बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

अखिलेश यादव की बुढाना रैली के लिए किया जनसंपर्क


मुजफ्फरनगर। 18 अक्टूबर को बुढाना में सपा के कश्यप महासम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन व सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सपा के सभी नेता पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए ग्राम पुरबालियान सहित कई मीटिंग मैं पहुंच कर लोगों से 18 अक्टूबर को बुढाना पहुंचने की अपील की । प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यूपी में मजदूर किसान युवा एवं व्यापारी सहित हर वर्ग बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ती बेरोजगारी तथा निजीकरण की आड में आरक्षण समाप्त करने की साजिश से हर वर्ग भाजपा की मानसिकता को समझ चुके हैं। सपा सरकार के जरिए ही प्रदेश की स्थिति संभाली जा सकती है उन्होंने ग्रामीणों से भारी तादाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिए बुढ़ाना पहुंचने की अपील की।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा के जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी पूर्व महानगर महासचिव पवन बंसल सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शनि की बदली चाल, ये राशियां होंगी मालामाल


इस 11 अक्टूबर को कलयुग के न्यायमूर्ति भगवान शनि देव की चाल बदल गई है। इस दिन से शनि देव मार्गी हो गए हैं। इस समय शनि मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं। अब शनि देव 6 महीने बाद अपनी चाल बदलेंगे। 29 अप्रैल, 2022 को शनि मकर राशि से कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। शनि को ज्योतिष में पापी और क्रूर ग्रह के साथ साथ कलयुग में न्यायमूर्ति भी कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों से जहां व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। 6 महीने तक कुछ राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा दृष्टि रहेगी। आइए जानते हैं आने वाले 6 महीने तक किन राशियों पर रहेंगे शनिदेव अपनी कृपा करेंगे 

मेष राशि: धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे।पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे।कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय शुभ कहा जा सकता है।

कर्क राशि : आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। नया कार्य शुरू करने से लाभ होगा। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। खूब मान- सम्मान मिलेगा। पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। वाहन सुख में वृद्धि होगी।

कन्या राशि:नौकरी और व्यापार में लाभ होगा।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी और व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं। आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। 

शहर कोतवाली पुलिस ने दबोचे सात सट्टेबाज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र व रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज ब्रह्मजीत सिंह ने सट्टे के कारोबार करने वालों के खिलाफ व कार्यवाही करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी ब्रह्मजीत सिंह व उनकी टीम ने सट्टे का कारोबार करने वाले कारोबारियों की नकेल कसते हुए 7 सटोरियों को मय रुपये व उससे सम्भन्धित सामान बरामद कर जेल भेजा हैं। मुखबिर की सूचना पर रामलीला टिल्ला से चौकी प्रभारी ब्रह्मजीत सिंह व उनकी टीम ने नत्थू राम पुत्र शिव कर्ण निवासी रामलीला टिल्ला विजय उर्फ कल्लू पुत्र जय कुमार निवासी रामलीला टिल्ला व प्रबल जौहरी पुत्र अनिल जौहरी निवासी रामलीला टिल्ला व मांगेराम पुत्र प्रकाश निवासी रामलीला टिल्ला व विष्णु पुत्र जगदीश निवासी रामलीला टिल्ला व सुधीर पुत्र सुरेश चंद  निवासी लोफर वाली गली रामलीला टिल्ला और सोनू पुत्र प्रकाश निवासी गौशाला रोड हनुमान चौक मुजफ्फरनगर को 4125 रुपये नगद व पर्चा सट्टा गत्ता पेन आदि बरामद किए हैं।

मुजफ्फरनगर बनेगा इंडिया का नंबर वन शहर


मुजफ्फरनगर । जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की पहल पर जुटे शहर के उद्योगपति, व्यापारी और समाज सेवी संगठनों के बीच नगर के विकास और सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए सभी से सहयोग का आहवान किया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाना ही मेरा उद्देश्य है। खून की एक एक बूंद शहर के विकास में लगा दूंगी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा शहर को और कैसे सुंदर बनाया जाए इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया है। उसी की एक मीटिंग आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें शहर के अलग-अलग फील्ड में कार्य कर रहे लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीटिंग का एजेंडा था की कैसे सभी चौराहों का सौंदर्य करण किया जाए। शहर के सभी सड़कों बनवाया जाए शहर को कैसे ग्रीन एवं क्लीन बनाया जाए। जिला अधिकारी द्वारा सभी से सुझाव मांगे गए। उपस्थित सभी लोगों द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे सुझाव दिए गए। जिसमें प्रमुख रुप से प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा ए टू जेड रोड का सौंदर्य करण अपने संसाधनों से कराए जाने का प्रस्ताव रखा। ऐसे ही पालिका अध्यक्ष के भतीजे एवं पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा मीनाक्षी चौक का सौंदर्य करण अपने संसाधनों से कराने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैंने जब से अध्यक्ष पद संभाला है तब से ही मैंने शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया है। शहर में उपस्थित महापुरुषों की मूर्तियों का भी सौंदर्यीकरण कराया गया है। उन्होंने कहा मेरी तो मंशा है हमारा शहर उत्तर प्रदेश का ही नहीं हिंदुस्तान का नंबर वन शहर बने और मैं इसके लिए प्रयास कर रही हूं क्योंकि मैंने पहले दिन से ही कहा है कि मैं एक चेयरमैन नहीं खुद को पालिका की केयरटेकर मानती हूं। मेरे शरीर में जब तक खून की एक बूंद है मैं पीछे नहीं हटूंगी क्योंकि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे शहर वासियों की सेवा करने का मौका मिला है।







कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए लगाया जाम


मुजफ्फरनगर । तेज गति से आ रहे कार सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बताया गया है कि मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज गति की कार की टक्कर से हबीबपुर निवासी साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्सा ग्रामीणों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों को समझाने पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव भसाना पास हुई इस घटना को लेकर काफी समय हंगामा हुआ।

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने सामूहिक विवाह के लिए भेंट किए जोड़े



मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में 20 जोड़ों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2021 नियत है l इस कड़ी में आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका सभागार में उपस्थित 11 कन्याओं को शादी के जोड़ें भेंट किए गए तथा तीन जोड़ें कन्याओं के परिवार के द्वारा प्राप्त किए गए। इस प्रकार कुल 14 जोड़े अध्यक्ष द्वारा भेंट किए गए तथा सभी को शादी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी अर्पित की गई। जिन्हें वह 18 अक्टूबर को शादी के दिन पहनकर पालिका में आएंगी। इस अवसर पर पूरे ढोल नगाड़ों के बीच में अध्यक्ष महोदय के द्वारा एक खुशनुमा माहौल के चलते पालिका सभागार में कार्यक्रम में जोड़ें भेंट किए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ विकल्प जैन, प्रवीण पीटर, दिलशाद मुन्ना सभासद गण के अलावा आरडी पोरवाल अधीक्षक, अशोक पाल, संदीप यादव, अमित गोस्वामी लिपिक गण के अलावा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं प्रियेश कुमार आईटी ऑफिसर व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे l

गाँधी कॉलोनी में नशे में धुत मनचले की जमकर ठुकाई, पुलिस को सौंपा

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में गली नंबर दस में मंगलवार शाम करीब सात बजे एक युवक शराब के नशे में इधर से उधर घूम रहा था। इसी दौरान नवरात्र महोत्सव में मंदिर जा रही महिलाओं व यु‌वतियों से युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई। आसपास के लोगों ने युवक की इन हरकतों का विरोध किया तो वह उनसे उलझकर गाली-गलौज करने लगा। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी भरतिया कॉलोनी ‌का रहने वाला है, जिसने शराब के नशे में हरकतें की हैं। आरोपी का मे‌डिकल कराया जा रहा है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 08:07 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 10:19 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - सुकर्मा 14 अक्टूबर रात्रि 03:48 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:25 सेदोपहर 01:53 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:34* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:14*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण- दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, सरस्वती- बलिदान, बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 08:08 तक)*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🌷 *दशहरे के दिन* 🌷

➡ *15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 02:15 से 03:01 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*

🙏🏻 *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*

👉🏻 *उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना ... रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा .... गंदा वो श्वास में लेना .... धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |*  

*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*

🌷 *" राम रामाय नम: । "*

🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*

🌷 *"ॐ अपराजितायै नमः "*

➡ *ये मंत्र १ - २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*

🌷 *"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*

*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥"*

🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷

*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

 15 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक। 

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी 

02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी


16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी


30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी

प्रदोष

अक्टूबर 2021: प्रदोष व्रत


04 अक्टूबर: सोम प्रदोष


17 अक्टूबर: प्रदोष व्रत


नवंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 नवंबर: भौम प्रदोष


16 नवंबर: भौम प्रदोष


दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 दिसंबर: प्रदोष व्रत


31 दिसंबर: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

20 अक्टूबर , बुधवार: आश्विन पूर्णिमा


18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या

कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को आज लाभ हो सकता है। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें, नहीं तो उसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आज आप अपने व्यवसाय के लिए बुद्धि व विवेक से जिन कामों को करेंगे, वह आपके अवश्य पूरे होंगे। आज आपको व्यापार में आय के नए नए स्त्रोत प्राप्त  होगे। आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो उसमें कुछ गिरावट आ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को समझाने में आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन परेशान ना हो। कारोबार कर रहे लोगों को आज किसी से अपने मन की बात शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह उनका कोई बनता हुआ काम भी भी बिगाड सकते हैं। यदि नौकरी से जुडे जातक आज किसी से कोई वाद-विवाद पडे, तो उसमें उनको संयम वह समझदारी से काम लेना होगा, नहीं तो वह वाद-विवाद लंबा खीच सकता है, जिसके कारण उन्हें अपने अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ सकती है। सायंकाल के समय सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज लाभ हो सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहने वाला है। आज संतान पक्ष की ओर से आपको कोई कष्ट मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो उठेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें तनाव के कारण सिरदर्द आदि जैसी स्थिति बन सकती है। यदि ऐसा हो, तो सतर्क रहें। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आपको अपने मन के मुताबिक लाभ नहीं मिल सकेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आज आप अपने किसी बिजनेस पार्टनर से सलाह लेकर निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें भी आज सुलह हो सकती है, लेकिन प्रेमजीवन जी रहे लोगों में आज कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है। आज आपको किसी वाहन की खरीदारी करना लाभदायक रहेगा। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाएंगे,तो वह भी आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आप अपने प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में डटकर मेहनत करनी होगी, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता पा सकेंगे। अविवाहित लोगों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार के लिए किसी बैंक संस्था आदि से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के भविष्य से संबंधित यदि आप कोई धन निवेश करेंगे, तो वह भी आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपने किसी परिजन की समस्याओं को सुनकर परेशान होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत होंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे, नहीं तो आपके मन को ठेस पहुंच सकती है। आज आपको बुजुर्गों की बात सुनना अच्छा रहेगा। यदि उनके सलाह से किसी कार्य को करेंगे, तो वह आपको उत्तम लाभ दे सकती है। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज उसमें भी आपको जीत मिल सकती है। आज आप अपने कुछ कर्ज उतारने में भी सफल रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको प्रत्येक मामले में संयम से काम लेना होगा। यदि आज आपके घर परिवार में कोई आपसी कलह हो, तो उसमें भी आज आपको संयम से काम लेना होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सताती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में ज्ञान और अनुभव का आज आप लाभ पा सकेंगे। आज परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपके घर, परिवार, बिजनेस अथवा नौकरी आदि से संबंधित कोई समस्या चल रही थी,तो आज आप उसका समाधान अपने पिताजी की मदद से निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। संतान के विवाह से संबंधित यदि कोई चर्चा चल रही थी, तो आज आप उनके विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगा सकते हैं। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको कुछ उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी कर रहे जातकों के सामने यदि कोई भी परिस्थिति उत्पन्न हो, तो उनको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में आज कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिससे परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको आपकी वाणी विशेष सम्मान दिलवाएगी, जो आपके लिए लाभ का सौदा लाएगी। आज आपको आय के नए स्त्रोत मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपेक्षाकृत लाभ लेकर आएगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, क्योंकि आपका उधार गया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा, लेकिन आपकी माताजी के स्वास्थ्य को लेकर आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को आज कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको कुछ लाभ के ऐसे साधन प्राप्त होंगे, जिनकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि उनकी आज कोई अहम डील फाइनल हो सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि नौकरी में परिवर्तन की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो उनका यह निर्णय गलत साबित हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपकी उच्च व प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

चैलेंजर ट्राफी मुकाबले में ब्लू टीम की रोमांचक विजय


मुजफ्फरनगर । आज चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित  मुजफ्फरनगर चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला टीम ग्रीन वर्सेस टीम ब्लू के बीच खेला गया जिसे ब्लू टीम ने रोमांचक तरीक़े से जीत लिया।आज सुबह टीम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया टीम ग्रीन ने 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 209 रन बनाए जिसमें सर्वज्ञ ने 21 हर्षित ने 54 व आकाश लूथरा ने 59 रन का योगदान दिया टीम ब्लू की तरफ से गेंदबाजी में अंकुर ने सर्वाधिक 6 विकेट व शशांक ने दो विकेट लिए जवाब में बल्लेबाजी करने आई टीम ब्लू के लिए इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं था टीम ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी में वैभव ने 85 अंकुर ने 22 व चैतन्य ने शानदार 47 रन नाबाद बनाकर अपनी टीम को यह मैच आखिरी गेंद पर जितवा दिया व टीम ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी में विशाल ने  व आकाश ने दो-दो विकेट लिए रोमांच से भरा यह मैच टीम ब्लू ने जीत लिया व यह टूर्नामेंट भी अपने नाम किया । मुख्य अतिथि मंनोज पुंडीर ने दोनो टीमो के खेल की सराहना की। उन्होंने स्टेडियम में अंडर 16 क्रिकेट और सीनियर  लीग जल्द कराने की घोषणा भी की।

टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज वैभव त्यागी टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमैन स्पर्श शेरावत टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर ओम नाथ चौहान को दिया गया। मैच के अंपायर रवी कौशिक हरीश चौहान रहे तथा स्कोरर नीलांश रहे। टूर्नामेंट का समापन मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी और यु पी सी ए अपैक्स कौंसिल सदस्य मनोज पुंडीर रोहित चौधरी ,संजय शर्मा, विकास राठी,विनीत चौधरी, विकास बालियान, अक्षय कुमार, हरपुल सिंह ने किया।

लखीमपुर खीरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर में हुए बवाल में किसानों की शहादत पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की। 

महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन के जनपद कार्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के सुपुत्र चरण सिंह टिकैत के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज लखीमपुर कांड में शहीद हुए किसानों को आज श्रद्धांजलि दी। 2 मिनट का मौन रखकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर चल रहे गाजीपुर में धरना प्रदर्शन को मजबूत बनाने के लिए आहवान किया और कहा कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की शहादत खाली नहीं जाएगी। हम लोग तीनों कृषि बिलों की वापसी करा कर ही घर वापस लौट कर आएंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चरण सिंह टिकैत व शाहिद आलम व शक्ति सिंह सहित दर्जनों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कुश पुरी का बृज क्षेत्र में जोरदार स्वागत

 



अलीगढ़ । लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा, के प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक में प्रतिभाग किया। 

भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की। मुख्य अतिथि कुश पुरी एवं ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी का 51 किलो की माला से विनय अग्रवाल, प्रतीक जैन और ओमपाल सिंह जादौन के द्वारा स्वागत किया गया।

बैठक में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, एटा, मैनपुरी सहित 20 जिलों के लगभग 5 दर्जन से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश संयोजक कुशपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार के पिछले साढ़े चार साल उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास का स्वर्णिम काल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कें और एयरपोर्ट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षित औद्योगिक माहौल, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और पारदर्शी ई- गवर्नेंस सहित उद्योगों की प्रमुख जरूरतों को पूरा कर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक आदर्श औद्योगिक प्रदेश के रूप में स्थापित किया है। 

उन्होंने बताया कि आज एमएसएमई में यूपी प्रथम स्थान पर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर और देश में जीडीपी के लिहाज से उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। अब समय आ गया है कि प्रदेश सरकार की इन उपलब्धियों को हर उद्यमी तक हम सब मिलकर पहुंचाएं और 2022 में प्रदेश में भाजपा की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करें।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि यह केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकारों की नीतियों का ही फल है कि यहां सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योग लगातार मजबूत हो रहे हैं। 

ब्रज क्षेत्र के संयोजक अजय गर्ग 'अवागढ़' ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आतंकवाद और भयमुक्त समाज में हम आसान राह से व्यापार कर सकें, इसलिए हम चाहते हैं कि भाजपा प्रदेश में फिर आए। उन्होंने नारा दिया कि "भय मुक्त प्रदेश बनाना है। भाजपा को पुनः लाना है।"

वक्ताओं ने लघु उद्यमियों की समस्याओं के निदान और उद्योगों के विकास के लिए मिशन 2022 के तहत योगी सरकार को पुनः भारी बहुमत से जिताने पर जोर दिया।

बैठक का संचालन भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ ब्रज प्रांत सह संयोजक अनूप वार्ष्णेय ने किया। प्रदेश सह संयोजक जगमोहन गुप्ता, ब्रज प्रांत सह संयोजक अनुज अग्रवाल और क्षेत्रीय सदस्य मनोज राघव भी मंच पर मौजूद रहे।

मदर्स प्राइड स्कूल में नवरात्र और दशहरा पर्व मनाया



 मुजफ्फरनगर । मदर प्राइड स्कूल में आज नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्कूल में नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को नवरात्र और दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी।स्कूल के बच्चो ने रामलीला का लुफ्त उठाया साथ ही साथ रावण दहन भी देखा । स्कूल की शिक्षिकाओ ने बच्चो के साथ मिलकर डांडिया भी खेला साथ ही साथ इसके बारे मै भी बताया कि आज के दिन  दशहरा को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को विजयादशमी कहते हैं। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था। स्कूल के सभी बच्चो व शिक्षिकाओं ने खूब एन्जॉय किया । इस दिन को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

सर्व समाज ने दिया विधानसभा चुनाव के लिये गौरव स्वरूप को समर्थन







 मुजफ्फरनगर । गौशाला नदी रोड़ पर राहुल वर्मा के निजनिवास पर अरविन्द गोयल उर्फ बब्बल के द्वारा सर्व समाज के लोगों ने गौरव स्वरूप का जोरदार स्वागत किया गया, तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से गौरव स्वरूप को जीताने का सर्व समाज के सम्मानित लोगों ने वादा किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण मित्तल प्रमोद गोयल सुनील तायल सुखबीर सिंह बैंक वाले, अनिल जैन, तुषार गोयल (सिविल इन्जीनियर), अनिल वर्मा निक्की गर्ग विपुल वर्मा वासु मलिक , अमित वर्मा राजू चाट वाले, अभिमन्यू सिंह, मनीष, विपिन, ऋतुराज वर्मा, आदेष ठाकुर व एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे



एससी समाज ने दिया विधानसभा चुनाव के लिए गौरव स्वरूप को समर्थन




मुजफ्फरनगर। दक्षिणी कृष्णापुरी खादरवाला में बिजेन्द्र हलवाई के निजनिवास पर जनार्दन विश्वकर्मा के प्रयास से एस0सी0 समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें एस0सी0 समाज के लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गौरव स्वरूप को जीताने का प्रण करते हुए अपने समाज का पूर्ण समर्थन गौरव स्वरूप को दिया तथा गौरव स्वरूप जी ने भी बड़ों का आषीर्वाद एवं साथियों का प्यार प्राप्त किया। बैठक में मुख्य रूप से रीहरनलाल मास्टर रामसिंह, ब्रजपाल ठेकेदार रमेष ठेकेदार, दीपक लैनमेन, आषू मिस्त्री राजकुमार मिस्त्री , डॉक्टर सन्नी, महीपाल ठेकेदार प्रदीप, सुभाष टेलर, बन्टी टेलर , राजू मिस्त्री सतपाल मिस्त्री सोनू दीवान नरेष मिस्त्री, डॉ0 मुकेष सन्दीप डीलर मुकेश, राधेष्याम विनोद मिस्त्री, सिद्धार्थ कुमार , जुगल किषोर विपिन, इन्द्र मिस्त्री, रामपाल मिस्त्री, पंकज कुमार समर, मंजीत सोनू, मोनू, रवि, प्रिंस क्रिश, राहुल एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। 

खालापार में वैक्सीनेशन कैंप का सपा नेता गौरव स्वरूप ने फीता काटकर किया शुभारंभ





मुजफ्फरनगर । एस एस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट एव आरके सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और जिला चिकित्सालय के सहयोग से एक वैक्सीनेशन कैंप आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज उर्फ आर के टेलर के कार्यालय पर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेता गौरव स्वरूप ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। सपा नेता गौरव स्वरूप में वैक्सीनेशन कैंप में जिला चिकित्सालय से आए हुए टीम से भी वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। वैक्सीनेशन कराने आए क्षेत्रवासियो ने सपा नेता गौरव स्वरूप को देखकर उनके साथ सेल्फी भी ली। सपा नेता ने एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट संदीप दास एवं आरके सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज की तारीफ की और कहा कि क्षेत्र में वैक्सीनेशन जैसा कार्य और भी सामाजिक कार्य संस्था के माध्यम से निरंतर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे हैं उनकी वह सराहना करता हूं और हर सामाजिक कार्य में हमेशा तत्पर आप लोगों के साथ हूं सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया ट्रस्ट से जुड़े लोगों एवं अध्यक्ष ने भी गौरव स्वरूप सपा नेता का धन्यवाद किया कि वे यहां पर आए और उन्होंने फीता काटा और सभी का मनोबल बढ़ाया इस मौके पर सपा नेता गौरव स्वरूप उनकी टीम एवं आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज उर्फ आरके टेलर एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट संदीप दास समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मास्टर अल्ताफ मशएल सपा नेता मुकेश वशिष्ठ वरिष्ठ समाजसेवी मोरल हेल्थ केयर से मुशाइद खान वरिष्ठ समाजसेवी हाजी निसार उर्फ गुल्लू अखलाक अहमद कुकन अब्दुल रहीम अहमद बिलाल अब्दुल कुरेशी डॉक्टर सुमित शर्मा मोहम्मद यूनुस उर्फ बिल्लू वरिष्ठ समाजसेवी अरशद कुरैशी चमड़े वाले कांग्रेस नेता याकूब कुरैशी उर्फ बुलू युवा सपा नेता डॉक्टर खुर्रम मास्टर शाहिद नूर शोबि खान मोबाइल वाले पूर्व प्रधान सम्भलहेड़ा अकील अहमद व्यापारी नेता अमजद कुरेशी आदि गणमान्य लोग एवं आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एव एस एस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट से जुड़े लोग मौजूद रहे

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन



मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा व्यापारी समाज की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर मांगे की गई

 *१* - व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करो 

 *२* - ऑनलाइन कंपनियों अमेजॉन, फिल्पकार्ड, की मनमानी पर रोक लगे।

 *३* - डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जी.एस.टी में शामिल करो एवं कपड़े ईट भट्टों पर बढ़ा जी.एस.टी वापस लिए जाये

 *४* - इंस्पेक्टर राज बांट माप सेंपलिंग के नाम पर शोषण बंद हो

 *५-* 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित हो ।

*६* वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाये।

*७* व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाते हुए व्यापारियों को उचित सुरक्षा दी जाये।

*८* प्रदेश में सक्रिय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।

व्यापारी समाज की प्रमुख मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेने की मांग की गई।

ज्ञापन देने में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सचिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष महेश चौहान,जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,जिला वरिष्ठ मंत्री अजय गोयल,जिला कोषाध्यक्ष राकेश ढींगरा,जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री धारा पाल, नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, नगर प्रभारी जनार्दन विश्वकर्मा, नगर महामंत्री नीरज बंसल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश अरोरा, नगर कोषाध्यक्ष अमित राय जैन, मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग, अनुराग ,जिला युवा अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ,जिला युवा महामंत्री अमित अग्रवाल (बंटी), महमूद आलम नगर युवा अध्यक्ष डॉक्टर पुनीत सिंगल, नई मंडी प्रभारी आशुतोष गुप्ता, बंटी गाबा, सुभाष मित्तल ,राजीव गुप्ता, शहजाद ,अनिल तायल, उज्जवल मित्तल ,आदेश, अजय गर्ग, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने ली पीस कमेटी की मीटिंग

 




मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु। चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करें व उनकी भावनाओं का आदर करें, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। 

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाजारों, भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करे।

जयंत चौधरी को लखीमपुर जाते रोकने के विरोध में मुजफ्फरनगर में ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लखीमपुर में जयंत चौधरी को रोकने पर हंगामा करते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव को सौंपा और कहा कि अगर सरकार अपना तानाशाही रवैया विपक्षियों के प्रति नहीं छोड़ेगी तो पूरा प्रदेश चक्का जाम कर देंगे ज्ञापन लेने में सिटी मजिस्ट्रेट अनुप श्रीवास्तव व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह मौजूद रहे। 

तानाशाही के खिलाफ लोहिया ने संघर्ष किया : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने विचार गोष्ठी में संबोधन में कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया को जहां देश की आजादी के लिए  कड़ा संघर्ष करना पड़ा वही आजादी के बाद भी उनको दूसरा संघर्ष देश की निरंकुश सरकार के खिलाफ करना पड़ा। डॉ लोहिया ने तमाम जीवन संघर्ष में अव्यवस्था,भ्रष्टाचार, तानाशाही जहां भी देखी वहीं उन्होंने संघर्ष का बिगुल बजा दिया। प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज उनके संघर्ष विचारों को केवल समाजवादी पार्टी ही आगे बढ़ाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे रही है।

 पूर्व मंत्री उमा किरण,सपा सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ लोहिया का पूरा जीवन व जनहितों के लिए उनका ऐतिहासिक संघर्ष आज भी जनता के लिए लोकतंत्र के ग्रंथ की तरह है। उन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए तथा डॉ लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए 2022 में सपा सरकार बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलया।

पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,रोहन त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने अपने संघर्ष से जहां आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को भगाने का काम किया वही आजाद भारत में अंग्रेजी भाषा को पीछे धकेल कर हिंदी भाषा को सम्मान की लड़ाई के लिए भी उनको हमेशा याद किया जाएगा।

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी  व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

विचार गोष्ठी को सपा पिछडा  वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यबीर प्रजापति एडवोकेट,सुमित पँवार बारी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी,सपा नगर अध्यक्ष सिसौली आसिफ अली,प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी,जिलाध्यक्ष युवजन सभा फिरोज अंसारी,युवा नेता बिजेंद्र सिंह बंजारा,सलमान त्यागी ने सम्बोधित किया।

प्रोग्राम में सपा नेता अरशद आबिद,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,नवेद रँगरेज,सावन कुमार एडवोकेट,मुरसलीन चौधरी, शिवम त्रिपाठी,मुकुल त्यागी,इरशाद मलिक आदि मौजूद रहे।

त्योहारों पर शहर में टनाटन व्यवस्था के पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा पालिका स्थित कार्यालय कक्ष में समस्त अनुभागो के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यक संयुक्त बैठक आहूत की गई l बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत समुचित नगरीय सफाई व्यवस्था, फागिंग व्यवस्था, मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु एंटी लारवा दवाई का स्प्रे करने की व्यवस्था समयबद्ध नगरीय कूड़ा निस्तारण, नालों की सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त कूड़ा प्लांट संचालन की पूरी कार्य योजना एवं प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रामनवमी ,दशहरा, वाल्मीकि जयंती दीपावली आदि विशेष त्योहारों पर समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था एवं क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि त्योहार पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाएl इसके  अलावा अमृत योजना के अंतर्गत सौंदर्य करण से अधूरे पढ़ें पार्क तथा रुके हुए विकास कार्यों की प्रगति भी समीक्षा की गई l गृह कर, जलकर एवं जल मूल्य की वसूली तथा पूरी बजट एवं बैलेंस शीट  कर्मचारियों के लंबित पेंशन, बीमा मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरण के साथ-साथ नगर विकास हित में तत्काल आहूत की जाने वाली बोर्ड बैठक के संकलित एजेंडे बैठक के प्रमुख विषय रहे l

  संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि वे पूरी तत्परता से अपने दायित्व का पालन करें। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...