गुरुवार, 11 नवंबर 2021

अखिलेश यादव ने महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर महंगाई और अराजकता बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कश्यप समाज के नेताओं जो 18 मांगे रखी हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने महंगाई कम करने और बिजली सस्ती करने का वादा किया। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ठोको नीति चलाने वालों ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बर्बाद कर दी। फर्रुखाबाद जेल में कैदियों ने पुलिस को ठोक दिया।

बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन में उन्होंने कहा कि बहुत से गठबंधन होंगे बहुत से हो चुके। पिछड़े वर्ग ने तन मन से भाजपा को वोट किया लेकिन उनको धोखा हाथ लगा। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दुगनी नही हुई बल्कि उल्टा आय घट गई, और महंगाई बढ़ गयी है। सरकार ने वादा किया था हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज़ में चलेंगे। तीन कानून किसानों का क्या भला करेंगे, किसानों को बाजार के हाल पर छोड़कर कभी किसानों का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री आये थे उनको अपना घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए। संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों का वादा किया था। कश्यप समाज को कितनी नौकरी मिलीं। बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि नौकरियां बहुत हैं लेकिन हमारे युवाओं में टेलेंट नही है। अखिलेश ने कहा कि पुलिस की पिटाई से एक व्यापारी की मौत हो गई व कल एक नौजवान यूपी पुलिस ने इतना मारा की उसने जेल में ही आत्महत्या कर ली। भाजपा पार्टी के राज में पुलिस कस्टड़ी में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार बेचने वाली है। नोटबन्दी से भ्रष्टाचार खत्म होने वाला था। सरकार बताये कितना भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। 100 नंबर समाजवादी पार्टी की देन है, भाजपा सरकार ने इसको भी 112 में बदल डाला। बस नाम बदले जा रहे हैं, विकास कहीं नही हुआ विकास के नाम पर बस नाम बदले गए। कारोबार हमें जोड़ता है, और ये जोड़ने वाली बात कभी नही करते। सरकार ने गन्ने की कीमत आखरी साल में बढ़ाई, सरकार बताये कौन सी पर्ची पर 340 लिखा हुआ है, कीटनाशक दवाई महँगी हो गयी, बीज महंगे हो गए, खाने पीने की चीज़ें महंगी हो गईं। 


भाजपा के लोग बोलते है हमारे अंदर  परिवारवाद है , लेकिन सबसे ज्यादा तो भाजपा के अंदर परिवारवाद है। अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। कुछ छोटे दलों से उनका गठबंधन हो चुका है। कुछ दलों से पार्टी के गठबंधन की बात चल रही है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लेकर कहा कि गठबंधन की घोषणा के बाद उनके क्षेत्र में भाजपा का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने परिवार वाद के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा का खानदान बहुत बड़ा है। यह सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सफल रहा है। कश्यप समाज के लोगो के साथ साथ सभी समाज के लोग शामिल हैं। हमारी सरकार में नौकरियां मिलेंगी, महंगाई में कमी आएगी, महंगी बिजली से राहत मिलेगी। बिजली के बिल से करंट लगता है। हमारी सरकार में सिंचाई माफ थी, एम्बुलेंस भी फ्री थी, हम सिंचाई फ्री करेंगे, गरीब नौजवानों का सम्मान होगा। 


बुढाना में आयोजित कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में मंच पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, सपा एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉक्टर राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप, पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, सचिन अग्रवाल, डा अशोक सिंघल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता सौरभ स्वरूप बंटी, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली आदि ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया। 


बलात्कार के आरोपी को 12 वर्ष की सजा व पचास हजार जुर्माना


 मुजफ्फरनगर । 15  वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी ज़ाहिद को 12 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली से बहकाकर फुसलाकर दिल्ली में एक कमरे में रहकर बालिका के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी ज़ाहिद को 12 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से  विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली के दो नाबालिग बच्चों द्वारा 15 वर्षीय बालिका को बुलाकर ज़ाहिद के पास ले गए ।  ज़ाहिद पीड़िता को दिल्ली ले गया जहां एक कमरा लेकर उसके साथ बलात्कार किया गया।

अखिलेश यादव का बुढाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । कश्यप महासम्मेलन में भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुढाना पहुंच गए। 

यहां पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला महामंत्री जिया चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व पूर्व नगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती ने बड़ी माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया।

प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनवाई 15 नवंबर तक स्थगित


मुजफ्फरनगर । सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनवाई 15 नवंबर तक स्थगित कर दी गई है। 

गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनाई विशेष अदालत में आगामी  15 नवम्बर तक स्थगित हो गई।

आज वकीलों की हड़ताल की वजह सेइस पर सुनवाई नही होसकी ओर सुनवाई 15 नवंबर तक स्थगित होगई है।

महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने वाले 'साहब' गिरफ्तार


लखनऊ। सचिवालय में महिला कर्मी से अश्लीलता के मामले में आरोपी अनु सचिव इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव इच्छाराम के खिलाफ महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें संविदा कर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उसने उक्त अधिकारी का अश्लील हरकत करने का वीडियो भी वायरल किया था। पीड़िता 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर है। बापू भवन सचिवालय में बैठने वाले इच्छाराम यादव के खिलाफ मामले का संज्ञान पुलिस कमीश्नर डीके ठाकुर ने लिया। इसके बाद  उनके निर्देश पर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

अखिलेश यादव के स्वागत की जोरदार तैयारी


मुज़फ्फरनगर। आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के चलते तमाम सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। 

अखिलेश 12 बजे बुढाना पहुंचेंगे। वे वहां कश्यप महासम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनकेके स्वागत में जी-जान से जुटे हैं। बुढ़ाना के बाद 3 बजे अखिलेश मुज़फ्फरनगर शहर पहुंच कर सपा में हाल में शामिल हरेंद्र मलिक के आवास पर आएंगे। अखिलेश पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ओर पूर्व विधायक पंकज मलिक से मुलाकात करेंगे। 

अखिलेश यादव सपा नेता चंदन चौहान के आवास पर भी जा सकते हैं। उनकी दादी का गत दिनों निधन हो गया था।

वे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के बुढ़ाना स्थित आवास पर भी जाएंगे। 

अश्लील वीडियो वायरल : देखिए महिला कर्मचारी के साथ 'साहब' की हरकतें

 



लखनऊ । सचिवालय में महिला संविदा कर्मी से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया है।

इस वीडियो के साथ महिला संविदा कर्मी ने अनु सचिव इच्छाराम यादव पर शोषण का आरोप लगाया है। संविदाकर्मी के साथ छेड़खानी का वीडियो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव का है। इसमें वह महिला कर्मी से जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि वीडियो महिला संविदा कर्मी ने अश्लील हरकतों से तंग आकर वीडियो बनाया। पीड़ित महिला ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में इसे लेकर तहरीर दी है। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अनु सचिव इच्छाराम यादव पर कोई कार्यवाही नहीं की। महिला का आरोप है कि इच्छा राम यादव उसे धमका रहा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 11 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 06:49 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात अनिष्ठा*

⛅ *योग - बृद्धि 12 नवंबर रात्रि 28:45 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से दोपहर 03:10*

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गोपाष्टमी*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞बृहस्पतिवार को घर से निकलते समय अपने माथे पर हल्दी का तिलक करके निकलें, कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिला कर नहाने से सभी बाधाएं दूर होंगी। घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए घर में हल्दी का छिड़काव करें


🌷 *अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी* 🌷

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल नवमी (12 नवम्बर 2021) शुक्रवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं | अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है | इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है | पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है :*

🌷 *यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च |*

*तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे ||*

🍏 *इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए | घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र, धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है | कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये हैं | इस पुण्यस्थलों में जाकर भी आप भजन-पूजन का मंगलकारी लाभ ले सकते हैं |*

🙏🏻 *-

               🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *आँवला (अक्षय) नवमी है फलदायी* 🌷

🙏🏻 *भारतीय सनातन पद्धति में पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए महिलाओं द्वारा आँवला नवमी की पूजा को महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है कि यह पूजा व्यक्ति के समस्त पापों को दूर कर पुण्य फलदायी होती है। जिसके चलते कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को महिलाएं आँवले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।*

🍏 *आँवला नवमी को अक्षय नवमी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था। कहा जाता है कि आंवला भगवान विष्णु का पसंदीदा फल है। आंवले के वृक्ष में समस्त देवी-देवताओं का निवास होता है। इसलिए इसकी पूजा करने का विशेष महत्व होता है।*

🌷 *व्रत की पूजा का विधान* 🌷

👉🏻 *नवमी के दिन महिलाएं सुबह से ही स्नान ध्यान कर आँवला के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा में मुंह करके बैठती हैं।*

👉🏻 *इसके बाद वृक्ष की जड़ों को दूध से सींच कर उसके तने पर कच्चे सूत का धागा लपेटा जाता है।*

👉🏻 *तत्पश्चात रोली, चावल, धूप दीप से वृक्ष की पूजा की जाती है।*

👉🏻 *महिलाएं आँवले के वृक्ष की १०८ परिक्रमाएं करके ही भोजन करती हैं।*

🍏 *आँवला नवमी की कथा* 🍏

*वहीं पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए आँवला पूजा के महत्व के विषय में प्रचलित कथा के अनुसार एक युग में किसी वैश्य की पत्नी को पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हो रही थी। अपनी पड़ोसन के कहे अनुसार उसने एक बच्चे की बलि भैरव देव को दे दी। इसका फल उसे उल्टा मिला। महिला कुष्ट की रोगी हो गई।*

🍏 *इसका वह पश्चाताप करने लगे और रोग मुक्त होने के लिए गंगा की शरण में गई। तब गंगा ने उसे कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आँवला के वृक्ष की पूजा कर आँवले के सेवन करने की सलाह दी थी।*

🍏 *जिस पर महिला ने गंगा के बताए अनुसार इस तिथि को आँवला की पूजा कर आँवला ग्रहण किया था, और वह रोगमुक्त हो गई थी। इस व्रत व पूजन के प्रभाव से कुछ दिनों बाद उसे दिव्य शरीर व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, तभी से हिंदुओं में इस व्रत को करने का प्रचलन बढ़ा। तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है।*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार



दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपको अपने किसी रिश्तेदार या पड़ोसी से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न हो उठेंगे। विरोधी आज आपके खिलाफ कुछ रणनीति बनाते नजर आएंगे, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आजकल आपके खर्चों का बोझ अधिक हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी खर्च करेंगे, जिससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। यदि आपका अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा है, तो वह समाप्त होगा। सायंकाल के समय आज आपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। ऑफिस में बॉस के साथ आज कुछ मतभेद हो सकता है, लेकिन आज आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही थी,तो वह फिर से सिर उठा सकती है, जो आपको थोड़ा परेशान करेगी, लेकिन आज आपके कुछ विरोधी आपकी तरक्की देखकर जल सकते हैं, इसलिए आज आपको अपनी शान शौकत पर ज्यादा धन खर्च नहीं करना है। भाई बहनों के साथ आज आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। सायंकाल के समय आज आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं से काफी राहत मिलेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। यदि आज अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब हो जाए, तो आने वाले दिनों में प्रतिष्ठित व्यक्ति भी आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन फिर भी आज आप निवेश करने से पहले अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन-धान्य में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। यदि स्वास्थ्य में पिछले कुछ दिनों से कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो परामर्श अवश्य लें। संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपनी वाणी में कठोरता को बनाए रखने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशी देने वाला रहेगा। आज यदि आपका जमीन जायदाद से संबंधित कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो आज आपको उसका समाधान मिल जाएगा, जिसके कारण आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। परिवार में आज कुछ तनावपूर्ण माहौल रह सकता है, साथ ही आपकी किसी बुजुर्ग व्यक्ति से भी कुछ कहासुनी हो सकती है, लेकिन इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो यह परेशानी खड़ी कर सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो आज उसमें आज आपकी आपके पार्टनर से कुछ बहसबाजी हो सकती हैं, जिस कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक आप अपने भाई की मदद से उसे समाप्त करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज किसी मनचाही सफलता की प्राप्ति के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आपका मन धार्मिक कार्य में लगेगा। आज आपका लंबे समय से अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे, वैसा ही फल अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपका पीछा करते-करते आपको परेशान करने के लिए आपका कोई काम बिगाडने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होंगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने बिजनेस में कुछ व्यवधान आने के योग बनते दिख रहे हैं, जिसके लिए आपको आज व्यवसाय के किसी भी निर्णय पर पहुंचना से पहले सावधान रहना होगा। आज कुछ खर्च के कारण आपके ऊपर पारिवारिक दबाव रहेगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आज किसी कार्य को करें, तो बहुत ही सोच समझकर करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए दिन रोजगार के क्षेत्र मे सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उन्हे उनके प्रयासों का परिणाम मिलेगा, जो उनकी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाएगा। आज आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना होगा, तभी आप कुछ हासिल कर पाएंगे। आज आप अपने दिन का काफी समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज आपको किसी भी ओर कदम बढ़ाने से पहले अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज संतान के भविष्य से संबंधित आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे मनोबल भी बढ़ेगा। यदि आप कही निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। यदि कहीं निवेश करना हो, तो दिल खोलकर करें। आज आप अपने किसी परिचित की बातों में आकर अपने जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद कर सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा और किसी की कही गई बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आपके कुछ ऐसे खर्चे होगे, जो आपका धन खर्च कराएगे। व्यापार कर रहे लोगों के फैसले आगे चलकर आपके लिए लाभ देने वाले रहेंगे। सायंकाल का समय आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। प्रेम जीवनजी रहे लोगों को आज किसी अपने से मदद मांगने पड़ सकती है। संतान पक्ष के विवाह में यदि कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।

बुधवार, 10 नवंबर 2021

भाजपा नेताओं ने किया विपुल भटनागर का समर्थन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में मण्डल के समस्त पदाधिकारी सभासद विपुल भटनागर के निवास स्थान पर पहुँचे व विपुल भटनागर के ऊपर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे का विरोध किया। मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने बताया कि उनके ऊपर लगा हुआ मुकदमा फर्जी है व वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने बताया कि वह नगरपालिका प्रकरण में एक दूसरे को बचाने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह से भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी व सम्मानित सभासद एवं प्रतिष्ठित व्यापारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना घोर निंदनीय है उन्होंने बताया कि पूरा नई मण्डी मण्डल भाजपा परिवार उनके समर्थन में उनके साथ है व उन्होंने उनके साथ अपना पूर्णतः समर्थन जाहिर किया। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल डॉ० जीत सिंह तोमर, राजेश पाराशर, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, सीमा शर्मा, आदेश गौतम, मण्डल मीडिया प्रभारी कमलकान्त शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, मण्डल मंत्री अर्थव मित्तल, मण्डल मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक, जिला संयोजिका बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान नीरज गौतम, शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, सुरेश जैन, संजीव अरोरा, संजीव बालियान, भूपेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 


भाकियू नेता रूठे विकास शर्मा को मनाने पहुंचे


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता आज रोनी हर्जी पुर पहुंचे और नाराज भाकियू नेता विकास शर्मा को मनाने की कवायद की।                        

भाकियू के चरण सिंह टिकैत, मंडल महासचिव धीरज लाटियान, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा , जिला महासचिव सत्येंद्र पुंडीर, निवर्तमान जिला महासचिव सुबोध काकरान, हवा सिंह, प्रमोद , बिल्लू  एवं क्षेत्र के किसान गांव रोनी हरजीपुर में पूर्व सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के आवास पर पंचायत में उपस्थित रहे। पंचायत में चौधरी चरण सिंह टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने विकास शर्मा की क्षेत्र के किसानों सहित पुनः भारतीय किसान यूनियन में घर वापसी कराई। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी किसानों को पूर्ण आश्वासन दिया कि किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी और सभी मिलकर भारतीय किसान यूनियन की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।

और जहरीली हुई शहर की हवा, एक्यूआई 415 पर


मुजफ्फरनगर । लगातार प्रदूषण से शहर की हवा में जहर धूल रहा है। शहर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 415 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। 

बढते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है। जनपद में अधिकांश दमा के बीमार लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण विभाग बढ़ते प्रदूषण को रोक पाने में नाकामयाब हो रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनर का प्रदूषण स्तर रात नौ बजे 415 के औसत स्तर पर रहा। पीएम 2.5 व पीएम 10 खतरनाक स्तर पर हैं। प्रदूषण विभाग का मानना है कि सूर्योदय के समय मौसम में नमी आदि होने के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया जाना आम बात है। बता दे कि 300 से 400 के बीच इसको बेहद खराब माना जाता है। जबकि 400 से 500 के बीच हवा की गुणवत्ता को गंभीर की कैटगरी में रखा गया है। इसके बाद जब हवा में प्रदूषण का स्तर अगर 500 से ऊपर चला जाए तो यह आपातकाल जैसी स्थिति हो जाती है। क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए टीम काम कर रही हैं। वही उन्होंने बताया कि प्रदूषण के स्तर को बढ़ने पर हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबसे पहले अगर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। तो हमें बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। खास तौर पर उम्रदराज लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। बता दें कि शहर एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में आ गया है। जहां सांस लेना दूरभर हो गया है। सबसे बड़ी चिंता कि बात ये है कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

जानसठ मंडल में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन

 



 मुजफ्फरनगर।जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के आदेश अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मंडल के प्रभारी जितेंद्र त्यागी व जिला मंत्री सुधीर खटीक मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री रोहित खत्री ने किया

उन्होंने बताया कि मंडल के प्रत्येक बूथ पर 100 नए भाजपा सदस्य बनाने हैं और प्रत्येक मंडल में 1000 नई वोट बनाने का भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है जिसको सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

जिसमें मुख्य रुप से एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, रामधारी कश्यप, सुभाष उपाध्याय, धर्मदत शर्मा, मंडल महामंत्री धर्मेश सैनी, पूर्व मंडल महामंत्री योगेंद्र चौधरी, मंडल मंत्री कुशल पाल, पंकज कश्यप, प्रेम सिंह, अनिल बाल्मीकि, मंडल कोषाध्यक्ष आदित्य रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अनुज सैनी, रामनिवास प्रजापति, श्याम सुंदर वर्मा, प्रशांत गच्चा, पुष्पेंद्र राजपूत, संजय कुमार, नवीन कटारिया, प्रवीण पाल, राजू वाल्मीकि, विकास राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रेखा प्रजापति, शाहबाज जैदी, गौरव बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, नेपाल सिंह, अनुज कुमार, नितिन कुमार, सचिन कुमार, किरण आर्य, शाहनजर कुरैशी, अशोक कर्णवाल, दीपक चंचल, राहुल राजपूत, जयचंद, नीरज अहलावत, मांगेराम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नई मंडी में भाजपा नेताओं ने लगाया अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सदस्यता कैम्प


मुजफ्फरनगर ।नई मंडी मंडल द्वारा चौड़ी गली के चौराहे पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प लगाया गयाा। कैम्प में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत भाजपा से जुड़ने के लिए सभी से 7505403403 पर मिस्ड कॉल कराके सबको भाजपा से जुड़ने के लिए निवेदन किया और सबको सदस्य बनाया। राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा पार्टी हमेशा" सोच ईमानदार काम दमदार" और राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है इसलिये भाजपा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करके सदस्य बनकर राष्ट्रहित में योगदान करें। 

  कैम्प में नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, मंडल प्रभारी बबीता गुप्ता,महामंत्री डॉ अशोक और पवन छाबड़ा,सभासद विकास गुप्ता,विपुल भटनागर और प्रियांशु जैन,जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग,मंडल मंत्री सीमा शर्मा ,महिला मोर्चा से साक्षी शर्मा,सुरेश जैन उपस्थित रहे।




मुजफ्फरनगर में गुरुवार को नहीं चलेंगी ई रिक्शा


मुजफ्फरनगर । गुरुवार को पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए की गाइडलाइन जारी कल आदेश दिया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा। 

 इस बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीआईसी मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और जीआईसी मैदान से सपा नेता हरेंद्र मलिक के घर तक फ्लीट के प्रस्थान की रूपरेखा तैयार की ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिमलाना में अवैध पेट्रोल पंप सील


मुजफ्फरनगर। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिमलाना में अवैध रूप से चल रहा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। 

एक सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी कर पेट्रोल पंप को सील किया। उक्त पेट्रोल पंप मौजूदा ग्राम प्रधान सदाकत अली का बताया जा रहा है। गत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस पेट्रोल पंप की वीडियो वायरल हो रही थी। इसके बाद आज अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने इसे सील कर दिया। 

मुजफ्फरनगर में दस डिग्री से नीचे पारा, बढेगी ठंड


मुजफ्फरनगर । मौसम में बदलाव के बीच रातें ठंडी हो गई हैं। इसके चलते तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। दिन में धूप के चलते थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह दौर जारी रहेगा। बदलते मौसम के बीच सर्दी जुकाम और वायरल बुखार की समस्या बढ़ रही है। 

मुज़फ्फरनगर में आज का तापमान 

अधिकतम 28.2

न्यूनतम 9.7

आर्द्रता 84%

चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम के शुरुआती दौर में शरीर के तापमान को बैलेंस रखने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमार न पड़ें। हल्की ठंड को लोग नजरअंदाज करते हैं जो घातक है। वर्तमान समय में दिन में हल्का गर्म, जबकि सुबह व शाम और रात में ठंड का अनुभव होने लगा है। रात में ठंड बढ़ जाती है। यह प्रक्रिया ठंड जनित बीमारी को आमंत्रण देता है। इसलिए बीत रहे समय में बुढ़े, बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ठंड का बचाव करते हुए गर्म कपड़े पहने। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह में टहलना जरूरी है। लेकिन गर्म कपड़े पहनकर ही टहलें। बुजुर्ग अल सुबह टहलने से बचें। दिन और रात में हल्का गर्म पानी व गर्म भोजन का ही सेवन करें। ऐसा न हो कि दिन में ठंडा पानी व रात में गर्म पानी का सेवन करें। ऐसा करने से सर्दी, जुकाम होने का डर रहता है। हृदय रोगी,उच्च रक्तचाप के रोगी को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही ड्राई फ्रूट व फल का सेवन ज्यादा करें। ठंड के मौसम में योग-व्यायाम निश्चित रूप से करनी चाहिए।शाम होते ही शरीर को पूरी तरह ढक लेनी चाहिए। किसी भी तरह के परेशानी होने पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

अब चुनावी दबंगों और गुंडों का होगा इलाज


मुजफ्फरनगर । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2022 आगामी विधान सभा निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण कराने उद्देश्य से कानून व्यवस्था को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत/विधानसभावार अराजकतत्वों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। अराजकतत्वों को मुचलका पाबन्द किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निर्भीक एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाये। समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ को चिन्हित कर लिया जाये।

उन्होंने कहा कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ पर जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करेगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम व सीओ स्तर पर उनका सत्यापन होगा, सत्यापन होने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित की जाये। ओर  पता लगाये कि मतदाताओ को किसी भी कारण वश वोट डालने में भय तो नही है। 

थानों पर एक बैठक आयोजित करा ली जाये और पूर्व मे हुये चुनाव बूथों की गतिविधियो पर विशेष धयान दिया जाये जहा पर अचार सहिंता का उलंघन हुआ हो अपराधी तत्वों पर एफआइआर दर्ज हुई हो जिला बदर हुये हो उनकी जानकारी गुन्डा ऐक्ट जैसे अपराधियों को चिन्हित कर लें । असलाओ के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें । एसडीएम व सीओ सयुक्त रूप से प्रधानों, पूर्व प्रधानों संग बैठक कर लें ।

इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसडीएम जानसठ  जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रवीण पीटर को बताया बेगुनाह


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कीएक बैठक अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में और संगठन मंत्री पवन बंसल के संचालन में श्री कदीम अग्रवाल सभा में संपन्न  हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा खेद व्यक्त करने  के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है और कहा गया है कि नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर के ऊपर जो धाराएं लगाई गई उनकी भी घोर निंदा की गई वह भी बेगुनाह जनप्रतिनिधि हैं

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त किया जाए एवं प्रशासन से मांग करती है की प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल गोयल संगठन मंत्री पवन बंसल महामंत्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट श्रवण गुप्ता अनिल महेश्वरी पप्पू जिंदल शुभम अरविंद गोयल सुनील गर्ग नवीन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता प्रवीण गुप्ता मास्टर ब्रह्म स्वरूप जी अनिल तायल आदि मौजूद थे। 

शुकतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुकतीर्थ के आश्रम में हुई लूट की घटना का किया अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद किया है। 

थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीन पुत्र स्व धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा,  शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर व गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा हैं। 

उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,  एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के), 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल), 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधिनियम )  और एक अदद आला नकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अवैध खनन के पांच ट्रकों समेत आठ गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आठ अभियुक्तों को पांच ट्रक मय ओवरलोड चोरी की अवैध खनन सामग्री सहित  गिरफ्तार किया है। 

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने गश्त दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर चोपडा होटल के सामने से उत्तराखण्ड राज्य भोगपुर से चोरी की अवैध खनन सामग्री ट्रकों मे ओवर लोड भरकर ले जाते समय 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ बताया कि यह सामग्री लक्सर से भरकर लायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम निसार पुत्र मौहर्रम अली निवासी कांसी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ, अहमद पुत्र महताब निवासी हुसैनबाद भनवाडा थाना रतनपुरी, आजाद पुत्र रफिया निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, आसमौहम्मद पुत्र याद इलाही निवासी नगली थाना किठौर, आदिल पुत्र आबिद निवासी खरदौनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, राकिब पुत्र शाहिद निवासी सिकरोडा थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, आजाद पुत्र जब्बार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ व सलीम पुत्र खुर्शेद निवासी मौ0 मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ हैं। 

उनके पास से ट्रक नं0 UP 12 BT 4376 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 78170 किलो, ट्रक नं0 UP 12 BT 1182 (बजरी से भरा हुआ)     कुल वजन 68495 किलो, ट्रक नं0  UP 15 ET 0073 (बजरी से भरा हुआ )  कुल वजन 69950 किलो, ट्रक नं0  UP 14 ET 9323 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 55123 किलो व ट्रक नं0 UP 15 DT 0693   (बजरी से भरा हुआ)    कुल वजन 68720 किलोग्राम बरामद किए गए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...