गुरुवार, 9 सितंबर 2021

पिछड़े वर्ग की हितैषी है सपा: सतीश गुज्जर



मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ी जातियों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। सपा की जब भी सरकार बनी है पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा अधिकार व सम्मान सपा सरकार ने दिए है। यह विचार सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुज्जर ने पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहे।

 पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी व सत्येंद्र सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियों का बहुमत के आधार पर वोट सपा के पक्ष में लामबंद होकर मिले इसके लिए सपा के पिछड़ी जाति के सभी नेता अपने समाज को भाजपा की साजिश से सावधान करने के लिए लगातार सक्रिय अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ तक सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकारिणी मजबूती से अपनी भूमिका निभाएगी।

 मीटिंग में हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके रामनिवास पाल का जोरदार स्वागत किया गया। सपा नेता रामनिवास पाल ने अपने अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दमदार प्रदर्शन के लिए प्रत्येक गांव गांव व गली गली का दौरा करने से पीछे नहीं हटेंगे। सपा पिछड़ा वर्ग की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर व संचालन जिला महासचिव डॉ नरेंद्र सैनी ने किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख विनय पाल समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेत्री श्रीमती दीप्ति पाल,सपा नेता साजिद हसन,विधानसभा अध्यक्ष पुरकजी सत्यवीर त्यागी, सभासद ओमवीर पाल,सुरेश कुमार बारी,हरेंद्र पाल, दिलशाद प्रधान, अनिल सैनी,मौ सुहेल रोहाना,कुलदीप सैनी, सचिन प्रजापति, राजेंद्र कुमार पांचली, सरदार गुरनाम सिंह, कारी मुकीम,मोहन गुर्जर सहितअनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक हजार के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या में दो आरोपियों को उम्र कैद व एक-एक लाख जुर्माना


मुज़फ्फरनगर।  गत 13 दिसम्बर 2002  को थाना नई मंडी के ग्राम अलमसपुर में उधार के एक हजार रुपये के विवाद में सब्ज़ी विक्रेता दरयाव सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी राजू व बिट्टू उर्फ प्रवीण को  उम्र कैद व एक-एक लाख का जुर्माना किया गया है । जुर्माना अदा ने किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त  सज़ा कटनी पड़ेगी मामले की सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की  कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी अमित त्यागी ने गवाह पेश कर पैरवी की सुनवाई के चलते एक आरोपी वीरेंद्र वर्मा की  मोत हो गई।

अभियोजन की कहानी की अनुसार गत 12 13 के बीच रात को दिसम्बर 2002 को उधार एक हज़ार रुपये अदा करने के लिए समय मांगने पर  आरोपियों ने घर पर हमला कर दरयाव सिंह की होली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी रामदुलारी ने मामला दर्ज कराया था।

ककरौली पुलिस ने मुठभेड में एक गोकश को घायल कर किया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने जटवाड़ा के पास चेकिंग अभियान के समय मुठभेड में एक गोकश को घायल कर गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष ककरोली सुनील शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल मे गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थानाध्यक्ष पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह पहुंचे तो गोकशी करने की तैयारी कर रहे आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर पुलिस पर गोली चला दी । पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से देते हुए एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वही पकड़े गये गोकश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। ककरौली पुलिस ने मौके से पशु कटान के उपकरण व एक बछड़ा का व एक तमंचा 315 बोर टीम जिंदा कारतूस व एक खोका व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। मुठभेड़ में पकड़ा गया गोकश बदमाश का नाम अमन पुत्र पप्पू निवासी खालापार ं टंकी थानां कोतवाली मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। पकड़े गये गोकश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे पूर्व में भी दर्ज हैं।

2013 में भड़काऊ भाषण देंने का मामला --पर्व सांसद कादिर राणा नूर सलीम व मौलाना जमील कोर्ट में पेश हुए


मुज़फ्फरनगर। गत 2013 को खालापार में एक पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आज पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व विधायक नूर सलीम व पूर्व विधायक मौलाना जमील,पूर्व सभासद असद जमा सहित आठ आरोपी विशेष अदालत में पेश हुए आरोपियों के वकीलों ने चार्ज लगने को लेकर बहस की अदालत के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने अगली सुनवाई के लिए13 सितंबर नियत की है आरोपियों की ओर से वकील चन्दरवीर सिंह,फ़िरोज़ राना नकली त्यागी ने बहस की जबकि असद जमा ने अपनी तरफ से बहस की

सपा मजदूर सभा चलाएगी जागरूकता अभियान

 


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा मजदूर सभा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार कि विनाशकारी नीतियों के कारण मजदूरों के साथ हो रहे घोर उत्पीड़न की सख्त निंदा की गई।

मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा व मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन मजदूर सभा के जिला प्रभारी दीपक गंभीर ने सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों को मजदूरों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूर बदहाली व भूखमरी के कगार पर है कोरोना काल में लाखों मजदूर काम न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए भाजपा सरकार ने मजदूरों के हित के लिए कोई योजना न चलाकर इस बड़े वर्ग को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है।

मीटिंग में मजदूरों के हितों के लिए सपा सरकार लाने पर बल दिया गया तथा मजदूर वर्ग के बीच पहुंचकर सपा की मजदूर हितेषी योजनाओं व नीतियों के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूर सभा के जिला महासचिव दुर्गेश कुमार यादव, दीपक गमबीर, नावेद रँगरेज, अहसान अंसारी, मेहताब अंसारी,साबिर , संजय कुमार, शमीम, प्रमोद कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित की जा सकेंगी



लखनऊ। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं स्थापित की जा सकेंगी। लोग घरों व मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर सकेंगे। वहीं, अनावश्यक भीड़ एकत्र करने पर रोक रहेगी। ये आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अफसरों संग बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए पर लोगों की आस्था को भी यथोचित सम्मान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत समन्वित, नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। आज प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 66 ज़िलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 199 संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

पांच लाख के चोरी के माल समेत तीन गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पांच लाख के चोरी के सामान की बरामदगी के साथ चोरी के अभियोगों का अनावरण किया है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मंडी पर पंजीकृत 5 चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम  राशिद पुत्र अयूब निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर, सुहैल पुत्र छोटा उर्फ जुल्फकार नि0 नसीरपुर रोड थाना नई मण्डी  तथा जोनी पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके पास से 28,400 रूपये, तीन मोबाइल फोन, छह जोडी पाजेब,  तीन सेट गले के, तीन कटोरी, दो ब्रैस्लेट, एक सेट गले व कान का, एक ग्लास, एक चम्मच - सफेद घातु के अलावा दो अंगूठी,  दो जोडी कुंडल, एक चैन तथा एक सेट गले का- पीली घातु बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद लगभग 18 सफेद धातु व 7 पीली घातु की चीजों की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।

पंजाब नेशनल बैंक ने जिला अस्पताल में लाखो रुपए का सामान भेंट किया



मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक,अग्रणी बैंक, मुजफ्फरनगर द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियो के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य संरचना हेतु जिला चिकित्सालय को जनहित के लिए जीवन रक्षण उपकरण उपलब्ध कराये गए।

अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख द्वारा चिकित्सा उपकरण जिला चिकित्सालय को 10 आईसीयू बेड ,15 आईसीयू गद्दे ,4 वॉटर कूलर ,10 सीलिंग पंखे ,3 कूलर , 2 रेफ्रिजरेटर एवं 2 कलर प्रिंटर भेंट किए गए। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस.पी.सिंह ने कहा की बैंक समय-समय पर समाज हित में अग्रणी रहा है तथा जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाओ मे निरंतर आगे रहा हैं। साथ ही यह भी बताया कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहो को प्रशिक्षण के साथ साथ मार्केटिंग स्किल की भी जानकारी दी जा रही है। इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की सराहना की गई। सामाजिक दायित्व भारतीय संस्कृति की पहचान है समाज के समृद्ध वर्ग को अमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा बैंक के जनहित कार्याे के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कोरोना काल से ही बैंक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे जनहित कार्य सराहनीय है। इस दौरान बैंक के मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल ने कहा कि बैंक कि तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया बैंक जनहित में सहयोग हेतु सदेव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर अंचल प्रमुख एस. पी. सिंह, मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल , प्रभात चंद्रा (सहायक महा प्रबन्धक), बी.एस. तोमर (अग्रणी जिला प्रबन्धक), पी.के. अरोड़ा (मुख्य प्रबन्धक) प्रदीप शर्मा इंचार्ज एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

गणेश चतुर्थी पर त्रियोग खोलेगा किस्मत के दरवाजे



मुजफ्फरनगर। भाद्र शुक्ल गणेश चतुर्थी अर्थात गणेश भगवान की जन्म तिथि 10 सितंबर 2021 शुक्रवार को लग रही है। कहा जाता है कि गणेश जी का नाम लेकर ही प्रत्येक शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाता है। इस बार वैसे भी त्रियोग में गणेश चतुर्थी लग रही है तो यह और शुभ हो जाती है। त्रियोग में लग रही गणेश चतुर्थी पर अगर गणेश भगवान की पूजा बताए गए योग और शुभ समय में करेंगे तो निश्चय ही भगवान गणेश किस्मत का बुझा सितारा चमका देंगे। पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि गणेश चित्र या छोटी सी मूर्ति का विसर्जन आवश्यक नहीं होता। उन्होंने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी चित्रा नक्षत्र में ब्रह्म योग, रवि योग व मुसल योग में आ रही है। इस कारण से यह त्रियोगी हो गई है। इसको पत्थर चौथ भी कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि भगवान गणेश का प्राकट्य भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी की भगवान गणेश की मध्य दोपहर अभिजीत योग में हुआ था। इसलिए गणेश स्थापना, विशेष पूजन पंचामृत स्नान, चंदन, हल्दी, केसर लेपन व आरती का समय यही है जो इस बार दिनांक 10 सितंबर गणेश चतुर्थी 12रू19 से 1रू51 बजे के मध्य है यह मुहूर्त अति शुभकारी है. पूरे दिन के मुहूर्त निम्न प्रकार हैं।

 

गणपति स्थापना व पूजन मुहूर्त-

गणपति आगमन, विशेष पूजन कीर्तन मुहूर्त

लाभ अमृत योग- प्रातः 7रू36 से 10रू43 तक

स्थापना अभिजीत काल में, पंचामृत स्नान, भोग प्रसाद

शुभ योग- दिन 12रू19 से 1रू51 तक

निषेध राहुकाल- दिन 10रू44 से 12रू18 तक

जेठा लाल के बेटे से हो गया बबिता जी का इश्क



मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में हरदम जेठालाल , बबीता जी पर डोरे डालते दिखाई देते हैं. लेकिन रीयल लाइफ में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का लव अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अंदकत से चल रहा है. एक खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता राज अंदकत को डेट कर रही हैं. दोनों का लव अफेयर काफी दिनों से चल रहा है. राज, मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं. 

वैसे सोशल मीडिया यूजर्स को इस बात की भनक मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर लगने लगा था. वह अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है? लेकिन अब ये साफ हो गया है कि दोनों कि रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी उन दोनों के बारे में सब जानकारी है.

शो की टीम दोनों के रिश्ते को सम्मान से देखते हैं. कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है. दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते हैं. दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है, यानी काफी समय से दोनों डेट कर रहे हैं. फिर भी ये बात लोगों के सामने उजागर नहीं हुई. राज अंदकत 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी लव लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि का स्वागत किया


 मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार द्वारा गेहूं, जौ, चना और सरसों सहित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि का पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने स्वागत किया है। 

 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2020-21 के लिए गेहूं, जौ, चना और सरसों सहित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है। गेहूं की एमएसपी 1,975 से बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की 5100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,500, सरसों की एमएसपी 4.650 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, चने की एमएसपी 5,100 रुपए से बढ़ाकर 5,230 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। 

बालियान ने कहा कि एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद किसानों को सरसों की लागत से 100 प्रतिशत फायदा मिलेगा, वहीं मसूर पर लागत का 79 प्रतिशत, चना पर 74 प्रतिशत और सूरजमुखी पर 50 प्रतिशत फायदा मिलेगा।  पिछली केंद्र सरकार के समय वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के बीच 1.52 लाख मीट्रिक टन दाल की खरीद हुई थी, जबकि मोदी सरकार के समय वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के मध्य 76.85 लाख मीट्रिक टन दाल किसानों से खरीदी है।

 उन्होंने कहा कि केंद्र की मनमोहन सरकार के वर्ष 2009-10 से 2013-14 तक पांच वर्ष में गेंहू का एमएसपी 320 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा, जबकि केंद्र की मोदी सरकार के वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक पांच वर्ष में गेंहू का एमएसपी 440 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा।  केंद्र की पिछली सरकार ने जहाँ वर्ष 2013-14 में किसानों से 33,874 करोड़ रुपये की गेहूं की खरीद की थी, वही मोदी सरकार ने वर्ष 2020-21 में किसानों से करोड़ 75000 करोड़ रुपये की गेहूं की खरीद की थी। केंद्र की पिछली सरकार ने जहाँ वर्ष 2013-14 में किसानों से 63,928 करोड़ रुपये की धान की खरीद की थी, वही मोदी सरकार ने वर्ष 2020-21 में किसानों से करोड़ 1,72,752 करोड़ रुपये की धान की खरीद की थी। यह किसान हित का एक बड़ा कदम है। इस प्रकार पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने  एमएसपी भी बढ़ाया और खरीद भी अधिक की है। 

उन्होंने कहा कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) का एमएसपी तय करने का आधार ए-2 फार्मूला, जिसमे कि‍सान की ओर से किया गया सभी तरह का भुगतान चाहे वो कैश में हो या कि‍सी वस्तु की शक्ल में, बीज, खाद, कीटनाशक, मजदूरों की मजदूरी, ईंधन, सिंचाई का खर्च जोड़ा जाता है। ए2+एफएल फार्मूला में  ए2 के अलावा परि‍वार के सदस्यों द्वारा खेती में की गई मेहतन का मेहनताना भी जोड़ा जाता है।

   तीसरा फार्मूला सी-2 (Comprehensive Cost) होता है, जिसमे लागत ए2+एफएल के ऊपर होती है और इसमें कुल कृषि पूंजी पर लगने वाला ब्याज भी शामिल किया जाता है। केंद्र सरकार एमएसपी निर्धारित करने के लिए सीएसपी ए2+एफएल  और सी2 दोनों लागतों पर विचार करती है, लेकिन अंत में वह इसे ए2+एफएल  के आधार पर निर्धारित करती है। कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) ‘सी2’ कॉस्ट्स को बेंचमार्क रिफरेंस कॉस्ट्स (अपॉर्च्यूनिटी कॉस्ट्स) के तौर पर प्रयोग करती है। 

उनके अनुसार किसानों की यह मांग उचित है कि कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय किसान आयोग द्वारा अनुशंसित 1.5 गुना एमएसपी फॉर्मूला ‘सी2’ लागतों पर पूरी तरह लागू किया जाना चाहिये। हालांकि उडद, अरहर, सोयाबीन, कपास, मक्का, बाजरा व् रागी जैसी उपज के एमएसपी में ‘सी2’ फार्मूला से भी अधिक वृद्धि हुई है। वर्ष 2020-21 में डॉ स्वामीनाथन के ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर गेंहू की लागत 923 रूपये प्रति क्विंटल व् ‘सी2’ लागत के आधार पर 1425 रूपये प्रति क्विंटल थी तथा वर्ष 2021-22 में ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर गेंहू की लागत 960 रूपये प्रति क्विंटल व् ‘सी2’ लागत के आधार पर 1467 रूपये प्रति क्विंटल है। इस वर्ष 2021-22 में गेहूं की एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल घोषित की है, जो ‘सी2’ लागत के आधार पर 185 रूपये प्रति क्विंटल कम है, लेकिन ए2+एफएल फार्मूला के आधार पर 575 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है।  भारत के कृषि उत्पादन का स्वरूप एक असाध्य से असंतुलन से जूझ रहा है। दो मुख्य खाद्यान्न गेहूं और धान तो लगातार आवश्यकता से अधिक पैदा हो रहे हैं, जबकि दाल और तिलहन का उत्पादन मांग की अपेक्षा काफी कम रहता है। किसानों के लिए एमएसपी के अलावा सार्वजनिक संग्रह प्रणाली, पब्लिक प्रोक्योरमेंट सिस्टम (पीपीएस) और कृषि उत्पादों की समय से खरीद भी जरूरी है। तथा दूध, शहद, मुख्य फलों और सब्ज़ियों के लिए भी एमएसपी होना चाहिए। कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की एक रिपोर्ट के अनुसार अब दाल और तिलहन का एमएसपी बढने से किसान उच्च मूल्य मिलने वाली फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। दाल जैसी फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र की न्यूनतम समर्थन मूल्य की नीति कारगर सिद्ध होती दिख रही है। किसानों को उसकी उपज का एमएसपी के अलावा खुले बाजार में बेहतर मूल्य मिले, इसलिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून बनाये है। इन कृषि क़ानूनों से कृषि उपज की बिक्री हेतु एक नई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार होगी, जो वर्तमान मंडी व एमएसपी व्यवस्था के साथ-साथ चलती रहेगी। इससे फ़सलों के भंडारण, विपणन, प्रसंस्करण, निर्यात आदि क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरसों व् मसूर की दाल पर 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से किसानों की आय में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह वृद्धि होती रहेगी। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)  के दायरे में कुछ और कृषि उपज को लाने व उनका बेहतर मूल्य दिलाने के लिए सरकार के सामने मांग उठती रहती है। हम उम्मीद करते है कि किसानों को अभी तक जिन फसलों पर ‘सी2’ लागत के आधार पर फसलों का एमएसपी नही मिल रहा है, वह भी मिलना चाहिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 सितंबर 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 12:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - शुक्ल रात्रि 08:43 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:09 से शाम 03:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - हरितालिका- केवड़ा तीज, वराह जयंती, संत चरनदास जी जयंती (ति. अ.) सामवेदी श्रावणी* 

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *गणेश उत्सव* 🌷

🙏🏻 *10 अगस्त 2021 शुक्रवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है जो की ये 10 दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत ही खास माने जाते हैं। वास्तुशास्त्र में भी कुछ वस्तुओं का खास संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। यदि आज इन 5 में से एक भी वस्तु घर लाई जाए तो भगवान गणेश के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।*

 1⃣ *गणेश की नृत्य करती प्रतिमा*

*धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए नृत्य करती गणेश प्रतिमा घर में रखना शुभ माना जाता है। प्रतिमा को इस तरह रखें कि घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की दृष्टि रहे।*

2⃣ *बांसुरी*

 *बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है।इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और धन पाने के योग बनने लगते हैं।*

3⃣ *एकाक्षी नारियल*

*जिस घर में एकाक्षी नारियल रखा जाता है और इसकी नियमित पूजा होती है, वहां नेगेटिविटी नहीं ठहरती है, न ही कभी धन-धान्य की कमी होती है।*

4⃣ *घर के मंदिर में शंख*

*शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना भी की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।*

5⃣ *कुबेर की मूर्ति*

*भगवान कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में इनकी मूर्ति रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र*

🏡 *इस तरह कर सकते हैं वास्तुदोष का अंत*

*घर का जो हिस्सा वास्तु के अनुसार सही न हो, वहां घी मिश्रित सिंदूर से श्री गणेश स्वरुप स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होने लगता है।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🙏🏻 *अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल कर आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*

🙏🏻 *- *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *समाज में हर काम में विफलता - अपयश मिलता हो तो* 🌷

👨🏻 *जिन लोगो को समाज में हर काम में विफलता मिलती है, अपयश मिलता है, वे लोग साल (संस्कृत में उसे लाजा कहते है ) में घी मिलाकर गणपति मंत्र से हवन करें तो कार्य सिद्ध होते हैं । यश की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻*


📖 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा सतर्कता बरतने के लिए होगा, लेकिन आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग भी पर्याप्त मात्रा में मिलता दिख रहा है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित फैसले पर निर्णय ले सकते हैं, जो लंबे समय से चल रहा था। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम परिणाम देने वाला रहेगा। बिजनेस में किसी से रूपए पैसे का लेनदेन करेंगे, तो वह भी आपका सफल रहेगा। आज आपको हर मामले में संतोष व शांति का अनुभव होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई पसंद का समाचार सुनने को मिल सकता है। रात्रि के समय कुछ ऐसे व्यक्तियों के मिलने से आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज नए पद की प्राप्ति होगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यदि जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाएं क्योंकि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को परीक्षा में आशातीत सफलता मिलने से उनका मन प्रसन्न होगा। आज आपकी अपने पिताजी से कोई बहस बाजी हो सकती है, लेकिन कभी-कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उनको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आज सायंकाल के समय आप किसी सदस्य से अपने धीमी गति से चल रहे व्यापार के लिए कुछ सलाह लेने जा सकते हैं। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा सुनने को मिल सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज आपको आमदनी के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी वह आपको लाभ दे पाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आप उसका समाधान खोजने के लिए अपने गुरुजनों के पास जा सकते हैं। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको आपके कार्यालय में मान सम्मान दिलवाएगी और आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। यदि आपकी माता जी को नेत्र विकार से संबंधित कोई समस्या है, तो उसके कष्टो में आज वृद्धि हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन आज आप जितनी मेहनत करेंगे। आपको उससे अधिक फल मिलेगा, जिसे देखकर आप फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आपकी इस तरक्की को देखकर परेशान हो सकते हैं। आज आपकी संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई कहासुनी हो सकती है, लेकिन जीवन साथी उसमें आपके साथ ही खड़ी नजर आएंगी। भाई बहनों के साथ रिश्ता मजबूत होगा। यदि आज किसी से उधार लेने का सोचा है, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। परिवार में यदि बहन के विवाह में कोई समस्या थी, तो वह आज किसी वरिष्ठ जन की मदद से दूर होगी, जिससे परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी और परिवार में शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। व्यापार में यदि लंबे समय से धन की समस्या आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, लेकिन आज आपको अपने मन की बात किसी से ज्यादा नहीं बतानी है। यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई नया आईडिया आए, तो वह भी आज आपको अपने सहयोगियों को नहीं बताना है और उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। यदि आप सेहत मे कोई गिरावट आती है, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। नौकरी व व्यापार में जो आपके शत्रु है, आज वह भी आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे, जिसे देख कर आपको हैरानी होगी। शासन व सत्ता के गठजोड़ का भी आज आपको लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी सांस्कृतिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो आज आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप आज किसी नए बिजनेस में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा। सायं काल के समय आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। भाई बहनों के साथ रिश्ते में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके घर व व्यवसाय में पिछले कुछ दिनों से कोई तनाव चल रहा था, तो आज वह समाप्त होगा और आज आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको अपने किसी प्रयजन से कोई विपरीत समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ेगा, इसलिए सावधान रहें। आज आप किसी की भलाई उतनी ही करें, जितनी सही हो, नहीं तो लोग इसे आप का स्वार्थ समझने लगेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में व्यतीत होगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती हैं, जिसके लिए आप भविष्य की कुछ योजनाओं में निवेश भी करेंगे, इसमे आपको जीवनसाथी के सहयोग की आवश्यकता होगी। यदि आज किसी से पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपका यह धन फंस सकता है। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाते हैं, तो आपकी मूल्यवान वस्तु के चोरी या खोने खोने का भय बना हुआ है।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

जिले में तेजी से बढ़ रहा बुखार का प्रकोप


मुजफ्फरनगर । बारिश के मौसम में बुखार वायरल, डेंगू और मलेरिया रूप में कहर बरपा रहा है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरल बुखार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही अन्य मौसमी बीमारियां भी लोगों को चपेट में ले रही हैं। बच्चे भी इससे प्ररभावित हो रहे हैं। 

प्राइवेट चिकित्सकों के साथ जिला चिकित्सालय में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है। जिला अस्पताल में कई वार्डों में बुखार के 2 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती है। सुबह होते ही पर्ची काउंटर पर भारी भीड़ लगती है। आज भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही।  बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित मिले। बाकी खांसी-जुकाम, डायरिया, टायफायड और एलर्जी के मरीज रहे। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र तिरखा ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी में  वायरल बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। रोजाना ओपीडी में डेढ़ सौ से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। शरीर में दर्द , कंपकंपी के साथ आ रहे तेज बुखार से हो रही कमजोरी के कारण मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। बरसात और उमस के चलते अधिकतर मरीज वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के आ रहे है। वहीं, बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे हैं। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

शहर के नजदीक सरवट और बचन सिंह कालोनी में मच्छरों के साथ बुखार के मामले बढ रहे हैं। दवा छिड़काव अभियान के नाम पर गाल बजाई हो रही है। 

एंबुलेंस चालक ने ऐसे निभाया अपना फर्ज


मुजफ्फरनगर । चरथावल के बिरालसी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक दुर्घटना में घायल युवक सड़क पर पड़ा था। मरीज छोड़कर उधर से वापस लौट रही एम्बुलेंस चालक ने तत्काल इस युवक को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया, जिससे उसकी समय से उपचार मिलने पर जान बच गयी। 108 एंबुलेंस के ईएमई राजेश कुमार ने बताया कि सलारपुर माजरी जिला मुजफ्फरनगर का रहने सुरेश का बिरालसी पेट्रोल पम्प के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसी समय एक मरीज को छोड़कर वापस आ रही एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9757 में सवार इमरजेंसी टैक्नीशियन शिवराम ने घायल को तत्काल अपनी एंबुलेंस में तत्काल फर्स्ट एड दिया और अस्पताल में भर्ती करवा कर उसकी जान बचाई।

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेन लेट होने पर दिलाया तीस हजार का मुआवजा


 नई दिल्ली। ट्रेनों के लेटलतीफी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा है कि ट्रेनों के लेट होने की जिम्मेदारी से रेलवे बच नहीं सकता है। अगर इससे किसी यात्री को नुकसान होता है तो रेलवे को मुआवजे का भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कोर्ट ने रेलवे को ट्रेन में देरी के एक मामले में एक यात्री को 30,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया।

जस्टिस एम आर शाह और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने कहा कि रेलवे ट्रेनों में देरी के लिए अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। बेंच ने कहा कि अगर रेलवे देरी की वजह बताने में नाकाम रहता है तो उसे यात्रियों को मुआवजा देना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यात्रियों का समय बहुमुल्य है और ट्रेनों में देरी के लिए किसी न किसी को जवाबदेह बनाना होगा।

मुजफ्फरनगर में सजावट और आस्था के साथ भगवान गणपति के स्वागत की तैयारी जोरों पर

 


मुजफ्फरनगर । गणेश चतुर्थी की धूम जिले में चारों ओर मची हुई है। जिसको देखते हुए बाजारों से लेकर मंदिर तक भगवान गणेश की मूर्तियां सज गई है। 

गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। 







10 सितंबर से 19 सितंबर तक भगवान गणेश के जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी जानकारी मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी भीमसेन कंसल और प्रधान अशोक गर्ग द्वारा दी गई, वहीं दूसरी ओर मेरठ रोड स्थित नानू पुरा में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पंडित राज भारद्वाज के सानिध्य में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन में भी गणपति जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।

व्यापारीगण ने वृंदावन सम्मेलन में भाग लिया

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का त्रैवार्षिक चुनाव एवम अधिवेशन भगवान बांके बिहारी जी की पवित्र धरती पर धूम धाम से सम्पन्न हुआ । प्रदेश के प्रत्येक जनपद से बड़ी संख्या में व्यापारी हुए शामिल। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, सतीश महाना का सानिध्य व उपस्थिति रही।

मुज़फ्फरनगर से अशोक कंसल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश गर्ग प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुनील तायल प्रदेश मंत्री, सुलक्खन सिंह नामधारी प्रदेश संयुक्त प्रचार मंत्री, बाबू राम मलिक व दिनेश



बंसल प्रदेश संगठन मंत्री सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। अजय गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए । मुकुन्द मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता व दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित।

मुज़फ्फरनगर से उपरोक्त के अतिरिक्त अजय सिंघल, श्याम सिंह सैनी, अनिल तायल, अमित मित्तल, दीपक गोयल, हर्षवर्धन बंसल, बिजेंद्र धीमान, विकास अग्रवाल, शोभित सिंघल, रोहित गोयल, मनोज गुप्ता, विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

नहीं मानी सरकार : करनाल में भी दिल्ली की तर्ज पर धरना


चंडीगढ़। करनाल जिला प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (संकिमो) ने दिल्ली की तर्ज पर करनाल में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान कर दिया है। यह धरना करनाल के लघु सचिवालय परिसर में दिया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब के किसान भी आएंगे। किसानों के इस ऐलान के बाद सरकार सतर्क हो गई है। करनाल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बीती 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज में बहुत से किसान घायल हो गए थे। इस लाठीचार्ज से पहले करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दे रहे थे। इस घटना में घायल किसान सुशील काजल की मौत से भड़के किसानों ने मंगलवार को करनाल की अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया। किसानों की मांग है कि आईएएस आयुष सिन्हा को बर्खास्त करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देकर एक परिजन को नौकरी दी जाए।

मंगलवार की महापंचायत के बाद देर शाम किसान लघु सचिवालय पहुंच गए थे। रातभर किसान लघु पंचायत परिसर में ही रहे। बुधवार को करनाल के जिला उपायुक्त निशांत यादव ने किसान नेताओं को बातचीत का न्यौता दिया। दोपहर लघु सचिवालय में हुई बैठक में प्रशासन की तरफ से करनाल के पुलिस अधीक्षक, करनाल रेंज की आईजी तथा करनाल के मंडल आयुक्त के अलावा किसानों की तरफ से राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव समेत 11 नेता शामिल हुए। करीब चार घंटे तक चली बैठक में प्रशासन ने किसानों की मांगे मानने से इनकार कर दिया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि करनाल में भी दिल्ली की तर्ज पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारी कोई भी मांग मानने के लिए तैयार नहीं थे। टिकैत ने कहा कि करनाल धरने में हरियाणा, पंजाब तथा यूपी के किसान भाग लेंगे। इस धरने के दौरान लघु सचिवालय में आने वाले कर्मचारियों तथा सामान्य लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगा तब तक करनाल में धरना जारी रहेगा।

चैलेंजर्स ट्राफी अंडर 19 के लिए जिले के चार खिलाड़ियों का चयन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश अंडर19 क्रिकेट टीम के लिए मुज़फ्फरनगर से अभिषेक, शिवांश, अभिषेक चौधरी और अर्णव बालियान को कैम्प और चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 60 ख़िलाडियों में चुना गया है। अभिषेक, शिवांश और अर्णव बालियान  तीनों ही बल्लेबाज हैं जबकि अभिषेक चौधरी मध्यम तेज गेंदबाज हैं। अभिषेक मैग क्रिकेट अकादमी में कोच आकाश लूथरा के पास  प्रशिक्षणरत है।अभिषेक स्टेडियम में अंकुर कुमार के पास अभ्यासरत है।

कानपुर में 14 से चैलेंजर ट्रॉफी शुरू होगी। जिसके बाद प्रदेश की अंडर 19  टीम का चयन होगा। चारों खिलाड़ियों के कैम्प मे चुने जाने से जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों में  हर्ष है।

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोहित और विकास राठी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है। चारों को कल ही कानपुर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

अंपायर परीक्षा में हिना रही टॉपर


मुज़फ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट पैनल अंपायर परीक्षा में हिना ने 94.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। जबकि दूसरे नंबर पर पलक शर्मा 91.33 प्रतिशत रही।

कुछ दिन पूर्व मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अंपायर पैनल के लिए वर्कशॉप और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। कल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा परिणाम घोषित किये गए। कुल 15 अंपायर इस लिखित परीक्षा में बैठे।जबकि 2 महिला सहित 8  अंपायर ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया और स्टेट पैनल की अगली परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।

उत्तर प्रदेश अंपायर समिति के चेयरमैन मंनोज पुंडीर ने बताया कि अन्य उत्तीर्ण अंपायर में शादाब सैफी, देवेश शर्मा, दीपक सैनी, निश्छल चहल,मोहित शर्मा और हरीश शर्मा शामिल है। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्य ने  उत्तीर्ण अंपायर को शुभकामनाएं दी है।अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,चेयरमैन भीम कंसल, संजय शर्मा,ओमदेब सिंह विकास राठी ,,रोहित, इंद्र माथुर कुशल पाल सिंह  आदि ने भी बधाई दी है।।शीघ्र ही इन सभी अंपायर को मैदान पर  प्रैक्टिकल कराया जाएगा।

अब ये सभी जनपद स्तर के मैचों में अंपायर भी कर सकेंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...