मंगलवार, 23 नवंबर 2021

मंसूरपुर में बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल

 





मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में बस पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

काल भैरव का 27 नवंबर को होगा अभिषेक


मुजफ्फरनगर। काल भैरव बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम 26 नवम्बर से भैरव पाठ से प्रारम्भ होगा। 27 नवम्बर को कालभैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे। वहीं 28 नवम्बर को आरती व भंडारे के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार नदी रोड नया बांस स्थित मां श्री विद्या महात्रिपुरा शक्ति सिद्ध पीठ में 26 नवम्बर को श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। 26 नवम्बर को स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन, ध्वजारोहण, लिंगतोभद्र मंडल पूजन, वेदी पूजन एवं भैरव पाठ का आरम्भ किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं 27 नवम्बर को प्रात: दैनिक पूजन किया जायेगा। सायं पांच बजे से श्री महाकाल बटुक भैरव का विशेष पूजन किया जायेगा। इसके बाद भैरव बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ का आरम्भ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए कालभैरव बाबा से अरदास लगायी जायेगी और मनोरथ पूर्ण होने के लिए यज्ञ में आहूति डाली जायेगी, जिससे कि बाबा की कृपा सभी को प्राप्त हो सके। अष्टमी की तिथि पर भैरव बाबा का जन्म हुआ था, ऐसी मान्यता है। इसलिए प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। वहीं मार्गशीर्ष माह की अष्टमी को पूरे भारत में कालभैरव बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है, उसे मनोवांछित परिणाम भैरव बाबा की कृपा से अवश्य ही मिलते हैं। इसलिए अष्टमी के मौके पर भैरव बाबा के सभी मंदिरों में अनेक अनुष्ठान सम्पादित किये जाते हैं। 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महाकाल भैरव बाबा की विशेष आरती की जायेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। भंडारे के साथ ही कालभैरव बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त, याज्ञिक आचार्य पंडित शिवम शर्मा, ज्योतिर्विद पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि भैरव जयंती का मौका बहुत ही अनूठा अवसर है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकना चाहिए और बाबा से अरदास लगानी चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी समस्याओं का तो निवारण होगा ही, साथ ही उन्हें बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनके जीवन से कष्टों का धीरे-धीरे सफाया हो जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

श्रीमोहन तायल ने किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य रूप से स्वागत किया गया मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने परिवार सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हनुमान जी की फोटो भेंट कर उनका स्वागत किया इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय पर हुआ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । नगर में पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण वे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कई स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया। मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे अनुराग ठाकुर का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रभारी मुजफ्फरनगर सुरेंद्र सिंह तेवतिया, नगर नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुडविल सोसायटी ने किया फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी द्वारा रैनबैक्सी लैब के सौजन्य से फुल बॉडी चेक अप कैम्प का आयोजन कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड मीनाक्षी चौक पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला उपस्थित रहे।सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और सचिव होतीलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। डॉ विवेक अरोरा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा की उपस्थिति में हुआ समझौता


 मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत भोकरहेड़ी में पिछले कई दिनों से चले आ रहे हैं सफाई कर्मचारी एवं नगर पंचायत विवाद का आखिरकार समाप्त हो ही गया 

नगर पंचायत भोकारेहड़ी में कई दिनों से सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत के बीच विवाद चल रहा था जिसका आज उप जिलाधिकारी जानसठ व मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार सहित अन्य सम्मानित लोगों द्वारा समझौता कराया गया।

बढती आबादी को लेकर किया क्रांति सेना ने प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यालय पर क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए वहां से जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे एवं विस्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, बंगलादेशी और रोहिंग्या मुसलमानो को देश से बाहर किये जाने, एवं अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। 

इस दौरान मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी , उद्योग व्यापार सेना के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी, गौरव गर्ग , क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,नगर महासचिव आशीष मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,राजन वर्मा, मंगतराम,नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित ,नगर सचिव बाबूराम जाटव ,अमित कश्यप ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी, बृजपाल कश्यप ,ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, मनुज कुमार,जॉनी कश्यप, विकास गोयल ,अर्जुन गोस्वामी, जितेंद्र गोस्वामी ,शैंकी शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी गोपी, वर्मा, प्रदीप जैन ,सौरभ रॉय, अमित पाल आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

पांच परिवारों के 26 सदस्यों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म में वापसी की


मुजफ्फरनगर. 5 परिवारों के 26 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। इन लोगों ने 15 साल पहले इस्लाम अपनाया था. 

इस बारे में धर्म में वापसी करने वाले आरिफ से सिद्धार्थ बने व्यक्ति ने बताया कि वह सहारनपुर जनपद के रहने वाले है और तक़रीबन 15 साल पहले उनके परिजनों ने किसी कारण बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन आज फिर से अपने सनातन धर्म में आकर उन्हें बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है. उधर नाजिया से सोनिया बनीं महिला ने बताया कि आज अपने धर्म में वापसी कर काफी खुशी हो रही है. 

 मुजफ्फरनगर में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपनाने वाले लोगों का लगातार अपने धर्म में वापसी का सिलसिला जारी है. जिसके चलते सोमवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा 5 परिवारों के 26 सदस्यों का पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापसी कराई गई. दरअसल बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा पिछले कुछ महीनो में लगभग 60 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई है. धर्म में वापसी के इसी क्रम में आज सहारनपुर के 5 परिवारों के 26 सदस्यों की आश्रम में पूजा पाठ कराकर जनेऊ धारण करा पुरे विधि विधान से मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई.

सपा व रालोद में सीटों का बंटवारा, जानिए रालोद को क्या मिला?

लख़नऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा "बढ़ते कदम। "

राष्ट्रीय लोक दल 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिनमें से 4 सीटों पर सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ा जाएगा। बाकी 32 आरएलडी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। सूत्रों के अनुसार सीट शेयरिंग पर बात बन गई है, जल्द ही सार्वजनिक रूप से घोषणा की जाएगी। 



भाजपा और अखिलेश को लेकर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर?





मुजफ्फरनगर। भाजपा की योगी सरकार में जितना दमन व अधिकारों का हनन पिछड़ी जातियों का किया गया है उतना उत्पीड़न व दमन किसी भी सरकार में कोई नहीं कर पाया है। पिछड़ों के अधिकारों व सम्मान के लिए ही मैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहता हूं सपा सरकार ने हमेशा हर वर्ग के साथ पिछड़ों का भी सम्मान किया है।

यह बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुजफ्फरनगर के ग्राम कुकड़ा में आयोजित सभा में कहीं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार केवल बदले की भावना से काम कर रही है।अपराधियों पर भी कार्रवाई केवल जाति धर्म देखकर दुर्भावना के साथ की जा रही है। राजभर ने बढ़ती महंगाई आरक्षण नौकरी कारोबार बचाने के लिए सिर्फ एक उपाय बताते हुए भाजपा सरकार को हटाने की लोगों से अपील की। सभा में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के लिए अच्छे दिन नहीं ला सकी अब केवल भाजपा को हटाकर ही अच्छे दिन लाए जा सकते हैं क्योंकि भाजपा सरकार रहेगी तो महंगाई बेरोजगारी किसान मजदूर  नौजवानों की दुर्दशा नहीं रुकेगी,अब इन मुद्दों पर केवल समाजवादी पार्टी सरकार बनाकर ही जनता को सुकून मिल सकता है।

 ओमप्रकाश राजभर का मुजफ्फरनगर में पहुंचने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मांगेराम कश्यप सपा नेता रामनिवास पाल सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन स्लमानी,सागर कश्यप मून अंसारी सहित सपा नेताओ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मुजफ्फरनगर में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन को देखकर गदगद हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

 



मुजफ्फरनगर। नगर के सरकूलर रोड स्थित श्री राम कॉलेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा-2021 की दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता का आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विधिवत समापन हुआ। सांसदखेल स्पर्धा-2021 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुचे केन्द्रीय खेल मंत्री,युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम मे पहंुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम कालेज मे चल रही दो दिवसीय सांसद स्पर्धा-2021 के मुख्य अतिथि केन्द्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हवा में गुब्बारे उडाकर आज की प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने विजेता खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद खेल सपर्धा के समापन अवसर पर एथलेटिक्स टेªक बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीते दिन श्रीराम कालेज में दो दिवसीय सांसद खेल सपर्धा-2021 का उदघाटन मुख्य संयोजक व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने मशाल जलाकर किया था। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित कबडडी,कुश्ती और दोड प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न ब्लाॅको से शामिल हुए खिलाडियो ने पसीना बहाकर फाइनल मे जगह बनाकर खुद को साबित किया। 

केंद्रीय खेल मंत्री, युवा कल्याण एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान एवं जिला प्रशासन, श्री राम कालेज द्वारा आयोजित की गई। इस खेल स्पर्धा में युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास की प्रेरणा मिलेगी। जिससे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जिले एवं देश का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्री राम कालेज के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ का नाम लेते हुए कहा कि श्री राम कालेज के नाम पर एक बार चेयरमैन के नाम से जय श्री राम का नारा लगाया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय प्रत्येक जिले में इस तरह की स्पर्धाओं का आयोजन कर आएगा। जिससे युवा वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हो सके।

केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुजफ्फरनगर आने पर उनका हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के ऐसे युवा मंत्री जिनके पास खेल का मंत्रालय है। वह अपने आप में युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खेलों के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे युवाओं का उत्साहवर्धन होता रहे। इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं महासचिव अशोक बालियान ने केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जिले में आने पर प्रतीक चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, श्री राम कालेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, विपुल भटनागर, अमित गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी, सदर ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

व्यापारी के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के प्रसिद्ध व्यापारी व्क्वालिटी स्टेशनरी वाले संजय अरोड़ा के युवा पुत्र अभय अरोड़ा 25 वर्ष की एटा के होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। मृतक अभय अरोड़ा व्यापार के सिलसिले में एटा गया था। 

 अभय की अचानक मौत की ख़बर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। संजय अरोड़ा के होली चौक पक्का बाग स्थित आवास पर लगा व्यापारियों को जमावड़ा लग गया। 

निरंकुश सरकारों के खिलाफ आंदोलन थे राजनारायण : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि राजनारायण निरंकुश सरकारों के खिलाफ आंदोलन थे। 

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी आंदोलन के दिग्गज नेता लोकबन्धु के नाम से विख्यात राजनारायण जयंती सपा कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने लोकबन्धु राजनारायण के संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी जब सरकारों ने निरंकुशता व तानाशाही भ्रष्टाचार की ओर कदम बढ़ाते हुए गरीब मजदूर किसानों युवाओं का शोषण किया तो उस समय मजबूत शाही घरानों में  से एक राज नारायण गरीब मजदूर किसानों युवाओं की आवाज बनकर उभरे तथा तमाम सुख सुविधाओं को छोड़कर व अपनी जमीने गरीब किसानों को बांटकर जनता के लिए सड़कों पर संघर्ष करने में राज नारायण सबसे आगे रहे।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि राज नारायण अपने आपमें स्वयं बड़ा समाजवादी आंदोलन थे, इंदिरा गांधी जैसी ताकतवर महिला प्रधानमंत्री के आगे भी संघर्ष करने में वह सबसे आगे रहे तथा इंदिरा गांधी को भी उन्होंने राजनीतिक संघर्ष में कड़ी मात दी।

सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवाकेट,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,विनय पाल पूर्व प्रमुख व सपा जिला मीडिया प्रभारी  साजिद हसन ने सपा कार्यकर्ताओं से संघर्ष की मजबूत गाथा राजनारायण के संघर्षों को अपनाकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए समाजवादी आंदोलन की प्रबल पैरोकार सपा सरकार बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु राजनारायण जी जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके संघर्ष व पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,मीर हसन पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव सोसायटी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,काज़ी फसीह अख्तर,टीटू वालिया,इरशाद हसन गुर्जर, मुकुल त्यागी,शशांक त्यागी,सलमान त्यागी,नियाज़ हैदर,सागर कश्यप मून अंसारी, कनीज़ फात्मा जैदी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 नवंबर 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 23 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:53 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 01:44 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - शुभ पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:10 से शाम 04:33 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:54* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंगारकी- मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से रात्रि 12:53 तक), संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 9:00 बजे)*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का एक विशेष महत्व होता है और अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा देखने को मिलेगा. तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व इतना ज्यादा है कि घरों में तुलसी की पूजा की जाती है. लोग नियमित तौर पर सुबह-शाम तुलसी की दीपकर जलाते हैं और श्रद्धा भाव से पूजा आरती करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ​कि घर में तुलसी के पौधे को किस दिशा में रखना चाहिए? क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को रखने की एक सही जगह और दिशा होनी चाहिए. साथ ही यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

तुलसी का पौधा रखने की सही जगह


तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ ही आस्था का भी प्रतीक माना जाता है. इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा किस दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपको बता दें कि इस पौधे का घर की बालकनी या खिड़की की उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इन दिशाओं में देवी-देवताओं का निवास माना जाता है और इन जगहों पर तुलसी के पौधे को रखना शुभ होता है

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक माना जाता है और इसलिए तुलसी का पौधा घर में लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.


ध्यान रखें तुलसी के साथ कभी भी कैक्टस और कांटेदार पौधे को कभी नहीं रखना चाहिए.

मान्यता है कि अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी तिथि को तुलसी के पत्तों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए.

रविवार के दिन तुलसी में की पूजा नहीं की जाती और न ही जल अर्पित करना चाहिए. ध्यान रखें रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

कहा जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी नाखून से नहीं तोड़ना चाहिए.

तुलसी का पौधा यदि सूख गया है तो उसे ज्यादा दिन घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसे नकारात्मकता आती है.

तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे गमले से निकालकर नदी में प्रवाहित कर दें.

मान्यता है कि पूजा के दौरान देवी-देवताओं को तुलसी पत्र अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

याद रखें कि गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्तों को भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🌷 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।* 

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक काल,

 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत


 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज सायंकाल के समय आपको अपने व्यापार की किसी महत्वपूर्ण डील के फाइनल होने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है, इसीलिए यदि आज आपको कोई अहम फैसला लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले। समाज में आज शुभ व्यय से आपके कीर्ति चारों ओर फैलेगी। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। आज घर परिवार में आपको कोई विशेष सम्मान प्राप्त होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। यदि आज आप अपने व्यापार में स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपको पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों का समाधान मिलेगा, जिससे आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा और छोटे बच्चे भी आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का विचार भी कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहने वाला है। आज व्यापार के कुछ नई योजनाएं आपके दिमाग में आएंगी, जिनको आप अपने पार्टनर से साझा करेंगे और उन्हें आगे बढ़ाएंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज वही कार्य सौंपा जाएगा,जो उनको अत्यधिक प्रिय है, जिसके करने से उनका उत्साह और बढ़ेगा। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स के साथ मिलकर शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने लंबे समय से अधूरे पड़े हुए कार्यों को निपटाने के लिए अपने भाई से चर्चा कर सकते हैं। आज आप नौकरी में जिस काम को हाथ में लेंगे, उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी विवाह, जन्मदिन आदि मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। नौकरी व ऑफिस में आज आपके विचारों का स्वागत होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, फिर भी आज आप धर्म-कर्म के कार्यों के लिए थोड़ा समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा,कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। कार्यक्षेत्र में आज आपके अधिकारी आपके कुछ कार्य में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको सतर्क रहना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको हर मामले में भाग्य का साथ मिलता दिख रहा है, लेकिन फिर भी आज आपको अपने कार्यों को संभलकर करना होगा और अपने व्यवहार में सर्तकता व सावधानी को बनाए रखना होगा। यदि आज आपके आस पास में वाद विवाद की नौबत आए तो आपको उससे दूर रहना होगा, क्योंकि नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आज आप जिस भी कार्य को करें तो पूरे आत्मविश्वास से करें, तभी वह सफल हो सकेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने की सोचेंगे, तो वह पूरा अवश्य होगा। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित पारिवारिक मामला कोर्ट में चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। आज घर में सुख समृद्धि आएगी और आपको दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा। यदि आपके कार्य व्यवहार से जुड़े कुछ विवाद चल रहे हैं, तो वह भी आज सुलझ सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आज आप अपने परिवार के सभी लोगों के साथ मिलकर अथवा दोस्तों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। यदि बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी। परिवार में यदि कोई कलह पैर पसारे हुए थी, तो वह समाप्त होती दिख रही है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आपको पैसे से संबंधित कोई भी लेनदेन करने से पहले अपने पिताजी से सलाह करना होगा, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज रोजगार की दिशा में कुछ नए अवसर आपके सामने आएंगे, लेकिन आपको उन्हे पहचानना होगा, तभी आप उसका लाभ उठा पाएंगे। आज आपको अपने पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि कोई रोग है, तो उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको नौकरी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों में सफलता मिलने की उम्मीद है। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य हैं, तो आज उसके विवाह के लिए उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं। आज आपको अपने किसकी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से प्रसन्नता होगी। यदि आप अपने पिताजी से कोई बात कहेंगे, तो आपको उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आज आप किसी सदस्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो बहुत ही सोच विचार कर ले। आज आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जिसके कारण आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आप अपने जीवनसाथी से कोई अवरोध चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आप अपने किसी प्रियजन के साथ किसी तीर्थ स्थान पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज यदि आपको व्यापार में जोखिम उठाना पड़े, तो उसका परिणाम आपके लिए हितकर रहेगा। आज आपको अपनी परेशानियों को मधुर व्यवहार से सुधारना होगा। यदि आप अपने किसी नए कार्य को करेंगे, तो उसमें सफल अवश्य होंगे। प्रेमजीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। भाइयों के साथ आज संबंधों में मधुरता आएगी


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार, 22 नवंबर 2021

बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर सील


मुजफ्फरनगर। ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को सीज़ कर दवाइयों के सैंपल भेजे हैं। 

आज दिनांक 22 अगस्त 2021 दिन सोमवार में मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल स्टोर को सीज़ किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फुगाना के फतेहपुर खेरी ,नीम खेरी में बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर को मुजफ्फरनगर के ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने स्टोर चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार  किया एवं मोके पर बरामद दवाइयों को सीज़ किया। 

बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले जीशान अहमद पुत्र जमील अहमद को गिरफ्तार किया। मौके से तकरीबन 12000 रुपये कीमत की दवाइयों को सीज़ किया गया है एवं इनमें से तीन दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद की नशेबाज के कारोबारियों एवं अवैध मेडिकल स्टोरों को संचालित करने वालों के विरुद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही की जा रही है ।इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जनपद में लगातार जारी रहेगी।

मवाना में हुए अग्निकांड में मालिक का पुत्र एवं दो नोकरो जिंदा जले, मचा कोहराम



- हादसे में छोटा भाई समेत चार बुरी तरह से झुलसे 

- डीएम के बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद 

 मवाना । सुभाष  चोक पर स्थित एक मोबिल आयल दुकान में अचानक लगी आग ने भीषण अग्निकांड का रूप ले लिया। आग में मालिक का पुत्र समेत दो नोकरो की दर्दनाक मोत हो गई जबकि दुकान स्वामी का छोटा पुत्र समेत चार युवक गंभीर रूप से झुलस गये। भीषण आग को लगते हुए देख आसपास के व्यापारियों ओर राहगीरों में भगदड मच गई । आग का गोला बनता देख आसपास के व्यापारी दुकानों को बंद कर मौके पर दोड़ पड़े। भीषण अग्निकांड से बाहर आए मालिक के छोटे पुत्र ने बचाव बचाव का शोर मचा दिया ओर अपने भाई के साथ दो नोकर अंदर होने सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर समेत दलकल कर्मचारी गाड़ी लेकर मोके पर पहुंचे ओर आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग का गोला बनी दुकान को देखकर एसडीएम व इस्पेक्टर ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। भयानक हादसे की जानकारी मिलने के बाद हस्तिनापुर भाजपा विधायक एवं बाढ़ नियंत्रण राजमंत्री दिनेश खटीक भी पहुंचे। इसी क्रम में डीएम के.बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत एडीएम प्रशासन एवं एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल मोके पर पहुंचा। डीएम ने जल्द से जल्द आग पर काबू करने के आदेश देकर आनन-फानन रेस्क्यू चलवाया। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान में दुकान मालिक के पुत्र एवं दो नोकरो की दर्दनाक मोत के बाद शवों को बाहर निकाला ओर एंबुलेंस से मोर्चरी भेजा। 

         मवाना निवासी सतीश अरोरा की एएस आयल मोबिल से दुकान है। सोमवार साढे दस बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार राजा ने पूजा अर्चना कर अचानक आग लग गई। आग ने दुकान के बाहर रखे डीजल-पेट्रोल के ड्रम ने आग पकड़ ली। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया दुकान आग का गोला बन गई। दुकान के अंदर मौजूद दुकान मालिक सतीश का पुत्र राजा, नोकर कल्लू उर्फ रोहित व शादाब भीषण अग्निकांड के बीच फंस गए आग की चपेट में झुलस दर्दनाक मोत हो गई जबकि मृतक राजा का छोटा भाई इंसान आग भयानक बढती देख आग के बीच से निकलकर बाहर आ गया। इंसान काफी झुलस गया। इसके अलावा भीषण आग में अन्य तीन भी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। भीषण अग्निकांड में मालिक का पुत्र समेत हुई तीन की मोत से सनसनी फैल गई । दर्दनाक हादसा होने के बाद नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर आसपास के लोग मोके पर दोडे ओर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विष्णु कोशिक, एसडीएम अमित कुमार गुप्ता, सीओ उदय प्रताप सिंह समेत कई थानों का पुलिस बल मोके पर पहुंचा। इसी क्रम में डीएम के.बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्यपाल, एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा, एसपी सिटी एवं एसपी क्राइम आदि अधिकारी मोके पर पहुंचकर स्थिति को परखा। इस दौरान हस्तिनापुर भाजपा विधायक दिनेश खटीक, चेयरमैन अय्यूब कालिया व ईओ सुनील कुमार आदि कर्मचारी टीम लेकर मोके पर पहुंचे ओर स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। डीएम के बालाजी ने तत्काल प्रभाव से आग पर काबू करने के बाद रेस्क्यू चलवाया ओर अग्निकांड में जले तीनों शवों को निकल वाकर मोर्चरी भेजा। हादसे में पुत्र की मोत होने से परिवार में कोहराम मच गया और मोके पर पहुँची मृतक की मां ने हादसा देख बेहोश हो गई। डीएम के बालाजी ने कहा कि हादसा काफी भयावह है। अग्निकांड में तीन की मोत के साथ चार युवक झुलसे है। अग्निकांड की जांच कराई जाएगी।

कोल्हू पर ठोंका मोटा जुर्माना



मुजफ्फरनगर। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेण्ट इन एन0सी0आर0 एण्ड एडज्वाइनिंग एरियाज एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने एवं ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा दिन एवं रात्रि में क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उद्योग मै0 खतौली रबर इण्डस्ट्रीज, जी-1, यूपीएसआईडीसी, बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर अवैध रूप से संचालित पाये जाने पर उद्योग के विरूद्ध वायु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय प्रेषित की गयी है, प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग पाये जाने पर कोल्हू संचालक श्री राकेश पुत्र महीपाल, श्री कृष्णपाल पुत्र श्री मांगा एवं श्री गोविन्द पुत्र श्री रमेश निवासी ग्राम हरसौली, तहसील सदर, जिला मुजफ्फरनगर के विरूद्ध रू0 25,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति उपजिलाधिकारी सदर को प्रेषित की गयी। श्री भरत सिंघल, कीर्ति निकेतन, 86-नॉर्थ सिविल लाईन्स, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध रू0 25,000/- जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी। 

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनपद में विभिन्न मार्गो पर उद्योगों एवं स्थानीय निकायों के टैंकर्स के माध्यम से वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी तथा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग किया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।

सपा कार्यालय पर प्रथम बार पहुंचने पर पूर्व सांसद कादिर राणा का हुआ जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। विगत दिनों बसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए दिग्गज नेता पूर्व सांसद कादिर राणा का सपा कार्यालय पर प्रथम आगमन पर सपा नेता साजिद हसन,डॉ इसरार अल्वी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,शौकत अंसारी,सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज व अन्य पदाधिकारियो द्वारा जोरदार स्वागत,किया गया।

पूर्व सांसद कादिर राणा सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 83 वे जन्मदिन पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे।

कादिर राणा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समक्ष पिछले दिनों बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे।

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में चल रही सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, सरधना विधायक संगीत सोम, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल सहित श्री राम कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ और अशोक बालियान द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस इस दौरान शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षर पुंडीर, स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, पुरकाजी के वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर खटीक, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, श्री राम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल, नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...