शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

क्यूं मनाते हैं दीपावली

 


"हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते है?"

इसका अधिकतर उत्तर मिलता है राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में।

सच है पर अधूरा।।    

अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते है? 

सोच में पड़ गए न आप भी।

इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा।

1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:

 देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थी।

2. भगवन विष्णु द्वारा लक्ष्मी जी को बचाना: 

भगवन विष्णु ने आज ही के दिन अपने पांचवे अवतार वामन अवतार में देवी लक्ष्मी को राजा बालि से मुक्त करवाया था।

3. नरकासुर वध कृष्ण द्वारा: 

 इस दिन भगवन कृष्ण ने राक्षसों के राजा नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16100 अपहरण की गई राजकुमारियों को मुक्त करवाया था। इसी ख़ुशी में दीपावली का त्यौहार दो दिन तक मनाया गया। इसे विजय पर्व के नाम से भी जाना जाता है।

4.  पांडवो की वापसी: 

महाभारत में लिखे अनुसार कार्तिक अमावस्या को पांडव अपना 12 साल का वनवास व एक वर्ष का अज्ञातवास काट कर वापिस आये थे। जो की उन्हें चौसर में कौरवो द्वारा हराये जाने के परिणाम स्वरूप मिला था। इस प्रकार उनके लौटने की खुशी में दीपावली मनाई गई।

5. राम जी की विजय पर : 

रामायण के अनुसार ये चंद्रमा के कार्तिक मास की अमावस्या के नए दिन की शुरुआत थी जब भगवन राम माता सीता और लक्ष्मण जी अयोध्या वापिस लौटे थे। रावण और उसकी लंका का दहन करके। अयोध्या के नागरिकों ने पूरे राज्य को इस प्रकार दीपमाला से प्रकाशित किया था जैसा आजतक कभी भी नहीं हुआ था। 

6. विक्रमादित्य का राजतिलक: 

आज ही के दिन भारत के महान राजा विक्रमदित्य का राज्याभिषेक हुआ था। इसी कारण दीपावली अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना भी है।

7. आर्य समाज के लिए प्रमुख दिन: 

 आज ही के दिन कार्तिक अमावस्या को एक महान व्यक्ति स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने हिंदुत्व का अस्तित्व बनाये रखने के लिए आर्य समाज की स्थापना की थी।

8. जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण दिन:

 महावीर तीर्थंकर जी ने कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही मोक्ष प्राप्त किया था।

9. सिक्खों के लिए महत्त्व: 

 तीसरे सिक्ख गुरु गुरु अमरदास जी ने लाल पत्र दिवस के रूप में मनाया था। जिसमे सभी श्रद्धालु गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और 1577 में अमृतसर में हरिमंदिर साहिब का शिलान्यास किया गया था।

1619 में सिक्ख गुरु हरगोबिन्द  जी को ग्वालियर के किले में 52 राजाओ के साथ मुक्त किया गया था। जिन्हें मुगल बादशाह जहांगीर ने नजरबन्द किया हुआ था।  इसे सिक्ख समाज बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी जानते हैं।

10. द पोप का दीपावली पर भाषण: 

 1999 में पॉप जॉन पॉल 2 ने भारत में एक खास भाषण दिया था। जिसमे चर्च को दीपावली के दीयों से सजाया गया था। पॉप  के माथे पर तिलक लगाया गया था। और उन्होंने  दीपावली के संदर्भ में रोंगटे खड़े कर देने वाली बाते बताई।

🌸भगवान् गणेश सभी देवो में प्रथम पूजनीय है इसी कारण उनकी देवी लक्ष्मी जी के साथ दीपावली पर पूजा होती है और बाकी सभी कारणों के लिए हम दीपमाला लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाते हैं।

बसपा के छह विधायक सपा में शामिल


लखनऊ । चुनावी माहौल के बीच अखिलेश यादव की मौजूदगी में  बसपा के 6 विधायक सपा में शामिल हो गए । ये विधायक हैं - 

असलम राइनी - श्रावस्ती 

असलम अली चौधरी -हापुड़

मुजतबा सिद्दीकी - प्रयागराज

हाकिम लाल बिंद - प्रयागराज

हरगोविंद भार्गव - सीतापुर

सुषमा पटेल - जौनपुर

एक भाजपा विधायक राकेश राठौर ने भी सपा की सदस्यता ली। सभी बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए। समाजवादियों का मानना है कि जो कांग्रेस है वही भाजपा है जो भाजपा है वही कांग्रेस है।

तितावी थाने के सिपाही की हादसे में मौत



मुज़फ्फरनगर । थाना तितावी की पीआरवी 2228 पर तैनात हैंड कांस्टेबल कुमार पाल की सड़क दुर्घटना के बाद  उपचार के दौरान मौत हो गई।

गत दिनों एक सडक हादसे में वह घायल हो गए थे। 

नई मंडी श्मशान घाट पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्मशान घाट को आधुनिक रूप देने के लिए इस समय करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों का निरीक्षण करने हेतु संस्था के सचिव संजय मित्तल कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघल तथा इंजीनियर आरके साहनी मौके पर पहुंचे. तथा विकास कार्यों को गति देने के बारे में विचार विमर्श किया। 



विशंभर प्रसाद निषाद ने लिया अखिलेश के महासम्मेलन का जायजा


मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान 11 नवंबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुढ़ाना में आयोजित होने वाले कश्यप महासम्मेलन मे आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सपा राज्यसभा सांसद विश्वंभर प्रसाद निषाद ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य नेताओं से कश्यप महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा करते हुए कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर सपा के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं।

 विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि कश्यप सहित अन्य पिछड़ी जातियों व दलित समाज का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है तथा उनको सम्मान व अधिकार देने के नाम पर धोखा दिया गया है इसलिए कश्यप जाति हो या अन्य जातियां मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के साथ हैं, तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान देंगी। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार पर दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह नफरत की राजनीति में जनता के अहम मुद्दों को दबाना चाहती है जनता के हित में सपा पदाधिकारी अहम मुद्दों पर जनता को जागृत करने व संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

बुढाना में 11 नवंबर के सपा कश्यप महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने सपा नेताओं व सपा पदाधिकारियो के साथ मिलकर कई ग्रामों में मीटिंग लेते हुए 11 नवंबर को भारी संख्या में कश्यप महासम्मेलन में पहुंचने का जनता से आह्वान किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से विधायक पटना बिहार अनिल कुमार साहनी, सपा नेता विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेता रामनिवास पाल,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,हरेंद्र पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राज्य कार्यकरिणी सदस्य सुमित पँवार बारी,युवा सपा नेता आशीष त्यागी,सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान,राजबल राणा एडवोकेट,वीरेंद्र तेजियांन, सचिन पाल,रणवीर सिंह गुर्जर सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौतस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर गौतस्कर अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार कर जिन्दा गौवंश व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

थाना ककरौली पुलिस द्वारा जटवाडा नहर पटरी पर दौराने पुलिस कार्यवाही एक शातिर गौतस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहनजर पुत्र नूर अहमद निवासी नन्हैडी थाना भोपा है। उसके पास से रास बछडा जिन्दा, तमंचा मय दो जिन्दा दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्टर प्लस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौतस्कर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम व गौकसी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत


मुजफ्फरनगर । देश के सबसे प्रमुख व्यापारी संगठन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के द्वारा वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापारी व भाजपा नेता राहुल गोयल ( के. संस) को अध्यक्ष सहारनपुर मंडल व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया। दोनों व्यापारी नेताओं को संगठन मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर शहर के व्यापारियों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल भाजपा नेता व समाजसेवी द्वारा की गई। सम्मान समारोह का संचालन शिशु कांत गर्ग एडवोकेट और श्रवन गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल जी ने कहा कि यह स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा जी के द्वारा बनाया गया व्यापारियों का सबसे पुराना संगठन है। व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाता आया है। मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली की तीनों जिलों की शीघ्र ही कमेटी गठित की जाएगी जो व्यापारियों के हित व सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस सम्मान समारोह के मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन बंसल, अनिल तायल मावा, सुभाष चौहान अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन, अश्वनी संगल गोपाल, संजीव जैन, विनोद संगल, संदीप गोयल सर्राफ, विनय बिंदल, विकास भार्गव, भानु प्रताप, अशोक बंसल, वीरेंद्र अरोड़ा, अंकुर जैन, संजय गोयल ठेकेदार, सुधांशु अरोड़ा, प्रतिक अरोड़ा, विजय तनेजा, दिव्या प्रताप सिंह सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

चार दिन से लापता मासूम का शव बरामद


मुजफ्फरनगर। चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव तालाब में मिलने से हड़कम्प मचा गया। 

पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले खतौली कोतवाली इलाके के सिरधन गांव में मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आज सुबह बच्चे के शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मासूम का शव मिलने की सूचना पर मौके पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक बच्चे के पिता ने अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

साढ़े पांच लाख का ईनामी गौरी यादव मुठभेड़ में मार गिराया


चित्रकूट । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया। 

सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में 5 लाख से ज्यादा का इनामी गौरी यादव मारा गया। दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया। मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था। 

यूपी एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले।कुख्यात डकैत गौरी यादव पर  सरकार ने साढ़े पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरी यादव पर इनाम की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी . वहीं एमपी सरकार ने भी गौरी यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा . जिसके बाद अब गौरी यादव पर कुल इनाम की रकम बढ़कर साढ़े पांच लाख हो गई . गौरी यादव अब बीहड़ का इकलौता बड़ा डकैत है और साढ़े पांच लाख का इनाम घोषित होने के बाद वह कुख्यात ददुआ, ठोकिया, रागिया की श्रेणी का डैकत हो गया। 

गौरी यादव पर यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे .चित्रकूट के आईजी और एडीजी स्तर से गौरी यादव पर इनाम की रकम बढ़ाने की फाइल शासन को भेजी गई थी. जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है. गौरी यादव चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी का निवासी था. जिसकी तलाश में यूपी और एमपी की पुलिस लंबे समय से लगी थी.कुख्यात डकैत गौरी यादव ने करीब बीस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था.साल 2013 में दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था. बता दें कि साल 2008 में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. दो साल बाद जेल में रहने के बाद उसने फिर से लूटपाट शुरू कर दी. 2013 में दिल्ली पुलिस बिलहरी गांव में दबिश देने गई थी. इसी दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गया था. बताया जाता है कि गौरी यादव तेंदू पत्ता तोड़ान में वह चौथ वसूली करता था।

नवंबर माह में छुट्टियों की भरमार, बैंक रहेंगे बंद


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह में 17 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैं। 

देखें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा

5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ

11 नवंबर - छठ पूजा

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर - गुरु नानक जंयती

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू के चलते मेरठ भर्ती



 मुजफ्फरनगर । यूपी सरकार के कद्दावर स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के छोटे भाई एवँ भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू की चपेट में ललित अग्रवाल मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में एडमिट हालत स्थिर बताई जा रही है। टी आर न्यूज इंडिया उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। 

खाद्य विभाग की छापेमारी से उड़े होश




मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के चमनलाल द्वारा दीपावली के पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए यथा बीकानेर बाईपास रोड मुजफ्फरनगर से खोया बर्फी एवं बतीसा गर्ग स्वीट्स महावीर चौक मुजफ्फरनगर, खोया बर्फी एवं बतीसा वैष्णवी छोले भटूरे मुज़फ्फरनगर से तैयार छोले एवं ग्राम जौली जानसठ से खोये का नमूना संग्रहित कराकर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। अभिहीत अधिकारी डॉ0 चमन लाल ने बताया कि जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने लिया चार्ज

 


मुज़फ्फरनगर । जिले में स्थानांतरण होकर आए मे नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचकर कार्यभार सम्भाला ।

खुद की तबियत नासाज पर जनता का दुःख पहले, ऐसे है उमेश मलिक के विचार


 मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना विधानसभा के कद्दावर व संघर्ष शील विधायक उमेश मलिक का स्वास्थ्य कई दिनों नासाज चल रहा है, परन्तु जनता के बीच रहना उनके समर्पण को दर्शाता है। जिसके चलते आज अपनी विधानसभा में तूफानी दौरा करने का विचार करते हुए। अपने लाव लश्कर के साथ रवाना हो गए। 

उन्होंने बताया कि अपनी विधानसभा में क़ई जगह निरीक्षण करेंगे, क़ई जगह सवेदना प्रकट करेंगे और साथ ही क़ई जगह जनसमस्याओं का भी निस्तारण करेंगे। उनके इस समर्पण को देखते हुए उनकी विधानसभा के निवासी उनसे बात करने और काम करवाने मे हिचकिचाते नहीं है।जिसके चलते मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर क्षेत्र वासियों की भीड़ लग जाती है।

पूर्व एमएलसी इकबाल की उत्तराखंड की 74 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त


देहरादून । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ जोन कार्यालय ने बसपा के पूर्व एमएलसी मो. इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों की देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित 74 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन जब्त कर ली है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। इससे पहले ईडी ने सहारनपुर निवासी मो. इकबाल एवं अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी ने सहारनपुर और दिल्ली में स्थित इकबाल व उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी भी ली थी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) नई दिल्ली द्वारा कराई गई जांच के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था। एसएफआईओ ने वर्ष 2010-2011 में इकबाल द्वारा अवैध तरीकों से किए गए संपत्तियों के अधिग्रहण की जांच की थी। जांच में पता चला कि इकबाल व उनके परिवार के सदस्यों ने नम्रता मार्केटिंग पी लिमिटेड और गिरियाशो कंपनी पी लिमिटेड के नाम से मुखौटा कंपनियां बनाकर वर्ष 2010-11 के दौरान तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा चीनी मिलों के विनिवेश के लिए आयोजित बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इकबाल समेत अन्य नकली निदेशकों ने नकली लेनदेन वाली विभिन्न मुखौटा कंपनियों के माध्यम से प्रदेश की सात चीनी मिलों का अधिग्रहण किया। ईडी ने मार्च 2021 में पीएमएलए के तहत इन सभी सात चीनी मिलों को जब्त कर लिया था। ईडी की आगे की जांच में यह भी पाया गया है कि मो. इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों ने वर्ष 2015 में कंपनी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी के जरिए बनी कंपनी बीएसएस एसोसिएट्स के नाम पर सहारनपुर में जमीन का अधिग्रहण किया। इसके लिए यह कार्यप्रणाली अपनाई गई कि पहले चरण में इकबाल व परिवार के सदस्यों के नाम पर बैंक खातों में बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी जमा की गई। फिर वर्ष 2014-15 के दौरान यह धनराशि ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। अगले चरण में ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज के बैंक खाते में जमा धन को स्थानांतरित कर दिया गया और आगे ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज द्वारा बीएसएस एसोसिएट्स के शेयरों को खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस प्रक्रिया में इकबाल व अन्य ने कंपनी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी की और देहरादून में भूमि के रूप में संपत्ति बनाई। 

जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले


मुजफ्फरनगर । जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं । चरथावल थाना प्रभारी कुलदीप को शामली भेजा गया है। फुगाना थाना प्रभारी नीरज का शामली में तबादला किया गया है। वही निरीक्षक रेनू सक्सेना का भी शामली स्थानांतरण किया गया है। 

सहारनपुर में तैनात विध्याचल तिवारी व योगेश शर्मा का भी शामली ट्रांसफर किया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 अक्टूबर 2021


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *


अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 02 :43 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:52 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - शुक्ल 01 नवंबर रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:41* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

यदि वास्तुदोष के कारण आपके घर में परेशानियां आ रही हो तो आप गंगाजल को पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। इससे आपकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। गंगाजल को हमेशा अपने पूजास्थल और किचन के उत्तर-पूर्व में रखें, धीरे-धीरे आपको तरक्की और सफलता मिलने लगेगी

🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *04 नवम्बर 2021 गुरुवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*

*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप किसी अपने मित्र के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। व्यापार व बिजनेस में भी आज आपको लंबे समय से चल रही परेशानियों के बाद आज कुछ राहत मिलेगी, जिसके कारण आपको चारों ओर से शुभ समाचार ही सुनने को मिलेंगे। आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षा  की पूर्ति का दिन रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। आज आपके परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह का प्रस्ताव लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज उस पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आप कुछ रुपए बर्बाद करने वाली वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, लेकिन यह सब आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता के संकेत दे रहा है, लेकिन फिर भी आज आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से बच कर रहना होगा, क्योंकि वह आपके किसी बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। विधार्थियो को आज शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आपकी कोई ज्यादा तारीफ करें, तो आपको उससे भी सावधान रहना होगा। आज आपके व्यापार की प्रगति को देखकर आपकी खुद की ही नजर लग सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 


आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप दूसरों के कार्यों को बनाने के लिए अपने कार्यों को पीछे छोड़ देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई जरूरी कार्य टल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि उनको कोई कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप अपने परिवार के कुछ बढ़ते हुए खर्चों के कारण भी परेशान रहेंगे। आज आप कुछ धार्मिक आयोजनों में भी अपना धन व्यय करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आपको परिवार के किसी सदस्य से कुछ भली बुरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप का मन परेशान रहेगा, लेकिन सायंकाल के समय आप अपने मित्र से बात करके अपने मन को हल्का करेंगे। यदि आपको अपने कारोबार की कोई चिंता सता रही थी,तो तब आज आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 


आज का दिन आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो भविष्य में वह कार्य आपके लिए कोई बड़ा नुकसान करवा सकता है। आज यदि आपने किसी भी कार्य को उत्साह में आकर किया, तो वह खराब हो सकता है। आज यदि आप अपने किसी मित्र से मदद मांगेंगे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे, लेकिन वह व्यर्थ ही होगी, जिसके कारण आप अपनी संतान पर भी गुस्सा कर सकते हैं। यदि ऐसा करें और वह नाराज हो, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी भी निर्णय को लेकर उसमें अपने दिल व दिमाग दोनों को खोल कर रखे और किसी के बहकावे में ना आएं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)


आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज यदि आप किसी ने वाहन मकान दुकान आदि को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने जिस भी कार्य को पिताजी से सलाह लेकर करेंगे, वह अवश्य पूरा होगा। आज आपके द्वारा बनाई गई व्यापार की नई योजनाएं सफल होंगी, लेकिन आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को नहीं आने देना है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आज आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करने की सोचे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज व्यापार में भी यदि आप कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से आज आपका मान-सम्मान भी बढेगा और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आपके व्यर्थ के झगड़े व झंझटो से दूर रहना होगा, नहीं तो आप उनमें ही उलझे रह जाएंगे। मामा पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप धन का कहीं निवेश करें, तो आप दूसरों की बातों में आकर ना करें।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने बॉस से कुछ कहासुनी हो सकती है, जिसमें उनको सावधान रहना होगा और अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। संतान के कुछ किए गए कार्य से आपको निराशा हो सकती है। आज आपको अपने पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि आज आप किसी पर भरोसा करके कोई बात बताएं, तो आपको उसमें ध्यान देना होगा कि वह व्यक्ति भरोसे लायक है या नहीं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)


आज का दिन आपके आपके मन मुताबिक परिणाम लेकर आयेगा। आज आपकी उन्नति के सभी मार्ग खुले रहेंगे, लेकिन आपको उन्हे पहचाना होगा। यदि आज आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आप अपने कुछ अन्य रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के कुछ मित्र भी उनके शत्रुओं हो सकते हैं, जिसे उन्हे पहचानने की जरूरत होगी।

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में मना ये अनूठा त्योहार


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में हैलोवीन का त्योहार मनाया गया। 

हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। हैलोवीन मूलतः सेल्टिक लोगो का त्यौहार था  हैलोवीन गतिविधियों में शामिल हैं चाल या उपचार (trick-or-treating), भूत पर्यटन (ghost tours), होलिका (bonfire)s, पोशाक पार्टियों (costume parties), दौरा "प्रेतबाधित घरों" ("haunted houses") और लकड़ी की खोदाई छलावा (Jack-o'-lantern)। आयरिश आप्रवासी उत्तरी अमेरिका के लिए उन्नीसवीं शताब्दी में परम्परा के संस्करणों किया, हैलोवीन पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। यह सामानयतः आयरलैंड गणराज्य आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, प्युर्तोरिको, इंग्लैंड में मनाया जाता है।

Mother's Pride स्कूल की डायरेक्टर ने बच्चो को बताया कि हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। स्कूल की सब शिक्षिकाओं ने और बच्चो ने खूब मजा किया ।



आमिर ने जीते तीन खिताब


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के विद्यार्थी आमिर अलीखान ने एक नही बल्कि तीन पुरस्कार जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिन पुरस्कार के नाम हेड ऑफ मॉडल मैनेजमेन्ट अवार्ड, फैशन डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड और ऑफिशियल फैशन डिजाइनर अवार्ड है। यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के ब्राइट फ्यूचर फाउण्डेषन एजुकेषन हेल्थवुमेन एण्ड चाइल्ड इन्टरटेनमेन्ट संस्था द्वारा आयोजित कराया गया। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम का नाम 2021 ब्राइटफ्यूचर मिस्टर एण्ड मिस उत्तर प्रदेष था। यह संस्था गरीब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने का कार्य करती है।

विद्यार्थी आमिर अलीखान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से सफल होता है। एवं एक बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है।श्रीराम ग्रुॅप ऑफ कॉलेजेज् के चैयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थी को उसकी सफलता के लिए आर्शीवद देते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः विद्यार्थियों के निरन्तर सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने आमिर अलीखान को उनके द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। 

श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनोज धीमान तथा ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने विद्यार्थी को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं रजनीकान्त, बिन्नू पुण्डीर, अनु, हिमांषु, मयंक सैनी, शर्मिष्ठा, अजीत, नीलम, द्वारा विद्यार्थी की सफलता में महनती भूमिका की सरहना की।

मुजफ्फरनगर सहित इन शहर पटाखों को लेकर हुआ ये एलान

 


लखनऊ । प्रदेश में जिन शहरों में एयर क्वालिटी मॉडरेट या उससे नीचे पाई गई है वहां सिर्फ ग्रीन पटाखें ही बेचे जाएंगे। लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गाज़ियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, बुलंदशहर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़ और अयोध्या में एयर क्वालिटी मॉडरेट पाई गई थी। ऐसे में इन शहरों में सिर्फ ग्रीन पटाखें बिकेंगे और दीपावली के मौके पर लोग सिर्फ 2 घण्टे की अवधि में ही आतिशबाज़ी कर सकेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...