शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

अजीब मुजफ्फरनगर में युवक की आँख से निकले पत्थर, देखे वीडियो

 


मुज़फ्फरनगर । शहर में एक अजीबोगरीब घटना ने एक हलचल मचा दी है। 

रैदास्पुरी निवासी एक युवक की आँखों से पत्थर निकल रहे है। जिसको देखने के लोगो की भरी भीड़ लगी हुई है। वायरल हुई वीडियो साफ दिखाई दे रहा है।

पल्ला झाड़ने से जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे किसान नेता?


मुजफ्फरनगर । किसान आन्दोलन में  तरनतारन पंजाब के युवक की बेरहमी से हत्या की घटना व आन्दोलन में अराजकता का विश्लेष  करते हुए अशोक बालियान, अध्यक्ष, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इसे किसान आंदोलन के दौरान उपजी सोच का परिणाम बताया है। 

    दिनांक 15-10-2021 को सिंघु बार्डर पर तरनतारन (पंजाब) के युवक लखबीर सिंह की कुछ लोगों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर बाद में उसको बैरिकेड पर टांग दिया। इस 'तालिबानी' बर्बरता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। किसान आन्दोलन के दौरान उपजी यह सोच आगे बहुत हिंसक घटनाओं को जन्म दे सकती है।  संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि इस घटना के पीछे निहंग सिख हैं। दिनांक 05-12-2020 को ये निहंग सिख संयुक्त किसान मोर्चे की मांगों के प्रति अपना पूरा समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे गये थे, और तब से सिंघु बार्डर पर ही जमे हुए है। इस बर्बर हत्याकांड पर मरने वाले युवक लखबीर सिंह के परिवार का कहना है कि निहंग व् किसान नेताओं द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि लखबीर सिंह श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी कर रहा था।       

   किसान आन्दोलन में  दिनांक 26-01-2021 को दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस पर जो कुछ भी हुआ था , उसने भारत के गणतंत्र के आदर्श को तार-तार किया था। देशवासी उस दिन के अराजक व् हिंसक दृश्यों को देखकर निराश हुए थे। इस दिन किसान आन्दोलन की कमान अराजक एवं राष्ट्र-विरोधी ताकतों के हाथ में थी। और अराजकता एवं हिंसा की घटनाएं किसान नेतृत्व के स्तरहीन एवं विघटनकारी मंशाओं का बखान कर रही थीं। उस दिन निहंग सिख घोड़ों पर एवं पैदल चलते हुए हथियार लेकर खतरनाक ढंग से आतंक फैला रहे थे।  दिनांक 12-04-2021 को भी किसान आंदोलन में शामिल एक निहंग ने कुंडली गांव के युवक पर तलवार से हमला कर दिया था। और कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान लोगों की निहंग सिखों से कई बार झड़प हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले किसान आन्दोलन के दौरान पंजाब में एक बीजेपी विधायक  के पूरे कपड़े उतारकर उसे नंगा कर दिया गया था। 

    दिनांक 23-02-2021 को सिंघु बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर निहंग सिख नेता ने अपने भाषण में कहा था कि पंजाब से पंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गलती कर दी है। जब दो सिखों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के घर में ढेर कर दिया, गोलियों से छलनी कर दिया तो मोदी की क्या चीज हैं। संयुक्त किसान मोर्चे के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पहले दिन से अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसान आन्दोलन में ही यहां पर आंदोलन करने आई एक युवती के साथ रेप की घटना भी हुई थी। दिनांक 16-06-2021 को टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लोगों ने मुकेश नाम के व्यक्ति को जिंदा जला दिया था। लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में नीली पगड़ी पहने एक शख्स् की सफेद टी-शर्ट पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर छपी दिख रही थी, जिसपर खालिस्तान के समर्थन में एक स्लोग़न भी लिखा हुआ था।

 सिंघु बॉर्डर में जहां युवक की हत्या हुई है, वहां भी खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर दिख रहा है। ये पोस्टर कहीं और नहीं बल्कि सिंघु बॉर्डर जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं उसी जगह पर मौजूद था।पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के दौर में उसके आदेश पर हिंदूओं और उदारवादी सिखों की हत्याएं हो रही थी। वर्ष 1983 में जालंधर के पास बंदूकधारियों ने पंजाब रोडवेज से हिंदुओं को उतार कर उनकी हत्या कर दी थी। हालांकि किसी सिख ने नहीं कहा कि यह अच्छा था, सभी ने इसकी निंदा की थी।  भिंडरावाले चाहते थे कि हिन्दू पंजाब छोड़ कर चले जाएं। ये सीधे-सीधे दिल्ली सरकार को चुनौती थी। ये ताकतें किसान आन्दोलन की आड़ में फिर सिर उठा रही है, लेकिन किसान आंदोलन का नेतृत्व इन घटनाओं के बाद बयान जारी इन घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ लेता है।   

 कृषि सुधार के तीन कृषि कानूनों को सिखों के साथ कथित भेदभाव के मिश्रण के साथ पेश किया गया है और सिखों में इन कानूनों के नाम पर मोदी सरकार के खिलाफ नफरत पैदा करने का प्रयास चल रहा है। देश विरोधी ताकतें इस सरकार को हिन्दुओं की सरकार बताकर उसे उखाड़ने की लम्बी योजना पर काम कर रही है और इस योजना के अनुसार सिखों में नफरत भरने का प्रयास  चल रहा है।अगर यह आन्दोलन इसी तरह चलता रहा तो, युवा सिखों में मोदी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त होने के कारण चरमपंथी गुट पैदा हो सकते है।  देश से बहार अनेक अलगाववादी नेता खालिस्तान की मांग को लेकर इंग्लैंड में प्रदर्शन आयोजित करते रहते हैं। और ये लोग पर्दे के पीछे किसान आन्दोलन में सक्रिय है। वैसे आम भारतीय सिख समुदाय इन लोगों के मंसबूो को बहुत पहले ही निरस्त कर चुका है। पुलिस के अनुसार भड़काऊ भाषण देने वाले के खिलाफ सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे भाषण देने वालों की हर गतिविधि पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नजर रख रही हैं। पुलिस सही वक्त पर कानून के मुताबिक अपना काम करेगी।

    पिछले ग्यारह महीनों से दिल्ली की जनता इस किसान आन्दोलन के कारण जिस तरह की समस्याओं से जूझ रही है, वह लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिये चिन्ताजनक है। किसानों के 40 से अधिक संगठन इस आंदोलन में शरीक हैं। और किसी एक फैसले पर उनका पहुंचना लगभग असंभव है। यह असंभव इसलिये भी है कि इस आन्दोलन में देश को तोड़ने के तार भी जुड़े हुए है। किसान आन्दोलन में अब तक अनेकों हुई हिंसक घटनाओं ने संयुक्त किसान मोर्चे की मंशा एवं मानसिकता को उजागर कर दिया है।  सुप्रीमकोर्ट का लम्बे समय तक कृषि कानूनों को स्थगित करने के बावजूद भी किसान आन्दोलन चलाना स्पष्ट दर्शाता है कि इस आन्दोलन की कमान किसानों के हाथों में न होकर अराजक एवं राष्ट्र-विरोधी ताकतों के हाथ में हैं। किसान आंदोलन से जुड़े लोगों यह कोशिश रही है कि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जाए। अब तक तो यह प्रयोग पंजाब और हरियाणा में हो रहा था, इसको अन्य जगह भी प्रयोग करने का असफल प्रयास जारी है। लखीमपुर खीरी की घटना ने किसान संगठनों की मंशा पर सवाल उठा दिया है।

  किसान आन्दोलन में हर हिंसक घटना बातचीत की संभावना को क्षीण कर देती है।अब भी वक्त है किसान आंदोलन से जुड़े लोग किसान हित के कानूनों को रोकने की अपनी मांग छोडकर अपने आन्दोलन पर पुन: विचार करें। इन घटनाओं की शुरुआत से ही किसान आंदोलन में खालिस्तानियों के घुसपैठ करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा या फिर ये सब किसान आंदोलन के नाम पर यूं हीं चलता रहेगा। इस घटना को लेकर लोग सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शनि देव किसे करेंगे मालामाल, पंचांग और राशिफल 16 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी शाम 05:37 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 09:22 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात बृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:35* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:13*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पापांकुशा -पाशांकुशा एकादशी*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के सुबहजप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *संक्रांति* 🌷

➡ *17 अक्टूबर 2021 रविवार को संक्रांति (पुण्यकाल : सुबह 07:13 से सूर्यास्त तक)*

🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापांकुशा एकादशी* 🌷

➡ *15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को शाम 06:03 से 16 अक्टूबर, शनिवार को शाम 05:37 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 16 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *पापांकुशा एकादशी उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती | यह पापों को हरनेवाला, स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्य, सुंदर स्त्री, धन एवं मित्र देनेवाला व्रत है | इसका उपवास और रात्रि में जागरण माता, पिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 17 अक्टूबर, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


📖 * 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी 


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी


30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी

प्रदोष


नवंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 नवंबर: भौम प्रदोष


16 नवंबर: भौम प्रदोष


दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 दिसंबर: प्रदोष व्रत


31 दिसंबर: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा


18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या

कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन से विश्वासघात मिल सकता है, जिसके कारण आप निराश रहेंगे व अपने  काम पर ध्यान नहीं लगाएंगे, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में कुछ अधूरी पड़ी हुई डीलों को फाइनल करने के लिए ध्यान लगाना होगा। अगर आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आज आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि कोई कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सफलतादायक रहने वाला है। आज नौकरी कर रहे जातक अपने शत्रुओं पर विजय पाकर प्रसन्न होंगे, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों की आज अपने कार्य क्षेत्र में किसी से कोई अनबन हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह उनका कोई नुकसान भी करवा सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ घर गृहस्थी के उपयोग की खरीदारी करने जा सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढेंगे, क्योंकि आज आप जिस भी काम में हाथ डालेगे वह अवश्य पूरा होगा, इसलिए आज उसी कार्य को करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। नौकरी में भी आज आपके अधिकारी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। यदि आपको कोई मानसिक तनाव है,तो आप उसे अपने भाई की सलाह से समाप्त कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अपने कुछ कार्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, जिनमें आप सफल भी अवश्य होंगे। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है, लेकिन आज अत्यधिक परिश्रम के कारण सायंकाल के समय आपको थकान महसूस हो सकती है, जिसके कारण आपको सिर दर्द थकान, बुखार आदि जैसी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों का आज प्रमोशन हो सकता है, जिसे पाकर वह प्रसन्न होंगे व आज विवाह योग्य जातकों के लिए भी उत्तम विवाह के प्रस्ताव आयेगे, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ता है। यदि ऐसा हो, तो सावधानी से जाए, क्योंकि इसमें आपको वाहन की अस्मात खराबी के कारण धन व्यय करना पड़ सकता है। आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड सकता हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी, जिसमें परिवार के सदस्य बढ चढकर हिस्सा लेंगे। आज आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको अपने परिवार के किस सदस्य से कोई कुछ कड़वी बातें सुनने को मिल सकती है, लेकिन इसमें भी आपको अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ उत्तरदायित्व सौपे जा सकते हैं, जिससे आप अपने आपको असहज महसूस करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा में आशातीत सफलता प्राप्त होगी, जिसके कारण वह प्रसन्न होंगे। संतान को यदि आप किसी कोर्स के लिए आवेदन कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन उसमे आज आपको सतर्क रहना होगा। आज आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। यदि ऐसा हो, तो सतर्क रहें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में संगठित होगा। आज आपको दूसरों की मदद करने से संतुष्टि होगी, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। ऑफिस में भी आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिसके कारण आप व्यस्त नजर आएंगे। संतान के भविष्य से जुड़ी कुछ योजनाओं पर भी आज आप निवेश करने की सोचेंगे, जिसके लिए आपको जीवन साथी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप की संपत्ति में इजाफा लेकर आएगा। आज आप यदि किसी घर, मकान व दुकान आदि किसी संपत्ति की खरीदारी की सोच रहे थे, तो आज वह फाइनल हो सकती है, जिसमें आपको लाभ भी अवश्य होगा, लेकिन आज आपको अपने मधुर व्यवहार से ही किसी डील को फाइनल करना होगा, नहीं तो आप किसी परेशानी में आ सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यो के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार की किसी नई डील को फाइनल करेंगे, जो आपको भरपूर लाभ देगी, लेकिन आज आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं, जो आपको थोड़ा तनाव में डाल सकते हैं। आज आप अपने माता पिता से किसी जरूरी विषय पर विचार विमर्श करेंगे और वह आपकी परेशानी को कम भी करेंगे। संतान के स्वास्थ्य में आज कोई गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों की आज कुछ अनुभवी व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जो उनकी तरक्की के मार्ग में सहायक होगी। आज यदि आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको अपने पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। भाइयों के साथ यदि कोई अनबन चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको खुशी देने वाला रहेगा। आज संतान की शिक्षा से संबंधित कोई उतम परिणाम आ सकता है, जो आपको प्रसन्नता देगा। आज आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार में यदि आज कोई निवेश करेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ देगा, लेकिन आज आपको अपने पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज ऑफिस में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिसके कारण उनके अधिकारी भी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे।

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

डा संजीव बालियान और उमेश मलिक ने दुल्हैरा के डबल मर्डर पर जताया दुख


मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुलहरा में दो दिनों पूर्व दो युवकों की हत्या पर शोक जताने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक गांव में जाकर परिवार वालों से मिले। 

दोनों युवकों के गोली लगे शव एक नलकूप पर पाये गए थे। जिसके बाद से दोहरे हत्याकांड के बाद घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष बन गया। और घटना के खुलासे को लेकर विरोध करने लगे। घटना के बाद केंदीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक गांव में पहुंचे और घटना को लेकर परिजनों से मिलकर घटना पर शोक प्रकट कर सांत्वना दी। वहीं केंद्रीय मंत्री ने सीओ बुढ़ाना विनय गौतम को घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा।दुलहरा के दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस द्वारा जांच के चलते पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर चलते हुए म्रतक के मोबाइल पर एक लड़की के फोटो स्टेटच पर लगने के बाद पुलिस द्वारा जकनच करते हुए लड़की तक पहुच गई। और आगे की जांच शुरू कर दी। मृतक दीपक का मोबाइल घटनास्थल पर नही मिला जबकि घटना से कुछ देर पहले उसके मोबाइल के स्टेटस पर आधा दर्जन से अधिक फोटो एक लड़की के साथ डाले गए थे। पुलिस ने कार्यवाही के चलते छानबीन कर लड़की के मामले में पूछताछ शुरू कर दी।

श्री राम के पात्र प्रतीक ईशपुजानी ने रक्तदान कर मनाया दशहरा



मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में श्री राम का पात्र निभाने वाले प्रतीक ईशपूजनी ने रावण वध के बाद रक्तदान कर एक अनोखा संदेश दिया। जैसा के विदित भी है कि समर्पित युवा समिति पिछले 3 वर्षों से दशहरे में रावण वध के बाद श्री राम का पात्र निभाने वाले युवाओं से रक्तदान करवा कर रक्तदान की चेतना फैलाने का कार्य कर रही है। 

    श्री राम, माता जानकी व लखनलाल के स्वरूप में जब यह कलाकार ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां उपस्थित सभी लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ उनका स्वागत किया जिसने भी इस दृश्य को देखा वह प्रशंसा किए बगैर नहीं रह पाया। इस अवसर पर समर्पित युवा समिति के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान के क्षेत्र में आगे आकर मानव सेवा करने का अनुरोध किया। 

राजवंश सभा के दशहरा मिलन में भगवान राम के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प


मुजफ्फरनगर । लक्ष्मण विहार स्थित वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा भवन पर दशहरा मिलन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता राज कुमार गोयल अध्यक्ष और संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि मशहूर नेत्र सर्जन डॉक्टर  अशोक सिंघल रहे। 

सर्वप्रथम सभी ने 5 बार गायत्री मंत्र के जाप कर तथा महाराजा अग्रसेन जी  और अमर शहीद राजा रतन चंद जी को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  अध्यक्ष राज कुमार गोयल और महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि आज विजयदशमी का पर्व है जो असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है आज के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अन्याय का अंत किया था आज भी हम लोगों को भगवान राम के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है अहंकार रूपी रावण का दमन करना हम लोगों का कर्तव्य है हम सबको प्रण लेना चाहिए कि हम भगवान राम के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और गरीब असहाय व्यक्तियों की सहायता करेंगे।    कार्यक्रम को कुलदीप कुमार गुप्ता डॉ अशोक कुमार सिंघल श्री नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट श्री अमित कुमार गुप्ता एडवोकेट श्री विपिन गुप्ता श्रीमती अनीता राजवंशी श्रीमती अनुराधा गुप्ता श्रीमती प्रभा गुप्ता विजय गर्ग राजेंद्र गर्ग आदि ने संबोधित किया। अंत में अन्याय के प्रतीक रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया और सभी के द्वारा सूक्ष्म जलपान किया गया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज कुमार गोयल शलभ गुप्ता एडवोकेट अमित गुप्ता एडवोकेट डॉ अशोक सिंघल नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट विपिन कुमार गुप्ता राकेश गर्ग विजय गर्ग वैभव गुप्ता राहुल गुप्ता मोहित गुप्ता वासु गुप्ता आकाश गुप्ता सत्य प्रकाश रेखा गर्ग श्लोक राजवंशी वैभव कुमार मित्तल अर्पित गर्ग लोकेश गुप्ता वीना एरन शुभ्रा गुप्ता देवेंद्र गोयल राजेंद्र प्रसाद गर्ग योगेश गुप्ता आलोक कुमार गर्ग एडवोकेट भावना गुप्ता प्रवेश गुप्ता आदि राजवंश बंधु मौजूद रहे।

शहर के गाँधी कॉलोनी निवासी चिकित्सक का शव खतौली गंग नहर से बरामद

मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी के मशहूर होम्प्योपैथिक चिकित्सक डा. आदर्श कुमार का शव खतौली गंगनहर पुल के नीचे अटका हुआ मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डा. आदर्श कुमार के परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है।


भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने किया अयोध्या पहुंचने भगवान श्री राम का राजतिलक कर स्वागत

 




मुजफ्फरनगर । असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजय दशमी के पावन पर्व पर मुजफ्फरनगर विधानसभा के रामपुरी में मुख्यातिथि के रूप मे श्रीमोहन तायल मौजूद रहे । जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध रामलीला मंचन, श्रीराम और रावण संवाद बाद युद्ध,रावण दहन,और माता सीता जी, भाई श्री लक्ष्मण जी और श्री हनुमान जी सहित श्रीराम जी के अयोध्या आने पर राजतिलक कर स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को श्रीराम जी के आदर्शों पर चलकर जीवन सफल बनाने का मूलमंत्र दोहराया। इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी रामपुरी के अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह,संयोजक दिवाकर त्यागी,डायरेक्टर राकेश गोयल एवं नीरज कौशिक ,भाजपा नेता मनोज लेमन, भाजपा नेता विजय शर्मा, संजय गांधी,आशुतोष बंसल आदि उपस्थित रहे।

राजपूत धर्मशाला में शस्त्र पूजन के साथ मना दशहरा


मुजफ्फरनगर । राजपूत धर्मशाला में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। 

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व राजपूत समाज के द्वारा रामपुरम कालोनी में स्थित राजपूत धर्मशाला में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । विजयदशमी के इस पावन अवसर पर राजपूत समाज के द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया। विजयदशमी के इस पावन अवसर पर भाजपा मु०नगर के सह संयोजक एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, युवा राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष अमित पुंडीर, डॉक्टर राजेश सोम, चमन सिंह, दिव्य प्रताप राणा, राजकुमार राणा, प्रवीण कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह ,कर्मवीर सिंह पुंडीर ,मनोज पुंडीर, राम भूल सिंह, विनीत पुंडीर ,दीपक पुंडीर, महेश चौहान, लोकेश पुंडीर आदि राजपूत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिले में भारी सुरक्षा के बीच मना दशहरे का त्यौहार









 मुजफ्फरनगर । जिले में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर सहित जिलेभर में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। 

जिसमें मुख्य रुप से नुमाइश रोड में श्रीराम सेवादल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक बुढाना उमेश मलिक नगर पालिका परिषद अध्यक्षा अंजू अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, वहीं दूसरी ओर पटेल नगर रामलीला में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल एवं सतीश गोयल वरिष्ठ समाज सेवी और हिन्दू वादी नेता मनीष चौधरी सहित श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेल नगर के विकल्प जैन सभासद, अनिल ऐरन, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे, गांधी कॉलोनी में भी रावण मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।

नई मंडी रामलीला भवन में आज 8 दिन तक अखंड श्री रामायण पाठ के पश्चात विजयदशमी दशहरे का पूजन धूमधाम से किया गया रामायण पाठ पंडित पंकज शर्मा द्वारा किया गया शाम के समय सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में और जय श्री राम के जयकारों के बीच बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया नई मंडी में इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण भले ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन ने किया गया हो परंतु अखंड श्री रामायण पाठ के जरिए वातावरण राममय जरूर बना रहा विजयदशमी के दिन आज धूमधाम से दशहरा पूजन किया गया इस अवसर पर अपने संदेश में नई मंडी रामलीला कमेटी के प्रधान संजय मित्तल ने कहा कि भगवान श्री राम जननायक है जिन्होंने सभी को साथ लेकर रावण पर विजय प्राप्त की उनका प्रकृति प्रेम भी अद्भुत है उन्होंने सभी से प्रकृति प्रेम का आह्वान भी किया पूजन में मंत्री अशोक गर्ग बृजगोपाल छारिया कैलाश चंद ज्ञानी आदित्य भर्तियां प्रवीण कुमार एडवोकेट राजीव कुमार अग्रवाल राजेश गोयल राकेश खंडेलवाल, अभिषेक कुच्छल मनोज मोदी अतुल जैन आदि शामिल हुए। इस जिसके साथ साथ जिले भर में जानसठ, मीरापुर, खतौली, भोपा, चरथावल, बुढ़ाना मंसूरपुर व पुरकाजी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रावण के पुतलों का दहन किया गया। 

शस्त्र पूजा के साथ मनी विजय दशमी


मुज़फ्फरनगर। विजयदशमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रांति सेना कार्यालय पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। क्रांति सेना अध्यक्ष मा.ललित मोहन शर्मा जी ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के माथे पर तिलक कर फिर सभी शस्त्रों पर तिलक व कलावा बांधकर शस्त्रों की पूजा की। 

 श्री शर्मा ने कहा हिंदुत्व एवं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ शास्त्रों की रक्षा करने हेतु शस्त्रों का उपयोग करना भी कभी-कभी अनिवार्य होता है इसलिए हमारे सभी देवी देवता हमेशा शस्त्रों को धारण किए होते हैं। इसीलिए सभी हिंदू वीरों के घरों में भी शस्त्रों का होना अनिवार्य है इस अवसर पर  क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी ,सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ,शरद कपूर, देवेंद्र चौहान ,अनुज चौधरी ,राजेश कश्यप ,अवनीश चौहान, पुष्पेंद्र सैनी ,लोकेश सैनी ,ओंकार शर्मा ,शक्ति सिंह, बसंत कश्यप ,शैलेंद्र शर्मा ,अभय वर्मा, अंशु गोस्वामी, संदीप कुमार, राधेश्याम, राजकुमार ,नितिन वर्मा, धर्मेंद्र वाल्मीकि, शिव कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा के हेलीकॉप्टर विधायक की सीट को जमीनी उम्मीदवार की तलाश

 


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे मीरापुर विधानसभा सीट के बारे में। जिस पर भगोडॊ के नाम से मशहूर हरियाणा के हेलीकॉप्टर नेता भड़ाना बंधुओं में से एक अवतार सिंह भड़ाना को टिकट देकर भाजपा ने अपनी किरकिरी कराई थी। अवतार सिंह भड़ाना पैसे की झलक दिखाकर चुनाव जीतने के बाद से मीरापुर विधानसभा सीट से गायब हो गए। ऐसे में मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार बदलना तय है। इस सीट पर अमित चौधरी पूर्व प्रमुख सदर, परविंदर भड़ाना अध्यक्ष नगर पंचायत जानसठ, वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रमुख, मुखिया गुज्जर, अमित राठी पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य के अलावा एक और नाम जोगेंद्र वर्मा भाजपा के नाम पर अपनी अपनी कुंडली खंगालने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में समाजवादी पार्टी से बिजनौर लोकसभा से पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के सुपुत्र पूर्व में समाजवादी पार्टी से खतौली विधान सभा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह चौहान इस बार अपना भाग्य मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व जोर आजमाइश की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक और विपक्ष भाजपा के भगोड़े विधायक को लेकर भारतीय जनता पार्टी को लगातार घेरता आ रहा है। इसके बाद से भाजपा के खेमे में एक अजीब सी हलचल मची हुई है, वहीं विपक्ष अपने मजबूत दावेदार चंदन सिंह चौहान के बल पर मीरापुर विधानसभा सीट को अपने कब्जे में लेने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। सपा में कई अन्य नेता भी टिकट की लाइन में खड़े हैं। इनमें पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत और मेह्राजुदीन तेवडा शामिल हैं। सुत्रों कि माने तो मोरना विधानसभा में रालोद से विधायक और मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद रहे कादिर राणा जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रहे है। जिसके बाद वो मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी के टिकट पर अपनी दावेदारी करेगें, वही हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले मोरना शुगर मिल के पूर्व चेयरमैन अजय (भोकरहेडी वाले) भी समाजवादी से अपनी ताल ठोकने की जुगत में लगे हुए है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्य समिति मुजफ्फरनगर की एक मीटिंग भाजपा कार्यालय पर 12:00 बजे आहूत की गई जिसमें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यसमिति मुजफ्फरनगर 2021 कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि  राजेश सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा हरीश अहेलावत क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश पांचाल प्रभारी पिछड़ा मोर्चा  हरपाल महार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम कुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र पाल  जिला उपाध्यक्ष विजय सैनी जिला महामंत्री सतपाल पाल कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन एवं सुंदर पाल जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज पांचाल जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा एवं जयकरण गुर्जर जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।जिला पिछड़ा मोर्चा मुज़फ्फरनगर के गठन के पश्चात यह प्रथम मीटिंग भाजपा कार्यालय पर की जानी तय हुई जिसमें सभी जिला पिछड़ा मोर्चा पदाधिकारी एवं मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री शामिल हुए, जहा मुख्य अतिथियो का पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, बुके एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया।मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नेतागण द्वारा भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा को और अधिक मजबूत करने हेतु संकल्प लिया एवं सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर पिछड़ा मोर्चा के सभी वर्गो से समन्वय बिठाकर ज्यादा से ज्यादा वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने का आह्वान किया और कहा 2022 के चुनाव में पिछड़ा मोर्चा बहुत ही अग्रणी रोल अदा करने वाला है 60% से अधिक वोटर पिछड़ा मोर्चा से है हमारे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  ने भी समय-समय पर ओबीसी मोर्चा को मजबूत करने हेतु इस वर्ग के लोगों को मंत्री पद देकर एवं अन्य पद देकर मजबूत करने का प्रयास किया है।इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी पिछड़ा मोर्चा से उपाध्यक्ष अमित उपाध्याय, धीर सिंह, अमित बंजारा, सुबोध सैनी , मंत्री राजेश वर्मा, सचिन प्रजापति, रजनीश, अमित धर्मा, मांगेराम कोषाध्यक्ष, रविकांत प्रधान कार्यालय प्रभारी, नवनीत पाल मीडिया प्रभारी एवं विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे।

मीनाक्षी चौक की मिलन मार्किट में छापेमारी से कबाडियों में हडकंप

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद में कबाड़ियों की दुकानों पर अवैध कटान और चोरी की गाड़ियां काटे जाने की मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में हल्का इंचार्ज खालापार एसआई प्रवेश शर्मा द्वारा अधिनिस्थ पुलिस कर्मियों के साथ आज मेरठ रोड पर स्थित मिल्न मार्किट में कबाड़ियों की दुकानों पर औचक निरीक्षण सहित छापेमारी अभियान चलाया।

यहां मार्किट में स्थित कबाड़ियों की दुकानों पर पुलिस ने कई गाड़ियों को बारीकी से चैक किया जिसमे गाड़ियों के कागजात,इंजन नम्बर,चैसिस नम्बर सहित मार्किट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने चैक किए हैं।

यहां खालापार इंचार्ज प्रवेश शर्मा द्वारा सभी कबाड़ियों को निर्देशित करते हुए कहा गया की ईमानदारी से कार्य करने वाले को कोई परेशानी नही होगी लेकिन अगर किसी ने यहां चोरी,दो नम्बर या अन्य किसी अपराधिक घटना में कारित वाहनों आदि की यहां कटाई की गई तो दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।

उधर मिल्न मार्किट में कबाड़ी की दुकानों का काम करने वाले कबाड़ियों इमदाद उर्फ़ गुड्डू, सलमान,हाजी इकराम, हाजी शाहनवाज, हाजी ताहिर, साजिद पिल्ला, सुएद, अख्तर, अरशद, अय्यूब, उवेश, आरिफ आदि ने खालापार चौकी इंचार्ज को आश्वस्त करते हुए बताया।

यहाँ अधिकतर कबाड़ियों के रजिस्ट्रेशन है कोई भी कबाड़ी यहाँ गलत काम नही करता और न ही आगे करेगा मार्किट में सी सी टीवी कैमरे लगे हुए है जोकि 24 घन्टे काम करते है आप कभी भी यहां आकर चैक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा की यहां अधिकांश उन वाहनों को काटा जाता है जो 15 साल और दस साल की समयावधि पूर्ण कर लिए जाते है यहाँ वाहनों को काटकर उनके चैसिस नम्बर सम्बंधित वाहनों स्वामियों और परिवहन कार्यालयों में सरेंडर(जमा) किये जाते हैं।

तो क्या कोयले संकट के चलते बंदी की कगार पर मुजफ्फरनगर के उद्योग

 मुजफ्फरनगर। जिले के उद्योगों को कोयले की आपूर्ति नहीं मिल पाने से पेपर और लोहा उद्योग पर संकट के बादल छा गए है। उद्योगों के पास जो स्टॉक है वह खत्म होने के कगार पर है। ऐसी हालत में फैक्ट्रियां कभी भी बंद हो सकती है।


देश में चल रहे कोयले के संकट का असर यहां उद्योगों पर भी दिखाई देने लगा है। जिले में मुख्य रूप से दो बड़े उद्योग हैं, इनमें पेपर और लोहा उद्योग शामिल है। देश की सबसे ज्यादा 30 पेपर मिल मुजफ्फरनगर में है। इन पेपर मिलों में भूसे और कोयले से टरबाईन के माध्यम से बिजली बनती है। इस समय भूसा कम आने के कारण कोयले पर ही सभी मिल निर्भर हैं। प्रत्येक पेपर मिल के पास कोयले का 15 से 20 दिन का स्टॉक होता है। कोयले के संकट और किसी भी भाव नहीं मिल पाने के कारण उद्योगों की हालत पतली होती जा रही है। उद्यमी इस बात को लेकर परेशान है कि स्टॉक खत्म होते ही मिल बंद हो जाएगी।


पेपर मिल एसोसिएशन के प्रदेश के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल का कहना है कि जिले में पेपर मिलों में 130 मेगावाट बिजली खर्च होती है। इसमें 105 मेगावाट टरबाइन के माध्यम से कोयले से तैयार होती है और 25 मेगावाट विद्युत विभाग से खरीदी जाती है। टरबाईन से बिजली बनाने का लाभ यह है कि बीच में कट नहीं होता और उद्योग निरंतर चलता रहता है। कोयले की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण सभी उद्यमी परेशान है। इस समय मिलें पुराने स्टॉक से चल रही है। यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो कोयले का स्टॉक खत्म होते ही मिले बंद हो जाएगी। एक सप्ताह से कोयला मिल ही नहीं पा रहा है।

सिंघू बार्डर पर किसान की हत्या के बाद जमकर हंगामा

 


नयी दिल्ली। किसान आंदोलन स्थल पर युवक की लाश मिलने के बाद सिंघु बॉर्डर पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। मृतक 35 वर्षीय युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशाने होने की भी बात कही जा रही है। उसका हाथ काटकर बैरिकेड्स पर टांग दिया गया। भारी हंगामे के बीच पुलिस ने उस लाश को नीचे उतारा और सिविल अस्पताल लेकर गई। 

सूत्रों के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुंडली एरिया में कथित तौर पर निहंगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक का एक हाथ भी काट दिया गया। कहा जा रहा है कि निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप पर उस युवक की हत्या कर की। युवक की बेरहमी से हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते साल 26 नवंबर से हजारों की तादाद में किसान दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा, लेकिन संशोधन संभव है।

शाहपुर थाना क्षेत्र में कहीं प्रेम संबंधों ने तो नहीं रच दिया डबल मर्डर का प्लान


मुजफ्फरनगर। दो दोस्तों के गोली लगे शव गांव दुल्हेरा में मिलने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी हुई है। इन दो दोस्तों दीपक व पारस की हत्या में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं ओर करने के बाद शवों को दुल्हेरा में ले जाकर फेंका गया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-संबंधों का नजर आ रहा है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी देहात व सीओ बुढ़ाना थाने में ही डेरा डाले हुए हैं।
याद रहे कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी घनिष्ठ दोस्तों दीपक व पारस के शव गांव में ही माजरा मार्ग स्थित दीपक की नलकूप पर पड़े मिले थे। दोनों दोस्त बुधवार को शाकंभरी देवी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए बाइक पर गए थे। वहां से लौटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। उनकी बाइक भी शवों के पास ही खड़ी मिली थी। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी, लेकिन घटनास्थल पर खून के निशान तक नहीं थे। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस काफी हद तक खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है। मामला एक युवक के प्रेम-संबंधों से जुड़ा हो सकता है, जिसके तार शामली जनपद से भी जुड़े हुए हैं। वहीं, दीपक का गुम हुआ मोबाइल भी वारदात के खुलासे में अहम भूमिका में है। यही नहीं, दोनों युवकों की हत्या गांव दुल्हेरा में करने के बजाये कहीं ओर की गई है, जिनके शव बाद में किसी वाहन में लाकर माजरा मार्ग स्थित नलकूप पर फेंके गए। पुलिस ने मामले में शामली जनपद के साथ ही कई स्थानीय युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी देहात और सीओ बुढ़ाना शाहपुर थाने पर ही डेरा डाले हुए हैं और बहुत जल्द सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जा सकता है। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में दीपक का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अपराह्न तीन बजे दीपक के मोबाइल से स्टेटस अपडेट किया गया है, जिसमें दीपक एक युवती के साथ है। आशंका जताई जा रही है कि जहां से ये स्टेटस अपडेट किया गया, दोनों दोस्तों की हत्या वहीं की गई और शवों को किसी वाहन में ले जाकर दुल्हेरा में नलकूप पर डाल दिया गया। दोनों घनिष्ठ दोस्तों की हत्या के बाद अफसरों के आदेश पर रात में ही उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद देर रात में ही पुलिस सुरक्षा में दोनों के शव गांव ले जाए गए, जिनका गमगीन माहौल में रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि कई बिंदुओं पर घटना की जांच चल रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

दशहरे पर माँ लक्ष्मी और प्रभु श्री राम किसका करेंगे कल्याण, विशेष पंचांग



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 06:02 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 09:16 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - शूल रात्रि 12:04 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:35* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:13*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), विजय मुहूर्त (दोपहर 02:15 से 03:01 तक), (संकल्प, शुभारंभ, नूतन कार्य, सीमोल्लंधन के लिए), दशहरा, गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ये काम शुरू करने के लिए उत्तम दिन

यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो दशहरा के दिन आपके लिए सबसे अधिक उपयुक्त दिन होगा। वहीं आप नया घर या भूमि लेना चाहते हैं या कोई नवीन काम शुरू करना चाहते है तो यह दिन शुभ होगा। इस शुभ दिन पर आप अपना ब्रांड नेम पंजीकृत कराना शुभकारी होता है।


कलश और जयंती विसर्जन से पहले करें यह काम

दशहरे के दिन सादर सम्मान के साथ कलश और जयंती का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन से पहले कुछ जयंती लेकर सूती लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना शुभकारी साबित होता है।


इस वृक्ष की करें पूजा

वास्तु के अनुसार, दशहरे के दिन शमी के पेड़ का पूजन भी विशेष महत्व रखता है। शमी वृक्ष की पूजा के बाद वृक्ष के पास की मिट्टी लाकर अपने घर के पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से घर में वैभव बना रहेगा।

इस जगह जलाएं चौमुखा दीपक

दशहरे के दिन घर में सेंधा नमक से पोंछा लगवाना हितकारी साबित होता है। वहीं इस दिन सायंकाल के समय घर की दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक अवश्य जलाएं, इससे घर पर आ रही विपदाएं दूर होती हैं।


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को शाम 06:03 से 16 अक्टूबर, शनिवार को शाम 05:37 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 16 अक्टूबर, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो 10 माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..ं


 📖

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने मे सफल रहेंगे। जिससे परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको किसी अधिकारी की मदद से पदोन्नति प्राप्त होती दिख रही है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि आप अपने परिवार में कोई व्यवसाय करने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाए,नहीं तो आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों व्यस्तता के बीच भी अपने प्रेमी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह उनसे प्रसन्न नजर आएंगे। यदि आज आप किसी जमीन जायदाद की से संबंधित किसी डील को फाइनल करेंगे, तो उसमे आज आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधान रहे। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार की नई योजनाओं के लिए उत्तम रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। आज का दिन आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। यदि आज किसी व्यक्ति से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पडने से बचना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सामाजिक व धार्मिक कार्य में आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपका यश व कीर्ति चारों ओर फैलेगी। पारिवारिक खर्चों को लेकर आज आप थोड़ा तनाव ले सकते हैं, लेकिन आपको उन खर्चों पर लगाम लगाने की ओर ध्यान देना होगा। परिजनों के साथ आज आप कुछ समय किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत में व्यक्ति करेंगे। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जीवनसाथी को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में अनुकूलता लेकर आएगा। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन यदि आज आप किसी डील को फाइनल करेंगे, तो किसी के कहने में आकर ना करें व अपनी बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय से ही निर्णय ले। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई के लिए धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आप संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने किसी परिजन से मदद ले सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याओं को सुलझाने में व्यतीत होगा। यदि आपका कोई पारिवारिक संपत्ति संबंधित वाद विवाद चल रहा है,तो आज वह भाइयों के सलाह मशवरे से समाप्त होगा। नौकरी में आज आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए पूरा ध्यान अपने काम पर रखें। यदि आपको कोई रोग है, तो उसके कष्टों में भी आज वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज नए संबंध स्थापित होंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए धन को पाकर प्रसन्न होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में भी आज आपको विजय प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपको आपका कोई पुराना दोस्त मिल सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज आपके हाथ कई काम एक साथ लग सकते हैं, जिससे आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी बुद्धि व विवेक से काम करने होंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको ऑफिस में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के सहयोग की आवश्यकता होगी और वह आपकी मदद अवश्य करेंगे, जिसके कारण सायंकाल तक आप अपने कार्य को पूर्ण करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आपको संतान की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपका मानसिक तनाव भी बढे़गा। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जिससे आपके धर्म के प्रति आस्था भी बढ़ेगी। नवीन व्यापार के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जो आगे चलकर धन लाभ कमाएंगे। आज आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको आपके परिवार के सदस्य कोई सरप्राइस दे सकते हैं, जिसके कारण आप प्रसन्न नजर आएंगे। विद्यार्थियों को अपने शिक्षा में कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी व्यक्ति से घर, व्यापार अथवा किसी परिजन से धन का लेनदेन करें, तो बहुत ही सावधानी से करें। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका यह धन फंस सकता है। आज आपके कुछ नए शत्रु आपकी तरक्की देखकर जलेंगे, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आज आपको कहीं निवेश करने से बचना होगा, क्योंकि वह भविष्य में आपको लाभ के चक्कर में हानि दे सकता है। सायंकाल का समय आप अपने भाइयों से पारिवारिक बिजनेस के जरूरी मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों की ओर ध्यान देंगे, जिनमें आपको कुछ कार्यों की वजह से नुकसान भी हो सकता है। परिवार में भी यदि कोई कलह चल रही थी,तो आज आपको उससे भी मुक्ति मिल सकती है, लेकिन आपके कुछ शत्रु आज आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उनकी हर चाल पर नजर रखनी होगी। नौकरी कर रहे जातकों के ऑफिस में आज उनके सुझावों का स्वागत होगा, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई ऐसी शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि जीवनसाथी के साथ कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसे बातचीत से समाप्त करना होगा, नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगा सकते हैं

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

ये घरेलू नुस्खे जानते हैं तो नहीं दौडना पडेगा डॉक्टर के पास


 नींबू एवं लहसुन के आयुर्वेदिक नुस्खे

1-शुद्ध नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।

2-नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।

3-नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।

4-नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।

5- नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।

6-नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।

7- नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।

8- नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।

9-बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।

10-आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।

11- दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएं और रूई की सहायता से दिन में कई बार घाव पर लगाएं, घाव बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।

12- प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ज़ैतून का तेल पीने से पत्थरी से छुटकारा मिलता है।13- किसी जानवर के काटे या डसे हुए भाग पर रूई से नींबू का रस लगांए, लाभ होगा।

14- एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पांचन क्रिया ठीक रहती है।

15- चक्तचाप, खांसी, क़ब्ज़ और पीड़ा में भी नींबू चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है।

16- विशेषज्ञों का कहना है कि नींबू का रस विटामिन सी, विटामिन, बी, कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, मैग्नीशियम, प्रोटीन और कार्बोहाईड्रेट से समृद्ध होता है।

17- विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मसूढ़ों से ख़ून रिसता हो तो प्रभावित जगह पर नींबू का रस लगाने से मसूढ़े स्वस्थ हो जाते हैं।

18- नींबू का रस पानी में मिलाकर ग़रारा करने से गला खुल जाता है।

19- नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से त्वचा रोगों से भी बचाव होता है अतः त्वचा चमकती रहती है, कील मुंहासे भी इससे दूर होते हैं और झुर्रियों की भी रोकथाम करता है।

20- नींबू का रस रक्तचाप को संतुलित रखता है।

21-अगर बॉडी में विटामिन सी की मात्रा कम हो जाए, तो एनिमिया, जोड़ों का दर्द, दांतों की बीमारी, पायरिया, खांसी और दमा जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। नीबू में विटामिन सी की क्वॉन्टिटी बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इन बीमारियों से दूरी बनाने में यह आपकी मदद करता है।

22- पेट खराब, पेट फूलना, कब्ज, दस्त होने पर नीबू के रस में थोड़ी सी अजवायन, जीरा, हींग, काली मिर्च और नमक मिलाकर पीने से आपको काफी राहत मिलेगी।

*रोजाना खाली पेट थोड़ा सा कच्चा लहसुन खाने के लाभ ....* 

लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसे खाने के अनेक लाभ भी हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि लहसुन की एक कली कितने रोगों को खत्म कर सकती है। यह कई बीमारियों की रोकथाम और उपचार में प्रभावी है। कुछ भी खाने या पीने से पहले लहसुन खाने से ताकत बढ़ती है। यह एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। आयुर्वेद में लहसुन को जवान बनाए रखने वाली औषधि माना गया है। साथ ही, यह जोड़ों के दर्द की भी अचूक दवा है।

 *लहसुन खाने से होने वाले ऐसे ही कुछ लाभ* 

1. हाई बीपी से बचाए

कई लोगों का मानना है कि लहसुन खाने से हाइपरटेंशन के लक्षणों से आराम मिलता है। यह न केवल ब्लड सर्कुलेशन को नियमित करता है, बल्कि दिल से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है। साथ ही, लीवर और मूत्राशय को भी सुचारू रूप से काम करने में सहायक होता है।


2. डायरिया दूर करे

पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे डायरिया आदि के उपचार में भी लहसुन रामबाण का काम करता है। कुछ लोग तो यह दावा भी करते हैं कि लहसुन तंत्रिकाओं से संबंधित बीमारियों को दूर करने में बहुत लाभकारी होता है, लेकिन केवल तभी जब इसे खाली पेट खाया जाए।


3. भूख बढाए

यह डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करता है और भूख भी बढ़ाता है। जब भी आपको घबराहट होती है तो पेट में एसिड बनता है। लहसुन इस एसिड को बनने से रोकता है। यह तनाव को कम करने में भी सहायक होता है।


4. वैकल्पिक उपचार

जब डिटॉक्सिफिकेशन की बात आती है तो वैकल्पिक उपचार के रूप में लहसुन बहुत प्रभावी होता है। लहसुन शरीर को सूक्ष्मजीवों और कीड़ों से बचाता है। अनेक तरह की बीमारियों जैसे डाइबिटीज़, ट्युफ्स, डिप्रेशन और कुछ प्रकार के कैंसर की रोकथाम में भी यह सहायक होता है।


5. श्वसन तंत्र को मजबूत बनाएं

लहसुन श्वसन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह अस्थमा, निमोनिया, ज़ुकाम, ब्रोंकाइटिस, पुरानी सर्दी, फेफड़ों में जमाव और कफ आदि की रोकथाम व उपचार में बहुत प्रभावशाली होता है।

6. ट्यूबरकुलोसिस में लाभकारी

ट्यूबरकुलोसिस (तपेदिक) में लहसुन पर आधारित इस उपचार को अपनाएं। एक दिन में लहसुन की एक पूरी गांठ खाएं। टी.बी में यह उपाय बहुत असरदार साबित होता है।

रोग एक उपचार अनेक यह तो सिर्फ आयुर्वेद के घरेलू परम्परागत दादी नानी के चिकित्सा पैथी में ही सम्भव है वो भी दुष्प्रभाव  रहित

*उल्टी | vomiting*

खाने-पीने में गड़बड़ी, पेट में कीड़े होना, खांसी, जहरीले पदार्थों का सेवन करना तथा शराब पीना आदि कारणों से उल्टी आती है। यह कोई बड़ा रोग नहीं है बल्कि पेट की खराबी का ही एक कारण है। जब कभी कोई अनावश्यक पदार्थ पेट में अधिक एकत्रित हो जाता है तो उस अनावश्यक पदार्थ को निकालने के लिए पेट प्रतिक्रिया करती है जिससे पेट में एकत्रित चीजे उल्टी के द्वारा बाहर निकल जाता है। कभी-कभी अधिक उल्टी होने से रोगी के शरीर में पानी की कमी होने के साथ अधिक कमजोरी आ जाती है।


*विभिन्न प्राकृतिक औषधियों से उपचार :*


*1 पोदीन हरा :*


 *6 मिलीलीटर पोदीने का रस और लगभग एक चौथाई ग्राम सेंधानमक पीसकर ताजे पानी के साथ थोड़े-थोड़े पिलाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*अगर पेट के खराब होने की वजह से छाती पर भारीपन महसूस हो और बेचैनी के कारण उल्टी हो रही हो तो 1 चम्मच पुदीने के रस को पानी के साथ रोगी को पिलाएं।*


*पोदीने का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर 1 चम्मच की मात्रा में 3-4 बार रोगी को पिलाने से उल्टी का बार-बार आना बंद होता है।*


*आधा कप पोदीना का रस 2-2 घण्टे के अंतर पर पिलाने से उल्टी, दस्त और हैजा ठीक होता है।*


*10-10 मिलीलीटर पोदीना, प्याज और नींबू का रस मिलाकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोगी को पिलाने से हैजे के रोग में उल्टी में बहुत लाभ होता हैं। वमन (उल्टी) भी जल्दी बंद हो जाती है*


*पोदीना, छोटी पीपल और छोटी इलायची 2-2 ग्राम की मात्रा में पीसकर खाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*4 पोदीने के पत्ते और 2 आम के पत्ते को एक कप पानी में डालकर उबालें और जब पानी आधा कप बाकी रह जाए तो उस पानी में मिश्री डालकर काढ़े की तरह पीने से उल्टी के रोग में लाभकारी होता है।*


*2 कपूर :*


*कपूर के रस की 3-4 बूंदे पानी में मिलाकर रोगी को पिलाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*कपूर, नौसादर और अफीम बराबर की मात्रा में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर शहद के साथ 1-1 गोली दिन में 3 से 4 बार पानी के साथ रोगी को खिलाने से उल्टी रोग में आराम मिलता है।*


*उल्टी के रोग से पीड़ित रोगी को चीनी में थोड़ा सा कपूर मिलाकर खिलाना चाहिए। यह उल्टी का बार-बार आना बंद करता है।*


*कपूर कचरी को पानी के साथ पीसकर मूंग के बराबर की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर 2 से 3 गोली खाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*3 तुलसी :*


*10 मिलीलीटर तुलसी के पत्तों के रस में एक ग्राम छोटी इलायची को पीस लें। इसे 10 ग्राम चीनी के साथ खाने से पित्त की गर्मी के कारण होने वाली उल्टी में आराम मिलता है।*


*तुलसी के पत्तों का रस और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर रोगी को पिलाने से उल्टी बंद होती है।*


*तुलसी के पत्ते का रस पीने से उल्टी बंद होती है। इससे पेट के कीड़े भी मर जाते हैं। शहद और तुलसी का रस मिलाकर चाटने से जी-मिचलाना और उल्टी ठीक होती है।*


*तुलसी का रस, पोदीना और सौंफ का रस मिलाकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*तुलसी के रस या ताजे प्याज के रस में शहद मिलाकर पीने से उल्टी का बार-बार आना बंद होता है।*


*4 लौंग :*


 *5 दाने लौंग, लगभग 25 ग्राम खील, 5 छोटी इलायची और 25 ग्राम मिश्री को आधे लीटर पानी के साथ बनाए और जब यह 10-12 बार उबल जाए जो इसे उतारकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोगी को पिलाएं। इससे उल्टी बंद हो जाती है।*


*लौंग और दालचीनी का काढ़ा बनाकर पीने से उल्टी होना बंद हो जाती है।*


*अगर जी मिचलाता हो तो लौंग को मुंह में रखकर चूसते रहने से मिचली दूर होती है।*


*4 लौंग पीसकर 1 कप पानी में डालकर उबालें और जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर इसमें चीनी मिलाकर उल्टी से पीड़ित रोगी को पिलाएं और करवट लेकर सो जाएं। यह दिन में 4 बार पानी से उल्टियां बंद हो जाती है।*


*अगर उल्टी बंद न हो रही हो तो 2 लौंग और थोड़ी-सी दालचीनी लेकर एक कप पानी में डालकर उबाल लें और जब पानी आधा कप बाकी रह जाए तो छानकर रोगी को पिलाएं। इससे उल्टी का बार-बार आना बंद हो जाता है।*


*यदि गर्भावस्था में उल्टी आती हो तो 2 लौंग को पीसकर शहद के साथ देने से उल्टी व जी मिचलाना बंद होता है।*


*2 लौंग को आग पर गर्म करके जब भी उल्टी या जी मिचलाने के लक्षण दिखाई दे तब चूसें। इससे उल्टी व मिचली दूर होती है।*


*5 अमृतधारा :*


अमृतधारा 2 बूंद बताशे में डालकर पानी के साथ खिलाने से उल्टी रोग ठीक होता है। अधिक उल्टी के लक्षणों में कई बार अमृतधारा का सेवन कराना चाहिए।*


*6 गन्ना :*


*अगर गर्मी के कारण उल्टी हो रही हो तो एक गिलास गन्ने के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर पर रोगी को पिलाएं। इससे रोगी को आराम मिलता है।*


*गन्ने के रस को ठंडा करके पीने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*गर्मी के कारण उल्टी होने पर 1 गिलास गन्ने के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर पीने से जल्दी आराम आ जाता है।*


*पित्त की वजह से उल्टी हो तो गन्ने के रस में शहद मिलाकर पिलने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*7 धनिया :*


*उल्टी होने पर सुखा या हरा धनिया कूटकर पानी में डालकर फिर निचोड़कर 5 चम्मच रस निकाल लें। यह रस बार-बार रोगी को पिलाने से उल्टी आनी बंद हो जाती है। इस प्रयोग से गर्भवती की उल्टी भी बंद होती है।*


*3 ग्राम धनिया और 3 ग्राम सौंफ को पीसकर 250 मिलीलीटर पानी में मिलाकर चीनी डालकर दिन में 2-3 बार रोगी को पिलाएं। इससे उल्टी आनी बंद हो जाती है।*


*आधा चम्मच हरे धनिये का रस, चुटकी भर सेंधानमक और 1 चम्मच कागजी नींबू का रस को मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।*


*धनिया को पानी में उबालकर इसमें मिश्री मिलाकर पीने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।*


*हरा धनिया, पोदीने और सेंधानमक मिलाकर चटनी बनाकर नींबू का रस मिलाकर खाने से उल्टी नहीं आती है।*


*8 अदरक :*


*एक चम्मच अदरक का रस, एक चम्मच प्याज का रस और एक चम्मच पानी को मिलाकर पीने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।*


*5 ग्राम अदरक के रस में थोड़ा सा सेंधानमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*अदरक, प्याज, लहसुन और नींबू का रस 20-20 ग्राम मिलाकर इनके 2 चम्मच रस को 125 मिलीलीटर पानी में मिलाकर इसके अंदर 1 ग्राम मीठा सोडा डालकर पीने से उल्टी में लाभ मिलता है।*


*अदरक और प्याज का रस 1-1 चम्मच की मात्रा में मिलाकर पीने से उल्टी में आराम मिलता है।*


*अदरक के 10 मिलीलीटर रस और 10 मिलीलीटर प्याज का रस मिलाकर पीने से उल्टी बंद होती है।*


*अदरक का रस, तुलसी का रस, शहद और मोरपंख के चान्द वाला भाग की राख को एक साथ मिलाकर खाने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।*


*9 आलूबुखारा : आलूबुखारे को पीसकर नींबू के रस में मिलाकर और इसमें कालीमिर्च, जीरा, सोंठ, कालानमक, सेंधानमक, धनिया व अजवायन बराबर मात्रा में मिलाकर चटनी की तरह बनाकर खाने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।*


*10 संतरा :*


*अगर ऐसा लगने लगे कि उल्टी आने वाली है तो संतरा खाएं या इसका रस पीएं। इससे उल्टी व जी मिचलाना ठीक होता है।*


 *2 ग्राम संतरे के सूखे छिलके का चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से उल्टी आनी तुरंत बंद हो जाती है।*


*संतरे के सूखे छिलके को पीसकर इसमें 2 गुना चीनी मिलाकर खाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*11 नींबू :*


*उल्टी से पीड़ित रोगी को 250 मिलीलीटर शर्बत में एक नींबू निचोड़कर 2-3 बार पीने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*नींबू के सूखे छिलके को जलाकर या पीसकर लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग की मात्रा में शहद मिलाकर चाटने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*भोजन के बाद होने वाले वमन को रोकने के लिए ताजे नींबू का रस लगभग 1 ग्राम का चौथा की मात्रा में पीने से उल्टी में आराम मिलता है।*


*नींबू को काटकर इसमें चीनी और कालीमिर्च भरकर चूसने से उल्टी और जी मिचलाना बंद होता है।*


*लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग नींबू के रस में चीनी और थोड़ा नमक मिलाकर पीने से उल्टी बंद होती है।*


*गर्भावस्था में ज्यादा उल्टी आने के लक्षणों में सुबह नींबू के रस को पानी में मिलाकर थोड़ी सी मिश्री मिलाकर थोड़ा-थोड़ा पीने से उल्टी होनी बंद हो जाती है।*


*पोदीना और नींबू को एक साथ खाने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*अगर बच्चा दूध पीकर वापस निकाल देता हो तो नींबू का रस थोड़ी-थोड़ी पानी में मिलाकर बच्चे को पिलाने से लाभ होता है।*


*नींबू को काटकर इसमें इलायची का चूर्ण भककर चूसने से उल्टी में आराम मिलता है। उल्टी होने पर नींबू को गर्म करके सेवन नहीं करना चाहिए।*


 *नींबू के रस में चीनी, पिप्पली का चूर्ण और खील को मिलाकर खाने से उल्टी बंद होती है।*


*12 नींबू बिजौरा :*


*10-20 ग्राम बिजौरे नींबू की जड़ को 200 मिलीलीटर पानी में उबालें और पानी एक चौथाई बचने पर छानकर उल्टी से पीड़ित रोगी को पिलाएं। इससे उल्टी बंद हो जाती है।*


*बिजौरे नींबू की जड़ और अनार की जड़ को पानी में पीसकर पिलाने से उल्टी और दस्त रोग ठीक होता है।*


*भोजन करने के बाद अगर उल्टी आती हो तो शाम के समय बिजौरे नींबू का ताजा रस 5-10 मिलीलीटर की मात्रा में रोगी को पिलाएं।*


*बिजौरे नींबू की जड़ को पानी में घिसकर शहद के साथ देने से उल्टी में लाभ मिलता है।*


*13 राई :*


*राई को पानी के साथ पीसकर पेट पर लेप करने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*काली राई के आटे को पानी मे घोलकर पीने से उल्टी तुरंत बंद हो जाती है। इसके लेप पेट और छाती पर करने से ज्यादा होने वाले उल्टी भी बंद हो जाती है।*


*14 चावल :*


*चावल के पानी में 3 चम्मच बेलगिरी का रस मिलाकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है।*


*गर्भावस्था उल्टी होने पर 50 ग्राम चावल को 250 मिलीलीटर पानी में भिगो दें। आधे घंटे के बाद इसमें 5 ग्राम सुखा धनिया डालकर 10 मिनट बाद इसे मिलाकर छान लें। इस सारे पानी को पूरे दिन में 4 बार गर्भवती स्त्री को पिलाने से उल्टी बंद होती है।*


*15 कमल : कमल के बीज का रस बनाकर पीने से उल्टी आने का रोग दूर होता है।*

**आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी सद्गुरु औषधालय देवकाली बाईपास अयोध्या*9455831300,9670108000*

अपहरण और रेप के मामले में मां बेटे को सजा


मुजफ्फरनगर । 13 वर्षीय बालिका  के अपहरण व बलात्कार के मुख्य आरोपी इरशाद को दस वर्ष की सज़ा व 16 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इरशाद की माँ मोमिना को अपहरण में तीन वर्ष की सज़ा सुनाते हुए तीन हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया। 

गत 16 जुलाई 2016 को थाना चरथावल के ग्राम कुल्हेड़ी में 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार के मामले ने आरोपी इरशाद को दस वर्ष की सज़ा व 16 हज़ार का जुर्माना और इरशाद की माँ मोमिना को अपहरण में तीन वर्ष की सज़ा  व 3 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत की ज़ज़ आरती फौजदार की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो प्रदीप बालियान , मनमोहन वर्मा' विक्रांत राठी व दिनेश शर्मा ने पैरवी कर 7 गवाह पेश किए। वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शेलेन्द्र राणा ने पैरवी की।  

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 जुलाई 2016 को थाना चरथावल के ग्राम कुल्हेड़ी में 13 वर्षीय बालिका को आरोपी महिला मोमिन किसी बहाने बुलाकर अपने घर ले गई। वहां आरोपी इरशाद ने उस के साथ बलात्कार किया। 

घटना के संबंध में पीड़िता के पिता द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।  आज दोनों आरोपियों को पोक्सो अदालत ने दंडित किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...