गुरुवार, 23 सितंबर 2021

संजीव बालियान ने केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात


लखनऊ। मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज लखनऊ में उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा बातचीत की।

दो अक्टूबर को मनेगा छात्रवृत्ति दिवस


मुजफ्फरनगर । आज जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये जनपद के समस्त हाई स्कूल व इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य को सूचित कर दिया जाए कि 02 अक्टूबर, 2021 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जाना है। जिसमें  समाज कल्याणअधिकारी ने बताया हे कि  निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ है कि छात्रों द्वारा अपना आनलाईन आवेदन पत्र सबमिट कर दिया गया है किन्तु संस्थाओं द्वारा डाटा अग्रसारित नही किया गया है। निर्देशित किया गया है कि पात्र छात्रों के आनलाईन आवेदन कराने तथा संस्था के लागिन से दिनांक 24/09/2021 तक प्रत्येक दशा में पात्र छात्रों का आनलाईन डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चत करे ताकि डाटा अधोहस्ताक्षरी के लागिन पर प्रदर्शित होने के उपरांत नियमानुसार वेरीफाई किया जा सकें जिससे 02 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जा सकें। यह भी सुनिश्चित कर ले कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित ना रहें।

फर्जी आधार केंद्र पर छापा रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी जानसठ के निर्देशों पर अंसारी मार्केट मोरना में अनाधिकृत रूप से चल रहे आधार केंद्र की जांच के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लगातार अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में उप जिलाधिकारी जानसठ  जयेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अंसारी मार्केट ब्लॉक मोरना में राकिब अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिस के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशों पर जांच टीम द्वारा उक्त आधार केंद्र की जांच की गई। जिसमें ज्ञात हुआ की राकिब अंसारी नामक व्यक्ति यूआईडीएआई द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मोरना में आधार बनाए जाने के लिए अधिकृत किया गया था। उसको कुछ दिन पहले ही यूआईडीएआई द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था। उसके पश्चात आरोपी द्वारा अधिक शुल्क लेकर धोखाधड़ी व बेईमानी से आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शाखा प्रबंधक श्री विजय पाल सिंह के द्वारा भोपा थाने में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई संपन्न की गई।

कूकड़ा के पास ट्रक से कुचलकर स्कूली छात्रा की मौत, जमकर हंगामा


मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में कूकडा जौली रोड पर एक स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मोके पर पहुंची और समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया। 

 कूकड़ा में साइकिल से सड़क पार कर रही स्कूली  छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस का भी ग्रामीणों ने  घेराव किया। ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जबरन गांव की मस्जिद के पास कब्जे में ले लिया। कम पुलिस बल होने के कारण ट्रक को ग्रामीणों के कब्जे  मुक्त कराने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर सैंकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों का हंगामा देर शाम तक जारी रहा। 

थाना नई मंडी इलाके के कूकड़ा गांव अहमद नगर जोली रोड की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

भाजपा कार्यालय हुआ पार्टी कार्यकर्ता का यौन उत्पीड़न

 


नई दिल्ली। मुंबई में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने अपने सहयोगी पुलिस पर कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप लगताया है। 

पुलिस से की शिकायत में महिला का कहना है कि आरोपी ने बीजेपी दफ्तर में महिला का यौन उत्पीड़न किया। बोरीवाली पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया। मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने इस मामले पर कहा है कि वह पीड़िता से मिलेंगी। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता अब कहां है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पीड़िता से मिलूंगा और पुलिस अधिकारियों से मिलूंगा। अब कहां हैं बीजेपी के नेता? पीड़िता ने भाजपा के विधायकों और सांसदों से मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार है। आगे की जांच की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

वेस्ट यूपी की इन सीटों को लेकर भाजपा का खास ध्यान

 


लखनऊ। मिशन-2022, वेस्ट यूपी मंे बीजेपी का फोकस 2017 में हारी हुई सीटों पर है। 

इसी के तहत पश्चिम क्षेत्र के मुरादाबाद और मेरठ मंडल की पांच विधानसभा क्षेत्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संदेश देकर चुनावी शंखनाद किया। मंगलवार और बुधवार को मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, हापुड़ और अमरोहा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संदेश देने का काम किया। लोगों से 2017 की तरह किसी प्रकार का चूक नहीं करने की अपील भी की। मंगलवार को ठाकुरद्वारा, बिजनौर, असमौली में सभा हुई। बुधवार को मुख्यमंत्री हापुड़ में धौलाना और अमरोहा पहुंचे। 2017 में इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की हार हुई थी। अब भाजपा हर हाल में इन सीटों को वापस चाहती है।

पश्चिम क्षेत्र के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर मंडल के 14 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्र है। 2017 के चुनाव में भाजपा 71 में से 52 सीटों पर कब्जा जमाया था। 19 सीटों पर भाजपा की हार हुई थी, बाद में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। भाजपा इस कारण इस सीट को खाली और कमजोर मान रही है। 

अब भाजपा ने सबसे पहले 2017 की 19 और मीरापुर की सीट कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों को पहले चरण में फोकस किया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हारी हुई सीटों को विपक्ष से छीनने की रणनीति के तहत मंगलवार से चुनावी शंखनाद किया। मंगलवार और बुधवार को पांच सीटों पर जाकर संदेश दिया। अब अगला कार्यक्रम मेरठ, सहारनपुर और शामली जिले का है। मेरठ जिले में मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र और शामली में कैराना भी भाजपा की हारी हुई सीट है। सहारनपुर जिला भी भाजपा की लिस्ट में शामिल है। रणनीति है कि हारी हुई सीट पर सबसे पहले विपक्ष को चुनौती दी जाए।

ये हैं भाजपा वे सीटें जहां 2017 में मिली थी हार

 मेरठ: मेरठ शहर

हापुड़: धौलाना

सहारनपुर जिला: बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात

शामली: कैराना

मुजफ्फरनगर: मीरापुर

मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा, कुंदरकी, बिलारी, मुरादाबाद देहात

रामपुर: चमरौवा, रामपुर, स्वार

संभल: असमौली, संभल

अमरोहा: अमरोहा

बिजनौर: नजीबाबाद, नगीना, नुरपूर।

सऊदी में सिनेमाघर खोलने का भारतीय उलेमाओं ने किया विरोध

 


बरेली। सऊदी हुकूमत की तरफ से मदीना शरीफ में सिनेमाघर खोलने के मुद्दे पर तंजीम उलमा-ए-इस्लाम ने अपना विरोध जताया है। बरेलवी मसलक से जुड़े उलेमा का कहना है कि सिनेमाघरों को फौरन बंद नहीं किया तो दुनिया भर के तमाम सुन्नी मुसलमान सऊदी हुकूमत के खिलाफ विरोध करेंगे।

तंजीम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि हम सऊदी हुकूमत को मक्का, मदीना के पाकीजा जगह पर सिनेमा घर खोलने की इजाजत नहीं देंगे। दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था मक्का और मदीना शरीफ से जुड़ी हुई है। सऊदी हुकूमत के लिए जरूरी है कि आलीमे इस्लाम के जज़्बात का ख्याल रखें। खानकाहे कादरीया रहमानिया के गद्दीनशीन मौलाना सूफ़ी अब्दूर्ररहमान कादरी ने कहा कि इस्लाम में कुरान व हदीस ने मुस्लिम समाज को बुराईयों से बचाने का फरमान जारी किया है। गाना बजाना तमाशा और बुरी चीजों को सऊदी हुकूमत खत्म करने के बजाये बढ़ावा दे रहीं हैं। खानकाहे जहांगिरीया के गद्दीनशीन सूफ़ी पीर मुहम्मद हनीफ लियाक़ती ने कहा कि सऊदी हुकूमत आये दिन ऐसे कार्यों को बढ़ावा दे रहा है जो इस्लामी उसूलों के खिलाफ है।

जाट कॉलेज के पास शत्रु संपत्ति पर बनी 22 दुकानें खाली करने के आदेश



मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर दीपक कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकुलर रोड पर शत्रु संपत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराने के बाद वहां बनी दुकानों को बिस्मार करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह भूमि चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जाट कॉलेज) की पशुशाला का एक हिस्सा बनी थी। भूमि के अधिकतम हिस्से पर 22 दुकानें बनी है। प्रशासन ने दुकानों को खाली करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शहर से कई अन्य शत्रु संपत्ति की भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश सरकार के शत्रु संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम सदर दीपक कुमार राजस्व और नगरपालिका परिषद के साथ ही प्रशासनिक टीम को लेकर सरकुलर रोड पर छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही पशुशाला पर पहुंचे। इस भूमि के 820 वर्ग मीटर के एक हिस्से को शत्रु संपत्ति बताते हुए एसडीएम ने इसको खाली करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। उन्होंने यहां पर कार्यरत लोगों को बुलाकर संपत्ति को खाली करने के आदेश दिए तो हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रबंधन से भी कुछ लोग यहां पर पहुंचे और टीम ने उनको भूमि से संबंधित दस्तावेज दिखाए।

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि छोटूराम डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा यहां पर शत्रु संपत्ति में दर्ज भूमि पर कब्जा करते हुए पशुशाला को आगे बढ़ा लिया था, तभी से यह भूमि कॉलेज के कब्जे में ही चली आ रही थी, जो कि अवैध है। इसका मालिकाना हक कॉलेज के पास या उसकी संस्था के पास नहीं है। करोड़ों रुपये कीमत की यह 820 वर्ग मीटर भूमि खाली कराई गई है। भूमि पर प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया हैै। अब इस भूमि का उपयोग जनहितों के लिए सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार सदर अभिषेक शाही व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पशुशाला अपनी बताई जा रही है। जाट कॉलेज डेयरी का शिलान्यास 15 दिसंबर 1959 में आगरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कर्नल केपी भटनागर द्वारा किया गया था। शिलान्यास शत्रु संपत्ति से अलग भूमि पर है। यह भूमि राजस्व रिकार्ड में कॉलेज की ही है। केवल आगे की 820 वर्ग मीटर की शत्रु संपत्ति बताई गई है। छोटूराम कॉलेज ने शत्रु संपत्ति की जिस जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया है। इन दुकानों का लोकार्पण 14 जून 1998 को तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री हुकुम सिंह ने किया था। एमडीए के आईएएस अधिकारी रविकांत भटनागर कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. तब किसी ने जांच नहीं की कि शत्रु संपत्ति की जमीन पर दुकानों का निर्माण किया गया है।

तितावी में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत

 


मुजफ्फरनगर । तितावी थाना इलाके में बाइक में टक्कर मार दी। इससे उस पर सवार ननद और भाभी की मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल। तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

तितावी थाना क्षेत्र की छतैला पुलिया नहर पटरी पर हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जसोई निवासी फिरोज अपने परिवार की दो महिलाओं अनवरी पत्नी मुनफैद और मुनफैद की बहन मुन्नी को बाइक पर लेक जा रहा था। बताया गया है कि नहर के पास वे खडे होकर बातें कर रहे थे। तथा अचानक तेजी से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें अनवरी और मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक फिरोज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया।

डीएवी कालेज के छात्रों ने किया अवैध वसूली का आरोप लगा कर हंगामा


मुजफ्फरनगर।आज डी ए वी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्ववित्तपोषित विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या का घेराव और कॉलिज का रास्ता रोककर प्रदर्शन किया।छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति आयी हैं जिसमे से कॉलिज प्रशासन छात्र- छात्राओ के ऊपर 10,000 रुपए जमा करने का दबाव बना रहा है जो कि सही नहीं है।

छात्रसंघ नेता शुभम सैनी ने बताया कि  छात्रवृत्ति पर छात्रों का पूरा अधिकार होता है और कॉलिज प्रशासन 10000 रुपए दिए बिना प्रवेश देने से मना कर रहे हैं।छात्र नेता अंकुर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की यदि कॉलिज प्रशासन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं करता तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मुख्य रूप से , अंकुर , कुणाल, अरुण , अक्षय , अमन , उज्ज्वल , शिवानी, नेहा, करिश्मा और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

चरथावल क्षेत्र में महिला की मौत पर हंगामा


मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। 

बताया गया है कि कुल्हेडी निवासी सलीम की पत्नी कौसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया। मायके वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 सितंबर 2021

 


 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 23 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 06:53 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 06:44 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:28* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:32*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *24 सितम्बर, शुक्रवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:47)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व*🌷

 🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि 'जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।'*

 🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार 'पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*

 🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार 'श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*

 🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार 'जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।' साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि 'श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्त हो जाते हैं।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भरणी श्राद्ध* 🌷

🙏🏻 *24 सितम्बर 2021 को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद) में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*

👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*

💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*


📖 *9897607275

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏श्राद्ध की तिथियां (Shraddh dates 2021)


20 सितंबर 2021- पहला श्राद्ध (पूर्णिमा श्राद्ध)

21 सितंबर 2021- प्रतिपदा का श्राद्ध

22 सितंबर 2021- द्वितीया का श्राद्ध

23 सितंबर 2021- तृतीया का श्राद्ध

24 सितंबर 2021- चतुर्थी का श्राद्ध

25 सितंबर 2021 - पंचमी का श्राद्ध

26 सितंबर 2021 -षष्ठी का श्राद्ध

27 सितंबर 2021 - सप्तमी का श्राद्ध

28 सितंबर 2021- अष्टमी का श्राद्ध

29 सितंबर 2021- नवमी का श्राद्ध

30 सितंबर 2021- दशमी का श्राद्ध

01 अक्टूबर 2021- एकादशी का श्राद्ध

02 अक्टूबर 2021- द्वादशी का श्राद्ध

03 अक्टूबर 2021- त्रयोदशी का श्राद्ध

04 अक्टूबर 2021- चतुर्दशी का श्राद्ध

05 अक्टूबर 2021- सर्वपितृ श्राद्ध


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।




आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   

 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपको स्वास्थ्य में कोई गिरावट चल रही थी, तो उसमे आज सुधार होगा, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। व्यापार में आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायक रहेंगे। यदि किसी परिचित से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ करने की चाह में लगे रहेंगे, जिसका भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए लोगों के संपर्को से लाभ होगा, जिससे उनको रोजगार मिलेगा। परिवार में आज कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। जीवनसाथी की कठोर वाणी से आज आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। सायंकाल के समय में आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर भी व्यय करना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज समाज में अच्छी छवि बनाने से सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। आज आप सामाजिक कार्यक्रम में धन खर्च कर सकते हैं। आपको अपने धन को फिलहाल जहां पर है, वहीं पर रहने दे, कहीं और निवेश न करें। विद्यार्थियों को नया ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त होगा। यदि आपकी माताजी को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा, लेकिन व्यापार ने आज आपको आंशिक धन लाभ प्राप्त होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती हैं। आप अपने व्यापार के लिए किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि संतान के व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी भूमि व भवन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आज आपको ज्यादा खुले दिल से धन खर्च करने से बचना होगा, क्योंकि यदि आपने ऐसा किया, तो आपको धन की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें आपका कुछ दिन भी व्यय होगा। व्यापार में भरपूर लाभ होने से आज आपका मन प्रसन्न चित्त रहेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आपको अपने व्यापार में नई योजनाओं को चलाने के लिए कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उसके कष्टों में आज बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी नई योजना में निवेश करेंगे, तो उसके लिए आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो आपका कार्य लटक सकता है। घर में आज किसी सदस्य से आपकी कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करना होगा। यदि प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। सायंकाल के समय आपके भाइयों से यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा है,तो वह सुलझेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आज आपके द्वारा किए गए निर्णय से परेशानी हो सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और आज आपको अपनी शान व शौकत पर कुछ धन खर्च करना होगा, नहीं तो आपके शत्रु इसे देखकर आपसे ईष्या करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। यदि आज किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने महत्वपूर्ण सामान की सुरक्षा करनी होगी। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको कई चुनौतियों का एक साथ सामना करना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने मन में गलत विचारों को आने से रोकना होगा। यदि वह आये, तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, इसलिए आज आप जो भी कार्य करें, मन में अच्छा सोचकर करें। यदि संतान के भविष्य से संबंधित निवेश करने का मन बनाया है तो फिर भी दिल खोल कर करें क्योंकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यदि भाइयों में कोई विवाद पनप रहा है, तो आज आप उसे किसी परिजन की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन काफी लंबे समय से चल रही परेशानियों को समाप्त करेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिसके कारण उनके समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आपका अपने किसी मित्र से लंबे समय से मिलने का मन कर रहा था, तो वह आज आपके सामने आ सकता है। जीवनसाथी को भी आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आज आप बुद्धि व विवेक से कार्य लेंगे,तो वह आपको भरपूर लाभ देगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अधिक मेहनत भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप उसमें उत्तम लाभ पा पाएंगे, लेकिन मन के अनुकूल लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को संकट में डाल सकते हैं। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नरम गरम रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। यदि लापरवाही की तो यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि संतान को किसी व्यवसाय को कराने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। परिवार में आज किसी बात पर आपको सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। शाम के समय आज आप अपने माता-पिता से बातचीत में व्यतीत करेंगे

बुधवार, 22 सितंबर 2021

करोड़ों की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा


मुजफ्फरनगर । सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शत्रु संपत्ति पर बनी पशुशाला को  एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक के साथ पहुंची टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया। पशुशाला की करीब 820 वर्ग मीटर शत्रु सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ ही शत्रु सम्पत्ति पर बनी दुकानों को भी खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जनपद में स्थित शत्रु सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जनपद में शत्रु सम्पत्ति पर हुए भूमि को शासन ने कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक विभागीय टीम लेखपाल आदि के साथ सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय पशुशाला में पहुंचे। तहसील के अधिकारियों को देख कालेज प्रशासन के लोग भी वहां पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए एसडीएम सदर ने पुलिस को बुलवा लिया। हालांकि भीड़ ने जिला प्रशासन की कार्रवाई में कोई रुकावट पैदा नहीं की।


पशुशाला की भूमि से शत्रु सम्पत्ति को अलग करने के लिए एडीएम सदर ने करीब 1640 वर्ग मीटर भूमि की जांच पड़ताल कराई। लेखपाल आदि की टीम ने इस भूमि की नापतौल की। तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम ने उक्त भूमि में शत्रु सम्पत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को चिहिन्त करते हुए कब्जा मुक्त कराया। टीम ने करोड़ों रुपये की शत्रु सम्पत्ति पर अपना कब्जा लेते हुए पहचान के लिए निशान आदि लगाए। तहसीलदार ने यहां पर पीलर लगाते हुए तारबंदी करने के निर्देश दिए।

खेत पर गयी युवती से गैंग रेप, परिजनों पर हमला

 


मुजफ्फरनगर । एक शर्मनाक घटना में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती के साथ तीन आरोपियों ने तमंचे की नोंक पर आतंकित कर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए युवती व उसके परिवार का मेडिकल करा दिया।

मामले की शिकायत करते हुए एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मंगलवार को घर से प्लॉट पर गोबर डालने गई। आरोप है कि राजीव, गुड्डू व आशू निवासीगण बिलासपुर युवती को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर जंगल में ले गए। आरोपियों ने बारी बारी से नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फरार हो गए। काफी देर तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग युवती की तलाश में जंगल में पहुंचे। तो युवती बदहवास हालत में पड़ी मिली। युवती ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। आरोप है कि परिवार के लोग आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग में युवती के परिवार का एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करा दिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। युवती पक्ष ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सरकार संजीव बालियान की सुन नहीं रही है : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर 51 किलो का घण्टा चढाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि संजीव बालियान की सरकार सुन नहीं रही है। उन्हें इस पचड़े से दूर रहना चाहिए। 

शिव चोक पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भगवान शंकर की मूर्ति पर महाआरती में भाग लिया।  उन्होंने 51 किलो का घण्टा मुस्लिम समाज के बुजुर्ग  के साथ बजाया। पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि 10 महीने से सरकार नहीं सुन रही है। शायद घंटा बांधने से व बजाने से सरकार किसानों की समस्याएं सुन ले। राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय मार्ग होकर गुजरता है। मैं जब भी यहां से गुजरूँगा शिव चौक  से होकर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर गुजरूँगा। केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान के लिए कहा कि उन्हें इस पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। उनकी  तो सरकार ही नहीं सुनती इसलिये वह  किसानों की समस्याओं से दूर रहें । राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक  टिकैत परिवार का नाम रहेगा और भगवान शंकर का मंदिर रहेगा तब तक यहां पर घंटा हम बांधते रहेंगे। पहले भी यहाँ घंटा मुस्लिम समाज के लोगों के सहयोग से बांधा गया था। 

राकेश टिकैत के काफिले में सैकड़ों गाड़ी मौजूद रही। शिव मूर्ति पर महा आरती के दौरान स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का पूरा परिवार आरती में मौजूद रहा। सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने हर हर महादेव के नारों से शिव चोक गुंजा दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया उनके ऊपर फूल बरसाए गये।  राकेश टिकैत ने जनपद के सभी पत्रकारों का व्यापारी बंधुओं का उद्योगपतियों का पूरी जनपद की जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर की जनता का पत्रकारों का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन व सहयोग और प्यार दिया। शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती के बाद चौधरी राकेश टिकैत व उनके परिवार को भगवान शंकर की तस्वीर देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



देखें वीडियो : राकेश टिकैत ने बजाया शंख, की पूजा, टिकैत परिवार ने शिवचौक पर बांधा 51 किलो का घंटा






मुजफ्फरनगर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से शिव चौक पर स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर आज 51 किलो का घंटा चढाया। बाद में चौधरी राकेश टिकैत ने शिव चौक पर पहुंचकर घंटा बजा कर परिवार सहित आरती में हिस्सा लिया। इससे पूर्व चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत व चौधरी राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने पंडितों से पूजा अर्चना कराने के बाद मंदिर में बांधा। शिव चौक पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रणसिंघा बजाते हुए पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत की धर्मपत्नी व चौधरी राकेश टिकैत की धर्मपत्नी भी शिव चौक पर परिवार के साथ मौजूद रही। शिव चौक पर हर हर महादेव के नारे लगवाए गये।

कोरोना से मरने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50-50 हजार


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि मुआवजे का भुगतान न केवल पहले से हुई मौतों के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि एनडीएमए ने कोरोना के कारण मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की सिफारिश की है, जिसमें हर मौत पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।केंद्र ने कोर्ट को बताया कि राहत कार्यों में शामिल लोगों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी। सरकार ने कहा कि अगर मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोरोना है, तो ऐसे भी मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना पीड़ितों के परिजनों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से अनुग्रह सहायता प्रदान की जाएगी।

विजय वर्मा अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में


मुजफ्फरनगर । नगर के टेनिस खिलाड़ी विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में सेमी फाइनल में जगह बनाई है।

जालंधर पंजाब में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने हिस्सा लिया, जिसमें आज उन्होंने जालंधर के मोंटी रॉय को 3 सीटर में 7-5  1-6  6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई यह मैच लगभग 4 घंटे तक लगातार चला जिसमें अनेकों बार दोनों ही खिलाड़ियों को डॉक्टर को बुलाकर उपचार लेना पड़ा। 

विजय वर्मा पहले भी भारत की टीम की तरफ से अमेरिका खेलने जा चुके हैं और 2019 में मास्टर गेम इटली इटली में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

स्टेडियम में बनेगा एथलेटिक्स खेल सेंटर


मुजफ्फरनगर। उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इण्डिया सेन्टर योजनार्न्तगत जनपद मुजफ्फरनगर के स्थानीय चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल का सेन्टर स्थापित किया जाना है। खेलो इण्डिया सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु प्रशिक्षक का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षक चयन में चार वरीयता क्रम निर्धारित किये गये है। जिसमे प्रथम वरीयता भारतीय खेल संघ/एसोसिएसन से मान्यता प्राप्त खेल में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो। दूसरी वरीयता खेल संघो द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में मेडल विजेता तीसरी वरीयता अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में मेडल विजेता चौथी वरीयता सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में खेल संघो द्वारा आयोजित खेल मे राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। प्रशिक्षक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। योग्य मामलो मे छूट दी जा सकती है।

प्रशिक्षक को प्रतिमाह रूपया-25000-00 मानदेय दिया जायेगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला क्रीडाधिकारी/डी0डी0ओ0/कोषाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक, भारतीय खेल प्राधिकरण का प्रतिनिधि, सम्बन्धित खेल के खेल संघ का प्रतिनिधि सदस्य होगे ।

सपा की साइकिल रैली का ग्रामीण इलाकों में स्वागत


मुजफ्फरनगर। सपा की साइकिल रैली दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई गई।

समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी के नेतृत्व व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सदर विधानसभा अध्यक्ष प्रधान गय्यूर चौधरी, सपा प्रबुद्व सभा जिलाध्यक्ष इशान अग्रवाल,के सहयोग से सपा की साइकिल रैली की शुरुआत ग्राम  कूकड़ा के सदर ब्लॉक से हुई।सपा की साइकिल यात्रा ग्राम कुकड़ा ग्राम शेर नगर बिलासपुर से होकर ग्राम मखियाली में समाप्त हुई।

सपा की साइकिल यात्रा का सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत करते हुए उनके द्वारा आयोजित कई सभाओं को संबोधित करते हुए सपा नेता रोहन त्यागी व सचिन अग्रवाल ने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मिशन 2022 की सफलता के लिए वह 22 साइकिल सवार जत्थे के साथ सपा की नीतियों का प्रचार करने तथा भाजपा सरकार की असफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छात्र, नौजवानों,मजदूर, किसान के भविष्य के लिए सपा सरकार बनवाने की अपील के साथ सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल रैली लेकर निकले हैं,साइकिल रैली के जरिए जनता से संवाद करते हुए सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने निरंकुश भाजपा सरकार को हटाने तथा सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

साईकिल यात्रा में मुख्यरूप से पुरकाज़ी विधानसभा महासचिव सैय्यद फरीद,सावन कुमार सदर ब्लॉक अध्यक्ष ,सैयद बाबर, युवा सपा नेता, दिलनवाज सलमानी, नेत्रपाल, सुहेल मलिक ,वसीम, सागर कश्यप, सोनू बाल्मीकि, राजीव अग्रवाल, मनीष कश्यप, दीपक कुमार, रामकुमार ,शाह फैसल आदि मौजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...