सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

लखीमपुर खीरी जा रहे मुजफ्फरनगर के रालोद नेता गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी जा रहे हैं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं को मुरादाबाद स्थित टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

बताया जा रहा है कि कल लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों का आना-जाना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता जिसमें जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कमल गौतम, अभिषेक चौधरी एवं कई युवा नेता सुबह लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले परंतु मुरादाबाद टोल प्लाजा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्राहक ने की चोरी, दुकानदार के खिलाफ ही दी तहरीर, हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । शिव मार्केट में व्यापारी की दुकान पर ग्राहक द्वारा चोरी कर ली गई व्यापारी ने उसको पकड़कर कोतवाली में सौंप दिया कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात दरोगा द्वारा चोर से व्यापारी खिलाफ तहरीर लेने पर व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया सभी व्यापारी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल को इस की जानकारी दी संजय मित्तल तुरंत अपने साथियों के साथ शहर कोतवाली पहुंचे उन्होंने दरोगा जी से बात की और चोर के खिलाफ व्यापारियों से तहरीर दिलवाकर चोर को बंद करवाया मौके पर राजेश गोयल भानु प्रताप प्रतिक अरोड़ा संजय अरोरा उदित किंगर मोहम्मद असलम सनोवर शेख सुधांशु अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित थे

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 अक्तूबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 09:05 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 05 अक्टूबर रात्रि 02:36 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - शुभ दोपहर 02:12 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:00 से सुबह 09:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:22*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - त्रयोदशी का श्राद्ध, सोम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध* 🌷

➡ *05 अक्टूबर 2021 मंगलवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।*

💥 *इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार जिन पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।*

🙏🏻 *याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।*

🙏🏻 *जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

➡ *06 अक्टूबर 2021 बुधवार को सर्व पितृ अमावस्या है।*

🙏🏻 *जिन्होंने हमें पाला-पोसा, बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, हममें भक्ति, ज्ञान एवं धर्म के संस्कारों का सिंचन किया उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करके उन्हें तर्पण-श्राद्ध से प्रसन्न करने के दिन ही हैं श्राद्धपक्ष।*

🙏🏻 *जिस प्रकार चारागाह में सैंकड़ों गौओं में छिपी हुई अपनी माँ को बछड़ा ढूँढ लेता है उसी प्रकार श्राद्धकर्म में दिए गये पदार्थ को मंत्र वहाँ पर पहुँचा देता है जहाँ लक्षित जीव अवस्थित रहता है।*

🙏🏻 *पितरों के नाम, गोत्र और मंत्र श्राद्ध में दिये गये अन्न को उसके पास ले जाते हैं, चाहे वे सैंकड़ों योनियों में क्यों न गये हों। श्राद्ध के अन्नादि से उनकी तृप्ति होती है। परमेष्ठी ब्रह्मा ने इसी प्रकार के श्राद्ध की मर्यादा स्थिर की है।"*

🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या को पितर भूमि पर आते हैं । उस दिन अवश्य श्राद्ध करना चहिये।*

🙏🏻 *उस दिन श्राद्ध नही करते हैं तो पितर नाराज होकर चले जाते हैं ।*

🙏🏻 *आप यदि उस दिन श्राद्ध करने में सक्षम् नही हैं तो उस दिन तांबे के लोटे में जल भरकर के भगवदगीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेव"एवं " ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधा देव्यै स्वाहा" की 1-1 माला करके सूर्यनारायण भगवान को जल का अर्घ्य दें ।*

🙏🏻 *और सूर्य भगवान को बगल ऊँची करके बोले की मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ।*

🙏🏻 *वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करें। मैंने अपनी दोनों बाहें आकाश में उठा रखी हैं।और जिनका श्राद्ध किया जाये उन माता, पिता, पति, पत्नी, संबंधी आदि का स्मरण करके उन्हें याद दिलायें किः "आप देह नहीं हो। आपकी देह तो समाप्त हो चुकी है, किंतु आप विद्यमान हो।*

🙏🏻 *आप अगर आत्मा हो.. शाश्वत हो... चैतन्य हो। अपने शाश्वत स्वरूप को निहार कर हे पितृ आत्माओं ! आप भी परमात्ममय हो जाओ। हे पितरात्माओं ! हे पुण्यात्माओं !अपने परमात्म-स्वभाव का स्मऱण करके जन्म मृत्यु के चक्र से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाओ। हे पितृ आत्माओ !*

🙏🏻 *आपको हमारा प्रणाम है। हम भी नश्वर देह के मोह से सावधान होकर अपने शाश्वत् परमात्म-स्वभाव में जल्दी जागें.... परमात्मा एवं परमात्म-प्राप्त महापुरुषों के आशीर्वाद आप पर हम पर बरसते रहें.... ॐ....ॐ.....ॐ...." पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए। इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए।*

🙏🏻 *क्योंकि आप जो भोजन करते हैं उनमें से एक अंश पितरों को भी प्राप्त होता है। इन दिनों मन और भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें और काम-वासना से बचें।*

👉🏻 *ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितर नाराज हो जाते हैं उनकी ग्रह दशा अच्छी भी हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी बनी रहती है।*

👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में सयंम-नियम पालन करें, नहीं तो पितर देंगे शाप...*

👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और कुत्ते, बिल्ली और कौओं को भी आहार दें। इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।*


📖 

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज के दिन आप के चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा, जिसके कारण आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और आप अपने हर कार्य को अपनी बुद्धि व विवेक से सफलतापूर्वक पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आपको किसी की सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा कि यह बात सही है या नहीं। व्यापार कर रहे लोगों के आज बड़ी मात्रा में धन हाथ मे आने से वह संतुष्ट रहेंगे, लेकिन आप ध्यान देना होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्कता बरतनी होगी। यदि कोई कष्ट हो, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना करें, नही तो भविष्य में वह किसी भयंकर बीमारी का रूप ले सकती है। आज परिवार मे आपको कुछ ऐसे खर्चा करेगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आप महत्वपूर्ण योजनाओं को आरंभ करने में व्यतीत करेंगे। आपने अपने व्यवसाय के लिए जितनी योजनाएं बनाई हैं, आज आप उनको एक एक करके अपने व्यापार में आरंभ करेंगे, जो आपको धीरे-धीरे लेकिन बाद में अधिक धन लाभ देने लग जाएंगी, लेकिन आज आपको अपने किसी भी सहयोगी से बुरा बर्ताव नहीं करना है, नहीं तो आपको कष्ट हो सकता है। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पडने से भी बचना होगा। आज आपको अपनी किस जिद के कारण परेशान होना पड़ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपकी खुशी में चार चांद लगेगे और आज आप अपने संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने किसी भी कार्य को लंबे समय के लिए नहीं टालना है, नहीं तो वह उनके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों को आज उनके किए गए कार्यों की सराहना होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। विद्यार्थियों को आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोचना होगा, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आज का दिन आप अपने किसी परिचित के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको ऊर्जावान बनाएगा। आज आप एक-एक करके अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। आपके अंदर एक नया जोश और जुनून देखने को मिलेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचना है, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। जीवन साथी की सलाह से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आज व्यापार में जोखिम उठाया, तो बहुत ही सोच समझ कर उठाये, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है, लेकिन ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आज आपका कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां की किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आप अपने जिस भी कार्य को करेंगे। शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के बाद भी आप इसे पूरे साहस से करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग आज अपने व्यवसाय में स्थल परिवर्तन कर सकते हैं। परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसमें आपको कुछ भला बुरा भी सुनने को मिल सकता है। यदि आप व्यापार मे किसी को पार्टनर बनाने की सोच रहे हैं,तो उसके बारे में पहले अच्छे से जांच लें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी सेहत के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपको कोई रोग पहले से ही चल रहा है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है, नहीं तो आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको आज लोगों से ज्यादा मिलने से बचना होगा, नहीं तो आपके मन में कुछ निराशा हो सकती हैं। आज आपको कार्य कुशलता पूर्वक करना होगा, नहीं तो दूसरे आप का फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके जीवन में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आ रहा है, लेकिन इसके चलते आपको किसी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है और रात के बाद ही सवेरा होता है। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज सफलता प्राप्त हो सकती है। आज आपको अपने परिवार के मामले में चल रहे विवादों के लिए अपने पिताजी से सलाह अवश्य ले, तभी आप उन्हे निपटाने में सफल रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपको किसी भी मामले में अतिवादी होने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए कोई बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। जीवन के कड़वे अनुभवों से आप सबक सीखेंगे, जो आपको आगे चलकर लाभ भी अवश्य देंगे। आज लेकिन आपको अपने अतीत को छोड़कर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाना होगा, तभी आप अपने धीमी गति से चल रहे बिजनेस में नई जान डाल पाएंगे। किसी पारिवारिक सदस्यों से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके आत्मसम्मान में मजबूती मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज तक आपने अपने सपनों को संजोकर रखा था, आज उनके पूरे होने का समय आ गया है, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। यदि आप अपनी संतान के विवाह संबंधित कंपनी को देख रहे थे,तो वह आज पूरा हो सकता है। निजी संबंधों में यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो और आप उसे समाप्त करें और आगे बढ़े। यदि आपने अपने लिए कोई नया घर खरीदने का सपना देखा है, तो वह भी इस समय में पूरा हो सकता है, इसलिए आपको लगातार प्रयास करने होंगे, तभी वह पूरे हो पाएंगे

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

लखीमपुर खीरी कांड के बाद पानीपत खटीमा राजमार्ग जाम

 





मुज़फ्फरनगर । लखीमपुर खीरी घटना के बाद जिला मुजफ्फरनगर में भी उग्र हुए किसानो द्वारा पानीपत खटीमा राज मार्ग जाम कर दिया गया ।

पानीपत खटीमा राजमार्ग पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने गांव पिन्ना के पास जाम लगा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। 

सिसौली में पहुंची लखीमपुर खीरी कांड की गूंज, पंचायत शुरू



मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी का कार्ड की गूंज से आज सिसौली  तक थर्रा गया  सिसौली में इमर्जेंसी पंचायत शुरू गई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने इमरजेंसी पंचायत बुलाई।

एक भी भाजपा नेता को घर से निकलने नहीं दिया जाएगा : राकेश टिकैत


गाजीपुर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है। ‌इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है, सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया। लेकिन सरकार भूल रही है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके। सरकार किसान के धैर्य की और परीक्षा न ले। किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी। सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा।

लखीमपुर कांड पर सियासी पारा गर्म,इन्टरनेट सेवा बंद, राकेश टिकैत रवाना


 मुजफ्फरनगर । लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों को कुचलने के मामले को लेकर लगातार सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर सपा बसपा कॉन्ग्रेस आजाद समाज पार्टी सहित कई अन्य पार्टी अभी इस मुद्दे को भुनाने की लगातार कोशिश कर रही है जिसमें प्रमुखता से राष्ट्रीय लोक दल इसका नेतृत्व कर रही है आपको बता देगी आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम जयपुर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हेलीपैड पर कब्जा कर लिया गया जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अपने काफिले के साथ लखीमपुर खीरी पहुंच रहे थे आगे केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला चल रहा था जिसे कुछ समय पश्चात प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करना था परंतु संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री की गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया गया जिसके चलते केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र की गाड़ी के नीचे आ जाने से 4 किसानों की मौत हो गई जबकि कई अन्य किसान घायल हो गए जिसको लेकर पूरे देश में एक सियासी भूचाल मच गया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा इस घटना की घोर निंदा की गई जिसके बाद लगातार प्रदेश एवं देश स्तर की सभी पार्टियां अपना अपना विरोध दर्ज कराने में लगी हुई है कल लखीमपुर खीरी में सभी राजनीतिक पार्टियों का जब आना होगा किससे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए इस कांड के बाद सभी पार्टियां इस को राजनीतिक रंग देने में जुट गई हैं। राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंच रहे हैं।

नट्टू काका के निधन से बिखरा ये टीवी शो

 मुंबई। टीवी की दुनिया से एक दिल टूटने वाली खबर सामने आई है। टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम का निधन हो गया है। 77 की उम्र में उन्होंने रविवार (3 अक्टूबर) को आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर की पुष्टि असित मोदी ने की है।


संजय मित्तल के नेतृत्व में कोतवाल से मिले व्यापारी


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त शहर कोतवाल से मिला जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा जिला मंत्री अजय गोयल वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष नरेश अरोरा युवा जिला अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल युवा नगर अध्यक्ष पुनीत सिंगल युवा महामंत्री महमूद आलम शहजाद भाई मुस्तकीम आलम ने मुलाकात करते हुए कहा अभी कुछ दिन पहले सिटी सेंटर की 8 दुकानों के ताले चोरों ने तोड़कर चोरी कर ली थी जल्दी से जल्दी चोरी का खुलासा होना चाहिए क्योंकि आप नए आए हैं इसलिए आपसे उम्मीद करते हैं कि आप व्यापारियों को पूर्ण सहयोग करेंगे और व्यापारी भी आपका पूरा सहयोग करेंगे नवनियुक्त कोतवाल ने कहा आप लोग बिल्कुल चिंता ना करें सिटी सेंटर की चोरी बिल्कुल बहुत जल्दी खोल दी जाएगी और व्यापारियों को सहयोग भी किया जाएगा और व्यापारियों का सहयोग भी लिया जाएगा

शहर के इन इलाकों में सोमवार को बिजली कटौती होगी

मुजफ्फरनगर । चार अक्टूबर को सुबह 07 बजे प्रातः 11 केवी आनंदपुरी फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य के कारण 07 बजे से 12 बजे तक मोहल्ला जनकपुरी, इंद्रा कालोनी, रामपुरी , शहाबुद्दीनपुर रोड,रूड़की रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । आपको होने वाली असुविधा के लिए हमे खेद है कृपया धैर्य बनाए रखे।

बिजेंद्र कुमार अवर अभियंता रूड़की रोड बिजलीघर ने यह जानकारी दी 



हिंदुत्व की रक्षा से ही राष्ट्र रक्षा


मुजफ्फरनगर । संघ कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न हुई।

बैठक मैं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए पहुंचे मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री गोपाल जी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने की। बैठक का संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा ने किया।

गोपाल जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की लक्ष्मीनगर जनपद के अंदर हिंदू जागरण मंच बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता हिंदू समाज के लिए बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं। गोपाल जी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा और नव राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। हिंदू समाज को एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा, तब जाकर यह हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पंवार के द्वारा सागर बजरंगी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी और कई कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में उपस्थित रहे वीरांगना वाहिनी की प्रांत महामंत्री दीपा त्यागी , संजय पुंडीर, अंजेश गुर्जर  वीरेंद्र त्यागी राजेश शर्मा कार्तिक जोहरी मोहित बजरंगी जिला संरक्षक बाघेश, राजकुमार, आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पटाखा व्यापारियों की रुटीन चैकिंग


मुजफ्फरनगर । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आतिशबाजी व्यापारियों की रूटीन चेकिंग की गई जिसमें व्यापारियों के स्टॉक रजिस्टर व फायर सिलेंडर चेक किए गए। चेकिंग टीम में एसडीएम सदर दीपक कुमार सी ओ नई मंडी हिमांशु गौरव व नई मंडी  कोतवाल अनिल कपरवान व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। चेकिंग नई मंडी स्थित वरिष्ठ सपा नेता सचिन अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर की गई जिसमें सबकुछ सही पाया गया स्टॉक रजिस्टर से माल का मिलान किया गया जोकि सही पाया गया। सचिन अग्रवाल ने कहा कि अवैध रूप से जो भी पटाखों का कारोबार करते हैं। यह गलत है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए  मानको के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करनी चाहिए। बिक्री के साथ-साथ अपने जान और माल की भी सुरक्षा व्यापारी के हाथ में ही होती है। 

सविता वर्मा के कहानी संग्रह एक थी महुआ का विमोचन




मुजफ्फरनगर । रविवार को एस डी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के ऑडिटोरियम में मुजफ्फरनगर की लाड़ली रचनाकार सविता वर्मा "गज़ल" के प्रथम कहानी संग्रह "एक थी महुआ" का लोकार्पण जनपद के तथा जनपद के बाहर से पधारे मूर्धन्य साहित्यकारों की महती उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रचनाधर्मी, समाजसेवी और प्रखर राष्ट्रवादी डाॅ. अ.कीर्तिवर्धन ने तथा संचालन सोशल मीडिया पर चचा मुकन्दा के रूप में प्रसिद्ध प्रयोगधर्मी रचनाकार और पौराणिक कथाओं के शोधकर्ता मधुर नागवान ने किया। साहित्यिक संस्था "शब्द संसार" द्वारा आयोजित इस कर्यक्रम का आरम्भ रूपा चौधरी की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर नेपाल की कवयित्री पूजा "बहार" और लखनऊ की रचनाकार रश्मि श्रीवास्तव "लहर" को आरती स्मृति सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया।

सविता वर्मा "गज़ल" का जन्म जनपद के छपार और विवाह जानसठ कस्बे में हुआ है। कवयित्री आशा शैली, कहानी लेखन महाविद्यालय, अम्बाला के निदेशक महाराज कृष्ण जैन और कहानीकार उर्मि कृष्ण को अपने प्रेरणा स्रोत मानने वाली सविता वर्मा "गज़ल" का इससे पूर्व वर्ष 2012 में एक कविता संग्रह "पीड़ा अन्तर्मन की" भी आ चुका है। सविता वर्मा गज़ल की रचनाएँ प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित और आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से प्रसारित होती रहती हैं। मुजफ्फरनगर जनपद के साहित्यकारों में विष्णु प्रभाकर के बाद सविता वर्मा गज़ल के रचनाओं का ही आकाशवाणी से सर्वाधिक प्रसारण हुआ है। वीरांगना सावित्रीबाई फुले फेलोशिप सम्मान, महाशक्ति सिद्धपीठ शुक्रताल सम्मान, सामाजिक आक्रोश लघुकथा पुरस्कार, शारदा साहित्य संस्था के हिन्दी साहित्य सम्मान, भारती ज्योति और भारती भूषण आदि अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार सविता वर्मा गज़ल  कविता, कहानी, गज़ल, नाटक, लघुकथा, बाल साहित्य आदि विधाओं में निरंतर लिख रही हैं।

"एक थी महुआ" के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए नई दिल्ली से पधारे चर्चित कथाकार संदीप तोमर ने कहा कि सविता वर्मा गज़ल की यह विशेषता है कि उनकी कहानी लिखने की रवानगी से पाठक कहानी के अन्त तक बंधा रहता है। लेखिका हर कहानी का अन्त एक सकारात्मक समाधान के साथ करना चाहती है। इस बात की परवाह किए बिना कि ऊँट किस करवट बैठेगा, कहानी को उसकी स्वाभाविकता के साथ आगे बढ़ने देना चाहिए।

लालकुआँ से पधारी प्रकाशक और वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ भी ग्रामीण परिवेश की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमते हुए उनका समाधान तलाश करती हैं और सविता वर्मा गज़ल की कहानियाँ भी छोटे कस्बों के निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों की कहानियाँ हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सविता वर्मा गज़ल की कहानियाँ मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ की परम्परा को ही आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम के संरक्षक डाॅ. एस.एन.चौहान ने कहानियों के उद्देश्यों पर बात करते हुए कहानी की दिशा और दशा में राष्ट्र निर्माण और समाज के उत्थान के सन्देश के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅक्टर अ. कीर्तिवर्धन ने कहा कि जीवन में घटने वाले प्रत्येक कार्य कलाप में एक कहानी की सम्भावना होती है। एक कुशल और पारखी रचनाकार उसकी पहचान करके अपने शब्दों में ढालकर उसे एक सुन्दर कहानी का रूप दे देता है। सविता वर्मा गज़ल इस कार्य में सिद्धहस्त हैं। 

नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रयत्न के चेयरमैन और विशिष्ट अतिथि समर्थ प्रकाश व मुकेश अरोरा  ने समाज के निर्माण में कवियों, कथाकारों, रचनाकारों और साहित्यकारों के योगदान को स्वीकार करते हुए समाज की ओर से भी बदले में उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहयोग करने पर बल दिया। प्रयत्न के ही अध्यक्ष  मुकेश ने सविता वर्मा गज़ल की नाटकीयता से भरपूर कहानियाँ में अपने आस-पास के पात्र एकदम सजीव हो उठते हैं इसलिए इन कहानियों से समाज के पुनर्जागरण और पुनर्निर्माण का उज्जवल भविष्य भी दिखाई देता है।

मधुर नागवान ने अपने संचालन के साथ ही टिप्पणी दी कि कहानी आज प्रयोगों के दौर से गुज़र रही है। लिखने और पढ़ने वाले दोनों के ही पास समयाभाव होने के कारण उपन्यास बहुत कम लिखे जा रहे हैं और कहानियाँ सिकुड़ कर लघुकथा हो गई हैं। लघुकथाओं में कविताओं का फ्यूजन हो रहा है और पौराणिक कथाओं में से चमत्कारिक तत्वों को हटाकर प्रागैतिहास की कहानियाँ  के पुनर्लेखन का प्रयास हो रहा है।

हापुड़ से पधारे महेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रयोग के नाम फर कहानियाँ में न केवल फूहडता और अति कल्पना हावी हो रही है बल्कि शीघ्र लोकप्रिय होने की जल्दबाजी में लेखक धैर्य भी खोते जा रहे हैं।

 सविता वर्मा गज़ल की कहानियों से यह आशा बलवती होती है कि परम्परागत कहानी लेखन कभी भी मर नहीं सकता है।

इस अवसर पर शब्द संसार की सचिव मनु श्वेता, सुमन युगल ने सविता वर्मा गज़ल की कहानी का वाचन किया और रश्मि श्रीवास्तव "लहर" ने "एक थी महुआ" संग्रह की कहानियों में से चयन की गई विभिन्न विषयों पर सूक्तियाँ भी प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त कवयित्री सुमन लता, वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल नारसन जी , खुशबू वर्मा आदि ने भी कहानी संग्रह "एक थी महुआ" पर समीक्षा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप जैन,नेमपाल प्रजापति,रामकुमार रागी,पंकज शर्मा,रूपा चौधरी मनु स्वामी,प्रतिभा त्रिपाठी,सुमन युगल,सुमन प्रभा,डॉ.वीना गर्ग,पुष्पा रानी,विजया भटनागर,मीरा गुप्ता,आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जमकर बवाल, कई गाड़ियां आग के हवाले

 




लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में होने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले लखीमपुर में बड़ा बवाल हो गया। सड़क पर बैठे किसानों को भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियों ने कुचल दिया। आक्रोशित किसानों ने दोनों गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे पहले आक्रोशित किसानों ने भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा है। बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बवाल कर रहे किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। बवाल को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रास्ते से ही लौट गए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी को 117 करोड़ की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने 165 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। बताते हैं कि इस बीच भाजपा नेताओं की गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दियाए जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए।


हादसा होते देख अन्य किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद किसानों ने बवाल काट दिया। नाराज किसान ने भाजपा नेताओं को गाड़ियों से निकालकर जमकर पीटा और उनकी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। किसानों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ तो उन्होंने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इधर बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालांकि हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है

हेलीकॉप्टर से लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर मिलते ही आंदोलन कर रहे किसान तिकुनिया में जमा हो गए थे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचे थे। हालांकि उनको पहले हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचना थाए लेकिन उनके आने से पहले ही भारी मात्रा में किसानों ने हेलीपैड को घेर लिया था। इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे थे। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने यहां डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग को भी फाड़ दिया था और जमकर हंगामा किया। किसानों की संख्या बढ़ते देख भाजपा के नेता भी वहां से खिसक लिए थे।

हाथी छोड़ नल चलाएंगे नूर सलीम राणा

 


नई दिल्ली। चरथावल से पूर्व विधायक नूर सलीम राणा बहुजन समाज पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए।

योगी सरकार में ना कोर्ट के आदेश ना कोई कानूनी फरमान दंबग ने देर रात दूध की डेरी पर खुद ही चलवा दिया बुलडोजर

 



मुज़फ्फरनगर। सूबे की योगी सरकार में दंगो की दंबगई आई सामने कोतवाली क्षेत्र के माता वाली गली में 40 वर्षो से दूध की ढेरी कर रहे बाबु राम जी की दुकान पर दुकान मालिक मतलूब अंसारी ने देर रात चलवाया बुलडोजर दुकानदार बाबुराम को हुआ लाखो का नुकसान दंबग मतलूब को नही है कानून का डर इससे पहले भी पीड़ित बाबुराम को मतलूब दे चुका है धमकी दुकान जबदस्ती खाली कराने के लिए मतलूब ने चलवाया बुलडोजर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की माँग करी है। 

सूचना पर मौके पर पहुचे राम लीला टिल्ला चौकी इंचार्ज ब्रहमजीत सिंह ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक ने मौके पर पहुच पीड़ित को दिया आश्वासन योगी सरकार में नही होगी गुंडागर्दी बर्दास्त दबंगो पर कानूनी कार्यवाही होगी

शाहरुख खान के पुत्र सहित ड्रग पार्टी में शामिल दस लोग गिरफ्तार


मुंबई। समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं और 10 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा भी है। खबरों के मुताबिक, यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं। इतना ही नहीं, इस पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स ने 80 हजार रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई थी। 

एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए। मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीचोंबीच पहुंचा, तभी रेव पार्टी शुरू हुई। इसके बाद एनसीबी के अधिकारी एक्शन में आ गए और सात घंटे तक छापेमारी जारी रही। इस रेड में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सभी को मुंबई लाया गया है। माना जा रहा है कि इस रेव पार्टी के पीछ दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था। बॉलीवु़ड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि उसने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं। क्रूज को वापस मुंबई लाया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्रूज पर सवार सभी लोगों का डोप टेस्ट किया जा सकता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे। जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किये गये। किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रविवार किसके लिए लाया क्या उपहार : पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मघा 04 अक्टूबर रात्रि 03:26 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - साध्य शाम 04:18 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅  *राहुकाल - शाम 04:55 से शाम  06:25 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:23*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  रेंटिया द्वादशी, द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध, मघा श्राद्ध* 

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमप्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। सोमवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे सोमप्रदोष कहा जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 अक्टूबर, सोमवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *04 अक्टूबर 2021 सोमवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण थोड़े चिड़चिड़े भी रहेंगे, लेकिन कुछ खर्चे एसे होगे, जो आपको ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। यदि आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें नहीं पढ़ना है, नहीं तो यह आपके रिश्तों को खराब कर देंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें भी आपका कुछ धन व्यय करना पड़ेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज यदि आप किसी भी कार्य को करेंगे, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आएगा, जिसके कारण आपकी उन्नति होगी और यदि आपका कोई कार्य लम्बे समय से लंबित पड़ा है, तो आज वह भी पूरा हो सकता है, लेकिन कार्य की अधिकता के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जो आपके स्वास्थ्य में परेशानियां पैदा कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप को शांत मन से यदि कोई परेशानी है, तो उसका हल निकालने का सोचना होगा और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन आपको वह लाभ कमाने के लिए मेहनत करने होगी, तभी आप लाखों कमा पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। राजनीतिक क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जो असमंजस की स्थिति चली आ रही थी, वह आज समाप्त होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी, लेकिन किसी परेशानी के कारण आप सहयोगी नाराज हो सकते हैं, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें मनाने में कामयाब रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य विवाह योग्य है,तो आज उसके लिए कोई उत्तम रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा भी मंजूरी दी जा सकती है और विवाह संबंधी कार्यक्रम की चर्चा भी हो सकती है। आज आपको अपने बुजुर्गों का हर मामले में सलाह लेनी होगी, तभी आप अपने कार्य को सफल कर पाएंगे। आज जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं,तो उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। यदि आपके परिवार में पहले से कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकते हैं, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है, इसलिए आज आपको सर्तक रहना होगा व कार्य क्षेत्र में भी यदि आज कोई निर्णय ले, तो बहुत सावधानी से ले, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आज आप संतान को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कुछ तनाव भरा रहेगा। आज उनको कुछ विरोधी परेशान करने में लगे रहेंगे, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव रहेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों आज छोटे मोटे धन लाभ से अपने दैनिक खर्चा निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने घर की साज-सज्जा पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, वह उनके लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं, लेकिन आज आपको अपनी माता जी से किसी भी बहसबाजी में नहीं पड़ना है, कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन लाभ के योग बना रहा है। आज यदि आपका कोई धन संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह भी आज पूरा होगा और आपको धन लाभ करवाएगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी भी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। मार्केटिंग व सेल से जुड़े लोगों को आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। यदि संतान के लिए आज कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि भविष्य में यह आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आ रहा है। आज आप सामाजिक दृष्टिकोण से जो भी कार्य करेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आज आपका अपने सहयोगियों के कारण कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर की सलाह की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आज आप थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह संबंधी कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार में आज लोगों की जरूरतों के हिसाब से कुछ खर्चा निकल आयेगा, लेकिन आपको उनमें से पहचानना होगा कि इसको पहले करूं या किसको बाद में। आज आपको व्यापार के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो जरूरी दस्तावेज जांच लें। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यवसाय में प्रगति का दिन रहेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आज नौकरी से जुड़े जातकों को दूसरों पर भरोसा करने से पहले उनकी अच्छी नियत को जानना होगा, नहीं तो वह उनका काम बिगाड़ सकते हैं। आज यदि आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह भी आपको लाभ अवश्य देंगे। संतान की शिक्षा में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका भी समाधान अपने भाई की सलाह से निकालने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका कुछ विशेष कर दिखाने में व्यतीत होगा, लेकिन आपको उसमे यह ध्यान देना होगा कि आपको धन का सदुपयोग करना है, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति पर भी असर डालेगा। किसी विशेषज्ञ की सलाह से आज आप कुछ ऐसे कार्य करेंगे, जो आपक लिए भविष्य में उत्तम लाभ देंगे। सायंकाल के समय आपका कोई विशेष उत्साह बढ़ेगा, लेकिन आज आप को व्यर्थ की यात्राओं से बचना होगा, नहीं तो वह परेशानी का कारण बन सकते हैं 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भक्ति भाव भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगी से सिरदर्द बने रहेंगे, जिस कारण आप परेशान भी होंगे। रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं। आज आप अपने व्यवसाय में आ रही मुश्किलों के लिए किसी अनुभवी व अज्ञानी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। आयात निर्यात के काम से जुड़े लोगों को आज फायदा होगा। परिवार के लोगों में आज आप के प्रति आदर व सद्भाव बढ़ेगा


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

शहर के इन हिस्सों में 7.30 बजे बंद हो जाएगी विद्युत आपूर्ति

 


मुजफ्फरनगर। अवर अभियंता विजय कुशवाहा ने बताया कि कल 3 अक्टूबर को सुबह आनंदपुरी फीडर पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा है जिसके कारण 07.30 बजे से 9.30 बजे तक जिला अस्पताल, बिजली घर का संबंधित क्षेत्र, गाजा वाली, ब्रह्मपुरी, लद्धावाला, आनंदपुरी, रामपुरी, रूड़की रोड, मल्लूपुरा, साकेत कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

भाजपा नई मंडी मंडल ने गाँधी जयंती पर निकाली स्वच्छता अभियान बाइक रैली




मुजफ्फरनगर । गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री  की जयन्ती के अवसर पर युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत  राज्यमंत्री (उ०प्र०) सरकार  कपिल देव अग्रवाल  व  पूर्व विधायक  अशोक कंसल द्वारा गाँधीनगर जिला भाजपा कार्यालय पर महात्मा गाँधी  व लाल बहादुर शास्त्री  के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। इसके पश्चात नई मण्डी मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा "स्वच्छ भारत मिशन" के तहत स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रण लिया गया व पार्टी कार्यालय के आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर , मण्डल उपाध्यक्ष हर्षवर्धन बंसल, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, योगेश चौधरी, आदेश गौतम, शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, पंकज शर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला संयोजक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान नीरज गौतम जी, नामित सभासद मुकेश जी, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जोश के साथ क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर , युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल जी, मण्डल उपाध्यक्ष आयुष गोयल  कामेश शर्मा, रजनीश पाण्डेय, नई मण्डी मण्डल अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुभम जैन जी, युवा मोर्चा कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त गौतम जी, राजन सैनी आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात  पूर्व विधायक  अशोक कंसल व नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर द्वारा नवनियुक्त युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुभम जैन , युवा मोर्चा कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त गौतम  को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...