रविवार, 12 दिसंबर 2021

"4 साल चमत्कारिक काल'' पत्रिका के विमोचन के साथ, दिया 4 वर्षों के कार्यों का ब्यौरा

 

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के 4 वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता कर कार्यों का विवरण दिया गया। 

जानसठ रोड स्थित अपने आवास पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता कर 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया। जिसके साथ साथ उन्होंने '4 साल चमत्कारी काल' के नाम से पत्रिका का विमोचन किया। पत्रिका के विमोचन दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे। पिछले 4 वर्षों से नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों जैसे सड़कों के निर्माण, शुद्ध पेयजल, नाले नालियों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ एवं उनका सुंदरीकरण करना। नगर पालिका की उपलब्धियों में शामिल रहा साथ ही मुख्य चौराहों पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल गंभीर दिखाई दी। गांधी वाटिका, नेहरू वाटिका सहित कई अन्य पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य इन 4 वर्षों में पूर्ण हुआ। 2020 में कोरोना काल में नगर पालिका के हर कर्मचारी एवं वार्ड मेंबर द्वारा नगर की जनता की पूर्ण रूप से सेवा की गई, साथ ही बिना डरे नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़कों की सफाई नाले नालियों की सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार पूर्ण कराया गया। वार्ता के दौरान नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा भी कि पिछले 4 वर्षों में उनके कुछ शुभचिंतकों द्वारा उनके विरुद्ध कई षड्यंत्र भी किए गए परंतु जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग के साथ-साथ पालिका प्रशासन, जिला प्रशासन एवं प्रदेश स्तर से मिल रहे हैं सहयोग के चलते नगर पालिका अपने हर कार्य को सह सम्मान करती रही। नगर पालिका परिषद में शासन एवं सरकार की नीतियों पर पारदर्शिता के अनुरूप स्वःकर निर्धारण की प्रणाली को स्वीकृत कराते हुए, उपविधि बनाकर लागू कराया गया। बोर्ड द्वारा नगर में ग्रीन क्लीन एवं यूनिक सिटी बनाने के लिए नगरीय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संतुलन के लक्ष्य को लेकर वाटिका एवं पार्कों तथा डिवाइडर पर हरे-भरे पौधों की संख्या में वृद्धि की गई है। गत 4 वर्षों में जाति धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर संविधान में भरोसा रखते हुए आय अधिक और व्यय कम की भावना के चलते हैं नगर का चमत्कारिक विकास कराया है। जिसमें संगठित बोर्ड के मेरे सहयोगी सभी सभासदगणों, जनता जनार्दन पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुझे पूरा सहयोग किया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, कर निरीक्षक अधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन के स्टेनो गोपाल त्यागी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल अभिनव अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, विश्वदीप गोयल, पवन गोयल, नगर पालिका परिषद के सभासद विपुल भटनागर पवन कुमार, राहुल पवार, नौशाद कुरेशी, गोपी कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने की घोषणा, हर साल किसान आंदोलन स्थल पर लगेगा मेला

 


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि महापंचायत का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद टिकैत ने यह बात कही। उन्होंने हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित करने की भी कही। टिकैत ने उन्होंने कहाकि हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय-समय पर महापंचायत भी होगी। टिकैत ने इस दौरान आंदोलन के दौरान सरकार पर दबाव बनाने के लिए मीडिया की भूमिका की भी तारीफ की। गौरतलब है कि आंदोलन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद किसान दिल्ली बॉर्डर से अपने घर पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल को खाली कर चुके हैं। अब किसान 15 जनवरी को एक समीक्षा बैठक करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहाकि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।इससे पहले 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। इसके बाद 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन कानूनों को वापस ले लिया गया। हालांकि किसानों ने इसके बाद भी आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दे साथ ही किसानों पर लगाए गए मुकदमों को वापस ले। बाद में सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए एक लिखित पत्र जारी किया था। 

मंत्री कपिलदेव ने किया निशुल्क डबल राशन वितरण का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत डबल राशन निशुल्क वितरण कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने किया नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। शाहपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बुढाना विधायक उमेश मलिक व शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, सभासद उमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

मेरठ में ये बाजार हुआ अनिश्चितकाल के लिए बंद

 


मेरठ। सोतीगंज का कबाड़ मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के लिए एसएसपी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सोतीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सदर थाने बुलाकर इस बारे में जानकारी दी गई। अगला आदेश आने तक दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है। साथ ही रविवार को व्यवस्था बनाने के लिए भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज बाजार को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद सोतीगंज व्यापार मंडल के 11 पदाधिकारियों और 20-25 व्यापारियों को शनिवार शाम सदर थाने बुलाया गया। इन लोगों को बताया गया कि सोतीगंज मार्केट की दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखें। इन लोगों को बताया गया कि पुलिस की ओर से सभी दुकान मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है। दुकानों के सामान के संबंध में रिकार्ड पुलिस थाने में जमा कराना होगा और इसके बाद अनुमति लेकर ही कोई दुकान खुल सकेगी। चेतावनी दी गई कि यदि दुकानें खोली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया और रोजगार का वास्ता दिया। इंस्पेक्टर देवसिंह ने साफ कहा कि इस संबंध में कोई बात करनी है तो आला अधिकारियों से करें। कहा कि रविवार से कोई दुकान न खुले, इस बात को सुनिश्चित कर लें। दुकान खुली मिली तो मुकदमा दर्ज होगा। सूरज राय, एएसपी कैंट ने बताया कि वाहन चोरी के कई मामलों में विवेचनाओं के दौरान यह बात सामने आई है कि चोरी के वाहनों को सोतीगंज में काटकर बेचा जाता है। कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इसलिए फिलहाल इन दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है। इन लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 दिसम्बर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 12 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 08:02 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 12:00 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - व्यतिपात प्रातः 13 दिसम्बर 05:46 तक तत्पश्चात वरीयान*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 05:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीर्घायु और आरोग्य वृद्धि के लिए* 🌷

🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें, और हो सके तो घी की आहुति दें |*

🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*

💥 *विशेष - [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]*

🌷 *ॐ यमाय नम:*

🌷 *ॐ धर्मराजाय नम:*

🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*

🌷 *ॐ अन्तकाय नम:* 

🌷 *ॐ कालाय नम:* 

🙏🏻 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*

🙏🏻 *अकाल मृत्यु घर में न हो, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु न हो उसके लिए घर में अमावस्या के दिन गीता का सातवां अध्याय पढना चाहिये | पाठ पूरा हो जाय तो सूर्य भगवान को अर्घ्य देना चाहिये कि हमारे घर में सबकी लंबी आयु हो और जो पहले गुजर गये है हे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आज के गीता पाठ का पुण्य ये उनको पहुँचे | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय करके वो जल चढ़ा दे |*

🙏🏻 *और हो सके तो ....भगवान ने पैसा दिया हो थोडा बहुत तो उस अमावस्या को गरीब बच्चों – बच्चीयों को चार–पाँच बच्चों को खाना देकर आये सब्जी-रोटी थोडा कुछ मीठा हलवा बना ले थोडा-सा गरीब बच्चों को दे आये | सेवा भी हो जायेगी और जो गुजर गये है वो हम पर राजी हो जायेंगे |*

💥 *विशेष - 13 दिसम्बर 2021 सोमवार को मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।*

🙏🏻 *-


📖

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


💥 *


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके  व्यापार के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने करियर में तरक्की देखने को मिलेगी। यदि आप प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपको कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसमें आपको वेतन वृद्धि तथा पदोन्नति प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा। आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपकी पद प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे और आज आपको सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा सकता है। आज आप अपने दिन का कुछ समय आध्यात्म के कार्य में भी बिताएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा। आज छोटे व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में भी कुछ बदलाव करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको उसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। गृहस्थ जीवन में आज कुछ गिले-शिकवे उत्पन्न हो सकते है, जिसके कारण आप अपने साथी से नाराज हो सकते हैं। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी मित्र की मदद से समाप्त होगी। विद्यार्थियों को आज मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यो द्वारा उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। यदि आपका कोई भूमि वाहन अथवा जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला कोर्ट में चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों द्वारा आपको संपत्ति प्राप्त होगी, लेकिन यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आपकी वाहन की खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है। आज परिवार के छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि यदि उसमें कोई गिरावट हुई, तो आपके कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते है। आज कोई छोटी मोटी दिक्कत परेशानी हो, तो डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपने वाहन चलाते समय लापरवाही की, तो आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को अपने व्यापार में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उन्हें परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी व्यापार को करने का मन बनाया है, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपनी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में ही व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपका कोई जरूरी काम हाथ से निकल सकता है, उसमें आपको कोई नुकसान भी हो सकता है, जिससे आपको परेशानी होगी। आज कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के अचानक तबीयत खराब होने के कारण भी भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मानसिक शांति देने वाला रहेगा, क्योंकि यदि आपके माता-पिता में से किसी को कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज आपको उसमें राहत मिलती दिख रही है, जिसके कारण आपके मन में परेशानियां खत्म होंगी। यदि आप अपने किसी जमीन जायदाद से जुड़े मुद्दे को लेकर परेशान हैं, तो उसमें भी आज आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में आवेदन किया था, तो आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आज यदि आप अपने व्यापार में स्थान परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आपको अपने व्यापार का कोई महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में अपने किसी भी सहयोगी से सलाह नहीं लेनी है, यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप अपनी संतान के लिए कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। यदि पिछले कुछ समय आपने किसी बैंक, संस्था अभी से कर्ज लिया है, तो आज आप उसे चुकाने में काफी हद तक सफल रहेंगे। इससे आपके सिर का बोझ भी थोड़ा कम होगा और आप अपने कुछ धन को भविष्य के लिए भी निवेश करने का मन बनाएंगे, लेकिन उसमें आपको अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही निवेश करना होगा। संतान को आज रोजगार मिल जाने के कारण आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन को अपने घर आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से कार्य करने के लिए रहेगा। आज आप किसी नए व्यवसाय कि शुरुआत करेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। पारिवारिक जीवन में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो आज आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपने परिवार के किसी विवाह योग सदस्य के लिए किसी परिचित से बातचीत कर सकते हैं और विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगवा सकते हैं। आज आप अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर जिस कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने निजी कार्य को निबटाते हुए नजर आएंगे व आज अपने लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसे देखकर आपके परिवार के कुछ सदस्य आपसे ईष्या भी करेंगे, लेकिन आज आप उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करेंगे व अपने काम में ही मगन रहेंगे, तभी आप अत्यंत लाभ कमा पाएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक यदि आज किसी छोटे-मोटे कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह किसी मुकाम को हासिल कर पाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा। आज आपको आय के विभिन्न स्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे। आज आपके लिए धन का निवेश करना बेहतर रहेगा, लेकिन यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर शेयर बाजार आदि जैसी जगहों पर निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए भरपूर लाभदायक रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी को किसी कवि सम्मेलन में लेकर जा सकते हैं। राजनीतिक दिशा में कार्यकत लोगों के हाथ कुछ ऐसे अवसर आएंगे, जिससे आपके जन समर्थन में इजाफा होगा।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

युवा पंजाबी संगठन ने ऐसे किया शहीदों को याद


मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन मुजफ्फरनगर द्वारा जनरल बिपिन रावत को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

युवा पंजाबी संगठन के द्वारा आज शिव चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनरल बिपिन रावत सीडीएस एवं कुल 13 लोगों के शहीद होने पर सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर अपना शोक प्रकट किया और उन सब की आत्मा की शांति हेतु भगवान से दुआएं की।

अनिल अरोरा, विजय वर्मा, कुलदीप कपिश, नीरज मुंजाल, रितेश नागपाल, अमित खन्ना, नवदीप चड्ढा, नितेश बख्शी, विमल मदान, प्रशान्त मक्कड़, चन्नी बेदी, गगनदीप, बृजमोहन ढींगरा आदि लोग उपस्थित थे।


व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित सभी सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फोरम के सभी पदाधिकारियों द्वारा शिव चौक पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भारत के लिए सीडीएस बिपिन रावत का जाना बहुत ही बड़ी क्षति माना जा रहा है। इसको पूरा नहीं किया जा सकता। सभी को एक सूत्र में बांधने वाले विपिन रावत देशभक्ति की मिसाल रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, सुशील कुमार सिल्लो, भारत स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, जिलाध्यक्ष सुरक्षा फॉर्म विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, डॉ नितिन जैन, संजय मित्तल एडवोकेट, हर्षित गर्ग, देवेंद्र चौहान, वीरेंद्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदू महासंघ ने भारत मां के वीर सपूत जनरल रावत समेत सभी मृतकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 


 मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने तमिलनाडु के कूनूर में हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत समेत सभी मृतकों को भोपा पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का आकस्मिक हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज, पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे, सदियों तक गूंजती रहेगी। सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है। सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मनीष चौधरी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है, उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जनरल बिपिन रावत की मौत पर हंसने वाले जेहादियों की तलाश कर कडी कार्यवाही की जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, पंडित बृजबिहारी अत्री, नवीन कश्यप, सुरेंद्र मित्तल, राजकुमार कालरा, पं. शेखर जोशी, तेजपाल राणा, अनुरुप सिंघल, दीपक सैनी, रवि मित्तल, राजकुमार गोयल, अमित बोबी, गोविंद स्वरुप, मनीश गोयल आदि उपस्थित रहे।

14 दिसम्बर 2021 से शुरू होगा खरमास, क्या होता है इसका महत्व



खरमास में विवाह मांगलिक उत्सव कार्य नहीं होते हैं l

★ अब कुछ ही दिनों के बाद 14 दिसम्बर 2021 से खरमास आरंभ होने वाला है। 

★ हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। 

★ खरमास को अशुभ माना जाता है।


★ जब सूर्य गोचरवश धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो इसे क्रमश धनु संक्रांति व मीन संक्रांति कहा जाता है। 

★ सूर्य किसी भी राशि में लगभग एक माह तक रहते हैं। सूर्य के धनु राशि व मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही खरमास कहा जाता है।


*🌏खरमास शुरू और समाप्त होने की तिथि :-*


• 14 दिसंबर 2021 मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू हो रहा खरमास।

• मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन खरमास का समाप्त हो जाएगा।


★ मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा। 

★ मकर संक्रांति का विशेष धार्मिक महत्व होता है। 

★ इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। 

★ सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही मांगलिक और शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे।


*🐚खरमास को अशुभ मानने के कारण :-*


एक बार सूर्य देवता अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर ब्राह्मांड की परिक्रमा कर रहे थे। 

   इस दौरान उन्हें कहीं पर भी रूकने की इजाजत नहीं थी। यदि इस दौरान वो रूक जाते तो जनजीवन भी ठहर जाता। परिक्रमा शुरू की गई,

   लेकिन लगातार चलते रहने के कारण उनके रथ में जुते घोड़े थक जाते हैं, और घोड़ों को प्यास लग जाती है। 

     घोड़ों की उस दयनीय दशा को देखकर सूर्यदेव को उनकी चिंता हो गई। और वो घोड़ों को लेकर एक तालाब के किनारे चले गए, ताकि घोड़ों को पानी पिला सकें। 

     लेकिन उन्हें तभी यह आभास हुआ कि अगर रथ रूका तो अनर्थ हो जाएगा। क्योंकि रथ के रूकते ही पूरा जनजीवन भी ठहर जाता। 

       घोड़ों का सौभाग्य ही था कि उस तालाब के किनारे दो "खर* मौजूद थे। और खर गधे को कहा जाता है। 

      भगवान सूर्यदेव की नजर उन गधों पर पड़ी और उन्होंने अपने घोड़ों को वहीं तालाब के किनारे पानी पीने और विश्राम करने के लिए छोड़ दिया, और घोड़ों की जगह पर खर यानि गधों को अपने रथ में जोड़ लिया। 

      लेकिन खरों के चलने की गति धीमी होने के कारण रथ की गति भी धीमी हो गई। फिर भी जैसे तैसे एक मास का चक्र पूरा हो गया।

       उधर तब तक घोड़ों को काफी आराम मिल चुका था। इस तरह यह क्रम चलता रहता है। 


*हर सौर वर्ष में एक सौर मास खर मास कहलाता है। जिसे मलमास के नाम से भी जाना जाता है।*


*खरमास के उपाय :-*


★ खरमास के महीने में पूजा-पाठ धर्म-कर्म, मंत्र जाप, भागवत गीता, श्रीराम की कथा, पूजा, कथावाचन, और विष्णु भगवान की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।

★ दान, पुण्य, जप, और भगवान का ध्यान लगाने से कष्ट दूर हो जाते हैं।.

★ इस मास में भगवान शिव की आराधना करने से कष्टों का निवारण होता है।

★ शिवजी के अलावा खरमास में भगवान विष्णु की पूजा भी फलदायी मानी जाती है।

★ खरमास के महीने में सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है।

★ ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल, रोली या लाल चंदन, शहद लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। 

*ऐसा करना बहुत शुभ फलदायी होता है।*पंडित राजीव पाराशर शास्त्री ज्योतिषाचार्य 

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मजलिसपुर तौफिर कांड पर सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिला। जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए मजलिशपुर तोफिर में छात्राओं के यौन शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मजलिशपुर तो फिर में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर स्कूल के प्रबंधक एवं कई अन्य द्वारा लगभग 17 छात्राओं से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर आज जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन से मिला। 
 आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने शन‍िवार को मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ की श‍िकार 17 छात्राओं और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्‍होंने इस शर्मनाक घटना में दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई के ल‍िए इसकी सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की। बताया क‍ि इस घटना से पीड़‍ित छात्राओं के साथ उनके परिवारीजन डरे हुए हैं। ऐसे में उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि पीड़‍ित छात्राओं और उनके स्‍वजन ने बताया क‍ि क‍िस तरह प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के नाम पर 18 नवंबर को उनके गांव से उन्‍हें ले जाकर यह कहा गया क‍ि दो द‍िन तुम्‍हें प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के ल‍िए एक न‍िजी व‍िद्यालय में रहना पड़ेगा। उन्‍हें ख‍िचड़ी के साथ नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण क‍िया गया। इसके बाद उन्‍हें धमकाया गया क‍ि अगर  जबान खोली तो तुम्‍हें तुम्‍हारी प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर द‍िया जाएगा।  बहुत संकोच व बहुत तकलीफ से कई द‍िन बाद उनमें से एक बच्‍ची अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। उसका परिवार थाने गया, एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। कोतवाली में भी एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। जब पर‍िवार एसएसपी के पास पहुंचा तो मामला दर्ज क‍िया गया। संजय स‍िंंह ने प्रकरण में राज्‍य सरकार से दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की मांग की। कहा, इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्‍तुत करे और इस तरह का अपराध करने की सोचने से भी लोग डरें। इसके लिए इस मामले की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी मनीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मुलाकात के समय मौजूद रहे।

संतों की उपस्थिति में पांच सौ करोड़ के पतंजलि गुरुकुलम् के नये भवन का शिलान्यास



हरिद्वार। पतंजलि गुरुकुलम् के नवीन परिसर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्ष्णी पीठाधीश्वर पूज्य गुरु शरणानंद जी महाराज के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। यह दो चरणों में पूरा होगा जिसमें प्रथम आज पतंजलि कन्या गुरुकुलम् के भवन का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रेेच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया जिसमें सभी शीर्ष संतों ने नींव की ईंट लगाकर दिव्य-भव्य भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की। तदोपरान्त दीप प्रज्जवलन के बाद उपस्थित महानुभावों को एक कलात्मक 3-डी चलचित्र के माध्यम से पतंजलि गुरुकुलम् के नवीन परिसर की झलक प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि लगभग 500 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन में भारत के गौरवशाली इतिहास व गुरुकुल परम्परा के दर्शन होंगे, जहाँ एक ओर दिव्यता होगी तथा दूसरी और भव्यता।

उन्होंने कहा कि पतंजलि गुरुकुलम् का उद्देश्य दिव्य व भव्य व्यक्तित्व निर्माण करना है। यहाँ वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व भारतीय मूल्यों का ज्ञान भी छात्र-छात्रओं को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहाँ 3 से 5 साल के छोटे बच्चों ने गीता, पंचोपदेश, अष्टाध्यायी, धातुपाठ, लिंगानुशासन आदि कण्ठस्थ कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में हमेशा एक विचार रहा है कि हमारी वेद परम्परा, ऋषि परम्परा, ऋषि संस्कृति, योग, अध्यात्म व अध्यात्मवाद को भौतिकवाद से अधिक गौरव मिलना चाहिए। सीडीएस बिपिन रावत की दुर्घटना में मृत्यु पर पूज्य स्वामी जी महाराज न शाजिश की आशंका जताई तथा उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने की मांग की।

नन्हें बच्चों से शास्त्र श्रवण कर कार्ष्णी पीठाधीश्वर पूज्य गुरु शरणानंद जी महाराज ने कहा कि आज जिस तरह से आप सबने हमें चारों खाने चित्त कर दिया है, हम आपसे हारकर अत्यंत प्रसन्न हैं। इनके बराबर तो हमें अब तक याद नहीं है। आप तो हमारे लिए प्रेरणा बन गए। 500 से 1000 सूत्र एक दिन में कण्ठस्थ करना ओलंपिक मैडल प्राप्त करने से भी बड़ी बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृति के विद्यार्थी अक्सर हीन भावना रखते हैं, आप स्वयं में गौरव की अनुभूति रखना, हम सरस्वती के वरद पुत्र हैं। नारी के सम्बंध में उन्होंने कहा कि इस धरा को बैकुण्ठ बनाने की क्षमता मात्र नारी में ही है। मनुस्मृति में कहा गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पुज्यंते रमंते तत्र देवताः।’ इसलिए यहाँ पतंजलि कन्या गुरुकुल को वरीयता दी गई, इसकी मुझे प्रसन्नता है।

पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि जिन अभिभावकों ने अपने नन्हें-नन्हें बच्चों को वैदिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुकुलम् भेजा है उनका बहुत बड़ा दिल है। यहाँ से अष्टाध्यायी, धातुपाठ, पंचोपदेश, वेद, उपनिषद् आदि का ज्ञान प्राप्त कर ये बच्चे देश-विदेश में भारतीय ऋषि परम्परा की पताका फहराएँगे। पतंजलि गुरुकुलम् पराक्रमशील, राष्ट्रवादी, दूरदर्शी, आध्यात्मिक, एवं विनयशील मानव  शृंखला तैयार करेगा जो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगी।

कार्यक्रम में पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज ने कहा कि हमारे सम्मुख बैठे छोटे-छोटे बच्चे भावी राष्ट्र निर्माता हैं। विदेशों में आज संस्कृत व भारतीय परम्पराओं को अपनाया जा रहा है किन्तु हमारे देश में लोग पाश्चात्यता की ओर भाग रहे हैं। पतंजलि गुरुकुलम् की स्थापना से भारतीय परम्पराओं व ऋषि संस्कृति को गौरव मिलेगा।

वात्सल्य ग्राम की संस्थापिका पूज्या दीदी माँ ऋतम्भरा पतंजलि गुरुकुलम् के भूमि पूजन का साक्षी बनना स्वयं में गौरव की बात है। बच्चों में ऐसे संस्कार देखकर मेरा हृदय गदगद है।

इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पूज्य आचार्य गोविन्ददेव गिरि जी महाराज ने कहा कि संयमित जीवन व आध्यात्मिक दृष्टिकोण ही सफल जीवन का मार्ग है। प्राचीन गुरुकुलों की भाँति पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थीयों को यही संस्कार मिलेंगे, ऐसी मेरी आशा है।

कार्यक्रम में साधना आश्रम, डुमेठ, ऋषिकेश से पूज्य स्वामी प्रेम विवेकानंद ने भी अपने विचार रखे। पूजन कार्य विशेष तौर पर काशी से पधारे प्रकाण्ड पण्डित श्री मनोजमणि त्रिपाठी ने किया। 

कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर जी, विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया, मुख्य महाप्रबंधक श्री ललित मोहन, मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योग समिति भाई राकेश कुमार, आर्किटेक्ट श्री पप्पू मौर्या, विश्वविद्यालय के डीन-अकेडमिक श्री विनय कटियार, सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव, स्वामी आर्शदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी मित्रदेव जी, साध्वी देवमयी, साध्वी देवश्रुति, वैदिक गुरुकुलम् व वैदिक कन्या गुरुकुलम् के संन्यासी भाई व साध्वी बहनें तथा पतंजलि गुरुकुलम् के छात्र-छात्रएँ उपस्थित रहे।

मजलिशपुर तोफिर में लगा रहा राजनीतिक दलों का जमावड़ा



मुजफ्फरनगर । मजलिशपुर तोफिर में यौन शोषण की पीड़ित छात्राओं से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा रहा। प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर मजलिशपुर तोफिर की 17 छात्राओं से हुए यौन शोषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए लग गई है। आम आदमी पार्टी के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रकरण को राज्यसभा में भी उठाया उसके तुरंत बाद आज अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी का एक डेलिगेशन भी आज मजलिशपुर तो फिर पहुंचा, उनसे पहले राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन भी आज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचा था। सभी पार्टियां पीड़ित परिवारों को हर संभव न्याय दिलवाने की तथा आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की बात कह रहे हैं।

राकेश टिकैत को 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड मिला


मुजफ्फरनगर । लंदन की स्क्वेयर्ड वाटर मेलन कंपनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को किसान आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड से सम्मानित किया है।

कंपनी हर साल दुनिया की मिसाल बनने वाली शख्सियतों को आइकन अवार्ड देती है।

शिवचौक पर बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी


मुजफ्फरनगर । मां भारती के लाल सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित शहीद वीर सपूतों को  श्रद्धांजलि देने के लिए आज क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में इकट्ठा हुए। 

जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के सच्चे सिपाही व माँ भारती के सपूत सीडीएस जनरल  बिपिन रावत वे उनकी धर्मपत्नी  सहित अन्य सैन्य अधिकारियों  को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का 108 बार जाप कर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की एवं दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट  किया। उसके पश्चात क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की आज भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस मौके पर मनोज सैनी, आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , अनुज चौधरी, अवनीश चौहान , गौरव गर्ग, आलोक अग्रवाल , पूनम अग्रवाल, शक्ति सिंह , विकास गोयल, लोकेश सैनी ,ओंकार पंडित, भुवन मिश्रा , जॉनी पंडित, उज्जवल पंडित, ललित रोहिल्ला, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, प्रदीप कोरी , अमित पाल, जितेंद्र गोस्वामी , शंकी शर्मा, अर्जुन गोस्वामी, गोपी वर्मा, जितेंद्र बाल्मीकि ,जंगी वाल्मीकि, प्रभात रावत ,अमित शर्मा, संजीव वर्मा, संजीव कौशिक , आशुतोष शर्मा, सौरव रॉय आदि उपस्थित रहे।

रोहाना टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह का जनपद में पधारने पर रोहाना टोल प्लाजा पर सभी साथी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, चमन बाल्मीकि,  मनु प्रिय मजदूर, सुधीर खटीक, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा,  राजीव सिंह, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सहारनपुर कॉपरेटिव के चेयरमैन राजपाल जुड़ा, सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार एवं अमित रावल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रेडीमेड गारमेंट पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध


मुजफ्फरनगर । नगर के कपड़ा व्यापारियों ने रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने का विरोध किया है  । मुजफ्फरनगर कपड़ा व्यापार संघ ने आज दिए ज्ञापन में कहा कि रेडीमेड कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12% किया जाना रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात प्रभावित होगा तथा इसका लाभ उन देशों को होगा जहां रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा काम है।भारत-बांग्लादेश बेल्जियम तथा चीन से पिछड़ जाएगा । उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स पर बढाई गई जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की।

बैठक अशोक छाबड़ा, अनिल नामदेव, अजय सिंघल, चुन्नी लाल सुनेजा, विजय तागरा, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, ज्ञान चंद अरोरा, कांति प्रसाद त्यागी, नरेश सिघल, राकेश मदान, अजय मदान, देवेंद्र गर्ग, अनिल छाबड़ा, भूषण जैन घनश्याम पालीवाल व रिंकू कालरा आदि मौजूद थे।

11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जानसठ। जानसठ नगर स्थित विकास खंड परिसर में स्वाधीनता का 75 वां वर्ष पूर्ण होने के चलते अमृत महोत्सव आयोजन समिति जानसठ द्वारा शहीद स्मारक पर देश के बलिदानों की वीर गाथाओं को स्मरण करने हेतु 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ रजनीश गौतम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर हुए शहीदों की याद में 11 कुंडिय यज्ञ का आयोजन कर उनकी याद में आहुति दी। इस अमृत महोत्सव आयोजन में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, ईश्वर ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप संगल, अजय कुमार, अक्षित जैन एडवोकेट, मनोज सैनी, अमित कुमार, नवीन सैनी, राजीव चौधरी उर्फ नीटू, विशाल कुमार, मास्टर जगत सिंह, रविन्द्र कुमार, अनुज सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मोदी की वैक्सीन लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है : नड्डा

 


मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्ना उनका है, गन्ना हमारा है। उन्होंने कहा कि मोदी की वैक्सीन तो लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है। 

शनिवार को मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कई देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राशन पहुंचाया। एक दिन नहीं बल्कि महीनों तक लोगों की सेवा में लगा रहे। हम भाजपा पार्टी में ही संभव में ही है कि आज एक बूथ अध्यक्ष, कल का प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है। कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओ और कोई काम नहीं है। आज सभी पार्टियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल के साथ देशद्रोही जिन्ना का जिक्र करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि देश को खंडित किया जा सके। हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन, जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है। केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया। ये मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया। किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। हमारे एससी ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने ये काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने अभी किसान कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने कभी नहीं किया है। पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। आज यूरिया को नीम कोटेट करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके। स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम किया है। आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका है।

भाई बहन की मौत पर हंगामा व मुआवजे की मांग को लेकर धरना


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते दो भाई-बहन की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। 

तितावी के गुज्जरहेडी गांव के अंदर से गुजर रही 11 हजार की लाईन की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदीप पुत्र सोमपाल 20 वर्ष व उसकी बहन पिंकी पुत्री सोमपाल 18 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...