शनिवार, 25 दिसंबर 2021

भाजपा नई मंडी मंडल ने किया दोनों महा पुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित

 



मुजफ्फरनगर।पंडित महामना मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शुभ अवसर पर आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया उन्होंने ने कहा पंडित महामना मालवीय जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक महान शिक्षाविद भी थे उनके द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जो आज भी पूरी दुनिया में विख्यात है इस अवसर पर आयुष बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, मंडी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ,मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार व पवन छाबड़ामीडिया प्रभारी कमल कान्त शर्मा,बसेसर दयाल,नई मंडी युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री शुभम भारद्वाज, विशाल गर्ग,रेणु गर्ग,सीमा गोस्वामी, नीरज गौतम,राजू इंजीनियर दिनेश पुंडीर, प्रमोद त्यागी,आदेश गौतम,योगेंद्र कुमार,योगेश शर्मा,आदि मौजूद रहे

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नई मंडी मंडल के युवाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए हेतु जागरूक किया गया

पायल माहेश्वरी ने ठोंकी ताल, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा हुए निहाल


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय  पर पायल शर्मा  माहेश्वरी  ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। पार्टी के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाए एवं पुरुषों ने लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले महिला, पुरुषों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। 

राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद् भारत रत्न पंड़ित मदन मोहन मालवीय, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी सूरजमल की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की आयोजक एवं प्रदेश  की पूर्व महासचिव पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों एवं मजदूरों के हित में जो कार्य किया वह आज तक कोई नहीं कर पाया है। शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर तथा लोगों से एक-एक रुपया इकटठा कर बनारस में विश्वविद्यालय की स्थापना करायी, जो आज एक विशाल वृट वृक्ष का रूप धारण कर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के नाम से दुनियाभर में विख्यात है। पायल माहेश्वरी ने कहा कि चौधरी सूरजमल ने समाज के लिए जो कार्य किये वे अनुकरणीय है। युवाओं को इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सहित विधि प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति एवं छात्र सभा के सभी जिलाध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों के अलावां सदर विधानसभा के 14 गांवों से रालोद से जुड़े बुजुर्ग एवं युवाओं तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। बुजुर्गों को जहां शाॅल भेंट किये गये, वहीं महिलाओं को स्टाॅल तथा युवाओं को गर्म ट्रेक सूट दिये गये। इस अवसर पर पायल माहेश्वरी के सहयोग से नीलम गुप्ता, मालती शर्मा, सुनीता गर्ग, मिथलेश शर्मा, प्रीति रानी, मोनिका शर्मा के अलावा लवी गोयल, मोहित शर्मा, ऋषभ शर्मा, पुनीत जैन, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद इरशाद, मौहम्मद वाजिद, टिंकू सलमानी, सलमान कुरैशी आदि सैकड़ों लोगों को लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई। 

पायल माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकदल बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं का सम्मान करता है, इसी कड़ी में आज लोकदल के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। 

जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि लोकदल महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश महासचिव पायल माहेश्वरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है, उन सभी का स्वागत है, इन सभी के राष्ट्रीय लोकदल में आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह एवं पंडित मदनमोहन मालवीय तथा समाज के पथ प्रदर्शक चौधरी सूरजमल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जन्म लेकर दिल्ली तक का सफर पूरा किया तथा प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुंचे। किसानों के हित में उन्होंने जो कार्य किया वे सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री ने सड़क से संसद तक का सफर तय किया, युवा भी अपने कार्यों से समाज व देश का नाम रोशन करे। 

महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रालोद में महिलाओं को उचित सम्मान मिलता है, उन्होंने कहा कि आज पार्टी में पायल माहेश्वरी के सहयोग से महिलाओं एवं युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे रालोद का कुनबा बढ़ा है तथा उसे पहले से और अधिक मजबूती मिली है। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ रमा नागर ने भी कहा कि रालोद ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब-मजदूर और किसान का पूरा ध्यान रखती है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ने भी कहा था कि सत्ता का रास्ता खेतों और खलियानों से होकर जाता है। उन्होंने रालोद कुनबा बढ़वाने पर पायल माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष रंधावा मलिक, युवा लोकदल जिलाध्यक्ष सार्थक लाठियान, तितावी शुगर मिल के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी, ओमकार प्रधान, जिलाध्यक्ष रालोद विधि प्रकोष्ठ आशुतोष शर्मा, राजू आढती, फौजी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केपी सिंह, सत्यवीर वर्मा, नौशाद खान, शुभम बंसल ज़िला महासचिव  श्रीमती सुमन माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, विदित बालियान, सुधीर भारतीय आदि मौजूद रहे।

जोगिंदर वर्मा ने की जिलाधिकारी से की क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता

 


मुजफ्फरनगर ।शुक्रताल में समाजसेवी जोगिंदर वर्मा द्वारा डीएम चंद्र भूषण सिंह से गत दिवस खादर में गरीबों की फसल को नष्ट करने के प्रकरण को लेकर भोकरहेडी में हरिजन चौक व सेठ पुरी के मुद्दों को लेकर और भोकरहेडी में एसडीएम जानसठ द्वारा दिए गए सवा सौ घरों को नोटिस के बारे में चर्चा की। जिस पर डीएम ने जानकारी लेकर हल करने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी से गरीब भूमि हारों के लिए बनने वाले जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी वार्ता की गई। 

आज से कोरोना कर्फ्यू को लेकर अलर्ट, साढ़े दस बजे तक नुमाईश बंद


मुज़फ्फरनगर । कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत जहां नुमाइश के आयोजन साढे दस बजे तक चलेंगे वहीं जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने को कहा गया। 

ओमिक्रॉन और कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज से रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित शहरों, गांवों, कस्बों में जाकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों से मास्क व सेनेटाइजर/साबुन का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने तथा अनावश्यक कार्य के रात्रि के समय बाहर न जाने की अपील की गई।

जनपदवासियों से मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू, कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक बाहर न घूमे, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

मालवीय और अटल जी को याद किया


मुजफ्फरनगर ।  गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरुष थे।

विजय शुक्ला ने बताया कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटा है ऐसे में यह समय स्वतंत्रत भारत की अब तक की यात्रा का विश्लेषण करने का है स्वतंत्रता के इन साढ़े सात दशकों में यदी ऐसे नेतृत्व की बात करें जिसने सुशासन एवं सुचिता को पुनस्थापित करते हुए भारत के नवनिर्माण की नींव रखी हो तो स्व० अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सबसे ऊपर आता है उन्होने जीवन प्रयत जो राजनीति की है वह पद, पैसे और किसी अन्य लोभ के लिए नहीं की वह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे, जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र "सुशासन दिवस" के रूप में मनाता है।

जनपद के प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथो पर समिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र के संयोजक व प्रभारियो द्वारा बूथ समिति की बैठक में चुनावी तैयारियो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा सभी विधानसभाओ में 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 बाईको के साथ बाईक रेली भी निकाली गई।

इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी 'महामना' पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी ने संस्मरण करते हुए बताया कि अटल जी सर्वमान्यता का एक प्रसंग मुझे अक्सर याद आता है यह 1994 की बात है देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वोपरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, आदेश गौतम, मनोज पांचाल, हरपाल महार, रविकांत शर्मा, देवेन्द्र पाल, विकास, कृष्णपाल शर्मा, गौरव शर्मा, वीरराहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । 1.5 लाख रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ सहित चार तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। जानवरों को दिये जाने वाले कैल्सियम की आड़ में तस्करी की जा रही थी। 

जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक 24.12.2021 की रात्रि को 04 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को चौकी बीआईटी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण मादक पदार्थ को आयसर कैन्टर में भरकर जनपद बिजनौर से जनपद हाथरस में बेचने के लिए ले जा रहे थे, पकडे न जाये इसके लिए अभियुक्तों द्वारा कैन्टर में जानवरों को दिये जाने वाले कैल्सियम के बीच मादक पदार्थ को छिपा कर रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  फरमान पुत्र मीरहसन निवासी भांक रोड थाना बेहट, सहारनपुर, शमशाद पुत्र हय्यात निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, जावेद पुत्र नूर हसन निवासी उपरोक्त व मुदस्सिर पुत्र जलील निवासी उपरोक्त हैं। 

उनके पास से 2400 किलोग्राम भांग का चुरा- कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये, कैल्सियम से भरे - 22 ड्रम, 88 बाल्टी व 225 डब्बे, 51 पेटी कैल्सियम की टैबलेट, गत्ते की 104 पेटी जिनमें कैल्सियम के डब्बे व टाटा आयसर कैन्टर नम्बर- UK 17 CA 0592 बरामद किए गए हैं।

सपा में पिछडे वर्ग के नेताओं का स्वागत



मुजफ्फरनगर।  सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पिछड़े वर्ग के अनेक नेताओ को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ नरेंद्र सैनी के संचालन में सम्पन्न स्वागत सभा मे सम्बोधन करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी  एडवोकेट व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा केवल सपा में ही  पिछड़े वर्ग को पूर्ण सम्मान व अधिकार दिए जाते है।

अन्य दलों में उनका वोट लेकर केवल उनके साथ पक्षपात व दोहन किया जाता है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि पिछड़ी जातियो का भाजपा की योगी सरकार में खुलकर उत्पीड़न व भेदभाव किया गया है। भाजपा सरकार में पिछडो के अधिकार व आरक्षण से जमकर खिलवाड़ होने से आज पिछड़ी जातियां अपने सम्मान व अधिकार के लिए सपा की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो गयी है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सचिन प्रजापति ग्राम बसेड़ा व मदन प्रजापति ग्राम कुकड़ा को जिला सचिव सपा बनाएं जाने की घोषणा के साथ सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में रामशरण कश्यप, राजाराम प्रजापति ,बाबूराम प्रजापति व फौजी श्यामलाल प्रजापति को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी , सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व पूर्व विधायक मिथलेश पाल, सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट ने घोषणा करते हुए कहा कि  नरेश कश्यप व साजिद अली खुड्डा व रामनिवास कशयप को जिला उपाध्यक्ष, सुरेश प्रजापति को ब्लॉक अध्यक्ष मोरना,कृष्णपाल प्रजापति, संजीव प्रजापति, सचिन विश्वकर्मा, नरेश कश्यप,मदन पाल कश्यप को जिला सचिव,पिछड़ा वर्ग व रोहताश प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, नरेश कश्यप बघरा,सुरेंद्र कश्यप भैंसी को  जिला कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग तथा निर्वेश प्रजापति जिला सचिव शिक्षक सभा,मनीष कुमार एडवोकेट जिला सचिव अधिवक्ता सभा,जैनेन्द्र कुमार जिला सचिव सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, कुलदीप कश्यप,शुभम पाल को सचिव विधानसभा मीरापुर कार्यकरिणी, महेश प्रजापति विधानसभा कोषाध्यक्ष, कालूराम विधानसभा सचिव  खतौली मनोनीत करते हुए जिम्मेदारी दी गयी। 

प्रोग्राम में मुख्यरुप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पँवार बारी,सपा नेता नरेश विश्वकर्मा, सपा नेता सत्यपाल कश्यप,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा जिला उपाध्यक्ष धनवीर कश्यप,विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग खतौली सुशील गुर्जर सहित अनेक सपा पदाधिकारी मौजूद रहें।

जानसठ थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर 10 वीं की छात्रा से सामूहिक बलात्कार

 


मुजफ्फरनगर । दसवीं कक्षा की एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। परिवार की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि नाबालिग छात्रा बृहस्पतिवार को ट्यूशन गई थी। वहां दो लोगों ने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसे सादपुर गांव के जंगल में ले गए।शिकायत में कहा गया कि वहां दो लोग पहले से मौजूद थे और फिर चारों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा के घर नहीं लौटने पर उसके परिजन ने पुलिस में शिकायत करके उनके साथ छात्रा की तलाश शुरू की। उसी दौरान उन्हें छात्रा अचेत अवस्था में मिली। जनसठ पुलिस थाने के प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा के इस विधायक पर टूटा गमों का पहाड़

 


मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के ताऊ  सतपाल मलिक का हुआ देहांत,स्व सतपाल मलिक की अंतिम यात्रा में विधायक उमेश मलिक सहित हजारो लोग हुए सम्मिलित गाव डूंगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

सिविल बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अभिनंदन


मुजफ्फरनगर । सुनील मित्तल एडवोकेट के निवास स्थान पर सम्मान समारोह आयोजित किया अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव के संचालन में सिविल बार एसोसिएशन के 2022 सत्र की कार्यकारिणी के चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले  मनोज शर्मा एड अध्यक्ष पद एवं सुनील मित्तल एड महासचिव पद के दोनों पदाधिकारियों को शाल व फूल माला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया। 

इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राहुल गोयल, शिशुकांत गर्ग,पवन बंसल,डॉ दीपक गोयल, ललित अग्रवाल भारती,अनिल तायल मावा के द्वारा अपने संबोधन मे अध्यक्ष मनोज शर्मा एड ने कहा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा जो मुझे सम्मान दिया गया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी गौरव की बात है । मैं सदैव आभारी रहूंगा महासचिव सुनील मित्तल एड ने कहा मेरे समाज के अध्यक्ष राहुल गोयल और शिशु कांत गर्ग एवं समस्त पदाधिकारी गण का दिल से धन्यवाद करता हूं कभी भी कोई भी समाज का कार्य मेरे सामने आता है तो मैं हर संभव मदद करने के लिए उपलब्ध रहूंगा। सम्मान कार्यक्रम में राजेंद्र सिंघल, संजय बंसल, रजत गोयल, गोपाल गर्ग, रिशु गुप्ता, अशोक सिंघल, हरिशचंद्र गर्ग, नवीन एडवोकेट, नीरज पंसारी,परीक्षित मित्तल, रमन जैन एड,विपुल तायल, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे। 

गांधी कॉलोनी मेन रोड का अंजू अग्रवाल ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा गांधी कॉलोनी की मेन सड़क का किया शिलान्यास लगभग 40 लाख रुपए की कीमत से बनकर होगा तैयार होगी डेन्स रोड पिछले काफी समय से जनता की मांग एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा खुद गांधी कॉलोनी से निकलते हुए सड़क की स्थिति को देखते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा आज गांधी कॉलोनी मेन रोड का शिलान्यास किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहां  गया गांधी कॉलोनी शहर की पोश कॉलोनियों में गिनी जाती जब मैं इधर से निकलती थी तो मैं देखती थी कि सड़क की स्थिति सही नहीं है। समय-समय पर स्थानीय


लोगों एवं स्थानीय सभासदों द्वारा भी कहा गया था इन सब चीजों को देखते हुए इस सड़क को बनवाया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार को पालिका अध्यक्ष द्वारा कड़े शब्दों में कहा गया काम मानक एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं समय-समय पर आकर सड़क का निरीक्षण करती रहूंगी इस सड़क के हो रहे शिलान्यास से गांधी कॉलोनी निवासियों में काफी खुशी देखने को मिली इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद श्री प्रेमी छाबड़ा श्री विवेक चुग श्री राहुल पवार श्री अमित बॉबी श्री हनी पाल जेई कपिल कुमार लिपिक अशोक धींगरा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। 

मालवीय जी को कपिल देव अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर ।  मदन मोहन मालवीय की 160 वी जयंती के मौके पर मंत्री ने फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

आज पंडित मदन मोहन मालवीय की 160 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हवन यज्ञ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज पंडित मदन मोहन मालवीय की 160 वी जयंती है भारत रतन पंडित मदन मोहन मालवीय ने स्वतंत्रता के आंदोलन व समाज सुधारक व शिक्षा के आंदोलनों में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंडित जी ने बनारस विश्व विद्यालय की स्थापना की पंडित मदन मोहन मालवीय जी का इतिहास में नाम अमर हो गया है मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की भी जयंती आज है। दोनों ही ब्राह्मण समाज के बड़े नेता थे और समाज सुधारक थे। कार्यक्रम में आज सैकड़ों लोगों ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया गया पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुभाष चंद शर्मा ब्राह्मण नेता सुशील शर्मा ब्राह्मण समाज के नेता व समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा व बीजेपी नेता संजय धीमान बीजेपी नेता राजेश पराशर सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। 

भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक का अवैध हथियार के साथ फोटो और वीडियो वायरल


 मुजफ्फरनगर । जिले सहित प्रदेश के युवाओं का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर युवक अवैध हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाकर उन्हें अपलोड कर रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धीरहेडी गांव का प्रकाश में आया है। जिसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली गई। जिसमें युवक साफ तौर से फायरिंग करते हुए भी दिखाई दे रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि आजकल की युवा पीढ़ी अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के साथ-साथ लोगों में रोग गालिब करने के लिए यह कार्य कर रही है।

आज लागू हो जाएगा नाइट कर्फ्यू, ये रहेंगी बंदिशें

मुजफ्फरनगर। ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में अहम पहल करते हुए प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। आज से लागू यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा।

अब शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। वहीं किसी भी प्रांत से या विदेश से प्रदेश में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज कर दी गई है। साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नए निर्देश के मुताबिक बाजारों में 'मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं दे सकेगा। सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग हो, उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारंटाइन किया जाए, अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर ली जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें।

मुजफ्फरनगर के इन 2 विधायकों सहित प्रदेश में 45 पर लटकी चुनाव न लड़ने की तलवार नमस्ते

 


लखनऊ । प्रदेश के मौजूदा 396 में से 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर संशय है। इनमें मुजफ्फरनगर के दो विधायक शामिल हैं। 
एसोसिएट डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मौजूदा 45 विधायकों पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। आरपी अधिनियम (रिप्रेजेन्टेशन ऑफ पीपुल एक्ट/लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम) 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत सूचीबद्ध अपराधों में ये आरोप तय हुए हैं। इन मामलों में न्यूनतम छह महीने की सजा होने पर ये विधायक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। एडीआर ने यह रिपोर्ट पहली बार जारी की है। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि सजा काटने और रिहाई के छह साल बाद तक विधायक चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि चुनाव लड़ने की पात्रता या अपात्रता तय करने का अधिकार केन्द्रीय चुनाव आयोग के पास है। एडीआर के मुख्य समन्वयक डा संजय सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इनमें भाजपा के 32, सपा के पांच, बसपा व अपना दल के 3-3 और कांग्रेस व अन्य दल का एक-एक विधायक शामिल है। इन 45 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित रहने की औसत संख्या 13 वर्ष है। •32 विधायकों के खिलाफ दस साल या उससे अधिक समय से कुल 63 आपराधिक मामले लंबित हैं। इस सूची में टॉप पर मड़िहान विधानसभा से भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह, दूसरे स्थान पर बसपा के मऊ से मुख्तार अंसारी, तीसरे स्थान पर धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राना हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम भी इस सूची में शामिल है।

 ये हैं धारा 8 (1), (2) और (3) के तहत सूचीबद्ध अपराध

 गंभीर/भयानक/जघन्य प्रकृति अपराध यानी भारतीय दंड संहिता, 1860(आईपीसी) के तहत हत्या, बलात्कार, डकैती, लूट, अपहरण, महिलाओं के ऊपर अत्याचार, रिश्वत, अनुचित प्रभाव, धर्म, नस्ल, भाषा, जन्म स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शुत्रता जैसे अपराध शामिल हैं। इसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग, उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद, परिवहन, भंडारण और/या किसी भी नशीली दवा के सेवन से संबंधित अपराध] जमाखोरी और मुनाफाखोरी से संबंधित अपराध, भोजन और दवाओं में मिलावट, दहेज आदि से संबंधित अपराध भी शामिल हैं। दोषी ठहराने के बाद कम से कम दो साल के कारावास की सजा भी इसमें शामिल ह

ये है अयोग्यता के पैमाने-

एक्ट की धारा आठ (1) में दोषी ठहराए जाने पर अयोग्य घोषित   

धारा 8(2) के तहत कम से कम 6 महीने की सजा के साथ दोषी ठहराए जाने पर आयोग्य घोषित 

धारा 8(3) के तहत 2 साल से कम की सजा के साथ दोषी ठहराए जाने पर अयोग्य घोषित  

 

एमपी-एमएलए कोर्ट बनने के बाद आई तेजी, 25-26 साल पुराने मुकदमों में तय नहीं पाए थे आरोपआरोप तय होने और तयशुदा सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का नियम पहले से है लेकिन अभी तक विभिन्न कोर्टों में मामले चलते रहते थे। ज्यादातर जगहों पर अपराध तय होने को टाला जाता था और लम्बे समय तक मुकदमे चलने के बाद भी आरोप तय नहीं हो पाते थे। रमा शंकर सिंह एक ऐसा नाम है जिन पर 27 साल से मुकदमा चल रहा है लेकिन आज तक आरोप तय नहीं हो पाए। मुख्तार असांरी पर 26 वर्ष से, अशोक राना पर 25 वर्ष, संजीव राजा पर 24 वर्ष, कारिंदा सिंह पर 23 साल से मुकदमें चल रहे हैं लेकिन आरोप तय नहीं हो पाए। वहीं सूचनाओं को छिपाया भी जाता था मसलन किसी कोर्ट में अपराध तय भी हो गया तो उम्मदीवार उसे छुपा लेते थे। लेकिन 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट की स्थापना हुई और यहां तीन सालों की अवधि में ही इन विधायकों पर आरोप तय कर लिए गए। 

वे विधायक जिन पर आरोप तय-

नाम- विधानसभा क्षेत्र- पार्टी

रमा शंकर सिंह-मड़िहान- भाजपा

मुख्तार अंसारी- मऊ-बसपा

अशोक कुमार राणा-धामपुर-भाजपा

सूर्य प्रताप-पथरदेवा-भाजपा

संजीव राजा-अलीगढ़-भाजपा

कारिंदा सिंह- गोवर्धन-भाजपा

राज कुमार पाल-प्रतापगढ़-अपना दल

सुरेश्वर सिंह-महसी-भाजपा

मो रिजवान-कुंदरकी-सपा

(उपरोक्त विधायकों पर तीनों धाराओं में 

आरोप तय, 20 से अधिक मामले)

अमर सिंह-शोहरतगढ़-अपना दल

हरिराम-दुद्धी- अपना दल

उमेश मलिक-बुढ़ाना-भाजपा

सत्यवीर त्यागी-मेरठ-किठोर

मनीष असीजा-फिरोजाबाद-भाजपा

नंद किशोर-लोनी भाजपा

देवेन्द्र सिंह-कासगंज-भाजपा

वीरेन्द्र-एटा-भाजपा

विक्रम सिंह-खतौली-भाजपा

धर्मेन्द्र कु सिंह शाक्य-शेखुपुर-भाजपा

राजेश मिश्र-बिथरी चैनपुर-भाजपा

बाबू राम-पूरनपुर-भाजपा

मनोहर लाल-मेहरौनी-भाजपा

बृजभूषण -चरखारी-भाजपा

राजकरन-नरैनी-बांदा

अभय कुमार-रानीगंज-भाजपा

राकेश कुमार-मेंहदावल-भाजपा

संजय प्रताप जायसवाल-रुधौली-भाजपा

राम चंद्र यादव-रुदौली-भाजपा

गोरखनाथ-मिल्कीपुर-भाजपा

इंद्र प्रताप-गोसाईगंज-भाजपा

अजय प्रताप-कर्नलगंज-भाजपा

श्रीराम-मोहम्मदाबाद गोहना-भाजपा

आनंद-बलिया-भाजपा

सुशील सिंह-सैयदरजा-भाजपा

रवीन्द्र जायसवाल-वाराणसी उ-भाजपा

भूपेश कुमार-राबर्ट्सगंज-भाजपा

सुरेन्द्र मैथानी-गोविंदनगर-भाजपा

असलम अली-धोलना-बसपा

मो असलम-भिनगा-बसपा

अजय कुमार लल्लू-तमकुहीगंज-कांग्रेस

विजय कुमार-ज्ञानपुर-अन्य दल

राकेश प्रताप सिंह-गौरीगंज-सपा

शैलेन्द्र यादव ललई-शाहगंज-सपा

प्रभुनाथ यादव-सकलडीहा-सपा


  एडीआर व यूपी इलेक्शन वॉच मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे इन विधायकों को टिकट न दे। हमने सिफारिश की है कि जघन्य अपराधों में आरोप सिद्ध होने के बाद चुनाव लड़ने पर स्थायी तौर से रोक लगाई जाए। ,

ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव से मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, तैयारी में है पीछे


 मुजफ्फरनगर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव से चिंता बढ़ गई है। दूसरी लहर में बिस्तरों का संकट झेल चुके लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार अभी तक संख्या नहीं बढ़ाई है। सरकारी अस्पतालों की बात करें तो लगभग 883 बिस्तर उपलब्ध हैं। नया वैरिएंट देहात क्षेत्र तक पहुंच गया तो दूसरी लहर की तरह ही इंतजाम कम पड़ जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने बेड बढ़ाने का खाका जरूर तैयार किया था, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतरी है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर छह के बजाए 10-10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 40-40 बिस्तरों की योजना पर विचार शासन स्तर पर हुआ था। 100 बिस्तर से कम के जिला स्तरीय अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाए जाने थे। लेकिन अभी तक इस विषय में शासन की ओर से निर्देश नहीं मिले हैं।स्वास्थ्य विभाग ने बेड बढ़ाने का खाका जरूर तैयार किया था, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतरी है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर छह के बजाए 10-10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 40-40 बिस्तरों की योजना पर विचार शासन स्तर पर हुआ था। 100 बिस्तर से कम के जिला स्तरीय अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाए जाने थे। लेकिन अभी तक इस विषय में शासन की ओर से निर्देश नहीं मिले हैं।



 

दूसरी लहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। कोरोना का उपचार कराने के लिए लोग उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा भी पहुंचे। जिले के वीआईपी लोग स्थानीय डॉक्टरों के बजाए दिल्ली और उत्तराखंड में पहुंचे थे।

जानिए…किस अस्पताल में कितने बेड


अस्पताल बिस्तर

जिला अस्पताल 175

महिला अस्पताल 100

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 330

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 258

ट्रामा सेंटर 20

कोरोना ने इस तरह बरपाया कहर

समय मरीज

मार्च-20 से 31 मार्च-21 8874

अप्रैल-21 से अब तक 21786

वर्तमान में सक्रिय केस 12

अब तक कुल मौत 269स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, बुढ़ाना, सिसौली, फलौदा और भोपा में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर हैं। प्रत्येक सीएचसी पर इमरजेंसी से निपटने के लिए 10-10 कंसंट्रेटर रखवाए गए हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का पंचाग

⛅ *दिनांक - 25 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:09 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 26 दिसम्बर प्रातः 05:06 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - प्रीति सुबह 11:26 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:56 से सुबह 11:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:14*

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तुलसी पूजन दिवस*

💥 *विशेष - *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *26 दिसम्बर 2021 रविवार को (सूर्योदय से रात्रि 08:09 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।* 

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻


 📖 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके अंदर  भरपूर आत्मविश्वास रहेगा, जिसके कारण आप उन कार्यों को करेंगे, जिनसे आप अक्सर कतराते थे। आपके वह कार्य पूरे भी अवश्य होंगे और आपको उनसे लाभ भी अवश्य मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपको व्यापार के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।  आज आप अपनी बहन के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज व्यापार में लाभ मिलने से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आज जीवन साथी से आप कुछ मुद्दों पर बातचीत करेंगे, अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें। नहीं तो आपका प्रियजन आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसमें कुछ पुराने गिले-शिकवे दूर करने पर बातचीत हो सकती है। आज व्यापार में आप किसी डील के फाइनल ना होने से थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहेगा, जिन्हें दूर करने मे आज आप पूरा दिन व्यतीत कर देंगे। घर परिवार में आज कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकते हैं, जिनके कारण आप उलझनों में फंसे रहेंगे, लेकिन आज आप सायंकाल के समय बातचीत से उन सभी समस्याओं का हल खोज सकते हैं, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। आज आपको अपने आप को फिट रखने के लिए योगा, जिम क्लास जाना भी जरूरी है, तभी आप अपने आप को फिट रख सकेंगे। यदि परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आए, तो आपको उनके प्रति सचेत रहना होगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति का दिन रहेगा। आज आपको अपनी आंखों से संबंधित कोई समस्या है, तो आपको उसका विशेष ख्याल रखना होगा। टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। आज आपको कुछ बेवजह के खर्चा परेशान कर सकते हैं, इसलिए आपको आय को ध्यान मे रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आज के दिन आपको व्यवसाय में एक के बाद एक नए लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हे पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपको अपने भाई बहनों से लाभ दिलाने वाला रहेगा। आज आपको अपने भाई व बहनों की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिसमें आपको धन लाभ भी हो सकता है। परिवार के सदस्यों द्वारा आज आपके लिए किसी सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन किया जा सकता है। परिवार में यदि विवाह योग्य कोई जातक है, तो उनके लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान को आज आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उनको भविष्य में वह धन आपका दोगुना होकर मिल सकता है, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर व्यापार के किसी भी निर्णय को नहीं लेना है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने पिताजी से कोई महत्वपूर्ण सलाह ले सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसमें आप व्यस्त रहेंगे, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज अपने साथी से कोई मनमुटाव हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। सायंकाल के समय यदि आस पड़ोस में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उससे दूर रहना ही बेहतर होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज उनको कुछ उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लग लगेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को आज जिस विषय में कमजोर हैं, वह आज उसी का अध्धयन ध्यान लगाकर करेंगे। व्यापार के लिए आज आप किसी शुभ सूचना को पाकर प्रसन्न होंगे। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक प्लेस पर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए आज आपको खानपान से परहेज रखना होगा, क्योंकि तेज मिर्च मसालों वाला भोजन आपको परेशान कर सकता है, जिसके कारण आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आज आप स्वास्थ्य में गिरावट के कारण व्यवसाय की कुछ डीलों को भी आज आप आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से पहले ध्यान देना होगा कि इसमें कोई ऐसा जरूरी दिल ना हो, जो भविष्य में आपके लिए परेशानी खड़ी कर दे। सायंकाल का समय आज आप आपके घर किसी अतिथि आगमन हो सकता है।

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन में कुछ बदलाव लेकर आ सकता है, जिसको देखकर आप प्रसन्न रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, उनके लिए कोई उपहार भी ला सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी व आप अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओ की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपको धन का लेनदेन करने से पहले अपने किसी परिजन से सोच विचार करना होगा। यदि आज आपने किसी से धन उधार लिया, तो आप उसमें भविष्य में उसमें बुरे फंस सकते हैं व उसे उतार पाना भी आपके लिए मुश्किल होगा। आज आपको अपने किसी परिचित से दुखद समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी रहेगा। आज आपको भावनाओं में बहकर किसी को भी कुछ भी बोलने से पहले सोच विचार करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका कोई परिजन इस बात पर बुरा मान सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ विचार विमर्श कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आप अपने पारिवारिक जीवन में बदलाव लाने के लिए किसी परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसमें उनको वेतन वृद्धि जैसी सूचना प्राप्त होगी। आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके अपने काफी शत्रुओं को भी मात दे सकते हैं। आज आप अपनी संतान की शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। विद्यार्थी यदि विदेश में से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज के दिन आपको नए वाहन का सुख मिलता दिख रहा है। आज आपकी नए वाहन मिलने की इच्छा पूरी होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने माता पिता के आशीर्वाद से यदि किसी नए कार्य में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन आज आपकी सेहत खराब होने के कारण थोड़ी गड़बड़ हो सकती है, इसलिए आज आपको बाहर के खानपान से परहेज रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्रो से व्यापार की किसी डील को फाइनल करने पर बातचीत कर सकते हैं।



दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

कोविड गाइडलाइन का होगा उत्तर प्रदेश में पालन, मुख्य सचिव के आदेश जारी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद मुख्य सचिव द्वारा जारी की गई गाइड लाइनों में निम्न प्रकार से जानकारियां दी गई है तथा प्रदेश के हर जिले में सतर्कता बरतने के लिए जिला अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

सभी औद्योगिक इकाइयों को रात्रिकालीन कर्फ्यू से छूट। प्रत्येक औद्योगिक इकाई में कोविड हेल्प डेस्क तथा कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था अनिवार्य। प्रतिदिन की रिपोर्ट औद्योगिक विकास विभाग को देनी होगी।

कोरोना कर्फ्यू में मालवाहक वाहन, एंबुलेंस के साथ ही कोविड से जुड़े कार्मिक, पुलिसकर्मी और रात में चलने वाले उद्योगों से संबंधित कर्मचारी अपनी आईडी दिखाकर आ जा सकेंगे। 

शापिंग माल व सुपर मार्केट मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा कोविड हेल्प डेस्क के साथ खोलने की अनुमति।   

शादी समारोहों तथा अन्य आयोजनों में बंद स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता के साथ प्रवेश द्वार पर कोविड हेस्पडेस्क की स्थापना भी करनी होगी।

खुले स्थानों पर एक समय में मैदान की क्षमता के 50 फीसदी तक अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता के साथ आमंत्रित किया जा सकेगा। कोविड हेस्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी। 

आयोजन स्थलों पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी प्रोटोकाल का ध्यान रखना होगा। आयोजक ऐसे कार्यक्रमों की सूचना अनिवार्य रूप से जिला व पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से देंगे। 

जिलाधिकारी विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार की तय गाइड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। 

हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जानकारी निगरानी समिति से लेने के बाद उनकी भी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। 

रेलवे स्टेशनों तथा बस स्टेशनों पर एंटीजन टेस्ट की प्रभावी व्यवस्था रहेगी। संदिग्ध यात्रियों का विवरण लेने के बाद उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। 

स्कूल कालेज तथा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य छात्रों में मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे। 

निजी बसों में भी कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक की ट्रेसिंग व टेस्टिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के किसी भी राज्य अथवा विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव करें। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन व अस्पतालों में भर्ती कराएं। 

तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियां परखें 

सीएम ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हमने पूर्व में व्यवस्थित तैयारियां की हैं जिनका पुनर्परीक्षण किया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर ली जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को और तेज करने के भी निर्देश दिए।

थाने से गायब हुई शराब, फंस गई पुलिस


मुजफ्फरनगर । भारी तादाद में शराब बरामद कुए जाने के मामले में जब मामले गवाही के लिए कोर्ट में शुरू हुआ तो मालूम पड़ा कि थाना तितावी पुलिस ने माल मुकदमा नष्ट कर दिया है। कोर्ट में जब पत्रावली का अवलोकन किया तो तत्कालीन थाना प्रभारी डी के त्यागी ने  अपनी रिपोर्ट में बता रखा है कि  माल मुकदमा शराब नष्ट की जा चुकी है। इस पर ए डी जे 13 शक्ति सिंह ने  इस को घोर लापरवाही बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबंधित थाना तितावी के ज़िम्मेदार के विरुद्ध कार्याही के निर्देश दिए हैं  इस लापरवाई से  अभियुक्त को लाभ मिल सकता है। बताया गया है कि जब सरकारी गवाह से बरामद माल की तस्दीक  करने की ज़रूरत हुई तो माल शराब पेश नही की गई और बरामद माल को नष्ट किया जाना बताया गया। 

पुलिस पर हमले में आठ साल कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । जानलेवा हमले में आरोपी आस मोहमद को 8 वर्ष की सज़ा व दस  हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला पुलिस पर किये जाने के मामले में आरोपी आस मोहमद को आठ वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये  का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे छोटेलाल यादव की कोर्ट  में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी किरणपाल कश्यप व रेणु शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 3 अक्टूबर 2018 को थाना मीरानपुर के ककरौली मार्ग पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी थी। जिसकी शनाख्त आस मोहम्मद निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन के रूप में हुई थी। इसके पास से अवैध हथियार व एक बिना नंबर की मोटर साईकल बरामद हुई।  धारा 307 में मामला दर्ज किया  था। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...