शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

पानीपत से लूटा गया सोना शामली से बरामदए सर्राफ गिरफ्तार

 


शामली। पानीपत की सीआईए टीम ने चौसाना के पीएनबी बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर छापा मारकर लूटा गया सोना बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर सराफ से सोना की बरामदगी की गई। सीआईए ने बसी निवासी सराफ अब्दुल कदीम को गिरफ्तार कर पानीपत पुलिस अपने साथ ले गई।

बुधवार रात चौसाना के पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक सराफ की दुकान पर हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने छापा मारा। हरियाणा पुलिस ने बताया कि पानीपत से गत दिनों दो अलग-अलग मामलों में एक आरोपी केसर, निवासी खोकसा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर चौसाना के सराफ की दुकान पर छापा मारा गया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस ने लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है। हरियाणा के सीआईए स्टाफ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को पानीपत बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। चौसाना चौकी प्रभारी का कहना है कि पानीपत की पुलिस आई थी। एक युवक को अपने साथ लेकर गई है।

हस्तिनापुर से हरिद्वार तक एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग उठी



मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद खटीक ने मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने की घोषणा कर चुकी है। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस एक्सप्रेस-वे को सीधे हरिद्वार से प्रयागराज तक जोड़ने की मांग कर चुकी है। उन्होंने जनता की मांग पर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

विनोद खटीक ने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग हरिद्वार जाते हैं यदि सरकार हस्तिनापुर से प्रयागराज के लिए एक्सप्रेस-वे के निर्माण को हरिद्वार तक कराने की संस्तुति कर दे तो लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त ने उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शामली में सरेबाजार युवक की पीट पीटकर हत्या


 शामली। बनत के प्रेम नगर में समीर नामक युवक की कुछ लागों ने पीटपीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि किसी विवाद को लेकर सरेबाजार उनकी पिटाई की गई। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का अधिवेशन का मथुरा में सफल आयोजन



मथुरा। श्री बांके बिहारी जी की धरती पर मथुरा में दो दिवस का त्रिवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन का आयोजन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा  राजेश अग्रवाल, मंत्री सतीश महाना एवं मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इसमें मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, दिनेश सेठ, राजेंद्र गुप्ता महामंत्री और मुजफ्फरनगर से हमारे पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष, सरदार सुलखन सिंह  प्रदेश प्रचार मंत्री, सुनील तायल प्रदेश मंत्री  दिनेश बंसल संगठन मंत्री, बाबूराम मलिक संगठन मंत्री आदि लोगों पद देकर सम्मानित किया गया ।

मुजफ्फरनगर जिले के प्रत्येक कस्बों एवं शहर से सभी व्यापारी गण ने माननीय पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं उनकी टीम को बुके देकर,माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर बधाई दी, जिसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद किया। आपको बताते चलें अशोक कंसल हमेशा से ही हर व्यापारी किए दुख सुख में हर समय उपस्थित रहे हैं जब भी किसी व्यापारी को कोई समस्या आई है इन्होंने हमेशा आगे आकर प्रशासन से वार्तालाप कर उस समस्या का समाधान किया है। इस परिणाम से मुजफ्फरनगर के व्यापारियों में एक हर्ष की लहर दौड़ गई क्योंकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश का सबसे पुराना एवं सबसे बड़ा व्यापार मंडल है जिसके द्वारा समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत कर उसका निवारण किया गया है।

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में सोने की तस्करी को लेकर छापेमारी से हडकंप ,सरगना फरार


 मुजफ्फरनगर । रियाद से साढ़े चार करोड़ रुपये के सोने की तस्करी में कस्टम के पांच बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआरआई की टीम ने सोने की तस्करी को लेकर गांव बागोवाली में दबिश दी हालांकि तस्करी के सरगना फरार हो जाने के कारण उसके हाथ नहीं लगे।

तस्करी के मामले में लखनऊ की डीआरआई की टीम ने गांव बागोवाली में तीन लोगों के घर पहुंची,


जिनमें दो लोग सोने की तस्करी के मामले में जेल भेजे जा चुके है। अचानक हुई गांव में डीआरआई टीम की दबिश से हड़कंप मच गया । सोने की तस्करी करने वाले लोग पहले ही गांव से फरार हो गए। टीम ने सोने की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति व उसके ड्राईवर को हिरासत में लिया है। इस मामले में बिजनौर के भी तार जुड़े हैं। इस संबंध में टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। आरोपी की तलाश जारी है।

बागपत में भाजपा के बड़े जाट नेता व पूर्व मंत्री की हत्या


बागपत. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ आत्माराम तोमर का निधन हो गया है. वह अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए है. सूत्रों के अनुसार वो अपने घर में अकेले रहते थे. डॉ आत्माराम तोमर की गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

डॉ आत्माराम तोमर छपरौली से बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तोमर जनता वैदिक इंटर कालिज बड़ौत के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश तोमर की स्कोर्पियो गाड़ी भी ले गए. डॉ आत्माराम तोमर के बिजरोल रोड स्थित आवास पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

गणेश चतुर्थी विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 सितंबर 2021

 


 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा दोपहर 12:58 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - ब्रह्म शाम 05:43 तक तत्पश्चात इंद्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:03 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:45*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, चंद्र- दर्शन निषिद्ध (चंद्रास्त रात्रि 9:20), गणेश महोत्सव प्रारंभ, संवत्सरी पर्व- चतुर्थी पक्ष (जैन)* 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *10 सितम्बर, शुक्रवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*

➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*

🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*

🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*

🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*

🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं ।*

🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*

🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर में जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *8. यदि बेटी का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*

🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *गणेशजी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजीत मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।*

👉🏻 *इस वर्ष यह त्यौहार 10 सितम्बर 2021 शुक्रवार को मनाया जाएगा।*

👉🏻 *स्वाति नक्षत्र दोपहर 12:59 से अगले दिन तक*

👉🏻 *अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:52 से दोपहर 12:42 तक रहेगा।*

💥 *मध्याह्न गणेश पूजा का समय = सुबह 11:21 से दोपहर 01:50 तक*

➡ *वैसे तो भविष्य पुराण में सुमन्तु मुनि का कथन है*

*“न तिथिर्न च नक्षत्रं नोपवासो विधीयते । यथेष्टं चेष्टतः सिद्धिः सदा भवति कामिका।।”*

🙏🏻 *“भगवान गणेशजी की आराधना में किसी तिथि, नक्षत्र या उपवासादि की अपेक्षा नहीं होती। जिस किसी भी दिन श्रद्धा-भक्तिपूर्वक भगवान गणेशजी की पूजा की जाय तो वह अभीष्ट फलों को देनेवाली होती है।” फिर भी गणेशजी के जन्मदिन पर की जानेवाली उनकी पूजा का विशेष महत्व है। तभी तो भविष्यपुराण में ही सुमन्तु मुनि फिर से कहते हैं की*

*“शुक्लपक्षे चतुर्थ्यां तु विधिनानेन पूजयेत्। तस्य सिध्यति निर्विघ्नं सर्वकर्म न संशयः ।।*

*एकदन्ते जगन्नाथे गणेशे तुष्टिमागते। पितृदेवमनुष्याद्याः सर्वे तुष्यन्ति भारत ।।”*

🙏🏻 *“शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को उपवास कर जो भगवान गणेशजी का पूजन करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और सभी अनिष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीगणेशजी के अनुकूल होने से सभी जगत अनुकूल हो जाता है। जिस पर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते हैं, उसपर देवता, पितर, मनुष्य आदि सभी प्रसन्न रहते हैं।”*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को व्रत करनेवाला शिवलोक को प्राप्त करता है |*

➡ *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व के अनुसार*

*मासि भाद्रपदे शुक्ला शिवा लोकेषु पूजिता । ।*

*तस्यां स्नानं तथा दानमुपवासो जपस्तथा । क्रियमाणं शतगुणं प्रसादाद्दन्तिनो नृप । ।* 

*गुडलवणघृतानां तु दानं शुभकरं स्मृतम् । गुडापूपैस्तथा वीर पुण्यं ब्राह्मणभोजनम् । ।*

*यास्तस्यां नरशार्दूल पूजयन्ति सदा स्त्रियः । गुडलवणपूपैश्च श्वश्रूं श्वसुरमेव च । ।*

*ताः सर्वाः सुभगाः स्युर्वे१ विघ्रेशस्यानुमोदनात् । कन्यका तु विशेषेण विधिनानेन पूजयेत् । ।*

🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है, इस दिन जो स्नान, दान उपवास, जप आदि सत्कर्म किया जाता है, वह गणपति के प्रसाद से सौ गुना हो जाता है | इस चतुर्थी को गुड़, लवण और घृत का दान करना चाहिये, यह शुभ माना गया है और गुड़ के अपूपों (मालपुआ) से ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये तथा उनकी पूजा करनी चाहिये | इस दिन जो स्त्री अपने सास और ससुर को गुड़ के पुए तथा नमकीन पुए खिलाती है वह गणपति के अनुग्रह से सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या विशेषरूप से इस चतुर्थी का व्रत करे और गणेशजी की पूजा करें |*

➡ *गरुड़पुराण के अनुसार “सोमवारे चतुर्थ्यां च समुपोष्यार्चयेद्गणम्। जपञ्जुह्वत्स्मरन्विद्या स्वर्गं निर्वाणतां व्रजेत् ॥” सोमवार, चतुर्थी तिथिको उपवास रखकर व्रती को विधि – विधान से गणपतिदेव की पूजा कर उनका जप, हवन और स्मरण करना चाहिये | इस व्रत को करने से उसे विद्या, स्वर्ग तथा मोक्ष प्राप्त होता है |*

➡ *शिवपुराण के अनुसार “वर्षभोगप्रदा ज्ञेया कृता वै सिंहभाद्रके” जब सूर्य सिंह राशिपर स्थित हो, उस समय भाद्रपदमास की चतुर्थी को की हुई गणेशजी की पूजा एक वर्ष तक मनोवांछित भोग प्रदान करती है*

➡ *अग्निपुराण अध्याय 301 के अनुसार*

*पूजयेत्तं चतुर्थ्याञ्च विशेषेनाथ नित्यशः ।।*

*श्वेतार्कमूलेन कृतं सर्व्वाप्तिः स्यात्तिलैर्घृतैः ।*

*तण्डुलैर्दधिमध्वाज्यैः सौभाग्यं वश्यता भवेत् ।।*

🙏🏻 *गणेशजी की नित्य पूजा करें, किंतु चतुर्थी को विशेष रूप से पूजा का आयोजन करें। सफ़ेद आक की जड़ से उनकी प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उनके लिए तिल की आहुति देने पर सम्पूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। यदि दही, मधु और घी से मिले हुए चावल से आहुति दी जाय तो सौभाग्य की सिद्धि एवंय शिवत्व की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेशजी अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*

🙏🏻 *गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को 21 लड्डू, 21 दूर्वा तथा 21 लाल पुष्प (अगर संभव हो तो गुड़हल) अर्पित करें।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे व आपको आज अपनी परेशानियां बहुत कम लगेंगी, जिसके कारण आप आज प्रसन्न होगा। व्यवस्था में आज आपको लाभ भी बहुत अधिक मात्रा में होगा, लेकिन फिर भी आपके मन मे संतोष होगा और आप अपनी जरूरतें पूरी करने में सफल रहेंगे। आज आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी, इसलिए ज्यादातर कार्यों को कल के लिए ही टालना बेहतर होगा। नौकरी में आज आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप आज उनकी परवाह नहीं करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा संभल कर चलने का होगा। आज आप जल्दबाजी में किसी भी निर्णय पर ना पहुंचे। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। यदि आज किसी से धन के लेन-देन की बात चल रही है, तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दें। यदि आज आप किसी के कहे अनुसार धन का निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में लाभ दे सकता है, लेकिन कार्य व व्यवसाय में यदि आप जोर जबरदस्ती से कुछ बेचने की कोशिश करेंगे, तो आपको नुकसान दे सकता हैं। विवाह योग्य जातको के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद व अनुकूल रहेगा। आज आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी व संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई मन मुताबिक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो पहले आज सुलझ सकता है, लेकिन दोपहर के समय आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके बाद आपको थोड़ी परेशानी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक नए कार्य से ऊपर जा सकते हैं, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे और व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। भाइयों के साथ यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें भी आज सुधार होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

सामाजिक दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहेगा और यदि आपने अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं, तो आज उन योजनाओं आरंभ करने में सफल रहेंगे। आज आप अपने घर पर खर्च भी दिल खोल कर करेंगे। साझेदारी में यदि किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो आज आप उसमें किसी प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं। नौकरी से लड़कों को जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है। यदि आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। आध्यात्म के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज मन लगाकर कार्य करना होगा, यदि ऐसा नहीं किया, तो उनका कोई कार्य बिगड़ सकता है। यदि आपने व्यापार में किसी बड़ी डील को फाइनली किया था, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उतम रहने वाला है। भाइयों की मदद से आज आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। नौकरी ढूंढ रहे जातकों को आज किसी प्रियजन की मदद से कोई रोजगार मिल सकता है। व्यापार में भागदौड़ अधिक होने के कारण मौसम के प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकते है, जिसके कारण आपको परेशान हो सकती हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य में आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आपने संतान के लिए कहीं निवेश करने का मन बनाया है, तो अवश्य करें क्योकि भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

यदि आपने किसी नए व्यवसाय को किया था, तो उसमें अब आपके प्रयास हर रंग लाएंगे, जिसे देखकर आप फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आपको अपनी खुशी का ज्यादा दिखावा नहीं करना है। यदि ऐसा किया, तो आपको आपके शत्रुओं की नजर लग सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों से भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर से कुछ सुझावों की आवश्यकता होगी। भाइयों के सहयोग से आज आपको पारिवारिक बिजनेस में मदद मिलेगी। आज आपके ससुराल पक्ष के आपको आपको कोई दुखद समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा। अच्छे कार्य में आज आपका कुछ धन व्यय हो सकता है। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनको आज कोई समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा व आपके सुझाव से आज कोई कठिन कार्य सरलता से पूरा होगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। रचनात्मक कार्य मे आज आपकी रुचि बढ़ेगी। धन लाभ के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने दिल व दिमाग दोनों की सुननी होगी तभी किसी निर्णय को ले और किसी के बहकावे में ना आए। आज आप अपने परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज यदि आपको आपके व्यापार में कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिजन किसी परिजन की मदद से दूर होगी, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के सभी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज किसी मामले में निराशा हाथ लग सकती है। यदि ऐसा हो, तो परेशान ना हो, लेकिन जमीन जायदाद संबंधी आज के मामले में आपको लेनदेन से दूर रहना होगा, नहीं तो भविष्य में यह आप के लिए कोई बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध चल रहा है, तो आज वह समाप्त होगा। व्यापार में प्रतिद्वंदी भी आज आपके कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे, इसलिए आज आपको उनसे सावधान रहना होगा। धन के साथ आज आपकी अन्य सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी, जिसे देख कर आपका और आपके परिवार के सदस्यों का मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप वृद्धजनों की सेवा में व्यतीत करेंगे व पुण्य कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी।


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर सोना तस्करी मामले में कस्टम के पांच बड़े अफसर सस्पेंड, मुजफ्फरनगर में गिरफ्तारी की तैयारी


लखनऊ । रियाद से आए मुजफ्फरनगर सोना ले जा रहे दो तस्करों को करोड़ों के सोने के साथ एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकालने के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्टम कमिश्नर ने एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क के पांच अधिकारियों को निलम्बित कर दिया। इसमें एक अधीक्षक और चार वरिष्ठ इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मुजफ्फरनगर में तस्करी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। कई लोग एजेंसियों के राडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार डीआरआई की टीम ने सोने की तस्करी को लेकर गांव बागोवाली में दबिश दी हालांकि तस्करी के किंगपिन फरार हो जाने के कारण उसके हत्थे नहीं चढे। डीआरआई की टीम ने गांव बागोवाली के रहने वाले तीन लोगों के घर पहुंची, जिनमें दो लोग सोने की तस्करी के मामले में जेल भेजे जा चुके है। अचानक हुई कार्रवाई से गांव में डीआरआई टीम की दबिश से हड़कंप मच गया । सोने की तस्करी करने वाले लोग पहले ही गांव से फरार हो गए। टीम ने सोने की तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति व उसके ड्राईवर को हिरासत में लिया है। इस मामले में बिजनौर के भी तार जुड़े हैं। इस संबंध में टीम ने स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।

सोने की बरामदगी के बाद डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर तस्करों की मदद करने वाले कस्टम के एक हवलदार राम यादव को गिरफ्तार किया था। हवलदार की मदद से तस्कर 4.5 करोड़ सोने के बिस्कुट बाहर निकाल ले गए थे। इनको डीआरआई की टीम ने आगरा एक्सप्रेस वे पर पीछा कर पकड़ा था। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि अकेले हवलदार इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी का सोना बाहर नहीं निकलवा सकता है। इसी बीच डीआरआई लखनऊ टीम जो तस्करों के पीछे लगी थी, उसे सफलता मिल गई और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल कस्टम मुख्यालय से एयर कस्टम सुपरीटेंडेंट वीके श्रीवास्तव, एयर कस्टम ऑफिसर नीलम सिन्हा, एयर कस्टम अफसर नीरज कुमार, एयर कस्टम अफसर नीरज वर्मा और एयर कस्टम अफसर शैलेष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

इसके पूर्व डीआरआई की टीम मुखबिर और सर्विलांस की मदद से ठाकुरगंज स्थित मकान पर पहुंची। यहां से रात में एक आरोपी को उठाया गया। उसने खुफिया एजेंसी को बताया कि एयरपोर्ट से सोना बाहर लाने में कस्टम का कर्मचारी मिला हुआ है। इसके बाद टीम ने एयरपोर्ट से हवलदार को उठाया। उसने बताया कि दो तस्कर कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट से बाहर निकले हैं। इस बीच दोनों तस्कर एयरपोर्ट से 48 किलोमीटर आगे निकल चुके थे। खुफिया एजेंसी ने पीछा कर दो एसयूवी को रोका। कुल नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

 तस्करों का बड़ा नेटवर्क पकड़ में आया है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि जल्द मुफ्फरनगर में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं। दोनों तस्कर और उनके सहयोगी एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद एसयूवी से सोना लेकर मुजफ्फरनगर ही जा रहे थे। वहां जिन लोगों ने सोना मंगवाया था अब वो डीआरआई के रडार पर हैं। इसके अलावा लखनऊ से एक और गिरफ्तारी भी हो सकती है।

इस घटना के बाद यही सवाल उठा रहा था कि तस्करों की मदद करना एक हवलदार के बस की बात नहीं, जब तक कोई और साथ न हो। विदेश से आने वाले यात्री को सुरक्षा के तीन चरण पार करने होते हैं। चेक इन बैगेज और हैंडबैगेज एक्सरे-स्कैनर से गुजरते हैं। इसमें पूरी टीम काम करती है। ऐसे में बिना दो से तीन कर्मियों की मिलीभगत किसी को बिना संदेह बाहर निकलवाना संभव नहीं।

स्कूल खुलने के बाद एक सप्ताह में ढाई लाख बच्चे कोरोना संक्रमित


वाशिंगटन। अमेरिका में स्कूलों के खुलने के साथ कोरोना पॉजिटिव बच्चों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह करीब ढाई लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा वीकली रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा कोरोना महामारी का असर देखा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते करीब 252,000 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। अगर बात की जाए तो जब से कोरोना महामारी आई है तब से अब तक 50 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अगर केवल पिछले महीने की बात की जाए तो 750,000 से भी ज्यादा बच्चों में कोरोना संक्रमण देखा गया है।

कोरोना का ये साप्ताहिक आंकड़ा अब जून की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक है, जब एक सप्ताह की अवधि में सिर्फ 8,400 बच्चे ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

मुजफ्फरनगर का बड़ा लोहा व्यापारी गिरफ्तार, 21 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी


मेरठ । मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की सूचना पर वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय मेरठ आंचलिक इकाई मेरठ की कई टीमों ने मुजफ्फरनगर में टैक्स छापेमारी कर करीब 21 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ने का दावा किया। लोहा व्यापारी फर्म मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार कर मेरठ न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डीजीजीआई मेरठ की टीम ने मुजफ्फरनगर में मैसर्स एसके अलॉयज की फैक्ट्री और गोदामों पर कार्रवाई की। जहां लोहे स्क्रैप से इंगट बनाने और बिक्री का काम होता है। डीजीजीआई- सीजीएसटी अफसरों को काफी समय से वहां से नंबर दो में निकाले गए माल पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी। इस सिलसिले में अफसरों ने फैक्ट्री तथा अन्य कई प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर जांच की। टीम को फैक्ट्री परिसर में नंबर दो में निकाले गए माल से संबंधित कई कागज़ात मिले। इस माल पर फर्म ने कोई टैक्स नहीं जमा किया है। फर्म में बुधवार देर रात तक सर्च चलती रही।

इस दौरान टीम ने फर्म से बरामद अभिलेखों को जब्त कर लिया। अधिकारियों के पूछने पर फैक्ट्री मालिक व कर्मचारियों ने अपने इकबालिया बयानों में उक्त दस्तावेजों में दर्शाये माल को नंबर दो में निकलना स्वीकार किया। मालिक संजय कुमार द्वारा संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध करने के कारण उन्हें  सीजीएसटी अधिनियम 2017 के सेक्शन 69(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर टीम ने न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सरकार से वार्ता पर ये कहकर पलट गये राकेश टिकैत


चंडीगढ़। तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार के साथ बातचीत कराने के लिए मध्‍यस्‍थता की पेशकश करें। हालांकि थोड़ी देर बाद ही राकेश टिकैत पलट गए और बोले कि मनोहर लाल एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बहुत सी चीजें उनके हाथ में नहीं हो सकती। 

राकेश टिकैत ने बातचीत की संभावना पैदा करने के साथ ही उसमें पेंच भी फंसा दिया। टिकैत बोले कि यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून रद कराने के लिए राजी कर लें तो हम बातचीत करने को तैयार हैं। इस पर मीडियाकर्मी ने कहा कि क्या हम मुख्यमंत्री को फोन पर लाइन पर लें और आपकी बात करा दें। इस पर टिकैत ने कहा कि ऐसे आनलाइन तरीके से बातें नहीं कराई जाती। मनोहर लाल एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जो पब्लिकली नहीं होती। लेकिन, मुझे लगता है कि मनोहर लाल तीनों कृषि कानून रद नहीं करा पाएंगे। इसलिए अगर हमारी उनसे बात हो भी गई तो वह क्या जवाब देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान संगठनों के नेताओं को अपनी जिद छोड़कर केंद्र से बातचीत की पहल करनी चाहिए। केंद्र सरकार आंदोलनकारी संगठनों से बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों को पहले तीन कृषि कानूनों को रद करने का राग अलापना बंद करना होगा, उसके बाद ही कोई बातचीत हो सकेगी। यदि कानून रद ही हो गए तो फिर बातचीत किस बात की। फिर तो कोई मसला ही नहीं रह गया।

आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी

 


नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड ने उन टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं की है। सीबीडीटी ने बताया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। मिनिस्ट्री ने बताया है, " आकलन वर्ष 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी। इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया। अब एकबार फिर इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।" मतलब ये कि अब आप 31 दिसंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश पर रोक


प्रयाग राज। हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परि‍सर का एएसआई से पुरातात्‍वि‍क सर्वेक्षण कराने पर अग्रि‍म आदेश आने तक रोक लगा दि‍या है। यहां ये जानने के लिए सर्वे करने के आदेश निचली कोर्ट ने दिए थे कि क्या मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी की तरफ से सिविल कोर्ट वाराणसी के 8 अप्रैल के एएसआई से पुरातात्‍वि‍क सर्वेक्षण कराने फैसले के विरोध में याचिका दायर की गयी थी, जिसपर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वेक्षण पर फि‍लहाल रोक लगा दी है। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी और सुनी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका में पूजा स्थल (विशेष प्रवधान) अधिनियम 1991 के आदेश की अनदेखी का आरोप लगाया था।

हाईकोर्ट ने वाराणसी सिविल कोर्ट द्वारा 8 अप्रैल को मस्जिद परिसर की जांच के लिए एएसआई सर्वेक्षण का आदेश पारित किया था। इस आदेश के विरोध में 1991 पूजास्थल कानून का हवाला देते हुए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी की तरफ से रोक लगाए जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। 

इस अपील पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने ASI के सर्वेक्षण पर अग्रिम आदेश तक गुरुवार को रोक लगा दी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में पहले से मामले पर फैसला सुरक्षित होने का इसमें हवाला दिया गया था और हाईकोर्ट के रिजर्व फैसला आने तक एएसआई जांच आदेश पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है। 

स्वयंभू ज्‍योति‍र्लिंग लॉर्ड विश्‍वेश्‍वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी के अनुसार विश्वनाथ मंदिर परिसर में तामील ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर साल 1991 में एक मुकदमा दायर हुआ था, जिसमे मांग की गई थी कि मस्जिद स्वयंभू विश्वेश्वर मंदिर का एक अंश है, जहां हिंदू आस्थावानों को पूजा-पाठ, दर्शन और मरम्‍मत का अधिकार है। इसी मुकदमे में सर्वेक्षण का एक प्रार्थना पत्र विजय शंकर रस्तोगी ने दिया था और कहा था कि कथित विवादित परिसर में स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ का शिवलिंग आज भी स्थापित है। इसलिए, कोर्ट से भौतिक और पुरातात्विक दृष्टि से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा रडार तकनीक से सर्वेक्षण तथा परिसर की खोदाई कराकर रिपोर्ट मंगाने की अपील की गई थी। जिस पर वाराणसी कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश जारी किया था। 

वहीं मस्जिद पक्ष उसी दिन से इस फैसले को 1991 के पूजा स्थल कानून का खुलेआम उल्लंघन बता रहा था। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी और सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता के अनुसार 1991 पूजास्थल कानून के मुताबिक 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्मस्थल को दूसरे धर्मस्थल में नहीं बदला जा सकता। उनका कहना है कि इस मामले में 1937 में ही फैसला आ गया था, जिसे बाद में 1942 में हाईकोर्ट ने भी तस्दीक किया था। फिर ये मामला चलना ही नहीं चाहिए। लिहाजा, मस्जिद पक्ष ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

महापंचायत में सहयोग करने वालों का जताया आभार


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज  दिनांक 9 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक कार्यालय पर सदर ब्लाक के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसका संचालन सुबोध काकरान अध्यक्षता सत्येंद्र नेताजी ने की। बैठक में कार्यकर्ता उत्साह वर्धन करने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सदर ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया वह भी सराहनीय है और सदर ब्लॉक में जितने भंडारे चारों तरफ लगाए गए उसके लिए भी सदर ब्लाक के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया ।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का भी बैठक में आभार व्यक्त करते हुए कहा की गुरुद्वारा कमेटी ने बहुत बड़े लंगर व  रुकने का इंतजाम मुजफ्फरनगर में किसानों के लिए किया वह अपने आप में एक सराहनीय  कार्य है ।

बैठक में मुजफ्फरनगर शहर के सभी कॉलोनी वासियों, मस्जिद कमेटियों, गुरुद्वारा कमेटी, मंदिर कमेटियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  जिस के मकान के सामने अगर कोई खड़ा दिखाई दिया तो उनके लिए लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोल दिए यह अपने आप में एक अद्भुत कार्य था और मुजफ्फरनगर की जो पंचायत थी उसमें मुजफ्फरनगर के निवासियों ने दिखाया कि मुजफ्फरनगर वाकई मोहब्बत नगर है और यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। बैठक में मुख्य रूप से देव अहलावत, गुलशन, मोनू ठाकुर, अशरफ ,मोहब्बत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीगणपति धाम में कल से मनाया जायेगा भगवान श्री गणपति जन्मोत्सव

 




मुजफ्फरनगर। अशोक गर्ग अध्यक्ष श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अग्रपूज्य पार्वती नन्दन व समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्नविनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक १० सितम्बर से १८ सितम्बर २०२१ तक भी गणपति खाटूश्याम मन्दिर परिवार भरतिया कालोनी द्वारा श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रंगार ५६ भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मन्दिर को मनमोहक लाईट, फूलों से साथ सजाया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री भगवान गणपति जी की मध्य शोभायात्रा स्थगित की गयी है। श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए निम्न प्रकार मनाये जायेंगे। १० सितम्बर २०२१ से १८ सितम्बर २०२१ तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः ८ बजे व सायं ७ बजे विद्वान आचार्यों द्वारा की जायेगी। १० सितम्बर २०२१ को सायं ७ बजे बधाई उत्सव मनाया जायेगा। १९ सितम्बर २०२० दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ पायन नगरी खतौली गंगनहर में पतित पावनी में गंगा के घाट पर सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम ११ सितम्बर, १२ सितम्बर को सुदंरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म, १३ सितम्बर को श्री शंकर गणेश संवाद, १४ सितम्बर को श्री राधा अष्टमी उत्सव, १५ सितम्बर को दैत्य सिंधुवध लीला, १६ सितम्बर १७ सितम्बर को सुन्दरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म एकदंत परशुराम लीला का आयोजन होगा। श्री श्याम एकादशी कीर्तन उपरोक्त कार्यक्रम मन्दिर प्रांगण में सायं ७ः३० बजे से प्रारम्भ किये जायेंगे। मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपतिि भीम सेन कंसल ने बताया कि मंदिर में गणपति महाराज के दर्शन अलौकिक होने वाले हैं 

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारी को डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की चर्चा


मुजफ्फरनगर। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के अध्यक्षता में लोक वाणी सभागार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। विधायक उमेश मलिक भी बैठक में मौजूद रहे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके के कम में मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार आज वर्तमान विद्यायक उमेश मलिक बुढाना मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षो/सचिव व प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रुप दिया जायेगा। 15 सितम्बर को कण्ट्रोल टेबल की इन्ट्री की जायेगी तथा 17 सितंबर को विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं उन पर नया बूथ बनाया जाना है। इस प्रकार जनपद में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ का सम्भाजन करने के पश्चात 84 नये बूथों का निर्माण किया गया है। जनपद में इस प्रकार 06 नये मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। 11-बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में 33 मतदेय स्थल, 12- चरथावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल, 13 - पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल, 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 मतदेय स्थल, 15 - खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 मतदेय स्थल, 16- मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मतदेय स्थल नये बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त 12- चरथावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र, 13- पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र , 14 - मुजफ्फरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 मतदान केन्द्र, 16-मीरापुर में 01 मतदान केन्द्र नये बनाये गये हैं। जनपद में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 914 जो नये मतदान केन्द्रों के बाद 920 हो जायेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि इन नये मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए दावे/आपत्तियां प्राप्त कर ली गयी हैं जो शीघ्र ही निर्वाचन आयोग को प्रेषित दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब पहचान पत्रों को रजिस्टरी डाक से मतदाताओं को उनके पते पर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रहा है। जनपद को अगस्त माह में आयोग से 9433 पहचान पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 2200 पहचान पत्रों की रजिस्ट्री कराकर मतदाताओं के पते पर भेज दिया गया है । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में परिवर्धन  अपमाजन तथा संशोधन करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया।

हिंदू किसान मोर्चा व हिंदू व्यापार प्रकोष्ठ का शीघ्र गठन करेगा हिंदू महासंघ


 मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन श्रीराम भवन पर किया गया, जिसका संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू महासंघ के संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा, जिसमें हिंदू महासंघ का हिंदू किसान मोर्चा व हिंदू व्यापार प्रकोष्ठ बनाया जायेगा, जिसके लिए आपसी सहमति से पदाधिकारी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू महासंघ के सभी घटकों को सक्रिय कर दिया गया है तथा इनके पदाधिकारी भी भागदौड़ में जुटे हुए हैं। आज की बैठक में हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पंडित शेखर जोशी, नवीन कश्यप, राजकुमार कालरा, अशोक गुप्ता, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे

गोकशी करती महिला समेत तीन गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी के दौरान एक महिला समेत 3 गोकश गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से 30 किलो गोमांस गोकशी करने के उपकरण बरामद किए गए। 

मुखबिर की सूचना पर छापामारी के दौरान बसीकलां से भारी मात्रा में गोमांस के साथ 3 गोकश गिरफ्तार किए हैं। एक महिला भी गोकशी करती गिरफ्तार की गई। शाहपुर पुलिस ने गोकश गुलबहार पुत्र इनाम, मोमिना पत्नी उम्मेद हसन निवासी बसीकलां व आदा पुत्र बाबू निवासी पलड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

श्री श्याम वंदना महोत्सव में बही भक्ति की धारा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी भोपा रोड पर द्वारिकापुरी मोड़ के निकट श्री श्याम वंदना महोत्सव विशु तायल (श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) वालों के यहाँ बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जयपुर से आये हुए मुकेश बांगड़ा ,ओर चितोड़गढ़ से आयी हुई साक्षी अग्रवाल ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को खूब रिझाया। कार्यक्रम  में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ एवं भजपा नेता अचिंत मित्तल  ,समाजसेवी मनीष चौधरीउपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार  के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं संगठन मंत्री अचिन सागर गर्ग का विशेष सहयोग रहा। कीर्तन में श्याम बाबा को फूलों का श्रृंगार किया गया श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया इत्र वर्षा फूल वर्षा की गयी साथ मे भंडार व प्रसाद वितरण भी किया गया ।

अनूज तायल, अभय तायल, वैभव तायल शशांक तायल, हर्ष तायल , जय भगवान बंसल, संदीप गर्ग, अचिन जिंदल, विकास, राघव, प्रिंस, शुभम,नरेंद्र गर्ग, शरद, राजीव गर्ग पीयूष मित्तल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग आदि का कीर्तन की व्यवस्था बनवाने में सहयोग रहा।

बीएसए ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा किया गया। विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 50 बालिकाएं उपस्थित पाए गई। विद्यालय में समस्त अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध है, विद्यालय में कंप्यूटर लैब उपलब्ध है कक्षाएं संचालित  स्थिति में पाई गई बालिकाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठाया गया था। समस्त बालिकाएं मास्क पहने हुए थी विद्यालय में उपलब्ध खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री गुणवत्ता युक्त पाई गई अंग्रेजी के शिक्षिका को बच्चों को आओ अंग्रेजी सीखें प्रोग्राम को नियमित सुनाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वार्डन और खेल एवं शारीरिक शिक्षिका को नियमित खेल गतिविधियां कराए जाने के निर्देश दिए गए। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई दिक्कत न होने पाए ।अधिकारी द्वारा  यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नवनिहाल, बच्चे कच्चे घड़े के समान है। उनको तराश कर उनके उज्ज्वल भविष्य को बनाना अध्यापक/अध्यापिकाओं का दायित्व है। इसलिए सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं दायित्व बोध के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी जिन्दगी को संवारे ताकि ये बच्चे पढ़.लिखकर अपना नाम रोशन कर सके।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...