मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

एसडी इंजीनियरिंग में आई कैंप का अंजू अग्रवाल ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा एसडी कॉलेज और इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में निशुल्क आंखों के कैंप का उद्घाटन किया सभी ऑपरेशन वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान में किए जाएंगे। 

आज पालिका अध्यक्ष द्वारा निशुल्क आंखों के विशाल कैंप का उद्घाटन किया उद्घाटन में भारी संख्या में मरीज पहुंचे। लगभग 168 ओपीडी एवं 32 मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। सभी ऑपरेशन श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान प्रेमपुरी पर किए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा भगवान ने वैसे तो शरीर के हर एक अंग को जरूरत के हिसाब से बनाया है मगर आंखों के बिना भगवान द्वारा बनाए गए इस सुंदर संसार को देखना नामुमकिन था। आगे उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में पढ़ती थी उस समय से हम सुनते आ रहे हैं कि नेत्रदान महादान आज जो यह कैंप लगाया गया है। मैं उसके आयोजकों को साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने यह कैंप आयोजित किया है । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल डॉ चौहान बंसल, शिवचरण गर्ग, अजय गुप्ता लिबर्टी  अरविंद सिंगल, पवन गोयल एवं वरदान हॉस्पिटल से जुड़े हुए संबंधित लोग उपस्थित थे। 

प्रवीण पीटर के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, विपुल भटनागर का नाम निकाला



मुजफ्फरनगर । गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें केवल पीटर को ही आरोपी बनाया गया है। विपुल भटनागर का नाम निकाल दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विपुल भटनागर की नामजदगी गलत पाई गई। 

इस बीच आज विशेष अदालत अनुसूचित जाति / जन जाति के ज़ज़ जमशेद अली ने आरोप तय करने के लिए 21 दिसम्बर नियत की है। आज पीटर को जेल से कोर्ट में पेश किया गया और चार्ज शीट की नकलें दी गईं। 

पुलिस ने गंभीर धाराओं323, 332, 353, 504 व 506 आई पी सी व धारा 3(1)द व3(1) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोप दाखिल किया गया है।

छात्राओं से छेड़छाड़ का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

 


मुजफ्फरनगर । प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने एक अन्य स्कूल में ले जाकर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने भोपा क्षेत्र में स्थित सूर्यदेव पब्लिक स्कूल के संचालक योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार को उसके स्कूल में भी पहुंची लेकिन, वहां ताला लगा मिला। दूसरे स्कूल संचालक अर्जुन सिंह की तलाश में पुलिस और मामले की जांच में पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं हैं।लखनऊ से भी मुजफ्फरनगर पुलिस से मामले की जानकारी ली गई। बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है और थाना पुरकाजी पुलिस से पीड़ित छात्राओं के बयान समिति के सामने कराने के लिए कहा है। पुरकाजी थाने की दो टीमें, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। इसके अलावा सीओ सदर और विवेचक भी छानबीन कर रहे हैं। पूरे प्रकरण का पर्यवेक्षण एसपी सिटी कर रहे हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि एक आरोपी योगेश को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आपको बता दें कि गत 18 नवंबर को गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने पुरकाजी क्षेत्र के जीजीएस इंटरनेशनल स्कूल में ले गया था। आरोप है कि यहां रात में उन्हें रोककर नशीली खिचड़ी खिलाकर छेड़छाड़ की गई। पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने एसपी सिटी और एएसपी को भेजकर जांच कराई थी। इसके बाद मामला दर्ज कर, एसओ पुरकाजी को लाइन हाजिर किया गया था। दो स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू

एबीएसए पवन कुमार भाटी ने बताया कि दोनों स्कूलों को किस कक्षा तक की मान्यता है, कौन-कौन सी कक्षा की पढ़ाई कराई जा रही है, इसकी जांच की जा रही है। बिना मान्यता के कक्षाएं चलने की पुष्टि हुई तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को शिक्षकों की टीम पुरकाजी के स्कूल में भेजी गई थी, लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला।

इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा : जानिए पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 07 दिसम्बर  2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास -  मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी  रात्रि 11:42 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र -  उत्तराषाढा रात्रि 12:12 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - वृद्धि शाम 04:24 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅  *राहुकाल - शाम 03:14 से शाम 04:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, मंगलवारी चतुर्थी* 

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।


🌷 *स्फूर्तिदायक पेय* 🌷

☕ *2 चम्मच मेथीदाना 200 मि.ली. पानी में रात को भिगोकर रखें। सुबह धीमी आँच पर चौथाई पानी शेष रहने तक उबालें। छानकर गुनगुना रहने पर 2 चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर पियें। दिन भर शक्ति व स्फूर्ति बनी रहेगी।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शक्ति संवर्धक आहार* 🌷

🍪 *बाजरे के आटे में तिल मिलाकर बनायी गयी रोटी पुराने गुड़ व घी के साथ खाना, यह शक्ति-संवर्धन का उत्तम स्रोत है। 100 ग्राम बाजरे से 45 मि.ग्रा कैल्शियम, 5 मि.ग्रा. लौह व 361 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है। तिल व गुड़ में भी कैल्शियम व लौह प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।*

🙏🏻 *

            🌞 *~  हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए* 🌷

🐄 *तुलसी की अथवा गाय की ९ बार प्रदक्षिणा करने से व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ..ऐसे ही ओंकार जप से सकारात्मक ऊर्जा के साथ भगवत प्रीति भी बढ़ती है तुलसी और गौ का आभा मंडल ३ मीटर की दूरी तक फैला होता है वैज्ञानिक लेमों मूर्ति ने कहा है कि गौ, तुलसी, पीपल, सफ़ेद आंकड़ा, गोबर ये घनात्मक ऊर्जा देते हैं*

🙏🏻 *-*

           🌞 *~  हिन्दू पंचांग  ~* 🌞


🌷 *नारी सौभाग्य मंत्र* 🌷

🏡 *किसी के घर में ज्यादा उपद्रव होता हो, ज्यादा अशांति होती हो और बहने बेचारी तंग आ गयी हों, तो एक नारी सौभाग्य कर्ण मंत्र आता है। बीज मंत्र हैं उसमें, ८ अक्षर हैं उसमें। ८ अक्षर में से ४ बार तो ॐ ही आता है।  ४ अक्षर दूसरे हैं तो कितना सरल हो गया ।*

🌷  *ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रिम ह्रीं ॐ स्वाहा ।*

👌🏻 *और इसकी १० माला जपनी होती है सूर्य उगने से पहले । और सुहागन स्त्री को । पुरुष को नही जपना है ।*

🙏🏻 *- 

📒 *)*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


💥 *


🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🍁💐🌸🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन में भी प्रसन्नता बनी रहेगी व परिवार के सदस्यों में यदि कोई आपसे वाद विवाद था वह भी आज समाप्त होगा और अब आप सभी लोग एकजुट होकर भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करेंगे, लेकिन आज आपको संतान की किसी बात को लेकर निराशा हो सकती है, जिसके कारण आपको थोड़ा तनाव भी रहेगा। जीवनसाथी की ओर से आज आपको सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलते दिख रहा हैं। आज आप अपने कर्ज को उतारने में भी आज काफी हद तक सफल रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्य कर रहे लोगों के प्रयासों में सफलता लेकर आएगा, जिससे उनको राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा व लोग भी उनके समर्थन में आएंगे, लेकिन उन्हें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट दिख सकती है। यदि कोई परेशानी हो, तो किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। शासन व सत्ता के गठजोड़ से भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी पूजा-पाठ या मंदिर आदि में जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कार्यक्षेत्र में प्रसन्नता लेकर आएगा। यदि कार्यक्षेत्र में कुछ समय से आपका अपने अधिकारियों से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह भी सुलझेगा और आपका कार्य करने में मन लगेगा। आज आपके मजाकिया स्वभाव के कारण किसी को आहट पहुंच सकती है, इसलिए सतर्क रहे। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। यदि आज कहीं धन को निवेश करने की सोच रहे हैं, तो वह यदि किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो आपके लिए अति लाभदायक रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन से मिलने उसके घर जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। आज आप मित्रों के साथ किसी समारोह में सम्मिलित रहेंगे,लेकिन आपको किसी भी योजना में शामिल नहीं होना है। सामाजिक कार्यों में आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। संतान के दायित्वों की पूर्ति करने में आज आप सफल रहेंगे, जिससे कारण संतान भी आपसे प्रसन्न रहेगी। आज आप अपना कुछ समय अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे। छात्रों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यवसाय की कुछ नई परियोजनाओं को शुरू करने का रहेगा। यदि आपने अपने व्यवसाय की कुछ परियोजनाओं को बनाकर रुका हुआ था, तो आज आप उसे शुरू कर सकते हैं, जिसके कारण उसका आपको लाभ भी मिलेगा, लेकिन इसमें आपको किसी की राय लेकर किसी काम को नहीं करना है। यदि आपने किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा और परिवार के किसी सदस्य को पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसे कोई सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपको कुछ व्यर्थ की चिंता परेशान करेंगी, लेकिन जीवनसाथी का साथ मिलने से आपको उनसे मुक्ति मिलेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके शुभ कार्यों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज रोजगार ढूंढ रहे लोगों को कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें ना चाहते हुए भी मना नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लायक धन कमाने में समर्थ रहेंगे। आज आपको अपने घर में अपने विचारों को अपने परिवार के सदस्यों को रखके सामने रखने में हिचकिचाना नहीं है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। संतान पक्ष के किसी नए कार्य को करने से आज आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन आपको अपने पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से लेनदेन की समस्या चली आ रही थी, तो आज वह समस्या सुलझेगी, क्योंकि आपको आपका कहीं रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा, लेकिन बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आज आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, जिसे देख कर आप के शत्रुओं का मूड खराब हो सकता है और वह आपको परेशान करने की कोई साजिश बना सकते हैं, जिसमें आपको सतर्क रहना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि आपके रूखे व्यवहार के कारण आज आपके परिवार के सदस्यों को आपसे कुछ परेशानी हो सकती है। यदि आज आप अपने व्यवसाय के लिए किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो भी कुछ समय के लिए रुक जाएं, क्योंकि उस धन के वापस आने में आपको कठिन समस्या होगी। परिवार में आज किसी कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ की आवश्यकता होगी। यदि आप अपने व्यवसाय में साझेदारी में किसी योजना को बनाने की सोच रहे हैं, तो अभी रुक जाए, क्योंकि उसके लिए समय उत्तम नहीं है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता लेकर आएगा। आज आपके विरोधी भी आपकी तरक्की देखकर आपकी प्रशंसा करेंगे, जिसे देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको अपने कुछ शत्रुओं को पहचानना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं। आज आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उठा नहीं पाएंगे। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी परिचित के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आपको अपने बिजनेस पार्टनर से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, लेकिन नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी भी विवाद अथवा लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा, नहीं तो यह उनका कोई नुकसान करवा सकता है। सायंकाल के सामने आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है,जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो आपको आज उसके लिए भागदौड़ अधिक करने वाला करनी पड़ेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आज आपको किसी शत्रु के कारण आपके व्यापार में कुछ हानि हो सकती है, लेकिन इसमें आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन यदि आपके पास खर्चे अधिक बढे हुए हैं,तो उन पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो भविष्य में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आपको परिवार के किसी सदस्य से धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आप भी  परेशान रहेंगे। आज यदि किसी सरकारी ऑफिसर से आपने किसी काम को करने के लिए सोर्स लगाई है, तो आपका वह सरकारी काम आसानी से हो जाएगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपने किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के आने की संभावना कम है, जिससे आपके रिश्ते में भी दरार पड़ सकती है। यदि कोई धन का लेनदेन करना भी हो, तो जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही करें। आज आपको अपने स्वास्थ्य में परेशानी के कारण किसी यात्रा को स्थगित करना पड़ सकता है। आज आप अपनी किसी वस्तु के खोने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। यदि परिवार में कोई विवाह योग के सदस्य है, तो उसके लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभआशीष।

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

आने वाले साल में विवाह के बंपर मुहूर्त


मुजफ्फरनगर । साल 2022 में तीन महीने अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा।इसके अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की झड़ी लगी हुई है।

*जनवरी 2022 :  इस माह में 22, 23, 24 और 25 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।*

*फरवरी 2022: फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त हैं।*

*मार्च 2022: मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं।इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।*

*अप्रैल 2022: इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।*

*मई 2022: मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।*

*जून 2022: जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।*

*जुलाई 2022: जुलाई में  4, 6, 7, 8 और 9 तारीख  को शुभ मुहूर्त है।*

*नवंबर 2022:  इस माह में 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं।*

*दिसंबर 2022: साल के अंतिम महीने में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे।*

शहर के इन हिस्सों में बाधित विद्युत आपूर्ति

 


मुजफ्फरनगर । सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बाधित*कल दिनांक 07/12/2021 को 66केवी बिजलीघर से पोषित सुजरू और खालापार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बाधित रहेगी। 66केवी बिजलीघर पर 10MVA के पावर ट्रांसफार्मर की मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है।



*धन्यवाद। विद्युत विभाग, मुजफ्फरनगर।*

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारत के इन राज्यों छात्रों में हुआ कोरोना विस्फोट

 


नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल और तेलंगाना के एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के चिकमंगलुरु में एक सरकारी आवासीय स्कूल के 59 छात्र के साथ ही 10 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, तेलंगाना के करीमनगर के चलमेडा आनंद राव मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट में 43 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्नाटक के चिकमंगलुरु के शीर्ष जिला अधिकारी ने बताया कि किसी भी संक्रमित वायरस के लक्षण नहीं पाये गए थे। चिकमंगलुरु के उपायुक्त के एन रमेश ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि चिकत्सिा दल तैनात किए गए हैं और एक एम्बुलेंस को स्टैंडबाई पर रखा गया है। इस बीच स्कूल, जिसमें 450 निवासी छात्र नामांकित हैं, को सील कर दिया गया है और इसे सेनिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों और कर्मचारियों को छात्रावास के एक हिस्से में क्वॉरंटीन कर दिया गया है।वहीं, तेलंगाना के बोमक्कल गांव के मेडिकल कॉलेज में 43 छात्रों में कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने रविवार को बताया कि फिलहाल कॉलेज की ओर से बाकी जानकारी दी जानी है। तेलंहाना में सोमवार तक कोरोना के कुल 3 हजार 787 एक्टिव केस थे। वहीं, अभी तक राज्य में कोरोना से कुल 3 हजार 999 मरीजों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर, कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से में नवंबर के मध्य से छिटपुट रूप से शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना मामलों की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। महामारी के प्रकोप के कारण 19 महीने के अंतराल के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में राज्य में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया था।

2022 में जनता देगी भाजपा की तानाशाही सरकार को जवाब : मसूद अहमद

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की दोनों सरकारें झूठी है, साथ ही झूठे वादों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर रही है। 

सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार झूठे वादों का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही बेरोजगारी को भी बढ़ावा दे रही है। सरकारी अमला अपने आप भी परीक्षा की तिथि घोषित कर परीक्षा पेपर आउट करा कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। जिसमें किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सरकार के आते हैं युवाओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को भरपूर रोजगार दिया जाएगा, क्योंकि दो युवा ही युवाओं की पीड़ा समझ सकते हैं। 7 दिसंबर को होने वाली समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की परिवर्तन रैली को लेकर उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए एक शंखनाद होगा। जिसमें भारी भीड़ के साथ इस सरकार को नेस्तनाबूद करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, कमल गौतम, मोनिका सिंह, कृष्ण पाल राठी रविश आलम सहित अन्य रालोद नेता मौजूद रहे।

शाहपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत के बाद जमकर बवाल

 


मुजफ्फरनगर । तेज गति से आ रही रोडवेज बस द्वारा स्कूटी सवार महिला को कुचलने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने रोडवेज बस पर पथराव कर जमकर बवाल काटा। 

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तावली में रोडवेज बस द्वारा महिला को टक्कर मारने के बाद महिला की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने बस पर पथराव करते हुए जमकर बवाल काटा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया। मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  र्दनाक हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर तावली गांव के पास रोडवेज बस की साइड लग जाने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी तो छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। मुजफ्फरनगर की जनकपुरी निवासी सोनम (४५) अपनी बेटी स्वाति के साथ अपने मायके शाहडब्बर गांव गई थी। सोमवार को मायके से स्कूटी पर सवार होकर दोनों मां बेटी जनकपुरी के लिए निकली थी। स्कूटी स्वाति चला रही थी। तावली गांव के पास मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस की साइड स्कूटी में लग गई। हादसे में स्कूटी सवार सोनम की मौत हो गई और स्वाति गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चालक ने बस को नहीं रोका तो सड़क पर खड़े छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। चालक शाहपुर के पास बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस को थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर हाई अलर्ट, नए आदेश हुए जारी


 लखनऊ । कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर यूपी में अलर्ट जारी है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते भी स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में 74 हजार से अधिक बेड बढ़ाए जाने की तैयारी है। उधर, राज्यस्तरीय स्वास्थ्य परामर्श समिति ने ओमीक्रोन से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर नई रणनीति तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी से बचाव के लिए समिति की रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।दुनिया के कई देशों के साथ ही ओमीक्रोन की दस्तक अब देश में हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में इसके मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने सतर्कता और बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इसे लेकर जिलों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल, फोकस टेस्‍टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सेनिटाइजेशन को इस चक्रव्यूह का हिस्सा बनाया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू-नीकू और 855 सीएचसी में 50 व 3011 पीएचसी में 10 नए बेड बढ़ाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने आला अधिकारियों को ओमीक्रोन को लेकर अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ऑक्‍सीजन व लैब जैसी व्‍यवस्थाओं पर भी पैनी नजर बनाए हुए है।

इस बड़े मुस्लिम चेहरे ने अपनाया हिंदू धर्म


गाजियाबाद। मुस्लिम चेहरा में विख्यात रहे वसीम रिजवी ने आज इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदुत्व को अपना लिया है। डासना काली मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर महाराज यति नरसिंहानंद के समक्ष उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने त्यागी बिरादरी में सम्मिलित होने की संस्तुति दी। 

उत्तर प्रदेश शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज इस्‍लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। डासना मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उन्‍हें हिंदू धर्म ग्रहण कराया। इस दौरान महंत नरसिंहानंद ने कई तरह के अनुष्ठान भी किए। धर्म परिवर्तन के बाद रिजवी अब त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार सुबह डासना देवी मंदिर में पूरे विधि-विधान से रिजवी को हिंदू धर्म ग्रहण गया। उनका नया नाम अब हरबीर नारायण सिंह त्यागी होगा। धर्म परिवर्तन से पहले रिजवी ने कहा था कि नरसिंहानंद गिरि महराज ही उनका नया नाम तय करेंगे।
धर्म परिवर्तन करने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि आज से वह सिर्फ हिंदुत्व के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट किसी भी सियासी पार्टी को नहीं जाता है। मुसलमान केवल हिंदुत्व के खिलाफ और हिंदुओं को हराने के लिए वोट करते हैं।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत जारी की थी। इस वसीयत में उन्‍होंने ऐलान किया था कि मरने के बाद उन्हें दफनाने के बजाय हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए। उन्‍होंने यह भी कहा था कि यति नरसिम्हानंद उनकी चिता को आग दें। इस वसीयत के बाद वसीम रिजवी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने खुद की हत्‍या की साजिश की आशंका जताई थी।

सचिन अग्रवाल के साथ व्यापारी महाकुंभ मे पहुंचे व्यापारी

 


लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में व्यापारी महाकुंभ में  प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष व्यापार सभा शामली राजेश सैनी, बृजेश कुमार, मो अफजाल, संदीप,ऋषिपाल गोयल, राजीव कुमार राजू , राजेंद्र सिंह पिंकी, संजय जैन,लोकेश शर्मा, जितेंद्र गोयल, अजय वर्मा, पवन वर्मा, विकी वर्मा व सैकड़ो व्यापारी सम्मेलन में मोजूद रहे।

स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर किया पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर

 


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो छात्राओं के साथ पुरकाजी के एक स्कूल में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्कूल के प्रबंधक पर छात्राओं को प्रैक्टिकल के बहाने स्कूल में ले जाने का आरोप है।भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की कुछ छात्राएं भोपा स्थित एक स्कूल में पढ़ती हैं। आरोप है कि स्कूल का प्रबंधक छात्राओं को प्रेक्टिकल दिलाने के बहाने पुरकाजी स्थित कम्हेडा के एक स्कूल में लेकर गया था। आरोप है कि वहां दो छात्राओं को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला उजागर होने के बावजूद भी पुरकाजी थाना प्रभारी व भोपा थाना प्रभारी मामले को दबाए बैठे हैं। घटनास्थल पुरकाजी का होने पर थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के संज्ञान में 2 दिन पूर्व यह मामला आया था जिस पर उन्होंने पुरकाजी थाने के इंस्पेक्टर से इस मामले में सख्त कार्रवाई को कहा था। बताया जाता है इंस्पेक्टर आरोपी प्रबंधक को पकड़कर थाने भी ले आए थे। बाद में उसे घर भेज दिया गया था, जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए शनिवार को एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की थी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने इस मामले में प्रारंभिक जांच कराई और पुरकाजी इंस्पैक्टर की लापरवाही मिलने पर सख्ती दिखाते हुए पुरकाजी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पुलिस ने छात्रा के परिवार से तहरीर लेकर स्कूल के प्रबंधक योगेश चौहान निवासी मजलिसपुर तौफिर व अुर्जन निवासी तुगलकपुर थाना पुरकाजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच कीछात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कार्रवाई न करने पर पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच शुरु करा दी गयी है। जो दोषी होगा उसे बख्शा नही जाएगा।।

मुजफ्फरनगर के इस गाँव में खूंटी से लटका मिला विवाहिता का शव

 


मंसूरपुर। गांव सोहंजनी तगान में विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव खूंटी से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता ने पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी कंवरपाल की पुत्री 22 वर्षीय निर्मेश का विवाह नवंबर सन 2020 में गांव सोहंजनी तगान निवासी अनुज पुत्र अशोक से हुआ था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि निर्मेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सीओ खतौली आरके सिंह और मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। निर्मेश का शव घर के कमरे में खूंटी से लटका हुआ था। उसके गले में चुनरी का फंदा लगा था। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतका के जड़ौदा निवासी परिजनों को जानकारी दी गई। रविवार को मृतका के पिता की ओर से पति अनुज और सास लक्ष्मी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि अतिरिक्त दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या की गई हैआरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले पहले से ही उसकी पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृतका एक माह की बच्ची की मां थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 06 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया 07 दिसम्बर रात्रि 02:31 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 07 दिसम्बर रात्रि 02:19 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 08:06 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:25 से सुबह 09:46 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

➡ *07 दिसम्बर 2021 मंगलवार को (सूर्योदय से रात्रि 11:42 तक)*

🌷 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

🙏🏻 *–

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 07 दिसम्बर 2021 मंगलवार को सूर्योदय से रात्रि 11:42 तक मंगलवारी चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

🙏 *


 📖 *

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप व्यस्तता के कारण अपने परिवार के लिए समय निकालने में असमर्थ रहेंगे, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे, लेकिन आज आपकी धार्मिक आस्था बढ़ेगी, जिसके कारण आप धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित भी होंगे, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आज आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप भविष्य में किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा और कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन दांपत्य जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। आज आपको संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन सायंकाल के समय आज आपको कुछ तनाव हो सकता है, क्योंकि आपके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई परेशानी भरा समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। यदि आज आप किसी निवेश को करेंगे, तो वह आपके लिए सामान्य लाभ देगा, इसलिए आज ज्यादा धन का निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि के संकेत दे रहा है। आज आपको व्यापार में किसी बड़े लाभ को मिलने के कारण आप प्रसन्न चित्त रहेंगे, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि अत्यधिक लाभ मिलने के कारण आप किसी को कोई ऐसी बात ना कह दें, जिसके कारण आपको भविष्य में परेशानी हो, इसलिए आज आपको किसी को बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा। आज यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सावधान रहें, क्योंकि उसमें आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने खोने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ मामलों में निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज फैसला कुछ आगे के लिए टाल सकता है। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आपके शत्रु आपके कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आज आपको उनसे सतर्क रहना होगा। विद्यार्थियों को आज मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी मुझसे विशेष मुद्दे पर बातचीत करने जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो आज आप उसे अपने किसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मदद से पूरा करने में सफल रहेंगे। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में चार चांद लगाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज खुशहाली आएगी, लेकिन यदि आप रुपए पैसे का लेनदेन किसी से करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो उसमें आपको नुकसान ही उठाना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आज कहीं घूमने फिरने जाने की तैयारी में है, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में व्यतीत होगा, जिसके कारण आप अपने व्यवसाय में एक के बाद एक नई नई खोज करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन यदि आप अपने भाई से सलाह मशवरा लेकर किसी कार्य को करेंगे, तो वह आपका अवश्य पूरा होगा। आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको थकान, सिरदर्द, बुखार आदि जैसी कुछ समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष से आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पुरुषार्थ और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में जो प्रयास किए जाएंगे, वह आपको बेहतर लाभ अवश्य देंगे। यदि आज आपका अपने घर परिवार अथवा नौकरी में किसी अधिकारी से कोई वाद विवाद हो,तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि वही आपको आज मान सम्मान दिलवाएगी अन्यथा आपके रिश्तें खराब हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ ऐसे अवसर अवसर आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों के द्वारा आसानी से मंजूरी दी सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपको कुछ पुराने वाद विवादों से छुटकारा मिलेगा। यदि आपकी नौकरी में अपने किसी साथी से आपकी कोई अनबन चल रही है,तो आज वह समाप्त होगा, लेकिन आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण अवश्य रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे व सायंकाल के समय अपने परिजनों के लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यवसाय के कुछ गुप्त व ईर्षालु साथियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारियों को उनके शत्रु उनके खिलाफ करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसमें उनको सतर्क रहकर मामले को सुलझाना होगा। यदि आज आप किसी महिला मित्र को धन उधार देंगे, तो आपका वह फंस सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आज आपका यदि आपके किसी विरोधी से कोई मेल मिलाप हो, तो उसमें आपको बोलने से पहले सोच विचार करना होगा, नहीं तो वह विरोधी आपके खिलाफ कोई नई प्लानिंग कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा, जो लोग राजनीति की दिशा में प्रयासरत हैं, उनको आज कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे, कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आपको किसी अभिन्न मित्र से मिलाप की संभावना है। यदि आज पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। शासन द्वारा भी आज आपको सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है। आज आप सायंकाल के समय अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको पुराने झगड़े व झंझटों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया हो, तो आज आप उसे उतार सकते हैं। जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको परिवार के सदस्यों द्वारा कोई उपहार भेंट किया जा सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, लेकिन अधिकारियों के कारण उसने अपना सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातक यदि आज किसी नए कार्य को करेंगे, तो उसमे भाग्य का भाग साथ मिलेगा।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

भाजपा के भाकियू नेता की धमाकेदार शुरुआत

 





मुजफ्फरनगर।आज ग्राम भैसी में भाजपा नेता राजू अहलावत के द्वारा किसान संवाद के नाम से आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ,मुजफ्फरनगर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व युवा पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखबिंदर सोम रहे। सभा मे महिलाओं ने भी बढ़ कर हिस्सा लिया। सिख समाज के द्वारा भाजपा नेताओं को सम्मानित करके सोरोपा भेंट किया "किसान संवाद" में हजारों किसानों की उपस्थिति रही।।

शहर के डिवाइडरों को चमकाने में जुटी पालिकाध्यक्ष

 



मुजफ्फरनगर । शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का संकल्प ले चुकी पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शहर के डिवाइडर पर अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए। 

नगर पालिका द्वारा अहिल्याबाई चौक से मीनाक्षी चौक तक बनवाए गए डिवाइडर पर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा पौधे लगवाए गए पौधे लगाने की शुरुआत अहिल्याबाई चौक से की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित लोगों से पौधों के बारे में पूरी जानकारी ली और अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए अपनी दुकानों से यह सब नजारा देख रहे व्यापारियों ने उनके पास जाकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की। एक दुकानदार जगदीश अरोड़ा जो लगभग 40 वर्ष से इस रोड पर अपना कारोबार कर रहे है उन्होंने कहा मैंने भी इन 40 वर्षों में लगभग 8 9 चेयरमैन देखे हैं मगर जिस तरह का विकास कार्य अंजू अग्रवाल जी द्वारा इस रोड पर और पूरे शहर में कराया जा रहा है वह आने वाले चेयरमैन के लिए मील का पत्थर साबित होगा उपस्थित व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरा लक्ष्य शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का है जिसमें में पिछले 4 वर्षों से लगी हुई हूं और इसमें मुझे शहर वासियों और पालिका के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है वह दिन दूर नहीं जब मुजफ्फरनगर की नगर पालिका उत्तर प्रदेश की नंबर वन पालिका कह लाएगी और मैं तो यहां तक कहती हूं अभी भी बहुत से मामलों में हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, आईटी प्रियेश  कुमार, सुनील करणवाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेता श्रीमोहन तायल और जोगेंद्र वर्मा ने दी दंडी आश्रम के महंत को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । धर्म नगरी शुक्तीर्थ में ब्रह्मलीन श्रद्धेय महंत गुरूदत्त ब्रह्मचारी (दंडी आश्रम) की गोलोक यात्रा में सदर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल एवँ मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमलकान्त शर्मा, संदीप गुप्ता, अनुराग शर्मा, संदीप मित्तल आदि साथ रहे।

20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लोकार्पण

 


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश में आज 5000 नवीन उपकेंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। जिनमें से 20 नवीन उप केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर में बनाए गए हैं जिनका आज जनपद मुजफ्फरनगर में लोकार्पण कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक कदम और बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में 5000 नवीन उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों में विकासखंड बुढ़ाना में चार नवीन उप केंद्र फतेहपुर खेड़ी , शाहडब्बर, मंडावली खादर, नगवा में, सदर ब्लाक में पांच उपकेंद्र गढी दुर्गनपुर ,खामपुर, मोलाहेड़ी,मंदहेडा,सिलाजुडी में, चरथावल ब्लॉक में तीन रोहाना कला, खंजापुर ,कल्लरपुर में, जानसठ ब्लॉक में दो रहड़वा, नंगला खेपड़ में, पुरकाजी ब्लॉक में दो भादोली और सिंभावली में, मोरना ब्लॉक में खरपोर, शाहपुर ब्लॉक में कितास, खतौली ब्लॉक में चनसीना में, बघरा ब्लॉक में निरमाना में बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में सभासद विपुल भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, काव्य शर्मा एम एम यू प्रभारी,स्टेनो दीपक कुमार भूपेंद्र शर्मा शिवराज सिंह, वीर बहादुर, वीर सिंह, साजिद आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, हुआ अलर्ट बढ़ रहा है खतरा

 


देहरादून। कोरोना के बढ़ने मामले एवं ओमिक्रॉन की आशंका के बीच शहर के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालकों को दिशा-निर्देश भेजे गये हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन समेत स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। वहीं निजी अस्पतालों को कहा गया है कि यदि विदेश से लौटने की हिस्ट्री लेकर कोई मरीज भर्ती होता है। जांच करवाता है और ओपीडी में आता है तो इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को तत्काल देनी होगी। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों से भी मरीजों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है। कोविड के दस नए केस मिले

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में कोविड के दस नए केस सामने आए हैं। जबकि, 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 173 रह गई है। शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या अब 7411 हो गई है

निजी अस्पतालों को कहा गया है कि वह अपने यहां पर फ्लू ओपीडी भी संचालित करें। जिसमें खांसी, नजला, बुखार आदि के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा सके। अन्य मरीजों से अलग इलाज उन्हें दे दिया जाए। वहीं, ऐसे लोगों की कोरोना जांच भी कराएं। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...