सोमवार, 27 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर में हाईवे जाम के दौरान जवान की गाड़ी पर किसानों ने किया हमला

 



मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के दौरान हाईवे पर आर्मी के जवान की गाड़ी पर किसानों ने हमला बोल दिया। आर्मी का जवान मेरठ से अपनी पत्नी को लेकर आ रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से अपनी पत्नी को लेकर आ रहे आर्मी के जवान की गाड़ी पर किसानों ने भारत बंद के दौरान हाईवे जाम के चलते हमला कर दिया। इस हादसे में आर्मी का जवान व उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। जबकि गाड़ी का पिछला शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जवान की गाड़ी के पिछले हिस्से में कोई बैठा हुआ नहीं था। आजकल किसान इतना उत्तेजित हो गया है कि आर्मी के जवान भी अब इनसे सुरक्षित नहीं रहा है बताया जा रहा है कि आर्मी का जवान बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।

धर्मांतरण के आरोपी मौलाना कलीम का फूलत मदरसा बना राजनीतिक पार्टियों का 2022 के चुनाव का घर


 मुज़फ्फरनगर। धर्मांतरण एवं फंडिंग के आरोपी पुलिस के मौलाना के घर राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगातार जारी है। कई दिनों से लगातार राजनीतिक पार्टियां मौलाना को बाइजत रिहा कराने का आश्वासन परिवार को दे रही है, परंतु धर्मांतरण एवं फंडिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके करीबियों पर एटीएस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां फुलत में जाकर केवल और केवल अपनी राजनीतिक रोटियां को सेकने में लगे हुए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को 2022 के आने वाले चुनाव में भुनाने के लिए तैयार बैठे हैं। जिसके चलते आज धर्मांतरण व फंडिंग के मामलों में गिरफ्तार फुलत मदरसे के संचालक मौलाना कलीम के परिजनों से आज रालोद का प्रतिनिधिमंडल मिला। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अभिषेक चौधरी गुर्जर, धर्मेन्द्र तोमर, अजित राठी, कृष्णपाल राठी, कमल गौतम, विदित मलिक, मनोज चौधरी, अंकित बालियान, ओमकार बालियान, दीन मोहहम्मद, सलीम मलिक आदि उपस्थित रहे।

धर्मांतरण व फंडिंग के मामलों में गिरफ्तार फुलत मदरसे के संचालक मौलाना कलीम के घर आजाद समाज पार्टी की टीम भी पहुंची।

जागरूक अभियान सदस्य कैंप का गौरव स्वरूप ने किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर। समाजवादी छात्र सभा द्वारा एस डी डिग्री कॉलेज पर छात्र जागरूक अभियान सदस्य कैंप नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियान द्वारा लगाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री गौरव स्वरूप ,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ,महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड,प्रदेश सचिव छात्र सभा विभा चौधरी द्वारा किया गया। महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए गौरव स्वरूप और अलीम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से कहां की आज छात्र परेशान है स्कूल ना चलते हुए भी पूरी फीस देनी पड़ रही ,छात्रवृति के लिए छात्र परेशान है,बेरोजगारी चरम पर है ईन सब बातो को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश मै साप्ताहिक कार्यक्रम चला रही है और छात्रों को जागरूक कर रही है। अनिरुद्ध बालियान नगर अध्यक्ष और अनमोल धीमान उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहां की प्रदेश द्वारा 27 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक साप्ताहिक कार्यकर्म चलाया जा रहा है उसी परिपेक्ष मै आज पहले दिन छात्र जागरूक सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे लगभग 130 छात्रों ने फार्म भरे गए पूरे हफ्ते छात्रों को जागरूक करने का कार्यकर्म चलाया जाएगा। मुख्य रूप से जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,मुकेश वशिष्ठ,अमित शील,फराज अंसारी,मुकुल त्यागी,अनमोल धीमान ,विशाल,कश्यप,मयंक मित्तल,अर्जुन आदि छात्र मौजूद रहे।

नयी मंडी लूट के पीडित परिवार से मिले अचिंत मित्तल


मुजफ्फरनगर। बीती रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गऊशाला रोड पर सरेशाम हुई लूट की घटना को लेकर भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने भी पीडित परिवार से वार्ता की। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज समेत तमाम सुबूत तलाश रही है। इस बडी लूट की घटना को लेकर इतना तो माना जा रहा है कि लुटेरे घटना स्थल से पूरी तरह वाकिफ थे। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस घटना को लेकर रोष जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द खुलासा करने की हिदायत दी। 

बीती शाम नई मंडी गऊशाला रोड निवासी गुड़ व्यापारी नंद किशोर के मकान में घुसे पांच बदमाशों ने गुड़ व्यापारी के परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी लूट ली। डकैती की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया।  पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हालांकि उन्हें अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। रात में ही राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मामले पर रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सख्त हिदायत दी थी। आज भाजपा के नेता अचिंत मित्तल भी वहां पहुंचे और परिजनों से मिले।

बुर्का धारी महिला ने महिला के बैग से हजारों रुपये की नकदी सहित कई जरूरी काग़ज़ निकाले

 



मुजफ्फरनगर। शहर में जेबकतरो का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बाजार में खरीदारी करने आई महिला के बैग से काट कर हजारों रुपए की नकदी ज्वेलरी एवं अन्य जरूरी कागजात चुरा लिए। 

बताया जा रहा है कि बाजार में खरीदारी करने आए एक महिला के बैग से चोरों ने हजारों रुपए की ज्वैलरी एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया। जब महिला को इस चीज का पता चला महिला का रो रो कर बुरा हाल हो गया। थाना पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला थाना सिविल लाइन का है जहां एक महिला के बैग से कैश ज्वेलरी और जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया गया। इस दौरान पीड़ित महिला नजमा ने बताया की वो जिला अस्पताल के सामने शर्मा मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर विकास भवन की तरफ आने के लिए ई-रिक्शा मैं बैठी थी, तभी बुर्के में आई एक महिला भी उसके साथ रिक्शा में बैठी। जिसके बाद नॉवल्टी चौराहे से पहले ही वो महिला उतर गई। जब नजमा विकास भवन पर पहुंची तो उसने देखा कि उसका बैग कटा हुआ था, जिसे देख नजमा को पूरा मामला समझ आ गया और उसने देखा की उसके बैग में रखे करीब 25000 से ज्यादा रुपए और एटीएम, आधार कार्ड समेत कई जरूरी कागजात साफ थे। खाली बैक को देख नजमा के होश उड़ गए और उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की और थाना सिविल लाइन में ले जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

समाजवादी पार्टी के छात्र जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ डीएवी डिग्री कॉलेज में किया गया।

समाजवादी छात्र जागरूकता का कार्यक्रम पहले दिन डीएवी डिग्री कॉलेज में किया गया कार्यक्रम संयोजक समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष यूसुफ गौर हनी व प्रोग्राम की प्रभारी विभा चौधरी (प्रदेश सचिव छात्र सभा) मौजूद रही। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून कुरेशी व राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी उपस्थित रहे। प्रोग्राम में छात्रों को जागरूक करने हेतु व छात्रों की आवाज़ उठाने के लिए विभा चौधरी ने बताया के समाजवादी छात्र सभा प्रत्येक लड़ाई लड़ने का काम करेगी। जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर ने कहा कि वर्तमान सरकार में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में प्रशासन का रवैया छात्रों के प्रति बदल गया है । जिसकी लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी छात्र सभा जनपद मुज़फ्फरनगर में सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है । जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि नौजवान जब-जब आवाज उठाता है तो सरकार हिल जाती है । आज देश का नौजवान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जन विरोधी सरकार उत्तर प्रदेश में इस वक्त है उसको उखाड़ फेंकने का काम देश के नौजवान करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी छात्रसभा के जिला कोषाध्यक्ष वत्सल पंडित, जिलाउपाध्यक्ष सलीम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, खिजर हयात, जिला सचिव सागर कश्यप, खुशनसीब, विपिन, शाह फैसल लुहारी व सैकड़ों छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

लोकदल ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर । लोकदल विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों की समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया 

जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर लोकदल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया और बताया कि तीनो कृषि काले कानून वापस हो । गने का भुगतान 450 / रूपये प्रति कुंतल किया जाये । योगी सरकार ने गन्ना मूल्य ( SAP ) में मात्र 25 रुपये की वृद्धि कर गन्ना किसानो के साथ धोखा किया है इस पर संज्ञान ले । 4 वर्षो से गन्ना मूल्य बदलने की राह देख रहे किसानो को आज भी निराशा ही हाथ लगी है , पिछले वर्षों मे बिजली , बिल, डीजल पेट्रोल और कीटनाशकों की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है । पंजाब सरकार ने गन्ना मूल्य 360 रुपये और हरियाणा सरकार ने 362 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया तो उत्तर प्रदेश के किसानो के साथ ये क्रूर मजाक क्यो ? बकाया भुगतान नहीं होने के कारण गन्ना किसान पहले ही मुश्किलों का सामना कर रहे है , इस भाव मे तो किसानो की बढ़ी हुई लागत भी पूरी नहीं होगी और प्रदेश भर मे सभी शुगर मिलो को बकाया भुगतान मय व्याज सहित कराया जाये । किसानो का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाये । किसानो के ट्रैक्टर को एन 0 जी टी 0 की गाईडलाईन से बाहर किया जाये संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद में आज मुजफ्फरनगर कचहरी के अधिवक्ताओं ने नो वर्क रखा एवं कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु रालोद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें वरिष्ठ अधिवक्तागण भारी संख्या में मौजूद रहे एडवोकेट चंद्रवीर सिंह ओंकार सिंह तोमर चंद्रवीर चौधरी रोबिन चौधरी मोहित गुर्जर दीपक शर्मा जसवीर सिंह बालियान दिनेश पुंडीर आशीष भारद्वाज नसीम राणा अमन पाल दीपक वर्मा सुमित शर्मा अजय प्रताप सिंह रवि कुमार सानुज मलिक गौरव चौधरी सरवन सोम मुकेश जैन नितिन गौतम अमरदीप काकरान आदि मौजूद रहे।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के निःशुल्क टीकाकरण कैम्प में का मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया शुभारंभ

 








मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति रजि0 मुज़फ्फरनगर द्वारा आज निःशुल्क टीकाकरण कैम्प का आयोजन विशु तायल (श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज)वालो के यहाँ किया गया ।

कैम्प का शुभारंभ कपिल देव अग्रवाल(राज्य मंत्री उ0 प्र0 सरकार) अरविंद भारद्वाज,अंकुर दुआ, अचिंत मित्तल(भाजपा नेता), राहुल वर्मा (भाजपा नेता), ने किया। कैम्प शुभारंभ के समय भाजपा के राजेश पराशर (नई मंडी मंडल अध्यक्ष भाजपा),प्रियांशु जैन(सभासद), विवेक गर्ग उपस्थित रहे। कैम्प आयोजन में डॉ गीतांजलि वर्मा का विशेष सहयोग रहा 

कैम्प में कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड दोनों वैक्सीन लगायी गयी,सैकड़ो लोगो ने इस कैम्प का लाभ उठाया।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,एवं संगठन मंत्री अचिन सागर गर्ग ,जय भगवान बंसल ने पटका पहनाकर और चन्दन तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलन कर एवं श्याम बाबा के फ़ोटो पर माला अर्पण कर एवम पुष्प चढ़ाकर केम्प का शुभारंभ किया, कैम्प में वैक्सीन लगवाने वालो की अत्यधिक भीड़ रही।

श्याम परिवार सुखी परिवार में,विकास गोयल,शुभम,श्रेय, राघव,हर्ष,राजेश कर्णवाल, मीनू,लोकेश बंसल, हर्षित,अनुज गर्ग, प्रांशु बंसल, उपस्थित रहे। अचिंत मित्तल (भाजपा नेता की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से कैम्प का आयोजन हुआ आयोजन में विशु तायल (श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) वालो का विशेष सहयोग रहा। दीपक गोयल,अनुज तायल, हर्ष त्याल,अभय तायल, शशांक तायल, वैभव तायल , का सहयोग मिला ।

मुजफ्फरनगर में जंग का अखाड़ा बना भारतीय किसान यूनियन का चक्का जाम




 मुजफ्फरनगर । किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों में चक्का जाम को लेकर आपस में जमकर मारपीट हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा चक्का जाम अपने ही पदाधिकारियों के बीच में जंग का अखाड़ा बन गया। जहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों में जमकर जूते चप्पल, लात घूंसे चले। 

बताया जा रहा है कि चक्का जाम को लेकर अपना वर्चस्व दिखाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के दो गुट चक्का जाम को अपना जाम बताते हुए आपस में भिड़ गए बमुश्किल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

जिले में भारत बंद का असर केवल राजमार्ग पर , लोग हलकान


मुजफ्फरनगर। जिले में आज तमाम मार्गों पर जाम के चलते यातायात अस्तव्यस्त होकर रह गया। तमाम हाईवे टोल प्लाजा और मुख्य मार्ग किसानों के कब्जे में रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को मंसूरपुर के पास किया किया गया है। रोहाना टोल प्लाजा पर जाम किया गया है। भोपा रोड पर चांद पुर के पास सुबह से जाम है। रालोद नेता भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर जाम में शामिल हैं।

दिल्ली देहादून हाईवे और सहारनपुर मार्ग पर जाम है। रोहाना टोल प्लाजा, दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पूरी तरीके से जाम किया हुआ है।  मंसूरपुर में नावला कोठी पर जाम है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आने जाने वालों को रोका गया। खतौली संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर भारत बंद का समर्थन किया। अभिषेक चौधरी गुर्जर,धर्मेन्द्र तोमर, भूपेंद्र राठी, पंकज राठी, पुष्पेंद्र चौधरी, समी राठौड़, इकबाल राणा, इंशाल्लाह राठौर, औरंगजेब राठौर, श्यामपाल चेयरमेन, पप्पू मुखिया सोंटा आदि उपस्थित रहे।


चांदपुर मखियाली में जाम के कारण भोपा रोड पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। वकीलों के नोवर्क के कारण कचहरी में कामकाज नहीं हुआ। 

जिले में तमाम मार्ग जाम रहने से लोग हलकान

 




मुजफ्फरनगर। जिले में आज तमाम मार्गों पर जाम के चलते यातायात अस्तव्यस्त होकर रह गया। तमाम हाईवे टोल प्लाजा और मुख्य मार्ग किसानों के कब्जे में रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को मंसूरपुर के पास किया किया गया है। रोहाना टोल प्लाजा पर जाम किया गया है। भोपा रोड पर चांद पुर के पास सुबह से जाम है। रालोद नेता भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर जाम में शामिल हैं।

दिल्ली देहादून हाईवे और सहारनपुर मार्ग पर जाम है। रोहाना टोल प्लाजा, दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पूरी तरीके से जाम किया हुआ है। मंसूरपुर में नावला कोठी पर जाम है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आने जाने वालों को रोका गया। खतौली संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर भारत बंद का समर्थन किया। अभिषेक चौधरी गुर्जर,धर्मेन्द्र तोमर, भूपेंद्र राठी, पंकज राठी, पुष्पेंद्र चौधरी, समी राठौड़, इकबाल राणा, इंशाल्लाह राठौर, औरंगजेब राठौर, श्यामपाल चेयरमेन, पप्पू मुखिया सोंटा आदि उपस्थित रहे।

चांदपुर मखियाली में जाम के कारण भोपा रोड पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अमबावता के आदेश अनुसार मूजफफरनगर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में  रोहाना टोल पर हुआ चक्का जाम कई किलोमीटर तक जाम पहुंचा।


भारत बंद : हाइवे पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का जाम शुरू, राहगीर परेशान

 



मुजफ्फरनगर ।किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे भारत बंद के दौरान जिले की लोकल सड़कों के साथ-साथ हाईवे पर भी आना जाना दुश्वार हो गया है। 

तीन कृषि बिलों को लेकर लगातार धरनारत किसान कोई ना कोई बहाना कर सड़कों को जाम कर रहे हैं, आज भारत बंद के आह्वान के चलते मुजफ्फरनगर जिले में भारत बंद किया गया है। देवबंद सहारनपुर हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा, दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पूरी तरीके से जाम किया हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आने जाने वालों से लगातार बदतमीजी की जा रही है। बीमार व्यक्ति को लेकर आई एंबुलेंस के चालक के साथ एवं उस बीमार व्यक्ति के परिजनों के साथ भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, वहीं दूसरी ओर अपने पिता की तेहरवी में शामिल होने जा रही है महिला के साथ भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बदतमीजी की गई, जिसको लेकर आम जनता निवासियों भारी रोष बना हुआ है।

भारत बंद : जिले में भाकियू के साथ पुलिस प्रशासन भी पूरा तैयार


 मुजफ्फरनगर। सयुक्त किसान मोर्चा ने जीआईसी मैदान में 5 सितम्बर को हुई किसान महापंचायत के दौरान 27 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया था। तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर भारत बंद का ऐलान किया गया है। सोमवार को सयुक्त किसान मोर्चा के घटक भारतीय किसान यूनियन को जनपद में बंद कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जनपद में कई स्थानों पर भाकियू चक्का जाम भी करेगी।तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर सयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के दौरान 27 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया गया था। जनपद में बंद कराने की जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन को सौंपी गयी है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बंद को सफल बनाने की तैयारियां की। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जनपद में बघरा ब्लॉक बस स्टैंड लालूखेड़ी, चरथावल ब्लॉक के रोहाना टोल, पुरकाजी ब्लॉक के छपार टोल, मोरना ब्लॉक के चौधरी चरण सिंह चौक, जानसठ ब्लॉक के मोंटी चौराहा, खतौली ब्लॉक के नावला की कोठी, बुढ़ाना ब्लॉक के बायवाला चैकपोस्ट, मेरठ-करनाल रोड पर फुगाना बस स्टैंड, शाहपुर ब्लॉक के मैन रोड पुलिस चौकी, सदर ब्लॉक के रामपुरी तिराहे भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे। पुलिस ने भारत बंद को लेकर अपनी तैयारियां की है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के आदेश दिए है। वहीं जिन स्थानों पर चक्का जाम रहेगा वहां रूट डायवर्जन कराया जाएगा। ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जबरदस्ती दुकानें बंद कराने पर पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है। सभी क्षेत्राधिकारियों को भी अपने क्षेत्र में गश्त करने के आदेश दिए गए है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बंद का आहवान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक किया गया है, लेकिन भाकियू के कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक का कहना है कि सुबह नौ दस बजे से लेकर बंद स्थानीय स्तर पर तय समय के अनुसार कार्यकर्ता व पदाधिकारी कर लेंगे।

संपूर्ण विपक्ष समेत किसान संगठनों के बंद के बीच रोड जाम और प्रदर्शन

 


नई दिल्ली। संपूर्ण विपक्ष के सहयोग से आज किसानों का भारत बंद शुरू हो गया है। दिल्ली बार्डर और पंजाब व बिहार समेत अनेक स्थानों पर प्रदर्शन की खबरें आई हैं। 

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलनरत 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। अनेक सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है। इस दौरान दिल्ली से सटी सीमाओं जैसे गाजीपुर और सिंघु बार्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर रोड जाम किया गया है। इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।

किसान इस दौरान इंमरजेसी सेवा को छोड़कर सभी चीजों को बंद करेंगे। भारत बंद को लेकर ये तय किया गया है कि इस दौरान किसान रास्तों और हाईवे पर धरना देंगे। सरकारी दफ्तरों के सामने प्रदर्शन होगा। किसान दिल्ली के बार्डर का भी घेराव करेंगे। किसानों के इस भारत बंद को विपक्ष का समर्थन मिला है। भारत बंद की वजह से दिल्ली में कई रास्तों का बंद किया गया है तो कई जगह रूट डायवर्ट किया गय़ा है।

किस पर बरसेगा भोले का आशीर्वाद : जानिए पंचांग और राशिफल में


 आज का पंचांग

शक संवत् 1943, आश्विनी, कृष्ण षष्ठी, सोमवार, विक्रम संवत् 2078। 27 सितंबर 2021 ई॰।सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु

*षष्ठी तिथि* अपराह्न 03:44 तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ।

*रोहिणी नक्षत्र* सायं 05:42 तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ,

*सिद्धि योग* सायं 04:51 तक उपरांत व्यतीपात योग का आरंभ।

*वणिज करण* अपराह्न 03 बजकर 44 मिनट तक बव करण का आरंभ। *चंद्रमा* दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा।

*सूर्योदय* सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर।

*सूर्यास्त* शाम 6 बजकर 13 मिनट पर।

*अभिजीत मुहूर्त* सुबह 11:48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक।

*राहुकाल* सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक।

*आज के उपाय* आज सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करें और शिवजी के मंदिर में जाकर अभिषेक करें।

रविवार, 26 सितंबर 2021

मका देखभाल कै लिकडियो सुम्मार कू दस जगै टिकैत की फौज लगावैगी जाम


मुजफ्फरनगर। सोमवार 27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को लेकर जहां शहर में ऊहापोह की स्थिति है वहीं भाकियू ने ऐलान किया है कि जनपद में 10 स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ता किसानों को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम किया जायेगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भाकियू ने जिम्मेदारी सौंपते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पर जोर दिया है। इस दौरान जिले के तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही एक स्टेट हाईवे पर किसानों का पूरा कब्जा रहेगा। तमाम गैर भाजपा दलों का इस बंद को समर्थन है। वकील भी नोवर्क रखेंगे। 

बंद को लेकर भाकियू की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन मेें केन्द्र सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितम्बर को भारत बंद का आह्नान किया गया है, जिसके लिए मुजफ्फरनगर में भाकियू ने अपनी रणनीति बना ली है। यूनियन हाईकमान के निर्देश पर भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के साथ अपने अपने गांवों के बाहर भी सड़कों पर धरना देकर चक्का जाम करेंगे। इसके साथ ही जनपद में सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सड़कों पर आकर किसान केन्द्र सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत बंद के लिए हाईकमान की ओर से जो भी ब्लाक वाइज पाइंट जनपद में तय किये गये हैं, उन्हीं प्वाइंटों पर जाम और प्रदर्शन का कार्यक्रम रखना है। इसके लिए आगामी 27 सितंबर के भारत बंद में जनपद मुजफ्फरनगर के जाम स्थल तय कर दिये गये हैं, इनमें 10 मुख्य स्थानों पर यूनियन का प्रदर्शन होगा। बघरा ब्लाक में बस स्टैंड लालू खेड़ी, चरथावल ब्लाक में रोहाना टोल प्लाजा, पुरकाजी ब्लाक में छपार टोल प्लाजा, मोरना ब्लाक में चौधरी चरण सिंह चौक मोरना, जानसठ ब्लाक में मोंटी चौराहा मीरापुर, खतौली ब्लाक में नावला कोठी, बुढाना ब्लाक में बायवाला चेक पोस्ट व मेरठ करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुगाना बस स्टैंड, शाहपुर ब्लाक में कस्बा शाहपुर मैन रोड पुलिस चौकी और सदर ब्लाक में रामपुर तिराहा पर चक्का जाम किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बंद शांतिपूर्ण तरीके से रखना है। स्कूल की गाड़ियां, एंबुलेंस, आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों के लिए छूट रहेगी। जाम के समय का निर्धारण हाईकमान के आदेश अनुसार होगा। मुजफ्फरनगर जिले से निकलने वाले तीनों नेशनल हाईवे दिल्ली-देहरादून, मेरठ-करनाल और पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम रहेगा। सभी ब्लाक मुख्यालय के साथ ही किसान अन्य स्थानों पर भी सड़क पर आकर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने भारत बंद के लिए सभी को साथ आने का आह्नान करते हुए कहा कि हमारी सभी व्यापारियों और जनता से अपील है कि भारत बंद में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान का स्वागत करते हुए इसकी सफलता के लिए अपना सहयोग दें।

भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि भारत बंद आंदोलन में मुजफ्फरनगर जनपद में भाकियू का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से सफल होगा। किसानों को अपने गांव के बाहर सड़क जाम करने को कहा गया है। सभी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई है कि वह बीमारों की एंबुलेंस न रोके। बरात की गाड़ियां, परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को नहीं रोका जाएगा। आंदोलन को बिना किसी को परेशान किए सफल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले से निकलने वाले तीनों हाईवे दिल्ली-देहरादून, मेरठ-करनाल, पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम रहेगा।

नई मंडी के गौशाला रोड पर व्यापारी के दिनदहाड़े गन पॉइन्ट पर करोड़ों रुपये की डकैती

 मुजफ्फरनगर ।नई मंडी में व्यापारी के यहां दिनदहाड़े गन पॉइंट पर करोड़ों रुपए की डकैती की गई। 





व्यस्त गऊशाला रोड निवासी गुड़ व्यापारी नंद किशोर का नवीन मंडी में गुड़ का कारोबार है। रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे व्यापारी अपने पोता व पोती को बाहर घुमाने ले गए थे। घर पर उनकी बीमार पत्नी उर्मिला गोयल, बेटे रजनीश,राहुल, पुत्रवधु पायल व रिचा गोयल मौजूद थी। इसी बीच कार में सवार होकर आए पांच बदमाश दरवाजा खुला होने पर मकान में घुस गए। बदमाशों ने ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर दोनों बेटों व पुत्रवधुओं को गनप्वाइंट पर लेकर ज्वैलरी लूट ली। दो बदमाश ऊपरी मजिल पर गए थे, जबकि तीन बदमाश नीचे ही रुक गए। वारदात कर रहे बदमाशों ने राहुल को आंतकित करते हुए ऑफिस की चाबी मांगी। चाबी लेकर बदमाश ऑफिस में पहुंचे और लाखों रुपये कैश निकाल लिया। बदमाशों ने परिवार को ऊपरी मंजिल पर ही बंधक बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।  सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गौशाला रोड पर व्यापारी के यहाँ दिनदहाड़े गन पॉइन्ट पर परिवार को आतंकित कर करोड़ों रुपये की डकैती की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल और सपा नेता मौके पहुंचे साथ ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 






सोमवार को बंद में ट्रकों का पहिया रहेगा जाम


मुज़फ्फरनगर। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक बैठक टी. एस. मान ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर हुई जिसमे तय हुआ कि कल सभी ट्रांसपोर्टर अपनी अपनी ट्रांसपोर्ट किसानों द्वारा भारत बंद मे पूर्ण समर्थन देते हुये बन्द रखेंगे एवं ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित सभी कार्य बंद रहेंगे। 

बैठक मे मुख्य रूप से सरदार सतपाल सिँह मान, सरदार कुलदीप सिँह GNR, सरदार गुरुचरण सिँह बराड (खालसा), सरदार गुरुचरण सिँह झझ, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार अवतार सिँह, सरदार चरणजीत सिँह पंढेर, सरदार बिट्टू दयोल, सरदार गुरुप्रीत सिंह मान, सरदार संदीप सिँह मान, सरदार सुखदेव सिँह, सरदार सुरेंद्र सिँह छिंदा, अलीहसन मिस्त्री, धनीराम 



संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वाले अफसरों व कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अक्टूबर में वेतन


लखनऊ। ऊर्जा निगमों के इंजीनियरों से लेकर बाबू तक को चेतावनी दी गई है कि चल-अचल संपत्ति का ब्योरा न देने पर उनकी प्रोन्नति तो रुकेगी ही, मासिक वेतन भी लटकेगा।

पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर 30 सितंबर तक सभी कार्मिकों को संपत्ति का ब्योरा देने की मोहलत दी है। 30 सितंबर से पहले पोर्टल पर संपत्ति की जानकारी अपलोड न करने वाले कार्मिकों को अक्टूबर में वेतन नहीं मिल सकेगा। दरअसल, तमाम तरह की अनियमितताओं को लेकर आए दिन चर्चा में रहने वाले ऊर्जा निगमों के ज्यादातर अभियंताओं से लेकर बाबू तक अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वैसे तो नियमानुसार पिछले वर्ष 2020 का चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा सभी कार्मिकों को इस वर्ष 31 जनवरी तक दे देना चाहिए था लेकिन पिछले माह तक ज्यादातर ने ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में पावर कारपोरेशन के निदेशक (कार्मिक प्रबंधन) एके पुरवार ने सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों से 31 अगस्त तक 35 हजार से अधिक सभी बिजली कार्मिकों की संपत्ति का ब्योरा पावर कारपोरेशन के संबंधित पोर्टल (ईआरपी के ईएसएस पोर्टल) पर अपलोड कराने के लिए कहा है।

योगी का गन्ना मूल्य क्रूर मजाक, कल सब कुछ कर देंगे बंद


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि को उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के साथ योगी सरकार का क्रूर मजाक बताया है। उन्होंने दावा किया कि कल भारत बंद में सबकुछ ठप्प कर देंगे। 
उन्होंने कहा कि जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी सरकार किसानों को कुचलने में लगी हुई है। भाजपा का उत्तर प्रदेश को लेकर जारी संकल्प पत्र भी जुमला ही साबित हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कल भारत बंद ऐतिहासिक होगा। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के मूल्य में 25 रुपए की वृद्धि किसान हितों पर कुठाराघात है। 

उत्तर प्रदेश के बराबर के  राज्य में गन्ना 362 रुपए है। बिजली दरें भी कम है। उत्तर प्रदेश की गन्ना मूल्य परामर्शदात्री समिति द्वारा उत्तर प्रदेश में गन्ने पैदा करने की उत्पादन लागत 350 रुपए बतायी थी। भाजपा के  सांसद वरुण गांधी ने भी गन्ना मूल्य 400 रुपए कुंतल किये जाने की मांग करते हुए सरकार को पत्र लिखा था। किसान पहले से ही कह रहे है कि भाजपा कॉरपोरेट की सरकार है किसान हितों से इसका कोई वास्ता नहीं है। साढ़े चार साल पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में गन्ने का रेट 370 और 14 दिन में गन्ने का भुगतान कराने का वादा करने वाली यूपी सरकार केवल जुमलेबाज सरकार ही साबित हुई और बरगलाकर किसानों का वोट लेकर उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। 

उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन की भी परवाह न कर बीजेपी सरकार ने किसानों के पेट पर लात मारी है। इसका जवाब किसान और मजदूर बिरादरी चुनाव में जरूर देगी। हम किसान मजदूर विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गांव गांव जाकर किसानों को और मजबूती के साथ लामबंद करने का काम करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि कल देश मे भारत बंद ऐतिहासिक होगा । सभी राष्ट्रीय व राज्यमार्गों को जाम किया जाएगा । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डासना, मोदी नगर, गढ़मुक्तेश्वर, दुहाई, सिंघु बॉर्डर पर केएमपी हाइवे भी जाम किया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...