गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

कोई परेशानी है तो इस फोन नंबर पर पुलिस को करें कॉल


मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर - 9690112112 जारी किया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत असामाजिक तत्व/अपराधियों की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। 

सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि अगर आप बाजारों में असामाजिक तत्व/सडक पर अथवा कार या मोटरसाइकिल पर शराब पीते हुए/मोटरसाइकिल पर तेज गति से घूमते हुए/ संदिग्ध व्यक्तियों को देखते है साथ ही बाजारों या सडकों पर खरीदारी करते हुए महिलाओं को कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है तो तत्काल इसकी सूचना 9690112112 पर दें। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा आपकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी।

हेल्पलाइन नम्बर- 9690112112 पर आप कॉल करके, मेसेज करके अथवा व्हाटसऐप पर फोटो/सूचना/मैसेज/कॉल भेजकर सूचना हमे दे सकते है। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें।

दो लाख की रिश्वत लेते बिजली विभाग का बड़ा अफसर गिरफ्तार


मेरठ । बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। 

यूपी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पैसे लेते पकड़ा। विजिलेंस की मेरठ टीम ने एस ई  रूरल देवेंद्र पचोरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसने विभाग के ठेकेदार से  रिश्वत ली थी।

शमशेर मलिक का युवा सपा जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत


मुजफ्फरनगर। आज समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड में नवनियुक प्रदेश सचिव नामित किये गए युवा सपा नेता शमशेर मलिक का सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। 

स्वागत सभा की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया।स्वागत सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाया है शमशेर मलिक को यूथ ब्रिगेड में प्रदेश सचिव नियुक्त करने से बड़ी संख्या में यूथ कार्यकर्ता सपा से जुड़ेंगे युवाओं को ऐसे सम्मान देने से सपा को मजबूती मिलेगी।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि सपा ने जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले युवाओं को हमेशा सम्मान दिया है शमशेर मलिक की लगातार सक्रियता को देखकर ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।अन्य युवाओं की मेहनत को भी सपा हमेशा सम्मान देती रहेगी। नवनियुक्त प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव व यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का आभार जताते हुए कहा की सपा हाईकमान से मिली नई जिम्मेदारी को भी वह निष्ठा तथा सक्रियता के साथ निभाएंगे।मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की सक्रिय टीम को लेकर जनपद के प्रत्येक बूथ पर बूथ रक्षक तैनात किए जाएंगे तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में हर बूथ को जीतने का लक्ष्य लेकर एकजुटता के साथ काम किया जाएगा जिससे 2022 में जनता के हितों की पैरोंकार सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनाई जा सके।

 सभा को मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा नेता अंसार आढती, रामनिवास पाल,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, युवा सपा नेता अब्दुल्ला कुरेशी, सलमान त्यागी,वसीम राणा रवि कुमार,सुलेमान मलिक आदि ने संबोधित किया।

सभा मे मुख्यरूप से सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,हनीफ इदरीसी,हारून खान,जावेद फरीदी,मोहम्मद सुलेमान अल्तमश राजा,नवेद रँगरेज, रवि कुमार ओसामा नावेद अंसारी,सलमान ब्लॉक अध्यक्ष सदर प्रवेश कुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार, शौर्य भारद्वाज,मोइन,अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराए एक लाख रुपये


मुजफ्फरनगर। मौहम्मद फैजल निवासी सम्भलहेडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर पैसे रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से धोखाधडी कर 50 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए NPCI/UPI को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

आवेदक अंकित कुमार निवासी कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्मटर केयर अधिकारी बनकर लिंक लिंक के माध्यम से धोखाधडी कर 60 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK व CGAMES को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*, शेष धनराशि को शीघ्र ही आवेदक के खाते में वापस कराया जाएगा।

आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

भाजपा का अधिक से अधिक वोटर बनवाने पर जोर


मुजफ्फरनगर । आज गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक जिला बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामुहिक वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्री सतेन्द्र सिसौदिया रहे।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एवं भारतीय जनता पार्टी विशेष सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से वर्णण करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रचण्ड जीत दर्ज करके पुनः उ0प्र0 में सरकार बनाए इस लक्ष्य को लेकर किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत मतदाता सूची कार्य हेतु प्रथम चरण में मा0 जनप्रतिनिधियो के व्यक्तिगत प्रयासो से वोट बढाने फर्जी वोट हटवाने आदि कार्य किये जा रहे है।

अब मतदाता सूची कार्य के द्वितीय चरण में मा० जनप्रतिनिधियों के साथ ही सम्पूर्ण संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख आदि सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर अपने समर्थक मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए बनवाने, फर्जी वोंटो को हटवाने एवं अपने मतदाताओं के वोटर आई.डी. कार्ड ठीक कराने का कार्य करना है इस हेतु उन्होने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होने बताया कि 29 अक्टूबर को 11 बजे विशेष सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसका शुभारम्भ भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा अवध क्षेत्र से किया जायेगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने शक्ति केन्द्रो पर रहकर एक साथ सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे उन्होने सभी से आवहान किया कि अपने-अपने बूथो पर अधिक से अधिक वोट बनवाये व भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 नये सदस्य के लक्ष्य को लेकर पूरी लगन के साथ जुट जाये इस हेतु सभी को अवश्यक निर्देश दिये और 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाने का कार्य करे भारतीय जनता पार्टी सभी धर्म एवं जातियों की पार्टी है केवल भारतीय जनता पार्टी ही गाँव गरीब और किसान की उन्नति के बारे में सोचती है एवं सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य कर रही है उन्होने बताया कि हमारे पास प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा ईमानदारी से कार्य करने वाला नेतृत्व है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ पुरूषोतम गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह, बुढाना विधानसभा प्रभारी प्रमोद सैनी अटदा, पुरकाजी विधानसभा प्रभारी संजीव वालिया, खतौली विधानसभा प्रभारी अजीत चौधरी, मीरापुर डॉ० तेजपाल वर्मा, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, साधना सिघंल, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा सुन्दरपाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा मनोज पांचाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा यशवीर सिंह, जिला संयोजक आई. टी विभाग सचिन सैनी, महेशो चौधरी, अरविन्द राज शर्मा, गजे सिंह, डॉ० आर एन त्यागी, कर्नल सुधीर, जितेन्द्र कुच्छल, प्रमोद मित्तल, विशाल गर्ग, डॉ० देशबन्धु तोमर, रामकुमार शर्मा, राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, मनीष गर्ग, एंकाश त्यागी, विकास आर्य, डॉ० विरेन्द्र शर्मा, विकास पंवार, संजीव संगम, महेश सैनी, मनोज राठी, डॉ० संदीप शर्मा, अमित जैन, विनोद सैनी, सुधीर सैनी, राकेश राजपूत अमित कसाना, दिनेश सैनी, इन्द्रसिंह कश्यप, डॉ० जयकुमार कपिल पाल, लक्ष्मण शर्मा, हरपाल सिंह महार, उत्कर्ष त्यागी, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन

 


मुजफ्फरनगर। पश्चिम यूपी के दिग्गज नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पंकज मलिक लखनऊ में कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे।

मोरना चीनी मिल के पेराई सत्र का विधि-विधान के साथ शुभारंभ

 


मुज़फ्फरनगर । मोरना चीनी मिल के पेराई सत्र 2021 -22 का शुभारम्भ हुआ। 

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने नारियल तोड़कर व चेन का स्टार्टर बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,मुख्य अभियंता एस एस सिंह,ए के श्रीवास्तव मुख्य लेखाकार,अनीस अहमद पी एस,अंकित कुमार मुख्य गन्ना अधिकारी, एस के त्रिपाठी चीफ केमिस्ट,देवेन्द्र सिंह,राहुल कुमार,रजत कुमार,डॉ.वीरपाल सहरावत, योगेश शर्मा,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,सँसार सिंह बेलड़ा,बिन्नू राठी करहेड़ा,अरुण कुमार,ललित सहरावत भोकरहेड़ी,सन्नीराजा रहमतपुर, कालूराम डायरेक्टर रहमतपुर,सर्वेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी,नीटू डायरेक्टर,विकास रहमतपुर,सहित क्षेत्र के सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।

भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार में मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल के आवास पर भव्य स्वागत किया गया जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर विजय शुक्ला भी मौजूद रहे दोनों नेताओं का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने एवं एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। 

 जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने उपस्थित सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की पिछले साढे 4 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा की योगी जी की कार्यशैली की पूरे प्रदेश की जनता तारीफ कर रही है और निश्चित ही योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं सामाजिक संगठनों के लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया ।इस अवसर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रोहित वाल्मीकि सतीश तायल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली में मुजफ्फरनगर से चंद्र मोहन गुरु के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज


नई दिल्ली। चंद्र मोहन गुरू के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से पहुंचे और बुधवार को सिंघु बार्डर पर हवन करने के लिए अड़े प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने सिंघु बार्डर से दो किमी दूर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया गया है। वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।

दरअसल मुजफ्फरनगर से सिंघु बार्डर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने दलित लखविंदर की निर्मम हत्या के विरोध में हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं के साथ हवन करने का निर्णय लिया था। संगठन ने पंजाब सरकार से लखविंदर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यूपी सरकार की तरह सहायता तुरंत मुहैया करानी चाहिए। संगठन के कार्यकर्ता विभिन्न इलाकों से दिल्ली में प्रवेश कर बोंकू की रसोई के पास पहुंचे थे। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए पहले ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। मौके पर डीसीपी एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर सिंघु बार्डर की तरफ बढ़ने लगे। वे लखविंदर की आत्मा की शांति के लिए घटनास्थल पर हवन करना चाहते थे। इसके लिए सिंघु बार्डर पर लगी बैरिकेडिंग को हटाने की घोषणा कर चुके थे। जब वे नहीं रुके तो पुलिस को हल्की लाठी चार्ज करना पड़ा।

मुजफ्फरनगर को मिले नये एएसपी

 लखनऊ । यूपी में 29 पी पी एस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । इनमें मुजफ्फरनगर को भी एक अपर पुलिस अधीक्षक मिले हैं। 



भाजपा और मोदी की ताकत नहीं समझ पाए राहुल : प्रशांत किशोर


 पणजी। राजनीतिक चाणक्य प्रशांत किशोर ने दशकों तक बीजेपी के दबदबे की भविष्यवाणी की है। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह संभवतः किसी वहम में हैं कि बीजेपी सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता में रहने वाली है।

प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। बीजेपी कहीं नहीं जा रही। एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही। आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के साथ यही समस्या है। संभवतः, वह सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें। यह नहीं होने वाला। प्रशांत किशोर ने कहा जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं। अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।

ट्रक से कुचलकर तीन किसान आंदोलनकारियों की मौत


झज्जर। आज सुबह एक बड़े हादसे में बहादुरगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। ये तीनों मृतक आंदोलनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं। सूत्रों के अनुसार ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को ऑटो का इंतजार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसमें तीन बुजुर्ग किसान महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। हादसे बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

अहोई अष्टमी की कथा

🌸🔱अहोई अष्टमी व्रत कथा🔱🌸

अहोई अष्टमी व्रत (Ahoi Ashtami 2021) कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन अहोई माता (पार्वती) की पूजा की जाती है. अहोई अष्टमी व्रत की महिमा का जितना वर्णन किया जाए, कम है. इस दिन किए उपाय आपकी हर मुश्किल दूर कर सकते हैं. इस एक व्रत से महिलाएं अपनी संतान की शिक्षा, करियर, कारोबार और उसके पारिवारिक जीवन की बाधाएं भी दूर कर सकती हैं. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्टूबर, गुरुवार के दिन रखा जाएगा.

अहोई अष्‍टमी व्रत कथा- एक साहूकार के 7 बेटे थे और एक बेटी थी. साहूकार ने अपने सातों बेटों और एक बेटी की शादी कर दी थी. अब उसके घर में सात बेटों के साथ सात बहुएं भी थीं.

साहूकार की बेटी दिवाली पर अपने ससुराल से मायके आई थी. दिवाली पर घर को लीपना था, इसलिए सारी बहुएं जंगल से मिट्टी लेने गईं. ये देखकर ससुराल से मायके आई साहुकार की बेटी भी उनके साथ चल पड़ी.

साहूकार की बेटी जहां मिट्टी काट रही थी, उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने साथ बेटों से साथ रहती थी. मिट्टी काटते हुए गलती से साहूकार की बेटीकी खुरपी के चोट से स्याहु का एक बच्चा मर गया. इस पर क्रोधित होकर स्याहु ने कहा कि मैं तुम्हारी कोख बांधूंगी.

स्याहु के वचन सुनकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभियों से एक-एक कर विनती करती हैं कि वह उसके बदले अपनी कोख बंधवा लें. सबसे छोटी भाभी ननद के बदले अपनी कोख बंधवाने के लिए तैयार हो जाती है. 

इसके बाद छोटी भाभी के जो भी बच्चे होते हैं, वे सात दिन बाद मर जाते हैं सात पुत्रों की इस प्रकार मृत्यु होने के बाद उसने पंडित को बुलवाकर इसका कारण पूछा. पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी.

सुरही सेवा से प्रसन्न होती है और छोटी बहु से पूछती है कि तू किस लिए मेरी इतनी सेवा कर रही है और वह उससे क्या चाहती है? जो कुछ तेरी इच्छा हो वह मुझ से मांग ले. साहूकार की बहु ने कहा कि स्याहु माता ने मेरी कोख बांध दी है, 

जिससे मेरे बच्चे नहीं बचते हैं. यदि आप मेरी कोख खुलवा देतो मैं आपका उपकार मानूंगी. गाय माता ने उसकी बात मान ली और उसे साथ लेकर सात समुद्र पार स्याहु माता के पास ले चली.

रास्ते में थक जाने पर दोनों आराम करने लगते हैं. अचानक साहूकार की छोटी बहू की नजर एक ओर जाती हैं, वह देखती है कि एक सांप गरूड़ पंखनी के बच्चे को डंसने जा रहा है और वह सांप को मार देती है. 

इतने में गरूड़ पंखनी वहां आ जाती है और खून बिखरा हुआ देखकर उसे लगता है कि छोटी बहू ने उसके बच्चे को मार दिया है इस पर वह छोटी बहू को चोंच मारना शुरू कर देती है. 

छोटी बहू इस पर कहती है कि उसने तो उसके बच्चे की जान बचाई है. गरूड़ पंखनी इस पर खुश होती है और सुरही सहित उन्हें स्याहु के पास पहुंचा देती है.

वहां छोटी बहू स्याहु की भी सेवा करती है. 

स्याहु छोटी बहू की सेवा से प्रसन्न होकर उसे सात पुत्र और सात बहू होने का आशीर्वाद देती है. स्याहु छोटी बहू को सात पुत्र और सात पुत्रवधुओं का आर्शीवाद देती है और कहती है कि घर जाने पर तू अहोई माता का उद्यापन करना. सात-सात अहोई बनाकर सात कड़ाही देना. उसने घर लौट कर देखा तो उसके सात बेटे और सात बहुएं बेटी हुईं मिली. वह ख़ुशी के मारे भाव-भिवोर हो गई. उसने सात अहोई बनाकर सात कड़ाही देकर उद्यापन किया


अहोई का अर्थ एक यह भी होता है 'अनहोनी को होनी बनाना.' जैसे साहूकार की छोटी बहू ने कर दिखाया था. जिस तरह अहोई माता ने उस साहूकार की बहु की कोख को खोल दिया, उसी प्रकार इस व्रत को करने वाली सभी नारियों की अभिलाषा पूर्ण करें.👏🏻👏🏻

li.▭▬▭▬▭▬--▭▬▭▬▭▬▭.li

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:49 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 09:41 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - साध्द 29 अक्टूबर रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से दोपहर 03:15*

⛅ *सूर्योदय - 06:40* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:04*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी, गुरुपुष्यामृत योग (सुबह 09:42 से 29 अक्टूबर सूर्योदय तक)*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस के दिन यमदीपदान* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। पूरे वर्ष में एक मात्र यही वह दिन है, जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ दीपदान करके की जाती है। कुछ लोग नरक चतुर्दशी के दिन भी दीपदान करते हैं।*

👉🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनिश्यति ।।*

➡ *अर्थात कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है ।*

👉🏻 *पद्मपुराण में लिखा है*

🌷 *कार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां तु पावके।*

*यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति।।*

➡ *कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को घर से बाहर यमराज के लिए दीप देना चाहिए इससे दुर्गम मृत्यु का नाश होता है।*  

🔥 *यम-दीपदान सरल विधि*

*यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगों (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है । तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें । उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें । अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें । प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली , अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें । उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है । दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें । ‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें ।*

🔥 *यम दीपदान का मन्त्र :*

*मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह |*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||*

➡ *इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं । मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें ।*


📖 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए का आनंदमय रहेगा। आज व्यापार की प्रगति को देखकर प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आपके चारों ओर का वातावरण भी सुखमय रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में आ रहे अवरोध आज समाप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के संतान के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज रात्रि के समय आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्व जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में यदि आज आप किसी के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए रोक दे। व्यापार में आज किसी नई शुरुआत के लिए सही समय है। यदि आप करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कुछ कठिन कार्य को करने के लिए रहेगा, लेकिन ऐसा करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आज वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। यदि आज किसी जमीन जायदाद से संबंधित व मूल्यवान वस्तु के सौदे को करने जा रहे हैं, तो उसके लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य ले। आज आपको व्यर्थ के कार्यों पर धन व्यय नहीं करना है। यदि आपने ऐसा नही किया, तो भविष्य में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज जीवनसाथी की पूरी बात सुने और उस पर अमल करें, तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का रहेगा। दिन परिवार के सदस्यों के साथ हंसी खुशी व्यतीत करेंगे। यदि आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। सायंकाल के समय किसी विद्वान व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपनी संतान को कहीं बाहर यात्रा पर ले जाने का प्लान भी बना सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन सुख भोग के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी खोज को करेंगे, तो उसमें भी आप सफल होंगे। यदि भाइयों के साथ कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। रात्रि के समय आज आप समारोह में आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज किसी पुराने मित्र के मिलने से आपको कोई सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण परिवार में त्योहार जैसा माहौल रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती हैं। यदि किसी को कोई कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रहे अवरोध आज समाप्त होंगे। नौकरी कर रहे जातक आज किसी जूनियर से अपना काम निकलवाने में सावधान रहेंगे। आज आप अपने किसी नए व्यापार को चलाने में अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपकी अपने परिवार अथवा कार्यालय में किस व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो सावधानी पूर्वक ले। जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है। किसी यात्रा पर जाने का प्लान बने, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, नहीं तो इसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपनी संतान की कुछ पिछले समय से चल रही समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे। आज यदि आपकी माता जी आपसे किसी कार्य को करने को कहें, तो उसे पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को अपना अधिक से अधिक समय परीक्षा की तैयारी में लगाना चाहिए। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहेगा। आज आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह नाकामयाब रहेंगे और वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, इसलिए आज आपको अपने कामों की ओर अग्रसर होना है और उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। यदि आप किसी से रुपए पैसे का लेन देन करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी पूर्वक करें अन्यथा किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। आज आपको किसी भी नए व्यक्ति पर आंखें बंद करके भरोसा करने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको नुकसान हो सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशी से भरा रहेगा। आज संतान पक्ष की किसी परीक्षा का परिणाम आने से आपका मन प्रसन्न होगा। नौकरी में भी आज अधिकारियों की कृपा से वेतन वृद्धि हो सकती है। सायंकाल के समय आज आपके परिवार के सदस्य आपके लिए किसी सरप्राइस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज किसी पुरानी महिला मित्र से मुलाकात से आपको धन लाभ हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं,तो दिल खोलकर करें। आज आप अपने व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। साझेदारी में आपने यदि किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा में आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो वह कर सकते हैं, लेकिन यदि आपको आज कोई शारीरिक कष्ट हो, तो उसमें लापरवाही नहीं बरतनी है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपका कोई पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत है, उनको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

सोलह साल की किशोरी से दुष्कर्म में 14 साल की सजा व 50 हजार जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर । 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी टीनू को 14 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर 6 माह की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। 

गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी टीनू को 14 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माना  अदा न किए जाने पर 6 माह की अतिरिक्त सज़ा काटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो  के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार हुवा था जब वह घर से लघु शंका के लिए बाहर गई थी।

एस ओ जी प्रभारी के गैरजमानती वारंट जारी


मुज़फ्फरनगर। धारा 307 सरकार बनाम सोनू  थाना बाबरी ज़िला शामली अपराध संख्या 324/2017  में गवाही के लिए कोर्ट में पेश न होने पर  अपर जिला सत्र न्यायधीश 13 शक्ति सिंह ने  एस ओ जी प्रभारी शामली संदीप बालियान के विरुद्ध गैरजमानती वारेंट व 350 सी आर पी सी का नोटिस जारी कर वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि  उक्त गवाह को आगामी8 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाए। 

आदेश की प्रति लिपि कोषागार शामली व थाना प्रभारी बाबरी को आदेश का पालन करने के लिए भेजी गई है। गवाह बार बार तामील के बावजूद कोर्ट में गवाही के लिए पेश नही हुआ है इस  कारण यह कार्यवाही की गई है। 

हादसे में मौत पर दस वर्ष की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी इरफान को दस वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना अदा न करने पर एक माह की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी पड़ेगी। 

गत 7 नवंबर 2013 को थाना खतौली के बाईपास पर ट्रक से दूसरे ट्रक में टक्कर मारने पर भूषण नामक व्यक्ति की मौत होने के मामले में आरोपी इसरार को दस वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा न किए जाने पर एक माह की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई एडीजे 6 बाबूराम की अदालत में हुई। अभियोजन की और से एडीजीसी नीरज कांत मालिक व प्रदीप शर्मा ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की। अभियोजन के अनुसार गत 7 नवंबर 2013 को थाना खतौली के बाई पास पर पुरानी रंजिश को लेकर अपने वाहन से दूसरे वाहन टकराने पर वाहन में सो रहे भूषण नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में इरफान के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था।

श्रीराम कालेज में बीकॉम के विद्यार्थियों ने पाई सफलता




मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय के बीकाम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में खुशी ने 71.43 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान देवांक ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा देवेन्द्र ने 69.86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। किसी भी कार्य के प्रति की गई मेहनत व लगन परिणाम से दिखती है इसी उम्मीद से विद्यार्थियों ने परीक्षा में जमकर मेहनत की एवं उच्चकोटि का प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये परीक्षा परिणामों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने गुरूजनों और माता-पिता को दिया और कहा माता-पिता की वजह ये हम यहा तक पहुचे है और गुरूजनों व महाविद्यालय अनुशासन से हम आत्मनिर्भर बनने की राह बनाते है जितना हम अपने परिवार से सीखते है अससे कही ज्यादा हम अपने महाविद्यालय में होने वाली निरन्तर पाठयक्रम गतिविधियॉं एवं अतिरिक्त क्रियाओ से सीखते हैं। सफल होने के लिये अभिप्रेरणा विश्वास, योजना, मेहनत दृदनिश्चय की आवश्यकता पडती है जिनको हम महाविद्यालय से सीखते है निरन्तर होने वाली पढाई एवं विभिन्न विकास संबंधित कार्यक्रम से करियर मार्ग सकारात्मकता से दिखाई पडता है।

इस सफलता पर श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डा0एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उच्च कोटि अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया आगे भी ये बच्चे अपनी संस्था का नाम रोशन करे ऐसा आर्शीवार्द देकर उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रबन्धन डीन डा0 पंकज शर्मा, विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने विद्यार्थियों की मेहनत पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि इस परिणाम का फल विद्यार्थियों का कठिन परिश्रम है। 

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, डा0 एमएसखान, मुकेश कुमार, पूनम शर्मा, गरिमा सिंह, पूजा रघुवंशी, नैना बंसल, श्वेतागर्ग, इशिता गुप्ता ने सभी श्रेणीप्राप्त व पास हुये विद्यार्थियो को शुभकामनायें दी।

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा : भाजपा के उमेश मलिक और सपा रालोद गठबंधन दोनों के नाक का सवाल

 


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे जिले की बुढ़ाना विधानसभा के बारे में जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक उमेश मलिक सहित भाजपा के कई अन्य नेता भी दावेदारी कर रहे हैं। परंतु जनता के बीच रहकर दिन-रात जनता की सेवा करने वाले ग्रामीण अंचल से जुड़े उमेश मलिक अपना एक अलग ही वर्चस्व रखते हैं, परंतु वही दूसरी और बात करें सपा रालोद गठबंधन की तो इस बार बुढाना विधानसभा की सीट रालोद के खाते खाते में डालते हुए गठबंधन से बसपा सरकार में मंत्री रहे योगराज सिंह एवं पूर्व विधायक राजपाल बालियान के नामों पर चर्चा चल रही है, जिसको लेकर दोनों पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं को रणनीति बनाने के लिए पहले से ही बोल चुकी है। बुढ़ाना में चुनावी समीकरण की बात करें तो 2013 के दंगे के बाद से बुढ़ाना विधानसभा सीट भाजपा एवं सपा रालोद गठबंधन के लिए पहले से ही कांटे की टक्कर वाली रही है। जिसमें 2017 में भाजपा के विधायक उमेश मलिक द्वारा वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को काफी भारी मतों के अंतर से परास्त किया गया था, परंतु अब समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के साथ अपने प्रत्याशी को जीत का जीत का प्रत्याशी मानते हुए लगभग पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर दांव खेलने के लिए पूर्ण सहमति बना चुकी है। वही भारतीय जनता पार्टी बुढ़ाना विधानसभा सीट पर बिना किसी बदलाव के अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दावं खेलने की सहमति बना चुकी है। इसको देखते हुए उमेश मलिक द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों की हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, हालांकि कुछ दिन पूर्व किसान आंदोलन की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली में उमेश मलिक का विरोध किया गया था, परंतु इस विरोध के बाद से उमेश मलिक की स्थिति बुढ़ाना विधानसभा में पहले से भी अधिक मजबूत हो गई है। जब हमारे संवाददाता द्वारा क्षेत्र में घूमकर क्षेत्र की जनता से उसके वर्तमान विधायक के बारे में जानकारी ली गई, तो जनता द्वारा बताया गया है कि हम अपने विधायक के कार्यों से संतुष्ट हैं। 

मुजफ्फरनगर के इस बसपा नेता किस मामले में बी वारंट पर पुलिस द्वारा ले जाया गया मेरठ

 


मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी के के नेता शंकर सिंह भोला को सकोती में हुए हत्याकांड के मामले में दीवार द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस मेरठ कोर्ट लेकर गई 1 वर्ष पूर्व सकोती में जिम ट्रेनर की हत्या में पंजाब के पटियाला का बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें उसके द्वारा हत्या में शामिल होना स्वीकार किया गया। पटियाला पुलिस द्वारा मामले की जानकारी दौराला पुलिस को देने पर दौराला पुलिस द्वारा बदमाश की रिमांड ली गई। करीब 1 वर्ष पूर्व सकोती निवासी जिम ट्रेनर परविंदर की बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण नगर निगम में ठेकेदारी के पैसों को लेकर हुए विवाद में बसपा नेता एवं पूर्व में जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके शंकर सिंह भोला का नाम प्रकाश में आया था। दौराला पुलिस द्वारा कई बार भोला को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश दी गई थी। परंतु 8 साल पुराने एक मामले में जमानत तुड़वा कर अक्टूबर 2021 को जेल में चला गया। दौराला पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो दौराला पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से तलब करा लिया मुजफ्फरनगर पुलिस शंकर सिंह भोला को सरकारी वाहन से तारीख भुगतने के लिए मेरठ रवाना हो गई। जिला कारागार गेट पर बसपा नेता से मिलने के लिए प्रातः 7:00 बजे ही करीबी रिश्तेदारों का जमघट लग गया। पुलिस लाइन गारत के साथ सरकारी वाहन में भारी पुलिस के बंदोबस्त के साथ बसपा नेता को मेरठ ले जाया गया, जहां उसकी सुरक्षा के लिए उसके साथी भी कई वाहनों में सवार होकर मेरठ के लिए रवाना हो गए। बसपा नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी भी दौराला पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखी है, हत्या में शामिल बसपा नेता के कई साथी भी पुलिस की हिरासत में है। 8 वर्ष पूर्व हुए बिलासपुर के मामले की जमानत तुड़वाकर शंकर सिंह भोला वापस जेल चला गया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...