बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

एनसीआर के नाम पर फैक्ट्री, कारखाने, उद्यमियों एवं ट्रान्सपोर्टरों का सरकार कर रही उत्पीडन

 


मुजफ्फरनगर। जनाधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रहमसिह प्रजापति ने बताया कि भाजपा के शासनकाल मे जहंा यह कहा जा रहा है कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश मे चल रही है। वहीं पर संसद द्वारा पारित कानून को उत्तर प्रदेश मे लागू ना करके इस नीति की बखिया उधेडी जा रही है। 

  नगर के बालाजी चैक स्थित एक रेस्टोरेन्ट मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए ब्रहमसिह प्रजापति ने कहा कि देश-प्रदेश मे एन.सी.आर लागू करके और प्रदूषण के नाम पर लाखो बेरोजगार परिवारो को आर्थिक व मानसिक रूप से बर्बाद कर दिया गया है। इसके साथ ही फैक्ट्री कारखाने उद्यमियों एवं ट्रान्सपोर्टरों का उत्पीडन हो रहा है। अतः जनहित,राजस्वहित में लागू प्रतिबन्धो को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि एनसीआर कानून के चक्कर मे मवाना मे 68 मे से 4,पुरकाजी मे 42 मे से 6 और घटायन मे कोई भी गाडी रूट पर नही चल रही है। जिसके कारण यात्री बेहद परेशान हैं। उन्होने निजी वाहनो को 20 साल और व्यवसायिक वाहनो को 15 साल की सीमा मे रखने की मंाग की। पत्रकार वार्ता मे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी और टैम्पू यूनियन के अध्यक्ष चै.कुशलपाल ने सरकार से मांग की, देखा जाए तो प्रदूषण को केवल गाडी के इंजन ही बढाते हैं। सरकार वाहन निर्माताओं को निर्देश दे कि 10 वर्ष के बाद निर्माता पुराने वाहन का इंजन खरीदकर आवश्यक शुल्क लेकर नया इंजन बदल दे। इससे समस्या काफी हल हो जाएगी। उन्होने कहा कि सरकारी रोडवेज वाहनो मे आज भी बरसो पुरानी गाडियंा चलाकर कानून को आइना दिखाया जा रहा है। नकली डीजल पैट्रोल से इंजन जाम हो रहे हैं। इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नही है। उन्होने केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी मांग की कि जनपद को शीघ्र से शीघ्र एनसीआर से बाहर करायें। पत्रकार वार्ता मे मेलाराम,बाबूराम,सुनील कुमार,मुकेश कुमार, विनय पाल,राजबीरसिह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

2013 दंगे के ज़ख्मों ओवैसी ने फिर से हरा किया

 





मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी एडवोकेट ने आज यहां पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर की जनता को दंगा झेलना पड़ा। यह दंगा देश की आजादी के बाद हुए विभाजन से भी ज्यादा भयावह था। विभाजन के बाद पहली बार लोगों को अपना घर, गांव और मस्जिदों को छोड़कर शरणार्थी बनने के लिए विवश होना पड़ा। सपा ने दंगे के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और मुस्लिम विधायकों की जुबां पर ताला लगाकर उनकी ताकत को कमजोर करने का काम किया गया।

बुधवार को शहर के निकटवर्ती गांव बझेडी के पास आयोजित मजलिस के शोषित वंचित समाज सम्मेलन की जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्टी के मुखिया असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि २०१३ में मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ। इसमें विभाजन के बाद बड़े पैमाने पर लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ा। ५० हजार गरीब अपना गांव, खेत और जमीन के साथ ही मस्जिदों को छोड़कर अपने ही जिले में शराणार्थी बन गये। यह सपा का फेलियर था। सपा सरकार ने दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ नहीं किया। उस दौरान यूपी की विधानसभा में करीब ७० मुस्लिम विधायक थे। जिन पार्टियों के यह मुस्लिम विधायक थे, उनके आकाओं ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों की पीड़ा पर बोलने के लिए अपने विधायकों के मुंह सिल दिये और जुबां पर ताला लगा दिया गया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब यूपी विधानसभा में ७० मुस्लिम विधायक थे और समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो फिर इतना बड़ा दंगा कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि सपा और ७० मुसलमान विधायक आपको इंसाफ नहीं दिला पाये, इसको समझना होगा। इन विधायकों की पार्टियों ने उनको कमजोर बनाया और आपकी ताकत को खत्म किया गया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में यहां से आप अपने वोट के सहारे लोकतांत्रिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए मजलिस का विधायक चुनते हो तो हम उसको पूरी छूट देंगे कि वह हर नाइंसाफी पर आवाज बुलन्द करें। 

हम मुस्लिमों के साथ ही हिन्दु भाईयों, दलितों और पिछड़ों पर होने वाले हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठायेंगे। मजलिस कभी भी किसी भी नाइंसाफी को पसन्द नहीं करती है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक बंदिशों के बीच रहते हुए हमें अपनी ताकत हासिल करनी होगी। अपने ऐसे रहनुमा चुनने होंगे जो आपकी आवाज को ताकत देने का काम करें। उन्होंने अपने सम्बोधन में टी-२० वर्ल्ड के मैच में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भी हिन्दु मुस्लिम का मसाला तलाश किया जा रहा है। आज भारत की हार का जिम्मेदार गेंदबाज मौहम्मद शमी को बताया जा रहा है। उन्होंने इसकी निंदा की।

इससे पूर्व जिला आगमन पर असदुद्दीन औवेसी का कार्यकर्ताओं द्वारा जोशीलंे अंदाज में स्वागत किया गया। काफिले के साथ उनको जनसभा स्थल पर लाया गया। यहां पर भारी भीड़ औवेसी को सुनने के लिए जुटी थी। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स को तैनात किया गया था। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने भी फोर्स के साथ जनसभा स्थल का दौरा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पश्चिम प्रभारी डा. महताब चैहान, सह सचिव मौलाना इमरान कासमी, प्रवक्ता मुफ्ती कामिल, जिलाध्यक्ष इंतजार अंसारी, आबिद शकील, मास्टर खालिद, शाहरूल त्यागी एडवोकेट, सलीम अली, सरफराज अहमद, मौ. आरिफ प्रधान, शकील अहमद, मईनुदीन चांद, शमीम कुरैशी उपस्थित रहे।

घटतौली की शिकायतों पर पेट्रोल पंप पर छापा


मुजफ्फरनगर। घटतौली की शिकायतों पर पूर्ति निरीक्षक सदर द्वारा विकासखंड सदर के मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज ए के राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के द्वारा विकासखंड सदर में मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। तथा ए0 के0 राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के द्वारा श्री हरीश प्रजापति वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान के साथ मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर जाकर कमतौल की शिकायत की जांच की गई जिसके अंतर्गत मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप की मशीनों की भी जांच की गई एवं मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप डीलर को निर्देशित किया गया। 

महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ पर दरोगा निलंबित, मुकदमा दर्ज


आगरा। महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने वाले दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। 

आगरा के एत्मादपुर में महिला सिपाही के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने पर कोतवाली थाने में तैनात दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में महिला सिपाही ने थाना एत्मादपुर में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। एत्मादपुर थाने में तैनात महिला सिपाही हर्षना ने कोतवाली थाने में तैनात दरोगा पुनीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के अनुसार, पूर्व में एत्मादपुर थाने में तैनात रहे दरोगा पुनीत कुमार पिछले एक साल से महिला सिपाही को दोस्ती करने के लिए परेशान कर रहा था। महिला सिपाही ने अपने और दरोगा के घरवालों को इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बाद भी वह महिला सिपाही को परेशान कर रहा था। दो माह पहले कांस्टेबल ने दरोगा के नंबर को फोन पर ब्लॉक कर दिया था। आरोप है कि 24 अक्टूबर को रात करीब पौने नौ बजे दरोगा महिला के एत्मादपुर स्थित निवास में पीछे से घुस रहा था। इसका महिला कांस्टेबल की छोटी बहन अर्चना ने विरोध किया था। इस पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए कमरे में घुस आया। कमरे में आकर उसने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट की। कांस्टेबल की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरोगा की पिटाई की वीडियो वायरल होने और महिला कांस्टेबल द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। निलंबन काल में दरोगा को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है।

24 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में महिला कांस्टेबल की छोटी बहन दरोगा को कॉलर पकड़कर मार लगाते हुए खींचते हुए ले जा रही है। युवती को दरोगा को एत्मादपुर थाने ले गई। यह वीडियो पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना रहा। अब इस मामले में एसएसपी ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की है।

मुजफ्फरनगर के भाजपा के इस नेता ने थामा रालोद का दामन

 


मुज़फ्फरनगर। भाजपा नेता नेता डॉ. सुमित पाल ने भाजपा छोड़ कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ बुढ़ाना विधानसभा के 10 गांव के पाल समाज के युवाओं का समर्थन है और अगले चुनावों में वह भी रालोद के समर्थन में रहेंगे।

सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व पूर्व मंत्री योगराज सिंह द्वारा पाल समाज के डॉ. सुमित पाल और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा भाजपा छोड़कर पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पारस चौधरी ने किया। मुख्य रुप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह, वैभव चौधरी, सूरज बालियान, पराग चौधरी, शक्ति मलिक, राहुल पाल, अंकित पाल, अनुज पाल, गौरव पाल, आदित्य पाल, राम कुमार पाल, करण पाल, अविनाश पाल, रोहित पाल, प्रिंस, सोनी पाल, अक्षय, सनी कश्यप, बॉबी पाल, सोनू पाल, दीपांशु पाल, राजन पाल, कपिल पाल, रोहतास पाल, संजू पाल, राहुल पाल, नितिन पाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।

हाथ जोड़कर थाने पहुंचे गोकश, की तौबा


मुजफ्फरनगर । पुलिस का खौफ अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। आज फिर हाथ जोड़कर  मंसूरपुर थाने पहुंचे दर्जनों गोकशों ने गोकशी से किया तौबा कर ली। 

 योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे के चलते अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। बुद्धवार को कुछ ऐसा ही नजारा मंसूरपुर थाना परिसर में देखने को मिला।बुद्धवार को लगभग दर्जन गोकश हाथ जोड़कर थाने पहुंचे और माफी मांगते हुए कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार गौतम के समक्ष भविष्य में  गोकशी न करने की कसम खाई। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से यह भी वायदा किया कि गांव में उनके अलावा भी अगर कोई गोकशी करते पाया गया तो वह उसकी सूचना भी पुलिस को देंगे तथा उसकी गिरफ्तारी में मदद करेंगे।कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार गौतम ने सख्त चेतावनी दी कि गोकशी की शिकायत पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला जारी


मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद व कद्दावर नेता हरेंद्र मलिक के कांग्रेस छोडने के बाद उनके समर्थकों के इस्तीफों का सिलसिला जारी है। 

सलीम मलिक पूर्व प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी गौतमबुद्ध नगर व बिजनौर ने पूर्व सांसद किसान नेता हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

याकूब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस मुजफ्फरनगर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दलित किसान की हत्या के विरोध में सिंधु बोर्डर रवाना हुए हिंद किसान मजदूर समिति के कार्यकर्ता

 



मुजफ्फरनगर। सिंधु बॉर्डर पर हुई किसान की हत्या को लेकर किसान मजदूर समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सिंधु बॉर्डर के लिए रवाना हुए। 

मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन के नेतृत्व में हजारों की संख्या उनके समर्थक आज मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होकर सिंधु बॉर्डर के लिए बुढाना से बागपत होते हुए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने उन्होंने सिंधु बॉर्डर पर मारे गए किसान एवं मजदूर को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र एवं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की सरकार से मुआवजा देने की मांग के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा में स्वरूप परिवार की रार, सपा में किसे मिलेगा टिकट का उपहार

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर सदर विधानसभा से लगातार तकरार चल रही है। सूत्रों के अनुसार हाईकमान द्वारा सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी को बदलने का पूर्ण रूप से मन बना लिया है। बताया जाता है कि भाजपा का एक नेता भी सपा के टिकट की जोडतोड में लगा है। 

सपा में स्व चितरंजन स्वरूप परिवार से दो दावेदार आने के बा गुत्थी उलझ गई है। कुछ दिनों पूर्व लखनऊ में हुई चर्चा में सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदर विधानसभा सीट को लेकर कुछ बात ऐसी कही जिसके बाद से सदर विधानसभा में टिकट लेने वालों की लाइन में स्वरूप परिवार के दावे पर सवाल उठता नजर आ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर सदर विधानसभा सीट में पार्टी में नया चेहरा शामिल कर टिकट देने की पुरजोर तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इन बातों को सुनकर स्वरूप परिवार में एक हलचल मच गई है। जिसको लेकर उनके समर्थक भी सकते में आ गए हैं। सपा में जहां पार्टी के ही एक नेता टिकट की तगड़ी दावेदारी कर रहे हैं वहीं भाजपा छोड़कर जल्दी समाजवादी पार्टी का दामन थामने के लिए तैयार बैठे पार्टी के एक बड़े नेता पर भी इस बार समाजवादी पार्टी अपना दांव खेल सकती है। लगभग दोनों की वार्ता काफी आगे तक जा चुकी है। भाजपा के इस नेता के दिवाली के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल होने की पूर्ण रूप से संभावना जताई जा रही है। हालांकि टिकट को लेकर अभी कोई साफ स्थिति नहीं बनी है। पार्टी सक्रियता, लोकप्रियता और जेब के वजन को देखकर टिकट का ऐलान करेगी।

भोपा थाना क्षेत्र में फर्जी लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

 


मुजफ्फरनगर। बरूकी-रसूलपुर मार्ग पर ग्रामीण से साइकिल और 30 हजार की लूट की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में मामला लेनदेन का पाया गया, जिस पर पुलिस ने सूचना देने वाले ग्रामीण को हिदायत देते हुए मामले का निपटारा करा दिया।गांव नन्हेड़ा निवासी बिजेंद्र ने मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर बताया कि वह गाय खरीदने के लिए 30 हजार रुपये लेकर साइकिल से गांव बरूकी जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह गांव रसूलपुर के पास पहुंचा, दो बाइकों पर पहुंचे चार युवकों ने उसे रोककर तमंचे से आतंकित करते हुए साइकिल और भैंस खरीदने के लिए लिए गए 30 हजार रुपये लूट लिए। दिन निकलते ही लूट की सूचना से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आसपास के लोगों ने घटना होने से इंकार किया। पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामला लेनदेन का पाया गया। पूछताछ में ग्रामीण ने बताया कि उसका एक ग्रामीण से 1800 रुपये के लेनदेन का पाया गया, जिसमें उक्त ग्रामीण ने बिजेंद्र से उसकी साइकिल छीनकर अपने पास रख ली थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए बिजेंद्र को चेतावनी देकर विवाद का निपटारा करा दिया।

नई दिशाऐं वैलफेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर संस्था ने जिला कारागार में लाईब्रेरी को दान की 130 किताबे

 


मुजफ्फरनगर। नई दिशाऐं वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में यथाशीघ्र संचालित होने जा रही लाईब्रेरी हेतु लगभग 130 धार्मिक, शिक्षाप्रद, सांस्कृतिक आदि से सम्बन्धित पुस्तकें प्रदान की गयी है। सहयोग के रूप में सविता वर्मा ‘गजल’ (अध्यक्ष, शब्द संसार संस्था) का सहयोग भी रहा। इस मौके पर संस्था के संस्थापक नादिर राणा, हुसैन अहमद, उपाध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने नई दिशाऐं वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर संस्था का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा एवं अन्य समाजिक संस्थाओं का मूल उद्देष्य यही होता है कि कारागार में निरूद्ध बंदियों का सही मार्गदर्शन किया जाये, जिसमें धार्मिक पुस्तकें आदि सहयोगी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर, कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा। 

ओवैसी मुजफ्फरनगर से करेंगे पश्चिम में चुनावी आगाज

 


मुजफ्फरनगर । जनसभा के जरिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी मुजफ्फरनगर में रैली के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजायगे।

सरवट क्षेत्र के बझेडी मार्ग पर विशाल जनसभा के लिए पंडाल बनाया गया है। जिसमें भारी भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

एआईएमआईएम के जिला स्तर के पदाधिकारी काफी दिनों से रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 10:50 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 07:08 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - सिध्द रात्रि 02:10 तक तत्पश्चात साध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 01:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:40* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:04*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को सुबह 09:42 से 29 अक्टूबर को सूर्योदय तक गुरुपुष्यमृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 *-लोककल्याण सेतु – जून २०१४ से*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरूपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 📖 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी



अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको नौकरी में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके लिए आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता रहेगी। आज आपकी कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आप प्रसन्न होंगे। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधानीपूर्वक जाएं, क्योंकि इसमें आज कोई दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। व्यवसाय कर रहे जातकों को आज किसी डील के फाइनल करने से भरपूर लाभ हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहेगा। आज आप जिस में कार्य को करेंगे, उसमें आपको कामयाबी अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यो के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यदि आज आप किसी सरकारी कार्य को करें, तो उसमें अपने भाई से मदद अवश्य ले, नहीं तो आपका वह काम लंबे समय के लिए लटक सकता है। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आपको धन लाभ करवा सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का यदि कोई साथी था,तो वह आज उनकी जिंदगी में वापस आ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज आपके घर में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। यदि आज आपको परिवार के किसी सदस्य पर क्रोध आये, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका आध्यात्म के कार्यों में व्यतीत होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। विद्यार्थियों को भी आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपने व्यवसाय की किसी नई डील को शर्तों के साथ फाइनल करेंगे। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने की सोचेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने ऑफिस में किसी साथी के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। नौकरी में आज आपको वेतन वृद्धि या प्रमोशन जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। यदि आज कहीं धन का निवेश करें, तो बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप इधर-उधर की बातों व कुछ लोगों की परेशानियों को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आज आपको अपने किसी परिजन के लिए रुपयों का इंतजाम करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार करें। आज क्रिएटिव कार्यों की ओर आपका रुझान अत्यधिक बड़ा दिखेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिचित को नया वाहन खरीदने के लिए जा सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांगे, तो बहुत ही सोच विचार कर दे, क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपके द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। यदि आज आप अपनी संतान की पढ़ाई से संबंधित किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में किसी की बातों पर भरोसा नहीं करना है और अपना दिल और दिमाग दोनों खुले रखकर ही किसी निर्णय को लेना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह भविष्य में भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आपके मन में कोई नया आईडिया आये,तो आप उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका वह आईडिया आपके काम नहीं आएगा। यदि आज आप अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति अथवा किसी बैक से ऋण लेने की सोच रहे है, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। राजनीति के कार्यों में आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा और आप के समर्थन में भी इजाफा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता हैं। यदि ऐसा होता है, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। आज आप अपने घर के कुछ दैनिक खर्चा को निकालने के लिए जो कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य होगी। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आप अपने पिछले कुछ समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे और उन्हें पूरा करने में सफल भी रहेंगे,लेकिन यदि आप कोई कानूनी संबंधित कार्य करना चाहते हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आज यदि आप किसी संपत्ति की डील को फाइनल करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा। आपको अपने व्यवसाय में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आप उन्हें अपने पिताजी से साझा करेंगे और उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। आज यदि आसपास की यात्रा पर जाएंगे, तो वह ही लाभदायक रहेगी, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान ना बनाएं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज सुबह से ही आपको शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ सामान्य रहेगा। आज आपका व्यापार धीमी गति से चलेगा। यदि आज किसी नये कार्य को करेंगे,तो नतीजे लाभदायक मिलेंगे, लेकिन आज आप यदि किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। किसी नई डील को फाइनल करेगे, तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

डीजीपी स्तर से दरोगाओं के बंपर तबादले

 मुजफ्फरनगर । डीजीपी स्तर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इनमें तमाम पुलिस उपनिरीक्षक जोन से बाहर भेजे गए हैं।






मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना जंग का मैदान, देखें वीडियो

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब 11 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने जा रही अखिलेश यादव की रैली को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभी दिग्गज नेताओं की एक बैठक चल रही थी। तभी समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे दो नेताओं में हुआ विवाद जंग के मैदान में तब्दील हो गया। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्रियों में जमकर तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज होती रही। इस बीच समाजवादी पार्टी के कई नेता मामले को सुलझाने में लगे रहे लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आधा घंटा से भी ज्यादा समय तक दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्रियों में गाली गलौज और धक्का-मुक्की होती रही। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

जिले में कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी को किया बाय बाय

 


मुज़फ्फरनगर। सेवादल के जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए बहुत लंबे समय से कार्य किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी को कमज़ोर करने के लिए मेरे जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर मैं कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष सोसल मीडिया पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।

बायोसाइंस में श्रीराम कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा बायोसाइंस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज मु0नगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी0एस0सी0 बॉयोटैक अंतिम वर्ष में शबा राणा 78.9 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, जोया 77.8 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व अनुराधा 74.5 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान वहीं बी0एस0सी0 माइक्रोबायोलोजी में प्रिया गुप्ता 72.8 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, श्रद्धा गुप्ता 72.4 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व आयुषी चौधरी 72 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणो की कडी मेहनत, माता पिता का आर्शीवाद और परिजनो की शुभकामनाओं को दिया।

चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा घोषित किये गये बायोटैक एवं माइक्रोबायोलोजी मे परिक्षा परिणाम में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण, सुविधाओ व पुस्तकालय तथा शिक्षको द्धारा दिए गये उचित मार्गदर्शन को बताया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आर्शीवाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओ की तैयारी करनी चाहिए तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा मे अवश्य ही सफलता दिलाती है।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद देते हुए कहा छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कडी मेहनत का परिणाम है उन्होने बताया कि बायोसाइंस विभाग द्धारा आयोजित किये जाने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है जिसके फलस्वरूप हमारे साथ साथ विभाग के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक कौशल और विवेक जागृत हुआ है जिससे परीक्षा मे सफलता प्राप्त होती है। प्रथम स्थाान प्राप्त करने वाली प्रिया गुप्ता ने बताते हुए कहा कि समय का सही संयोजन, अथक प्रयास और सकारात्मक सोच से ही परीक्षा मे सफलता मिली है वही श्रृद्धा गुप्ता, आयुषी चौधरी ने बताया कि पाठ्यक्रम से संबंधित कॉलेज लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्चकोटि की पुस्तको एवं विभाग के उच्च शिक्षा प्राप्त काबिल शिक्षको के मार्गदर्शन मे ही सफलता संभव हो पाई है। शबा राणा ने बताया कि वो इसी महाविद्यालय में आगे शिक्षा प्राप्त  कर शिक्षण को ही अपना भविष्य बनाना चाहती है।

श्री राम कॉलेजेज के विभागाध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हे भविष्य कि लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियों ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की याद में प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । जैन कन्या इण्टर कालेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में भारतरत्न डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की स्मृति को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाते हुये इंजीनियर्स क्लब, केन्द्रीय शाखा,मुजफ्फरनगर तथा विद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग विषयक माडल प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, राजकुमार चैम्पियन, अधि.अभियन्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार द्वारा किया गया। अरुण कुमार आत्रेय, मुख्य अभियन्ता, बीएसएनएल,  यतीन्द्र पाल सिंह, अधि. अभियन्ता, यूपीपीसीएल तथा अन्य विभागों के अधिशाषी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता, सेवा निवृत्त मुख्य अभियन्ता, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, विजय कुमार शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उप​स्थित रहे। डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी के सहयोगी कमरुल हसन भी उपस्थित रहे और माडल्स की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन बसन्त गोयल द्वारा तथा राज कुमार चैम्पियन,शिशिर गोयल व मोहन अरोरा द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का कार्य सम्पादित किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माडल्स की सराहना कर छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय स्तर पर छात्राओं द्वारा 60 से अधिक मॉडल का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई विद्यालय, महा ​विद्यालय, पालीटे​क्निक एवं इंजीनियरिंग विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 45 मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में ग्रुप ''ए'' के अन्तर्गत एस0डी0 पब्लिक स्कूल, मुजफ्फनरगर ने प्रथम स्थान, कल्याणकारी इंटर कालेज, बघरा ने द्वितीय स्थान तथा इस्लामिया इंटर कालेज, मुजफ्फरनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नगरपालिका कन्या इंटर कालेज, शिक्षा सदन कन्या इंटर कालेज, श्रीदेवी मन्दिर कन्या इंटर कालेज, शारदेन पब्लिक स्कूल, एस0डी0ग्लोबल स्कूल, भागवन्ती विद्वाय मन्दिर इंटर कालेज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।  ग्रुप बी में श्रीराम ग्रुप आफ कालेज को प्रथम स्थान, गर्वन्मेन्ट आईटीआई को द्वितीय स्थान तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डा0 कंचन प्रभा शुक्ला, श्री बसन्त गोयल, श्री शिशिर गोयल द्वारा अतिथिगणों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

भाकियू के एक और नेता ने इस्तीफा दिया


 मुजफ्फरनगर। भारतीय यूनियन के एक और सक्रिय नेता ने  इस्तीफा दे दिया। लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन के कई पदों पर काम करने वाले चौधरी शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया।  राजू अहलावत के बाद शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विदा कह दिया। 

सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। सडक सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह  की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मेरठ को निर्देश दिए जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट को तत्काल मरमत कराते हुए सही कराए जाएं।  पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया की गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद की समस्त सड़कों को मरम्मत कराते हुए उनके सुधारीकरण का कार्य कर समाप्त किया जाए । इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनूप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...