शनिवार, 13 नवंबर 2021

एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन जैसे रहेंगे हालात, आदेश जारी

 


दिल्ली। वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बने रहने से सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में 1 सप्ताह के लिए वर्क फ्राम होम लागू होगा। सरकार की ओर से निजी कार्यालयों के लिए भी वर्क फ्राम होम को बढ़ावा देने के लिए अपील जारी की जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी 17 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉक डाउन के हालात बनाते हुए। एक सप्ताह के लिए आदेश लागू कर दिए हैं।

हिमांशु पाल ने क्विज में किया जिले का नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । हिमांशु पाल  ने जीoकेo क्विज मैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा ऑल इंडिया अफेयर्स एंड जीoकेo क्विज 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर के हिमांशु पाल जोकि पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल जी के सुपुत्र हैं, ने इस जीoकेo कंपटीशन में बहुत ही अच्छी तैयारी के साथ हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें यूनियन स्टेट मिनिस्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर श्री राव इंद्रजीत सिंह ने हिमांशु पाल को प्राइस मनी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में हिमांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया जिसके बाद जनपद के लोगों ने घर पर जाकर उनको मिठाई खिलाई एवं फूल देकर उनका स्वागत किया।

जल्द लग सकता है लॉक डाउन, कोर्ट ने दिया सुझाव

 


दिल्ली। वायु प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली दिन-प्रतिदिन गैस चैंबर बनती जा रही है। इस पर वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई और कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को कोसना एक फैशन बन गया है। कोर्ट ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन का भी सुझाव दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने केंद्र को बताया कि वायु प्रदूषण एक गंभीर स्थिति है। उन्होंने कहा कि हमें घर पर भी मास्क पहनकर रहना पड़ रहा है

ठगी के 39, 500 रुपये वापस कराए

 


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के 39,500 रुपये वापस करा दिए

आवेदक मौहम्मद सलमान पुत्र श्री सईद अहमद निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 15300/- रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश फ्री को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 5000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को शीघ्र ही आवेदक के खाते में वापस कराया जाएगा।

आवेदक फैजान अख्तर वरिष्ठ सहायक जिलाधिकारी कार्यालय थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा 10 हजार रुपये की धोखाधडी कर स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सिस बैक यूपीआई को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 10 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

आवेदक मोहित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी सैदपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 24500/- रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रॉयल रम्मी को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 24500/- रूपये की सम्पूर्ण धनराश  को आवेदक के खाते में वापस कराया गया

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

ये है रामकुमार सर्राफ के यहां चोरी करने वाले का फोटो


मुजफ्फरनगर । भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार सर्राफ के संस्थान पर हुई चोरी को लेकर चोरी करने वाले का एक और सीसीटीवी फोटो जारी किया गया है। फोटो में उक्त युवक एक थैला लिए जाता दिख रहा है। 

गत दिनों शहर के प्रसिद्ध रामकुमार सर्राफ के यहां सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सभी ज्वेलर बंधुओं एवं आम नागरिकों से यह अपील की है यदि किसी भी शख्स को यह व्यक्ति दिखाई देता है या इस व्यक्ति की पहचान होती है तो तुरंत कृपया इस नंबर 9837066481 पर सूचना देने का कष्ट करें यह जो व्यक्ति फोटो में दिखाया गया है इसके द्वारा 6 नवंबर 2021 को राम कुमार ज्वेलर्स मुजफ्फरनगर के यहां से सोने की 46 चैनो का डब्बा चोरी किया गया है पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा इस मैसेज को और इन फोटो को वायरल करें ताकि चोर जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके।

स्कूलों के खुलने का समय बदला


मेरठ। ठंड बढ़ने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के स्कूलों ने समय परिवर्तन किया है। 

दिवाली के बाद से ही  ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। सुबह के समय धुंध रहती है इसके कारण बच्चों को प्रदूषण के बीच में से गुजरकर स्कूल आना पड़ता है। इससे बचाने के लिए भी स्कूलों ने समय बदलना शुरू कर दिया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के स्कूलों ने समय में बदलाव किया है। कोरोना लॉकडाउन के कारण डेढ़ साल से बंद चल रहे स्कुल कुछ समय पहले ही खुले थे। स्कूलों की मार्निंग टाइम 7.30 बजे थे। सर्दी बढ़ने के साथ ही स्कूलों ने समय बदलकर 8.30 बजे से किर दिया गया है। मेरठ के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी पब्लिक स्कूलों ने क्लास की टाइमिंग सुबह 7 और 7.30 के बजाय 8 बजे के बाद और छुट्‌टी का समय 12 बजे के बाद कर दिया है। मिडिल विंग का टाइम 8.30 से 11.30 है। सीनियर क्लासेस 8.20 से 1.30 और 2 बजे तक चल रही हैं। आगे समय में और बदलाव हो सकता है।

फिर पुरानी सामान्य व्यवस्था से चलेंगी रेलगाड़ियां


नई दिल्ली। सभी ट्रेन अब पुराने नंबर और पुराने किराये से चलेंगी। रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना काल में रेलगाड़ियों का संचालन बंद करने के बाद पिछले दिनों आरक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दी गई थी। अब पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों में कोविड पूर्व काल की भांति सभी यात्री रेल सेवाओं को पुरानी समय सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड ने आज यहां इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराये की दर के हिसाब से टिकट जारी किये जाएंगे।


शनिवार किसके लिए लाया खुशियों की बहार: पंचांग और राशिफल


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 13 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी 14 नवम्बर प्रातः 05:48 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 03:25 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - व्याधात 14 नवंबर रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅  *राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 10:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡ *15 नवम्बर 2021 सोमवार को प्रातः 05:49 से 16 नवम्बर, मंगलवार को प्रातः 06:39 तक (यानी 15 नवम्बर सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 15 नवम्बर 2021 सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞रात के समय रसोई का कार्य करने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य आप हर रोज करेंगे तो जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। साथ ही आपके घर में हमेशा समृद्धि बनी रहेगी।


🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *14 नवम्बर 2021 रविवार से 18 नवम्बर 2021 गुरुवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*

🙏🏻 


📖 * )*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग * 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज आज जन्मदिन  है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और और शुभ आशीष


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको अपने पारिवारिक तनाव को कम करना होगा। आज सायंकाल का समय आप अपने पिताजी के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको नई नौकरी का अवसर मिल सकता है, लेकिन आपको अभी इसी नौकरी में ही टिके रहना अच्छा है। यदि आज आप किसी कार्यों को संयम से करेंगे, तो वह भी अवश्य पूरे होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी पर विश्वास करना होगा, तभी वह अपने जीवन में चल रहे तनाव को कम कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में यदि कुछ खर्चे बढे हुए थे, तो वह आज आप उन पर रोक लगाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसायिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास आज फलीभूत होंगे।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने पारिवारिक दायित्वो की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। आजीविका क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं,उन्हे लोगों को आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें वह मना नहीं कर सकेंगे। सामाजिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढे़गी, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। आज दिन का कुछ समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों से बेहतर रहने वाला है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज सुबह से ही आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेंगी। पारिवारिक सुखों का आज आपको सहयोग मिलेगा। भाई व बहन का आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज जीवनसाथी की तरक्की देख आप गर्व महसूस करेंगे। यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज आपकी पीड़ा बढ़ सकती हैं। सायंकाल का समय आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच कोई तनाव बढ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिसके कारण आपकी संपति में भी इजाफा होगा। विद्यार्थी शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त करेंगे। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों को देखकर थोड़ी निराशा होगी, लेकिन अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप उन्हे पूरा करने में सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने दांपत्य जीवन में तनाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन व्यापार में आज आप किसी कार्य के संपन्न होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आपपर मानसिक दबाव थोड़ा कम होगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रियजन के घर जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने किसी भी काम के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना है। यदि आपने ऐसा किया,तो आपके कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है,तो उसमें आज दोपहर बाद आपको जीत मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई ऐसा समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि इसमे वाहन की खराबी की संभावना बनती दिख रही है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पिता द्वारा किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिसकी अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज आप अपने भाइयों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा आज उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना होगी और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्य द्वारा कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास सफल होंगे। आज आपको दूसरों से सहयोग लेने से पहले सोचना होगा कि भविष्य में आपको इनकी भी मदद करनी होगी। आज नौकरी में आपकी मधुर वाणी आपको सम्मान दिलवाएगी सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की फरमाइशों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवनसाथी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

योगेन्द्र वर्मा ने किया बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित



मुजफ्फरनगर । आज बेहड़ा सादात स्वामी ओमानंद जी महाराज डिग्री  विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से संयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । विषय था " राष्ट्र भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण । इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक मंडल में ड़ा रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटरकालिज कम्हेड़ा,  रामकुमार शर्मा और प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर शुकतीर्थ रहे। मुख्य अथिति समाज सेवी योगेंद्र वर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया । विद्यालय परिवार एवं विद्यालय डायरेक्टर अमित कुमार की ओर से सभी आगन्तुक अथितियों को पुष्पमाला से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार आर के वर्मा व विद्यालय की शिक्षिका सुमैय्या द्वारा किया गया ।

शारदेन स्कूल में मनाया बाल दिवस

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन  स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। वैसे बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। इसमें लोगों को बच्चों के अधिकार, देखभाल, और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाते हैं । बच्चे ही देश की सफलता और विकास की कुंजी है  ।वही अपने देश का नेतृत्व करेंगे । इस अवसर पर सभी स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने  अनेक गतिविधियों में  बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यापिका सुषमा शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों की भागीदारी एवं उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए शक्ति बंसल एवं रुचि शर्मा ने 'तुझे सूरज कहूं या चंदा दीप कहूं या तारा ' पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया । मानसी  ने   युवाओं को प्रेरित करने के लिए देशभक्ति पर ओजस्वी कविता प्रस्तुत  कर सबकी  वाह-वाही लूटी । राखी डबराल एवं मनोज शील द्वारा  मधुर वाणी में  गाया  गीत 'जिंदगी एक सफर है सुहाना , प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी । अध्यापक अध्यापिका ने महान विभूतियों  जवाहरलाल नेहरू , इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा ,मैरी कॉम, साइना नेहवाल ,अमृता शेरगिल , आर्यभट, लता मंगेशकर, पीवी सिंधु, मिताली राज, जेआरडी टाटा , किशोर कुमार ,कल्पना चावला निर्मला सीतारमण व्यक्तित्व धारण कर उनके प्रेरित  विचारों की  प्रस्तुति  दी । स्कूल प्रबंधक विश्व रतन  एवं प्रधानाचार्य धारा रतन  ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को बधाई दी।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला पिछड़ा मोर्चा द्वारा शिव चौक पर कैंप का आयोजन किया गया। 

भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग द्वारा शिव चौक पर भाजपा सदस्यता अभियान 2021 के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सुंदर पाल, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, कपिल पाल, नमीश चंदेल , प्रवीण वर्मा, ईश्वर सिंह, आकाश अरोरा, राजकुमार रहेजा आदि लोगों ने मिलकर लोगों से संपर्क किया, उनको भाजपा द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया एवं उनको फोन पर मिस कॉल देकर सदस्य बनाने का काम किया ।

लोगों ने  भाजपा के सदस्यता खुशी खुशी ग्रहण की एवं भाजपा द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर प्रशंसा की  और भविष्य में भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने का वादा किया।

भाजपा के मंडल संयोजकों का सम्मान किया





मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल, जिला सह संयोजक आशीष तोमर एवं हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल, केशव मण्डल संयोजक प्रवीन वर्मा, नई मंडी संयोजक राजेश साहनी एवं पिन्ना मंडल संयोजक आशीष पवार द्वारा बाजारों के नवनियुक्त बनाए गए संयोजकों का सम्मान समारोह गांधी नगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल एवं संचालन तरुण मित्तल एवं राजेश साहनी द्वारा किया गया ।

 सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता आयुष विभाग के चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन नगरपालिका डॉक्टर सुभाष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विजय सैनी जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया गया एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे भय मुक्त शासन की प्रशंसा की गई एवं उपस्थित सभी नवनियुक्त बाजार संयोजकों का स्वागत करते हुए सभी के द्वारा आगामी सन 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दोबारा बनाने का संकल्प लिया गया,एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट द्वारा आगामी 16 नवंबर को सहारनपुर में होने वाले मंडलीय सम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि  मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, विनीत शारदा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, विनोद गुप्ता क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, उपस्थित रहेंगे उसमें भी मुजफ्फरनगर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

कार्यक्रम समापन के दौरान जिला संयोजक सुनील तायल सह संयोजक, आशीष तोमर, मंडल संयोजक तरुण मित्तल, प्रवीण वर्मा, राजेश साहनी, राजकुमार गुप्ता, जयविंदर गर्ग, विनय पवार,मनदीप छाबड़ा, सतीश भगत, संदीप गुप्ता द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी बाजार संयोजकों को आभार सहित धन्यवाद प्रेषित किया गया। 

पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार का तबादला


मुजफ्फरनगर । सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर विवाद के चलते नगर स्वास्थ अधिकारी नगरपालिका मुज़फ्फरनगर डॉ अतुल कुमार का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर बीके सिंह को पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह जानकारी दी । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल और तमाम सभासद इस मामले में एकजुट हो गए थे। 

सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग


मुजफ्फरनगर। कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाने व उसके द्वारा लिखी गयी किताब सनराइज ओवर अयोध्या को बेन करवाने के लिए शहर कोतवाल से मिला। कांग्रसी नेता द्वारा जो हिंदुत्व की तुलना इस्लामिक संगठन आईएसआई और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से करने को हिन्दू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा। जिस देश ने सलमान खुर्शीद को इतना सम्मान दिया उसके विरुद्ध उनके मन मे जहर भरा हुआ है यह खुर्शीद की गंदी और देश विरोधी मानसिकता है। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष, बंटी चौधरी,जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष वैभव यादव बेटी बचाओ आयाम से जिला संयोजक कमलदीप, सह सयोजक वीरेंद्र त्यागी, संजय गोयल, नगर अध्यक्ष अँजेश गुज्जर , नगर महामंत्री अखिलेश पुरी, युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष रंजीत शर्मा , नगर महामंत्री युवा सागर वर्मा विनोद शंकर,राजकुमार रवि वर्मा शुभम कुमार, शशांक सैनी राहुल सूर्या, निखिल कुमार सोनू प्रजापति  मोनू रवि कुमार आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गैंगस्टर की पैंतीस लाख की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर राकेश पुत्र यशपाल निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ, मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।

अभियुक्त राकेश वर्ष 2006 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त के विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण, अवैध शराब तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जनपद का टॉप-10 व थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर(HS-369A) अपराधी है।अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति एक होण्डा सिटी कार नम्बर DL 03 CDM 4648 व एक कैंटर अशोक लीलेन्ड नम्बर UP12 BT 0411 जब्त कर लिए गए हैं। 

अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

ओवर रेटिंग के चलते शराब की तीन दुकानों पर भारी जुर्माना

मुजफ्फरनगर। जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश और उनके सभी आबकारी इंस्पेक्टर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शराब दुकान संचालकों को सख्त हिदायत देकर रखते हैं कि कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों जिला आबकारी अधिकारी को खतौली क्षेत्र की दो शराब की दुकानों और बुढ़ाना क्षेत्र के शाहड़बबर में दो शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। उसके बाद तीन दुकानों पर 75000 प्रति दुकान पर जुर्माना लगाया और एक दुकान को नोटिस भिजवा दिया। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि किसी भी हाल में शराब/ बीयर की दुकान मालिकों को कोई भी मनमानी नहीं करने देंगे, अगर आगे भी इस प्रकार की शिकायत या कोई भी अनियमितता मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। 



चर्चित समीर सैफी हत्याकांड में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज


मुजफ्फरनगर । जनपद के चर्चित अधिवक्ता समीर सैफी हत्याकांड में मुख्य आरोपी शिगोल अल्वी की जमानत अर्जी उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई है,।

 अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 15 अक्टूबर 2019 को मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली के लद्धावाला निवासी अधिवक्ता समीर सैफी की चलती कार में गला घोट कर बेरहमी से हत्या के बाद शव को सीकरी के जंगल में आरोपियों ने दबा दिया था इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिगोल अल्वी पुत्र मुक्तकी अल्वी व सोनू उर्फ रिजवान, शालू उर्फ अरबाज व दिनेश को मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद किया था। शिगोल अल्वी की जमानत अर्जी माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा रद्द कर दी गई है ।

अधिवक्ता श्रीमती नाहिद प्रवीन ने बताया कि अधिवक्ता समीर सैफी की हत्या के आरोपी की जमानत का मंजूर ना होना मजबूत न्याय प्रणाली को दर्शाता है। आज का दिन अपराधियों को निराश करने वाला तथा पीड़ित को न्याय के प्रति विश्वास दिलाने वाला है अभियोजन पक्ष की ओर से माननीय उच्च न्यायालय में सीनियर काउंसिल गोपाल चतुर्वेदी वह शासकीय अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया था।

जयंत चौधरी बीस नवंबर को बघरा में करेंगे जनसभा


मुज़फ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी २० नवम्बर को समय १२ बजे चरथावल विधान सभा के क़स्बा बघरा के स्वामी कल्याणदेव इंटर कॉलेज के मैदान में परिवर्तन संदेश रैली को सम्बोधित करेंगे।

रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने यह जानकारी दी।

29 को ट्रैक्टरों से संसद कूच करेंगे किसान


नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर से  किसानों ने अब  ट्रैक्टरों से दिल्ली के संसद भवन कूच करने का फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को जगाने के लिए किसान 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्रैक्टर भी वही हैं और किसान भी वही. इस बार गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर की ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.’ दरअसल, 29 नवंबर को किसान 500-500 ट्रैक्टर समेत गाजीपुर बार्डर और टिकरी बार्डर से दिल्ली के संसद भवन के लिए रवाना होंगे.

अंजू अग्रवाल ने मालवीय जी को किया माल्यार्पण


मुजफ्फरनगर । आज मालवीय चौक पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 75 वी पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में हवन और माल्यार्पण कर पंडित मदन मोहन मालवीय जी को 75 वी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल व इंजीनियर अशोक अग्रवाल तथा अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...