सोमवार, 13 दिसंबर 2021

इस बार ऐसे मनेगा चौधरी नरेश टिकैत का जन्म दिन

 

मुजफ्फरनगर । बालियान खाप के गांव हड़ौली की ओर से  चौधरी नरेश टिकैत के जन्मदिन पर सामाजिक सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियां चल रही है। प्राथमिक स्कूल के पास खाप और आसपास के गांव के लोगों को बुलाया गया है। हड़ौली के ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में पहली बार खाप के लोगों के लिए शांति पुरस्कार की शुरुआत होगी। इस बार सदरुद्दीन नगर, अलावलपुर माजरा, खेड़ी सूंडियान और सावटू गांव के एक-एक किसान को पुरस्कार दिया जाएगा। अगले वर्ष बालियान खाप के प्रत्येक गांव के एक व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया जाएगा। अपने गांव और क्षेत्र में समाज और किसान हित के कार्य करने वालों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा। हड़ौली गांव ने इन पुरस्कारों की शुरुआत की है।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 58वें जन्मदिवस पर 58 किलो का केक कटेगा। पहले सुबह हवन होगा और इसके गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

खतौली में मिला पंजाब से चोरी ट्रक


मुज़फ्फरनगर। पंजाब से चोरी किया गया ट्रक खतौली में बरामद किया गया है। 

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफेदा रोड पर ट्रक नं.पीबी-11-ए डब्लू-9915 को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से एक युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना नाम सन्नी पुत्र बाबूराम बताया जो खतौली क्षेत्र के ग्राम दूधली का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक को पंजाब के पटियाला जिला के राजपुरा से चोरी किया है। इसका वहां मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पंजाब पुलिस को सूचना भेज दी। पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

हरबंस लाल कपूर को अंतिम विदा देने जुटे दिग्गज

 


देहरादून । भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार कैंट विधायक हरबंस कपूर को आज शाम अंतिम विदा दी गई। तड़के उनका निधन हो गया था। उनके निधन पर पक्ष विपक्ष के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे। सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी सूचना मिलते ही अंतिम दर्शन को विधायक के घर पहुंचे। उधर भाजपा के मंत्री विधायकों ने कहा रविवार देर रात तक वह शादी विवाह कार्यक्रमों में शामिल हुए।

दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार लक्खीबाग में किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, डीजीपी अशोक कुमार समेत कई लोग दिवंगत विधायक के घर पहुंचे। कपूर उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी विधानसभा में की विधायक रहे हैं। कपूर आठवीं बार विधायक रह चुके थे।

करीना और अमृता कोरोना पॉजिटिव

 


मुंबई। देश में लगातार ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जांच के नतीजे आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर भी पार्टी में गई थीं। फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर सेलिब्रेशन था। वहीं अमृता ने मलाइका, करिश्मा, मसाबा, रिया कपूर सहित अपनी कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी। उनके संपर्क में आए सभी लोग एहतियातन खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। बीएमसी ने सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

इस बीच कई लोगों के साथ पार्टी कर चुकी है।

शिवचौक पर भी दिखी काशी के जश्न की झलक



मुजफ्फरनगर । काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के शुभारंभ पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपाईयों के साथ शिव चौक पर जलाभिषेक कर एस०डी० मार्किट में योगी – मोदी के संबोधन को सुना और मोदी द्वारा जनता से मांगे गए संकल्पों को पूरा करने की अपील की।

काशी विश्‍वनाथ धाम की सूरत बदल गई है। अब गंगा किनारे वाराणसी के पुराने घाटों से सीधे बाबा विश्‍वनाथ तक पहुंचा जा सकेगा। सात तरह के पत्‍थरों से विश्‍वनाथ धाम को सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालु रुद्र वन यानी रुद्राक्ष के पेड़ों के बीच से होकर बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करने पहुंचेंगे। काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर 50 हजार वर्गमीटर में बना है। इसे रेकॉर्ड 21 महीनों में तैयार किया गया है तथा निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर का लोकार्पण किया। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर जलाभिषेक कर पूजा – अर्चना की। उन्होंने व्यापारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।

पीएम मोदी द्वारा अपने संबोधन में जनता से मांगे गए संकल्पों पर जोर देते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से तीनों सकल्पों यथा पहला- स्वच्छता, दूसरा- सृजन और तीसरा- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास को पूरा करने की अपील की है। कपिल देव ने बताया कि काशी को सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। भगवान विश्वनाथ यहां ब्रह्मांड के स्वामी के रूप में निवास करते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता , सभी पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को इस नव्य, भव्य, दिव्य लोकार्पण की बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, कपिल त्यागी, एस०डी० मार्किट के अध्यक्ष अनिल नामदेव, राकेश कंसल, रमेश खुराना, अजय सिंघल, संजय मित्तल आदि उपस्थित रहे।

सुशीला गोवंश क्षेत्र गौशाला का हुआ शुभ मुहूर्त

 


मुजफ्फरनगर। ओम नमो भगवते वासुदेवाय भगवान श्री हरि विष्णु की अनुकंपा से आज विष्णु धाम ट्रस्ट के अंतर्गत सुशीला गोवंश क्षेत्र गौशाला का निर्माण कार्य, शांति नगर राजवाहा रोड पर बड़े शुभ मुहूर्त आरंभ हुआ।

इस पुण्य कार्य को आरंभ करने में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अध्यक्ष पंडित चिरायु गालव, विकास गोयल, अभिषेक अग्रवाल, पंडित वीरेंद्र शर्मा, अवकाश प्राप्त विद्युत, पंडित राजीव पाराशर, पंडित अमित शास्त्री, पंडित कमल शर्मा, लाला सुधाकर गर्ग, लाला आईडी गर्ग नई मंडी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l

मुफ्त राशन वितरण का श्रीमोहन तायल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य खाद्यान्न योजना के तहत प्रत्येक राशन की दुकान पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख एवं पूरे देश के 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं, 1 लीटर रिफाइंड, 1 किलो चना, 1 किलो नमक आदि वितरण किया जा रहा है आज दक्षिणी खालापार की गरीब बस्ती में उदय लक्ष्मी राशन धारक की दुकान एवं कृष्णापुरी मेन रोड पर राशन की दुकान पर सैकड़ों लोगों को मुफ्त राशन वितरण का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल जी ने लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया। और उपस्थित राशन कार्ड धारकों से समस्याओं को जानने का प्रयास किया किंतु किसी ने भी कोई समस्या नहीं बताई और सभी लोगों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री रोहित तायल, महामंत्री श्री संजय मित्तल,श्री जितेंद्र मित्तल,श्री देवेंद्र पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सलीम अहमद, जिला महामंत्री श्री रवीश अंसारी आदि उपस्थित रहे।

मोरना मिल के किसानों की समस्या के समाधान के निर्देश


मुजफ्फरनगर ।  जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व आयुक्त हरियाणा सरकार एवं पूर्व सदस्य एनआईबीएच भारत सरकार  चौधरी  मोहन सिंह अहलूवालिया का ग्राम भोपा में सायं 5:00 बजे  चौधरी गुरदास वालिया  के निजी आवास पर  आगमन हुआ। चौधरी गुरदास के आवास पर  ग्राम वासियों से वार्ता करते समय  गुरदास वालिया ने ग्राम भोपा में चीनी मिल के विस्तारीकरण की समस्या से अवगत कराया तो माननीय श्री मोहन सिंह जी ने तत्काल मोरना शुगर मिल के जनरल मैनेजर को उनके आवास पर बुलाकर मिलकर विस्तारीकरण के संबंध में जानकारी ली और  मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात श्री मोहन सिंह जी *डॉ० ध्रुवपाल सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ* के निजी आवास पर पहुंचे और काफी समय तक वार्ता की और उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली । इस अवसर पर उनके साथ श्री राकेश कुमार वालिया पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजन वालिया चेयरमैन को काॅपरेटिव सोसाइटी व मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी तिसंग  श्री मनीष वालिया मंडल महामंत्री भाजपा मंडल भोपा श्री निकुंज  अहलूवालिया जी जावेद  एडवोकेट, उबेद हुमायूं, सुमित शर्मा  व भोपा  के वालिया समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ ० ध्रुवपाल वालिया एवं  गुरदास अहलूवालिया ने सभी आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। 

पंजाब दी कुडी हरनाज कौर बनी मिस यूनिवर्स


नई दिल्ली। 21 साल बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स 2021 के ताज भारत ने कब्जा जमाया है। पंजाब की हरनाज कौर ने संधू 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 21वें वर्षीय संधू ने प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया। 

 मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 दिसम्बर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक - 13 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती 14 दिसम्बर रात्रि 02:05 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - वरीयान 14 दिसम्बर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात परिध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:29 से सुबह 09:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

➡ *13 दिसम्बर 2021 सोमवार को रात्रि 09:33 से 14 दिसम्बर, रात्रि 11:35 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 14 दिसम्बर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रीमद् भगवद् गीता जयंती* 🌷

➡ *14 दिसम्बर 2021 मंगलवार को श्रीमद् भगवद् गीता जयंती है।*

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसलिए प्रतिवर्ष इस तिथि को गीता जयंती का पर्व मनाया जाता है। गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी जयंती मनाई जाती है।*

🙏🏻 *गीता दुनिया के उन चंद ग्रंथों में शुमार है, जो आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं और जीवन के हर पहलू को गीता से जोड़कर व्याख्या की जा रही है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान है जो कभी ना कभी हर इंसान के सामने आती है। आज हम आपको इस लेख में गीता के 9 चुनिंदा प्रबंधन सूत्रों से रूबरू करवा रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-*

🌷 *1 : श्लोक*

*कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।*

*मा कर्मफलहेतु र्भूर्मा ते संगोस्त्वकर्मणि ।।*

🙏🏻 *अर्थ- भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि हे अर्जुन। कर्म करने में तेरा अधिकार है। उसके फलों के विषय में मत सोच। इसलिए तू कर्मों के फल का हेतु मत हो और कर्म न करने के विषय में भी तू आग्रह न कर।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- भगवान श्रीकृष्ण इस श्लोक के माध्यम से अर्जुन से कहना चाहते हैं कि मनुष्य को बिना फल की इच्छा से अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। यदि कर्म करते समय फल की इच्छा मन में होगी तो आप पूर्ण निष्ठा से साथ वह कर्म नहीं कर पाओगे। निष्काम कर्म ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता है। इसलिए बिना किसी फल की इच्छा से मन लगाकर अपना काम करते रहो। फल देना, न देना व कितना देना ये सभी बातें परमात्मा पर छोड़ दो क्योंकि परमात्मा ही सभी का पालनकर्ता है।*

🌷 *2 : श्लोक*

*योगस्थ: कुरु कर्माणि संग त्यक्तवा धनंजय।* 

*सिद्धय-सिद्धयो: समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते।।*

🙏🏻 *अर्थ- हे धनंजय (अर्जुन)। कर्म न करने का आग्रह त्यागकर, यश-अपयश के विषय में समबुद्धि होकर योग युक्त होकर, कर्म कर, (क्योंकि) समत्व को ही योग कहते हैं।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र- धर्म का अर्थ होता है कर्तव्य। धर्म के नाम पर हम अक्सर सिर्फ कर्मकांड, पूजा-पाठ, तीर्थ-मंदिरों तक सीमित रह जाते हैं। हमारे ग्रंथों ने कर्तव्य को ही धर्म कहा है। भगवान कहते हैं कि अपने कर्तव्य को पूरा करने में कभी यश-अपयश और हानि-लाभ का विचार नहीं करना चाहिए। बुद्धि को सिर्फ अपने कर्तव्य यानी धर्म पर टिकाकर काम करना चाहिए। इससे परिणाम बेहतर मिलेंगे और मन में शांति का वास होगा। मन में शांति होगी तो परमात्मा से आपका योग आसानी से होगा। आज का युवा अपने कर्तव्यों में फायदे और नुकसान का नापतौल पहले करता है, फिर उस कर्तव्य को पूरा करने के बारे में सोचता है। उस काम से तात्कालिक नुकसान देखने पर कई बार उसे टाल देते हैं और बाद में उससे ज्यादा हानि उठाते हैं।*

🌷 *3 : श्लोक*

*नास्ति बुद्धिरयुक्तस्य न चायुक्तस्य भावना।*

*न चाभावयत: शांतिरशांतस्य कुत: सुखम्।* 

🙏🏻 *अर्थ- योग रहित पुरुष में निश्चय करने की बुद्धि नहीं होती और उसके मन में भावना भी नहीं होती। ऐसे भावना रहित पुरुष को शांति नहीं मिलती और जिसे शांति नहीं, उसे सुख कहां से मिलेगा।*

➡ *मैनेजमेंट सूत्र - हर मनुष्य की इच्छा होती है कि उसे सुख प्राप्त हो, इसके लिए वह भटकता रहता है, लेकिन सुख का मूल तो उसके अपने मन में स्थित होता है। जिस मनुष्य का मन इंद्रियों यानी धन, वासना, आलस्य आदि में लिप्त है, उसके मन में भावना (आत्मज्ञान) नहीं होती। और जिस मनुष्य के मन में भावना नहीं होती, उसे किसी भी प्रकार से शांति नहीं मिलती और जिसके मन में शांति न हो, उसे सुख कहां से प्राप्त होगा। अत: सुख प्राप्त करने के लिए मन पर नियंत्रण होना बहुत आवश्यक है।*

👉🏻 *शेष कल..........*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏एकदाशी तिथि प्रारंभ: 13 दिसंबर, रात्रि 9: 32 बजे से 

एकदाशी तिथि समाप्त: 14 दिसंबर रात्रि 11:35 बजे पर

व्रत का पारण: 15 दिसंबर सुबह 07:05 बजे से प्रातः 09: 09 बजे तक


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।



साप्ताहिक राशिफल:

मेष - पॉजिटिव- इस सप्ताह ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। वर्तमान सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं। इस समय आर्थिक मामले भी सुचारू रूप से निपट जाएंगे। किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी आलस उत्पन्न होने की वजह से आप कोई उपलब्धि खो सकते हैं। समय के अनुसार अपने स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है। अपनी इन कमियों पर ध्यान दें। इस समय कोई भी यात्रा नुकसानदेह रहेगी।

व्यवसाय- बिजनेस में मार्केटिंग संबंधी कामों पर ज्यादा ध्यान दें। आपको बेहतरीन ऑर्डर मिल सकते हैं। परंतु स्टाफ तथा कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने कार्यस्थल पर ना होने दें।

 विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों में किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप से कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। दूसरों की बातों में ना आएं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना भी उचित नहीं है।


वृष - पॉजिटिव- किसी मुश्किल से मुश्किल काम को भी आप अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे। थकान के बावजूद आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। किसी पारिवारिक वाद-विवाद का समाधान मिलने से घर में सुकून और शांति पूर्ण वातावरण रहेगा।

नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी भी बात को लेकर बिल्कुल ना उलझें। कभी-कभी शक और वहम जैसा व्यवहार आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। अपनी क्षमता से अधिक उधार ना लें। इस समय संतान को भी उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

व्यवसाय- व्यवसायिक काम चलते रहेंगे। किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है। इसलिए उचित रणनीति बनाकर काम करना जरूरी है। ऑफिस का माहौल अनुकूल बना रहेगा।

पति-पत्नी का आपसी तालमेल व सामंजस्य बहुत अच्छा रहेगा। घर का वातावरण भी सुखद और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।

स्वास्थ्य- सिर दर्द और सर्वाइकल की समस्या बढ़ सकती है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।


मिथुन - पॉजिटिव- भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास रखें। किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत कामयाब रहेगी। किसी समाज सेवी संस्था के साथ विशेष कार्यों में आपका भी योगदान रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह केंद्रित रहेंगे।

नेगेटिव- घर से संबंधित कोई भी विवादित मामला आपस में बैठकर सुलझाने से परिस्थितियां जल्दी ही अनुकूल हो जाएंगी। वाहन खरीदने की योजना है तो समय अनुकूल नहीं है। अपने गुस्से और वाणी पर कंट्रोल रखें।

व्यवसाय- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कोई भी जरूरी फैसला न लें। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखना जरूरी है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति प्राप्त हो सकती हैं।

कामकाज के साथ-साथ परिवार तथा जीवन साथी के लिए भी समय निकालना जरूरी है। इससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। तथा आपसी संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बहुत अधिक मेहनत की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती हैं।


कर्क - पॉजिटिव- इस सप्ताह कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, परंतु किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ सूचना भी मिल सकती है।

नेगेटिव- किसी सार्वजनिक स्थल पर वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन रही है, बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में भी अवश्य लगाएं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

व्यवसाय- बिजनेस की परेशानियां बिना रुकावट दूर होंगी। कर्मचारी और स्टाफ पूरे मन से काम को निपटाएंगे। किसी अनुभवी इंसान से मुलाकात होगी और व्यवसायिक जानकारियों का आदान-प्रदान भी रहेगा।- पारिवारिक सदस्यों का आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी ना उत्पन्न होने दें।

स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी कोई एलर्जी हो सकती हैं। पोलूशन और धूप से अपना बचाव रखें।


सिंह - पॉजिटिव- यह सप्ताह महिलाओं के लिए खासतौर पर बहुत ही सुकून भरा रहेगा। नए योजनाएं बनेंगी। जो कि लाभदायक भी रहेंगी। आप का रहन-सहन और बोलचाल का तरीका दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा।

नेगेटिव- अपनी क्षमता से अधिक काम करने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। पुरानी नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें, वर्तमान में ही रहना सीखें। किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से पूरा करने का प्रयास करें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। लेकिन आर्थिक मामलों में और विचार करने की जरूरत है। अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखें। काम की क्वालिटी को भी और बेहतर बनाएं।

व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिए भी समय निकालना घर के वातावरण को खुशहाल रखेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इसी समय थकान और तनाव महसूस होगी। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी लगाएं।


कन्या - पॉजिटिव- अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहना आपको सफलता देगा। नजदीकी संबंधियों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।

नेगेटिव- किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है। बेहतर होगा कि धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें। कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा।

व्यवसाय- युवा लोगों को करियर संबंधित कोई अच्छी खबर मिलेगी। फैक्ट्री, इंडस्ट्री आदि से संबंधित बिजनेस में नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। इसलिए वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखें। ऑफिस में चल रही किसी प्रकार की राजनीति से परेशान रहेंगे।

पति-पत्नी में बच्चों की किसी समस्या की वजह से कुछ नोकझोंक हो सकती है। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी अवश्य निकालें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यवस्थित दिनचर्या तथा योगा, व्यायाम आदि करना आपको ऊर्जावान रखेगा।


तुला - पॉजिटिव- इस सप्ताह अपनी विचार शैली में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। लंबे समय से चल रही किसी चिंता का भी समाधान मिलेगा। नजदीकी लोगों के साथ हास परिहास और मनोरंजन में भी उचित समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- संतान की एडमिशन को लेकर कुछ चिंता रहेगी। इस समय दूसरों के मामलों में भी ज्यादा हस्तक्षेप ना करें, अन्यथा बैठे-बिठाए आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। दूसरों से ज्यादा उम्मीदें ना रखकर स्वयं पर भरोसा रखें।

व्यवसाय- बिजनेस में नई जिम्मेदारियां आप पर आ सकती हैं। इस समय कोई भी फैसला बहुत सोच समझकर लेने की जरूरत है। जरा सी गलती या चूक का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऑफिस में सहयोगियों के साथ संबंध खराब ना होने दें।

 जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर में आपको उचित समय देने की जरूरत है। और आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निर्वाह करेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान महसूस हो सकती हैं।


वृश्चिक - पॉजिटिव- अपने मन मुताबिक कामों में समय बीताने से मानसिक शांति महसूस होगी। नई जानकारियां और समाचार मिलेंगे। बच्चों और युवा वर्ग का अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति पूरा ध्यान रहेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान भी कर सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर नकारात्मक विचार आएंगे। धैर्य और संयम रखना जरूरी है। स्वयं पर भरोसा रखना जरूरी है।

व्यवसाय- कर्मचारियों तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहेगा, तथा कार्य में भी प्रगति होगी। निवेश संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने में उचित समय लगाएं। इस समय भविष्य की योजनाओं पर पैसा लगाने के लिए समय अनुकूल है।

 पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। सभी सदस्यों का आपसी तालमेल बेहतर होने से घर में खुशनुमा वातावरण भी रहेगा।

स्वास्थ्य- कफ, नजला की परेशानी बढ़ सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना करें तथा उचित इलाज ले।


धनु - पॉजिटिव- सभी काम योजनाबद्ध तरीके से करने से आपको सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा। परंतु कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवार जनों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही उचित समाधान मिलेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करना तथा निर्णय लेने में समय लगाना आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। चचेरे भाई-बहनों से किसी प्रकार की कहा-सुनी होने की संभावना है। आपका शांत बने रहना ही उचित है ।

व्यवसाय- आपकी व्यवस्थाएं और कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। साथियों का भी उचित सहयोग रहेगा। इस समय किसी भी व्यवसायिक योजना में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपका पैसा डूब भी सकता है।

 जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। उन्हें कोई तोहफा देना आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बनी रहेगी।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या रह सकती है। जिसका मुख्य कारण गर्म-सर्द होना हो सकता है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


मकर - पॉजिटिव- अगर कोई कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल रही है, तो फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है। अपने मन मुताबिक तरीके से समय व्यतीत करने से तनाव दूर होगा और ताजगी महसूस करेंगे। समाज में भी आपका मान-सम्मान तथा रुतबा बढ़ेगा।

नेगेटिव- इस समय कोई भी यात्रा करने से परहेज करें, क्योंकि इसका कोई भी सकारात्मक नतीजा नहीं मिलेगा। घर से संबंधित कार्यों पर बेतहाशा खर्चा बढ़ सकता है। कभी-कभी आपकी किसी जिद की वजह से कुछ रिश्तों में अनबन भी होने की आशंका है।

व्यवसाय- इस समय आसपास के लोगों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा में सफलता के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी। रुका हुआ पैसा हासिल हो सकता है। नौकरी में अपने काम पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

बेवजह गुस्सा और चिड़चिड़ापन हावी रह सकता है जिसका असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।

स्वास्थ्य- अपनी परेशानियों को किसी शुभचिंतक अथवा नजदीकी व्यक्ति से अवश्य शेयर करें, इससे तनाव और डिप्रेशन जैसी स्थिति से काफी राहत मिलेगी।


कुंभ - पॉजिटिव- इस सप्ताह उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। विपरीत परिस्थितियों में भी आप समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ दोस्ताना संबंध बनेंगे। कोई भी निर्णय भावनाओं में आकर ना लें। ऐसा करने से आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।

नेगेटिव- युवाओं को इस समय बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। परंतु हिम्मत बनाकर रखें। दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपनी योजनाओं को प्राथमिकता दें, क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय ज्यादा सफल रहेंगे।

व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। निश्चिंत होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे। किसी भी नया काम शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी लें। नौकरीपेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी।

 पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित और आनंदित रहेंगे।

स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से मांसपेशियों में दर्द और थकान महसूस होगी। कुछ समय हल्के-फुल्के मनोरंजन में भी व्यतीत करें।


मीन पॉजिटिव- जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने का प्रयास करें। आपको कोई बेहतरीन उपलब्धि मिलने वाली है। आत्म मनन तथा चिंतन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी। किसी मुश्किल कार्य को भी आप अपने दृढ़ संकल्प से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।

नेगेटिव- घर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करते समय वास्तु सम्मत नियमों का भी प्रयोग अवश्य करें। किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना संबंधों में कटुता ला सकता है। दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें।

व्यवसाय- नए अनुबंध मिलेंगे जो कि आर्थिक नजरिये से फायदेमंद रहेंगे। कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई टारगेट पूरा होने से कंपनी को फायदा होगा। उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे।

पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। मित्रों के साथ कोई पारिवारिक गेट-टुगेदर भी संभव है।

स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इस समय किसी तरह के इंफेक्शन होने की स्थिति बन रही है

रविवार, 12 दिसंबर 2021

मसूरी में लावारिस घूमते मिले मुजफ्फरनगर के तीन बच्चे


 मसूरी। मुज़फ्फरनगर के 3 बच्चे उत्तराखंड के मंसूरी में लावारिस घूमते मिले हैं जो अपनी पहचान सही नही बता पा रहें हैं। ये फोटो देख कर आगे फारवर्ड रहे ताकी जिस किसी के ये तीनों मासूम बच्चे गुम है उस तक ये मैसेज पहुँच सके। तीनों बच्चे मुस्लिम परिवार के हैं। यह पता नहीं चला कि वह यहां कैसे पहुंचे।

पर्यावरण शुद्धि और जन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन किया


मुजफ्फरनगर । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर व आर्य समाज शहर के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण शुद्धि एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित बलिदान वीर सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु यज्ञ(हवन) संपन्न हुआ। 

 रविवार को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय के समक्ष कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पर्यावरण शुद्धि हेतु एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित बलिदान हुए सभी सेना के अधिकारियों की आत्मा की शांति हेतु जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर आर्य समाज शहर के संयुक्त तत्वाधान में यज्ञ हवन संपन्न हुआ । शहीदों के लिए किए गए आज के हवन यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान स पत्नीक रहे।

आज के हवन यज्ञ के मुख्य यजमान रहे सुभाष चौहान ने कहा की सीडीएस बिपिन रावत एक बड़े योद्धा थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की अखंडता के लिए एवं सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया। जनरल बिपिन रावत ने सैन्य पद पर होते हुए कहा था कि दुश्मन के लिए हम पहली गोली नहीं चलाएंगे लेकिन उसके पश्चात हम अपनी गोलियों की गिनती नहीं करेंगे। सीडीएस विपिन रावत ने एक बार निडरता पूर्वक यह भी कहा था कि इस वक्त देश की सेना को ढाई हाथ पर युद्ध करना पड़ रहा है दो हाथ दुश्मन के बॉर्डर पर और आधा हाथ देश के अंदर छुपे दुश्मनों के लिए साथ युद्ध लड़ना पड़ रहा है। जनरल बिपिन रावत जैसे महान योद्धा का आकस्मिक दुर्घटना में इस प्रकार हम सब को छोड़कर देश को छोड़कर चले जाना एक अभूतपूर्व क्षति है जिसकी भरपाई करना अत्यंत ही मुश्किल है। हवन यज्ञ के पश्चात सभी शहीद सैन्य अफसरों एवं सीडीएस बिपिन रावत जी की पत्नी की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन सभी आर्य समाज के लोगों के द्वारा रखा गया।

यज्ञ के पश्चात वरिष्ठ आर्य समाजी गुरुदत्त जी द्वारा आज के हवन यज्ञ के यजमान मुख्य यजमान सुभाष चौहान जी को एवं उनकी धर्मपत्नी जी को आर्य समाज के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश सप्रेम भेंट किया गया।

जिसमें जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर के प्रधान आनंद पाल आर्य ,मंत्री दीपक त्यागी आर्य ,उप प्रधान गजेंद्र राणा आर्य ,उप मंत्री अनूप सिंह राठी एडवोकेट ,आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य, मंत्री संदीप पुंडीर, गुरुदत्त आर्य, योगेश्वर आर्य ,अरुण प्रताप सिंह, हरेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बृजेश त्यागी, नरेश धीमान, विजेंद्र धीमान भोपा सिंह मंगल सिंह योगेश्वर, अविनाश त्यागी, सुरेश चंद त्यागी, आरपी शर्मा, वीरेंद्र सिंह बालियान, अतर सिंह, जितेंद्र मलिक, प्रियंका, मंजू त्यागी ,मुनि उर्फ बुद्ध, मिमलाना, आर्यवीर संजीव, राकेश, अमित आर्य आदि आर्य समाजी उपस्थित रहे और दूसरे जिलों के विभिन्न आर्य समाज ओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज का दल : अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर ।राष्ट्रीय लोक दल की एक बैठक गांव नंगली महासिंह में संपन्न हुई 

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर एवं संचालन गुड्डू प्रधान ने किया 

बैठक में जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष आकाश चौधरी ने अश्वनी शर्मा को ब्लॉक महासचिव मनोनीत किया

 बैठक को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर ने कहा राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज का दल है राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी सर्व समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं और किसान जाति के लिए संघर्ष कर रहे हैं हम सभी को अपने नेता जयंत चौधरी को ताकत देनी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में ताक़त देने का काम करना है वोट की चोट देकर भाजपा को सत्ता से बाहर करना है

बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र तोमर ने कहा किसानों की ताकत के आगे नरेंद्र मोदी सरकार को हटवा पीछे हटना पड़ा है जो किसानों के जीत है और किसान के लिए आंदोलन करने का काम हमेशा राष्ट्रीय लोकदल करती है और करती रहेगी 

बैठक में मुख्य रूप से मनोज चौधरी विकास चौधरी धर्मेंद्र शर्मा अंकित चौधरी विवेक शर्मा प्रदुमन शर्मा कुलदीप चौधरी प्रिंस चौधरी राहुल चौधरी पारस शर्मा विकास कौशिक तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे

समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन, भारत के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने किया। भव्य पंडाल में कथास्थल पर कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज का मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि कथा आयोजकों ने मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व आज सुबह कथा प्रारंभ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रा बाबा बालकनाथ मंदिर अमित विहार से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई कथास्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता को रखकर चल रहे थे। पूजन आचार्य अनूप मिश्रा ने किया। कथा प्रारंभ होने पर मुख्य यजमान अवधेश जैन, विनय गुप्ता, विनय मित्तल, वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद, राजकुमार गर्ग, दीपक गर्ग सुदामा ने पूजन कराया। कथा में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कल्याण होता है तथा वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर कथा आयोजक रविंद्र जैन ने हम फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, रवि मित्तल का स्वागत किया।

श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल के रामपुरी में अनुराधा राशन की दुकान पर भाजपा नेता प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब लोगों की सदैव चिंता करते हैं इसी कारण लंबे समय से गरीब लोगों के लिए राशन पर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है इस बार राशन के साथ-साथ 1 किलो चने का पैकेट, 1 किलो रिफाइंड का पैकेट, 1 किलो नमक भी दिया है। सरकार का वादा है सरकार किसी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देगी एवं भूखा नहीं सोने देगी इसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता सागर बाल्मीकि, देवेंद्र पाल, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी, संजय शर्मा, मनोज लेमन, आरके त्यागी आदि उपस्थित रहे।

डॉ उदयवीर सिंह भाकियू में शामिल


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के लिए यह एक गर्व का पल है कि सरकारी सेवा में कार्यरत रहे पूर्व अधिकारी डॉ उदय वीर सिंह जी के द्वारा  गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की गई ।उन्होंने डॉ उदयवीर सिंह सिंह का पटका पहना कर सम्मान किया, इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राकेश टिकैत ने कहा कि डॉ उदय वीर सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 33 साल की सरकारी सेवा में लाखों लोगों की मदद करी तथा 1987 के भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,उन्होंने बताया कि उदयवीर सिंह अब सेवानिवृत्त  होने के बाद भारतीय किसान यूनियन में पुरजोर से अपना सहयोग करेंगे और शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन डॉक्टर उदयवीर सिंह को भारतीय किसान यूनियन में एक बड़े पद पर सुशोभित करेगी।

संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने किया मार्ग के चौडीकरण का शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर । मंत्रीगण डॉ० संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल ने गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग के चौडीकरण, सुदृढीकरण तथा आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

राज्य योजनांतर्गत दिल्ली नीतिपास मार्ग (गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक) के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ – साथ अन्य बुनियादी सुविधायें दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

सदर विधायक एवं उ०प्र० सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्य की लागत 1577.52 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की किरण अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कपिल देव ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी की घोषणाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास हो रहा है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, प्रवीण खेड़ा, कमल शर्मा, पवन सभासद, राजेश पराशर नुमाइश कैम्प आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

नुमाईश में गूंजे देश भक्ति के तराने


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी  गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की ओर से जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा  देशभक्ति की अलख जगाई। 

यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी की डांस टीम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में डांस प्रस्तुत किए उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी की सहायक संस्था श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) मैं कई दिव्यांग डांसर हैं जो की  गोल्ड मेडल डांस कंपटीशन में जीत चुके हैं जिनमें  दिव्यांग स्टार डांसर सरवन  कटारिया  जय हो जय हो पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया  दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया दोनों पैर खराब हैं के बावजूद जबरदस्त डांस करते हैं सीमा रानी देख नहीं सकती. प्राची ना बोल सकती है ना सुन सकती है, शिवानी ना बोल सकती है ना सुन सकती है सीमा रानी जो देख नहीं सकती अन्य डांसर अरिजीत अनन्या, कनिका सहित सभी डांसर मौजूद रहे इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के सदस्य अजय अनेजा एडवोकेट, मनीष चावला, निधि शर्मा सहित सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम


 मुजफ्फरनगर । तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में मां, बेटा एवं बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार को कुचल दिया। जिसमें मौके पर मां, बेटा एवं बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानसठ निवासी शोएब अपनी बुआ अफसाना और उसकी पुत्री अश्मी और पुत्र अहज के साथ बाइक पर जा रहा था। इन तीनों की मौत हो गई। शोएब गंभीर घायल हुआ है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा घायल शोएब को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया।

बिजनौर सांसद मलूक नागर की संपत्ति पर एसबीआई का कब्जा स्टेट बैंक

 


नोयडा। प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर और उनके भाई की संपत्ति को बैंक ने ज़ब्त कर लिया है, जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया था । बैंक ने इस विज्ञापन की बाबत कहा है कि नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने कर्ज दिया था, जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे। 12 जून 2017 को बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 60 दिन में 53 करोड़ 65 लाख लाख 7 हजार 866 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ रही है।भुगतान न करने पर बैंक द्वारा नागर डेयरी और मलूक नागर तथा उनके भाई राजवीर नागर की मेरठ तथा हापुड़ जिले की संपत्ति पर 9 दिसंबर को कब्जा लेने का दावा किया गया है। बैंक ने इसके संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि इन संपत्तियों के संबंध में कोई भी लेन-देन न किया जाए। बसपा सांसद मलूक नागर एक बड़े व्यवसायी हैं और नोएडा में भी रियल एस्टेट के अनेक बड़े प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे हैं। हालांकि, सांसद बनने के बाद वह इन प्रोजेक्टों से हट गए थे और रियल एस्टेट कंपनियों में अपने पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। डेयरी के इस मामले में बैंक द्वारा की गई कार्रवाई को भी वह गलत बता रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का दावा करते हुए कह रहे हैं कि पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह सात साल से डेयरी से नहीं जुड़े हैं और न ही उसके मैनेजमेंट में हैं।बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और वह पिछले साल से डेयरी के मैनेजमेंट में भी नहीं हैं। यह मामला मेरे भाई से जुड़ा है। भाई ने ही लोन लिया था, जिसमें मैं गारंटर था। बैंक के अधिकारियों से इसको लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है। इस मामले में उनके भाई राजवीर का बैंक से 2018 में और उसके बाद 30 नवंबर 2020 में सेटलमेंट हो गया था। इसके बाद 25 प्रतिशत पैसा जमा भी किया गया था और करीब 16 करोड़ रुपये इसमें जमा किए जा चुके हैं। बैंक ने आगे के पैसे जमा करने के लिए समय दिया था। जिसके पूरे कागजात भाई के पास हैं। उसके बाद भी बैंक द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना गलत है। इसको लेकर वह कानूनी राय भी ले रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

बैंक द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन संपत्तियों पर लिया गया है कब्जा

नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति

गांव शकरपुर में खाता नंबर 117, खसरा नंबर 280 की 0.3806 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खाता नंबर 157, खसरा नंबर 282 की 0.190 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 175, खसरा नंबर 282 की 0.7304 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 158, खसरा नंबर 296 की 0.4870 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 124 , खसरा नंबर 280 की 0.4160 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 142 , खसरा नंबर 282 की 0.8102 हेक्टेयर जमीन

मलूक नागर की संपत्ति

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 43 क्षेत्रफल 250 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 44 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 45 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 46 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 273,274,275 की 0.राजवीर सिंह नागर की संपत्ति

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 300.72 वर्ग मीटर जमीन

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 103.71 वर्ग मीटर जमीन

प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में किया था नामांकन

''लोकसभा चुनाव के दौरान बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर ने सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 294 करोड़ रुपये की बताई थी और देनदारी भी 101 करोड़ 61 लाख की थी।''735 हेक्टेयर जमीन





Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...