शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा जिला क्षय रोग विभाग में टीवी से ग्रस्त बच्चों को लिया गोद

मुज़फ्फरनगर। वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा जिला क्षय रोग विभाग में टीवी से ग्रस्त 0 से 18 वर्ष 10 बच्चों बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया हुआ है उसी कड़ी में आज टीवी से ग्रसित 10 बच्चों को एक माह की प्रोटीन युक्त एवं जरूरत की खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किए गए इसके साथ-साथ गोद लिए हुए 10 बच्चों को ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर जरूरत के सामान के साथ साथ उनके चल रहे उपचार पर समय से दवाई लेना, खानपान प्रबंधन एवं दैनिक क्रियाकलाप पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि गोद लिए गए बच्चों को जल्द से जल्द टीवी से निजात मिल सके,सरदार बलजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी बताते हैं कि सभी समाजसेवी संस्थाओं को इस नेक काम में अपनी सहभागिता करनी चाहिए इसी क्रम में ट्रस्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य जी द्वारा लगातार सेवाएं जारी है उक्त कार्य में डाॅ नरेंद्र कुमार (उप जिला क्षय रोग अधिकारी),अतुल भारद्वाज (उप पर्यवेक्षक),ओमपाल सिंह (उप पर्यवेक्षक), डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता डी टी ओ, डॉ नरेंद्र गुप्ता डिप्टी डी टी ओ, साहबान उल हक डी पी सी, प्रवीन कुमार डी पी पी एम सी, विपिन शर्मा एस टी एस डिस्ट्रिक्ट टी बी हॉस्पिटल, एडवोकेट संदीप दास एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट, कवि नेमपाल प्रजापति (रिटायर्ड कानूनगो), दीपक योगाचार्य (समाजसेवी) उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया रस से संबंधित सभी उपस्थित रहे और लगातार आने वाले समय में टीवी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर सेवा निभाने में वचनबद्ध है




 

यूपी अंडर 25 ट्रायल के लिए 39 खिलाड़ियों का चयन


मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम के चयन हेतु होने वाले ट्रायल के लिए मुज़फ्फर नगर और शामली से  कुल 39 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों में मुज़फ्फर नगर से 28  और शामली से  11 खिलाड़ी शामिल है।

शामली से सोनू सैनी,रितिक राणा,निशांक चौधरी, मयंक राज,,विजय तोमर,मोहमद तालिब,हिमांशु चौधरी, बादल मान रविंद्र कुमार और मोहसिन चौधरीऔर उत्कर्ष मेहता  का चयन किया गया।जबकि मुज़फ्फर नगर से अभिजीत सिंह,आशीर्वाद रॉयल,अर्पित बालियान, इशांक चौधरी, अब्दुल मजीद, विशांक चौधरी,,वैभव त्यागी,स्पर्श सहरावत ,शांतनु मलिक, अभिषेक अहलावत,  कोविद जैन ,मोहमद तालिब ,विवेक,हर्ष कुमार ,हर्षवर्धन ,निखिल , विशाल सिंह,विशाल कुमार,,आदेश बालियान,गगन, चैतन्य कौशल,शशांक पंडित,अभी शुक्ला,गौरव कुमार,शिव पंवार, आशीष चौधरी, साहिल त्यागी और विशाल को चुना गया। गया।इन सभी का ट्रायल अब अक्टूबर के मध्य में कानपुर में होगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।यह जानकारी मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ओमदेव  सिंह ने दी है।

लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी ने पेश किए गए अपनी बेगुनाही के सबूत


 लखीमपुर । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेशी के दौरान अपनी ‘बेगुनाही के सुबूत’ पेश कर दिए हैं. आशीष मिश्रा और उनके वकील ने गवाही के तौर लगभग एक दर्जन से अधिक शपथ पत्र दाखिल किए है। पुलिस को तीन से 4 वीडियो भी पेन ड्राइव में दिए हैं. पुलिस के मुताबिक इन वीडियोज की फोरेंसिक जांच की जाएगी. इधर, लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने इस मामले से जुड़े अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में लिया है. अंकित दास की तलाश जारी है.मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की पेशी होने तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आज लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में ले लिया. इसके अलावा सुमित जायसवाल फरार है, वहीं अंकित दास की तलाश जारी है. घटना से जुड़े तीन आरोपियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.इधर, प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर आज फिर सरकार पर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश का कानून जीप के टायर से रौंदा जा रहा है. उन्होंने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि गोरखपुर में जो व्यापारी की हत्या हुई उसमें अभी तक हत्यारे फरार हैं. कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हुई है, इसके लिए आखिरकार जिम्मेदार कौन है. लखीमपुर मामले पर अखिलेश ने कहा कि सभी परिवारों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है, फिर भी सरकार आरोपियों को बचाना चाहती है.

दलित समाज के लोगों ने पुरकाजी थाने पर किया जोरदार प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी इलाके के गांव मांडला में मृतक धीर सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने पुरकाजी थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। शनिवार को सैकड़ों से अधिक संख्या में पहुंचे दलित समाज के लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की और जमकर प्रदर्शन किया। दलित समाज के लोगों का कहना है कि 2 अक्टूबर को धीर सिंह की हत्या हुई थी, जिसके बाद से अब तक पुलिस हत्यारोंरियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। जिससे दलित समाज में बेहद आक्रोश है।


राज्यमंत्री, पालिका अध्यक्ष एवं विधायक ने शूटिंग कर किया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन









 मुज़फ्फरनगर । जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं बुढाना से विधायक उमेश मलिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया 

यह प्रतियोगिता 3 दिन 9 10 11 तक चलेगी समापन 11 अक्टूबर शाम 4:00 बजे होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह कांग्रेस नेता सलमान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा पहुँचा क्राइम ब्रांच के सामने

 


लखीमपुर खीरी । हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं। पुलिस लाइंस में हलचल बढ़ गई। कुछ देर में क्राइम ब्रांच टीम आशीष से पूछताछ करेगी। तमाम सवालों की लिस्ट उनके सामने रखी जाएगी। जिसका उन्हें जवाब देना है। आशीष की गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला पुलिस करेगी। डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं। वैसे तो उन्हें कल ही पेश होने की नोटिस दी गई थी लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो दो बजे के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरी नोटिस घर चस्पा कर दी, अब शनिवार दोपहर 11 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। इससे पहले कल ही खीरी पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बवाल में मारे गए निघासन के पत्रकार के घर सिद्धू धरने व मौन अनशन पर पर बैठ गए। सिद्धू ने घटना के मुख्य आरोपी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन धारण करने की बात कही। पहले वह कुछ देर बैठे रहे और बाद में टिन शेड के नीचे तख्त पर लेट गए और आंखें बंद कर लीं।

युवती के साथ दुष्कर्म अश्लील वीडियो वायरल आरोपी फरार


मुज़फ्फरनगर। एक युवती की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया गया। लगातार दुष्कर्म किए जाने का विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जिले के एक कस्बा निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि गत 20 अगस्त को वह घर के बाथरूम में स्नान कर रही थी। उसी समय पड़ोसी शाहनवाज ने किसी तरीके से मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अपने पास बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, इसके बाद से वह लगातार डेढ़ माह तक उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता आ रहा है। पीड़िता ने गत सोमवार को आरोपी द्वारा बुलाए जाने पर दुष्कर्म का विरोध किया, तो उसने युवती के अश्लील वीडियो गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दी।

यह वीडियो शुक्रवार को वायरल होते हुए युवती के परिजनों तक जा पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी शाहनवाज के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।

नवरात्र विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 अक्टूबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:48 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा शाम 04:47 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - प्रीति शाम 06:30 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:33* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:18*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*विनायक चतुर्थी,चतुर्थी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 10 अक्टूबर, रविवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 

 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*

🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷

*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*

🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र* 🌷

👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*

🙏🏻 *-- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷

🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*

🙏🏻 *- 

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

 15 अक्टूबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक। 

. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी 

02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी


16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी


30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी

प्रदोष

अक्टूबर 2021: प्रदोष व्रत


04 अक्टूबर: सोम प्रदोष


17 अक्टूबर: प्रदोष व्रत


नवंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 नवंबर: भौम प्रदोष


16 नवंबर: भौम प्रदोष


दिसंबर 2021: प्रदोष व्रत


02 दिसंबर: प्रदोष व्रत


31 दिसंबर: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

20 अक्टूबर , बुधवार: आश्विन पूर्णिमा


18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा


अमावस्या

कार्तिक अमावस्या 04 नवम्बर 2021, गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी विशेष सम्मान प्राप्त होगा। समाज में शुभ व्यय से आज आपकी कीर्ति बढ़ेगी और लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, जिसे देखकर आप प्रसन्न हो उठेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी शत्रु के कारण थोड़ा परेशान नजर आएंगे, लेकिन वह भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आज आप यदि संतान को विदेश में शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसमें आज आप दाखिला दिला सकते हैं। आज सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन आदि की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आज आप अपने व्यवसाय की नई योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे। जिसमे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हे आप पूरी करते नजर आएंगे। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके दिमाग में कुछ नए-नए आइडिया आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि उन्हें आज आप अपने व्यापार में तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो अगर आपने अपने मन की बात किसी को बताई, तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। जो लोग आपको अत्यधिक प्रिय हैं, वह आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज सायंकाल का समय आप अपने आराम के लिए भी थोड़ा समय निकालेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे, आपको उसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आज आप थोड़ा जोखिम उठाएंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ देगा। संतान की शिक्षा से संबंधित आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी भरा रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज मनोरंजन के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी वह किसी कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। आज आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो सावधानी से जाएं, क्योंकि उसमें आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। कार्य क्षेत्र में आज आपके कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो सतर्क रहें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सोच विचार कर चलने का होगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है। आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। रात्रि का समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आपको अपने घर परिवार के यदि किसी भी सदस्य के लिए किसी निर्णय को लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आपको सोच विचार करना होगा। आज आप अपने पिताजी से सलाह लेकर कार्य करेंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आपके आस पड़ोस के लोग आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें उलझने से बचना होगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसे पूरे उत्साह व लगन के साथ करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी व उनको पदोन्नति या वेतन वृद्धि दोनों में से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आज छोटे व्यापारियों को लाभ कम होगा, लेकिन वह अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता से चलने के लिए होगा कि आज आपको किसी अपने के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझे। बिजनेस कर रहे लोग यदि आज थोड़ा बहुत जोखिम उठाएंगे, तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवसाय मे किसी को भी पार्टनर बनाने से पहले उसके बारे में भली-भांति जानना होगा। आज आप अपने घरेलू कामों को निपटाने के लिए समय निकाल सकते हैं। आज कई काम एक साथ हाथ में आने से आपकी व्याकग्रता बढ सकती है, लेकिन उसमें आपको किसी भी गलत निर्णय पर नहीं पहुंचना है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए यदि आज कोई दिक्कत परेशानी हो, तो आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और आज आपको मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें और खानपान मे लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। यदि आज वह किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का जोखिम उठाएंगे, तो वह आपके लिए हितकर रहेगा, इसलिए आज आप दिल खोलकर जोखिम उठा सकते हैं। यदि आज आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सके, तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से ही सब कुछ पा सकते हैं, इसलिए आपको किसी के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आज किसी से कोई बहसबाजी भी हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी आप तनाव को कम कर सकते हो।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर में भाजपा की जिला पंचायत सदस्य के पति पर जानलेवा हमला

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में बिंदल फैक्ट्री के नज़दीक देर रात भाजपा की जिला पंचायत सदस्या जरीना के पति शाहनवाज़ पर बदमाशों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वे घर लौट रहे थे। गंभीर हालत में सदस्या के पति को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्लास्टिक कचरा कारोबार को लेकर रंगदारी व हफ्ता वसूली की बात सामने आई है। परिजनों ने बताया कि शाहनवाज पुत्र अब्बास निवासी मखियाली को अचानक हुए हमले में गहरी चोट आई है। सिर फटना व हाथ की हड्डी टूटने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हमले के पीछे किसका हाथ है। परिजन एक पूर्व प्रधान व अजित नाम के एक दबंग का नाम इस हमले में ले रहे है।

छोले भटूरे वाली गली में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने की कई बिल्डिंग सील

 मुजफ्फरनगर ।शहर में आज झांसी रानी के आसपास मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अवैध निर्माण के विरोध में अभियान के दौरान झांसी रानी के पास छोले भटूरे वाली गली में गैर कानूनी तरीके से तैयार हो रही कई बिल्डिंग सील को किया गया।



मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है! एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को नई मंडी थाना क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह, धूमल सिंह अन्य द्वारा भोपा रोड पर लगभग 2000 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, सुनील दत्ता द्वारा कमला फार्म के सामने लिंक रोड पर लगभग 500 वर्ग मीटर में 8 दुकानों का निर्माण कार्य, मुकुट राज द्वारा गांधी कॉलोनी में लगभग 100 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, सिविल लाइन में राजन गैस वाले छोले भटूरे वाली गली में  व्यवसायिक निर्माण,   कोर्ट रोड पर लगभग 50 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण, राकेश मलिक द्वारा दक्षिणी सिविल लाइन झांसी रानी के सामने लगभग 30 वर्ग मीटर में व्यवसायिक निर्माण सहित कुल 6 अवैध निर्माण सील किए गए।।

हाईवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाला गिरोह पकड़ा


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर होटलों के पास खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक ट्रक, तेल निकालने के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित केशव होटल के पास से घेराबंदी कर बड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें राशिद पुत्र सम्मी, जिशान पुत्र अलीमुद्दीन व शाहरुख पुत्र अखलाख निवासी गांव सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक बिना नम्बर का ट्रक, 2 तमंचे, 2 कारतूस, 2 खोखे, 1 चाकू व तेल निकालने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

विपक्ष का चुनाव प्रचार करने वाले को भाजपा की नई मंडल कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का पद

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की नई मंडी मंडल की युवा इकाई की घोषणा की गई जिसमें चुनाव के दौरान विपक्ष का प्रसार करने वाले केशव झाम को उपाध्यक्ष की उपाधि दी गई है। धारा वहीं दूसरी ओर पार्टी में कर्मठता के कार्य करने वाले शुभम भारद्वाज को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। 


राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा ये गिफ्ट


लखनऊ । योगी सरकार दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मियों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। बोनस देने से संबंधित शासनादेश के लिए वित्त विभाग राज्य सरकार का निर्देशों का इंतजार कर रहा है। इस साल दीपावली चार नवंबर को है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि की धनराशि अक्तूबर के वेतन के साथ ही देने का आदेश हो सकता है। 

पिछले साल कोरोना के कारण राजस्व में भारी कमी के बाद भी राज्य सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थितियां बहुत बेहतर है। हाल के दिनों में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के फ्रीज डीए का भुगतान के साथ ही लाखों मानदेय कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का काम किया है। जिसे देखते हुए राज्य कर्मी यह मानकर चल रहे हैं कि दशहरा बीतते ही राज्य सरकार बोनस देने का आदेश भी जारी कर देगी। बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का भार आएगा। 

बोनस का लाभ राज्य में सभी अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाता रहा है। बोनस की अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय किए जाने का अनुमान है।

सिद्धू का 'शाप' 2022 तक मर जाएगी कांग्रेस


नयी दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का सिरदर्द बन गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को आउट कर अचानक इस्तीफा देकर पार्टी को मझधार में डालने वाले सिद्धू ने यह कह डाला है कि कांग्रेस 2022 तक मर जाएगी। 

लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर मौन व्रत पर बैठे सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखीमपुर के लिए मार्च पर निकलते हुए सिद्धू ने चरणजीत सिंह की बजाय खुद को सीएम बनाए जाने पर सफलता दिखाने की बात कही। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।  

अभी तक इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले सिद्धू लखीमपुर हिंसा के विरोध में गुरुवार को पंजाब कांग्रेस का जुलूस लेकर मोहाली से लखीमपुर खीरी के लिए निकले। वायरल वीडियो इसी यात्रा की शुरुआत के वक्त का बताया जा रहा था, जब उन्हें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इंतजार करना पड़ा। सिद्धू इस दौरान निराश दिखाई दिए और अपने साथियों से बातचीत में जो कुछ उन्होंने कहा वह मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।

वीडियो में पंजाब कैबिनेट के मंत्री प्रकट सिंह उन्हें यह कहकर संतोष देते हुए दिखते हैं कि चन्नी जल्द ही पहुंचने वाले हैं। पंजाब के वर्किंग प्रेजिडेंट सुखविंदर सिंह डैनी कहते हैं कि मार्च सफल रहेगा। इस सिद्धू कहते हैं, ''सफलता कहां है? यदि भगवंत सिद्ध  (नवजोत सिंह सिद्धू के पिता) के बेटे को नेतृत्व दिया गया होता, तब आप देखते.... 2022 तक कांग्रेस मर जाएगी। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।

शादी की जिद पर अडी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा हवालात


मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती गांव के ही एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, जिसे बाद में दोनों पक्षों का समझौता कराते हुए छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के प्रेमी को छोडऩे की कोई जानकारी थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने नहीं दी। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला चर्चाओं में आने पर युवती के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया। लड़के पक्ष के परिजनों को सूचना मिलते ही दोनों पक्ष कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में आ गए और नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घंटो फजीहत होने के बाद आखिरकार बताया जाता है कि नाबालिग युवती को युवती के प्रेमी से ही शादी कराने का आश्वासन दिया गया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। बाद में दोनों पक्षों से फैसला लिखवाते हुए प्रेमी को छोड़ दिया गया, जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में था, लेकिन आरोपी युवक को हवालात से छोडऩे की मुझे कोई जानकारी नहीं है।

शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 मरे


काबुल. उत्तरी अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में नमाज के दौरान ब्लास्ट, 50 की मौत हो गई व दर्जनों घायल हो गए. 

उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली धमाके में 50 की मौत हो गई. स्थानीय हॉस्पिटल की डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे यहां 35 शव और 50 से ज्यादा घायल लोग आए हैं. वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स के एक हॉस्पिटल में करीब 15 शव पहुंचे हैं. शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत की एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे, तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि कुंदुज प्रांत की राजधानी बांदर के खान अबाद कस्बे में यह धमाका हुआ है.इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश में आईएसआईएस-खुरासान सक्रिय हो गया है. तालिबान को निशाना बनाकर हमले बढ़ा दिए हैं. इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा पर प्रभुत्व अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में है. वह तालिबान को अपना दुश्मन मानता है. उसने बीते दिनों तालिबान पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है. इसमें जलालाबाद में तालिबान लड़ाकों की गाड़ी पर हमले भी शामिल थे.

दो लुटेरों को सात साल की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । गिरोह बनाकर रास्ते चलते लोगों को लूटने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर में सात  वर्ष की सज़ा व दस हज़ार का जुर्माना किया गया है। 

वर्ष 2011 में गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर अधिनियम में दोषी पाते हुए  वसात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राधेय श्याम यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी  संदीप सिंह ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार  आरोपी मोनू उर्फ कोकीन ने अपने दो और साथियों के साथ गिरोह बनाकर खतौली व फुगाना थाना इलाके में लूट की घटनाएं किए जाने के बाद फुगाना थाने के तत्काली थाना प्रभारी कुँवरपाल ने मोनू उर्फ कोकीन सहित तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। इसमें एक अभियुक्त को पहले ही सज़ा हो चुकी है जबकि एक फरार है।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा



मुजफ्फरनगर। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा किया। 

बुढ़ाना में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लीनिक के बाहर  हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया। बुढ़ाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में स्थित उमंग क्लीनिक पर लोगों की भीड़ लगी रही।

हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में पुतला दहन किया


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने हिंदुओ एवं सिखों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रकाश चौक पर पाक  परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर कश्मीरी में हिंदुओं एवं सिखों की निर्मम हत्या के उपरांत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौनरखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की क्रांति सेना  पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर  ने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है जिससे पूरे भारतवर्ष के नागरिकों में आतंकवाद के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस अवसर पर  पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि कश्मीर में पाक परस्त आतंकवाद फिर से पैर पसारने लगाया जिसे शक्ति से कुचलने की आवश्यकता है जहां एक और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर खीरी पहुंचने की होड़ लगी हुई है लेकिन कश्मीर की  आतंकवादी घटनाओं पर सभी राजनीतिक पार्टियां खामोश हैं। उन्होंने कहा सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ केंद्र सरकार की सुरक्षा के दावों की पोल खोल रही है। क्रांति सेना नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए और आतंकवाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान सरकार का पुतला लेकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हैं प्रकाश चौक पहुंचे और वही प्रदर्शन कर  पाक सरकार का पुतला दहन किया। 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे-: पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, पूर्व जिला सचिव आलोक अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष मिश्रा, प्रदीप कौरी, रविंदर सैनी ,शैंकी शर्मा, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा ,अमित कश्यप, हेम कुमार कश्यप , संजय चौधरी, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, मंगतराम, कुलदीप सूर्यवंशी, बसंत कश्यप, प्रदीप जैन, सुनील प्रजापति, अमित कुमार, राजन वर्मा ,सौरव रॉय ,गोपी वर्मा, विकास गोयल, अमित कुमार, योगेंद्र सैनी, संजय खेड़ा, आदि उपस्थित रहे ।

कार्यशाला में बताई पैकेजिंग की बारीकियां


मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में ललित कला विभाग में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के चैयरमेंन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला में नेषनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी चेन्नेई से आये स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पेकेजिंग डिजाइनर रष्किन मलिक ने डेमोस्ट्रेशन देते हुए कहा, कि विज्ञापन में वस्तु के पेकेजिंग की भुमिका मुख्य रूप में होती है। पेकेज के माध्यम से ही वस्तुओं की भिन्नता का बोध होता है। तथा उपभोक्ता को आकर्षित करता है। आज पेकेजिंग हमारे जीवन का एक मुख्य अंग बन गया है। पेकेजिंग उत्पादन सेवा या विचार को बेचने के लिए उपभोक्ता से संपर्क का सशक्त माध्यम है। पेकेजिंग हमारे देष में अपितु पूरे विश्व में एक तेजी में विकसित होते व्यापार के रूप में उभर रहा है। औद्योगिकरण के फलस्वरूप अपने-अपने उत्पादनों को बेचने की प्रतिस्पर्धा की होड में प्रत्येक कम्पनी में पेकेजिंग बजट बढता जा रहा है। इसका अनुमान हिन्दुस्तान लिवर के बजट से लगाया जा सकता है। जिनका पेकेजिंग पर होने वाला व्यय 1200 करोड रूपये है।  रष्किन मलिक ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किस प्रकार उत्पादकों की पेकेजिंग निर्माण किया जाता है। डिजाईन प्रारम्भ करने सेे पहले इस्तेमाल होने वाली बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया। उसके उपरान्त उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी उत्पाद की पेकेजिंग निर्माण कैसे होती हैै, डिजाईन प्रारम्भ करने के पहले कम्पनी के विषय में संपूर्ण जानकारी  जानी जाती है कि कम्पनी क्या-क्या उत्पाद कर रही है तथा उनको उपभोग करने वाले उपभोक्ता कौन हैं। उसके बाद डिजाईन बनना प्रारम्भ करते हुए ज्यायमितिय आकारों का प्रयोग किया गया। तथा पेकेजिंग के डिब्बों को बनाकर उनपर विद्यार्थियों द्वारा रफ स्केच डिजाईन किया गया। तथा देखा गया कि डिजाईन कैसा लग रहा है। फाईनल डिजाईन होने के बाद जल कलर का प्रयोग कर पेकेजिंग डिजाईन को पूरा किया गया। इसके बाद रष्किन मलिक ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पेकेजिंग डिजाईन को कम्प्यूटर द्वारा तैयार करने बताये, जिससे पेकेजिंग पूर्ण रूप से तैयार किया गया। 

कार्यशाल के आयोजन में ललित कला विभाग की विभागाघ्यक्षा श्रीमति रूपल मलिक, संकाय सदस्य रजनीकान्त, श्रीमति अनु, श्रीमति बिन्नू पुण्ड़ीर, रीना त्यागी, कु0 हिमांशु , मयंक सैनी, का विषेष योगदान रहा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...