गुरुवार, 30 सितंबर 2021

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भाजपा की बैठक में मंथन


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "आत्म निर्भर भारत" विषय पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् के गायन के साथ किया। सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  सतेन्द्र सिसौदिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ व विभाग के जिला संयोजक व सह संयोजक सभी का परिचय कराया।

मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के स्तम्भ है आप सभी ने पार्टी को सींचने कार्य किया है बूथ समिति का गठन, पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य सम्पन्न करे पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य सम्पर्क एवं संवाद करना है 2022 में जनपद मुजफ्फरनगर की सभी छः विधानसभाओं को आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से चुनाव जीतना है।


उन्होंने बताया कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है जिससे की 130 करोड़ लोगो आत्मनिर्भर हो और हम कोरोना से लड़ने में सक्षम जाए आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना से के रोजगार पर अधिक ध्यान दिया जायेगा लॉकडाउन की वजह से देश के मजदूरों और किसान बहुत प्रभावित हुए है आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 है लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है इस  योजना ने भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कोविड काल में निःशुल्क दवाई, राशन वितरण का कार्य गरीब मजदूरों के खाते में धन पहुचाने का कार्य बिना भेदभाव के पूरे देश में किया।

रक्षा क्षेत्र में भी हम तेजी से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है देश आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है।उ ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है गुंदागर्दी व भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य योगी सरकार ने किया राम मन्दिर का कार्य तेजी चल रहा है मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में सांसद व विधायक ईमानदारी के साथ समाज सेवा के कार्य में लगे है उन्होंने सभी से आवहान किया कि सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुचाकर 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के जुट जाये जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया सभी वोट बनाने के अभियान जुट जाये प्रत्येक बूथ पर वोट बनवाने का कार्य तेजी से किया जाये एवं आगामी 100 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और अंत में सभी का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, नितिन मलिक, जिला मंत्री सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौ० सलीम, महेशो चौधरी, नीरज गौतम, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, विकास आर्य, राकेश राजपूत, सुधीर सैनी, विरेन्द्र शर्मा, इन्द्रपाल कश्यप, मनोज राठी, राजीव गुप्ता, एकाश त्यागी, वीरपाल सहरावत, विकास पवार, संतनाम बंजारा, महेश सैनी, अशोक धीमान, डॉ० जयकुमार, प्रमोद मित्तल, गजे सिंह, कैप्टन प्रवीण, सुनील तायल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक नारंग, डॉ० देशबन्धु तोमर, श्यामसिंह सैनी, राजेन्द्र साहनी, ब्रिजेश दीक्षित, विपुल भटनागर, हरिराम सक्सैना, विशाल गर्ग, रामफल सिंह पुण्डीर, जिला सयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन, जिला सयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविश अंसारी, हरपाल महार आदि उपस्थित रहे।

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य पूरा करने के लिए डीएम ने दिए आदेश


मुजफ्फरनगर । जिलाधकारी ने मिशन प्रेरणा की बैठक करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयो को पन्द्रह दिन के अन्दर 19 पैरा मीटरस पर पूर्ण कराने हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। जर्जर भवन एंव ध्वस्तीकरण- जनपद मे कुल चिन्हांकन 330 विद्यालयो का है जिसमे समिति द्वारा 204 विद्यालयो के प्रमाण पत्र दिये जा चुके है ओर अवशेष 126 के लिये समिति को पन्द्रह दिन के अन्दर विद्यालयो का निरिक्षण करते हुये विद्यालयो के जर्जर या मरम्मत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु समिति को निर्देश दिये गये है।

ओर उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये समय पर विद्यालयो का निरिक्षण करे ओर स्पोर्ट किट व दवाईयो की भी प्राथमिकता के आधार पर जॉच करे ओर पन्द्रह दिन के अन्तर्गत मरे समक्ष उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  ओर उन्होने मीड-डे-मील पर भी कहा जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयो मे बच्चो को दिये जाने वाला भोजन स्वच्छ एंव साफ हो ओर साथ ही स्वादिष्ट हो। ओर उन्होने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, निःशुल्क स्वेटर वितरण योजना, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, निःशुल्क बैग वितरण योजना, निःशुल्क जूता मोजा वितरण योजना आदि पर र्चचा करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव का लखनऊ में होगा 2 अक्टूबर को सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । जिले के एसएसपी अभिषेक यादव 2 तारीख को लखनऊ में सम्मानित होंगे।

मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाने के उपलक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव को लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सम्मानित किया जाएगा

खाली पड़े थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कई थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने तबादले किए है।रिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से चरथावल भेजकर उन्हें वहां के प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदारी दी है। जनपद के फुगाना थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अब खतौली कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाये गये है। निरीक्षक मुकेश गौतम को पुलिस लाइन से मंसूरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक बबलू सिंह थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनाकर फुगाना थाने में भेजा गया है। एसएसपी ने इससे पहले महिला थाने की नई इंस्पेक्टर कई अन्य थानों में नये इंस्पेक्टरों की तैनाती की थी।



जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में विपक्ष का हंगामा, विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल विकास प्रस्ताव निरस्त

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान ₹34 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, साथ ही विपक्ष के विरोध के चलते सत्ताधारी पक्ष के विधायक उमेश मलिक और प्रमोद ऊंटवाल के सभी प्रस्तावों को एक मत से निरस्त कराया गया। 

बताया जा रहा है कि आज जिला पंचायत में जिला पंचायत बोर्ड का गठन होने के बाद प्रथम बोर्ड बैठक में लगभग 34 करोड रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए, जैसे ही विपक्ष के सामने बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के विकास कार्यों के प्रस्ताव सामने आए तो विपक्ष ने एक ध्वनि मत से सभी प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की। जिस को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया बाद में निस्तारण निकालते हुए बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए।

जानसठ के अली मेहंदी हत्याकांड में पत्नी समेत तीन को उम्रकैद


 मुजफ्फरनगर। अवैध संबंधों में पति की हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।

वर्ष 2013 में अवैध सम्बन्ध के चलते अभियुक्ता द्वारा अपने प्रेमी व साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीक्ृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप न्यायालय एडीजे 11 मुजफ्फरनगर द्वारा दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

दण्डित किये गये अभियुक्तगण के नाम नुसरत जहां पत्नी स्व. अली मेहन्दी निवासी कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, अरशद पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ तथा सलीम पुत्र हमीद निवासी मौहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

महिला थाना प्रभारी का पुलिस लाइन तबादला

 


मुज़फ्फरनगर। महिला थाना प्रभारी बनी इंस्पेक्टर संध्या वर्मा, निधि चौधरी पुलिस लाइन भेजी गई

वैश्य व्यापारी का दर्द समझने के लिए अखिलेश यादव का दिल से आभार : सचिन अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव गोरखपुर होटल कांड में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता के परिवार में पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ अपनी संवेदनायें साझा की। उन्हें 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सपा के फण्ड से दी। साथ ही साथ कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।

वैश्य-व्यापारी समाज को पिछलग्गू बनने की अपनी नीति से अलग होना चाहिए। ताली दोनों हाथों से बजती है यह बात हमें भी जान लेनी चाहिए। जब तक वोट ट्रांसफर करने की अपनी क्षमता का विकास हम नहीं कर पायेंगे अन्य वर्गों की तरह हमारी पूछ नहीं होगी। राजनीति में सबसे ज्यादा अपरिपक्व माना जाने वाला वैश्य समाज जब तक इस चेतना का जागरण नहीं करता तब तक उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी रहेगी। 

हमें दूसरों दलों के लिए अपनी राजनीतिक अस्पृश्यता को दूर करना पडे़गा वरना आने वाला समय और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यह वैश्य व्यापारी समाज को बेहद समझदारी से समझना चाहिए और दलीय गोद से बाहर निकलना चाहिए।

इस पहल के लिए समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया!

पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित तीन की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक टली

 


मुज़फ्फरनगर। 17 वर्ष पुराने गैंगेस्टर के मामले में सरंडर हुए मोरना बलिक के ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल व राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक टल गई। 

आज विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह व बचाव पक्ष की ओर से गर्मागर्म बहस हुई और अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी ने जमानत का कड़ा विरोध किया। बहस के लिए वचाव पक्ष की ओर से कुछ कागज़ात जमा करने के लिए और समय मांगे जाने पर विशेष अदालत के ज़ज़ राधेश्याम ने सुनवाई काल तक आस्थगित करदी है

बत ंदंे की गत 29 सिंतबर को आरोपियों के विरुद्ध कुर्की वारन्ट जारी होने पर प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल समेत तीन आरोपियों ने गत दिवस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बाद में तीनों को जेल भेज दिया था। उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।

कल से 45 दिन बंद होंगी शराब की 260 दुकानें

 


नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकानें एक अक्तूबर से बंद होंगी। यह संख्या करीब 40 फीसदी है। नई आबकारी नीति के तहत 46 दिन बाद 17 नवंबर से ये दुकानें खुलेंगी। इस दौरान सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानें बंद रहने से शराब की किल्लत और अवैध कारोबार बढ़ सकता है। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक कर निगरानी बढ़ाने की निर्देश दिया है।

दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।

सीमाओं पर नजररू आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा, हरियाणा व यूपी जैसे सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

जिले की राजनीति में होगा बड़ा भूचाल, दो पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक जल्द बदलेंगे पार्टी!

 



मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में जल्द ही एक बड़े भूचाल की संभावना बन रही है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के गिरते ग्राफ के चलते इन पार्टियों के कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार चर्चा है कि पूर्व सांसद कादिर राणा तथा उनके भाई विधायक रहे नूर सलीम राणा बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में फिर से शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक के जल्द ही राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कई राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। ऐसे में इन दिनों कई बड़े नेता पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं। सहारनपुर के बड़े कांग्रेस नेता इमरान मसूद पहले ही समाजवादी पार्टी की तारीफ पर संकेत दे चुके हैं कि वह पार्टी बदल सकते हैं। इसी तरह बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा तथा पूर्व विधायक नूर सलीम राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक के भी कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि अभी तक इन नेताओं ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इस ईमेल अगले महीने राजनीति में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

सिखों के नरसंहार में शामिल थे कांग्रेस और सपा के लोग: गुरविंदर सिंह छाबड़ा


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि वर्ष 1984 में कानपुर में हुए 127 सिखों के नरसंहार में सौ से अधिक आरोपी चिह्नित किए गए हैं, जिनमें अधिकांश कांग्रेस-सपा कार्यकर्ता शामिल हैं। मोदी-योगी सरकार इन दोषियों को सजा दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार ही सिख समाज के लिए पूरी तरह समर्पित है।

बुधवार को रुड़की रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि वर्ष 1984 के सिख नरसंहार में कानपुर में भी 127 सिखों की हत्या की गई थी। ये हत्याएं तत्कालीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी, जिनमें अब कई लोग सपा में हैं। इस तरह के सौ से अधिक आरोपियों को मोदी-योगी सरकार जांच पूरी करने के बाद चिह्नित कर चुकी है, जिनके खिलाफ इसी वर्ष कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार ही सिख समाज के लिए पूरी तरह समर्पित है। सिख नरसंहार में शामिल जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह को मोदी सरकार ने ही सजा दिलाई है। इससे पहले लगातार आयोग बनते रहे, लेकिन जमीनी स्तर पर किसी तरह का काम नहीं किया गया। मोदी के कार्यकाल में ही सिख समाज के लोगों को करतारपुर कॉरिडोर जाने का मौका मिला, जबकि इससे पहले केवल यह एक सपना हुआ करता था। मोदी सरकार ने ही देश के चार अकाल तख्त के दर्शनों के लिए चार नई ट्रेनें शुरू कीं। वहीं, योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने सरकारी आवास पर गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत किया। वहीं, गुरु पुत्रों की शहादत के दिन को शहादत दिवस घोषित कर उनकी शहादत को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया। इस दौरान सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार छाबड़ा, कुश पुरी, अशोक बाठला, अमरजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, देवेंद्र सिंह नागपाल, देवेंद्र सिंह चड्ढा आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक ऐप बनाया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति पंजाबी भाषा सीख सकता है। इच्छुक व्यक्ति को ऐप के माध्यम से मिस कॉल करनी होगी, जिसके बाद उसे रजिस्टर कर सुबह-शाम पंजाबी भाषा सिखाई जाएगी। यही नहीं, सरकार से पंजाबी भाषा को हिंदी-उर्दू के बाद तीसरी भाषा के रूप में मान्यता दिए जाने की भी मांग प्रदेश सरकार से की गई है।

गुरूवार को इन पर बरसेगा प्यार : पंचांग और राशिफल

 


आज का पंचांग

शक संवत् 1943, आश्विनी, कृष्ण नवमी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत् 2078। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 15,30 सितम्बर 2021 ई०। सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु।

*नवमी तिथि* रात्रि 10:09 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि का आरंभ

*पुनर्वसु नक्षत्र* अर्धरात्रोत्तर 01:33 तक उपरांत पुष्य नक्षत्र का आरंभ।

*परिधि योग* सायं 06:52 तक उपरांत शिव योग का आरंभ,

*तैतिल करण* प्रातः 09:20 तक उपरांत वणिज करण का आरंभ।

*चंद्रमा* सायं 07:05 तक मिथुन उपरांत कर्क राशि पर संचार करेगा।

*आज के व्रत त्योहार* नवमी का श्राद्ध मातृ-नवमी।

*सूर्योदय* सुबह 06:13 पर

*सूर्यास्त* शाम 06:08 पर

*अभिजीत मुहूर्त* दोपहर 11:47 मिनट से 12:35 मिनट तक।

*राहुकाल* दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक।

*आज के उपाय* केसर या हल्दी का तिलक लगाएं। माता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें।

राशिफल 

मेष राशि 

मन में उतार-चढ़ाव रहेगा। अचानक धन प्राप्ति‍ के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। मित्र का सहयोग मिलेगा। रोजमर्रा के कार्यों में व्‍यवधान आएंगे। स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। नौकरी में स्‍थान परिवर्तन हो सकता है।


वृष राशि

किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। परिवार का साथ मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। शैक्ष‍िक एवं बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। कारोबार में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है।


मिथुन राशि

मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर भी रहेगा, परन्तु मन में नकारात्मक सोच से बचें। सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। 


कर्क राशि

धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। माता-पिता का साथ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। यात्रा के योग हैं।


सिंह राशि 

मन परेशान हो सकता है। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। भाइयों के सहयोग से कारोबार को गति मिल सकती है। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। परिश्रम अधिक रहेगा। प‍िता के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। 


कन्या राशि

वाणी का प्रभाव बढ़ेगा। व्यर्थ के क्रोध से बचें। धार्मिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। पिता से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। माता का सानिध्य मिलेगा। रुके हुए धन की प्राप्‍त‍ि के योग हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें।


तुला राशि

मन प्रसन्न रहेगा। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से बचें। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। आत्‍मविश्वास में कमी रहेगी। शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। यात्रा पर जा सकते हैं। अचानक धन की प्राप्‍त‍ि होगी।


वृश्चिक राशि 

मन अशान्त रहेगा। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी हो सकती है। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। वाहन सुख में कमी आएगी। घर-परिवार में धार्मिक-मांगलिक कार्य हो सकते हैं। संचित धन में कमी आ सकती है। 


धनु राशि

आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। आय में वृद्धि होगी। क्रोध के अतिरेक से बचें। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्‍थितियों का सामना करना पड़ सकता है। नकारात्मक विचारों से बचने का प्रयास करें। आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं।


मकर राशि

आशा-निराशा के भाव मन में रहेंगे। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। कारोबार विस्तार में भाई-बहनों का साथ मिलेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे। माता से धन प्राप्‍त‍ि होगी। भाइयों का सहयोग म‍िलेगा।


कुंभ राशि 

मानसिक शान्ति‍ रहेगी, लेक‍िन मन में नकारात्‍मक व‍िचारों का प्रभाव रहेगा। आय में कमी एवं खर्च अधिक हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धैर्यशीलता में कमी आएगी। भावनाओं को वश में रखें। आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता रहेगी। संतान को कष्‍ट रहेगा।


मीन राशि

आत्मविश्वास में कमी रहेगी। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से धनार्जन के साधन बन सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। परिश्रम अधिक रहेगा। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे।

जिले में आज फिर पुलिस विभाग में तबादले, कई थाना प्रभारी बदले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित निरीक्षक/उपनिरीक्षक ना0 पु0 को उनके नाम के सम्मुख स्थानांतरित किया गया है।


बुधवार, 29 सितंबर 2021

सपा की साइकिल रैली का बुढाना में समापन


मुजफ्फरनगर। सपा की साईकिल रैली का बुढाना में समापन हो गया।  साईकिल रैली के बुधवार को बुढाना कस्बे में समापन के मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी उपस्थित रहे।   मंगलवार को मीरापुर विधानसभा में साईकिल रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया था, बुढाना में भी बड़ी संख्या में लोगो ने साईकिल चलाई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने यात्रा का समापन कराया और लोगो को संबोधित किया। 

प्रमोद त्यागी ने कहा कि यह साइकिल यात्रा जन जन तक अखिलेश यादव जी की बातों को पहुंचाने में सफल रही और भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों एवं पिछले 4 वर्षों में भाजपा सरकार ने किस प्रकार विकास को पीछे छोड़ दिया यह बताने में सफल रही इस यात्रा की सफलता का श्रेय उन सभी समाजवादी साथियों को जाता है जिन्होंने इसे निकालने के लिए 10 दिनों तक परिश्रम किया और निस्वार्थ भावना से समाजवादी विचारधारा को प्रचारित और प्रसारित किया।

आपको बता दे कि साईकिल रैली के संयोजक सपा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी हारून, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, छात्रसभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा हैं। 

साइकिल यात्रा पुरकाजी विधानसभा के खादर के कई गांवों में गली गली घूमी। इस दौरान सपा नेताओं ने जगह जगह रुक कर लोगो को सपा की नीतियों को भी गिनाया। सपा पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया। सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव के विकास लोगो को गिनाए गए। उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगो से सपा को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो साइकिल सड़को पर चली। 

गौरतलब है कि 20 सितम्बर से शुरु हुई इस साइकिल यात्रा का मकसद 2022 के चुनाव के मद्देनजर लोगो को जागररुक करना है। गांव देहात, कस्बो शहरों में साइकिल चलाकर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास हैं, इसलिए सिर्फ 22 लोगो द्वारा साइकिल चलायें जाने का मिशन हैं, 22 लोगो से हुई इस यात्रा की शुरुआत प्रतिदिन संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।  बुधवार को भारी संख्या में साईकिल बुढाना विधानसभा की सड़कों पर दिखी। 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी ,विधानसभा  के अध्यक्ष अकरम खान, जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान, सुखपाल सिंह ,जिला सचिव तनवीर, बुढाना नगर राशिद, आसिफ, सैयद बाबर, हसीन कुरेशी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

बोर्ड पर शहीद का फोटो ना लगाने के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । गांव खांजाहपुर बुढ़ाना मोड़ निवासी शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर पूर्व घोषणा के अनुसार शामली रोड पर पर्दाफाश मोती झील पर बने नए पुल का नामकरण करते हुए इसका बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के फोटो हैं और शहीद प्रशांत शर्मा का बड़ा नाम लिखा है। बोर्ड पर शहीद प्रशांत शर्मा का फोटो नहीं होने पर भाकियू सर्व के अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा व ब्राह्मण समाज के कुछ युवाओं ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बोर्ड पर शहीद का फोटो नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

29 अगस्त 2020 को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ निवासी प्रशान्त शर्मा सेना में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। 30 अगस्त को शहीद का शव बुढ़ाना मोड़ स्थित उनके आवास पर आया तो वहां हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से शहीद प्रशान्त को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये थे। प्रदेश सरकार की घोषणा के अनुसार सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को 50 लाख का चेक तो दे दिया गया, लेकिन न तो अभी तक कोई प्रतिमा स्थापित करायी गयी और न ही प्रशान्त के किसी भाई को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी नौकरी दी गई है। बुधवार को शहीद के परिजनों एवं भारतीय किसान सर्व के राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने मोतीझील पर बने नए पुल के नामकरण शहीद के नाम पर करते हुए लगाए गए बोर्ड पर शहीद का फोटो नही होने पर प्रदर्शन किया। शहीद प्रशान्त के भाई विक्की शर्मा ने कहा कि जिस पुल का निर्माण हो रहा है, उस पर लगे बोर्ड पर शहीद प्रशान्त का नाम तो बड़े शब्दों में लिखा गया है, लेकिन बोर्ड पर जो फोटो लगाये गये है वे प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या के हंसते हुए फोटो तो लगा दिए गए हैं। शहीद प्रशान्त के भाई विक्की शर्मा ने कहा कि यह कैसे विडम्बना है कि जिस शहीद के नाम पर लोकनिर्माण विभाग सेतु निर्माण करा रहा है, उस बोर्ड पर शहीद का फोटो गायब है। उन्होंने यह भी कहा कि मूर्ति स्थापना को लेकर उनकी कई बार क्षेत्रीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल से भी वार्ता है। उन्होंने भी केवल आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। विक्की शर्मा ने कहा कि शहीद की प्रतिमा स्थापित करायी जाये तथा परिजनों को एक सरकारी शीघ्र दिलायी जाये। इस दौरान राजकिशोर शर्मा पीनना, सतीश भारद्वाज, हिमांशु शर्मा, तरूण शर्मा, मोंटी शर्मा, अब्दुल्ला, डेविड, शुभम, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर--सहारनपुर हाईवे पर हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत


देवबंद । बुधवार सुबह करीब 5 बजे नागल के पास स्टेट हाईवे पर सधारणसिर चोराहे के निकट एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर के रेलवे रोड निवासी अशोक सलूजा अपने परिवार के साथ फरीदाबाद गए थे। बुधवार सुबह को वह सहारनपुर लौट रहे थे। जैसे ही अव नागल के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। हादसे में अशोक सलूजा, उनकी पत्नी और एक साले की मौत हो गई। जबकि, अशोक सलूजा का बेटा हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही खलबली मच गई। पुलिस ने मृतको के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।


विवाहिता की दहेज हत्या का आरोप लगा किया हंगामा


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मृतका के मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी सास को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार शहर के मौहल्ला किदवईनगर निवासी अजहर अब्बास ने बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीय पुत्री साईन फात्मा की शादी करीब छह वर्ष पूर्व सिकन्दरपुर निवासी मौहम्मद अब्बास के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। मृतका के पिता ने बताया कि पांच दिन पूर्व मेरी पुत्री को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आरोप है कि मृतका का पति मोहम्मद अब्बास बुधवार को मृतका को लेकर गांव सिकन्दरपुर लाया था और देर रात्रि में उसकी हत्या कर दी। 

थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और उसके गले पर चोट के निशान दिखायी दे रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। अभी परिजनों की ओर कोई तहरीर नहीं आयी है। पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में ले लिया है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया जनसंपर्क


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से घर घर सम्पर्क एवं संवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केशव मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी के संयोजन में मौहल्ला रामपुरी का दौरा कर क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर घर तक लाभ पहुंचाने का काम किया है। राशन वितरण से लेकर विकास के काम कराए गए हैं। माफियाराज को खत्म करने में सरकार के कदम सराहनीय है। आज माफिया जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गया है।

कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार जनता के हित मे अभूतपूर्व कार्य कर रही है। भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के आधार पर चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है और विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय पार्टी के रूप में ख्याति प्राप्त है। इस अवसर पर कपिल देव ने मौहल्लेवासियों की समस्याओ का मौके पर अधिकारियो को फोन कर निस्तारण कराया।

आईएमए अध्यक्ष बनने पर डा पंकज सिंह व डा हेमंत सचिव और डा काबरा का स्वागत


मुज़फ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में डॉ पंकज सिंह को अध्यक्ष, डॉ हेमंत शर्मा को सचिव एवं डॉ मनोज काबरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इस खुशी में सर्विसिंज क्लब के सभी सदस्यों ने उनको मिठाई खिला कर अभिनंदन किया।

विजय वर्मा पूर्व ज्वाइंट सेक्रेट्री सर्विसेस क्लब ने उनका स्वागत किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...