मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

दुकानदार को हिस्ट्रीशीटर दोस्त ने ही गोलियों से भूना


मुजफ्फरनगर। फुगाना में  दुकानदार की दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।  

बताया गया है कि गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दुकान पर आकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फुगाना निवासी परविंदर मलिक गांव में परचून की दुकान करता था। मंगलवार सुबह वह दुकान पर था। इसी दौरान गांव के युवक आदित्य उर्फ भूरा ने उसे गोली मार दी। 4 दिन पहले दुकानदार से उसका विवाद हुआ था। इसी विवाद में गोली मारी गई। बताया जाता है कि दोनों जिगरी दोस्त थे। हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने उसे 5 गोलियां मारी जिससे मौके पर उसकी ही मौत हो गई।  सूचना पर सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश फरार हो गया। पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण शव नहीं उठने दे रहे हैं।


हिंदुओं की हत्या के विरोध में बंगलादेश का पुतला फूंका


मुजफ्फरनगर । शिव चोक पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बंगलादेश में हो रही हिंदुओ कि हत्याओं व मंदिरों पर आक्रमण को लेकर बंगलादेश का पुतला फूंका ओर एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया।

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज शिव चौक पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के मंदिर,हिन्दुओं के घर पर चारो और से साजिश के तहत हो रहे हमलों के विरोध में पुतला फूंका गया मीडिया से वार्ता करते कहा कि 1947 में जब देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था तो आज भारत में मुस्लिम क्यो रह रहा है बांग्लादेश और पाकिस्तान केरल,जम्मू कश्मीर में आज हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहा है जिस भी इस्लामिक देश में हिंदू रह रहा है उसे भारत की नागरिकता तुरंत मिलनी चाहिए और भारत में रह रहे मुसलमानों को तुरंत इस्लामीक देशो में भेज देना चाहिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सरकार से मांग करता है कि पूरे विश्व में अगर कहीं भी किसी भी हिंदू और सनातन संस्कृति पर हमला होता है तो भारत सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि कोई भी देश हिंदू और सनातन संस्कृति पर हमला ना कर सके। 
ज्ञापन व पुतला फूंकने में मौजूद रहे विभाग सह सयोजक पीयूष राणा,जिला सयोजक पुनीत पुंडीर,जिला मंत्री सोहनवीर,नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, पंकज वाल्मीकि,मनीष बंसल,स्फूर्ति कोशिक, ललित मचल,विवेक शास्त्री,आयुष सिंघल,नीटू कश्यप,शिवम तायल, हेमांग कुच्छल,अमरदीप बंसल,सुनील वर्मा,शुभम कुटबा,सुनील सैनी ,अक्षित गुप्ता,महेश प्रजापति अर्जुन गर्ग आदि सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आज बहुजन एकता संघर्ष समिति ने सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित की निर्ममता से हत्या के मामले में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव को सौंपा और मांग की कि जिन लोगों ने दलित की हत्या की है उसे फांसी हो और जिन लोगों ने उन्हें सम्मानित किया है उनके ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ज्ञापन देने में दर्जनों की संख्या में बहुजन एकता संघर्ष समिति के लोग उपस्थित रहे। 

श्रीमोहन तायल ने किया आई कैम्प का उद्घाटन

 




मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत अभियान विभाग के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने आज पुण्य धरा शुक्तीर्थ में श्री केशवानंद आश्रम में आई कैंप का उद्घाटन किया।तत्पश्चात श्री हनुमद्धाम में हनुमान जी महाराज के दर्शन किए।

इस दौरान मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, उमेश गुप्ता, भाजपा नेता मनोज लेमन जी,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के शुकतीर्थ मंडल संयोजक संदीप गुप्ता, भाजपा नेता राम कुमार शर्मा(रागी ), विनोद शर्मा नेताजी,भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

फुगाना थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने मारी युवक को 5 गोली, मौत


 मुजफ्फरनगर। दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर द्वारा दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार फुगाना थाना क्षेत्र के गांव फुगाना में हिस्ट्रीशीटर द्वारा दुकानदार को 5 गोली मारी गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकानदार की हत्या की सूचना पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हिस्ट्रीशीटर बदमाश से फरार हो चुका है। ग्रामीण मृतक का शव उठाने नहीं दे रहे हैं।

सेहत के लिए भी शुभ है चांदनी बरसाती यह रात

 


शरद पूर्णिमा की रात वैज्ञानिक दृष्टि से स्वास्थ्य व सकारात्मकता प्रदान करने वाली मानी जाती है। इस दिन चंद्रमा पूर्ण रूप में पृथ्वी के सर्वाधिक नजदीक होता है। इसकी किरणों में विशेष प्रकार के लवण व विटामिन होते हैं। पृथ्वी के निकट होने के कारण इसकी किरणें सीधे जब खाने-पीने की चीजों पर पड़ती हैं तो उनकी गुणवत्ता बढ़ जाती है।


खीर का महत्व


दूध में लैक्टिक एसिड व अमृत तत्व होता है। यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति अवशोषित करने में सक्षम है। इसके अलावा चावल में स्टार्च होता है जिससे यह प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है। इसलिए इस दिन खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखना विशेष लाभकारी माना जाता है।


अन्य चीजें


काली मिर्च, घी, बूरा और सूखे नारियल को खोलकर इस रात को चंद्रमा की रोशनी में रखा जा सकता है। इसके अलावा आयुर्वेदिक औषधियों को भी अगर चंद्रमा की रोशनी में रखा जाए तो उनकी गुणवत्ता में भी इजाफा हो जाता है।


इनका करें प्रयोग


इस दिन खीर को चांदी या मिट्टी के बर्तन में रखना चाहिए क्योंकि इनकी प्रकृति ठंडी होती है। इसके अलावा नारियल, बूरा, कालीमिर्च व औषधियों को मिट्टी या कांसे के बर्तन में रखना चाहिए। घी को कांसे के बर्तन में न रखें वर्ना उसमें विषैले तत्व बनने लगते हैं।


ये बातें भी काम की


जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम हो या किसी तरह की एलर्जी की समस्या हो वे इस रात चंद्रमा को 5-10 मिनट तक निहारें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी व रोशनी तेज होगी।

अस्थमा के रोगी इस रात जागकर चंद्रमा की रोशनी में बैठें व सुबह ब्रह्ममुहूर्त में रोशनी में रखी गई खीर खाएं। इससे रोग में लाभ होगा। यदि किसी व्यक्ति को त्वचा संबंधी कोई परेशानी है, वह भी चंद्रमा की रोशनी में अधिक से अधिक समय बिताए।

*आप सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं। शरद पूर्णिमा आज सायं लगभग सात बजे से कल रात्रि ८ बजे तक है। अतः आप दोनों ही दिन शरद पूर्णिमा का उत्सव मनायें व आयुर्वेदिक लाभ उठायें।*

 

*लक्ष्मी बरसाएगा आज शरद पूर्णिमा का उज्जवल चंद्रमा*


यूं तो साल में 12 पूर्णिमा तिथियां आती हैं। लेकिन अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को बहुत खास माना जाता है। इसे शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस बार शरद पूर्णिमा आज 19 अक्टूबर को है। शरद पूर्णिमा से ही शरद ऋतु का आगमन होता है। शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की रोशनी से रात्रि में भी चारों और उजियारा रहता है।

क्या है महत्व : पूर्णिमा तिथि को चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत बूंदें झरती हैं। पूर्णिमा की रात में जिस भी चीज पर चंद्रमा की किरणें गिरती हैं उसमें अमृत का संचार होता है।

इसलिए शरद पूर्णिमा की रात में खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखी जाती है। पूरी रात चंद्रमा की रोशनी में खीर को रखा जाता है सुबह उठकर यह खीर प्रसाद के रुप में ग्रहण की जाती है। चंद्रमा की रोशनी में रखी गई खीर खाने से शरीर के रोग समाप्त होते हैं।

शरद पूर्णिमा की रात को लक्ष्मी पूजन का भी बहुत महत्व माना गया है। इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है। शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा करने से वे प्रसन्न होती हैं।

शरद पूर्णिमा के दिन छत या गैलरी पर चंद्रमा के प्रकाश में चांदी के बर्तन में दूध को रखा जाता है। फिर उस दूध को भगवान को अर्पित करने के बाद पिया जाता है। आओ जानते हैं कि इसके 10 कारण।

1. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार पूरे वर्ष में सिर्फ इसी दिन चंद्रमा सोलह कलाओं का होता है और इससे निकलने वाली किरणें अमृत समान मानी जाती है। मान्यता है कि चंद्रमा की किरणें खीर में पड़ने से यह कई गुना गुणकारी और लाभकारी हो जाती है। इसलिए इस दिन लोग दूध या खीर को चंद्रमा के प्रकाश में रखते हैं।

2. मान्यता है कि इस दूध या खीर का सेवन करने के चंद्रदोष दूर हो जाता है, इसीलिए आसमान के नीचे खीर रखी जाती है।

3. यह भी माना जाता है कि इस खीर का सेवन करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इस खीर को खाने से सेहत अच्‍छी रहती है।

4. शास्त्रों के अनुसार शरद पूर्णिमा की तिथि पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता। इस रात को चंद्रमा की किरणों में औषधीय गुण की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। धार्मिक मान्यता है कि औषधीय गुणों से भरपूर चंद्रमा की ये किरणें मनुष्य को कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकती है। अत: इन गुणों को खीर में ग्रहण करके उसका सेवन किया जाता है।

5. यह भी माना जाता है कि इस आसमान के नीचे इस चंद्र प्रकाश में कुछ देर रहने और इसी चंद्र प्रकाश से युक्त दूध या खीर का सेवन करने से यदि कुंडल में कोई चंद्र गहण है तो वह दूर हो जाता है।

6. यह भी कहते हैं कि दूध में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड और अमृत तत्व होता है चांद की किरणों से ये तत्व अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करते हैं। वहीं, खीर में पड़े चावल इस काम को और आसान बना देते हैं। चावलों में पाए जाने वाला स्टार्च इसमें मदद करता है।

7. कहते हैं कि चांदी के बर्तन में रोग-प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी सबसे अधिक होती है। इस काण से शरद पूर्णिमा की रात बाहर खुले आसमान में चांदी के बर्तन में रखी खीर शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है।

8. यह भी माना जाता है कि किसी दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे शरद पूर्णिमा की किरणों में रखने से उसके औषधीय गुण कई गुना बढ़ जाते हैं।

9. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत की वर्षा होती है। चंद्रदेव अपनी अमृत किरणों से पृथ्वी पर अपनी शीतलता और पोशक शक्ति की अमृत वर्षा करते हैं। ऐसे में लोग चांदनी रात में विशेष रूप से खीर का प्रसाद बनाते हैं और उसे चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं ताकि वह अमृत के समना बन जाए।

10. खीर आसमान के नीचे रखने का कारण यह भी है कि इसमें मिलाया गया दूध, चीनी और चावल का संबंध भी चंद्रदेव से ही जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह पूरी तरह से चंद्रमा की रोशनी से निकलने वाले अमृत तत्व से परिपूर्ण होकर दिव्य प्रसाद में परिवर्तित हो जाता है और उसे ग्रहण करके व्यक्ति सालभर सुखी, समृद्ध और निरोगी बना रहता है।

शरद पूर्णिमा या कोजागर पूर्णिमा आज 

*****************************

अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस पूर्णिमा पर रात्रि में जागरण करने व रात भर चांदनी रात में रखी खीर को सुबह भोग लगाने का विशेष रूप से महत्व है। इसलिये इसे कोजागर पूर्णिमा भी कहते हैं। इस रात को जो मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन से करता है देवी उस पर प्रसन्न होती है।

पूर्णिमा तिथि हिंदू धर्म में एक खास स्थान रखती है। प्रत्येक मास की पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है लेकिन कुछ पूर्णिमा बहुत ही श्रेष्ठ मानी जाती हैं। अश्विन माह की पूर्णिमा उन्हीं में से एक है बल्कि इसे सर्वोत्तम कहा जाता है। अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इस पूर्णिमा पर रात्रि में जागरण करने व रात भर चांदनी रात में रखी खीर को सुबह भोग लगाने का विशेष रूप से महत्व है। इसलिये इसे कोजागर पूर्णिमा भी कहते हैं। 

माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर प्रकट होती हैं। इसके साथ ही माना जाता है कि इस रात को जो मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन से करता है देवी उस पर प्रसन्न होती है। रात को खीर बनाकर खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखें उसके बाद अगले दिन सुबह खीर ग्रहण करें।


शरद पूर्णिमा का महत्व-

===============

शरद पूर्णिमा इसलिये इसे कहा जाता है क्योंकि इस समय सुबह और सांय और रात्रि में सर्दी का अहसास होने लगता है। चौमासे यानि भगवान विष्णु जिसमें सो रहे होते हैं वह समय अपने अंतिम चरण में होता है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा का चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं से संपूर्ण होकर अपनी किरणों से रात भर अमृत की वर्षा करता है। जो कोई इस रात्रि को खुले आसमान में खीर बनाकर रखता है व प्रात:काल उसका सेवन करता है उसके लिये खीर अमृत के समान होती है। मान्यता तो यह भी है कि चांदनी में रखी यह खीर औषधी का काम भी करती है और कई रोगों को ठीक कर सकती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार शरद पूर्णिमा इसलिये भी महत्व रखती है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचा था। इसलिये इसे रास पूर्णिमा भी कहा जाता है। लक्ष्मी की कृपा से भी शरद पूर्णिमा जुड़ी है मान्यता है कि माता लक्ष्मी इस रात्रि भ्रमण पर होती हैं और जो उन्हें जागरण करते हुए मिलता है उस पर अपनी कृपा बरसाती हैं।

शरद पूर्णिमा पर उपाय-

===============

खीर में मिश्रित दूध, चीनी और चावल के कारक भी चंद्रमा ही हैं अतः इनमें चंद्रमा का प्रभाव सर्वाधिक रहता है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी जातक की जन्म कुंडली में चंद्रमा क्षीण हों, महादशा-अंतर्दशा या प्रत्यंतर्दशा चल रही हो या चंद्रमा छठवें, आठवें या बारहवें भाव में हो तो चन्द्रमा की पूजा करते हुए स्फटिक माला से 'ॐ सों सोमाय' मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से चंद्रजन्य दोष से शान्ति मिलेगी।

रात्रि में मां लक्ष्मी की षोडशोपचार विधि से पूजा करके 'श्रीसूक्त' का पाठ, 'कनकधारा स्तोत्र', विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अथवा भगवान् कृष्ण का 'मधुराष्टकं' का पाठ ईष्टकार्यों की सिद्धि दिलाता है पूजा में मिष्ठान, मेवे और खीर का भोग लगाएं, रात्रि में ही बड़े पात्र में खीर बनाकर खुले आसमान में अथवा छत पर रखें।


पौराणिक एवं प्रचलित कथा -

===================

एक कथा के अनुसार एक साहुकार को दो पुत्रियां थीं। दोनो पुत्रियां पूर्णिमा का व्रत रखती थीं। लेकिन बड़ी पुत्री पूरा व्रत करती थी और छोटी पुत्री अधूरा व्रत करती थी। इसका परिणाम यह हुआ कि छोटी पुत्री की संतान पैदा होते ही मर जाती थी।

उसने पंडितों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की तुम पूर्णिमा का अधूरा व्रत करती थी, जिसके कारण तुम्हारी संतान पैदा होते ही मर जाती है। पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक करने से तुम्हारी संतान जीवित रह सकती है।

उसने पंडितों की सलाह पर पूर्णिमा का पूरा व्रत विधिपूर्वक किया। बाद में उसे एक लड़का पैदा हुआ। जो कुछ दिनों बाद ही फिर से मर गया। उसने लड़के को एक पाटे (पीढ़ा) पर लेटा कर ऊपर से कपड़ा ढंक दिया। फिर बड़ी बहन को बुलाकर लाई और बैठने के लिए वही पाटा दे दिया। बड़ी बहन जब उस पर बैठने लगी जो उसका घाघरा बच्चे का छू गया।

बच्चा घाघरा छूते ही रोने लगा। तब बड़ी बहन ने कहा कि तुम मुझे कलंक लगाना चाहती थी। मेरे बैठने से यह मर जाता। तब छोटी बहन बोली कि यह तो पहले से मरा हुआ था। तेरे ही भाग्य से यह जीवित हो गया है। तेरे पुण्य से ही यह जीवित हुआ है।

उसके बाद नगर में उसने पूर्णिमा का पूरा व्रत करने का ढिंढोरा पिटवा दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 07:03 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:13 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - व्याघात रात्रि 08:39 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:17 से शाम 04:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:36* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:10*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कोजागिरी पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा (खीर चंद्र किरणों में रखें),*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद पूनम की रात दिलाये आत्मशांति, स्वास्थ्यलाभ* 🌷

➡ *19 अक्टूबर 2021 मंगलवार को शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें) 20 अक्टूबर, बुधवार को शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु)*

🌙 *आश्विन पूर्णिमा को ‘शरद पूर्णिमा’ बोलते हैं । इस दिन रास-उत्सव और कोजागर व्रत किया जाता है । गोपियों को शरद पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण ने बंसी बजाकर अपने पास बुलाया और ईश्वरीय अमृत का पान कराया था । अतः शरद पूर्णिमा की रात्रि का विशेष महत्त्व है । इस रात को चन्द्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ पृथ्वी पर शीतलता, पोषक शक्ति एवं शांतिरूपी अमृतवर्षा करता है ।*

👉🏻 *शरद पूनम की रात को क्या करें, क्या न करें ?*

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक करें ।*

🌙 *अश्विनी कुमार देवताओं के वैद्य हैं । जो भी इन्द्रियाँ शिथिल हो गयी हों, उनको पुष्ट करने के लिए चन्द्रमा की चाँदनी में खीर रखना और भगवान को भोग लगाकर अश्विनी कुमारों से प्रार्थना करना कि ‘हमारी इन्द्रियों का बल-ओज बढ़ायें ।’ फिर वह खीर खा लेना ।*

🌙 *इस रात सुई में धागा पिरोने का अभ्यास करने से नेत्रज्योति बढ़ती है ।*

🌙 *शरद पूनम दमे की बीमारी वालों के लिए वरदान का दिन है । अपने आश्रमों में निःशुल्क औषधि मिलती है, वह चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर में मिलाकर खा लेना और रात को सोना नहीं । दमे का दम निकल जायेगा ।*

🌙 *चन्द्रमा की चाँदनी गर्भवती महिला की नाभि पर पड़े तो गर्भ पुष्ट होता है । शरद पूनम की चाँदनी का अपना महत्त्व है लेकिन बारहों महीने चन्द्रमा की चाँदनी गर्भ को और औषधियों को पुष्ट करती है ।*

🌙 *अमावस्या और पूर्णिमा को चन्द्रमा के विशेष प्रभाव से समुद्र में ज्वार-भाटा आता है । जब चन्द्रमा इतने बड़े दिगम्बर समुद्र में उथल-पुथल कर विशेष कम्पायमान कर देता है तो हमारे शरीर में जो जलीय अंश है, सप्तधातुएँ हैं, सप्त रंग हैं, उन पर भी चन्द्रमा का प्रभाव पड़ता है । इन दिनों में अगर काम-विकार भोगा तो विकलांग संतान अथवा जानलेवा बीमारी हो जाती है और यदि उपवास, व्रत तथा सत्संग किया तो तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न और बुद्धि में बुद्धिदाता का प्रकाश आता है ।*

🌙 *खीर को बनायें अमृतमय प्रसाद खीर को रसराज कहते हैं । सीताजी को अशोक वाटिका में रखा गया था । रावण के घर का क्या खायेंगी सीताजी ! तो इन्द्रदेव उन्हें खीर भेजते थे ।*

🌙 *खीर बनाते समय घर में चाँदी का गिलास आदि जो बर्तन हो, आजकल जो मेटल (धातु) का बनाकर चाँदी के नाम से देते हैं वह नहीं, असली चाँदी के बर्तन अथवा असली सोना धो-धा के खीर में डाल दो तो उसमें रजतक्षार या सुवर्णक्षार आयेंगे । लोहे की कड़ाही अथवा पतीली में खीर बनाओ तो लौह तत्त्व भी उसमें आ जायेगा । इलायची, खजूर या छुहारा डाल सकते हो लेकिन बादाम, काजू, पिस्ता, चारोली ये रात को पचने में भारी पड़ेंगे । रात्रि 8 बजे महीन कपड़े से ढँककर चन्द्रमा की चाँदनी में रखी हुई खीर 11 बजे के आसपास भगवान को भोग लगा के प्रसादरूप में खा लेनी चाहिए । लेकिन देर रात को खाते हैं इसलिए थोड़ी कम खाना और खाने से पहले एकाध चम्मच मेरे हवाले भी कर देना । मुँह अपना खोलना और भाव करना : ‘लो महाराज ! आप भी लगाओ भोग ।’ और थोड़ी बच जाय तो फ्रिज में रख देना । सुबह गर्म करके खा सकते हो ।*

➡ *(खीर दूध, चावल, मिश्री, चाँदी, चन्द्रमा की चाँदनी - इन पंचश्वेतों से युक्त होती है, अतः सुबह बासी नहीं मानी जाती


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक 

15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक

12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक

9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28




 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062


 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

 


स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सिद्धि दिलाने वाला रहेगा। आज संतान पक्ष के लिए आपको यदि कुछ चिंताएं बनी हुई थी, तो वह दी समाप्त होगी। किसी प्रिय जन से आपकी यदि कोई काम करने की बात चल रही थी, तो आज आपको उन शुरू किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। सायंकाल के समाज अकस्मात खराबी के कारण आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में सुख समृद्धि लाने के लिए आज कुछ खुश धन व्यय कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नरम गरम रह सकता है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको अपने किसी परिजन से भी धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आप का मन दुखी होगा। आज आप सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा और आपके यश की कीर्ति चारों ओर फैलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनो से मदद लेनी पड़ेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपका अपनी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, जिसकी वजह से आपके परिवार के सदस्यों के बीच भी अशांति का माहौल रहेगा। आज आप अपने घर के रखरखाव की वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग भी आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपके कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु बाधा डालने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सतर्क रहना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं। आज उन्हें कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी चार चांद लगेगे। घर के किसी सदस्य से संबंधित आज कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। सायंकाल के समय अक्समात किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। साझेदारी में आपने यदि किसी व्यापार को किया हुआ है, तो उसमें आज आपको भरपूर सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने व्यापार के लिए किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज यदि आप कहीं धन का निवेश करने की सोचेंगे, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि आपको भविष्य में इसका भरपूर लाभ अवश्य मिलेगा। आजाद धर्म-कर्म के कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आप लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज आपको भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज उनका मनपसंद काम मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। संतान पक्ष की ओर से यदि कोई चिंता थी, तो आज वह समाप्त होगी, लेकिन आज आपको अक्समात कोई ऐसा कार्य आ सकता है, जिसके कारण आपको अपने रुटीन के कार्य में बदलाव करना पड़ सकता है, लेकिन यदि कोई कार्य अति आवश्यक हो, तो आपको उसे पहले पूरा करने की सोचनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा, जो लोग विदेशी कंपनी मे नौकरी करते हैं,तो उसमे आपको सफलता प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा, लेकिन आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं, इसलिए आज आप पेट दर्द, बुखार आदि जैसी समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे। आज आपको अक्समात बड़ी मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओ की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप को संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने पिताजी के मार्गदर्शन से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन आज आपको कुछ ऐसे खर्चे करने पड़ेंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में आपको करने पड़ेंगे। आज आप शत्रु पक्ष पर आज आप हावी होने की कोशिश करेगे, लेकिन आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके उसे बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज व्यवसाय में कुछ नहीं डीलों को फाइनल करने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकाल लेने कामयाब रहेंगे और आपके जीवन साथी आज आप से नाराजगी जता सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज भाई बंधुओ से आपकी कोई मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है, लेकिन यदि ऐसी कोई स्थिति आये, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। नौकरी में आज आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। आज आपको अपने किसी प्रियजन के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ेगा। आज आप अपने घर के दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंग

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चे भरा रहेगा। आज आप अपने बढ़ते खर्चों से परेशान होंगे, जिसके कारण आपके अपने परिवार के सदस्यों से भी बहस बाजी हो सकती है। आज नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन की शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही धन की समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ यदि आज आप किसी निर्णय को लेंगे, तो वह सफलता देने वाला होगा। सायंकाल के समय यदि आज आप को किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो बहुत ही सोच विचार कर जाए।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आप अपने बिजनेस पर ध्यान कम देंगे और आप अपने कुछ डीलों को फाइनल करने से भी पीछे हटेंगे, लेकिन वह आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आ सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे पहचाना होगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है। आज यदि आपका अपने आस पड़ोस में कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें पढ़ने से बचना होगा।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

*हरेंद्र मलिक भी जल्द होंगे साइकिल पर सवार*


मुजफ्फरनगर । कादिर राणा के बाद समाजवादी पार्टी के हाथ एक बहुत बड़ा तुरुप का पत्ता लगने जा रहा हैह कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है। जानकार सूत्रों का कहना है कि हरेंद्र मलिक की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात हो चुकी है। अब समाजवादी पार्टी में उनका शामिल होना एक औपचारिकता मात्र रह गया है। सूत्रों का कहना है कि हरेंद्र मलिक जल्द ही अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर इसके बारे में औपचारिक निर्णय ले सकते हैं। हरेंद्र मलिक को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में माना जाता है। वही वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार मंडली के सदस्य भी हैं। उनके पुत्र पंकज मलिक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे वरिष्ठ पद पर हैं। हालांकि इस समय कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए हरेंद्र मलिक के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। हरेंद्र मलिक इस बात से नाराज हैं कि उन्हें कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में भेजे जाने की बात कही गई थी। लंबा अरसा बीतने के बावजूद कांग्रेस ने यह वादा पूरा नहीं किया। हरेंद्र हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नए नजदीकी माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठतम सदस्यों में एक हैं। इनका समाजवादी पार्टी में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। माना जा रहा है कि हरेंद्र मलिक के साथ उनके पुत्र पंकज मलिक बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। इस बारे मे पूछे जाने पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि वे जल्द अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर कोई निर्णय लेंगे। 

नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री  नितिन अग्रवाल को भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भारी बारिश के बीच पूरे उत्साह के साथ शिव चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई एव पदाधिकारियों द्वारा एक-दूसरे को बधाई प्रेषित कर मा0 नरेंद्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा संगठन प्रमुख सुनील बंसल  व भाजपा शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा हमारे प्रदेश अध्यक्ष  नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है हम  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के साथ साथ पूर्ण भाजपा शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करते है एवं पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश का पूर्ण व्यापारी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सरकार प्रदेश में दोबारा बनाने के लिए तन, मन,धन से काम करेगा। 

इस अवसर पर संगठन के जिला वरिष्ठ महामंत्री सेवाराम गर्ग,सरदार बलविंदर सिंह,प्रवीण जैन,पवन वर्मा,मुकेश गुप्ता,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया),चंदन गुप्ता,शिव कुमार सिंघल,राजेंद्र अरोरा,विजय तनेजा,जयेंद्र प्रकाश,त्रिलोक चंद गुप्ता,शरद गुप्ता,जनार्दन स्वरूप गर्ग, अभिलक्ष मित्तल,पवन सिंघल(बाला जी बैटरी),विजय कुच्छल,उदित किंगर,सौरभ मित्तल,अनिल बजाज,हरीश अरोरा,मोहन लाल,मिट्ठु अरोरा,आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

भाजपा सह संयोजक सुरेश चव्हाणके का जोरदार स्वागत



मुजफ्फरनगर । रविवार शाम के समय हिंदू हृदय सम्राट सुरेश चव्हाणके का भाजपा सह संयोजक एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर साथियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कल शाम के समय देवबंद से शुक्रताल जाते समय मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक स्थल रामपुर तिराहा पर श्री सुरेश चव्हाणके का भव्य स्वागत किया गया। श्री सुरेश चव्हाणके के साथ मुजफ्फरनगर के समाजसेवी अमरीश गोयल भी उनके साथ रहे। श्री सुरेश चव्हाण के राष्ट्रीय निर्माण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह संपूर्ण भारतवर्ष में घूम घूम कर निरंतर पिछले कुछ वर्षों से हिंदुत्व की अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं। श्री सुरेश चव्हाणके के द्वारा  जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर पूरे भारतवर्ष में यात्रा भी निकाली जा चुकी है, जिसका जिसको अपार समर्थन संपूर्ण भारत वर्ष में मिला था। श्री सुरेश चव्हाणके राष्ट्र निर्माण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे इन अभूतपूर्व प्रयासों के लिए भाजपा सह संयोजक सुभाष चौहान ने उनकी भरे मुख से प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि हमें श्री सुरेश चव्हाणके जी के प्रयासों से हिंदुत्व के प्रति शिक्षा लेनी चाहिए ।उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने श्री सुरेश चव्हाणके का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में समाजसेवी सतीश तायल, कुलदीप शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, श्रीनिवास शर्मा आदि सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।

मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को दबोचा



मुजफ्फरनगर । थाना ककरौली पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को जटवाडा नहर पुल से घायल कर गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त विभिन्न थानाक्षेत्रों में अपना नाम बदल-बदल कर रहता था तथा लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करता था।मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सानिल उर्फ सलीम उर्फ बहरा पुत्र रहीमूद्दीन उर्फ नत्थू उर्फ रमजानी निवासी नया गांव थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं।

जिसके पास से ककरौली पुलिस ने एक तमंचा मय दो खोखा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक मोटरसाइकिल डिस्कवर - अपठित नम्बर बरामद की हैं।पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है जिस पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर लूट एवं चोरी के लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा : सुरेश राणा आए तो बन जाएगी हॉट सीट


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा कि मुजफ्फरनगर जिले से चरथावल विधानसभा सीट की। इस पर विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज भी अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। बात करें भाजपा की तो जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री थाना भवन से विधायक सुरेश राणा, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष चौहान और कोरोना काल के दौरान देहांत के बाद राज्यमंत्री विजय कश्यप की पत्नी वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य सपना कश्यप भी दावेदारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, नगर पालिका परिषद से सभासद विकल्प जैन, दीपक त्यागी उर्फ बॉबी, अब्दुल्ला राणा, अंसार आढती बाबूराम कश्यप टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब रालोद कार्यकर्ता कमल गौतम, बसपा के टिकट पर पूर्व में चरथावल से विधायक रहे नूर सलीम राणा के साथ-साथ आजाद समाज पार्टी सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी सहित कई धुरंधर अपनी अपनी किस्मत चरथावल विधानसभा सीट से आजमाने में लगे हुए हैं।
इस विधानसभा सीट से हर बार जनता द्वारा नई पार्टी के नए विधायक का चयन किया जाता रहा है। ठाकुर त्यागी बाहुल्य सीट होने की वजह से इस सीट पर ठाकुर-त्यागी गठबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिसको लेकर हर पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने जुगाड़ में लगे हैं। इस सीट पर ओबीसी के अलावा मुस्लिम और दलित वोटर भी काफी हद तक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। ऐसे में देखना यह है कि सपा और रालोद का गठबंधन होने की स्थिति में यह सीट किस पार्टी की झोली में जाएगी। संभवतः इसी समीकरण को देखते हुए नूर सलीम राणा रालोद में ही रह गये हैं। उन्होंने कादिर राणा का साथ सपा में जाने के लिए नहीं पकड़ा। दूसरी ओर मंत्री सुरेश राणा के इस बार सीट बदलने की चर्चा के चलते भाजपा नेताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

वोट उसे दें जो किसानों की लड़ाई लड़े: केसी त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। जनता दल युनाइटेड की एक  कार्यकर्ता सम्मेलन मेरठ रोड पर एक बारात घर में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता  जिलाध्यक्ष डॉक्टर यशपाल सिंह द्वारा व संचालन  मंडल अध्यक्ष महेश चौहान जिला महासचिव आलोक  राजत्यागी संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी  विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद त्यागी राष्ट्रीय महासचिव युवा जनता दल यू इमरान इलाही रहे। केसी त्यागी ने अपने उद्बोधन में किसानों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य होना चाहिए तथा तथा ऐसी पार्टी को ही आप लोग वोट दें जो किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर हो और उनको सदन में उठाएं उनके समाधान के लिए लड़ाई लड़े और खेती में होने वाले खर्चे बिजली डीजल खाद आदि पर टैक्स समाप्त होना चाहिए जिससे कृषि उत्पादन के खर्च मे कमी आए  गांव केविकास से ही देश की तरक्की संभव है।उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में जरूर लड़ेगी पहली प्राथमिकता हमारी एन डी ए के साथ चुनाव लड़ने की रहेगी बात ना बनने की स्थिति में हमारी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। वही संजय धनगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बिहार मॉडल पर चुनाव लडा जाए न्याय के साथ विकास हो। कार्यक्रम को  संबोधित करने वालो मे श्री विनोद त्यागी  संजय धनगर महेश चौहान   विजेंद्र मलिक  किसाननेता राजकिशोर शर्मा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य लोगो की भूमिका रही राजगोपाल विश्वकर्मा सर्वण भारद्वाज बिजेंद्र चौधरी संजय तोमर कैप्ट सुरेश चंद त्यागी अनंगपाल सिंह हर्ष मदान  नीरज धनगर शिवम धनगर  पिंटू ठेकदार राजेन्द्र धनगर  अनिल चौधरी सतीश धनगर पवित्र चौधरी  डॉक्टर मुकेश धनगर  हरीशत्यागी सागर धनगर राकेश कुमार वंश धनगर गौरव धनगर अभिषेक धनगर  मो साजिद अनिल प्रजापति  इरफान मलिक शिवम धनगर  बृजेशधनगर आदि लोग उपस्थित रहे।

जिले में प्रदूषण रोकने के लिए होगी सख्ती



मुजफ्फरनगर । जिला प्रदूषण विभाग द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शीत ऋतु के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की गयी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शीत ऋतु के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान सम्बन्धित सभी विभागों को वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य रूप से निर्माण गतिविधियों से जनित धूल उत्सर्जनख् पराली/गार्बेज बर्निंग, बिना पी.यू.सी. वाहनों की रोकथाम, उद्योगो से उत्सर्जित हो रहें धुएं आदि को नियंत्रित किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने, स्थानीय निकायों/फायर विभाग द्वारा जानी का छिड़काव कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिससे जनपद की वायुगुणवत्ता को नियंत्रित रखा सके। इस हेतु समस्त सम्बन्धित विभाग नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर ले, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान किये जाने में कोई समस्या न हो।


नई मंडी में लूट के दो आरोपी लूट की रकम के साथ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लूट के अभियोग के वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम व अवैध शस्त्र, मोटर साइकिल बरामद की है। 

थाना नई मण्डी इलाके में 26 सितंबर को राहुल गोयल के घर पर कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था। इसी क्रम में आज  थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान श्रीराम स्वीट्स के पास से 02 अन्य साथी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता अभिनव उर्फ चूरा उर्फ सोनू पुत्र कमल निवासी हनुमान चौक किला मौहल्ला थाना शहर कोतवाली व हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू निवासी खालापाल बाल्मिकि मन्दिर के पास थाना कोतवाली नगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से 63500 रुपये सम्बन्धित, घटना में एक मोटर अपाचे, एक तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है।

शाहजहांपुर में कचहरी के रिकार्ड रूम में वकील की गोली मारकर हत्या

 


शाहजहांपुर। कचहरी परिसर में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम के सामने वकील को गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्यारे ने पीछे से फायर मारा और तमंचा फेंककर फरार हो गए। कोर्ट परिसर में हत्या होने से पूरी कचहरी में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया है। शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह 36 ने दो साल पहले कचहरी में वकालत शुरू की थी। इससे पहले यह टीचिंंग करते थे। सोमवार को भूपेंद्र सिंह कचहरी में तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे। यहां पर ज्यादा लोगों की आवा-जाही नहीं रहती है। दोपहर करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर तमंचे से गोली मारी दी और फरार हो गए। उनके पीछे से गोली मारी गई। बताते हैं कि भूपेंद्र पर भी 18 मुकदमें पंजीकृत हैं। कचहरी परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया। तमाम वकील मौके पर दौड़कर पहुंच गए। भूपेंद्र सिंह खून से लथपथ गैलरी में पड़े थे। उनकी सांसें थम चुकी थी। शव से कुछ दूरी पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था। पुलिस ने तुरन्त ही कचहरी के गेटों की नाकाबंदी कराकर चेकिंग कराई, पर नतीजा शून्य रहा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दूसरी तरफ डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली वकीलों से पूछताछ भी की एसपी ने घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है।

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का रेल की पटरी पर कब्जा

 









मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित रेल रोको अभियान के दौरान आज बताए गए रेलवे स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर रेल रोकने की प्रक्रिया के साथ-साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रूप से सतर्कता का परिचय दे रहा है। 

आपको बता दें कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा लखीमपुर खीरी कांड को लेकर पूरे भारत में किसान संगठनों द्वारा रेल रोको अभियान का आगाज किया गया था। जिसको लेकर मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर, रोहाना व खतौली रेलवे स्टेशन पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा धरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, धरना प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलना था परंतु बारिश के चलते हैं धरना प्रदर्शन 11:30 बजे से शुरू किया गया।

केदारनाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, तीन की मौत


 जोशीमठ। बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की कार अलकनंदा में गिर जाने से 03 यात्रियों की मौत हो गई है घायल 03 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यात्री नोएडा के रहने वाले हैं जो बद्रीनाथ के दर्शन करके केदारनाथ के लिए जा रहे थे। अचानक जोशीमठ के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 03 यात्रियों की मौत हो गई है और 03 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में थे ये छह यात्री

 पुलिस के मुताबिक कार में हरेंद्र सेक्टर 11 नोएडा, सुशील अवाना सेक्टर 12, अक्षित चौहान सेक्टर 46, दीपक सेक्टर 27, अरविंद सेक्टर 82, संदीप तंवर सेक्टर 11 (सभी निवासी नोएडा) सवार थे। मृतकों और घायलों के नाम की पहचान अभी नहीं हो पाई है। गोपेश्वर थानाध्यक्ष आरएस रौतेला ने बताया कि यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद केदारनाथ जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।

बारिश का कहर: मकान गिरने से भैंस मरी


मुजफ्फरनगर । जनपद में बारिश का कहर आज भी जारी रहा। रात और सुबह भी लगातार बारिश से जिंदगी हलकान रही। 

बारिश के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकडसन्धा में एक मकान की छत गिर गई। अचानक छत गिरने से उसके नीचे दबकर एक भैंस की मौत हो गई ,कई भैंस घायल हुई हैं। ओमकार पुत्र सादे का मकान कच्चा था। लगातार हो रही बारिश से छत भरभरा कर गिरी तो पशु व सामान उसके नीचे दब गये। ग्रामीणों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य कर उन्हें निकाला गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...