गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा में उमेश मलिक की बादशाहत को क्या कोई चुनौती दे सकेगा

 


अभिषेक अहलूवालिया 
मैनेजिंग डायरेक्टर 
मुजफ्फरनगर। जिले की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी कतार लग गई है। वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक की मौजूदगी के बावजूद टिकट मांगने वाले लगातार केंद्रीय एवं राज्य स्तर के कमेटियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। 

आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता एवं बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक उमेश मलिक द्वारा लगातार जनता के बीच में रहकर जनता की सेवाएं की जा रही है। जिसके चलते उमेश मलिक भाजपा से मजबूत दावेदार के रूप में जाने व पहचाने जा रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी से राम कुमार सहरावत, यशपाल बालियान, नितिन मलिक, नीतीश मलिक व बुढ़ाना नगर पंचायत से चेयरमैन जितेंद्र त्यागी सहित कई अन्य दावेदार बीच अपनी दावेदारी मजबूत होने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आंतरिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के छोटे भाई डॉक्टर विवेक बालियान भी बुढ़ाना विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं परंतु वर्तमान के विधायक उमेश मलिक के सामने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के छोटे भाई विवेक बालियान की दावेदारी कितनी मजबूती दिखाती है, इसके लिए लगातार केंद्रीय स्तर राज्य स्तर जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर भरपूर रूप से विचार-विमर्श चल रहा है। दूसरी ओर विपक्ष में भी कई नाम सामने आ रहे हैं जिनमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी से यदि रालोद का गठबंधन होता है तो जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी की भी दावेदारी की जा सकती है। यहां रालोद भी गठबंधन में दावेदारी कर रहा है।

नई मंडी मंडल महिला मोर्चा की परिचय बैठक संपन्न

 




मुजफ्फरनगर ।भाजपा नई मंडी मंडल महिला मोर्चा की एक परिचय बैठक नई मंडी मंडल महिला मोर्चा रोशनी पांचाल के आवास पर हुई । जिसमें जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी ,जिला उपाध्यक्ष सुनीता मलिक,नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मंडल उपाध्यक्ष भाई पंकज महेश्वरी , नई मंडी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपशिखा (मीनू)शर्मा , प्रिया महेश्वरी, नीलम ढिंगरा, महामंत्री निकिता चौधरी, मंडल मंत्री रेखा शर्मा, रेणू वर्मा,सैक्टर संयोजक प्रियंक गुप्ता ,विनय महेश्वरी आदि रहें।

एसएसपी ने किया दशहरा मेला स्थलों का किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । हिन्दू आस्था के प्रतीक दशहरे को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आज एसएसपी अभिषेक यादव ने नुमाइश ग्राउंड में लगने वाले मेले व दशहरे के पूजन ओर नई मंडी पटेलनगर में होने वाले दशहरे पूजन को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने कार्यक्रम आयोजको के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।

इस बीच आगामी त्यौहारों के मद्देनजर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स  के साथ मिलकर शहर के व्यस्ततम बाजारों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए यह फ्लैग मार्च शिव चौक से शुरू होकर सराफा बाजार, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, अंसारी रोड, रुड़की रोड, नावेल्टी चौराहा होते हुए शिव चौक पर खत्म हुआ।

व्यापारी मदन गर्ग हत्याकांड में आरोपी अखिल दत्ता सबूतों के अभाव में बरी

 


मुज़फ्फरनगर।नईमंडी के प्रमुख व्यापारी मदन गर्ग को मुज़फ्फरनगर से रुड़की बुलाकर हत्या के बाद शव को गंगनहर में फेकने के मामले में आरोपी व उम्र केद की सज़ा पाने वाली काजल के पति अखिल दत्ता को सबूत के अभाव में बरी करदिया मामले की सुनवाई ए डी जे 13 शक्ति सिंह की कोर्ट में हुई बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की

बतादें की गत 4 फरवरी 2009 को व्यापारी मैदान गर्ग अपने घर बताकर गए थे कि वह किसी के बुलावे पर रुड़की जारहा हूं वापस नही लोटे म्रतक के भाई ने मामला दर्ज कराया था पॉलिस ने आरोपी को गिरफ्रर कर म्रतक का शव गंग नहर से बरामद कर मामला खोल था

इस मामले में नामजद अखिल दत्ता कोर्ट में पेश ने होने पर उसकी फ़ाइल अलग करदी थी जबकि काजल ,मंजीत खोकर ,सुलेमान चोंटी शर्मा व समी के विरुद्ध कोर्ट में सुनवाई के बाद गत 2015 को उम्र कैद की सज़ा होचुकी है जबकि आरोपी अखिल दत्ता के विरुद्ध सुनवाई बाद में शुरू हुई आज कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी अखिल दत्ता को सबूत के अभाव में बरी करदिया है एम रहमान

अब 16 अक्टूबर को भाकियू करेंगी सरकार का पुतला दहन

 


मुजफ्फरनगर ।भारतीय किसान यूनियन कल सरकार का पुतला दहन नहीं करेगी परसो 16 अक्टूबर में किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि हाईकमान द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कल दशहरा पर्व के कारण भारत सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम कैंसिल रहेगा यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर को होगा सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता 16 अक्टूबर की तैयारी करें।

मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा 19 अक्टूबर को


मुजफ्फरनगर । पचैंण्डां रोड़ स्थित विश्व सम्राट मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सानिध्य में विगत वर्षों की भांति  इस वर्ष भी 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण (हनुमान चौक) से वैश्विक महामारी की शांति व अपनी अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु भव्य"मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि मंदिर निर्माण के समय से श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा समय-समय पर पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है परंतु शरद पूर्णिमा के विशेष पावन पर्व पर श्री बालाजी महाराज को ध्वजा व नारियल अर्पण करने का विशेष महत्व है। राजीव बंसल ने बताया कि ध्वजा यात्रा के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी, अति विशिष्ट अतिथियों में माननीय कपिल देव अग्रवाल जी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक व जिला  व्यवस्था प्रमुख जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्रीमान निपेंद्र जी व जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उमेश मलिक विधाय, प्रमोद ऊंटवाल विधायक, डॉक्टर वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत ,  अंजू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर विशिष्ट अतिथियों में श्री रोहित तायल मंडल अध्यक्ष हनुमत मंडल, श्रीमती मनीषा तायल सभासद, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद, भाजपा नेता नितीश मलिक आदि होंगे। दोपहर 12 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम पर श्री राधा माधव संकीर्तन संघ द्वारा सुन्दर काण्ड व संकीर्तन आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर बुलेटिन के मुख्य सम्पादक  अंकुर दुआ  व समाजसेवी अनिल प्रकाश होंगे।

मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें समिति अध्यक्ष नीरज बंसल के सानिध्य में मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग , बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायल व युवा सेवादार तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग,  दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, अक्षत बंसल, संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक जी, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा , विकास कौशिक ( एल्केम फार्मा)आदि सहित सभी सेवादार अपना योगदान दें रहे हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के युवक की सऊदी अरब में मौत से गाँव में शौक की लहर

 




मुजफ्फरनगर। सऊदी अरब में रह रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।जिसके बाद सऊदी अरब से युवक के शव को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव जोली निवासी युवक आजम की सऊदी अरब में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। जिसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।जिसके बाद परिजनों द्वारा विदेश मंत्रालय में जानकारी देकर युवक के शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चरथावल में मामूली विवाद में हत्या


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के रोनी हाजीपुर में नाली के विवाद को लेकर जबरदस्त मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।

बताया गया है कि गांव में कुछ लोगों के बीच नाली के मामले को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढा और मारपीट शुरू हो गई। इसमें चालीस वर्षीय व्यक्ति सोनू पुत्र सिक्का की मौत हो गई। 


दशहरे पर तमाम स्थानों पर होगा पुतला दहन


मुज़फ्फरनगर । विजयादशमी के पर्व पर इस वर्ष नगर में तमाम स्थानों पर किया जाएगा रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन। नुमाइश ग्राउंड में भव्य मेला लगेगा व रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा। इसी के साथ नगर के पटेल नगर  में चल रही भव्य रामलीला में आज कुंभकरण मेघनाथ वध के साथ ही कल विजयदशमी पर्व पर रावण मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। हर वर्ष टाउन हाल में होने वाली रामलीला जो इस वर्ष सनातन धर्म सभा भवन में हो रही है। उसके रामलीला टीला पर होने वाला विजयदशमी मेला रामलीला टीले पर नहीं होकर, इस वर्ष नगरपालिका प्रांगण के टाउन हॉल मैदान निकट झांसी की रानी चौक पर पुतलों का दहन होगा। समस्त विजयदशमी पर्व मेले की कमेटियों आने वाले दर्शकों से निवेदन किया है कि वह कोविड-19 का पालन करें।

ठगों ने पुलिसकर्मी को ही लगा दिया चूना, साइबर सैल ने वापस कराए 1.61 लाख


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने 1,61,000 रुपये वापस करा दिए।

आवेदक आरक्षी गौरव शर्मा हाल तैनाती जिला नियंत्रण कक्ष जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी फोन-पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 37,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन-पे को फ्राड से अवगत कराकर 37,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक नीरज गोयल पुत्र श्री जयभगवान निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित व्यक्ति बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 25,000/- रुपये की धोखाधड़ी कर ली है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रमीलीजैड वालेट को फ्राड से अवगत कराकर 25,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक इरफान पुत्र श्री फैय्याज निवासी कस्बा व थाना ककरौली जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 99,000/- रुपये की धोखाधड़ी कर ली है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम एंव स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया को फ्राड से अवगत कराकर 99,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 06:52 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:36 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - धृति 15 अक्टूबर रात्रि 01:46 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:52 से दोपहर 03:20 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:34* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:13*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण- महानवमी,सरस्वती-बिसर्जन,शारदीय नवरात्रि समाप्त*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बिना मुहूर्त के मुहूर्त (दशहरा)* 🌷

➡ *15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को विजयादशमी (दशहरा) है।*

👉🏻 *विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है। रघु राजा ने इसी समय कुबेर पर चढ़ाई करने का संकेत कर दिया था कि ‘सोने की मुहरों की वृष्टि करो या तो फिर युद्ध करो।’ रामचन्द्रजी रावण के साथ युद्ध में इसी दिन विजयी हुए। ऐसे ही इस विजयादशमी के दिन अपने मन में जो रावण के विचार हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, भय, शोक, चिंता – इन अंदर के शत्रुओं को जीतना है और रोग, अशांति जैसे बाहर के शत्रुओं पर भी विजय पानी है। दशहरा यह खबर देता है।*

👉🏻 *अपनी सीमा के पार जाकर औरंगजेब के दाँत खट्टे करने के लिए शिवाजी ने दशहरे का दिन चुना था – बिना मुहूर्त के मुहूर्त ! (विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।) इसलिए दशहरे के दिन कोई भी वीरतापूर्ण काम करने वाला सफल होता है।*

👉🏻 *वरतंतु ऋषि का शिष्य कौत्स विद्याध्ययन समाप्त करके जब घर जाने लगा तो उसने अपने गुरुदेव से गुरूदक्षिणा के लिए निवेदन किया। तब गुरुदेव ने कहाः वत्स ! तुम्हारी सेवा ही मेरी गुरुदक्षिणा है। तुम्हारा कल्याण हो।’*

👉🏻 *परंतु कौत्स के बार-बार गुरुदक्षिणा के लिए आग्रह करते रहने पर ऋषि ने क्रुद्ध होकर कहाः ‘तुम गुरूदक्षिणा देना ही चाहते हो तो चौदह करोड़ स्वर्णमुद्राएँ लाकर दो।”*

👉🏻 *अब गुरुजी ने आज्ञा की है। इतनी स्वर्णमुद्राएँ और तो कोई देगा नहीं, रघु राजा के पास गये। रघु राजा ने इसी दिन को चुना और कुबेर को कहाः “या तो स्वर्णमुद्राओं की बरसात करो या तो युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।” कुबेर ने शमी वृक्ष पर स्वर्णमुद्राओं की वृष्टि की। रघु राजा ने वह धन ऋषिकुमार को दिया लेकिन ऋषिकुमार ने अपने पास नहीं रखा, ऋषि को दिया।*

👉🏻 *विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है और उसके पत्ते देकर एक-दूसरे को यह याद दिलाना होता है कि सुख बाँटने की चीज है और दुःख पैरों तले कुचलने की चीज है। धन-सम्पदा अकेले भोगने के लिए नहीं है। तेन त्यक्तेन भुंजीथा….। जो अकेले भोग करता है, धन-सम्पदा उसको ले डूबती है।*

👉🏻 *भोगवादी, दुनिया में विदेशी ‘अपने लिए – अपने लिए….’ करते हैं तो ‘व्हील चेयर’ पर और ‘हार्ट अटैक’ आदि कई बीमारियों से मरते हैं। अमेरिका में 58 प्रतिशत को सप्ताह में कभी-कभी अनिद्रा सताती है और 35 प्रतिशत को हर रोज अनिद्रा सताती है। भारत में अनिद्रा का प्रमाण 10 प्रतिशत भी नहीं है क्योंकि यहाँ सत्संग है और त्याग, परोपकार से जीने की कला है। यह भारत की महान संस्कृति का फल हमें मिल रहा है।*

👉🏻 *तो दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करें कि ‘हे भगवान ! जो चीज सबसे श्रेष्ठ है उसी में हमारी रूचि करना।’ संकल्प करना कि’आज प्रतिज्ञा करते हैं कि हम ॐकार का जप करेंगे।’*

👉🏻 *‘ॐ’ का जप करने से देवदर्शन, लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि, साधक की ऊर्जा एवं क्षमता में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞घाटे को मुनाफे में बदल देगा ये 

यदि बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन सवा मीटर पीले कपड़े में एक नारियल लपेट लें. इस नारियल को जनेऊ और सवा पाव मिठाई के साथ किसी भी राम मंदिर में अर्पित कर दें. ऐसा करने से बिजनेस में मुनाफा होने लगेगा.


लंबे समय से रुका हुआ काम भी यह करने से पूरा हो जाता है. इसके लिए लाल सूती कपड़े में नारियल लपेट कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. प्रवाहित करते समय नारियल से 7 बार अपनी मनोकामना कहें.


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*

*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

 15 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक। 

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी 

02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी


16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी


30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी

प्रदोष

अक्टूबर 2021: प्रदोष व्रत


04 अक्टूबर: सोम प्रदोष


17 अक्टूबर: प्रदोष व्रत


नवंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 नवंबर: भौम प्रदोष


16 नवंबर: भौम प्रदोष


दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 दिसंबर: प्रदोष व्रत


31 दिसंबर: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

20 अक्टूबर , बुधवार: आश्विन पूर्णिमा


18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या

कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय परोपकार के काम में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आप कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन उससे परेशान होकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आज आप उसे सही करने में सफल रहेंगे। आज आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, जिसमें आपको कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर बातचीत मे व्यतीत करेंगे, जिसमें यदि आपका अपने भाई से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो दोपहर के बाद उसका सौदा करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपको अपने कुछ बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो यह आपको भविष्य में परेशानी में डाल सकते हैं। सायंकाल के समय आपके घर में कोई मागलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे आपके मन में हर्ष होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने पिताजी व उच्चअधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटे-मोटे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिख सुखद रहेगा। सायंकाल के समय आज आपको शीघ्रगामी वाहनों से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपका आपको कोई नुकसान हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय में सहयोगियों के वाद विवाद को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई में लगना होगा, तभी वह परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। यदि आज कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय लेना पड़े, तो शीघ्रता व भावुकता में बिल्कुल ना ले, नहीं तो भविष्य में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए राजनीतिक क्षेत्र में आशातीत सफलता दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको पाचन क्रिया से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकते हैं। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो वह भी आज भाइयों की मदद से पूरे होंगे। आज आप संतान के दायित्वो की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय के क्षेत्र में यदि आप कोई निवेश करेंगे, तो वह आज आपके लिए लाभकारी रहेगा। परिजनों की सेवा तथा अन्य कार्य पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। पारिवारिक पेंशन मे आज बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा, लेकिन नौकरी कर जातकों को आज अपने विपक्षियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनका सिरदर्द बन सकते हैं। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों का आज मान सम्मान बढ़ेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। नौकरीपेशा जातक यदि किसी पार्ट टाइम काम को कार्य करने की सोच रहे है,तो उसके लिए समय निकालने मे कामयाब रहेगे। पारिवारिक संपर्कों से आज आपको लाभ मिलेगा। शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में छात्रों को आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। भागदौड़ आज अधिक रहेगी, जिसके कारण आपको कुछ मौसमी बीमारिया आपको अपनी चपेट में ले सकते हैं, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपको अपने बिजनेस में लंबे समय से किसी को उधार दिया धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लगेगे, लेकिन आज आप अपना रुका हुआ काम करने के लिए किसी से सिफारिश कर सकते हैं, इसलिए आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी आप अपने सभी कार्य को पूरा कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको अपने प्रियजनों से कोई उपहार मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को आज कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। यदि किसी से रूपए पैसे का लेन देन करना चाहते हैं, तो उसमें आज आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी। आज आपको अपने किसी कानूनी मुकदमे के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ लेकर आयेगा। आज आप अपने व्यापार में हुए लाभ से संतुष्ट रहेंगे, जिससे आप अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आप कुछ धन भविष्य के लिए भी निवेश करके रखें। सायंकाल का समय आज धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। जीवनसाथी को आज आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और प्रगाढ़ होगा। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज मान सम्मान मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है, क्योंकि आज आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य में अचानक खराबी के कारण परेशान रहेंगे, जिसमें खर्चे भी अधिक होंगे। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त की सोच रहे हैं,तो उसके वैज्ञानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं ले। जीवनसाथी से आज आपको कोई उपहार मिल सकता है, लेकिन उनकी बातें सुनकर आगे बढ़े, तो आपके कार्य सिद्ध होंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन के लिए आनंदमय रहेगा। आज आप यदि अपने किसी साले व बहनोई से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना ले और उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी प्रतिष्ठा चारों ओर फैलेगी। सायंकाल के समय आज आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों को भी आज मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती 


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से कपिलदेव अग्रवाल के मुकाबले टिकट की दावेदारी में उतरे कई बड़े नेता

 


अभिषेक अहलूवालिया 
मैनेजिंग डायरेक्टर 

मुजफ्फरनगर। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से टिकट मांगने वालों की लंबी लिस्ट के बाद प्रदेश स्तर एवं केंद्रीय स्तर से लगातार जांच पड़ताल शुरू हो गई है। अभी वर्तमान में सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मौजूदगी और अच्छी पकड़ के बाद भी कई लोगों के नामों पर लगातार चर्चाएं केंद्र स्तर एवं प्रदेश स्तर पर की जा रही है। इसको लेकर जिला स्तर एवं मंडल स्तर की कमेटियों के अध्यक्षों के साथ लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। आंतरिक सूत्रों की माने तो वर्तमान में सदर विधानसभा से विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के सामने पूर्व विधायक अशोक कंसल, अरविंद राज शर्मा, वर्तमान में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के सुपुत्र अभिषेक अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल एवं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाठला के नामों की चर्चा केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक की जा रही है। आंतरिक सूत्रों ने बताया है कि भाजपा की कोर कमेटी अभी फिलहाल विपक्ष के टिकट पर निर्भर है। उसके पश्चात ही भाजपा अपने टिकट की घोषणा करेगी। समाजवादी पार्टी में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप को पहले टिकट देकर लगातार दो बार हार का सामना कर चुकी है। इस बार समाजवादी पार्टी नए चेहरे की तलाश में है। यहां तक की जानकारी मिली है कि स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के छोटे बेटे बंटी स्वरूप भी इस बार टिकट के जुगाड़ में हैं। सपा में राकेश शर्मा समेत कई नेता टिकट की दावेदारी में हैं। जिसके बाद भाजपा अपने वर्तमान में विधायक एवं राज्य सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पर भरोसा तो कर रही है, लेकिन पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्रीमोहन तायल एवं वर्तमान चेयरमैन नगर पालिका अंजू अग्रवाल के सुपुत्र अभिषेक अग्रवाल के नामों की चर्चा है। यदि विपक्ष द्वारा हाल ही में ब्राह्मण सम्मेलन कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले राकेश शर्मा को टिकट देती है तो भाजपा में कुछ नये नामों पर विचार किया जा सकता है। जिसको लेकर लगातार बूथ स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र में सभी टिकट की मांग करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपनी मौजूदगी किसी ना किसी कार्यक्रम में एवं अन्य किसी भी तरीके से दर्ज कराई जा रही है। इतना जरूर है कि सक्रियता और लखनऊ से दिल्ली तक जुगाड़ रखने वाले कपिलदेव अग्रवाल को गच्चा देना दावेदारों के लिए कम मुश्किल नहीं होगा।

काशीराम कॉलोनी में जागरण में झूमे श्रद्धालु


 मुजफ्फरनगर । काशीराम कॉलोनी में आयोजित जागरण में माता के भजनों पर भक्त झूमते रहे। इस मौके पर विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, कपिल पाल सरवट मंडल महामंत्री, अंकित उप्पल युवा मोर्चा को मुख्य अतिथि के रूप में माता के समक्ष पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ। दिनेश वर्मा, महेश वर्मा एवं उनकी मंडली द्वारा एक माता का जागरण काशीराम कॉलोनी में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों ने पूरी रात जागकर माता के भजन का भरपूर आनंद लिया।

कपिलदेव अग्रवाल ने टाउनहाल बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर 13 अक्टूबर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर में निर्बाध एवं सुलभ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पालिका प्रांगण के उपकेंद्र की क्षमता बढाये जाने के निर्देश दिये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निरंतर बिजली उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के नगरीय क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुदृढ करने के लिए नगर पालिका परिसर में स्थित विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढाये जाने को लेकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा है।

कपिल देव ने बताया कि उन्होंने बिजली अधिकारियों की बैठक लेकर उपकेंद्र की क्षमता बढाये जाने हेतु निर्देशित किया था। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्युत अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिसर में 100 मी0 अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मंत्री कपिल देव ने पालिका प्रांगण में पहले से ही अवस्थित विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढाये जाने के लिए इसके बराबर में 100 मी0 अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

इस संबंध में उन्होंने पालिका अध्यक्ष तथा विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को भी पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

राकेश टिकैत के इस बयान से भाजपा में मची खलबली

 गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दशहरे पर किसान रावण के बजाय भाजपा नेताओं का पुतला दहन करेंगे। 

राकेश टिकैत ने भाजपा पर किसानों के दमन का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर कांड को लेकर लखनऊ में 26 अक्टूबर को कार्यक्रम है। जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। लखीमपुर काण्ड में मारे गए किसानों के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट न होने की बात पर 


टिकैत ने कहा कि लखनऊ से गए डाक्टरों की रिपोर्ट उन्हें मान्य है। अगर वह नहीं मानते तो तीसरा पोस्टमार्टम होता। कांग्रेस द्वारा लखीमपुर काण्ड को हाईजैक करने पर उन्होंने कहा कि सभी को जाने की छूट है। हम लाशों की राजनीति नहीं करते हैं। 

उन्होने कहा कि कृषि कानून पर स्टे का कोई मतलब नहीं है, वापस लेने की मांग है। उन्होंने कहा कि देख रहे हैं कि क्या हालात है। किसानों का धान 12 सौ रुपए में बिक रहा है। दिनदहाड़े किसानों को लूटा जा रहा है। उन्हें तो बड़े व्यापारी और उद्यमियों को फायदा पहुंचाना ही है। हम तो सिर्फ इतनी बात कह रहे हैं कि एमएसपी से नीचे किसानों का उत्पाद न खरीदा जाए। एक साल से चल रहे आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले कि तब तक चलता रहेगा जब तक भारत सरकार बात करके कानून वापस नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि किसान क्या मांग रहा कि एमएसपी गारंटी कानून दे दो।

शाहपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों के गोली लगे शव मिलने से सनसनी

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुलहेरा में दो युवक को गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ही युवक 20 वर्षीय पारस पुत्र गोपाल व 23 वर्षीय दीपक पुत्र किरण पाल गांव से मंगलवार को सहारनपुर के शाकुंभरी देवी धाम प्रसाद चढ़ाने के लिए गए थे जो घर वापस नहीं लौटे थे। ग्रामीणों ने दोनों का शव जंगल में पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

आज ग्रामीणों ने दीपक के ट्यूबवेल के पास रास्ते में दोनों के शव पड़े देखे। पास में दीपक की बाइक भी खड़ी थी। दोनों के सीने में गोली लगी थी। दोनों की हत्या की जानकारी मिलते ही स्वजन व ग्रामीणों पहुंच गए। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ बुढ़ाना विनय गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब शवों को उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर हंगामा कर दिया। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार लगभग 12 बजे दीपक की मां ने फोन पर बात की थी तो दीपक ने सहारनपुर में होने की बात कही थी। कुछ लोगों ने दोनों को क्षेत्र के पलड़ा गांव में लगभग दो बजे भी देखा था। दीपक और पारस दोनों दोस्त थे और दोनों मुजफ्फरनगर से आइटीआई कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों हत्या कहीं ओर की गई है।, क्योंकि खेत में काम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जंगल में गोली चलने की आवाज नहीं सुनी।

धनगर समाज ने किया भाजपा नेता का घेराव


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर महासभा के पदाधिकारियों ने आज अपने समाज के भाजपा नेता ,पूर्व सभासद राजवीर सिंह के जसवंतपुरी स्थित घर का करीब 3 घण्टे तक घेराव किया ।

धनगर समाज ने आरोप लगाया की मुजफ्फरनगर प्रशासन ने हमारे सवैधानिक अधिकार , हमारे समाज के जातीय प्रमाण पत्रों को जारी करने पर रोक लगा रखी है , जो की माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित था।

समाज के साथ ऐसा सिर्फ जनपद मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है , बाकी प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में धनगर समाज के जातीय प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है।अखिल भारतीय धनगर महासभा ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के बहिष्कार का आव्हान करते हुए जल्द ही समाज के एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

घेराव करने वालो में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री व सभासद अरविंद धनगर , जिला अध्यक्ष विनोद धनगर , प्रदेश अध्यक्ष रजनीश धनगर,जिला सचिव बिजेंद्र धनगर, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धनगर, वार्ड अध्यक्ष रामपुरी संदीप धनगर , युवा जिलाध्यक्ष अनिल गोधना, सचिन धनगर ,राजीव प्रधान मंसूरपुर मौजूद रहे।

पटाखा बाइकों पर चला चाबुक


मुजफ्फरनगर। रॉयल इनफील्ड से पटाखा छोड़ने वाली बाइको पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा। वही रॉयल इनफील्ड बाइक के स्पेयर पार्ट्स बेचने वाली दुकानों पर भी चेकिंग की गई। बाइक सर्विस एवं रॉयल एनफील्ड के स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर जाकर एआरटीओ ने पूरी टीम के साथ चेकिंग की और पटाखा छोड़ने वाली बाइको के चालान काटे। भारी मात्रा में पटाखा छोड़ने वाले साइलैंसर को भी किया गया बरामद, वहीं कई बाइकों को सीज किया गया।

मुजफ्फरनगर में आज मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने व लगाने वाले दूकानदारों पर परिवहन, पुलिस,
जीएसटी, पॉल्युशन विभागों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।उच्चन्यायालय के आदेश पर सर्वप्रथम एडीएम प्रशासन अमित सिंह के यहां उपरोक्त सभी विभागों की संयुक्त मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जाए। इसके तदुपरांत एआरटीओ विनीत मिश्रा ने चेकिंग अभियान चलाकर जबरदस्त तरीके से कार्रवाई की और कड़ा संदेश दिया कि अब ऐसे साइलेंसर बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिसिया कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही ऐसे साइलेंसर बेचने वाले 4 दुकानदारो  की दुकान से बुलट मोटरसाइकिल सीज की गई तथा काफी दुकानों से  पचास के करीब मॉडिफाई सेलेन्सर भी बरामद किए। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु थाना सिविल लाइन में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने हेतु मामले को अग्रसारित किया गया है। 

यह अभियान आज रुड़की रोड,आर्य समाज रोड,सोल्जर बोर्ड के सामने आदि स्थानों पर चलाया गया। आरटीओ विनीत मिश्रा ने कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट चलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। इससे कई प्रकार की हानि हो रही है और माननीय उच्च न्यायालय संज्ञान ले रखा है। उन्हीं के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और भविष्य में भी यह कार्रवाई निरंतर समय-समय पर चलती रहेगी।
विदित हो कि एआरटीओ विनीत मिश्रा व टीएसआई वीर अभिमन्यु के द्वारा ऐसे दुकानदारों को नोटिस देकर बार-बार सचेत किया गया था लेकिन फिर भी कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए इसलिए अब यह कार्यवाही अमल में लाई गई जो समय-समय पर होती रहेगी।

रोटरी क्लब स्टार्स ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप


मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स के द्वारा पी एस पब्लिक स्कूल ए टू जेड रोड मुजफ्फरनगर  व जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से एक 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन  का आयोजन पी एस पब्लिक स्कूल ए टू जेड रोड  में किया गया। इसमें स्कूल प्रधानाचार्य  कुलदीप शिवाच के द्वारा उक्त कैंप को सफल बनाने के लिए व्यवस्था का विशेष सहयोग दिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स क्लब अध्यक्ष विनय कुमार अरोरा एडवोकेट सचिव पुनीत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पवन बिंदल तथा रो दीपक गुप्ता, रो नितिन मित्तल ,रो अनुज जैन, रो देवेंद्र वर्मा, रो अशोक भलोटिया और सभी क्लब सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम संयोजक रो अनघ सिंघल जी व मनीष जैन  का कैंप को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। सभी से यह अनुरोध किया गया कि वह अपनी आसपास अगर कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के रह गया हो उसे भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और हो सके तो उसे वैक्सीनेशन कैंप तक जरूर लेकर जाए क्योंकि हम यदि जागरूक होंगे तो मिलकर कोरोना की यह जंग बहुत जल्दी जीत जाएंगे और यह हमारा भरोसा नहीं विश्वास हैl कैंप का समापन पूरी टीम ने सफलतापूर्वक किया l डॉ गीतांजलि वर्मा एवं सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने मुक्त कंठ से रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स एवम् स्कूल की प्रशंसा की।

एसएसपी ने किए बम्पर तबादले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने विभिन्न थानों से आरक्षीयों के तबादले किए गए।




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...