बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

श्रीमोहन तायल ने बाल्मीकि जी की जयंती पर उनको नमन किया

 






मुजफ्फरनगर । आदि कवि भगवान श्री वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित मंदिर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान उत्तर प्रदेश के सह संयोजक श्रीमोहन तायल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सर्व प्रथम भगवान वाल्मिकी जी के समक्ष समाज के प्रबुद्घ वर्ग के लोगो द्वारा उन्हें धार्मिक पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने कहां कि भगवान वाल्मीकि ने श्री राम जी के चरित्र को रामायण में दर्शाया है उनके अनुसार सृष्टि के निर्माता ने श्री राम जी के रूप में धरती पर जन्म लिया और समाज को मर्यादाओं में रहना सिखाया उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्शों पर चलकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है उन्होंने संबोधित करते हुए समाज के सभी लोगों से वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।।

इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के मंडल संयोजक एवं पूर्व सभासद डॉ प्रदीप चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छ भारत अभियान के मंडल सह संयोजक सागर बाल्मीकि , के साथ अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और चंडीगढ़ से पधारे आदरणीय धर्मगुरु जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया!

ठेका सफाईकर्मियों को हटाने का विरोध


मुजफ्फरनगर। चार साल से नगर पंचायत भोकरहेड़ी में कार्यरत पांच ठेका सफाई कर्मचारी को हटाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि पुनः पांचों सफाई कर्मचारियों की तुरन्त बहाली नही की तो आन्दोलन किया जायेगा।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी मेअमित, साहिल, रवि, दीपाली, कृष्णा कई वर्षो से ठेका सफाई कर्मचारी थे, जिन्हे मात्र 6700 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था, जबकि शासनादेश के अनुसार 10105 रूपये प्रतिमाह वेतन है, उक्त सफाई कर्मचारियों ने जब चेयरपर्सन सरला देवी और चेयरमैन पति रविदत्त से इसका विरोध किया तो उन्होंने पांचों सफाई कर्मचारियों को 2 अक्टूबर को बिना नोटिस दिए हटा दिया। आरोप है कि भोकरहेड़ी चेयरमैन किसी भी सफाई कर्मचारियों को बिना शिकायत के ही हटा देते हैं।

आज पांचों ठेका सफाई कर्मचारियों की बहाली हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान, मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू कुमार एडवोकेट, भीष्म सिंह, दीपक पार्चा, संजय भारती, शिव कुमार, अंकुश प्रधान, मिलन बिड़ला, आदि मौजूद रहे।

हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक का कांग्रेस छोडना दुर्भाग्यपूर्ण : अनिल दत्त


बुढ़ाना। कांग्रेस जनपद मुजफ्फरनगर के जिला संगठन प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बुधवार के दिन बतलाया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक का कांग्रेस पार्टी को छोड़ना वास्तव में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हम जल्दी ही इन दोनों की भरपाई के लिए कांग्रेस पार्टी में दो अन्य कद्दावर नेताओं को लाने का भरसक प्रयास करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि में कांग्रेस पार्टी के संगठन के समस्त पदाधिकारियों और कांग्रेसजनों से यह अपील करना चाहता हूं कि वह सभी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और आने वाले सन 2022 के विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।

बुढाना के कलाकार हिमाचल प्रदेश में छाये


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। हिमाचल प्रदेश के उपमंडल पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय दो दिवसीय यमुना शरद महोत्सव का समापन हो गया है। जिसमें बुढ़ाना के कई कलाकारों ने हिमाचल प्रदेश में धूम मचाते हुए बुढ़ाना का नाम रोशन कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में बीते दिनों दो दिवसीय महोत्सव के दौरान यमुना आरती व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शरद महोत्सव में पूजा अर्चना कर मेले की शुरुआत की गई थी। उसके बाद आयोजकों द्वारा यमुना तट पर हवन कर मंच पर दीप प्रज्वलन कर मुख्यातिथि का सम्मान व स्वागत किया गया था। इसके बाद मेले में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का उदघाटन मुख्यातिथि द्वारा कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया था। मुख्यातिथि उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर थे। मुख्यातिथि बलदेव तोमर द्वारा यमुना तट पर आरती, दीपदान, दीप प्रज्वलन व यमुना वंदना की गई। यमुना तट पर वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि द्वारा कबड्डी के खिलाडिय़ों से मुलाकात की गई। शरद महोत्सव में दूसरे दिन पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां यमुना की पूजा-अर्चना से की। जिसके बाद उन्होंने यमुना तट पर हवन व द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शरद महोत्सव मेले का समापन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया। महोत्सव में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर यमुना तट पर हजारों दीप प्रज्वलित हुए। सैंकड़ों आतिशबाजियों ने मन मोह लिया। हिमाचल सरकार द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम आस्था का एक बड़ा केंद्र रहा। जिसमे सब लोग बहुत उत्साहित व आनंदित दिखे। यहां बुढ़ाना के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य व संगीत विशेषज्ञ पंडित विवेकमणि जी महाराज ने बहुत ही उत्तम झांकी व गायन द्वारा हिमाचली लोगो का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी व समाजसेवी रणजीत सिंह बेदी की अध्यक्षता में चार चांद लग गए। पंडित विवेकमणि जी महाराज को विशेष सम्मान व विशिष्ठ ज्योतिषी के रूप में समस्त यमुना ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि शरदीय पूर्णिमा पर्व हर वर्ष यहां धूमधाम से मनाया जाता है। जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं ओर आनंद उठाते हैं। इस दौरान मथुरा वृंदावन के कलाकारों का विवेकमणि जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का भव्य पुष्प रास कराकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

ईंट भट्टा मालिकों को सरकार ने दी बड़ी राहत


मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता समिति के संरक्षक लेखराज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ईट मिट्टी पथाई हेतु खुदाई की जाती है जिस पर पुलिस भट्टा मालिकों को परेशान कर रही थी व कुछ जनपदों में तो गारा बनाने की मशीन व JCB को जब्त कर थानों में बंद कर दिया था जिसके सम्बन्ध में भट्टा मालिकों ने अपनी प्रदेश संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को अवगत कराया गया जिसमें महामंत्री चन्द्र प्रकाश "गोपी" श्रीवास्तव ने शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जिसे संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा सभी प्रदेश के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि जिनके द्वारा विनियमित शुल्क जमा करके नियमानुसार खुदाई व परिवहन किया जा रही है उन्हें अनावश्यक परेशान ना किया जाए ।

 आज जनपद मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक लेखराज सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी ने उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद देते हुए सभी जनपद के भट्टा मालिको से समयानुसार अपना विनियमन शुल्क जमा करके ही NGT की गाइडलाइन के अनुसार मार्च से भट्टों का संचालन करें।

 बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष  प्रमेन्द्र तोमर ने की जिसमें श्री सरदार रणधीर सिंह प्रवीण कुमार नीरज बालियान परमजीत लाटियान हाजी मुजिबुर्हमान कोषाध्यक्ष सतीश कंसल आदि शामिल रहे बैठक का संचालन महामंत्री श्री समशाद अली ने किया

आठ घरों में लाखों की चोरी से हडकंप


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 08 घरों में चोरी कर जहां बुढ़ाना पुलिस में हड़कंप मचा दिया वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में भय पैदा हो गया। चोर नौवें घर में इससे पहले चोरी करते तब एक पीड़ित गृहस्वामी की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। तब बदमाश नौवें घर में बिना चोरी किये ही फरार हो गए। घटनास्थल पर बुढ़ाना पुलिस भी पहुंची और रात में ही चोरों की तलाश की तो पुलिस को चोर तो नहीं मिले अलबत्ता खाली बक्से और संदूक जरुर मिल गये। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली रोड पर स्थित गांव मंदवाडा में अज्ञात चोरों ने पूरा कहर बरपाया। यहां पर उन्होंने 08 घरों में लाखों रुपए की संपत्ति और नगदी चोरी कर ली। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में किसी समय गांव मंदवाडा निवासी 03 भाई अजमल, अकमल और अल्ताफ पुत्रगण निसार राणा के घर में घुसकर लगभग 02 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। तीनों भाइयों के घर अलग अलग बताए गये हैं। चोरों ने इन तीनों भाइयों के अलावा अनीस पुत्र मुस्तकीम राणा के घर में घुसकर 08 हजार रुपए की नगदी, सोने के कुंडल व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इस्लाम पुत्र अजमत के यहां से हजारों रुपए की कीमत का घरेलू सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने आरिफ पुत्र भालू राणा के घर में घुसकर 80 हजार रुपए की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल और कई जोड़ी कीमती कपडों के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने उस्मान पुत्र सफी राणा के घर में घुसकर जेवरात सहित लगभग 50 हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान कर दिया। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने यहां स्थित विस्थापित बस्ती में एक मकान से गृहस्वामी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बताया जाता है कि ये चोर जब इन आठ घरों में चोरी की घटना कर चुके तो फिर ये नौवें घर गुलफाम पुत्र युनूस राणा के घर पर पहुंचे। जहां पर इन्होंने चोरी करने का प्रयास किया तो इससे पहले पीड़ित आरिफ पुत्र भालू की आंख खुल गई तो उसने अपना मोबाइल गायब और घर का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर सैंकड़ों ग्रामीण जाग गये और उधर चोर बिना चोरी किए गुलफाम के घर से फरार हो गये। इसी शोर शराबे में गुलफाम की भी आंख खुल गई तो उसने अपनी गली में 03 लोगों को भागते हुए देखा। तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस मोके पर पहुंची और चोरों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता पुलिस और ग्रामीणों को चोर तो नहीं मिले लेकिन गांव के किसान हसरत पुत्र जब्बार राणा और मुनफेद पुत्र लतीफ राणा के खेत में खाली बक्से और आभूषण के खाली डिब्बे जरुर मिल गये। बताया जाता है कि रात में सिर्फ गुलफाम के घर में चोरों के घुसने और आरिफ पुत्र भालू के यहां नुकसान होने की खबर मिली थी। बाकी पीड़ितों को अपने यहां चोरी हुई घटना का आज सुबह के समय पता लगा। इन चोरी की घटनाओं से जहां ग्रामीणों में भय है वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस अब चोरों की तलाश में लग गयी है।

12 घंटे में कोतवाली पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पिस्टल की तहसील के दौरान हुई युवक की मौत के बाद पुलिस द्वारा धरपकड़ का कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया कुछ देर में कोतवाली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी।

हाईटेंशन लाइन के बिजली के करंट से बालिका की मौत


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। गांव जौला में सैंकड़ों घरों के ऊपर से बिल्कुल नीचे की और गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। गांव जौला के मौहल्ला लालियान में सैंकड़ों घरों की छतों के ऊपर बिल्कुल नीचे की और 11 हजार की विद्युत लाइन खिंची हुई है। आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। विद्युत तार इतने नीचे हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी छत के ऊपर कमरे का निर्माण नहीं कर सकता। बीती मंगलवार की रात 10 साल की बच्ची सुहाना पुत्री साजिद अपने घर की छत पर खेल रही थी। तब उसका हाथ छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन से छू गया। उस समय लाइट आई हुई थी। तब सुहाना को जैसे ही करंट लगा तभी उसने मौके पर दम तोड दिया। इस घटना को छत पर खड़े अन्य लोगों ने देखा तो शोर शराबा हो गया। तब सुहाना को घर छत पर मृत अवस्था में देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना जौला बिजलीघर में तैनात विद्युत कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा दी गई तो उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और मौके पर जाकर शोक जताकर परिजनों को सांत्वना दी। यहां गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों को उक्त लाइन को उंचाई पर खींचे जाने की बात कही। जिस पर विद्युत कर्मचारियों ने उक्त मांग अपने उच्चाधिकारियों को बताने का आश्वासन दिया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन‌ त्यागी गये लेकिन परिजनों ने शव को बिन पोस्टमार्टम कराए गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

भाजपा नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या


बलरामपुर। एक भाजपा नेता की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके प्रतिद्वंद्वियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उन्हें धारदार हथियार से काटा और फिर उनके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा शुक्ला स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रधान प्रतिनिधि और संगठन सचिव थे। यह घटना सोमवार रात की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में पिस्टल की टेस्टिंग के दौरान परिवार के इकलौते चिराग की मौत


 मुजफ्फरनगर। पिस्टल की टेस्टिंग के दौरान चली गोली से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर कुछ दोस्त अवैध रूप से पिस्टल की टेस्टिंग कर रहे थे। इस दौरान चली गोली से जनकपुरी निवासी राज मिश्रा की मौके पर मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि युवक मंदिर के पुजारी का इकलौता पुत्र था। परिवार में 5 बच्चों में चार बहनों के साथ एक ही भाई था। जिसकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया साथ ही पिस्टल भी कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दर्दनाक हादसे से दहला बुढाना. मां बेटे की मौत


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज बुधवार को दिन‌ निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में लगभग 03 बजे एक अज्ञात बड़े वाहन के चालक ने एक बाइक पर सवार मां बेटे और एक अन्य को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के होने के कुछ देर बाद‌ ही बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल गश्त करते हुए घटनास्थल की ओर से गुजरे तो उनको समझते देर नही लगी। तब उन्होंने तड़प रहे घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायल के बयानों के आधार पर मृतक के परिजनों को फोन करके घटना की सूचना दे दी। मिली जानकारी अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसोली निवासी बिल्किस पत्नी अनीस के पास गत दिवस जनपद शामली में हुई दुर्घटना में घायल हुआ उसका भतीजा शादाब निवासी कैराना जिला शामली आया हुआ था। तब आज दिन निकलने से पहले ही बिल्किस अपने पुत्र शाहनवाज और भतीजे शादाब पुत्र अय्यूब के साथ एक बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर संख्या यूपी 12 बी एच 6013 पर सवार होकर बड़ौत जा रहे थे। जैसे ही तीनों बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की बायवाला पुलिस चौकी से आगे स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज के पास नहर पर आए तो विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। उधर बाइक में टक्कर लगते ही बाइक पर सवार बिल्किस और उसके पुत्र शाहनवाज की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बिल्किस का भतीजा घायल हो गया। उधर गश्त करके घटनास्थल की ओर से गुजरे रहे बुढ़ाना कोतवाल संजीव कुमार को समझते देर नहीं लगी। तब उन्होंने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में पहुंचाते हुए दोनों मां बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना के बाद परिजन रोते बिलखते हस्पताल में आ गये। तब कोतवाल संजीव कुमार ने उनको सांत्वना दी।

आज इन राशियों पर गणपति होंगे मेहरबान : पंचांग और राशिफल

 


🙏🏻🙏🏻
🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 20 अक्टूबर 2021*
⛅ *दिन -  बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद* 
⛅ *मास -अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 08:26 तक तत्पश्चात  प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र -  रेवती दोपहर 02:02  तक तत्पश्चात अश्विन*
⛅ *योग -  हर्षण रात्रि 08:40  तक तत्पश्चात बज्र*
⛅  *राहुकाल -  दोपहर 12:23 दोपहर  01:50 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:37* 
⛅ *सूर्यास्त - 18:09*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, माणेकठारी - शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु) नवान्न पूर्णिमा, कार्तिक स्नान प्रारंभ, महर्षि वाल्मीकि जयंती*
💥 *विशेष - पूर्णिमा,और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कार्तिक मास में स्नान की महिमा* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l*
🙏🏻 *
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कार्तिक मास में जप* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए  जो "ॐ नमो नारायणाय" का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |*
🙏🏻 *
             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कार्तिक मास* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)*
*
📒 **
             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक 
15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक
12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक
9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक

नवंबर 2021: एकादशी व्रत

01 नवंबर: रमा एकादशी

14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी
30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी

दिसंबर 2021: एकादशी व्रत

14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी

30 दिसंबर: सफला एकादशी


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29


 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 
कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना है। यदि आज आप किसी बैंक संस्था व किसी व्यक्ति से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, क्योंकि उसे उतार पाना आपको मुश्किल होगा। आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिसकी आप लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण आपक मन प्रसन्न होगा। आज यदि किसी नए कार्य को करें, तो जीवनसाथी से सलाह अवश्य लें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको नौकरी में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके लिए आपको अपने सहयोगी के साथ की आवश्यकता होगी। यदि आज आपका अपने किसी साथी से कोई वाद-विवाद पनते तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। सायंकाल के समय आज आपको यदि किसी यात्रा पर जाने के योग बने, तो आपके सतर्क रहना होगा, क्योंकि इसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आज का दिन ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ करवा सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, लेकिन यदि आज आप अपने व्यापार में किसी निर्णय को ले,तो किसी के बहकावे में आकर ना लें। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको आगे चलकर उस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपने मन मे नकारात्मक विचारो को नही लाना है। आज दिन का कुछ समय आप  अध्यात्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे।  संतान के विवाह मे यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, इसके कारण परिवार के सदस्यो में भी प्रसंता रहेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए और दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। यदि आज आप अपने किसी कार्य को लेकर परेशान थे, तो वह भाइयों की मदद से पूरा होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप अपने माता पिता को कोई सरप्राइस दे सकते हैं। संतान के प्रति आज आपका विश्वास को और मजबूत होगा। आज आप यदि किसी मकान व दुकान की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो आज आप उसे खरीदने सफल रहेंगे। भाग्य के दृष्टिकोण से भी आज दिन आपके लिए उतम रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ मानसिक चिंताएं लेकर आएगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज समय कुछ नई नई योजनाओं को लागू करने के लिए रहेगा, लेकिन आज आप अपने दिन का समय अपने अस्त-व्यस्त पड़े कारोबार को संभालने में लगाएंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी परीक्षा में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। व्यापार में यदि आज आप किसी योजना को लागू करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी, लेकिन आज आपको अपनी संतान के बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग व्यस्तता के बीच भी अपने प्रेमी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप मन से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा होगा। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार का कोई सदस्य कोई सरप्राइस दे सकता है। यदि आप संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आप आवेदन कर सकते हैं। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए  कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपको संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल जाएगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि परिवार मे आपके भाई से  कोई वाद विवाद पनपेगा, तो वह आपके पिताजी की मदद से सायंकाल तक समाप्त होगा। दोपहर के समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज धार्मिक अनुष्ठानों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसके कारण आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी। यदि आपने किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बनाया है, तो आज आपको उसमें कोई लाभ का सौदा मिल सकता है। विद्यार्थियों के  ज्ञान में आज वृद्धि होगी। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको लाभ अवश्य होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिसके कारण आपका सारा दिन प्रसन्नता पूर्वक व्यतीत होगा, लेकिन आज आप अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया था, तो आज आप उस का भरपूर लाभ उठाएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना हो, तो बहुत ही सोच विचार कर ले, क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके  प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि से कुछ ऐसी नई नई खोज करेंगे, जो आपके व्यापार में लाभदायक रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति पर भविष्य में कोई गहरा संकट मंडरा सकता है। जीवनसाथी की सेहत में यदि आज कोई भी गिरावट है, तो आपको उसमें डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी होगी। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की इच्छा की पूर्ति के लिए कोई महंगा तोहफा खरीद सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी कुछ ऐसे खुशमिजाज व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। सामाजिक सम्मान मिलने से आज आपके यश में वृद्धि होगी। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई पर भी कुछ काम कर सकते हैं। आज यदि आप की संतान की शिक्षा से संबंधित कोई कार्य लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज आप उसका समाधान भी खोजने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे।






आज का पंचांग

शक संवत 1943, कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2078। सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 05, 21 अक्टूबर 2021 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद् ऋतु।

*प्रतिपदा तिथि* रात्रि 10:17 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ,

*अश्विनी नक्ष

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

साढ़े चार वर्षों में योगी सरकार ने गढ़ा नया उत्तर प्रदेश :-पं.सुनील भराला

 





मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने मीरापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस दौरान उन्होंने श्रमिको के लिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से समझाया।

                             युवा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय ने मंगलवार को बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।जिसमें राज्यमंत्री पं. सुनील भराला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान पूज्य स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज का विशेष सानिध्य रहा। राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर लिये हैं। यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पिछली सरकारों की तुलना में साल 2017 के बाद अपराधों में काफी कमी आई है। पहले की सरकारों में मुकदमे दर्ज नहीं होते थे लेकिन हमारी सरकार में सख्त निर्देश दिए हैं कि मुकदमे तुरंत दर्ज किए जाऐ, जिस कारण अपराध की संख्या में काफी गिरावट आई है। आज अपराधी कानून के भय से या तो जेल के अंदर है या फिर उत्तर प्रदेश के बाहर है। महिला कल्याण को लेकर उन्होने कहा कि प्रदेश में उनके लिये खासतौर से मिशन शक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। थाना व तहसील में महिला डेस्क की स्थापना की गयी है, बेटियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होने कहा कि यूपी में कोरोना प्रबंधन बेतरीन रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में 30 नये मेडिकल कालेजो की स्थापना हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के स्कूलो में 4 वर्षो के दौरान 54 लाख से अधिक बच्चो ने प्रवेश लिया है। आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सवालाख से अधिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा के छात्रो को एक मंच देने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना शुरू की है। युवा भाजपा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,चौधरी अमित प्रमुख,राहुल वर्मा,मानवेन्द्र शर्मा, अंकुर पहलवान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा,रवि वत्स,अरुण शर्मा,मुकेश शर्मा,शोभित ठाकुर,गौरव शर्मा,मनवीर सिंह उर्फ मन्नू,दीपक ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वकील की हत्या के विरोध में बुधवार को नोवर्क

 


प्रयागराज । शाहजहांपुर जिला अदालत में अधिवक्ता की हत्या के विरोध व अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बार काउंसिल के आह्वान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने इस आशय का प्रस्ताव पारित किया है।

कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि अधिवक्ताओं की कोर्ट में इस कारण से गैर मौजूदगी के कारण प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए। मालूम हो कि शाहजहांपुर जिला अदालत के दो अधिवक्ताओं में मुकद्दमेबाजी के चलते कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं।उ प्र बार काउंसिल ने आपात बैठक कर घटना की निंदा की और वकीलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।घटना को लेकर प्रदेश व्यापी विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है।

20 अक्टूबर को प्रदेश की अदालतों का कामकाज ठप रखने का बार संगठनों से अनुरोध किया गया है। एल्डर कमेटी ने भी प्रस्ताव पारित कर 20अक्टूबर को न्यायिक कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है।

पूर्व विधायक पंकज मलिक ने भी कांग्रेस को कहा अलविदा

 


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस के पूर्व नेता हरेंद्र मलिक द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद उनके पुत्र पंकज मलिक ने भी पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से अब मुजफ्फरनगर के राजनीति में बड़ी खलबली मची है। अब देखते हैं दोनों पिता-पुत्र कौन सी नई पार्टी मैं शामिल होते हैं।


समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित


लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकरिणी के 72 सदस्यीय संगठन का किया ऐलान किया, नरेश उत्तम पटेल फिर से प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दी। राजनारायण बिंद को यूपी का प्रमुख महासचिव बनाया गया। राज्य कार्यकारिणी की लिस्ट में सभी जातियों को शामिल किया गया। मुजफ्फरनगर से श्यामलाल बच्ची सैनी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये हैं। 





मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा में उमडे श्रद्धालु



मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित "विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज" के मनोकामना पूर्ण पावन धाम   "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों  द्वारा आज प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से वैश्विक महामारी की शांति व अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।  

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ  पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री निपेंद्र जी व जिला व्यवस्था प्रमुख श्रीमान कुलदीप जी , नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल जी,  भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमान वीरपाल निर्वाल जी,  माननीय विधायक भाजपा हनुमत मंडल अध्यक्ष रोहित तायल जी, सुनील अग्रवाल जी, श्रीमती मनीषा तायल जी सभासद, पूनम शर्मा सभासद आदि माननीयों के करकमलों द्वारा किया गया।

  ध्वजा यात्रा के लिए एक विशेष ध्वजा तैयार की गई जिसमें श्री हनुमान जी महाराज स्वयं विराजमान रहे जिनको रजत छत्रों द्वारा सुसज्जित किया गया। ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी ने पुष्प वर्षा कर किया।यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष नीरज बंसल,  मंत्री आशुतोष गर्ग,कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, दिनेश कुमार,ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, पवन गोयल, डॉक्टर कमल गुप्ता,अजय मित्तल, नितिन तायल,धीरज बंसल, आशीष सिंघल, राहुल कुमार, कृष्णा पाल, नितीश धीमान व महिला सेवादारों में श्रीमती रमनबाला,एकता बंसल, संध्या बंसल, वर्षा गर्ग , जूली बंसल, कामिनी बंसल, कविता गर्ग, ममता कश्यप, सीमा गर्ग, शालू मित्तल, संध्या गोयल, रेनू, वन्दना वर्मा, तथा युवा सेवादार दीपांशु शर्मा , वरुण गर्ग,तुषार शर्मा , मयूर जैन, कार्तिक गोयल,अक्षत बंसल, विकास कौशिक, अभिषेक राठी, आयुष बंसल, आयुष गोयल, यश गर्ग, गौरव गोयल , रजत गुप्ता ,रजत सिंघल, अर्पित अरोरा ,अंकित बंसल , अंकुश शर्मा, सुमित कुमार ,नीरज कश्यप  शिवम शर्मा ,राहुल शर्मा, गौरव गर्ग, आशीष मित्तल गौरव गोयल, अर्श , दिपांशु शर्मा,सूरज शर्मा आदि सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया । ध्वजा यात्रा में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।

हरेन्द्र मलिक ने कहा काँग्रेस को अलविदा

 



मुजफ्फरनगर। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक ने आज कांग्रेस को अलविदा कह दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखते हुए कहा कि अपरिहार्य एंव पारिवारिक कारणों से कॉंग्रेस के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूँ। वर्तमान में प्रदेश का सियासी माहौल बदल रहा है इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़े पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने आज प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की रणनीति को देखते हुए उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है जल्दी नई पार्टी में शामिल होने की घोषणा खुली पंचायत के जरिए की जाएगी।

दिग्गज राजनीतिज्ञ हरेंद्र मलिक का जन्‍म 15 फरवरी 1954 को मुजफ्फरनगर के काजीखेड़ा गांव में हुआ है। उनके पिता का नाम जगजीत सिंह है। उन्‍होंने मुजफ्फरनगर के डीएवीपीजी कॉलेज से पढ़ाई की है। हरेंद्र मलिक ने एलएलबी की हुई है। उनकी पत्‍नी का नाम राजकुमारी हैं। दोनों के दो बेटे और एक बेटी हैं।

हरेंद्र मलिक ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रालोद मुखिया अजित सिंह के साथ की थी। उस समय वह जनता दल में थे। हरेंद्र मलिक 1989 में सबसे पहले जनता दल के टिकट पर खतौली से विधायक बने थे। इसके बाद वह लोकदल के टिकट पर मुजफ्फरनगर की बघरा सीट से चुनाव जीते। 1996 में अजित सिंह ने भारतीय किसान कामगार पार्टी बनाई। उसके टिकट पर हरेंद्र मलिक ने बघरा से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद हरेंद्र मलिक समाजवादी पार्टी (सपा) में चले गए। यहां से वह इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) में चले गए और राज्‍यसभा सांसद बने। फिर इन्‍होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के टिकट पर उन्‍होंने अपने बेटे पंकज मलिक को बघरा से विधायक बनवाया। इसके बाद 2012 में पंकज मलिक फिर शामली से विधायक बने। हरेंद्र मलिक की पहचान पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के मंझे हुए राजनीतिज्ञों में होती है। लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हरेंद्र मलिक का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि वे जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

बी वॉक में अव्वल अंक लाकर लडकियों ने बाजी मारी


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बीवॉक(यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर में लडकियों ने अव्वल अंक लाकर सफलता का परचम लहराया। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये बीवॉक (यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामो में छात्र-छात्रों ने उच्च कोटि का प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये बीवॉक (यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में सिया राठी ने 79.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, गार्गी सैनी ने 79.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शगुन सोम ने 78 प्रतिषत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बीवॉक (यौगिक साइंस) प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है। 

श्रीराम कॉलेज के निदेषक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज महाविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बन गया है, जो हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ-साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं। 

छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, डा0 अरविन्द वेदवान, साक्षी शर्मा तथा प्रशान्त कुमार आदि ने सभी को बधाई दी।

लखीमपुर खीरी के मृतक लोगों के अस्थि कलश मुजफ्फरनगर पहुंचे


मुजफ्फरनगर । लखीमपुर में मारे गए किसानों के अस्थि कलश आज यहां पहुंचे। 

आज बिटावदा गांव में लखीमपुर में शहीद हुए किसानों के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करते पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाठियांन बुढाना तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान सहित पदाधिकारी वही आज किसान शहीदों के अस्थि कलश जनपद शामली जनपद सहारनपुर के बाद आज शाम को मुजफ्फरनगर स्थित भारतीय किसान यूनियन कार्यालय पर रखे जाएंगे कल सुबह 10:00 बजे शुक्रताल में विसर्जन होंगे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...