रविवार, 17 अक्तूबर 2021

खतौली विधायक विक्रम सैनी के बेटे ने सर्राफ़ से की मारपीट, पावर के दम पर सर्राफ़ को रातभर खिलाई हवालात की हवा

 मुजफ्फरनगर। रामलीला कमेटी से हुए विवाद के चलते मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए एक सर्राफ के साथ जमकर मारपीट की। उसकी दुकान में तोड़फोड़ की भी कोशिश की और बाद में उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया। रात भी थाने की हवालात में रहने के बाद आज उसने अपनी जमानत कराई है।


जानसठ क्षेत्र के ग्राम कवाल निवासी सचिन कुमार वर्मा पुत्र सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सेनी के बेटे प्रभात सैनी ने गत रात्रि उसके साथ मार-पिटाई की और अब फैसला करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में आकर कार्रवाई की है। जब वह तहरीर देने गए तो उनकी तरफ से कोई तहरीर भी नहीं ली गई और पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 05:39 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 09:53 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - बृद्धि रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:13 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:36* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:11*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, संक्रांति (पुण्यकाल सुबह 07:13 से सूर्यास्त तक)*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷

👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷

🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*

🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*

 🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ* 🌷

🙏🏻 *इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।*

🌙 *फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।*

👁 *जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।*

🙏🏻 *इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।*

🌙 *शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।*

💥 *विशेष - 19 अक्टूबर, मंगलवार को शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), 20 अक्टूबर, बुधवार को शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु)*

🙏🏻 *


📖 **

📒 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज का दिन आपका अपने व्यापार की विशेष व्यवस्था को करने में बीतेगा, जिसके कारण आज आप अपने सभी कार्य को आगे के लिए टला सकते हैं। आज का दिन सांसारिक दृष्टिकोण से भी उत्तम रहने वाला है। आज आपको कोई भी ऐसा काम हाथ में नहीं लेना है, जिसमें आपको संशय हो। यदि ऐसा किया, तो यह आपके लिए परेशानी ला सकता है। व्यस्तता के कारण आज आपकी माता जी भी आपसे नाराज भी हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति करायेगा। आज आपको कोई उत्तम संपत्ति प्राप्त हो सकती है या किसी पारिवारिक संपत्ति का विवाद सुलझ सकता है, जिसमें आपको लाभ होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको नए सहयोगी मिलेंगे। आपके किए गए निवेश से भी आज आपको भरपूर लाभ हो सकता है। यदि आज आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद पनपे, तो उसमे आपके परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े नजर आएंगे, जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जो आपके यहां लंबे समय के लिए डेरा डाल सकते हैं, जिसके कारण आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आप तनावमय रहेंगे। आज आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है, जो आपके व आपके बिजनेस के लिए लाभदायक रहेगी। आज आप अपने साले व बहनोई से यदि कुछ धन उधार लेंगे, तो आपके लिए उसे उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी भी काम को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो वह लंबा टल सकता है और आज आपको अपने किसी कार्य को करने से पहले यह देखना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में, नहीं तो आपका कोई कार्य आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आज यदि आप अपने क्रोध पर काबू रखेंगे, तो आपकी वाणी आपको सम्मान दिलवा सकती है। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा। आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके पास मित्र के रूप में ही होंगे। आज आप अपने व्यापार की कुछ डीलो से नाखुश नजर आएंगे, लेकिन फिर भी मजबूरी में आकर आपको फाइनल करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आज आपके मन में दूसरों की मदद करने जैसे अच्छे विचार आएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आनंदमय व्यतीत होगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने अधिकारियों से मनमाफिक परिणाम मिल सकते हैं। आज आपके ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, जिसके कारण आपका मन कार्य करने में लगेगा। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यापार को करेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आज किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि आपका वह धन फंस सकता है, उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आज आप थोड़े लाभ से भी संतोष का अनुभव करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि किसी अनुभवी या किसी वरिष्ठ व्यक्ति से ही ले। आज आपके भाई और बहन के सहयोग से कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बनता दिख रहा है। विवाह योग्य जातको के लिए उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन यदि आज ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांगे, तो आपको उसे देने से बचना होगा, नहीं तो आगे चलकर आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके परिवार में खुशियों भरा रहेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण परिवार में खुशियां आएंगी और आज आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। आज आप अपनी कुछ समस्याओं का समाधान अपने पिताजी की मदद से खोजने मे सफल रहेगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। यदि आज कोई ऐसा कर्य होगा, जिसमें आपको परिवार के सदस्यों के साथ की आवश्यकता होगी, तो वह आपके साथ खड़े नजर आएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगो ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है,तो वह मिलवा सकते हैं। आज आप अपने बिखरे हुए कारोबार को समेटने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है और आगे बढ़ना है, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। दूसरों के साथ यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज यदि आप किसी भी नए कार्य को करेंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको कही निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि भविष्य में आपको इसका लाभ मिलेगा। शत्रुओं से आज आपको सावधान रहना होगा, क्योकि वह आपके बनते हुए काम में बांधा डाल सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी मनोकामना पूर्ति का दिन रहेगा। आज रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। आज सायंकाल के समय आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी जाने का मौका मिल सकता है। किसी मित्र व परिजन से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपनी संतान के लिए कोई सरप्राइस पार्टी भी प्लान कर सकते हैं, जिसमें आपको जीवनसाथी के साथ ही आवश्यकता होगी। यदि आपका आपके पिताजी से कोई वैचारिक मतभेद चल रहा है,तो वह आज समाप्त होगा


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

नगर पालिका ने काटे 265 चालान, दलालों के उड़े होश

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बड़ी कार्रवाई अतिक्रमण करने वालों के कांटे धारा 265 में चालान झांसी की रानी पार्क के पास लगे चाट के ठेले राज चाट भंडार व कन्हैया चाट भंडार पालिका चाट बाजार पर लगे फल के फड़ सुलेमान पुत्र रशीद, सूरज पुत्र रामलाल सोल्जर बोर्ड के आगे लगे फल के फड़ नगर पालिका गेट के नंबर 3 के आगे लगे जूस आदि के ठेले कृष्णा पुत्र सुभाष, मुन्ना पुत्र फकररे आलम, कपिल पुत्र मुलखराज शिव चौक से लेकर मीनाक्षी चौक सिटी सेंटर तक लगे फूल के काउन्टर मोनू पुत्र महेंद्र, महेरबान पुत्र महबूब,रामकुमार पुत्र रामसुमेरआदि के ठेले/ काउंटर वालों के पालिका द्वारा चालान काटे गए जिन्हें सीजेएम कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किए गए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि इस कार्यवाही को लेकर नगर पालिका के नाम पर दलाली करने वाले दलालों के होश उड़े हुए है। 

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश एक दर्जन जिला पंचायतों पर विभागीय जांच के आदेश जारी

 


लखनऊ। जिला पंचायतों में ई-टैण्डरिंग द्वारा जो टैण्डर डाले गये है उनमे कुछ जिला पंचायतों द्वारा एक ही कम्प्यूटर से टैण्डर डाले जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा एक अधिकारी को जांच के लिए नियुक्त किया गया। जिसने सभी जिला पंचायतों के टैण्डरों की पत्रावलियां जांच के लिए लखनऊ तलब की। जिनमें से लगभग एक दर्जन से ज्यादा जिला पंचायत के टेण्डर ऐसे पाये जो शिकायत के दायरे में थे। प्रमुख सचिव द्वारा सम्बन्धित जिला पंचायतों के टैण्डरों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। सूत्रों की माने तो जिनमे जिला पंचायत मुजफ्फरनगर का भी नाम सम्मिलित है। जब इस संबंध में जिला पंचायत के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार किया है। जबकि इस जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के भी टैण्डर निरस्त किये जाने की चर्चा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत में अनेकों ठेकेदारों ने एक ही कम्प्यूटर से अपने-अपने टेण्डर अपलोड कराये है जिसकी जांच जिला पंचायत के उपनिदेशक द्वारा की जा रही है। उप निदेशक द्वारा की जा रही जांच में जिला पंचायत के कई ठेकेदारों की सांठगांठ अधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ सामने आ रही है। जिसको लेकर पंचायत राज विभाग जिले की जिला पंचायत सर जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

राजतिलक के बाद गोयल परिवार में भगवान राम परिवार की अर्चना

 


मुजफ्फरनगर । श्री रामचन्द्र जी महाराज अपने भाइयों जनकनंदिनी सहित बजरंगबली संग राजतिलक उपरांत अपने भक्तों के बीच पहुचे । गत रात्रि सनातन धर्म सभा भवन में प्रभु श्री राम चन्द्र जी महाराज का राजतिलक बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । राजतिलक उपरांत प्रभु श्री राम चन्द्र जी जानकी संग भाइयों सहित बजरंगबली को लेकर प्रेमपुरी में गोयल परिवार में आशीर्वाद देने हेतु भोजन के लिए रवाना हुए । गोयल परिवार में भक्त पवन कुमार गोयल, प्रवीण गोयल व राजेश गोयल के आवास पर रानी, सीमा, श्वेता, प्रत्तीक, रुचिका, अनमोल, पॉयल, वंशिका, धुर्व, प्राप्ति, शरन्या, राघव व अवयुक्त अग्रवाल लड्डू ने प्रभु की अपने तीनो आवासों पर आरती उतारी और प्रभु भोजन कराया व प्रभु श्री ने इस अवसर पर सबको भरपूर आशीर्वाद दिया। रामलीला सभा के अध्यक्ष श्री शिवचरण दास गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक मित्तल व महासचिव श्री सतीश गर्ग का विशेष सहयोग रहा ।

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा को इस बार सपा-रालोद की कड़ी चुनौती

 


मुजफ्फरनगर। आज हम बात करेंगे मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट की। जहां एक और भाजपा से एक से एक चिर प्रतिद्वंदी टिकट की मांग कर रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष से समाजवादी पार्टी से भी चिर प्रतिद्वंदी टिकट की मांग कर रहे हैं। रालोद से भी टिकट की मांग की जा रही है। 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को खतौली विधान सभा से वर्तमान में विधायक विक्रम सैनी हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विक्रम सैनी के मुकाबले इस बार कई दावेदार भारतीय जनता पार्टी में हैं। उनका कहना है कि पार्टी में नए चेहरे की तलाश की जा रही है जिसको लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ व धुरंधर नेता यशपाल पंवार, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, हरीश अहलावत पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय पाल, खतौली विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सिवान सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र सैनी व अपने समय में दबंग एवं प्रभावी शील रहे स्व मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन भी समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर रही हैं। जहां रालोद से प्रदेश प्रवक्ता गुज्जर समाज में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अभिषेक चौधरी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। जिसको देखते हुए खतौली विधान सभा में 2022 के चुनाव में एक अलग तरह का रंग चढ़ने वाला है। भाजपा तो अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी वहीं समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोकदल में गठबंधन की चर्चाओं को देखते हुए यह देखना है कि खतौली विधानसभा की सीट किसके खाते में जाती है। जिसको लेकर नीचे से लेकर ऊपर तक जातीय समीकरणों के आधार पर गठबंधन में सीटों के बंटवारे की पुरजोर कोशिश की जा रही है। वही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं धुरंधर नेता यशपाल पवार द्वारा अभी हाल ही में जिला पंचायत चुनाव लड़ा गया था। हालांकि खतौली में पार्टी की गुटबाजी के चलते यशपाल पंवार को हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसको देखते हुए यशपाल पंवार द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ से लेकर मंडल स्तरीय कार्यकर्ता तक गठजोड़ कर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह दूसरे नेताओं को भी उम्मीद है कि छींका उनके हक में टूट सकता है। सपा रालोद गठबंधन हुआ तो यहां रोमांचक मुकाबला होगा। भाकियू की राजधानी सिसौली से जुड़े बालियान खाप के गांव भी इसी इलाके में पडते हैं।

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देश



मुज़फ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों से आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश अनुसार आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा गांव सूजडू के बाहर स्थित चाय की दुकानों एवं होटलों एवं बस्ती में भ्रमण कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई l जिसमें 2 बच्चे  फैसल अली एवं फैजान अली पुत्र बसीर अली  होटल के पास घूमते  हुए मिले  उन बच्चों को लेकर उनके घर गये जहां पर उनके पिता से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि वह मध्यप्रदेश में कार्य करते हैं वहां पर कार्य न होने के कारण यहां पर आए हुए हैं जिस कारण बच्चों का नामांकन नहीं कराया गया है उनके पिता द्वारा बताया गया कि उनके तीन बच्चे हैं जो विद्यालय में नामांकित नहीं है गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक  महबूब अली को

1. फैसल अली पुत्र बसीर अली

2. फैजान अली पुत्र बसीर अली

3. सामिया खातून पुत्री बसीर अली

बच्चों का नामांकन करने के लिए निर्देशित किया गया। 

खालापार बस्ती में स्थित गहरा बाग मोहल्ले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया गया। 

खालापार बस्ती  में स्थित गहराबाग का सर्वे किया गया जहां पर 8 बच्चे आउट ऑफ स्कूल पाए गए जिनके नाम हैl

1.खुशी पुत्री नदीम 

2.फायजा पुत्री नसीर 

3.अयान पुत्र नसीम 

4.सुभान पुत्र महबूब 

5.कैफ पुत्र अनीश 

6.अरमान पुत्र नदीम 

7.अमरीश पुत्र नदीम 

8.अलीरा पुत्री नदीम 

मिले इन बच्चों के नामांकन हेतु खालापार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जावेद को बुलाकर  प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए गए साथ ही उनके अभिभावकों को समझाया गया कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाए जहां पर उन्हें सभी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी, और नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजेंl

कादिर राणा की सपा में एंट्री से टिकट के दावेदारों की नींद उडी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी में पूर्व सांसद कादिर राणा की एंट्री के साथ जिले के सियासी समीकरण में बदलाव आएगा? यह सवाल तमाम लोगों की जुबान पर है। 

कादिर राणा बडे मुस्लिम नेता हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है तो मुस्लिम वोटर पहले से ही उसके पास है। ऐसे में कादिर राणा के रूप में बड़ा नेता तो पार्टी को मिल गया है पर इससे वोटों का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद कम है। हां इससे हवा जरुर बनेगी। दूसरा सवाल यह है कि क्या कादिर टिकट के लिए सपा में आए हैं? ऐसा भी नहीं लग रहा है। सांसद रह चुके कादिर विधानसभा के लिये शायद ही टिकट मांगें। पर राजनीति में कुछ भी संभव है। यह सोचकर टिकट के दावेदारों की नींद उड सकती है। कादिर राणा जिले में बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे हैं। हालांकि उनका नाम रिएक्शनरी वोट के लिए भाजपा इस्तेमाल करती रही है। कादिर राणा 1988 में वार्ड संख्या 26 से सभासद पद पर नगरपालिका बोर्ड में निर्वाचित होने के बाद राजनीति में आए। सभासद बनने के बाद कादिर राणा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और कुछ ही समय में सपा नेता के रूप में उन्होंने एक बड़ी पहचान बनाई। उन्होंने सपा में जिलाध्यक्ष का दायित्व भी निभाया। 1998 में मुलायम सिंह यादव ने उनको विधान परिषद् में भिजवाया। 1993 के राम लहर वाले विधानसभा चुनाव में कादिर राणा को सपा से चुनाव लडे पर 72 हजार से भी ज्यादा वोट हासिल करने के बावजूद भाजपा के सुरेश संगल से पराजित हो गये। 2004 के लोकसभा चुनाव में कादिर राणा सपा से मजबूत दावेदार बने, लेकिन उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर से सपा ने मुनव्वर हसन को टिकट दिया। राजनीतिक उपेक्षा के चलते उन्होंने सपा को छोड़ दिया। मुलायम सिंह यादव की सभा में विवाद के बाद उनका कद घट गया था। कादिर ने रालोद के टिकट पर 2007 में मोरना से चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की। 

इसके बाद 2009 में उन्होंने बसपा का दामन थामा तो मायावती ने उनको मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में कादिर राणा दलित मुस्लिम समीकरण के सहारे जीत दर्ज कराने में सफल रहे और संसद में पहुंचे। 2014 के चुनाव में बसपा ने उनको फिर से मैदान में उतारा, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर के कारण वह भाजपा के संजीव बालियान के सामने हार गये। 2017 के चुनाव में बसपा से उनकी पत्नी सईदा बेगम को बुढ़ाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया। यह चुनाव भी वह हार गये। अब यूपी मिशन 2022 में कादिर राणा घर वापसी की तैयारी कर चुके हैं। कादिर राणा रविवार को लखनऊ में वह अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व ब्लॉक प्रमुखों, पालिका सभासदों के साथ सपा ज्वाइन करेंगे। अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल होंगे। बसपा से पूर्व सांसद राजपाल सैनी, शिवान सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा के बाद सपा में आने वाले कादिर राणा पांचवें नेता हैं। अब देखना होगा कि कादिर राणा सपा को क्या देते हैं और सपा उन्हें क्या देती है।

सपा नेताओं ने अखिलेश यादव की रैली की सफलता के लिए झोंकी ताकत

 





 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 18 अक्टूबर को आयोजित रैली के लिए जिले के तमाम नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में मीटिंग करके रैली की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।

जनपद में जहां समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने रोहाना में पूर्व मंत्री उमाकिरण व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर द्वारा आयोजित मीटिंग में पहुंचकर कश्यप समाज से रैली में बड़ी भागीदारी करने की अपील की।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार द्वारा पुरकाजी क्षेत्र में कई सभाओं में पहुंच कर डॉ राजपाल कश्यप व अन्य सपा नेताओं ने कहा कि कश्यप समाज व अन्य पिछड़ी जातियों का हित केवल समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है तथा कश्यप समाज को लामबंद होकर 18 अक्टूबर की बुढाना रैली में पहुंचकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को सुनने के लिए आमंत्रित किया।

 वही रैली स्थल पर बुढाना क्षेत्र में कमान संभाले हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी ने कई ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए रैली की सफलता के लिए सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए भारी तादाद में क्षेत्रवासियों से रैली में पहुंचने की अपील की। रैली स्थल पर तैयारियों को परखने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी सपा नेता नवाब इम्तियाज कुरैशी के साथ रैली स्थल का दौरा करते हुए आवश्यक सुविधाओं को संपन्न कराया तथा बुढाना में सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए उनको आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी।

 वही सपा नेता डॉ संजीव कश्यप द्वारा आयोजित रामलीला टिल्ला मैदान में मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव विशंभर प्रसाद निषाद तथा विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप ने लोगों से भारी संख्या में 18 अक्टूबर की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल का ये कैटवाक देखा आपने



मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा  कैटवॉक किया गया। उन्होंने कहा कि खुद को तरोताजा रखने के लिए कैटवॉक भी बहुत बढ़िया साधन है। 

आज गांधी कॉलोनी गली नंबर 11 में  बुटीक के उद्घाटन पर पहुंची पालिका अध्यक्ष वहां पहुंचने पर बुटीक की ऑनर्स श्रीमती शुभा अग्रवाल एवं उनके पूरे ग्रुप द्वारा पालिका अध्यक्ष का बुके एवं चुनरी ओढाकर स्वागत किया उद्घाटन के उपरांत शुभा अग्रवाल द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनकर उनके ग्रुप की महिलाओं द्वारा कैटवॉक का कार्यक्रम रखा गया था। उपस्थित महिलाओं के आग्रह पर पालिका अध्यक्ष द्वारा रैंप पर बहुत ही सुंदर कैटवॉक किया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा जब से मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शहर की जनता ने दी है मैं खुद को और ज्यादा तरोताजा और ज्यादा खुद को फीट महसूस करती हूं। 

मैंने सुना है लोग बाग रात होने का इंतजार करते हैं ताकि वह आराम कर सके और मैं सुबह होने का इंतजार करती हूं ताकि मैं शहर वासियों की समस्याओं का समाधान कर सकूं। 

कोहरे के कारण ये रेलगाड़ियां तीन माह रहेंगी बंद


देहरादून । मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल ज्यादा कोहरा पड़ने की संभावना है। इसके चलते रेलवे के सभी जोन से ट्रेनों को रद्द करने की सूची दिल्ली भेज दी गई है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सभी जोन को पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। 

इस आदेश के अनुसार तीन माह के लिए रद्द रहने वाली इन ट्रेनों के आरक्षण टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों को एसएमएस भेजकर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी भी दी जा रही है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें हैं 

- अप व डाउन हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

- अप व डाउन जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस

- अप व डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस

- अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस

- अप व डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस

कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में काफी समस्या आती है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से रेलवे स्टेशनों पर पहुंचती हैं। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने की सूची जारी की गई है। 

आनंद मार्किट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बने विजय वर्मा


 मुजफ्फरनगर । आनन्द मार्किट व्यापार मण्डल का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के साथ सम्बद्ध संगठन में विजय वर्मा अध्यक्ष व हितेश डाबर मंत्री सर्वसम्मति से चुने गए।

गंग नहर दीपावली तक रहेगी बंद


हरिद्वार। कानपुर तक जाने वाली उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की गंग नहर को कल विजयदशमी की रात को बंद कर दिया गया है। अब गंग नहर को 4 नवंबर दीपावली की रात को खोला जाएगा। गंग नहर को करीब 20 दिन वार्षिक मरम्मत और साफ सफाई के नाम पर बंद किया गया है । हर साल गंग नहर को इसी समय सफाई के लिए बंद किया जाता है। गंग नहर बंद हो जाने से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है। हर की पौड़ी पर स्नान करने में थोड़ी दिक्कत आएंगी। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में पानी की किल्लत होगी। 

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हर साल सफाई और मरम्मत के नाम पर गंग नहर को बंद किया जाता है। इस बार भी गंग नहर को बंद कर दिया गया है इस दौरान नहर की साफ सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। 4 नवंबर को दीपावली के दिन नहर खोली जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए हर की पौड़ी पर पर्याप्त जल छोड़ा जाएगा।

भारत को जानो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने के लिए एक संस्कारशाला एवं भारत विकास परिषद दिव्य शाखा मुजफ्फरनगर के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अतिथियों शशिकान्त मित्तल, कमल गोयल, एस0के0 मित्तल, मनोज गर्ग, मामचन्द गुप्ता, स्वामी बह्मानन्द, स्वामी आत्मानंद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल शास्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने विद्यादायिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर किया गया। 

एल0के0 मित्तल ने बच्चों को अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी और उनके प्रतिदिन चरण स्पर्श करने के लिए प्रेरित किया। शशिकान्त मित्तल ने भारत को जानो नामक पुस्तक को बच्चों के पाठ्यक्रम में जोडने का प्रस्ताव रखा ताकि बच्चे इस पुस्तक को रोजना पढ़े और संस्कारवान बनें। मनोज गर्ग ने अपने संभाषण में बच्चों को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए एक मात्र मार्ग मेहनत को बताया। मामचन्द ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने बडे और माता-पिता की आज्ञा का पालन करें। 

उसके बाद भारत को जानो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं जूनियर वर्ग में कनिका चौधरी प्रथम स्थान, वंशिका, मोनू कुमार व अहम गर्ग ने द्वितीय स्थान तथा हर्षित गुलियान, अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सीनियर वर्ग में भावना धीमान तथा अनम ने प्रथम, नौरीन, आदित्य कश्यप ने द्वितीय स्थान तथा संस्कार चौधरी, पायल धीमान, करीना एवं रूहाना प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छात्र व छात्राओं को भारत विकास परिषद दिव्य शाखा के पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अमृत महोत्सव में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तुषार एवं वंश को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की ओर से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र संस्कारशाला का शुभारम्भ अनिल शास्त्री के सम्बोधन से हुआ, अनिल शास्त्री ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सम्बाधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और प्राप्त करने के लिए नित-प्रतिदिन प्रयासरत् रहना चाहिए। उन्होंने बताया हमें अपने आप पर शासन करना चाहिए जो खुद पर शासन नहीं करते वे हमेंशा दूसरे के गुलाम रहते है और कभी मालिक नहीं बन सकते। हमारा जीवन आस-पास के वातावरण के आरम्भ होता है वातावरण से विचार बनते है, विचार आदतें बनाती है और आदतें हमारा चरित्र निर्माण करती है और हमारे चरित्र से हमारा जीवन बनता है। चरित्र दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजी है जिस पर कभी दाग नहीं लगना चाहिए। 

स्वामी ब्रह्मानन्द ने बताया कि जैसे बिना ब्रेक की गाडी व्यर्थ है, उसी प्रकार संस्कारों के बिना हमारा जीवन भी व्यर्थ है, स्वामी ने सत्य को स्वर्ग बताते हुए सत्य को हमेंशा ग्रहण करने पर जोर दिया। स्वामी आत्मानंनद ने बच्चों को अच्छी-अच्छी पुस्तके पढने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बडे ही सुंदर ढंग से किया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन कश्यप, नितिन बालियान, रजनी शर्मा, रीना चौहान, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार, अमित धीमान, सतकुमार, अजीत सिंह आदि का योगदान रहा।



कादिर राणा रविवार को समाजवादी पार्टी में वापसी करेंगे


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद व कद्दावर नेता कादिर राणा रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जा रहे हैं। अपने समर्थकों के साथ वे शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बसपा में लंबे समय रहने के बाद वे रविवार को समाजवादी पार्टी में वापसी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक नूर सलीम राणा रालोद में ही रहेंगे। कादिर राणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल होंगे।

टीआर न्यूज़ ने पंद्रह दिन पहले यह सूचना सबसे पहले दी थी। 

मुजफ्फरनगर में 200 व 500 के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं नकली नोटों की खेप बरामद कर एक फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान छापेमारी में 12200 रुपये के 200 एवं 500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। साथ ही नकली नोटों को बनाने के उपकरण के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त तीन लोग काफी दिनों से नकली नोटों का बनाने का कारोबार कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने के उपकरण सहित 200 एवं 500 के नकली नोट जिनका अंकन ₹12200 एवं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रामलीला टीला स्थित मकान से 03 अभियुक्तों को नकली नोट बनाते समय गिरफतार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता. अनमोल कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी गली न0-2 रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर, मु0नगर मूल नि0- ग्राम मतौली थाना देबबन्द सहारनपुर, अनिकेत पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम लकडसंधा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, दीपक पुत्र भुपेन्द्र निवासी पनीयाला थाना गंगनगर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड हैं। 

उनके पास से 12,200 रुपये मूल्य के नकली नोट (200 रुपये के 21 व 500 रुपये के 16 नकली नोट) , 50 सफेद पेपर,  08 गड्डी डाई टाईप पैक नोट,  500 रूपये के 70 नोट (01 तरफ छपे हुए) तथा 01 कलर प्रिंटर (ब्रॉदर कम्पनी) बरामद किए गए हैं। 

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों लोगों को 01 लाख के असली नोटो के बदले तीन लाख के नकली नोट देने का लालच देते थे।  अभियुक्तों द्वारा किन किन लोगों को नकली नोट दिए गए है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।




    

डीएम व एस एस पी ने जनसमस्याओं के समाधान के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । तहसील बुढ़ाना में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

शासन के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आज तहसील बुढाना के बार एसोसिएश्न बुढाना के भवन में आयोजित  तहसील समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उनका तत्काल निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा आम जन मानस से प्राप्त भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों का निस्तारण मौके पर जाकर किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों/लेखपालों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झगडों, मारपीट एवं घरेलु हिंसा से संबंधित विवादों को सुनकर क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया। तहसील दिवस में विभिन्न विभाग के अधिकारीयों द्वारा अपने विभाग की शिकायतों पर निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय नें निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, डीएफओं सूरज, उपजिलाधिकारी बुढाना अजय कुमार अम्बिष्ठ, तहसीलदार बुढाना जयेन्द्र कुमार अन्य विभागीय अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

डा आदर्श तागरा का नम आंखों से अंतिम संस्कार


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र से लगभग ग्यारह अक्टूबर को गंग नहर मे डूबे गांधी कालोनी निवासी डॉक्टर आदर्श तागरा का आज शुक्रताल में नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

पी. ए. सी की 44 वी वाहिनी ने कड़ी मेहनत करते हुए डॉक्टर आदर्श के शव को 15 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9:30 बजे गंग नहर खतौली पुल से ढूंढ निकाला था। पी. ए. सी. की 44 वाहिनी ने लगभग दो से तीन दिन की मेहनत करते हुए भोपा पुल से लेकर हर पुल पर तलाश करते हुए डॉक्टर के शव को ढूंढ निकाला। पी. ए. सी. की इस टीम मे सूबेदार अरविन्द त्यागी,हैंड कास्टेबल ब्रजपाल सिंह, हैंड कास्टेबल महेश शर्मा, कॉस्टेबल सुधीर कुमार,कास्टेबल शुभम तोमर,कास्टेबल पंकज तोमर,कास्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल विनीत राठी,कास्टेबल गौरव खैरिवाल,कास्टेबल आशीष कुमार,चालक गोविन्द कुमार आदि शामिल रहे यह टीम बी कंपनी 44 बी एन पी. ए. सी. वाहिनी मेरठ रही।




मुजफ्फरनगर में केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं पुलिस के बीच नोकझोंक


मुजफ्फरनगर । कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को लेकर चल रहे लगातार किसान आंदोलन में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। जिसको लेकर पुलिस व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद किसान यूनियन ने 18 तारीख को रेल रोकने का ऐलान किया।

आज भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत सरकार का पुतला दहन किया मीनाक्षी चौक पर प्रशासन ने बहुत रोकने की कोशिश की लेकिन भारतीय किसान यूनियन के जांबाज शेरों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम निवर्तमान महानगर उपाध्यक्ष वसीम खान जावेद आलम दानिश सिद्दीकी जावर खान हुसैन आलम अफजाल सिद्दीकी विवेक त्यागी समीर अंसारी सलमानअंसारी सवाब राणा शाहनवाज राणा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में नकली नोटों की खेप बरामद, कई गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । शहर में कुछ लोग नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए दी जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...