूचना मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। आप नए वाहन को खरीदने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आप घर से दूर किसी नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपको अपनी माता जी की याद सता सकती हैं। परिवार के लोगों की यदि आपसे कोई अनबन चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा। व्यापार में भी यदि आपके कोई शत्रु है, तो वह आपके सामने घुटने टेकते नजर आएंगे। आज यदि आप अपनी किसी भी मन की इच्छा को किसी से साझा ना करेंगे, तो आपको उसमे परेशानी होगी। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथियों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का मौका मिल सकता है। आज आप अपनी तरक्की से अपने परिवार के सदस्यों को चौंका सकते हैं, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे व आपके लिए पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा था,तो आज आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं व अपने किसी परिजन से मदद भी ले सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको संतान के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है, उसमें आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आपकी वाणी आपके चारों ओर मिठास घोलती हुई नजर आएगी। यदि आपका किसी अपने से दूर रह रहे रिश्तेदार से कोई मनमुटाव अथवा वाद विवाद चल रहा था, तो उसमें आज आपको आपकी वाणी समाप्त करा सकती है, जिससे पारिवारिक एकता बढे़गी। आज आपके परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी मिलने से परिवार के सदस्यों मे प्रशंसा होगी। आज आप यदि अपने किसी परिजन से मदद मांगेंगे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारी भी आज उनकी वाणी की मिठास के कारण उनसे प्रसन्न रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं आने देना है। यदि आपने ऐसा किया तो आपके कुछ बनते हुए काम बिगाड़ सकते हैं, क्योंकि आप मन से सही निर्णय नहीं ले पाएंगे, इसलिए यदि आज आपको किसी निर्णय को लेना पड़े, तो अपने परिवार के किसी सदस्य से सलाह मशवरा अवश्य करें व जोश में आकर कोई भी निर्णय ना लें, नहीं तो भविष्य में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। संतान की शिक्षा के लिए आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज यदि आप अपने धन का निवेश भविष्य के लिए सोचकर करेंगे, तो वह भविष्य में आप को दोगुना होकर वापस मिलेगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) दिन आपके खर्चों में अधिकता लेकर आएगा। आपके सामने आज कुछ खर्चे अचानक से सामने आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे, लेकिन यदि आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा रहे हैं, तो उसमें अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। यदि आज आप अपने व्यापार में भी किसी से धन का लेनदेन करें, तो बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपका धन डूब सकता है और आपका कोई अपना आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, इसलिए आज आपको उनके प्रति सचेत रहना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक मुनाफा होगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि आपके शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं, इसलिए आज अपनी खुशी को अपने तक ही सीमित रखें। आज आपके परिवार में संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार सुनने को सकता है, जिसके कारण परिवार में त्योहार जैसा माहौल रहेगा। परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन आज आपकी माता जी को कोई आंखों से संबंधित कष्ट हो सकता है, इसलिए आपको ध्यान देना होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

 आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, क्योंकि यही आपके काम आएगी, इसलिए यदि आज घर अथवा व्यापार कहीं पर भी आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो आपको उसे अपने मन में ही रखना होगा, तभी आप अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। यदि आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको अपनी पिताजी से सलाह मशवरा करके, उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जाना होगा अन्यथा भविष्य में आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।  

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

जो लोग रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं, उनको आज अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आज उनको उनके मन मुताबिक नौकरी अथवा बिजनेस करने का मौका मिल सकता है। आज आपको अपने किसी मित्र से कोई उपहार भी प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिजनों के साथ किसी धार्मिक उत्सव में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी व उसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा, लेकिन उनको अपने खर्चों को काबू में रखना होगा, नहीं तो उन्हें अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है। आज आपको अपने खान-पान के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको कोई पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आपके ऊपर पहले कुछ कर्जा था, तो उसे उतारने में भी आज आप सफल रहेंगे। आज आप अपने मित्र के साथ किसी पार्टी को करने का विचार बना सकते हैं, लेकिन उसमें भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में सकारात्मकता लेकर आयेगा। आज आप अपनी जीवनसाथी की बातों को समझेंगे और उन पर अमल करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और गहरा होगा और आपके बीच प्रेम बढ़ेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक प्लेस पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता-पिता से भी सलाह मशवरा करना होगा। यदि नौकरी से जुड़े जातकों का आज अपने किसी सहयोगी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमे चुप रहना ही बेहतर होगा। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आपकी कोई पुरानी बीमारी या कोई रोग फिर से उभर सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं, इसलिए आज आपको यदि कोई भी स्वास्थ्य समस्या हो, तो आपको उसमें तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य ही लेनी होगी। आज आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने व्यापार में ध्यान देना होगा, क्योंकि कुछ शत्रु आपके ऐसे होंगे, जो आप से मीठा बोल कर आपकी पीठ में छूरा घोंप देंगे, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। बहन से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो उनसे आज आपके संबंध बेहतर रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कपिलदेव ने सवा दो करोड़ रुपये की सडकें कराई मंजूर


मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सवा दो करोड़ रूपये की लागत से मुख्य मार्गों के मरम्मत कार्यों की स्वीकृति कराकर जनपद के विकास को पंख लगाये।

सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्य के लिए लगभग सवा दो करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलाई है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए सरकार ने गत साढ़े चार वर्षों में ढांचागत एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। विधानसभा के सभी गांवों तथा नगरीय क्षेत्र के वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य है तथा वे क्षेत्र के सतत विकास को प्रतिबद्ध है।

कपिल देव ने बताया कि इन स्वीकृत मरम्मत कार्यों में धंधेडा लिंक मार्ग, भोपा रोड से रजवाहे की पटरी होते हुए धंधेडा तक, सिसौना मार्ग से बागोवाली मार्ग, जटमुझेडा से भंडूरा मार्ग आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के मूल लक्ष्य ‘अंत्योदय’ को केंद्रित करते हुए कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश समग्र विकास की ओर अग्रसर है तथा समस्त नागरिकों तक सभी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुलभ हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की विकासोन्मुख नीति से विकास को नए पंख मिले हैं।

मुजफ्फरनगर में नुमाईश की भीड से कोरोना नहीं होता साहिब!

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन लगातार भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों का नुमाइश में आयोजन करा रहा है। 25 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन लागू होने के बाद भी समय तो कम किया गया परंतु नुमाइश को बंद नहीं किया गया। जिले में चल रही नुमाइश में लगातार जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को एकत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई धारा 144 का भी खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा आयोजनों में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 200 निर्धारित करने के बाद भी जिला प्रशासन नुमाइश में बड़े सिंगरों के कार्यक्रम कराने में मशगूल है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिला कोरोना को खुला निमंत्रण दे रहा है। सभी कलाकार मुंबई एवं दिल्ली से आने वाले हैं जहां ओमीकॉर्न सहित कोरोना भी अपने पूरे पैर पसारे बैठा हुआ है। आम जनता का कहना है कि जिला प्रशासन को इन कार्यक्रमों पर लगाम लगाते हुए नुमाइश को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए जिससे की कोरोना का फैलाव ना हो सके।

मोदी-योगी के दो जनवरी के आयोजन पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला बैठक में दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर चर्चा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी उपस्थित रहे।सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम् के गायन के साथ बैठक शुभारम्भ किया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष द्वारा जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसैदिया जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।बैठक में अपेक्षित जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनीधि, विधानसभा प्रभारी एवं विस्तारक, मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, प्रकोष्ठ एवं विभाग जिला संयोजक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता एवं जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि  2 जनवरी 2022 को देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व उ0प्र0 के  मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ प्रातः 11 बजे सरधना के सलावा, जनपद मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सलावा में एक विशाल जनसभा होगी इस हेतु जिला प्रभारी जी ने उपस्थित सभी महानुभवो से आवहान किया कि अपने प्रिय नेताओ के विचारो को सुनने हेतु सरधना के सलावा की विशाल जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे इस हेतु विधानसभा वार योजना बनाकर समीक्षा की।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रो में शक्ति केन्द्रो व बूथो पर बैठक कर इस हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने हेतु सम्पर्क में जुट जाये ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद अटटा, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, विवेक बालियान, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, अमित चौधरी, नितिन मलिक, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, पिछडा मोर्चा सुन्दर पाल, ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार, गौतम सिंह, नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, डॉ० विपिन त्यागी, सचिन करानिया, प्रमोद कश्यप, रामनाथ, जोगेन्द्र, नई मंडी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, मनीष गर्ग, डॉ० विरेन्द्र शर्मा, महेश सैनी, राजीव गुप्ता, इन्द्रसिंह कश्यप, अमित कसाना, अमित जैन, पवन त्यागी, राकेश राजपूत, मुकेश शर्मा, एकांश त्यागी, अमिता चौधरी, नीरज गौतम, रूपेन्द्र सैनी, गीता जैन, डॉ० आर.एन. त्यागी, सुरेन्द्र देव शर्मा, अनिल त्यागी, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, रविकांत शर्मा, जितेन्द्र कुच्छल, राजकुमार छाबडा, विकास पंवार, संजीव संगम, आदि उपस्थित रहे।

अनुसूचित मोर्चा भाजपा का जिला सम्मेलन आयोजित

 


मुजफ्फरनगर ।बुढाना विधानसभा के कस्बा शाहपुर के वृन्दावन बैक्ट हाल मे अनुसूचित मोर्चा भाजपा का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य रुप से कांता कर्दम, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सहित कई गणमान्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...