शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

तो अंधेरे में डूब जाएगी दिल्ली


नई दिल्ली। दिल्ली के अंधेरे में डूबने का खतरा मंडरा रहा है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी के लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ सकता है। उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों में कोयले और गैस की उचित व्यवस्था होती रहे, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। 

कोयला संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर पैनी नजर रख रहा हूं। हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है।

भगवान राम का अपमान करने वाले को दस माह बाद जमानत


प्रयागराज । न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने हाथरस के आकाश जाटव द्वारा भगवान राम व कृष्ण के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी के मामले में जमानत मंजूर करते हुए कहा कि राम के बिना भारत अधूरा है। राम व कृष्ण का अपमान पूरे देश का अपमान है। हम जिस देश में रह रहे हैं उस देश के महापुरुषों व संस्कृति का सम्मान करना जरूरी है। कोई ईश्वर को माने या न माने, उसे किसी की आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की रही है। हम सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यंतु, मां कश्चित दुःख भाग भवेत।। की कामना करने वाले लोग हैं।

कोर्ट ने कहा कि याची पिछले 10 माह से जेल में बंद है। मुकदमे का विचारण शीघ्र पूरा होने की संभावना नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी दाताराम केस में कहा है कि जमानत अधिकार है और जेल अपवाद इसलिए उसे सशर्त जमानत पर रिहा किया जाए। याची का कहना था कि 28 नवंबर 2019 को किसी ने उसकी फर्जी आईडी तैयार कर अश्लील पोस्ट डाली। वह निर्दोष है और यह भी तर्क दिया कि संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, जिसे अपराध नहीं माना जा सकता। 

सरकारी वकील ने कहा कि याची अहमदाबाद में अपने मामा के घर गया था, जहां उसने अपना सिम कार्ड मामा के लड़के के मोबाइल में लगाकर अश्लील पोस्ट डाली है और एफआईआर दर्ज होते ही मोबाइल फोन व सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया। कोर्ट ने कहा संविधान में मूल अधिकार दिए गए हैं। उसी में से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी है। संविधान बहुत उदार है। धर्म न मानने वाला नास्तिक हो सकता है लेकिन इससे किसी को दूसरे की आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं मिल जाता।

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि मानव खोपड़ी हाथ में लेकर नृत्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह अपराध है। ईद पर गोवध पर पाबंदी है। वध करना अपराध है। सूचना प्रौद्योगिकी कानून में भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम गैर जमानती अपराध है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है। राज्य सुरक्षा, अफवाह फैलाना, अश्लीलता फैलाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि अपराध है।

सांसद और विधायकों के रिश्तेदार नेतागिरी ना करें


लखनऊ। लखीमपुर कांड के बाद अवध क्षेत्र के सांसद और विधायक की समीक्षा बैठक में सांसद- विधायकों को सख्त निर्देश दिए गए कि सांसद- विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं। इसलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। 

सबसे खास बात यह रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी भी मौजूद थे।वहीं बैठक में कई विधायकों और सांसदों ने अपनी राय रखी थी। सबका यही कहना था कि इस कांड के बाद तराई बेल्ट में स्थितियां बिगड़ रही हैं। समय रहते इसको नहीं संभाला गया तो पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सभी सांसदों और विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने को कहा गया है। खासतौर से सिख बाहुल्य इलाकों में संगठन की तरफ से कई कार्यक्रम लगाए जाएंगे ताकि उनके गुस्से को किसी तरह शांत किया जा सके।

मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगा अग्रवाल सम्मेलन


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 10 अक्टूबर दिन रविवार शाम 5:00 बजे अग्रसेन जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मेधावी छात्र और छात्राओं का अभिनंदन होगा इसमें मुख्य अतिथि  प्रेमचंद अग्रवाल अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड  इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय प्रचारक आरएसएस  कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार मंत्री अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल विधानसभा सदस्य दिनेश गोयल नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने यह जानकारी दी।

लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को राकेश टिकैत ने बताया सही


गाजीपुर । एक अजीब बयान में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की लिंचिंग को वह गलत नहीं मानते। उन्होंने कहा कि वह एक्शन का रिएक्शन था, उसके पीछे कोई साजिश नहीं थी, इसलिए हम उसे गलत नहीं मानते हैं।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि वह उन्हें अपराधी नहीं मानते, जिन्होंने लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या की क्योंकि उन्होंने तो प्रदर्शनकारियों के ऊपर एसयूवी कार चढ़ाए जाने की प्रतिक्रिया में ऐसा किया। संवाददाताओं द्वारा यहां पूछे गए एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में कारों के एक काफिले ने चार किसानों को रौंद दिया, जिसके जवाब में भाजपा के दो कार्यकर्ता मारे गए। यह हत्याएं एक्शन का रिएक्शन थी। मैं हत्या में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानता।

डांडिया उत्सव में जमे नृत्य के रंग: देखिए वीडियो




मुजफ्फरनगर । इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ्फरनगर में बड़े उल्लास से प्रदर्शनी और डांडिया उत्सव मनाया गया। 

आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ्फरनगर की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती सोनल भाटिया डिस्ट्रिक्ट 310  का ऑफिसियल विजिट से हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 310 श्रीमती सोनल भाटिया जी ने  पि


छले 3 महीनों के कार्यो की समीक्षा की और क्लब अद्यक्ष और सचिव की काफी सराहना की और आने वाले महीनों की कार्य योजना पर प्रकाश डाला और सामाजिक उत्थान के  कार्यो और पर्यावरण की सुरक्षा बिन्दुयो पर जोर दिया गया। विशिष्ट अतिथि ए सी मेंबर श्रीमती संतोष शर्मा जी और पी डी सी डॉ दीप्ति अग्रवाल जी ने भी अपने अपने विचारों से सब को अवगत किया और सब को प्रेरणा दी। ।  प्रोग्राम कन्वेनर प्रेजिडेंट डॉ रिंकू एस गोयल ने वेलकम स्पीच के साथ बहुत सुंदर पीपीटी प्रेजेंटेशन के दुवारा समझाया की तीन महीनो मे क्या कार्य किया और आगे आने वाले महीनो मे उनका क्या विज़न  है वो बतलाया। क्लब सेक्रेटकरी मिनाक्षी मित्तल ने पूरी रिपोर्ट बताई ट्रेसारेर ऋतू जैन ने बताया कि कहा कहा खर्चा किया और   क्लब आई एस ओ श्रीमती अंचल बंसल जी ने अलग अलग स्तर पर क्रिएटिविटी उभरने के लिये जो कम्पटीशन करवाये उन सबके बारे मे बताया । क्लब एडिटर श्रीमती पायल सिंघल जी ने ई बुलेटिन जारी किया। इसके बाद जो मैन अट्रैक्शन प्रोग्राम की थी लकी ड्रॉस निकले सरप्राइज निकले लकी लेडी बनी और टाइम ड्रा और लकी लेडी का संचालन श्रीमती अंशु स्वरूप और शिखा जी ने किया।सबसे भरपूर मज़ा डांडिया इवेंट मे किया । जो सबसे महत्वपूर्ण हैं यह क्लब सांस्कृतिक कार्यकम के साथ साथ जो थीम है स्त्री शक्ति तीन प्रदर्शनी लगायी जिसमे गांव, देहात और शहर की सब महिलाओं ने उनके उद्यमी को बढ़ावा देने के लिये अलग अलग स्टाल लगाये कम दामो पर बहुत अच्छा सामान बेचा जो सभी महिलाओं ने उत्साह से खरीदा इसके अलावा इनर व्हील क्लब और मुज़फ्फरनगर ने पूरे तीन महीनों मे जो इन्होंने बेडा उठाया था शहर को सुन्दर और ग्रीन करने का तो सारे प्रोजेक्ट्स का एक बहुत सुन्दर कोलाज बनाया और बताया कि पिछले तीन महीनों मै 300 से भी अधिक पौधे लगा चुके हैं इसके अलावा हेल्थ केयर मे इन्होंने टीबी मरीज को 20 पैकेट डाइट उनको न्युट्रिशन देने के लिये लगायी सबसे महत्वपूर्ण बाल मंदिर चैरिटेबल स्कूल मे जिसमे डॉ मंजू प्रभाकर का सबसे ज्यादा योगदान रहा उन्होंने एक वाटर कूलर डोनेशन मे क्लब की तरफ से दिया। सबने कार्यकम मे खूब मज़ा लिया और एक कम्पटीशन लेडीज के लिये रखा था व्यवस्था करनेवाला का जिसमे लेडीज ने भरपूर भाग लिया और उसके अलग अलग विजेता रहे जिनको पुरुस्कार चेयरमैन श्री मति सोनल भाटिया जी ने दिए और उन्होंने बताया कि उन्हें इनर व्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ्फरनगर के जोश को देख कर बहुत अच्छा लगा के ये शहर मे बदलाब लाने के लिये जागरूक है ।

क्लब में डॉ मंजू प्रभाकर, अंशु स्वरूप जी, नंदिनी मिनोचा, शिखा, अंजलि सब का योगदान रहा। 

एसडीएम जानसठ के आदेश पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, तो पहुंचे जिलाधिकारी के दरबार

 मुजफ्फरनगर। धार्मिक क्षेत्र शुक्रतीर्थ में लगभग 200 बीघा सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। जिस पर एसडीएम जानसठ द्वारा वन विभाग एवं तहसीलदार को उक्त सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेश दिए गए थे। परंतु तहसीलदार एवं वन विभाग द्वारा अभी तक उस जमीन को खाली नहीं कराया गया, जिसके पश्चात फरियादी जिलाधिकारी के समक्ष उक्त जमीन के मामले को लेकर पहुंचे ।


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रतीर्थ में सच्चा धाम आश्रम से बिहारीगढ़ तक भूमाफियाओं द्वारा गंगा के दोनों और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जानसठ के उप जिला अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद एसडीएम जानसठ द्वारा तहसीलदार एवं वन विभाग को उक्त भूमि को भू माफिया के कब्जे से जांच कर आख्या प्रेषित कर एवं मुक्त कराने के लिए आदेश किए गए थे, परंतु अभी तक भू माफियाओं के कब्जे से वन विभाग एवं तहसीलदार जानसठ उक्त जमीन को मुक्त नहीं करा पाए। जिसके पश्चात फरियादीयों द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के दरबार में इस मामले को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जल्द ही अनिवार्य रूप से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसोली गांव में सट्टे की खाईबाड़ी करने की शिकायत करने वालो को धमकी देने वाले सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज क्रांति सेना का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम प्रशासन अमित कुमार से मिला । इस अवसर पर क्रांति  सेना नेताओं ने बताया कि  शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसोली मैं हो रही  सट्टे की खाई बाड़ी की ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर दबंगों द्वारा ग्रामीणों को जान से मारने व पुलिस से सांठगांठ कर झूठे मुकदमे लगाने की धमकी दे रहे हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले एक ज्ञापन के माध्यम से एसपी देहात  को  गांव में हो रही  खाई बाड़ी  व सट्टे के कारोबार को बंद कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मगर शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होकर उल्टा शिकायत दर्ज कराने वालों पर पुलिस से सांठगांठ कर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है क्रांति सेना नेताओं ने एडीएम प्रशासन से गांव में सट्टे के कारोबारी राजकुमार कश्यप व उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई एवं पीड़ित ग्रामीण वासियों को इंसाफ दिलाने की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,  नगर  उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, शैलेंद्र  शर्मा, शैंकी शर्मा, रिता देवी, ओम कली देवी. संतोष देवी ,सुमन देवी,रामवीर सिंह, बबलू कुमार, सतबीर सिंह, किशन पाल ,संजय सिंह,सचिन कुमार,  सहेंदर कुमार, तेजपाल सिंह,धन प्रजापति,अरविंद प्रजापति आदि उपस्थित थे। 

विकास वाल्मिकी का अध्यक्ष बनने पर सम्मान


मुजफ्फरनगर । विकास वाल्मिकी को हनुमंत मण्डल के भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा में अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर नागरिको द्वारा मौहल्ला आबकारी में भाजपा नेताओं का सम्मान समारोह  विनोद टाक(पूर्व सफाई नायक)की अध्यक्षता एवं राधे वर्मा के संचालन में आयोजित किया गया। ।

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य  राजीव गर्ग भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,.अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रवण मोघा, अनुसूचित मोर्चा  जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ,जिला महामंत्री मनु प्रिय मजदूर, भाजपा हनुमत मंडल अध्यक्ष रोहित तायल,पूर्व सभासद पशुकल्याण बोर्ड के सदस्य विपिन चौहान,सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू वाल्मिकी अनु मो जिला कार्यालय प्रभारी सुबोध कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अमित गौतम,धीर सिंह सैनी,राजेंद्र,नवनियुक्त हनुमत मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा विकास वाल्मिकी स्वच्छ अभियान विभाग हनुमंत मण्डल संयोजक ललित मचल विशेष रुप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी नेताओं का फूल मालाएं व पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। 

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता  राजीव गर्ग,जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिद्वार्थ ने अपने वक्तव्य रखते हुए पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। सैकड़ों क्षेत्र वासी उपसिथत रहे। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा


 मुजफ्फरनगर । महिला की संदिग्ध मौत के बाद महिला के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरा बाग में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाकर महिला की हत्या का आरोप लगाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षा ने तो भेज दिया।

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई घायल


 मुजफ्फरनगर। हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे। हादसा मेरठ-हरिद्वार हाइवे पर देर रात हुआ। छपार में हाईवे पर स्थित बरला गांव में हरिद्वार से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से कूदकर हरिद्वार की ओर से आ रहे कैंटर से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि चौथा घायल हो गया। हादसे के बाद कुछ देर तक हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवे पर यातायात सुचारू कराया। यह हादसा शुक्रवार की देररात हुआ है। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी थी।जिन तीन युवकों की मौत हुई हैं उनमें सुधीर पुत्र सोमपाल, मोनू पुत्र प्रकाश व शैलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी राजौरी गार्डन नई दिल्ली हैं जबकि घायल युवक का नाम हर्ष पुत्र सुरेंद्र है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में केंटर का चालक भी घायल है। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई थी।

मृतकोंं के परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है। चारों युवक कार से हऱिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल और अन्य समान थाने में जमा कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सभ मृतकों के परिजन थाने पहुंच चुके थे।

वहीं एक अन्य घटना में छपार के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी अनुज कुमार अपने साथी मोंटी के साथ शुक्रवार देर शाम बाइक पर सवार होकर बरला से मोरना जा रहे थे। जैसे ही ये लोग बरला-बसेड़ा मार्ग स्थित रोटी-प्लांट के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर-ट्राली सहित फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।

सनातन धर्म सभा की राम बारात के मुख्य अतिथि रहे सचिन अग्रवाल

 



मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म सभा मे श्री राम चन्द्र जी की बारात में मुख्य अतिथि रहे सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल साथ मे राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी सपा रोहन त्यागी भी रहे उपस्थित ।

प्रदूषण विभाग की बडी कार्यवाही से लोहा फैक्ट्रियों में हडकंप


 मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा भारी रकम का जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में पानीपत खटीमा मार्ग रोड पर डोरली इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में प्रदूषण विभाग एवं जानसठ एसडीएम जैनेंद्र कुमार की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई। जिसको लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा रुपए चार लाख का जुर्माना फैक्टरी पर लगाया गया है।

श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर । स्थानीय मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी, रामलीला ग्राउंड में आज से श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ हुआ जिसमे परमात्मा की लीलाओं का सरल चित्रण तथा भागवत प्राकट्य एवम उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया, व्यास पूजन, भागवत पूजन के साथ गणमान्यों में प्रमुख रूप से मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ एम एस फौजदार, आचार्य वेदप्रकाश  बालकराम शर्मा, जितेंद्र मित्तल, अमित गोयल, प्रदीप जैन , राहुल शर्मा एडवोकेट,भरत शर्मा, प्रिंस, मोनू, अलका सैनी , आचार्य सीताराम, ईश्वरचंद शर्मा, , ए के अग्रवाल, ज्ञानी गुरुबचन, अनुराधा, साक्षी शर्मा, हरि रतन शर्मा, संदीप वर्मा, रानी वर्मा, रवि गोस्वामी, आशीष शर्मा , डॉ एस पी अग्रवाल, मदन पाल वर्मा,नरेश वर्मा, ओमपाल, गजेंद्र वशिष्ठ, ममता, पवित्र, रेखा  व अन्य कथा में सहभागी रहे। 


अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया।

महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के गौरव कार्यकर्ता का अभिमान हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव सम्मेलन करने आ रहे है सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाना है ओर प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने को चर्चा हुई की जानकारी दी। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहां की ये हमारा सौभाग्य है कि मुजफ्फरनगर की धरती पर हमारे सबके गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  अखिलेश याद 18 तारीख मै बुढ़ाना आ रहे है इस दिन हमे सम्मेलन मै ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पहुंचकर ये दिखा देना है कि समाजवादी पार्टी 2022 मै पूरी ताकत के साथ सत्ता मै आ रही है इसके साथ साथ हमे नई वोट बनवाने पर भी ध्यान देना होगा  इसके लिए सभी को अभी से कमर कसनी होगी और 10 दिन के अंदर हर कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर कम से कम 30 वोट और अधिकतम कितनी भी बनाने पर जोर देना होगा तभी हम मजबूत होंगे। जनार्दन विश्वकर्मा, मेहमूद आलम, पवन पाल,टीटू पाल,फराज अंसारी,अलका शर्मा,तरुण सौदे एड,महक सिंह बाल्मीकि,आसिफ हब्बरी, सलीम अंसारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण* द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विचार रखे गए और ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पंहुचने का वायदा किया गया।    

बैठक मै मुकेश वशिष्ठ,दिलशाद अंसारी, शशांक त्यागी रचित गोयल मुकुल त्यागी धीरज शर्मा नरेंद्र ठाकुर सविता बाल्मीकि, सोनू सिंह अंशुमन एडवोकेट जानू बाल्मीकि अमित शील,दिलशाद,ऋषभ जैन,राहुल धींगान,अनिरुद्ध बालियान,पीयूष मुंदभर,विजय,दीपक आदि मौजूद रहे।

संजीव बालियान को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर किया अभिनंदन


मुजफ्फरनगर । सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर आज उनको पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्रीमोहन तायल, कमल कांत शर्मा, विपिन जैन, दीपक मित्तल, अभिषेक गोयल, नरेंद्र चौधरी, नीरज धनिया आदि उपस्थित रहे।

सिटी सेंटर में हुई लाखों की चोरी का भंडाफोड़, महिला समेत पांच शातिर गिरफ्तार




मुजफ्फरनगर । छह लाख की बरामदगी के साथ सिटी सेंटर में हुई चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया है। चोरी किये मोबाईल फोन, कैमरा, कैमरा लैन्स, नकद रुपये सहित पांच अन्तर्राज्यीय चोर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। 

गत 01 अक्टूबर की रात्रि मे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित सिटी सेन्टर मार्किट मे अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों से मोबाइल, कैमरों आदि की चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 05  अन्तर्राज्यीय चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम सावेज पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मोतीमहल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, अमन पुत्र मौ0 शकील निवासी ई-26 ब्लाक सी गली नं0 13 नूरेईलाही थाना भजनपुरा दिल्ली, अमन उर्फ बाबूशेख उर्फ साहिल पुत्र बहादूर शेख निवासी पाँचवा पुस्ता गली नं0 7 थाना भजनपुरा दिल्ली मूल निवासी ग्राम लोहापुर थाना नौलाटी जिला वीरभूमि प0 बंगाल, आन्नद पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम पल्लेगांव दूसरा पुस्ता थाना उस्मानपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम बहादीरसर थाना नूराडोही जिला वीरभूमि पं0बंगाल व आयशा उर्फ रानी पुत्री अहमद पत्नी मौ शकील निवासी सरवट गेट मोतीमहल थाना को0नगर मु0नगर हाल नि0 ई-26 ब्लाक सी गली नं0 13 नूक ईलाही थाना भजनपुरा थाना को0नगर मु0नगर हैं। 

उनके पास 40  मोबाईल भिन्न- भिन्न कम्पनी के, 2 अदद कैमरे  व एक कैमरा लैंस निकोन कम्पनी, 35000 रूपये नकद बरामद सामान उपरोक्त चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है जो 70% बरामदगी है जिनकी कीमत लगभग 06 लाख रुपये है, 02 तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस व 01 आलानकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/नकबजन अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

दवा व्यापारी की हत्या पर जताया रोष


मुज़फ्फरनगर । जम्मू कश्मीर में दवा व्यापारी माखनलाल बिंदरु की आतंकवादियों के द्वारा की गई हत्या  पर दवा व्यापारियों में भारी आक्रोश जताया है। 

शनिवार में मुजफ्फरनगर जनपद के दवा बाजार एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार, जिला परिषद बाजार में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर पर जिला परिषद बाजार के दवा व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मैसर्स बिंदुरु मेडिकेयर खजूरी बाग के प्रोपराइटर माखनलाल बिंदुरु की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर रोष व्यक्त किया एवं  पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा की आतंकवादियों के द्वारा यह बहुत ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा की दवा व्यापारी कभी भी हिंदू या मुसलमान देखकर दवाई नहीं देता वह समाज के हर तबके के लिए सेवा करता है। आतंकवादियों के द्वारा श्री  एम एल बिंदुरु कि इस प्रकार निर्मम हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है। हम जम्मू कश्मीर सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि दवा व्यापारी की हत्या करने वाले आतंकवादियों को शीघ्र अति शीघ्र ऊपर पहुंचाने का काम करें। इसी के साथ जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने भारत सरकार से मांग की है कि वह प्राथमिकता के आधार पर देश में दवा व्यापारियों की सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए।

आज की जिला परिषद बाजार में दवा व्यापारियों के द्वारा की गई शोकसभा में गोयल मेडिकल एजेंसी, मूर्ति मेडिकल एजेंसी, जगदीश मेडिकल एजेंसी ,लवली मेडिकल एजेंसी, विवेक फार्मा ,मित्तल मेडिकल एजेंसी ,मां वैष्णवी मेडिकल एजेंसी, प्रमोद मेडिकल एजेंसी, यशदीप मेडिकल एजेंसी, बाबा मेडिकल एजेंसी ,तायल  मेडिकोज ,अदिति फार्मा ,श्री गणेश मेडिकल एजेंसी मैक्स एंटरप्राइजेज, रोसरे मेडिकल एजेंसी, चंद्र डिस्ट्रीब्यूटर, गुलाब मेडिकोज ,श्री कृष्णा फार्मास्यूटिकल,  अनुपम मेडिकल एजेंसी, हरीश मेडिकल एजेंसी, वर्धमान मेडिकल एजेंसी, श्रीजी मेडिकल एजेंसी ,कमल मेडिकल एजेंसी ,श्री मेडिकल एजेंसी, जैन फार्मा आदि दवा व्यापारी शामिल रहे।

भाजपा की बैठक में पंचायत राज पर चर्चा


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंचायत राज प्रकोष्ठ की कामकाजी बैठक आयोजित हुई।

बैठक में क्षेत्रीय संयोजक नीरज शर्मा , क्षेत्रीय सह संयोजक रोहन त्यागी , भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला संयोजक  रामनाथ सिंह , जिला सह संयोजक मणिकांत त्यागी बेहड़ी ,जानसठ ब्लॉक प्रमुख  नरेंद्र ,पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख श्री धनप्रकाश , जिला पंचायत सदस्य अमित रावल , डॉ विपिन त्यागी , प्रवीण टेलर , श्रवण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सुनी जानसठ थाने में जन समस्याएं

 



मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस में एसएसपी जिलाधिकारी द्वारा जानसठ थाने में समाधान दिवस के दौरान जन समस्याएं सुनी गई। 

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर शनिवार में समाधान दिवस के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जानसठ कोतवाली में समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याएं सुनी गई ।अधिकारियों द्वारा प्राप्त की गई समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। 

वहीं दूसरी ओर नई मंडी थाने में समाधान दिवस के दौरान नवागंतुक सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसपी क्राइम द्वारा फरियादियों की समस्याओं को समाधान दिवस के अंतर्गत सुना गया तथा जल्दी उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...