![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEigB0QWEZyNap1EFeZf_TDtkEPL6_i5BQW4jwa4LgQ9dMnyG2lKW-6WvJRh4YLkeP_C6V6YcifM7za5DTfkkF6wJZwTwNwLBvmCBs-bM4poLM0q0rqGrlOx4-nNkEpJdw1x66jZgtl40V4/s320-rw/1602646324-1791.jpg)
गाजियाबाद से दो बाइकों पर सवार चार दोस्त शुक्रवार देर शाम हरिद्वार घूमने जा रहे थे।जब वह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर नावला मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बड़ौत निवासी विपुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय रसूलपुर में एक तालाब में मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव सराय रसूलपुर निवासी हरबीर सिंह का पांच वर्षीय बेटा अंशुल गुरुवार की शाम खेलते हुए कहीं गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन, कहीं नहीं मिला। अंशुल का शव गांव में ही तालाब में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह का कहना है कि अभी मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्चा खेलते समय तालाब में गिर गया। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।
दूसरी ओर पुरकाजी में ईदगाह के निकट कस्बा निवासी इरफान के खेत में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास से ऐसा कोई सामान भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।
मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 11 सितंबर,(दिन शनिवार) 2021 को नागरिक निम्नलिखित 34 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।
1. सिद्घिविनायक मंदिर, मुंबई
सिद्घिविनायक गणेश जी ये सबसे लोकप्रिय रूप है। गणेश जी की जिन प्रतिमाओं की उनकी सूड़ दाईं ओर मुड़ी होती है, वे सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं। कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। मान्यता है कि ऐसे गणपति बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी कुपित भी होते हैं। मुंबई का ये सिद्घिविनायक मंदिर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि देशों में भी काफी विख्यात है।
2. रणथंभौर गणेश जी, राजस्थान
रणथंभौर गणेश जी रणथंभौर किले के महल पर बहुत पुराना मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है। यहां तीन नेत्र वाले गणेश जी आपको मिलेंगे। ये गणेश जी नारंगी रंग के हैं और विदेशियों के बीच काफी प्रचलित हैं। दूर-दूर से लोग यहां बप्पा के इस अद्भुत रूप का दर्शन करने के लिए आते हैं। उनके वाहन मूशक (चूहे) को भी यहां रखा गया है।
3. मंडई गणपति, पुणे
मंडई के गणेश मंडल को भक्त अखिल मंडई गणपति के नाम से भी जानते हैं। पुणे में इस गणेश मंडल का खासा महत्व है। गणपति महोत्सव के दौरान यहां भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है। वहीं दूर-दूर से लोग इनके दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं।
4. उच्ची पिल्लैयार मंदिर, रॉकफोर्ट
दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पहाड़ी किला मंदिर तमिलनाडु राज्य के त्रिची शहर के मध्य पहाड़ के शिखर पर स्थित है। चैल राजाओं की ओर से चट्टानों को काटकर इस मंदिर का निर्माण किया गया था। यहां भगवान श्री गणेश का मंदिर है। पहाड़ के शिखर पर विराजमान होने के कारण गणेश जी को उच्ची पिल्लैयार कहते हैं। यहां दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं।
5. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे
श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भक्तों की भगवान के प्रति आस्था साफ नजर आती है। कोई इन्हें फूलों से सजाता है, तो कोई इन्हे सोने से लाद देता है, तो कोई इन्हे मिठाई से सजाता है, तो कोई नोटों से पूरे मंदिर को ढक देता है। वहीं इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर पुणे के रहने वाले एक आम विक्रेता ने गणपति के इस मंदिर और गणपति को पूरा का पूरा आम से ही शृंगार कर डाला था। भक्त की भगवान के प्रति इस तरह की कई अनोखी आस्थाओं का उदाहरण देखने को मिलता है भगवान गणेश के इस मंदिर में।
6. कनिपक्कम विनायक मंदिर, चित्तूर
आस्था और चमत्कार की ढेरों कहानियां खुद में समेटे कनिपक्कम विनायक का ये मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में मौजूद है। इस मंदिर की स्थापना 11वीं सदी में चोल राजा कुलोतुंग चोल प्रथम ने की थी। बाद में इसका विस्तार 1336 में विजयनगर साम्राज्य में किया गया। जितना प्राचीन ये मंदिर है उतनी ही दिलचस्प इसके निर्माण के पीछे की कहानी भी है। कहते हैं यहां हर दिन गणपति का आकार बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही ऐसा भी मानते हैं कि अगर कुछ लोगों के बीच में कोई लड़ाई हो, तो यहां प्रार्थना करने से वो लड़ाई खत्म हो जाती है।
7. मनाकुला विनायगर मंदिर, पांडिचेरी
भगवाग श्री गणेश का ये मंदिर पांडिचेरी में स्थित है। पर्यटकों के बीच ये मंदिर आकर्षण का विशेष केंद्र है। प्राचीन काल का होने के कारण इस मंदिर की बड़ी मान्यता है। कहते हैं कि क्षेत्र पर फ्रांस के कब्जे से पहले का है ये मंदिर। दूर दराज से भक्त यहां भगवान श्रीगणेश के दर्शन करने आते हैं।
8. मधुर महा गणपति मंदिर, केरल
इस मंदिर से जुड़ी सबसे रोचक बात ये है कि शुरुआत में ये भगवान शिव का मंदिर हुआ करता था, लेकिन पुरानी कथा के अनुसार पुजारी के बेटे ने यहां भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया। पुजारी का ये बेटा छोटा सा बच्चा था। खेलते-खेलते मंदिर के गर्भगृह की दीवार पर बनाई हुई उसकी प्रतिमा धीरे-धीरे अपना आकार बढ़ाने लगी। वो हर दिन बड़ी और मोटी होती गई। उस समय से ये मंदिर भगवान गणेश का बेहद खास मंदिर हो गया।
9. गणेश टोक, गंगटोक, सिक्किम
गणेश टोक मंदिर गंगटोक-नाथुला रोड से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्िथत है। यह यहां करीब 6,500 फीट की ऊंची पहाड़ी पर स्िथत है। इस मंदिर के वैज्ञानिक नजरिए पर गौर करें तो इस मंदिर के बाहर खड़े होकर आप पूरे शहर का नजारा एकसाथ ले सकते हैं।
10. मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर
मोती डूंगरी गणेश मंदिर राजस्थान में जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है। लोगों की इसमें विशेष आस्था तथा विश्वास है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहाँ काफ़ी भीड़ रहती है और दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर जयपुर वासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इतिहासकार बताते हैं कि यहां स्थापित गणेश प्रतिमा जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम की पटरानी के पीहर मावली से 1761 में लाई गई थी। मावली में यह प्रतिमा गुजरात से लाई गई थी। उस समय यह पांच सौ वर्ष पुरानी थी। जयपुर के नगर सेठ पल्लीवाल यह मूर्ति लेकर आए थे और उन्हीं की देखरेख में मोती डूंगरी की तलहटी में गणेशजी का मंदिर बनवाया गया था।
आज मुजफ्फरनगर की धरती हुआ चमत्कार श्री गणेश जी महाराज ने स्वयं सेब (फल) साक्षात रुप में अवतरित हुए । सामाजिक व धार्मिक सेवक राजीव बंसल ने बताया की कल ही बाजार सेव खरीदे थे मेरी धर्मपत्नी श्रीमती जूली बंसल ने उनको धोकर फ्रिज में रख दिया आज बेटे अक्षत बंसल ने सेब खाने के लिए जैसे ही फ्रिज खोल कर सेब निकाला तब उसने देखा की सेव का जो रूप है वह गणपति जी स्वरूप में है मैं उस समय बैठा हुआ पूजा कर रहा था भगवान गणपति जी के जन्मोत्सव पर विघ्नहर्ता के स्वरूप को मन मन प्रणाम कर रहा था अचानक से बेटे ने आकर गणपति रूप में सेब के दर्शन कराए तो मन प्रफुल्लित हो पड़ा। मेरी बिटिया रानी अपेक्षा बंसल ने कहा कि पापा आपकी विडियो बनाती हूं।
सूत्रों ने बताया कि एक समाजसेवी एवं व्यापारी नगर पालिका एवं अधिकारियों से सांठगांठ होने के नाम पर झांसी की रानी पर ठेला लगाने के लिए महीना लेता है। जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झांसी की रानी के पास ठेलियों को हटवाया गया और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा आज झांसी रानी बाग से लेकर शिव चौक होते हुए भगत सिंह रोड पर हनुमान चौक तक अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटवाया गया तथा जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध उनके सामान जब्त करने की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी जारी की गई तथा पॉलिथीन रखने वाले व्यापारियों के पास से पॉलिथीन जब्त करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है एवं पुनः औचक निरीक्षण कर जांच की जाएगी। उक्त निरीक्षण में पालिका स्टाफ भी उपस्थित रहा।
१) उत्तम क्षमा, २) उत्तम मार्दव, ३) उत्तम आर्जव, ४) उत्तम शौच, ५) उत्तम सत्य, ६) उत्तम संयम, ७) उत्तम तप,८) उत्तम त्याग, ९) उत्तम अकिंचन्य, १०) उत्तम ब्रहमचर्य
पर्यूषण पर्व का मूल उद्देश्य आत्मा को शुद्ध करके आवश्यक विधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, पर्यावरण का शोधन करना तथा संत और विद्वानों की वाणी का अनुसरण करना है।
मुज़फ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा दाल मंडी मुजफ्फरनगर के खादय व्यापारियों को लाइसेंस/पंजीकरण बनवाने हेतु अपील की गई ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा दाल मंडी मुजफ्फरनगर के खादय व्यापारियों को लाइसेंस / पंजीकरण वह आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जागरूक किया गया और अधिक से अधिक व्यापारियों से लाइसेंस एवं पंजीकरण बनवाने हेतु अपील की गई तथा कोविड-19 का पालन करते हुए साफ एवं स्वच्छ स्थिति में खाद्य पदार्थ बेचने की अपील की गई। इस मौके पर अभिहित अधिकारी डॉक्टर चमन लाल, मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खादय सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार, अशोक कुमार, व प्रेम कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर। युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने की खबर से सनसनी फैल गयी। आत्महत्या लगने वाली यह घटना हत्या साबित हुई। युवक को बेहरमी से कत्ल किया गया था। युवक का शव फांसी पर लटका मिला। उसका गला किसी धारदार हथियार से काटने के बाद फांसी लगायी गयी थी। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी उसके साथ हुई अमानवीयता को प्रदर्शित कर रही थी। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना निवासी आजादवीर के पुत्र हिमांशु उर्फ विक्की के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर चली तो सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आत्महत्या का मामला नहीं पाया। पुलिस के अनुसार हिमांशु की नृशंस तरीके से हत्या की गयी। पुलिस ने मौके से सुबूत एकत्र करते हुए शव को पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि रात्रि में हिमांशु ठीक ठाक घर पर था। सवेरे उसका शव फांसी पर लटका मिला। युवक की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह भी गांव दतियाना पहुंचे और मौका मुआयना किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर आत्महत्या जैसे सुबूत नहीं मिले हैं। युवक की गला काटकर हत्या की गयी है और उसको बाद में फांसी पर लटकाया गया प्रतीत हो रहा है। इसके साथ ही युवक के शरीर पर चोट के भी काफी निशान बने हुए नजर आ रहे थे। उसके हाथ और पांव भी बंधे हुए मिले। उन्होंने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस मामले में मृतक हिमांशु के भाई पियूष ने थाने में तहरीर दी है। इसमें किसी भी प्रकार की रंजिश या अन्य दुश्मनी से इंकार किया गया है और अज्ञात के खिलाफ हिमांशु की हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है। पियूष की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक अभी अविवाहित था।
मुजफ्फरनगर। शुक्रताल क्षेत्र के गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण जी के आश्रम में हुई चोरी के आरोपी गोविंद दास व अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज क्रांति सेना ने एस पी देहात से मुलाकात की।
क्रांतिसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष गोड़िया मठ के संचालक श्री भक्ति भूषण के विरुद्ध एक साजिश के तहत उनके कर्मचारी व कुछ सफेदपोशों ने मिलकर उन्हें जेल भिजवा दिया था । जेल से जमानत पर आने के बाद श्री भक्ति भूषण जी को आश्रम में हुई लाखो रु की चोरी का पता चला उन्होंने इस सम्भन्ध मे अपने शिष्य गोविंद दास के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसमें उक्त शिष्य से कुछ नकदी व आश्रम का सामान भी बरामद किया गया था, परंतु आज तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। क्रांति सेना नेताओ ने शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि महाराज को जेल भिजवाने और उनके आश्रम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के पीछे सफेदपोशो के शातिर दिमाग ने काम किया है। इस षड्यंत्र का खुलासा होने आवश्यक है, जिससे इस घटना में शामिल आरोपी बेनकाब हो सकें। इस अवसर पर क्रांतिसेना सेना ने इस प्रकरण को लेकर एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एस पी देहात को सौंपा।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, योगेंद्र शर्मा, शरद कपूर, देवेन्द्र चौहान, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, लोकेश सैनी,, आशीष मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेन्द्र शर्मा, उज्ज्वल पंडित, योगेंद्र सैनी, ललित रुहेला, शेंकी शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवम पंडित, सोनू कश्यप, मुकेश कुमार तथा विजय पाल आदि उपस्थित थे।
नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ आज थाना सिविल लाईन स्थित कच्ची सिटी हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला ना ही कोई पंजीकृत पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिला। साथ ही हॉस्पिटल के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर के पास कोई लाइसेंस भी नहीं पाया गया । उपरोक्त अनियमितताओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त हॉस्पिटल को सील किया गया। इसके साथ ही औषधि निरीक्षक के द्वारा मेडिकल स्टोर की समस्त दवाओं का सीजर किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर। विष्णु लोक पर हुए कार्यक्रम में गणेश महोत्सव की विशेष पूजा का आयोजन किया गया वहां पर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का पंडित विनय शर्मा द्वारा पटका पहनाकर और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात पूजा आरंभ की गई पूजा में विशेष रूप से पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा सीएमओ फौजदार पंडित सतीश शर्मा पंडित विनय शर्मा आदि मौजूद रहे पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया विष्णु लोक से उनका पुराना नाता रहा है स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा जी से उसका विशेष लगाव था और वह समय-समय पर उनसे मिलती रहती थी उन्होंने पंडित विनय शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और कहा मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप विष्णु लोक को और ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे *तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा गांधी कॉलोनी मयूर महल वेंकट हॉल के सामने अरोमा पैलेस का जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला के साथ उद्घाटन किया* उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस तरह के पैलेस खुलने से आसपास के लोगों को एवं शहर वासियों को बहुत लाभ होता है पालिका अध्यक्ष द्वारा वहां पर मौजूद चौधरी राजीव सिंह अमित चौधरी सुनील सिंगल को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभासद श्री विवेक जी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपराध शाखा से फुगाना थाने के लिए धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक, वहीं थाना फुगाना प्रभारी निरीक्षक यशवीर को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है।
बुधवार रात चौसाना के पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने छापा मारा। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पानीपत से गत दिनों दो अलग-अलग मामलों में एक आरोपी केसर, निवासी खोकसा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर चौसाना के सराफ की दुकान पर छापा मारा गया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस ने लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है। हरियाणा के सीआईए स्टाफ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को पानीपत बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। चौसाना चौकी प्रभारी का कहना है कि पानीपत की पुलिस आई थी। एक युवक को अपने साथ लेकर गई है।
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...