मंगलवार, 28 सितंबर 2021

अक्टूबर में त्योहार, छुट्टियों की भरमार


नयी दिल्ली.  अक्टूबर में त्योहारी सीजन की वजह से खूब छुट्टियां की भरमार रहेगी. अक्टूबर 2021 में बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी जगह 21 दिन की बंदी नहीं होगी, बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगे. आपको यदि बैंक में कोई काम है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं.

अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां होंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इसी महीने में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. अक्टूबर को महालया अमावस्या के अवसर पर कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महासप्तमी) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी के अवसर पर ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 19 अक्टूबर को बारावफात के अवसर पर कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन है. 

ये है अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह से काम प्रभावित रहेगा

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)

3 अक्टूबर- रविवार

6 अक्टूबर- महालया अमावस्या- अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर- मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही- इंफाल में बैंक बंद

9 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार

10 अक्टूबर- रविवार

12 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महासप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महाअष्टमी) – अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा (महा नवमी)/ आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद

16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद

17 अक्टूबर- रविवार

18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ/बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 

20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन/लक्ष्मी पूजा/ ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

23 अक्टूबर- महीने का चौथा शनिवार

24 अक्टूबर- रविवार

26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अक्टूबर- रविवार.

श्री राधे राधे परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा की ज्ञान वर्षा के साथ श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन भक्तों ने सुना

 






मुजफ्फरनगर । श्री राधे-राधे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत पांचवे दिन आशीर्वाद बैंक्विट हॉल में चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री के द्वारा ब्रज में हुए नंदन उत्सव को कर्म से बताया कि भगवान ब्रिज में आकर सभी तत्व का शुद्धिकरण विविध लीलाओं के माध्यम से किया जैसे मुद्रिका भषण के माध्यम से तत्व का शोधन किया जाना, माखन चोरी के द्वारा द्वेष भाव को दूर किया, व्योमासुर को मारकर वायु तत्व को सूचित किया कालिया नाग का यमुना में विश्वजल को शुद्ध जल तत्व की शुद्धि की मन में लगी अग्नि बांधकर अभी तक तो शुद्ध किया तथा कान्हा जी के विभिन्न लीलाओं के द्वारा सभी को अनंत आनंद किया और सुखी किया इंद्र इन जैसे अहंकारी का मान मर्दन कराया और अंत में गोवर्धन पूजा करा कर इंद्र जैसे राजा का घमंड चूर किया ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए इस आयोजन को सफल बनाने में श्री राधे राधे परिवार के राम अवतार सिंघल, प्रवीण गोयल, सुनील गोयल, पंकज सिंघल,नीरज अग्रवाल, अजय गर्ग, पंकज गुप्ता, कमलकांत गोयल, संजय सिंघल, अमित गोयल अजय गुप्ता, अमित गुप्ता आलोक गुप्ता, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सरवन गोयल के साथ श्री राधे राधे परिवार की सभी महिलाओं का सहयोग रहा।

एसएसपी ने बदले 53 और सब इंस्पेक्टर


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा देर रात 53 सब इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद 54 और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं ।

हालांकि इनमें कोई चौकी प्रभारी नहीं है। सभी एसआई की तैनाती थानों में की गई है।






कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा


 चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू नो सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है।




समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा भगत सिंह जयंती का आयोजन महावीर चोक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया । मुख्य अतिथि छात्र सभा प्रदेश सचिव और प्रभारी विभा चौधरी रही। 

महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र सभा द्वारा आज शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया और पौधारोपण किया गया। अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष और प्रभारी विभा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से अमर शहीद भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बलिदान के बारे मै बताया गया। अनिरुद्ध बालियान ,अनमोल धीमान,विशाल कश्यप ने अमर शहीद भगत सिंह जी के सिद्धांतो के बारे मै छात्रों को बताया और उनके आदर्शाे को जीवन मै अपनाने को प्रेरित किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एड, विभा चौधरी, मुकेश वशिष्ठ, अनिरुद्ध बालियान, अक्षित अग्रवाल, मुकुल त्यागी, प्रेरणा, फरहाना, साक्षी, सूर्य गुर्जर, जय अनिकेत पाल, मयंक मित्तल, शाह फैसल, अंकित बालियान, हार्दिक बलियान आदि छात्र मौजूद रहे।

समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जयंती मनाई

 


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में भगत सिंह जयंती पर समाजवादी छात्रसभा ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व वृक्षारोपण किया जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारकापुरी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल पर पहुंच कर शहीद भगत सिंह जयंती मनाई व वृक्षारोपण कर संदेश दिया कि वर्तमान भाजपा की सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को और सहन नही किया जाएगा समाजवादी छात्रसभा प्रदेश सचिव विभा चौधरी व जिला अध्यक्ष यूसुफ गौर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साढ़े 4 साल से छात्रों व युवाओं का उत्पीड़न करने का काम किया है जिसका विरोध समाजवादी छात्र सभा वोट की चोट दिलवाकर देगी व छात्रों को जागरूक कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी जयंती में मौजूद जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल जी ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा ने जो ये जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया इस प्रोग्राम में पूर्ण सहयोग रहेगा।और भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन के रूप में लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मौ यूनुस,जिला कोषाध्यक्ष वत्सल शर्मा,सुहैल मलिक,खुशनसीब,मौ साकिब,हाशिम,अनस,सागर कश्यप आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

शहीद भगत सिंह सच्चे क्रांतिकारी थेः अशोक बाठला

 


मुजफ्फरनगर। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया। इसमें शहीद भगत सिंह जी को नमन किया गया।



भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं बेहट विधानसभा के प्रभारी अशोक बाटला ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी के आखिरी शब्द आखरी संदेश दिया था साम्राज्यवाद मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद। शहीद भगत सिंह कहते थे क्रांति का नाम हिंसा नहीं है, क्रांति का नाम बदलाव है। क्रांति से बदलाव लाए लाए लाए जा सकते हैं। आखिरी समय में भीमसेन सच्चर ने सरदार भगत सिंह से पूछा था कि आप ने अपने बचाव में अपील क्यों नहीं की। भगत सिंह का जवाब था कि कुर्बानी से ही आजादी मिलती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन नरेश अरोरा, महामंत्री अखिल, हनी सेखांे, रमेश खुराना, संजय मित्तल, संजय बाठला, पवन छाबड़ा, सरदार सुख दर्शन बेदी, राकेश ढींगरा, मुकुंद दुआ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी भी उपस्थित रहे।

श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथा सुनने पहुँचे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल




मुजफ्फरनगर । श्री राधे राधे परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन आशीर्वाद बैंकट हॉल में सूर्यवंश का वर्णन श्री राम पूर्णब्रह्म है इसततय का विस्तृत वर्णन किया राम नवमी तिथि में आये 9 से अधिक कोई संख्या नहीं होती 9 का पहाड़ा जोड़कर बताया जैसे 9 * एक बराबर नो इस प्रकार रामपुर धर्म का प्रतिपादन किया भगवान भगवान का अवतार धर्म की रक्षा एवं अधर्म अन्याय का विनाश करने के लिए होता है विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार राम का जन्म हुआ उस रावण जैसे असुरों का विनाश किया दार पर युग में जब कंस का अत्याचार अपने पूर्व चरण पर बता जब भगवान कृष्ण के रूप में भगवान ने अवतार लिया जन्म मथुरा जेल में और उस उत्सव ब्रज गोकुल में हुआ नंद उत्सव साथ कथा का विश्राम हुआ आज के मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का सानिध्य प्राप्त हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में राधे-राधे परिवार के सत्य प्रकाश अग्रवाल पंकज सिंगर अजय गर्ग नीरज अग्रवाल मनीष गोयल अजय तायल अजय गुप्ता संजय सिंघल संजय गर्ग संजय अग्रवाल कमलकांत गोयल संजीव अग्रवाल अभिनंदन शर्मा अमित गोयल अमित गुप्ता तथा राधे-राधे परिवार की सभी महिलाएं महिलाओं का सहयोग रहा। 

अन्य जनपद में स्थानांतरण होने पर कई थाना प्रभारी कार्यमुक्त

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने दूसरे ज़िलें में ट्रांसफर होने पर थाना प्रभारी को कार्यमुक्त किया गया है। 


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई बच्चा पार्क का किया औचक निरीक्षण

 


मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज बच्चा पार्क आईटीआई का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईटीआई में संचालित होने वाली ट्रेड, छात्रों के प्रवेश आदि के बारे में जानकारी ली। 

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के वैक्सीनेशन कैंप में भाजपा जिलाध्यक्ष और पत्रकारों का सम्मान












मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सौजन्य से कोविड.19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया! भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने फीता काटकर  उद्घाटन किया । श्याम परिवार द्वारा जिलाध्यक्ष व भाजपा के अन्य पदाधिकारियों सहित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तमए मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तलए रेणुका गर्गए डॉ गीतांजलिए श्याम परिवार से मनीष अग्रवालए संदीप गर्गए अचिन जिंदलए जय भगवान बंसलए अचिन सागर गर्गए विशु तायल आदि मौजूद रहे

गांधी वाटिका में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह को किया नमन


मुजफ्फरनगर । “किसी को क्रांति शब्द कि व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए जो लोग इस शब्द का दुरूपयोग करते है, उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अर्थ और मतलब दिए जाते हैं।”

ऊपर लिखे शब्द हम सभी के प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के हैं वास्तव में यह शब्द आज के परिदृश्य में भी एकदम खरे उतरते हैं आज शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे गांधी वाटिका में स्थित शहीद ए आजम की मूर्ति स्थल पर समर्पित युवा समिति एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल   एवं शरद शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा  ने समर्पित युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने एवं देश के लिए कुछ सार्थक प्रयास करने का वचन दिलाया। वास्तव में इस समय भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी की बहुत अधिक आवश्यकता है आज भगत सिंह सभी को चाहिए परंतु पड़ोसी के घर में। आशा है  शायद फिर कोई सिरफिरा भगत सिंह भारत को मिले। कार्यक्रम में समर्पित युवा समिति समर्पित महिला शक्ति एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के सभी सदस्यों के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


लव जेहाद की शिकार शाहपुर की युवती बरामद


मुजफ्फरनगर।  हंगामे के बाद शाहपुर क्षेत्र के गांव शाहजुडडी लव जेहाद की शिकार युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। 

याद रहे कि दो दिन पूर्व हिन्दू जागरण मंच द्वारा गांव में पंचायत कर युवती को दो दिन में बरामद ना करने पर थाने का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने एसएसपी से मिलकर लव जेहाद की शिकार हुई युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के घरों व उनके रिश्तेदारों के यंहा दबिश देकर कई लोगो को हिरासत में लिया था। गौरतलब है कि गरीब परिवार की युवती गांव में ही मकान बनाने आये बागपत जनपद के छपरौली क्षेत्र गांव लुहारा निवासी राज मिस्त्री साजिद व कय्यूम भगाकर ले गए थे। युवती के परिजनों की ओर से थाना शाहपुर में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

इन राशियों के लिए मंगल संदेश ला रहे बजरंगी: पंचांग और राशि फल

 


🌞 *आज का पंचांग*  🌞

⛅ *दिनांक 28 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी शाम 06:16 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - व्यतिपात शाम 05:51 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅  *राहुकाल - शाम 03:29 से शाम  04:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:30* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:28*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सप्तमी का श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत समाप्त*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा  शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷

➡ *यदि दुकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम ५ – ७ बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*

➡ *अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*

  🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृ पक्ष* 🌷

🙏🏻 *अभी पितृ पक्ष चल रहा है |  अपने घर के लोग जो गुजर गये हैं | उनकी आत्मा को शांति देने के लिए इतना जरूर करें कि अब सर्व पितृ अमावस्या आयेगी, (06 अक्टूबर 2021 बुधवार को ) उस दिन गीता का 7 अध्याय पाठ करें, सूर्य भगवान के सामने जल और अन्न ले जाकर प्रार्थना करें कि: "हे सूर्यदेव, यमराज आपके पुत्र हैं, हमारे घर के जो भी गुजर गये उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, आज के गीता के पाठ का पुण्य उनके लिए दीजिये" पितृ गण राजी होंगे, घर में अच्छी संतान जन्म लेगी यह सर्व पितृ अमावस्या के दिन जरूर करें।*

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उन्नतिकारक कुंजियाँ* 🌷

 👉🏻 *हल्का भोजन करने से शरीर में स्थूलता कम होती है, मन भी सूक्ष्म होता है | सूक्ष्म मन प्रसन्नता का द्योतक है |*

👉🏻 *भृकुटी में तिलक करने से ज्ञानशक्ति का विकास होता है |*

राशिफल-

मेष-पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा।  प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल दें। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-धन का आवक बना रहेगा। निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। बहुत अच्‍छा समय है। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है। भगवान भोलनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा उर्जा में भी कमी होगी। धन और खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। रुका हुआ काम धीरे-धीरे चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से बेहतर है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर-स्थिति ठीक-ठाक है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चल रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावुकता वाली स्थिति है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें या हरा चारा मवेशी को खिलाएं, अच्‍छा होगा।

जिले में चौकी प्रभारीयों के बम्पर तबादले, देखे लिस्ट

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आगामी विधानसभा के सामान्य चुनाव 2022 के अंतर्गत विभिन्न चौकी प्रभारियों को स्थानांतरित किया है। रूड़की चुंगी चौकी प्रभारी अक्षय शर्मा, कच्ची सड़क चौकी प्रभारी सुनील नागर, गांधी कालोनी चौकी प्रभारी नेत्रपाल, रोहना चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा  स्थानांतरित किये गये लोगों में शामिल हैं। 




सोमवार, 27 सितंबर 2021

फुलत के मौलाना कलीम सिद्दीकी के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे


लखनऊ । अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्त में आए मौलाना कलीम सिद्दीकी के मामले में जांच के दौरान क ई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 

मुजफ्फरनगर में फुलत के मौलाना कलीम से पूछताछ के दौरान एटीएस को पता चला है कि 21 जून को अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम के पकड़े जाने के बाद से ही कलीम व उसके साथियों को पकड़े जाने का डर सता रहा था। यही वजह थी कि कलीम ने ट्रस्ट में आए पैसों को तेजी से खर्च करना भी शुरू कर दिया था। सूत्रों के अनुसार कलीम ने अपने करीबियों को पैसे देकर न सिर्फ अलग अलग स्थानों पर जमीन और मकान खरीदवाए बल्कि महंगी गाड़ियां भी खरीदी गईं। इदरीस कुरैशी के नाम पर तीन महीने पहले मुजफ्फरनगर में 60 लाख रुपये मकान में खर्च किया जाना और ढाई लाख रुपये की मोटर साइकिल खरीदा जाना इसकी तस्दीक करता है। 

अब एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कलीम ने ट्रस्ट के खातों में आई रकम को और कहां-कहां, कब-कब खर्च किया। सूत्रों का कहना है कि एटीएस को यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली के ओखला में भी मकान के नाम पर मोटी रकम खर्च की गई है। एटीएस इन सबका ब्यौरा जुटा रही है। वहीं एटीएस के सूत्रों का कहना है कि कलीम के साथ-साथ उसके सहयोगियों के खातों को भी खंगाला जा रहा है। एटीएस जिन खातों में करोड़ों रुपये मिले हैं उनका भी सोर्स पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस बीच रविवार को गिरफ्तार किए गए कलीम सिद्दीकी के साथी इदरीस कुरैशी, मोहम्मद सलीम और कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ को सात दिनों की रिमांड पर न्यायालय ने एटीएस के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। रिमांड मंगलवार सुबह 10 बजे से चार अक्तूबर शाम पांच बजे तक के लिए मंजूर की गई है। एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि यह तीनों कलीम के काफी करीबी हैं। इन तीनों के पास कलीम की संपत्तियों और ट्रस्ट के खातों में आए पैसों के खर्च का एटीएस पता लगाएगी। इसमें कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

यूपी में रामलीला और नवरात्र को लेकर ये दिए निर्देश


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला व नवरात्र के आयोजन को लेकर साफ निर्देश जारी किए हैं। 

सोमवार को टीम 9 अफसरों की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में रामलीला आयोजन की समृद्ध परंपरा रही है। नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व समीप है, ऐसे में रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही होंगी। लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। कमेटियों से संपर्क-संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए प्रेरित करें। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो। मैदान की क्षमता के अनुरूप दर्शकों को सहभाग करने की अनुमति दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 69 हजार 500 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मात्र 04 जनपदों में 07 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में 06 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

तीन मोबाइल लुटेरे पकडे

 


मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 03 लूटेरे अभियुक्तों को लौहडडा मार्ग से गिरफ्तार कर थाना रतनपुरी पर पंजीकृत लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम भारतवीर पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम सठेडी थाना रतनपुरी, राष्ट्रवीर पुत्र दुष्यंत निवासी उपरोक्त व सूरज पुत्र कपिल निवासी भीमपुरी कमोला थाना कालाढूंगी जनपद उधमसिंह नगर, उत्तराखंड हैं। 

उनके पास दो मोबाइल फोन (लूटे हुए व CN-137/21 US-392 IPC से सम्बन्धित) व एक  मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर है जिनके द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के आस-पास लगभग 10 मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को कारित किया गया है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मुजफ्फरनगर की युवती ऋषिकेश चीला नहर में कूदी!


ऋषिकेश। मुजफ्फरनगर की एक युवती ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में कूदने की आंशका पर जल पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। 

बताया जा रहा है कि वह अपने परिचित के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक घटना रविवार देर शाम की है। युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कृतिका 25 पुत्री स्व. भारतवीर निवासी मुजफ्फरनगर योगा की परीक्षा देने के लिए यहां पर पहुंची थी। इसी दौरान किसी कारण आवेश में आकर उसने चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी की पुष्टि करने पर डूबने की आंशका पर सोमवार को नहर में युवती की तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि युवती के चीला शक्तिनगर में कूदने की वजह का पता नहीं चल स्की है।

शामली का मौलवी मस्जिद में लडकी के साथ गलत हरकत करते पकड़ा


पटौदी हरियाणा। पटौदी में एक मस्जिद में शामली का एक मौलवी को एक लड़की के साथ गलत हरकत करते हुए रँगे हाथों पकड़ा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें घटना का समय नहीं बताया गया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...