शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

रामकुमार सर्राफ के यहां चोरी के खुलासे को डीआईजी से मिले व्यापारी


मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सहारनपुर कमिश्नरी राहुल गोयल भाजपा नेता  एवं श्रवण गुप्ता मुजफ्फरनगर प्रभारी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र डॉ• प्रीतिंदर सिंह आईपीएस से भेंट कर कुछ दिन पूर्व राम कुमार ज्वेलर्स के यहां हुई शोरूम पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी के खुलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। डॉ प्रीतिन्दर सिंह डीआईजी ने आश्वासन दिया की शीघ्र इस घटना का खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

75 वी पुण्यतिथि पर भारत रत्न पण्डित मदन मोहन मालवीय को ब्राह्मण समाज ने दी श्रधांजलि

 

 मुज़फ्फरनगर । पंडित मदन मोहन मालविय जी की 75 वी पुण्यतिथि हवन पूजन के साथ मालवीय चोक पर उनकी प्रतिमा के समक्ष फूलमालाएं पहनाकर ब्राह्मण समाज के सम्मानित महिलाओ व पुरुषों ने मनाई

ओर पर्ण किया कि सब लोग भारत रत्न पण्डित मदन मोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करेंगे

पण्डित जी ने शिक्षा में देश मे बड़ा योगदान दिया है जनपद में भी पण्डित जी के नाम से कई शिक्षण संस्थाए संचालित की जा रही है आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजीव पराशर



 उमा दत्त शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

श्री श्याम जन्मोत्सव पर निकाली भव्य श्री श्याम रथयात्रा

 




मुजफ्फरनगर । श्री श्याम जन्मोत्सव पर भव्य श्री श्याम रथयात्रा निकाली गई।

श्री गणपति धाम खाटूश्याम मन्दिर परिवार की ओर से भव्य श्री श्याम यात्रा आज सुबह निकाली गई। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना और जयकारों के साथ यात्रा शुरू हुई। नई मंडी के विभिन्न बाजारों में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर तमाम श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया।इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ,वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल सतीश गोयल ,सुरेंद्र अग्रवाल रतनदीप, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग, सहमीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल आदि ने बाबा की पूजा अर्चना की मंदिर कमेटी से मंदिर के संस्थापक संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी भीम सेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, चाचा जेपी, अमरीश गोयल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, प्रतीक कंसल, रजत गोयल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैंक मित्र से हुई लूट के लाखों रुपये सहित शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर।  खतौली क्षेत्र में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लाखों की नकदी समेत लुटेरों को गिरफ्तार किया है। 

इसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु थाना खतौली पर टीम गठित की गयी थी। घटना का अनावरण करते हुए आज दिनांक 12 नवंबर को थाना खतौली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 04 अभियुक्तों को घटायन रोड से नगल रुद्र जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  आदेश पुत्र हरपाल सिंह जाति पाल निवासी ग्राम सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत, कपिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द जाति पाल निवासी गढीदुल्ला थाना बिनौली जनपद बागपत, सचिन पुत्र बाबूराम जाति पाल निवासी सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत व अशोक पुत्र मूलचन्द जाति पाल निवासी चिंदौडा थाना जानसठ बताए गए हैं। 

उनके पास से एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 मोटर साईकिल-लूट में प्रयुक्त, एक लाख एक हजार रुपये नगद (लूट के अभियोग से संबंधित), एक लेपटोप लेनोबो कम्पनी (लूट के अभियोग से संबंधित) व रजिस्टर, एक पिटठू बैग (लूट के अभियोग से सम्बन्धित) बरामद किए गए।

पीपलेश्वर महादेव रेलवे स्टेशन पर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन परिसर में धूमधाम से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। 

आज रेलवे स्टेशन परिसर प्राचीन श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। विद्वान पंडित बृजलाल शास्त्री ने अन्य विद्वान पंडितों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू की। अनेक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक राजेश गोयल, कमल कांत एडवोकेट ,प्रमोद मित्तल , तिलक राज गुप्ता, राजू त्यागी,आशुतोष कुचछल, सुधीर कुमार , बीनू पंसारी, राजेश कुमार दीपक गुप्ता,  विनोद ठाकुर, पारस कुमार , राघव  पंडित विजय शास्त्री आदि गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष  घनश्याम भगत व महामंत्री दीपक भाटिया ने व्यवस्था करके सभी का स्वागत किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों की पिटाई का मामला गरमाया

 


मुज़फ्फरनगर। रसूखदार कांग्रेस नेता के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीटीआई द्वारा बच्चों की पिटाई का मामला गरमा गया है। बच्चों द्वारा अभिभावकों को शिकायत के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। स्कूल प्रिंसिपल अभिभावकों को संतुष्ट नहीं कर पाए। स्कूल से पीटीआई नदारद है। पीटीआई के खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज हो सकता है। बृहस्पतिवार को पीटीआई ने दो बच्चो की पिटाई  की थी।

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसे में बच्ची समेत तीन महिलाओं व युवक की मौत



 मुज़फ्फरनगर। दिन निकलते ही फुगाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक छोटी बच्ची समेत तीन महिलाओं व एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे के शिकार ईको स्पोर्ट गाड़ी ने सवार होकर पेपर देने के लिए मेरठ जा रहे थे। सराय गेट के पास अचानक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से एक छोटी बच्ची समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर सराय गेट के सामने हुए हादसे के बाद कोहराम मच गया। हादसे में सोहंजनी जाटान निवासी बनीता पत्नी सुरेश पंवार दरोगा की प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए मेरठ जा रही थीं। उनके साथ कार में उसकी एक वर्ष की बेटी मिष्टी और जेठानी रूबी पत्नी श्रीपाल समेत परिवार के विपिन और सागर भी थे। कार हाईवे पर फुगाना के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। बनीता, उसकी बेटी मिष्टी और जेठानी रूबी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विपिन और सागर गंभीर रूप से घायल हो गए । डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में एक युवक विपिन की मौत हो गई। 

हादसे में तीन लोगों की मौत से सोहजनी जाटान में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 12 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी 13 नवम्बर प्रातः 05:31 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा दोपहर 02:54 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - ध्रुव 13 नवंबर रात्रि 03:17 तक तत्पश्चात व्याधात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:23 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - ब्रह्मलीन भगवत्पाद साँईं लीलाशाहजी महाराज का महानिर्वाण दिवस, कुष्मांड नवमी, अक्षय-आँवला नवमी*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

कर्ज (Debt) के जाल में उलझे लोगों के लिए गंगाजल पीतल की बोतल में भरकर अपने घर के कमरे में उत्तर पूर्व की दिशा में रख देना चाहिए. इससे उन्‍हें कर्ज चुकाने में बहुत आसानी हो जाएगी और कुछ ही समय में यह समस्‍या ही दूर हो जाएगी.

🌷 *आँवला (अक्षय) नवमी* 🌷

➡ *12 नवम्बर 2021 शुक्रवार को आँवला (अक्षय) नवमी है ।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* 

🌷 *कार्तिके शुक्लनवमी याऽक्षया सा प्रकीर्तता । तस्यामश्वत्थमूले वै तर्प्पणं सम्यगाचरेत् ।।* ११८-२३ ।।*

*देवानां च ऋषीणां च पितॄणां चापि नारद । स्वशाखोक्तैस्तथा मंत्रैः सूर्यायार्घ्यं ततोऽर्पयेत् ।। ११८-२४ ।।*

*ततो द्विजान्भोजयित्वा मिष्टान्नेन मुनीश्वर । स्वयं भुक्त्वा च विहरेद्द्विजेभ्यो दत्तदक्षिणः ।। ११८-२५ ।।*

*एवं यः कुरुते भक्त्या जपदानं द्विजार्चनम् । होमं च सर्वमक्षय्यं भवेदिति विधेर्वयः ।। ११८-२६ ।।*

🍏 *कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में जो नवमी आती है, उसे अक्षयनवमी कहते हैं। उस दिन पीपलवृक्ष की जड़ के समीप देवताओं, ऋषियों तथा पितरों का विधिपूर्वक तर्पण करें और सूर्यदेवता को अर्घ्य दे। तत्पश्च्यात ब्राह्मणों को मिष्ठान्न भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दे और स्वयं भोजन करे। इस प्रकार जो भक्तिपूर्वक अक्षय नवमी को जप, दान, ब्राह्मण पूजन और होम करता है, उसका वह सब कुछ अक्षय होता है, ऐसा ब्रह्माजी का कथन है।*

👉🏻 *कार्तिक शुक्ल नवमी को दिया हुआ दान अक्षय होता है अतः इसको अक्षयनवमी कहते हैं।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण, नारदपुराण आदि सभी पुराणों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी युगादि तिथि है। इसमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिये । प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है “एतश्चतस्रस्तिथयो युगाद्या दत्तं हुतं चाक्षयमासु विद्यात् । युगे युगे वर्षशतेन दानं युगादिकाले दिवसेन तत्फलम्॥”*

🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमीको व्रत, पूजा, तर्पण और अन्नादिका दान करनेसे अनन्त फल होता है।*

🍏 *कार्तिक शुक्ल नवमी को ‘धात्री नवमी’ (आँवला नवमी) और ‘कूष्माण्ड नवमी’ (पेठा नवमी अथवा सीताफल नवमी) भी कहते है। स्कन्दपुराण के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री जाति के लिए अखंड सौभाग्य और पेठा पूजन से घर में शांति, आयु एवं संतान वृद्धि होती है।*

🍏 *आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास होता है तथा यह फल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है। अक्षय नवमी के दिन अगर आंवले की पूजा करना और आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन बनाना और खाना संभव नहीं हो तो इस दिन आंवला जरूर खाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदे गिरती है और यदि इस पेड़ के नीचे व्यक्ति भोजन करता है तो भोजन में अमृत के अंश आ जाता है। जिसके प्रभाव से मनुष्य रोगमुक्त होकर दीर्घायु बनता है। चरक संहिता के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला खाने से महर्षि च्यवन को फिर से जवानी यानी नवयौवन प्राप्त हुआ था।*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आपका आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिसका आपको भविष्य में लाभ अवश्य मिलेगा। आज परिवार के किसी सदस्य को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कार्य क्षेत्र में भी आज आप कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को आज अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह लाभ कमा पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। आज आपको ससुराल पक्ष से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज यदि आप कोई व्यापार करेंगें, तो वह आपके लिए उत्तम लाभ देने वाला रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज नौकरी कर रहे लोगों को घर के कामों पर भी ध्यान देना होगा, तभी वह पूरे हो पाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों को आज अपने अधिकारियों से प्रमोशन मिल सकता है, जिसके आपके मन की इच्छा पूरी होगी। यदि आपकी कुछ मानसिक परेशानियां चल रही थी, तो उनसे आज आपको राहत मिलती दिख रही है। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपको व्यापार में कुछ जोखिम उठाने से बचना होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह अवश्य लें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अकस्मात बड़ी मात्रा में धन लाभ हो सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। शीघ्रता व भावुकता में यदि कोई निर्णय लिया, तो वह आपको परेशानी में डाल सकता है, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल के समय आज आप देव दर्शन की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उम्मीद से बढ़कर सफलता दिलाने वाला रहेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में आज सफलता हासिल होगी। यदि आज आप अपने जरूरी कार्य को छोड़कर किसी की मदद के लिए आगे आएंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे, इसलिए सावधान रहें और आपके कुछ शत्रु भी आपके बनते हुए कामों को देख कर उनकी राह मे रोड़ा अटका सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपना समय ना कर नष्ट करते हुए अपने व्यापार में मेहनत करके आगे बढ़ना होगा, तभी आप नई-नई योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके पारिवारिक रिश्तो मे दरार पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से सफलता दायक रहेगा। व्यापार के लिए कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिसके कारण आपको लाभ अवश्य होगा। यदि आज आप अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर किसी कार्य को शुरू करेंगे, तो उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जो लोग रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं, उनको सफलता अवश्य हासिल होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपकी किसी ऐसे प्रयोजन से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आप अपने रुके हुए कार्यों को किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से पूरा कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी प्रयोजन के घर जा सकते हैं। आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से वाद विवाद हो, तो उसमें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो यह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। सायंकाल का समय आज अपने माता-पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते है। आज आपका आपने किसी परिजन से वाद विवाद होने के कारण मानसिक तनाव रहेगा, जिसके कारण आपका मन कार्य में भी नहीं लगेगा। आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। यदि आप व्यवसाय मे परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो इसमें दिन अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है, तो उसमें अपने पार्टनर पर आंख बंद करके भरोसा बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। यदि आपका अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई बाद विवाद चल रहा है, तो वह सुलझ सकता है, लेकिन आज आपके जीवन साथी को अकस्मात कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं आने देना है। यदि ऐसा किया, तो यह आपके लिए कोई नुकसानदायक रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपका विवाहित जीवन आनंद पूर्वक व्यतीत होगा, क्योंकि आप अपने जीवनसाथी पर आंख बंद करके भरोसा करेंगे और वह भी आपका भरोसा नहीं तोड़ेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज दिन मेहनत भरा रहेगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप अपने मित्रों के साथ तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

संजीव बालियान ने किया सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के द्वारा सीता शरण इण्टर काॅलेज खतौली के मैदान मे फीता काट कर सांसद खेल स्पर्धा 2021 का शुभारम्भ किया। उन्होने खतौली विधानसभा जानसाठ के खिलाडियों का टी-शर्ट ओर कैप देकर स्वागत किया। उदघाटन के दौरान मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी। आयोजन मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और खिलाडियो का इस खेल बहुत-बहुत स्वागत है और मै आशा करता हूॅ आप इस खेल स्पर्धा में खेल भावना से प्रतिभाग करें। उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन जनपद मे होते रहने चाहिये। इससे खिलाडियो का मनोबल बढता है। राज्य सरकार अनेक योजनाओं को चला रही  इसमें अमीर ब गरीब की कोई बात नहीं होती है जो जिसमें काबलियत होती है उसका भविष्य चमकता है इस लिए सभी को अपना कर्त्तव्य करना चाहिए। आज सांसद स्पर्धा खेल मे प्रतिभाग करने वाले कुश्ती के कुल खिलाडी 49, कबड्डी के कुल खिलाडी 28, 400 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 104, 1600 मीटर की रेस के कुल खिलाडी 96, बाॅली बाॅल के कुल खिलाडी 05 रहे।

इस अवसर पर विधायक खतौली विक्रम सैनी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, ब्लाॅक प्रमुख , ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत की वसूली चौकी पर पैसों की बंदरबांट को लेकर चली गोली

 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत ठेके पर वसूली के पैसों की बंदरबांट को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई। जिसके चलते जिला पंचायत की ठेकेदारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई, पहले अवैध वसूली को लेकर बुढ़ाना की बायवाला चौकी सुर्खियों में रही थी वहीं अब शहर


कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना चौकी पर स्थित जिला पंचायत की लकड़ी के ठेके चौकी पर पूर्व में भी कई वाहन चालकों से मारपीट की गई है, वही आज अवैध वसूली की बंदरबांट का मामला इतना बढ़ गया कि वहां खड़े नए एवं पुराने ठेकेदारों में कहासुनी के बाद गोली चलाने तक की नौबत आ गई, जिसके बाद इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराकर जांच में जुट गई। 

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने चंदन चौहान के आवास पर पहुँच कर व्यक्त की शोक संवेदना


मुजफ्फरनगर।सपा नेता चंदन चौहान की दादी जी के दुखद निधन केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उनके आवास पर पहुँचकर दुःख साझा किया।

मुजफ्फरनगर के आशीर्वाद रायल अंडर 25 क्रिकेट टीम में शामिल


मुज़फ्फर नगर। मुज़फ्फर नगर के आशीर्वाद रॉयल को उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम में चुना गया है।

कल कानपुर के कमला क्लब में समाप्त हुए 5 दिन के कैम्प के बाद 22 सदस्यीय टीम की घोषण की गई ।उन्हें कैम्प और चयन मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण चयन कर्ताओं ने उन पर भरोसा रखते हुए चुना।

मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मंनोज पुंडीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम अब चण्डीगढ में होने वाले कर्नल सी के नायुडु ट्राफी में खेलेगी।ओपनर बल्लेबाज आशीर्वाद के चयन पर मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव संजय शर्मा, कुशलपाल सिंह ओमदेव  सिंह,रोहित ,विकास राठी ,शिरीष वर्मा इंदर माथुर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। इसने पहले अंडर 25 में मुज़फ्फर नगर से नागेंद्र और हर्षवर्द्धन उत्तर प्रदेश के लिए खेल चुके है।

सभासदों से पंगा, चेयरमैन ने दिए बोर्ड बैठक बुलाने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार के साथ हुए पंगे के बीच पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह को दिए निर्देश देते हुए कहा कि 2 दिन में विशेष बोर्ड बैठक हेतु एजेंडे का प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सभासद नाराज हैं। उन्होंने पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को ज्ञापन देकर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की थी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने ईओ को बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर प्रस्ताव पास किए जाने की उम्मीद है।

कांग्रेसी चोला बदलने का हरेंद्र व पंकज ने दिखाया दम


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कांग्रेसी चोला बदलने के बाद पूरे दम खम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपने निवास पर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सपा के रंग में रंगे उनके आवास पर ढोल की थाप और पुष्प वर्षा के साथ टिकट की दावेदारी मजबूत कर ली गई ।

महानगर समाजवादी पार्टी की और से महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड के द्वारा स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव को भेंट किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने भी प्रतीक चिह्न भेंट किया। सौरभ  स्वरूप बंटी ने भी अखिलेश यादव का स्वागत किया। 


प्रजापति समाज द्वारा  स्वागत और भगवान दक्ष प्रजापति का चित्र और तलवार भेंट कर सम्मान किया सत्यवीर सिंह प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवं संजीव प्रजापति राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी फौजी श्याम पाल प्रजापतिआदि आदि सहित राकेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव यूजनसभा अमित प्रजापति पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उप्र आदि मौजूद रहे बाबूराम प्रजापति, सचिन प्रजापति, फौजी श्याम पाल प्रजापति आदि समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

शहर कोतवाल और दरोगा सस्पेंड


 शामली। शहर कोतवाल पंकज त्यागी और दरोगा एनके वर्मा सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

सूत्रों के अनुसार गलत मुकदमा दर्ज करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी पुलिस को फ़टकार लगाई थी।इसके बाद एसपी शामली सुकुर्ति माधव ने सस्पेंसन की कार्रवाई की।

पिता की हत्या में पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया

 


मुजफ्फरनगर। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार तीन नवंबर को हिमाशु पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम पचैण्डा के ईख के खेत मे स्थित कुए के अन्दर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर थाना नई मण्डी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास आरम्भ कर दिये। अज्ञात शव की पहचान परवेन्द्र पंवार पुत्र धर्मपाल नि0 भावसी थाना कांधला जनपद शामली हाल पता शान्ति नगर थाना नई मण्डी के रुप में हुई। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा शांति नगर से दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक पुत्र परवेन्द्र नि. शांति नगर थाना नई मंडी व निशान्त पुत्र विश्वास निवासी आदर्श कालोनी थाना नई मंडी हैं। उससे नाजायज चाकू व आला कत्ल गमझा बरामद किया गया। 

 पूछताछ में अभियुक्त कार्तिक ने बताया कि परवेन्द्र पवार मेरे पिता थे, अक्सर घर में शराब पीकर लडाई झगडा करते रहते थे। इस पर हमने कई बार समझया तथा नशा मुक्ति केन्द्र भी लेकर गये थे, लेकिन वहा से भी भाग गये। इस पर मैने आपने दोस्त निशांत की सहायता से अपने पिता परवेन्द्र पवार को गला घोंटकर मार दिया।

अखिलेश यादव ने किए चंदन सिंह चौहान की स्वर्गीय दादी को श्रद्धा सुमन अर्पित


 मुजफ्फरनगर । अपने नगर के दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वरिष्ठ युवा नेता चंदन सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी स्वर्गीय दादी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की पत्नी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौरव स्वरूप, सहारनपुर के जिला अध्यक्ष रूद्र सेन, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सचिन त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, पूर्व विधायक अनिल कुमार संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


मेरठ में खेल विश्वविद्यालय पर जल्द काम शुरू होगा: योगी आदित्यनाथ

 



मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को खेलों की नगरी बताते हुए कहा कि मेरठ के सलावा में जल्द खेल विवि पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री में कहा खिलाड़ी देश के लिए खेलता है। उनका सम्मान किया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कृषि विवि मेरठ में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कई घोषणाए कीं। सीएम योगी ने सम्मान समारोह में मेडल जीतने वाले 17 खिलाड़ियों को मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 31 करोड़ रुपये देकर सम्मनित किया। मुख्यमंत्री ने मेडल विजेताओं के कोच को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। सम्मान समारोह में शामिल होने प्रदेश के तमाम जिलों से कुल 933 पैरा खिलाड़ी बुधवार को ही मेरठ पहुंच गए थे, जिनमें 840 पुरूष और 93 महिला थीं। जबकि 44 खिलाड़ी ऐसे थे जिनके लिए कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने कहा कि खेल हो या अन्य कोई काम अगर अच्छा किया जाएगा तो उनकी सरकार उसे सम्मानित करने में देर नहीं करेगी। नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई की कोरोना प्रबंधन की सराहना करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार ने सुहास को पांच वेतन वृद्धि दी है, जो एक रिकॉर्ड है। वहीं, प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि गत 73 वर्षों से पैरा खिलाड़ियों की मांग लंबित थी कि उन्हें भी अन्य खिलाड़ियों की तरह मान सम्मान मिलना चाहिए, इसे पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुश्ती एकेडमी की स्थापना की गई। इसके अलावा तमाम 75 जिलों में खेल आधारभूत संरचना की व्यवस्था भी की गई है और अनुदान की धनराशि पांच लाख से बढा कर 25 लाख कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी खिलाड़ियों का सम्मान नही हुआ। आज दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भी आगे खेलो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सलावा गांव में खेल विवि देने की घोषणा की गई है। बहुत जल्द इस पर कार्य शुरू होगा। कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा की टक्कर देगा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

हथियार तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । आज थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत व उनकी टीम ने चार शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चांदपुर मोड पर बने प्रतिक्षालय से 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्तों का नाम आबिद पुत्र बजीर निवासी अम्बाबिहार थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर व गौरव पुत्र परमबीर निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मु0नगर व शकील पुत्र शेरअली निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर व सतनाम पुत्र लाभ सिह निवासी नंगला बुजुर्ग थाना भोपा जनपद मु0नगर बताये जा रहें हैं।जिनके कब्जे से 

पुलिस ने 03 पिस्टल मय 10 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर व 25 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।

भाजपा सदस्यता अभियान को गति देगी


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कहा गया। 

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा  सतेन्द्र सिसौदिया  रहे । बैठक का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी, समस्त मोर्चों पदाधिकारी, प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान व मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गतिशील बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर पर घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता हेतु सभी को साथ लेकर अधिक से अधिक सदस्य एवं मतदाता बनाने का कार्य गम्भीरता से करें प्रत्येक बूथ पर 200 नये सदस्य बनाना आवश्यक है।

बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता परिश्रम व लगन के साथ प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य व मतदाता बनाने के कार्य में जुट जायें।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल नितिन मलिक, राजीव सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक शरद शर्मा, जिला मंत्री एवं मतदाता सूची अभियान जिला संयोजक सुधीर खटीक, वैभव त्यागी, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अमित सिंह रावल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित •मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, मनोज पांचाल, जयकरण, तरूण त्यागी, रहतु प्रधान, रविश अंसारी, प्रियांशु जैन, रजत त्यागी, श्याम रहेजा, आशुतोष शर्मा, विजय वर्मा, अमित जौहरी, नीरज गौतम, एड गोपाल महेश्वरी प्रवीण जैन, सुरेन्द्र अग्रवाल, संदीप शर्मा, बबलू धनकर, ब्रजपाल सहरावत, कुलदीप कोरी, धमेन्द्र तायल, धमेन्द्र शर्मा, विशाल गर्ग, कंवरपाल वर्मा, विपुल शर्मा, हरपाल सिंह महार, रविकांत शर्मा, उत्कर्ष त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...