शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुशी की लहर


नई दिल्ली। दीपावली के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, सिर्फ बेरियम सॉल्ट वाले पटाखे प्रतिबंधित हैं। देश की सर्वोच्च अदालत ने यह भी साफ किया है कि दिवाली उत्सव की आड़ में प्रतिबंधित पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है, क्योंकि दूसरों के स्वास्थ्य की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जा सकता। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने कहा कि दूसरों की सेहत की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जाना दुःख का प्रतीक माना जाता है । उसने कहा कि उत्सव के नाम पर किसी को दूसरों के स्वास्थ्य के अधिकार का हनन करने की अनुमति कभी नहीं दी जा सकती जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त है और किसी को दूसरों के जीवन से, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती।

पीठ ने कहा, ''स्पष्ट किया जाता है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी नहीं है। केवल उस तरह की आतिशबाजी पर रोक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाई जाती है और नागरिकों, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों की सेहत पर असर के लिहाज से नुकसानदेह है।'' शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों, एजेंसियों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने में किसी भी खामी को बहुत गंभीरता से देखा जाएगा।उसने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि अदालत द्वारा प्रतिबंधित पटाखों के उत्पादन, उपयोग और बिक्री के बारे में जारी निर्देशों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया और स्थानीय केबल सेवाओं के माध्यम से उचित प्रचार-प्रसार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की स्थिति में मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होंगे

भैरव बाबा का किया अभिषेक


मुजफ्फरनगर । भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर आज महाकाल भैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया गया। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा  से परिवार में सुख-समृद्धि और रक्षा की मन्नत मांगी। जय भैरव बाबा, जय काशी कोतवाल के जयनादों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की अष्टमी को महाकाल भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में आज नदी रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में स्थित महाकाल भैरव का गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा अभिषेक किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री एवं शिवम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक की प्रक्रिया सम्पूर्ण कराई थी। लगभग ढाई घंटे चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भैरव बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। मां महाकाली का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया और उसके बाद रुद्री पाठ से भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का समापन भैरव बाबा की आरती से किया गया। भैरव बाबा से विश्व कल्याण की कामना की गई। गुरू गोरखनाथ आराध्य दर्पण के संरक्षक मनोज सैनी ने बताया कि भैरव बाबा बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं। जिस प्रकार से भोले शंकर अपने भक्तों पर शीघ्र ही अपनी कृपा का अमृत बरसाते हैं, उसी प्रकार से शिव भगवान के अवतार भैरव बाबा अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। कुछ लोग बिना किसी कारण से ही भैरव बाबा की पूजा करने से डरते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मां महाकाली और भैरव बाबा की महिमा अपरमपार है। जो भी भक्त मां महाकाली और भैरव बाबा की शरण में जाता है, वह कभी भी निराश नहीं लौटता है। इसलिए सभी को भैरव बाबा के अभिषेक में तो शामिल होना ही चाहिए, साथ ही नित्य उनका ध्यान करना चाहिए। आज के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण गर्ग, मनोज सैनी, संजय बंसल, विकास गोयल, समीर बंसल, नवनीत भारद्वाज, अमित मेरठ आदि मौजूद रहे।

ठगों से 38,700 रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 38,700/- रुपये वापस करा दिए।

 आवेदक सुनील तौमर नि0 तुलसी नगर कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पैसो का लालच देकर लिंक के माध्यम से आवेदक के खाते से 49,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैलेंस जीरो वालेट से फ्राड से अवगत कराकर 38,700/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि की वापसी हेतु प्रयास जारी है।

आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

भाजपा से निष्कासित कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार पूनः भारतीय जनता पार्टी परिवार सम्मलित किया गया है। 

इनमें उमेश धीमान, डॉ० महावीर सिंह, हरेन्द्र शर्मा, अंजु शर्मा, मोहनलाल कोरी, यशपाल आर्य, बीरसिंह प्रधान, सागर कश्यप, नरेन्द्र सिंह, अनस, रामपाल कश्यप, चौधरी इन्द्रपाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, शोभाराम कश्यप, योगेन्द्र चौधरी, नजर सिंह गुर्जर, दिनेश धीमान, हरीश राठी उर्फ बब्बू राठी, सिद्धार्थ राठी इनमें शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई

टैक्स कटौती के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुजफ्फरनगर के आवाहन पर लेखाधिकारी कार्यालय में अध्यापकों द्वारा अक्टूबर माह के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर की जाने वाली कटौती का विरोध किया गया। विभाग द्वारा अचानक से अध्यापकों के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की कटौती करने की तैयारी चल रही थी जिसका पता लगने पर अध्यापकों में रोष उत्पन्न हो गया था ।जिसकी सूचना अध्यापकों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई नियम विरुद्ध आवश्यकता से ज्यादा टैक्स कटौती के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी सैकड़ों अध्यापकों के साथ 4:00 बजे लेखा कार्यालय में पहुंच कर टैक्स कटौती का विरोध किया और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि जब तक अध्यापकों के वेतन से अनावश्यक अग्रिम कटौती को नहीं रोका जाएगा तब तक कोई भी अध्यापक संगठन पदाधिकारी अपने घर नहीं जाएगा ।जिसके बाद लेखाधिकारी द्वारा अध्यापकों व पदाधिकारियों के सामने ही अनावश्यक अग्रिम टैक्स कटौती को रुकवा दिया गया जिसकी पुष्टि होने के पश्चात ही अध्यापक अपने घर गए इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक रविंदर सिमली जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक, संजीव वर्मा पुष्पेंद्र चौधरी अध्यक्ष बघरा, गोविंदा शर्मा, रोहित चौधरी सोनू कुमार, जयदीप, क्षितिज नेगी विदुषी चौधरी, गीता बालियान ,भावना मलिक आदि उपस्थित रहे।

दलित मजदूर से मारपीट व जातिसूचक टिप्पणी के आरोपी को सजा


मुजफ्फरनगर । दलित मज़दूर को मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी दो ठेकेदारों को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।

गत 17 फरवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में मिट्टी डालने का काम कर रहे दलित मज़दूर संजय को मारपीट कर उसके विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में आरोपी ठेकेदार जितेंद्र व सुक्खा को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के ज़ज़ शाकिर अली की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन यशपाल सिंह वपेनल लेयर  सहदेव सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत17 फ़रवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में डैम्पर पर मिट्टी डाल ने का काम पीड़ित दलित संजय कर रहा था। देर से आने पर आरोपी ठेकेदारों जितेंद्र व सुक्खा ने उसकी पिटाई कर उसके विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया पुलिस ने धारा 3(1) 10 दलित एक्ट व 323 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किया था ।

पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी को पांच वर्ष की सजा


मुजफ्फरनगर । पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा न किए जाने पर एक माह का अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। 

गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के शिकारपुर नदी के पास बनत पशु पेंठ में जारहे 7 पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के मामले में आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 13 शक्ति सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी  परविंदर कुमार ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के ग्राम बसिकला व पलड़ी के सात पशु व्यापारी पशु खरीद के लिए बनत पशु पेंठ में  जा रहे थे। जब उनका वाहन बोलोरो  शिकारपुर नदी के पास वाहन पहुंचा तो एक अन्य वाहन में सवार 7 व 8 बदमाशों ने उनको जबरन रोक लिया और सभी से तीन लाख से अधिक रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में एक पशु व्यापारी  काला ने मामला दर्ज कराया था।

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ डा0 सचिन गोयल (प्राचार्य), नीतू गुप्ता, एकता मित्तल, डा0 अमित कुमार, व मानसी अरोरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। जिसमें एम0 कॉम0, बी0कॉम0, बी0ए0, बी०एस०सी०(गृहविज्ञान), बी०एस०सी०(विज्ञान), बी0एफ0ए0 संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निशा, काजल, वंशिका, तान्या, आशु, राखी, निकिता, तनु, सलोनी, प्रगति, आलिया, कनुप्रिया, करिश्मा, शाजिया रहबर, इशा, काजल, सानिय, जैनब, बुलबुल, मुस्कान, शिखा, सना, फरहा, हिना, वर्षा, रितु, आरती, राधिका, फाबिया, कार्तिक, रितिका, नगमा, प्रियांशी व मंजू ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मानसी अरोरा, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 मंजरी बाजपेयी व एकता मित्तल रही। प्रतियोगिता का संचालन नीतू गुप्ता ने किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना व वर्षा, द्वितीय स्थान कृतिका व श्रेयांसी राशी व तृतीय स्थान मुस्कान व शिखा व शजिया व इशा तथा सांवत्ना पुरूस्कार अक्षय, कार्तिक, मान्या, प्रियांसी, राशि गोयल, अंशिका, अर्पिता व अंशिका गर्ग ने प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्वालम्बी बनने के लिए शिक्षित होने की महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा की समाज व देश का उत्थान तभी होगा जब हर घर में महिला का आदर व अर्थिक आजादी का मार्ग प्रशस्त होगा व उन्होने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्राओं को दीपावली व आने वाले अन्य पर्वो की अग्रिम शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मोनिका रूहेला, नुपुर, प्राची, श्रुति जैन, प्रियंका, सोनम, सोनिया, गरिमा, नीरज कुमार, अक्षय शर्मा, आकांक्षा पाल, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, गुंजन सिंधी, अंकिता, कमर रजा, मौ0 उस्मान, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

नवंबर में बारह दिन रहेगा बैंकों में अवकाश


नई दिल्ली। नवंबर में 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 

बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा

5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ

11 नवंबर - छठ पूजा

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर - गुरु नानक जंयती

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश

नगर मजिस्ट्रेट एवं समाजसेवी मनीष चौधरी नें जैन रेस्टोरेंट का रीबन काटकर किया उद्घाटन

 



आज नई मंडी में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया जैन फूड हब वेग्स लवर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित लक्ष्मी स्वीट्स के समीप जैन फूड हब वेग्स लवर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिबन काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान रेस्टोरेन्ट के मालिक गौरव जैन ने कहा कि यह एक तरह वेजेटेरियन रेस्टोरेंट है, जहां दिवाली ऑफर में खाओ ओर गिफ्ट पाओ की स्कीम लागू है, जिसमें हर बिल के साथ एक गिफ्ट मिलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के रेस्टोरेन्ट खुलने से लोगों को अपनी पसंद का खाना खाने के लिए मिलेगा, ओर यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है जिसमे सभी गणमान्य व्यक्ति अपनी फैमिली के साथ आए, खाये ओर पाए जिसमें आपके स्वाद के साथ क्वालिटी का भी ध्यान रखा जायेगा ।

 इस दौरान गौरव जैन, प्रीती जैन, पीयूष जैन, आयुष जैन, जितिन जैन, संजय चौहान, प्रवीन चौधरी, नदीम अंसारी, रोहित चौहान, मनीष चौधरी गोलू, सोनू मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दिवाली पर आएगा ये सस्ता फोन

 


देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन दिवाली पर आएगा 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जीओ (Reliance Jio) के सबसे सस्ते जियो नेक्स्ट बजट 4जी स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 10 सितंबर को फोन की बिक्री शुरू होनी थी लेकिन कंपोनेंट की कमी के चलते बिक्री को दिवाली (Diwali 2021) तक आगे खिसका दिया गया था। मगर अब जियो नेक्स्ट फोन लॉन्च की तारीख (Jio Phone Next Launch Date) को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं। कंपनी ने एक वीडियो जारी करके फोन की खूबियां भी बताई हैं। आपको याद दिला दें कि इस साल कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में अपने सबसे सस्ते फोन से पर्दा उठाया था। ये फोन उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगा जो एंट्री-लेवल कीमत में पहली बार एंड्रॉयड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।

सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल लगे रोक :यति नरसिंहानन्द गिरी

 


मुजफ्फरनगर। जूना अखाडा के यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज डासना वालो ने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल रोक लगाये। अन्यथा इस देश मे भी अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो जाऐंगे। 

  भोपा रोड स्थित एक बैंकट हाल मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारपुर जनपद के एक गंाव मे चलाए जा रहे मुस्लिम टैªनिंग सैन्टरो पर सरकार तत्काल रोक लगाए अन्यथा देश म ेऐसे हालात पैदा हो जाएंगे। जिन्हे सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। गिरी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि देवबन्द स्थित एक तालिमी सैन्टर मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवाॅश कर रहा है। पिछले काफी समय से चलाए जा रहे इस अभियान का ही परिणाम है कि भारत के आसपास के मुस्लिम देशो मे हालात बिगड चले हैं। और मुस्लिमवाद बढता जा रहा है। उन्होने हिन्दू समाज से भी आग्रह किया कि यदि सरकार इस दिशा मे कोई कदम ना उठाये तो हिन्दू समाज को इसे रोकने की जरूरत है। उन्होने गत वर्ष की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साल इन टैªनिंग सैन्टरों के आकाओ ने घोषणा की थी कि वे मुस्लिम संगठनो की सवा करोड की आर्मी बनायेंगे। यतिन्द्रानन्द गिरी ने कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ हमे जंग लडनी है तो इसका विरोध करना होगा। इसके लिए वे जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नगर-नगर और गांवों  में भ्रमण कर रहे है। उन्होने कहा कि यदि इस और ध्यान ना दिया तो देश मे गृह युद्ध की स्थिती बन सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि वे योगी जी का समर्थन करते हैं। लेकिन उनसे भी अपील करते हैं कि वे मदरसो की कार्यप्रणाली पर नजर रखें। प्रेसवार्ता के दौरान मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, साक्षी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शालू सैनी, राजू सैनी सहित हिन्दू संगठनो के अनेक नेता भी उपस्थित रहे।

हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक के लिए बोले अखिलेश


लखनऊ । अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक, पूर्व विधायक पंकज मालिक पूर्व विधायक रामसागर अकेला को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि हरेंद्र मालिक जी को धन्यवाद देता है। मैं सभी को भरोसा देता हूँ पूरा सम्मान दिया जाएगा । आज जितने भी लोग शामिल हुए सब किसान है और आज किसान भाजपा का सफ़ाया चाहता है जो फसल खड़ी है खेतों में, सरकार ने ख़रीदने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।  अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन ओवैसी से नहीं, बल्कि ओमप्रकाश राजभर से हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल सहमत हैं, वह हमारे साथ आएं या हम उनके साथ हैं। चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर बोले जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि खाद महँगी हो गई है। भाजपा कौन सा पहाडा पढ़ रही है। मुझे ख़ुशी है की हरेंद्र मालिक समाजवादी में शामिल हुए है । ये उत्तर प्रदेश वो है जो राजनीति को दिशा देती है इस पर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी।

हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन




लखनऊ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक अपने पुत्र शामली से पूर्व विधायक पंकज मलिक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल शामिल हो गए।  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर पर सदस्यता गृहण कराई। इनके सपा ज्वाइन करने से कई दिगज्जों का चुनावी समीकरण बिगड़ने की आशंका जतायी जा रही है।
सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना समर्थन देने की घाेषणा की। इससे पहले राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कौल ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था।

 

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बैरिकेड हटाने का काम शुरू

 


नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के कडक होने के बाद गुरुवार को टीकरी बॉर्डर का एक रास्ता खोलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब वे संसद भवन जाकर अपनी फसलें बेचेंगे। 

बैरिकेडिंग हटाते हुए पुलिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) को खोल दिया गया है। शुक्रवार को मौके पर मौजूर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आदेश मिल चुके हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के चलते करीब 11 महीने से बंद दिल्ली से मेरठ वाली लाइन और एनएच-9 की लेन को दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया है। सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया गया। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

इस बीच संसद कूच की राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट किया गया है। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा की गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने युद्ध स्तर पर बेरिकेडिंग हटाना शुरू कर दिया है। अब हम शाम को सैंकड़ो ट्रेक्टरों के साथ दिल्ली में संसद भवन की तरफ कूच करेंगे और अपनी माँगो को लेकर वही धरने पर बैठेंगे। इस चेतावनी के बाद दिल्ली को अलर्ट पर रखते हुए संसद भवन की तरफ जाने वाले मार्गो पर नाकेबंदी करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। दिल्ली की DCP ईस्ट प्रियंका कश्यप ने बताया की हमारी पुलिस शाम तक बेरिकेड को हटा लिया जायगा और जो यूपी में रोड बाधित हे उसके लिए एसएसपी गाजियाबाद से वार्ता की गयी है।

इस बार तैयार रहिए कडाके की ठंड के लिए


मुजफ्फरनगर । देश में इस साल कड़ाके की ठंड पडेगी। ला लीना के कारण रिकार्डतोड़ सर्दी का अनुमान है। अभी गुलाबी ठंड का दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा। 

 भारत में हवा का रुख बदलने लगा है। सुबह और शाम में मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। भारत में सर्दियों की शुरुआत शरद पूर्णिमा के बाद से मानी जाती है। ऐसे में इस बार कितनी ठंड पड़ेगी इसका एक अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी। इस बार की ठंड पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा तेज होने वाली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। देश के उत्तरी इलाकों में पारा अगले दो दिन में तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। उत्‍तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्‍ली में अगले सप्‍ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्‍यादा ठंड का अहसास होगा।

यह अनुमान सुदूर प्रशांत महासागर में हुए मौसम के बदलावों की वजह से लगाया जा रहा है। वैज्ञानिक अपनी भाषा में इस बदलाव को ‘ला नीना’ (Al Nina) प्रभाव बता रहे हैं। मौसम की इस स्थिति के लिए ला नीना को जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रशांत क्षेत्र में ला नीना उभर रहा है। आमतौर पर इसका अर्थ है कि उत्तरी गोलार्ध में तापमान का सामान्य से कम रहेगा। इसका असर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार पर दिख सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में असामान्य परिवर्तन नहीं है। अक्टूबर के आखिरी में ठण्ड दस्तक दे देती है।

पिछले महीने दक्षिण और उत्तर भारत के राज्यों में तेज बारिश और आंधी हुई, जिससे मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। वहीं, अब सर्दी पिछले साल की तुलना में पहले दस्तक दे रही है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान में तेजी से कमी आ सकती है। इससे दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में ठंड तेज हो जाएगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 अक्टूबर 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 29 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 02 :09 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 11:39 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शुभ 30 अक्टूबर रात्रि 02:00 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:41* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:03*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞वहीं जिन लोगों को रात में डरवाने सपने आते हों, वे लोग रात में सोने से पहले बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव कर दें. इससे डरावने सपने नहीं आते हैं


🌷 *धनतेरस के दिन दीपदान* 🌷

👉🏻 *पहले बताई विधि के अनुसार यमदीपदान करें।*

🔥 *निर्धनता दूर करने के लिए अपने पूजाघर में धनतेरस की शाम को अखंड दीपक जलाना चाहिए जो दीपावली की रात तक जरूर जलता रहे . अगर दीपक भैयादूज तक अखंड जलता रहे तो घर के सारे वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं.*

🔥 *घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें।*

🔥 *घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें, गन्धादि से पूजन करके अपने घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढ़ेरी पर रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिये, बुझना नहीं चाहिये ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति की साधना-विधियाँ* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस है ।*

👉🏻 *धनतेरस से आरम्भ करें* 

➡ *सामग्री:*

*दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र,धूप , अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र l*

➡ *विधि: साधक अपने सामने गुरुदेव व लक्ष्मीजी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें l उस पर केसर से सतिया बना लें तथा कुम कुम से तिलक कर दें l*

🙏🏻 *बाद में स्फटिक की माला से निम्न मंत्र की ७ मालाएँ करें l तीन दिन तक ऐसा करने योग्य है l इतने से ही मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है l मंत्रजाप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें l*

🙏🏻 *कहते हैं- जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी l*

🌷 *मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृहे स्थिरो ह्रीं ॐ नमः l*

🙏🏻 *पर्वो का पुंज दीपावली पुस्तक से*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज व्यापार में धन कमाने के मार्ग में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए आज एकाग्र होकर पढ़ाई में लगना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। नौकरी कर रहे जातकों के कार्यक्षेत्र का वातावरण आज उनके अनुकूल बनेगा, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा। परिवार में आज किसी हर्ष व मंगलमय कार्यक्रम की योजना हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी अचानक किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके बिजनेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आप यदि किसी नए व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ देगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा, जो लोग रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं। उनको भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्य करने को मिल सकता है, जिसके करने से उनका मन प्रसन्न होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा, लेकिन आज आप तभी कुछ विशेष कर दिखाएंगे, जब आप अपने गुस्से पर काबू कर पाने में सफल रहेंगे। यदि आज आपको किसी कार्य को करते समय गुस्सा भी आए, तो आपको उस पर काबू करना होगा व अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी वह आपको मान सम्मान दिलाएगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आ सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके व्यापार की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी, जिसके कारण आपको धन लाभ भी होगा और आप आज यदि अपने घर व परिवार के किसी सदस्य से संबंधित किसी निर्णय को ले, तो वह आज आपको भावुकता में नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो भविष्य में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी कीर्तन, जागरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने पारिवारिक रिश्तो के कड़वाहट को मिठास में बदलने में व्यतीत होगा। आज आपको यही कला अपने व्यापार के लिए भी सीखनी होगी, तभी आप लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आज किसी भी कार्य को जल्दबाजी में ना करें, नहीं तो आपको उसके उल्टे नतीजे मिल सकते हैं। आज यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें अपने धैर्य व साहस को नहीं खोना है। सायंकाल के समय आज आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कोई विशेष सम्मान प्राप्त होगा। यदि आज आप अपने प्रेमी से विवाह करने के प्रस्ताव को अपने पिताजी के सामने रखेंगे, तो वह स्वीकार कर सकते हैं, जिसके कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के संपर्क से आज उनको भी लाभ होगा। आज आपको नौकरी में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आप जिस भी दिशा में प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। आज आप अपनी संतान के लिए कुछ धन निवेश करेंगे, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कोई सरप्राइस दे सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपकी संतान को नौकरी में सफलता मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आज आप खुशी-खुशी अपने परिवार के सभी सदस्यों की इच्छाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको कुछ व्यवसाय के ऐसे कार्य अक्समात वापस आ सकते हैं, जिनके कारण आप व्यस्त रहेंगे और व्यस्तता के कारण सायंकाल के समय आपको सिर दर्द थकान आदि जैसी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती है। आज आप अपने दिन का कुछ समय परिजनों की सेवा करने के लिए निकालने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आप असफल रहेंगे। आज आप अपने किसी मित्र से यदि धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकुल रहने वाला है। आज आपको आपकी कोई पैतृक धन संपत्ति प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति में भी चार चांद लगेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी वृद्ध महिला के आशीर्वाद से कोई विशेष अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लंबित है, तो आज आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपका अपने भाई या बहन से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने काम छोड़कर दूसरों के काम में को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको यह अवश्य ध्यान देना होगा कि लोग आपकी ईमानदारी को आपका स्वार्थ ना समझे, इसलिए आज दूसरों के साथ-साथ अपने कामों पर भी ध्यान दें। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कुछ सामाजिक सम्मेलनों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। आज सायंकाल के समय आपको किसी अपने से कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जिसकी आप लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके कुछ गुप्त शत्रु आपकी तरक्की को देखकर आपसे ईर्ष्या करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, लेकिन फिर भी आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज यदि आपने संतान को किसी परीक्षा में आवेदन कराया था, तो उसका परिणाम आ सकते हैं

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में जनता की जान से खिलवाड़, 10 लाख का अवैध पटाखा बरामद

 


मुजफ्फरनगर । दिवाली आते ही अवैध रूप से पटाखे के भंडारण का मामला प्रकाश में आया है जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाल मंडी में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए। पटाखे की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर गोदाम से लगभग ₹10 लाख की कीमत का पटाखा बरामद किया है, आलम यह है कि दालमंडी जिले का सबसे व्यस्ततम बाजार माना जाता है। ऐसे में पटाखा व्यापारी द्वारा इतनी अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण कर जनता की जान से खिलवाड़ करने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी।

निरीक्षण में गायब मिली तीन शिक्षिकाओं का कटेगा वेतन



मुजफ्फरनगर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 28 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा जिला समन्वयक सुशील कुमार के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत 13 स्टाफ के सापेक्ष मात्र 6 स्टाफ उपस्थित पाया गया। दो अध्यापिका एवं एक लेखाकार मातृत्व अवकाश पर एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर है। तीन अध्यापिका बिना बताए अनुपस्थित पाई गई। जिनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 40 बालिकाएं उपस्थित थी। बालिकाओं के लिए दोपहर के भोजन में दाल-चावल, आलू की सब्जी एवं रोटी बनाई गई थी। खाने की गुणवत्ता ठीक थी।

प्रभारी वार्डन को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों से संपर्क करें और बालिकाओं का ठहराव विद्यालय में सुनिश्चित करें।

इसके बाद ग्राम नावला में स्थित कंपोजिट विद्यालय नंबर दो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया विद्यालय में नामांकित 396 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 145 छात्र अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि अहोई अष्टमी का अवकाश होने के कारण आज छात्राएं विद्यालय नहीं आई है। विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा टी0एल0एम0 रूम, लाइब्रेरी एवं स्पोर्ट्स रूम अलग-अलग बनाए गए हैं विद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा था।

प्रदूषण फैलाने वाले इस उद्योग पर चार लाख का जुर्माना


मुज़फ्फरनगर। सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै0 डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया गया। उस पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर में आच्छादित है जिसके अंतर्गत जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान प्रभावी है। देर रात्रि में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी  अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में  इमरान अली सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं विपुल कुमार अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै0 डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण नियंत्रण का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या व्याप्त है तथा उद्योग का संचालन राज्य बोर्ड से नियमानुसार जल एवं वायु सहमति प्राप्त किये बिना किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त उद्योग के विरूद्ध रू0 3,93,750/- रू0 का जुर्माना लगाये जाने तथा उद्योग को वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी आदेश जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...