मंगलवार, 14 सितंबर 2021

नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने किया युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर ।युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी  स्वास्थ्य जानने के लिए नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, खतौली मण्डल अध्यक्ष श्याम रहेजा जी, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष कोकिल काकरान जी उनके निवास पर पहुँचे।

 इस मौके पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर कार्तिक काकरान  का सम्मान किया और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला मंत्री युवा मोर्चा अजय सागर, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रशांत गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, आयुष गोयल, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल, नमन राजवंश, हैप्पी शर्मा आदि उपस्थित रहे व नवनीत गुप्ता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

भाजपा नेता के हत्यारोपी गिरफ्तार, बोले इसलिए कई हत्या



बागपत । बड़ौत में भाजपा नेता डॉ. आत्माराम तोमर की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने  दोनों हत्यारोपियों प्रवीण और बलराम को औद्योगिक पुलिस चौकी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हत्या का कारण भी पुलिस को बताया। उनकी निशानदेही पर डॉ. तोमर का मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी बरामद की गई है। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि डॉ. तोमर रिश्तेदार होते हुए भी उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे। समय पर न तो सैलरी देते थे और न ही एडवांस। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर हत्या की।

बड़ौत के बिजरोल रोड स्थित आवास पर डॉ. आत्माराम तोमर की 10 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके रिश्तेदार सोंटा गांव निवासी प्रवीण और उसके साथी सांकलपुट्ठी निवासी बलराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि भाजपा नेता की हत्या के दौरान एक आरोपी ने हाथ पकड़े, तो दूसरे ने उनकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। उनका मुंह तब तक दबाए रखा गया, जब तक उनका दम नहीं निकल गया। डॉ. आत्माराम तोमर ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था।

विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए कराए जा रहे अश्लील वीडियो कॉल


 जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट में चल रही सियासी लड़ाई अब एक दूसरे को बदनाम करने तक जा पहुंची है. पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाया कि उन्हें दबाने और बदनाम करने के लिए अश्लील विडियो कॉल करवाए जा रहे है. सोलंकी का कहना है कि पुलिस में वे केस भी दर्ज करवा चुके है. दूसरी तरफ गहलोत गुट पंचायत चुनाव  में जयपुर में हार के लिए सोंलकी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पार्टी हाईकमान को लिख चुका है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी और चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोंलकी ने गहलोत गुट पर हमला बोला है.

बुधवार को भारी बारिश की आशंका को लेकर येलो अलर्ट


नयी दिल्ली। बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुरुवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अच्छी बरसात होने से तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

नवरात्र और रामलीला के दौरान खून खराबा करने की आतंकी साजिश विफल


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रामलीला और नवरात्र के दौरान बडे पैमाने पर हिंसा की साजिश विफल करते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड की डी कंपनी के मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान प्रायोजित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों की ट्रेनिंग पड़ोसी मुल्क में ही हुई थी. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान ट्रेंड आंतिकयों के नाम ओसामा और जिशान बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी में निकलकर सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से पहले वहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग थी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आतंकी पूरे देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. ये आतंकी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे साथ ही टारगेट किलिंग के जरिए नामी लोगों को भी निशाना बना सकते थे. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से आईईडी और आरडीएक्स भी बरामद किया गया है और इनमें से दो आतंकियों का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार सुबह एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. इसके बाद एक संदिग्ध समीर को महाराष्ट्र से जबकि दो आतंकियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये मस्कट के रास्ते पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गए थे और इसके बाद भारत में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे. इनको डी कंपनी की लगातार मदद दी जा रही थी और लॉजस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि त्योहारों के सीजन में ये आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में आईईडी ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे. पुलिस ने बताया कि दहशरा और नवरात्र के दौरान ये देश में धमाके कर सकते थे साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में ही बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. पुलिस के मुताबिक आतंकी दो गुट बनाकर ऑपरेट कर रहे थे जिसमें एक का काम फंडिंग जुटाना और दूसरे गुट का काम हथियार मुहैया कराना था.

इन गिरफ्तारियों पर उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज समेत चार जिलों में छापेमारी के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आईईडी को डिफ्यूज किया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच हो रही है.

हाईवे पर गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। 

थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चार अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ, माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ व जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ बताए गए हैं। 

उनके कब्जे से कैंटर व एक ट्रक- चोरी के, 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ, 06 खाली ड्रम, हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए, 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप, 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाजपा सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ: प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर।  सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मीटिंग में जनता से संवाद के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं मजदूरों किसानों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी से छुपा हुआ नहीं है। सपा सरकार के दौरान किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, किसानों को उचित सुविधाएं योजनाए तथा मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित होती रही। 

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा सरकार के दौरान युवाओं को पढ़ाई नौकरी रोजगार देने में अखिलेश यादव अग्रणी रहे। व्यापारियों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है। भाजपा सरकार में केवल चंद उद्योगपतियों का बोलबाला व अन्य उधोगपतियों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न होना लगातार जारी है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ग्राम मंदवाड़ा में आयोजित मीटिंग में सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से वोट बनवाने के अभियान के तहत शत प्रतिशत वोट बनवाने तथा सपा कार्यकर्ताओं से अपने बूथ क्षेत्र में लगातार समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा सपा सरकार के दौरान कराए गए जनहित के कार्यों योजनाओं के प्रचार एवं भाजपा सरकार द्वारा किसान मजदूर नौजवान के उत्पीड़न के विरुद्ध 2022 में सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

सभा मे डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी सपा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर राणा,नगर अध्यक्ष बुढाना राशिद फिरोज,मेहताब सैफी, सेम फारुख सैफी, अबरार कुरेशी, आतिफ अंसारी जिला सचिव सपा अफसर सलीम प्रधान, सलीम प्रधान, पहलवान इकराम जुल्फों सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

कुत्तों ने बारहसिंघा हिरन को किया घायल


मुजफ्फरनगर । चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामु में कुत्तों के झुंड से 12 सिंघा हिरण को हमला कर  घायल कर दिया। 

कुत्तों के झुंड से बारह सिंघा हिरन को  भाकियू किसान सेना के जिला प्रभारी अकलीम त्यागी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाया। इसके बाद बारह सिंघा हिरन को  कुत्तों के झुंड से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई है।

लुटेरे को चार साल की सजा और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । महिलाओं से गले से चेन लूटने के 3 मामलों में आरोपी को दो वर्ष दस माह की  प्रतेक में सज़ा व 12 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। इसी आरोपी को एक व्यक्ति से 41 हज़ार रुपये लूटने पर दो वर्ष दस माह की सज़ा  4 हज़ार का जुर्माना किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गत 2018 में थाना नईमंडी इलाके में नवीन मंडी के निकट ,भोपा रोड़ व बिंदल वाली गली में महिलाओं से गले की चेन लूटने  व एक व्यक्ति सतबीर सिंह से बैंक से निकाल कर ले जाते समय भोपा रोड पर 41 हज़ार रुपये लूटने की चार घटनाओं में आरोपी शाहनवाज़ को हर मामले में दो वर्ष दस माह की कठोर कारावास व  16 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। आरोपी घटना के बाद से जेल में है। मामले की सुनवाई एसीजेएम  प्रथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  थाना नई मंडी पुलिस ने 2018 को नवंबर दिसम्बर में महिलाओं से गले की चेन लूटने की घटनाएं हुई थीं। इसमें से एक वकील मनमोहन बत्रा की पत्नी से चेन लूट की घटना भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त शहज़ाद को गिरफ्तार कर लूटा समान बरामद किया था। आरोपी को 392 /411 में 4 मामले दर्ज कर जेल भेज था। आरोपी तभी से जेल में है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों का एक साथ 4 का निस्तारण  महिला शक्तिकरण के अभियान के रूप में माना जा रहा है।

शहर में करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने  करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील कर दिए। 

जफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र मुजफ्फरनगर के मौहल्ला-नई मण्डी श्री सुभाष जैन द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे दो अवैध निर्माण व  अबरार, इसरार, इमरान ग्राम-मुस्तफाबाद में अवैध दुकान का निर्माण,  आशीष कुच्छल. हकलाक पुत्र सुलेमान बाईपास मुजफ्फरनगर पर दो दुकानों का निर्माण व अलीम सिद्दीकी पुत्र मौ0 सलीम द्वारा भोपा रोड पर किय गये अवैध दुकानों के निर्माण कार्यो को सक्षम अधिकारी  हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्तागण योगेश शर्मा, अवनीश गर्ग, राजीव कोहली,  जयकरन सिंह व प्राधिकरण स्टाफ के साथ थाना नई मण्डी पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया है।

मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी में फिर बजा विरोध का बिगुल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों को लेकर विरोध के स्वर हुए तेज

 

मंडल अध्यक्षो द्वारा भेजी गई लिस्ट 
जिलाध्यक्ष द्वारा फाइनल की गईं लिस्ट 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। युवा मोर्चा को लेकर उठे विवाद का अभी समाधान नहीं हो पाया था कि किसान मोर्चा को लेकर उठा विवाद पार्टी नेताओं के लिए सिरदर्द बन गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा अभी की गई थी। बताया जाता है कि इसमें जिन पदाधिकारियों की सूची पहले दी गई थी उनमें उलटफेर करके काफी लोगों को हटाकर दूसरे लोगों को नियुक्त कर दिया गया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची में काफी कुछ फेरबदल किया गया है। कूकडा मंडल में सुधीर चौधरी के स्थान पर अमित अहलावत को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा विरोध जताया गया है। भाजपा जिला कार्यालय पर आज प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर सभा का तमाम मंडल अध्यक्षों ने विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में किए गए इस उलटफेर को लेकर विरोध व्यक्त किया गया। उनका कहना है कि जिस तरह से मनमानी की जा रही है उसके आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को भी नुकसान हो सकता है। मामले की शिकायत हाईकमान तक पहुंचाई जा रही है।

बुधवार को यहां होगा वैक्सीनेशन

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 15 सितंबर,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 36 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 






शिकायत आने पर संबधित अधिकारी की गोपनीय जांच कराकर कडी कार्यवाही व जेल : जिलाधिकारी




मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में चकबन्दी कार्यो की प्रगति के संबंध में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है तथा वहां के किसान एंव ग्राम प्रधान गांव में चकबन्दी नही चाहतें है वो चकबन्दी कमेटी के माध्यम सें प्रस्ताव पास कराते हुए उस ग्राम को चकबन्दी से मुक्त करा दिया जायें और जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है उनकी शिकायतें सहायक चकबन्दी अधिकारी ग्राम में चौपाल लगाकर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करायें यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बरती गयी तों उसके विरुद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि 80 प्रतिशत मूल जोत से छेडछाड की तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित है और उन्होने कहा कि विवादित ग्रामों को चिन्हित करतें हुए संबंधित अधिकारी उसी ग्राम में बैठक कर विवादों का निस्तारण करायें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय में लंबित मुकदमों को यथाशीघ्र निस्तारण करायें साथ ही उक्त के स्तर से जिन ग्रामों में चकबन्दी का कार्य पूर्ण नही हुआ है या कार्य जारी है उन्हे भी ग्राम में चौपाल लगाकर निस्तारण करायें। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगें। मेरा उदद्ेश्य है कि किसान किसी भी प्रकार से पीडित नही होना चाहिए जब हम शिकायतें सुनते है तो क्यों न हम उसी ग्राम में चौपाल लगाकर अन्य शिकायतों का भी निस्तारण कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी के संबंध में भ्रष्टाचार या अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो वह मेरे कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से मिल सकता है मै उसकी गोपनीय जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर अभियोग दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। इस लिये हम चाहते है कि चकबन्दी से संबधित अधिकारी अपनी कार्यशैली मे परिवर्तन लाये ओर हम आपसे यही उम्मीद करते है अब आप लोग कार्य को प्रगति से करेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विण्ध्राण् अलोक कुमार  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह  समस्त उपजिलाधिकारीए उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारीध्सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।


मंत्री कपिल देव के प्रयास से बनेगा भव्य गेस्ट हाउस



मुजफ्फरनगर 14 सितंबर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मांग पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर में नए पीण्डब्ल्यूण्डीण् के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।

जनपद में वीआईपी आगंतुकों के ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए पीण्डब्ल्यूण्डीण् गेस्ट हाउस के निर्माण को लंबे समय से प्रयासरत सदर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग किमी0.122 के समीप पुराने  बाईपास की अनुपयोगी भूमि पर नए निरीक्षण भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।

मंत्री कपिल देव ने अधिशासी अभियंता एसण्पीण् सिंहए एण्ईण् एसण्केण् सैनी एवं पीण्डब्ल्यूण्डीण् के अन्य अधिकारियों के साथ साइट का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य का धन्यवाद देते हुए कपिल देव ने बताया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से 5ए000 वर्ग मीटर में 8 कक्षों का एक भव्य गेस्ट हाउस बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चंहुमुखी विकास को कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पालए कपिल त्यागीए जिला पंचायत सदस्य तरुण पालए सागर बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे

एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिन्दी दिवस का अयोजन


मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में हिन्दी दिवस पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका शुभारम्भ मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व मानविकी संकाय की विभागाध्क्षा श्रीमति एकता मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता का मुख्य विषय आधुनिकता की पहचान- "अंग्रेजी या हिन्दी" रहा। जिममें महाविद्यालय के समस्त संकायों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं ने हिन्दी को सरल भाषा बताया व जिसे लिखना व पढना अत्यन्त ही आसान है भारत वर्ष में 70 प्रतिशत लोग हिन्दी भाषा का उपयोग करते है व हिन्दी ही हमारी आधुनिकता की पहचान होनी चाहिए। प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में मुख्य रूप से फातीमा, शिवानी, नूर, नशरा, स्वाति, श्रुति, मंजू, तान्या, वंशिका, खुशी, वर्षा, रिया, तनु आदि रही।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या बी0एस0सी0(गृहविज्ञान), द्वितीय स्थान साक्षी नामदेव (मानविकी विभाग) व तृतीय स्थान पंखुरी गर्ग (बी0एफ0ए0) एवं सांत्वना पुरस्कार इशिका कौशिक (बी0एफ0ए0) व रितिक (मानविकी विभाग) को मिला।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा0 अमित कुमार, श्रीमति नीतु गुप्ता व श्रीमति एकता मित्तल रहे एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमति गरिमा कंसल ने किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राज भाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने और हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें यह भी कहा कि हिन्दी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की एक मजबूत कडी है। हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भावनाओं का उमडता सैलाब है, जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ रही है और एक नदी की भांति आगे बढ़ रही है।

मानविकी विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने महान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की दो पंक्तियों- 'निज भाषा उन्नति रहे, सब उन्नति के मूल। बिनु निज भाषा ज्ञान के रहत मूढ-के-मूढ।।' के माध्यम से हिन्दी के महत्व को समझाया। उन्होने कहा कि जो लोग हिन्दी भाषा बोलने वालों को हीन भावना की दृष्टि से देखते है उनको यह बात समझनी होगी की आधुनिक होना केवल अंग्रेजी भाषा बोलना नही हैं, हमारे समाज में ऐसे बहुत से आधुनिक सभ्यता मानने वाले लोग भी है जो हिन्दी बोलने में गर्व समझते है। 

प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारियों आदि का योगदान रहा।

बंदरों के हमले से घायल हुई महिला की मौत


 मुजफ्फरनगर । गांव फिरोजपुर बांगर में बंदरों के हमले में घायल महिला शिमला देवी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण हुई। परिजनों का कहना है कि घायल महिला को लेकर सरकारी अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन उसे एंटीरेबीज इंजेक्शन नहीं मिल पाया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में गायत्री धाम कॉलोनी निवासी शिमला देवी (50) 28 अगस्त को घर में ही काम कर रही थी। उसी समय बंदरों के एक झुंड ने महिला पर हमला कर उसके शरीर पर कई जगह काटकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बमुश्किल बंदरों को भगाकर महिला को बचाया था। इसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को मोरना पीएचसी ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक इसके बाद से वे लगातार महिला को एंटीरेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मोरना पीएचसी व भोपा सीएचसी लेकर जाते रहे, लेकिन एंटीरेबीज इंजेक्शन नहीं लग पाया।


इसके बाद परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टरों से महिला का उपचार कराया, लेकिन एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगने से महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। रविवार देर रात अचानक हालत अधिक बिगड़ने पर परिजन महिला को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्राम प्रधान के पति राजकुमार ने बताया कि गांव में इससे पहले भी विधान, प्रेमो, शिवानी व वंशिका बंदरों के हमले में घायल हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने व सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

नई मंडी थाना क्षेत्र में वशिष्ट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा होने के दौरान अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का गर्भपात होने पर परिजनों का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का गर्भपात हो जाने के कारण परिजनों ने हंगामा किया सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माम


ले की विस्तार से जानकारी ली। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित वशिष्ट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा होने के दौरान अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का अचानक गर्भपात हो जाने के कारण गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। 

जिसकी सूचना पर कोई हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे उन्होंने भी परिवार के लोगों के साथ मिलकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को दी, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने नई मंडी थाने में इस मामले को जांच के लि


ए प्रेषित किया, मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं मंडी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

हनुमान जी की कृपा किस पर रहेगी, जानिए आज पंचांग एवँ राशिफल में

 


🙏🏻🙏🏻🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:09 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - जेष्ठा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - आयुष्मान 15 सितम्बर रात्रि 03:25 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 03:38 से शाम 05:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:26* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - राधाष्टमी, दधीचि ऋषि जयंती, गौरी विसर्जन, भागवत सप्ताह प्रारंभ, राष्ट्रभाषा दिवस*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा* 🌷

 👉🏻 *अगर अशांति मिटानी है तो दोनों नथुनों से श्वास लें और ‘ॐ शान्ति:...... शान्ति:’ जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को, बाहर फेंक दें | जब तारे नहीं दिखते हों, चन्द्रमा नहीं दिखता हो और सूरज अभी आनेवाले हों तो वह समय मंत्रसिद्धि योग का है, मनोकामना-सिद्धि योग का है |*

👉🏻 *इस काल में किया हुआ यह प्रयोग अशांति को भगाने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता प्राप्त करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें और आरोग्य का मंत्र ‘नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||’ जपकर ‘रोग गया’ ऐसा भाव करके फूँक मारें | ऐसा 10 बार करें | कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत और कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷

🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*

🌷 *ॐ श्रीं नम :*

🌷 *ॐ ह्रीं नम:*

🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*

🌷 *ॐ गौराये नम :*

🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*

🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*

💥 *विशेष - 15 सितम्बर 2021 बुधवार को भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। यदि आपने किसी नई संपत्ति को खरीदने का मन बनाया है, तो आपकी यह इच्छा भी आज पूरी होगी, जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। परिवार के सदस्यों का आज आपको भरपूर साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आप किसी उच्च अधिकारी की कृपा से अपने बिगड़े हुए कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। अतिथि के आगमन से आज आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवन साथी आप से नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आज उन्हें मनाने की भी पूरी कोशिश करनी चाहिए। सायं काल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने व्यापार व संतान की किसी समस्या से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं, तो आज आप उसका समाधान खोजेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में नई नई योजनाएं लेकर आएगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपके किसी मित्र से आपको धोखा मिल सकता है, जिससे आपका मन परेशान होगा, लेकिन आपको व्यर्थ के विवाद से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति के ऊपर कोई खतरा मंडरा सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को आज किसी के भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उस उनके लिए कोई परेशानी का कारण बन सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहेगा। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढेगी, लेकिन आज आपको अपने परिवारिक खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बना सकती हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आपने अपनी किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की चिंता सता रही थी, तो आज आप उसका समाधान खोज निकालेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को आज कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार में यदि अपनी बुद्धि व विवेक से किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन आज आपको अपने ऊपर किसी भी दवाब को हावी नहीं होने देना है। यदि आज आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके दस्तावेजों को जांच लें। रोजगार के क्षेत्र में आ रही रुकावटें आज दूर होंगी, जिससे रोजगार की दिशा में प्रयास प्रयासरत लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई विवाद चल रहा था, तो आज आप उसे सुलझाने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आपका कोई लंबे समय से कोर्ट केस चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, जिसके कारण आपको विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। सामाजिक कार्य में भी आज आपकी रूचि बढ़ेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आपको अपने सारे काम का दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ना हैं। यदि ऐसा किया, तो कोई भारी नुकसान हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नवीन स्थापित होंगे। यदि आप नए वाहन की खरीदारी करने के लिए सोच रहे हैं, तो वह कोई लाभ का सौदा दिलवा सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम धन धन प्राप्ति का दिन रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकार में वृद्धि होगी, जिसके कारण उनके कार्यों व्यय बढ़ सकता है। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत पर आपको अपने पिताजी कु सलाह की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी को आज आप कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी मंगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने किसी को लंबे समय से धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा। यदि किसी कार्य को विश्वास के साथ करेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ अवश्य दे सकता है। आज आपको नौकरी में अपने सहयोगी कर्मचारियों का साथ कार्य करने मे सफल रहेंगे। जीवनसाथी की कार्यक्षेत्र में उन्नति को देखकर आज आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको बाहर के खाने पीने से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द, पेट खराब आदि ऐसी समस्या परेशान कर सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या मे इजाफा होगा। आध्यात्म व ज्ञान के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। पूजा-पाठ आदि में आज आपका मन लगेगा, लेकिन आज आपको अपने बढ़ते हुए अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। व्यापार के लिए भी आज आप धन लाभ के चक्कर में कुछ नई योजनाएं बनायेगे, जो आगे चलकर आपको धन लाभ अवश्य कराएंगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, यदि आपका अपने भाई बहनों से कोई विरोध चल रहा था, तो वह भी आज आज समाप्त होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने शत्रुओं के से सावधान रहना होगा, इसलिए यदि आप किसी भी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योंकि इसमें आपके वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज किसी नये कार्य की शुरुआत करेंगे, जिससे उनके आत्विमश्वास में भी वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। 

Kumbh दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपको पुराने झगड़े व झंझट से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा और आप अपने बढ़ते खर्चों पर भी लगाम लगाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने ऑफिस में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आज आप के अधिकारियों से आपकी चुगली भी लगा सकते हैं। यदि आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको अपने माता जी की सेहत के प्रति भी सावधान रहना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज किसी कार्य मे निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिल सकता है। जीवन साथी के साथ आज आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अखिलेश यादव के गनर रहे दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे एसआई धर्मेंद्र यादव (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में चल रहे थे। रविवार देर रात को हालत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। अप्रैल में धर्मेंद्र ने सर्विस पिस्तौल से गोली चलाई थी। जिसमें किराए पर रहने वाली युवती घायल हो गई थी। इस मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा। जिसके बाद निलंबित चल रहे थे।

ग़ज़ब: खतौली कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। रविवार को बाजार में जिला पंचायत सदस्य से हुई मारपीट प्रकरण में आरोपी के न पकड़े जाने से नाराज भाजपाइयों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव किया। घंटों कोतवाल से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं ने नगर के बाजारों व सड़कों पर ठेली वालों के अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं हटाएंगी तो भाजपा कार्यकर्ता खुद बाजारों में उतर जाएंगे।

सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होने कोतवाल का घेराव करते हुए रविवार को बड़ा बाजार में हुई घटना पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को केस दर्ज होने ओर कई बार दबिश देने की जानकारी दी। कोतवाल की बातें सुनकर कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होने पुलिस प्रशासन पर नगर में अतिक्रमण कराने का आरोप लगा दिया। नाराज कोतवाल ने कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि अतिक्रमण पुलिस की शह पर हो रहा है तो वो अभी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कोतवाल ने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कराने की बात कही तो कार्यकर्ता भड़क गए। करीब एक घंटे तक कोतवाल से कार्यकर्ताओं की हुई नोकझोंक में भाजपाई पुलिस पर पूरी तरह से दबाव बनाते नजर आए।

इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई नामजद तहरीर पर केस दर्ज रविवार को ही कर लिया था। बता दें कि रविवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत के साथ बड़े बाजार में ठेली वालों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, जिससे तनाव की बनी स्थिति को देखते हुए बाजार में पुलिस भी तैनात की गई थी। वहीं भाजपाइयों के कोतवाली में हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने दिन पर बाजार व नगर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे ठेली वालों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित जैन, अमित ठाकुर, गुरूदत्त अरोरा, सुनील काजी, मोनू मंगवानी,सुनील कुमार उर्फ कल्लू, आदि मौजूद रहे।

कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा गया। फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...