बुधवार, 8 सितंबर 2021

बीएसए के निरीक्षण में सबकुछ मिला दुरुस्त


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज 8 सितंबर  को दोपहर 1ः10 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय काजी खेड़ा ब्लॉक बघरा का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षिकाओं के सापेक्ष 2 शिक्षिकाएं उपस्थित पाई गई एक शिक्षिका श्रीमती मोनिका शर्मा बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा कुमारी प्रियंका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चिकित्सा अवकाश पर पाई गई विद्यालय में नामांकित 64 छात्रों के सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित मिले बालकों हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं कक्षा कक्ष में शिक्षण चित्रण कराया गया है। सभी छात्रों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठाया गया है विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता पाया गया, विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका द्वारा छात्रों को हैंड वॉशिंग का तरीका एवं स्वच्छता के बारे में चित्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही थीं।

विकास क्षेत्र बघरा के स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान मारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय स्थापित करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


घोषित एम एस पी किसानों के साथ धोखा : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारत सरकार द्वारा आज रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की की गई घोषणा को धोखा बताया है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल  पैदावार 1459 बताने वाले इस साल 1080 बताकर किसानों के साथ कर मजाक कर रहे हैं। करनाल लघु सचिवालय पर किसानों का धरना जारी रहेगा। 

भारत सरकार द्वारा आज 8 सितंबर को  फसलों की खरीद हेतु सीजन 2022- 23 की खरीद हेतु जो न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है वह किसानों के साथ सबसे बड़ा मजाक है ।कृषि मूल्य आयोग द्वारा पिछले साल गेहूं की पैदावार की लागत बताई गई 1459 ₹ थी, इस साल  लागत घटाकर ₹1000 कर दी गई है इससे बड़ा मजाक कुछ हो नहीं सकता। अगर महंगाई दर की बात करें तो इस वर्ष 6% महंगाई में वृद्धि हुई है। जिस तरह से पिछले वर्ष समर्थन मूल्य में इजाफा किया गया था अगर उस फार्मूले को भी लागू किया जाए तो किसानों को ₹71 कम दिए गए हैं जो सरकार एमएसपी को बड़ा कदम बता रही है उसने किसानों की जेब को काटने का काम किया है। दूसरी कुछ फसलों में थोड़े बहुत वृद्धि की गई है लेकिन उन फसलों की खरीद न होने के कारण किसानों का माल बाजार में सस्ते मूल्य लूटा जाता है। सरकार को किसानों को यह भी बताना चाहिए कि पंतनगर विश्वविद्यालय ,लुधियाना विश्वविद्यालय और जो दूसरे गेहूं उत्पादन करने वाले अनुसंधान केंद्र हैं उनकी क्या लागत आती है?

 किसानों के साथ सरकारों द्वारा हमेशा अन्याय किया जाता रहा है 1967 में 2.5 कुंतल गेहूं बेचकर एक तोला सोना बेच कर खरीद की जा सकती थी ,आज अगर किसान को एक तोले सोने की खरीद करनी हो तो 25 कुंटल गेहूं बेचने की आवश्यकता है असली अन्याय यही है किसानों के साथ किसी भी सरकार ने आर्थिक न्याय नहीं किया है । इसी कारण आज देश का किसान ऊर्जावान ना होकर कर्ज़वान बन गया है ।

 सरकार  किसानों को ऊर्जावान बनाना है तो उन्हें उनकी फसलों की कीमत देनी ही होगी। करनाल में प्रशासन  के साथ किसानों की वार्ता बेनतीजा रही है। लघु सचिवालय करनाल पर किसानों का धरना जब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को नया नहीं मिल जाता और तत्कालीन अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको बर्खास्त नहीं किया जाता।

गुरूवार को इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली


मुजफ्फरनगर । कल दिनांक 09/09 /2021 को महावीर चौक  उप केंद्र से निर्गत सभी फीडर को प्रातः 8:00 बजे से लगभग ढाई से 3 घंटे बंद किया जाएगा क्योंकि महावीर चौक उपकेंद्र पर रखे 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर पर मेंटेनेंस का कार्य चलेगा विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त  जिला अध्यक्ष  सुंदर पाल और साथ में संचालन  कर्ता मनोज पांचाल विश्वकर्मा जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा और यशवीर सिंह क्षेत्रीय मंन्त्री अनुसुचित मोर्चा पश्चिम का  कूकड़ा चौक कार्यालय प्रजापति युवा शक्ति संघठन के अध्यक्ष कपिल प्रजापति, व हर्ष प्रजापति व समस्त पदाधिकारीयो द्वारा फूल मालाओं से किया स्वागत किया रास्ते मे विश्वकर्मा चौक पर भगवान विश्वकर्मा जी को पुष्प माला पहनाकर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया  तदोपरांत नवीन पांचाल विश्वकर्मा और सभी साथियों द्वारा माननीय अध्यक्ष जी व महामंत्री का  राममपुरी गेट पर फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत उसके बाद बाइक के काफिले के साथ आगे बढ़ते हुए शिवमंदिर प्रांगण में सैकड़ो से ज्यादा लोगों के बीच में अध्यक्ष को फूल माला और पटका और भगवान विश्वकर्मा जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत और वक्ताओं द्वारा  मोदी जी के नेतृव में केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी सरकार की  नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया मोदी जी के नेतृव में एक  विश्व स्तरीय मैगजीन में मोदी जी  को विश्व के सबसे पसंदीदा नेता के रूप में चुना गया मोदी जी को बधाई देते हुए और उनका धन्यवाद करते हुए की उनके नेतृव भारत विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है और सभी से आह्वान किया कि आगामी 2022 के चुनाव योगी जी के नेतृव पुनः प्रचंड बहुमत 350 +की सरकार बनाने सभी कंधे से कंधा मिलाकर लग जाये इस मौके पर बीरशैन, विजेंद्र पांचाल, सुंदर पाल प्रधान  नरेश पांचाल ,  शिवकुमार विश्वकर्मा , गौरव पांचाल , सौरभ, गौरव कश्यप, जोगिंद्र प्रजापति, अरुण पाल  सुमित प्रजापति और पिछड़े समाज के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।

दलित बालक से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । दस वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म के आरोपी शाहनवाज़ को दस वर्ष की सज़ा और 20 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 17 अक्टूबर 2016 को थाना भोपा के ग्राम छछरौली के जंगल मे लगे कोल्हू के पास दस वर्षीय दलित बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी शाहनवाज़ को दस वर्ष की सज़ा व 20,000 रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व विशेष लोक अभियोजक  मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 17 अक्टूबर 2016 को थाना भोपा के ग्राम छछरौली के जंगल मे कोल्हू के निकट पपीते तोड़ने गए पीड़ित बालक को दबोच लिया ओर आरोपी शाहनवाज़ ने कुकर्म किया। किशोर के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया था।

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का छठी महोत्सव भव्य संकीर्तन व भंडारे के साथ सम्पन्न

 मुजफ्फरनगर l


देर रात्रि तक चले श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के विशाल प्रांगण में छठी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भव्य संकीर्तन व नृत्य नाटिका तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति रजि० मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की छठी महोत्सव की शुरुआत मुख्य यजमान श्रीमान अनिल प्रकाश जी सपत्नीक द्वारा पंडित रवि गौर के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना के साथ हुई। संकीर्तन में श्री जी संकीर्तन मंडल के कलाकारों द्वारा राजेश वर्मा के सानिध्य में ठाकुर जी महाराज जय श्री बालाजी महाराज की भजनों पर भक्तजन झूम उठे। मुजफ्फरनगर की शान उभरती कलाकार भक्तिमय गायिका बिटिया रानी मुस्कान पाल के द्वारा गाए गए बाबा के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर झूम उठे। वही शामली से आए कलाकारों द्वारा भव्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई ।छठी महोत्सव मैं नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भाग लिया गया तथा भंडारे में भोग ग्रहण किया।

 देर रात्रि तक चले भव्य संकीर्तन में उघोगपति अंकुर गर्ग जी सपत्नीक, शुभम बंसल, अंशुल सागर, विकास कैटर्स, महिला सेवादारों में श्रीमती रमनबाला अग्रवाल, जूली बंसल,एकता बंसल, वर्षा गर्ग, संध्या बंसल, ममता जी, वन्दना वर्मा, कविता गर्ग, संध्या गोयल, गरिमा तायल,शालू जी, सीमा गर्ग, अपेक्षा बंसल, आस्था गर्ग आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भजनों पर झूमे नाचे।आज के भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायल और सेवादार  तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग, दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, अक्षत बंसल ,संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक राठी, अंकित बंसल, आयुष गोयल, यश गर्ग, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, राजीव वर्मा आदि सभी सेवादारों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

कोयले के बढ़ते दामों और मिलावट पर नियंत्रण करे सरकार




मुज़फ्फरनगर--आज ईट निर्माता कल्याण समिति की एक वार्षिक आम बैठक मेरठ रोड गुप्ता रिसोर्ट पर संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन करते हुए महामंत्री बलराम तायल ने कार्यक्रम का संचालन किया। समिति स्थापना दिवस के इस मौके पर जिले के सभी भट्टा मालिकों ने ध्वनि मत से इस बात पर खुशी जताई कि समिति का 2 वर्ष का कार्यकाल पारदर्शी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाला रहा। सभी वक्ताओं ने आगामी सीजन की समस्याओं और एजंडे पर बात करते हुए समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार से इन पर प्रकाश डालने का आग्रह किया। इस पर प्रमोद कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि यूएसए कोयले पर पूर्ण निर्भरता के बजाय सरकार तत्काल घरेलू उत्पादन सुनिश्चित करें और इससे जुड़े भ्रष्टाचार और मोनोपोली पर लगाम लगाए।उन्होंने आगे कहा कि यूएसए कोयले के दामों में लगभग दोगुने के बराबर बेतहाशा वृद्धि से देश में आज चाहे ताप बिजली घर हो या भट्टा उद्योग सभी के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ट्रांसपोर्ट के दौरान कोयले में मिलावट और पानी डालकर सप्लाई करने से भट्टा मालिकों का भारी नुकसान हो रहा है। 

इस मौके पर समिति पदाधिकारी एवं जिले भर के भट्टा मालिक जियाउर रहमान, अशोक कुमार, कृष्णपाल, वेद प्रकाश आर्य, करणवीर प्रधान, कृष्ण त्यागी, तस्लीम अर्जुन, अंकित आर्य, पप्पू प्रधान, अनिल पुरकाजी, नसीम, नईम राणा, तेजवीर सिंह, अनिल बुड़ीना, सचिन प्रधान, अमित सैनी, लड्डन मिया आदि मौजूद रहे।

मोदी सरकार ने किया एमएसपी में बड़ा इजाफा



नई दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने मौजूदा फसल वर्ष के लिए गेहूं और सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफे का ऐलान किया। गेहूं की एमएसपी 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है। इजाफे के बाद 2,015 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम कीमत पर गेहूं की खरीद होगी। इसके अलावा सरसों की एमएसपी 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,050 रुपए कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट कमिटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह कीमत है जिस पर सरकार किसानों से फसल की खरीद करती है। इस समय सरकार खरीफ और रबी सीजन के 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी फसलों की बुआई अक्टूबर में खरीफ फसल की कटाई के तुरंत बाद होती है। गेहूं और सरसों रबी सीजन के दो मुख्य फसल हैं। आधिकारी रूप से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष और 2022-23 मार्केटिंग सीजन के लिए छह रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई है। गेहूं की एमएसपी इस साल 40 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2,015 रुपए कर दी गई है, जोकि पिछले सीजन में 1,975 रुपए थी। प्रति क्विंटल गेहूं की अनुमानित लागत 1008 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकार ने 2021-22 खरीद सीजन में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी।

लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव बनने पर शौकत अंसारी का जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी  लोहिया वाहिनी प्रकोष्ठ में  शौकत अंसारी को राष्ट्रीय सचिव बनने पर आज सपा कार्यालय पर आयोजित स्वागत सभा में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सपा कार्यालय महावीर चौक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन मैं आयोजित सभा में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही अपने मेहनती वफादार कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जानती है पार्टी में शौकत अंसारी के लगातार पार्टी हित में किए गए योगदान को सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव बनाकर सम्मान देना हर कार्यकर्ता के लिए एक उदाहरण है। सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा के वरिष्ठ नेता सरताज राणा ने सपा नेता शौकत अंसारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में दिए जाने पर सपा के लिए दिन रात संघर्ष करने का इनाम बताते हुए पार्टी के अन्य सभी कार्यकर्ताओं से भी वफादारी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने की अपील की।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जिया चौधरी ने स्वागत सभा में कहा कि जमीन से जुड़े हुए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। 

 नव मनोनीत सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी ने अपने स्वागत के लिए आए भारी तादाद में लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिया गया सम्मान व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को वह दिन रात मेहनत करके सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार लाना ही सभी कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए,वह इस मिशन को पूरा करने के लिए मेहनत और संघर्ष के रास्ते को चुनकर पूरा करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

स्वागत करते हुए सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रागिब कुरैशी, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप राणा, सपा नेता उस्मान चौधरी, हरिओम सैनी, जावेद सैफी, जमशेद खान, इस्लाम त्यागी, सुबोध कुमार, तनवीर अंसारी, साजिद सुल्तान, उमर खान, फराज अंसारी ने बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर शौकत अंसारी का स्वागत किया। प्रोग्राम में मुख्य रूप लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, नासिर राणा, सपा अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी,  सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,  सपा जिला सचिव डा इसरार अल्वी, सभासद अनू कुरेशी, हाजी दिलशाद अंसारी, माजिद प्रधान, सलमान त्यागी, इरशाद मलिक, अमीर आलम,  नवेद रँगरेज,  शुजाअत राणा,  हनीफ इदरीसी, मुकुल त्यागी, चमन सिंह वाल्मीकि, राजेन्द्र सिंह, एहसान अंसारी, शाह फैसल, नदीम राणा, सलमान त्यागी, इरशाद अहमद, बिलाल आढ़ती, वीर सिंह, आलम त्यागी, सुमित पाल, शुभम, रमन त्यागी, नसीम कुरैशी, सोनू कुमार व परवेज आलम आदि मौजूद रहे।

एमडीए ने मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय में जनपद मुजफ्फरनगर के मास्टर प्लान 2031 के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के समक्ष मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट प्रपोजल प्रस्तुत किया गया। मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट प्रपोजल में होने वाले परिवर्तन एवं सुविधाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मास्टर प्लान 2031 की प्रक्रिया चल रही है जिसमें शीघ्र ही आम जनमानस से आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी एवं उनके निस्तारण कराते हुए मास्टर प्लान 2031 तैयार किया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सचिव, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र प्रसाद सिंह एवं अधीक्षण अभियंता एमडीए तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कचहरी में वकीलों ने की चेंबरो पर ताला बंदी




मुज़फ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के सभी
सदस्य अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा हेतु न्यायालयों फोरम व एम ए सी टी आदि में कोई कार्य नहीं किया और अपनी मांंगों को लेकर पूरी तरह हड़ताल रख चैम्बरों की भी तालाबंदी कर धरना दिया। सिविल बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के गेट पर धरना दिया गया। सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने चैम्बर बंद धरने में शामिल हुए। 

 बार एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीराम और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगंध जैन की अध्यक्षता में आहूत आम सभा में परिवार न्यायालय 2 की कार्य प्रणाली पर रोष जताया गया और पीठासीन अधिकारी को बदलने की मांग की गई।

करनाल में मिनी सचिवालय पर टैंट लगा कर डाला डेरा


करनाल. जिले के बसताड़ा टोल प्‍लाजा पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने बेमियादी पडाव का एलान कर डेरा डाल दिया है. वहीं टैंट गाडने की तैयारी कर ली गई है। 

गत दिवस प्रशासन से बातचीत विफल होने के बाद किसान बैरिकेड्स तोड़ते हुए लघु सचिवालय पहुंच गए. किसान लघु सचिवालय गेट के बाहर बैठे हुए हैं. यहीं लंगर व्यवस्था है और यहीं टैंट लगाए जाएंगे. किसान नेताओं का कहना है कॉल दी गई थी ज़िला सचिवालय के घेराव की वो कर दिया गया है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर बातचीत में हमारी मांग जो एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की है उसको नहीं माना गया तो हमारी तरफ यूंही धरना जारी रहेगा.

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों ने लघु सचिवालय का तो अनिश्चितकालीन घेराव कर लिया है. किसान साथियों के साथ वे सचिवालय पर ही डटेंगे. यहीं से आगे की लड़ाई जारी रहेगी. इधर किसान नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि किसान जिला सचिवालय को घेरने पहुंच चुके हैं. अब यहां सभी को शांति से बैठाकर अगली रणनीति तय की जाएगी. किसानों को मनाने में प्रशासन की विफलता ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. किसान इस महापंचायत में अपने मूल मांगों के साथ-साथ लाठीचार्ज के बाद मृतक किसान सुशील काजल को न्याय दिलाने के मकसद से नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए थे. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी की गारंटी देने संबंधी मुख्य मांगों के साथ-साथ लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा और इसमें संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 सितंबर 2021

 


⛅ *दिनांक 08 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया 09 सितम्बर रात्रि 02:33 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 03:56 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शुभ रात्रि 11:37 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:09 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:47*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चंद्र दर्शन*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बेगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हरितालिका तीज* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 09 सितम्बर, गुरुवार को है। विधि-विधान से हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-*

🌷 *विधि*

*इस दिन महिलाएं निर्जल (बिना कुछ खाए-पिए) रहकर व्रत करती हैं। इस व्रत में बालूरेत से भगवान शंकर व माता पार्वती का मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है। घर को साफ-स्वच्छ कर तोरण-मंडप आदि से सजाएं। एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सखी की आकृति (प्रतिमा) बनाएं।*

🙏🏻 *प्रतिमाएं बनाते समय भगवान का स्मरण करें। देवताओं का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन करें। व्रत का पूजन रात भर चलता है। महिलाएं जागरण करती हैं और कथा-पूजन के साथ कीर्तन करती हैं। प्रत्येक प्रहर में भगवान शिव को सभी प्रकार की वनस्पतियां जैसे बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण किया जाता है। आरती और स्तोत्र द्वारा आराधना की जाती है।*

🌷 *भगवती-उमा की पूजा के लिए ये मंत्र बोलें-*

*ऊं उमायै नम:, ऊं पार्वत्यै नम:, ऊं जगद्धात्र्यै नम:, ऊं जगत्प्रतिष्ठयै नम:, ऊं शांतिरूपिण्यै नम:, ऊं शिवायै नम:*

🌷 *भगवान शिव की आराधना इन मंत्रों से करें-*

*ऊं हराय नम:, ऊं महेश्वराय नम:, ऊं शम्भवे नम:, ऊं शूलपाणये नम:, ऊं पिनाकवृषे नम:, ऊं शिवाय नम:, ऊं पशुपतये नम:, ऊं महादेवाय नम:*

 🙏🏻 *पूजा दूसरे दिन सुबह समाप्त होती है, तब महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं और अन्न ग्रहण करती हैं।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाएं , दूध रोटी खा लें ..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाएं बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

➡ *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

➡ *वैशाख शुक्ल तृतीया और भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*

👉🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …*

👉🏻 *..शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🌙 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलायें॥*

💥 *विशेष - 09 सितम्बर 2021 गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *

📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपके व्यापार में कोई नयी डील फाइनल होगी, जिसके लिए आप लंबे समय से मेहनत कर रहे थे, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रियजन के घर शादी व नामकरण आदि मंगल उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। यदि आप अपने किसी सरकारी कार्य को आज कुछ समय के लिए टालते हैं, तो इसमें आपको फायदा होगा। किसी सदस्य से आपको कोई खुशी की बात सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में भी कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसके लिए आपको अपने भाई से सलाह भी लेनी पड़ सकती है। आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जाएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। यदि पारिवारिक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है, तो आज उसने फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों के ऑफिस में आज उनके मन के मुताबिक माहौल रहेगा। आज किसी उत्तम कार्य को करने से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप यदि किसी काम को आज करने की सोचेंगे, तो उसे पूरा करके ही चैन से बैठेंगे, नहीं तो उसमें तत्पर लगे रहेंगे। आज आपको अपने किसी शत्रु की आलोचना पर भी ध्यान नहीं देना है क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे और बिजनेस कर रहे लोगों के दिमाग में आज कुछ नई योजनाएं आएंगी, लेकिन उन्हें आपको आगे बढ़ाना होगा, तभी से सफल हो पाएंगे। आज आपको कोई ऐसा काम सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के सहयोग की आवश्यकता होगी। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं,तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ की आवश्यकता होगी। यदि आपका कोई अधूरा कार्य पड़ा है, तो आज आप अपने किसी मित्र के साथ मिलकर उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज मान सम्मान प्राप्त होगा व उन्हें वेतन वृद्धि भी मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के कारण भी आप अपने संतान को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। संतान की खुशी देखकर आपको प्रसन्नता होगी। धर्म व अध्यात्म के प्रति भी आज आपकी रुचि बढ़ी दिखेगी। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक मुनाफा हो सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। कार्य क्षेत्र में आज आपके अधिकारी आपके कार्य में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें वह इस कार्य में असफल रहेंगे। परिवार में आज किसी के विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज आपको थोडा सोच विचारकर चलना होगा। यदि आज आप अपने घर व व्यापार कहीं के लिए भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, नहीं तो भविष्य में यह आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों का यदि आज कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें पढ़ने से बचना होगा, नहीं तो उन्हें अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी, जिसमें आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको भाग्य के भरोसे कुछ भी नहीं छोड़ना है। यदि कहीं निवेश करने का सोचा है, तो वह भी बहुत अधिक ना करें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक का रहने वाला है। यदि आपके कार्य व्यवहार से जुड़े कुछ विवाद चल रहे हैं, तो वह भी आज सुलझ सकते हैं। यदि आपने संतान के भविष्य के लिए कहीं निवेश किया हुआ है, आज आपको वह कोई बडा लाभ दे सकता है। आज आपके पड़ोसी आपके लिए कोई वाद विवाद खड़ा कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। व्यापार मे आप अपने प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, तो वह भी आपको लाभ ही देंगे। संतान को और से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी सुकून देने वाला रहेगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज एक के बाद एक लाभ के सौदा हाथ आएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको सावधानी और सतर्कता के साथ बिताना होगा। यदि व्यापार के लिए आप कोई बड़ा जोखिम उठाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे। सामाजिक कार्यों में भी आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने लिए नए कपड़े, नया मोबाइल लैपटॉप खरीद सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। प्राइवेट नौकरी से जुड़े लोग किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उसमें आज उनको सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान लगाने की आवश्यकता है,तभी सफलता पा सकेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको थोड़ा परेशानी देने वाला रहेगा। व्यापार मे आज आपको थोड़ा नुकसान हो सकता है। बिजनेस में मंदी के कारण आज आपको अपनी रुके हुए कार्य को पूरा करने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह से संबंधित यदि कोई समस्या थी, तो आज आप उसका समाधान किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से निकालने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज आपका आपके जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद भी हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। आज आपको जल्दबाजी में कोई भी कार्य नहीं करना है, नहीं तो आपका काम खराब हो सकता है और आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए काम को सोच समझकर ही करें और खाने के खान पान में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आपको बुखार, पेट दर्द आदि समस्या हो सकती है। व्यवसाय में यदि आपका अपने पार्टनर से कोई विवाद था, तो वह भी आज समाप्त होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से वह सब कुछ पा लेंगे, जो आप चाहते हैं, लेकिन आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है। व्यापार में भी यदि आप आज किसी डील को फाइनल करें, तो अपनी बुद्धि विवेक से ही करें। परिवार के किसी सदस्य से आज आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है। सायं काल के समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने के लिए उसके घर जा सकते हैं।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

बीएसए के निरीक्षण के दौरान काफी कम बच्चे मिले उपस्थित


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक खतौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान काफी कम बच्चे स्कूल में मिले।

जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम द्वारा  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खतौली का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यरत 12 स्टाफ के सापेक्ष 09 उपस्थित पाए गए । 2 अध्यापिकाये मैटरनिटी लीव पर एवं एक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर थी विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 19 बालिकाएं उपस्थित थी विद्यालय में बालिकाओं के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध है पाठ्य पुस्तके अभी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी खतौली को निर्देशित किया गया है कि तत्काल विद्यालय में 6 से 8 तक की समस्त पुस्तकें उपलब्ध कराएं। विद्यालय के कक्षा में शिक्षण चित्रण ‌ अध्यापिकाओ द्वारा किया गया है कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय फैंसी नंबर 2 का भी निरीक्षण किया गया जिसमें  समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में नामांकित 125 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 85 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले समस्त छात्र छात्राओं को कोविड-19 का पालन करते हुए बैठाया गया था विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता हुआ पाया गया।

रियाद से मुजफ्फरनगर लाते समय नौ किलो सोने सहित नौ गिरफ्तार


 लखनऊ । रियाद से सोने की तस्करी कर मुजफ्फरनगर ले जाने की तैयारी की सूचना पर डीआरआई  डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ ने बड़ी कार्रवाई में साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत का नौ किलो सोना पकड़ा है। एक टीम उस व्यक्ति की तलाश में मुजफ्फरनगर भेजी गई है जिसे यह सोना सौंपा जाना था। 

सूत्रों के अनुसार तस्कर ये सोना रियाद से आई अन्तरराष्ट्रीय उड़ान से लाया गया था। एयरपोर्ट पर कस्टमकर्मियों की मिलीभगत से उसे बिना किसी दिक्कत के बाहर निकाल ले गए। डीआरआई लखनऊ की टीम ने पीछा कर यात्रियों को आगरा एक्सप्रेस वे पर रोका। इस मामले में डीआरआई ने मुख्य हैंडलर और एयरपोर्ट कस्टम के एक हवलदार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अडर वियर में छुपा कर यह सोना लाया गया था। 

डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि रियाद से आई उड़ान के दो यात्री सोने के तस्कर हैं। जब तक टीम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचती दोनों यात्री वहां से निकल चुके थे। टीम ने पीछा किया और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेजी से जा रही दो एसयूवी गाड़ियों को रोका। इन वाहनों में सोना लेकर आने वाले यात्रियों के अलावा उसको लेने वाले ‘रिसीवर’ भी थे।

सोना लेकर ये लोग मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ रहे थे। अपने कपड़ों के नीचे बेल्ट बनाकर इन यात्रियों ने 77 सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। पकड़े गए सोने का कुल वजन नौ किलोग्राम है। डीआरआई ने इतनी बड़ी मात्रा में सोने को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करने वाले हवलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

करनाल में टकराव की स्थिति, राकेश टिकैत गिरफ्तार



 करनाल । प्रशासन की अपील ठुकरा कर मिनी सचिवालय की ओर बढते किसान नेताओं राकेश टिकैत व अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके बाद किसानों ने सडक पर धरना दे दिया। 

इससे पूर्व प्रशासन के साथ बैठक फेल होने के बाद किसान नेताओं ने अपने समर्थकों से कहा कि वे एकत्रित होकर मिनी सचिवालय की ओर शांतिपूर्ण मार्च करें। अनाज मंडी से सचिवालय की दूरी 5 किलोमीटर की है। इसके साथ ही नेताओं ने किसानों से अपील की है कि वे पुलिस के जवानों से न भिड़ें और जहां भी रोका जाए, वहां विरोध प्रदर्शन करें। हजारों की संख्या में किसान अपने संगठनों के झंडे लिए हुए सचिवालय की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस ने रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। आशंका है कि पुलिस के रोकने पर हिंसा की स्थिति पैदा हो सकती है। इसी के चलते प्रशासन ने 40 कंपनियों को सुरक्षा में तैनात कर रखा है ताकि स्थिति को कंट्रोल किया जा सके।

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने प्रशासन से उस आईएएस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की थी, जिसने कथित तौर पर आंदोलनकारियों के सिर फोड़ने का आदेश पुलिस को दिया था। मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद यह दूसरा बड़ा आयोजन है, जिसमें राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल और जोगिंदर सिंह उग्रहन जैसे सीनियर किसान नेता पहुंचे हैं।

नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर,2021 एवं नवनिर्मित आंगनबाडी केन्द्रों के उद्घाटन कार्यक्रम जिला पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ। 

शासन द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में किया जाना था जिसके अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11ः30 बजे जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर,2021 एवं नवनिर्मित ऑगनबाडी केन्द्रो के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथि वीरपाल सिंह निर्वाल व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति अंजू अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पोषण गान एवं पोषण शपथ ली गयी। उक्त अवसर पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी एवं 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली 5 किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन के पौधे वितरित किये गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रंगोली एवं पोषण तस्तरी का भी प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन आलोक कुमार तथा कन्वर्जेन्स विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने के लिए एडीएम आलोक कुमार ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर । आधार कार्ड समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए कहा है। 

मंडला आयुक्त लोकेश एम एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार द्वारा आधार कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय ने समस्त अधिकारियों को 0 से 5 वर्ष एवं 5 से 14 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिकाओं के शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक वार बच्चों का विवरण प्रवर अधीक्षक डाकघर एवं जिला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाए जिससे कि बच्चों के आधार कार्ड के कार्य में तेजी लाई जा सके साथ ही अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के कार्य में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु तथा अधिक से अधिक संख्या में आधार कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। उक्त बैठक में प्रवर अधीक्षक डाकघर, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यापार बंधु की बैठक में उठी समस्याओं के समाधान के आदेश दिए डीएम ने

मुज़फ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत की गई। इसमें व्यापारियों द्वारा रखी समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में जनपद के व्यापारी गणों ने प्रतिभाग करते हुए शहर की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। वरिष्ठ व्यापारी नेता राहुल गोयल ने  व्यापारियों की समस्या को बहुत बारीकी से अवगत कराया और बताया कि इस मंदी के दौर पर व्यापार ना होने की वजह से व्यापारी बहुत परेशान है। शिशु कांत गर्ग  अध्यक्ष नगर पालिका व्यापार मंडल ने जीएसटी संबंधित व्यापार में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने नगर पालिका की कई सारी समस्याओं से जिलाधिकारी को बताया। व्यापारी नेताओं ने ने भी अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया व्यापारी बंधुओं ने मीनाक्षी चौक से शिव चौक, रुड़की रोड, होली एंजेल्स रोड पर गड्ढों की समस्या एवं पानी की निकासी की समस्या तथा मीनाक्षी चौक से रुड़की रोड उप केंद्र तक सड़क के किनारे आने वाले विद्युत खंभों एवं ट्रांसफार्मर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने हेतु निवेदन किया गया।  इसी के साथ व्यापारी बंधुओं द्वारा कोरोना कॉल में व्यापारियों को हुए नुकसान के दृष्टिगत स्कूल फीस में छूट प्रदान किये जाने हेतु निवेदन किया गया। उक्त बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उनके निस्तारण हेतु आदेशित किया तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को सिटीजन चार्टर के बैनर लगवाए जाने तथा उसको फॉलो किए जाने हेतू भी निर्देशित किया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी गणों के साथ व्यापारी बंधु के सदस्य भी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।


भारतीय स्टेट बैंक खाते से साइबर ठगों ने उठाए 53 हजार


मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों ने भोपा के एक चिकित्सक के बैंक खाते से 63 हजार रुपये उडा दिए। 

बताया गया है कि भोपा निवासी डॉ विपुल वालिया का वहां भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। इस खाते से करीब 53 हजार रुपये गलत तरीके से निकाल लिए गए। उनका कहना है कि उनका खाता आधार स ेलिंक है। यह निकासी आधार के माध्यम से ही की गई है। एसएसपी तथा साइबर सैल व भोपा पुलिस को दी सूचना में बताया गया है ेिक साइबर ठग लगातार उनके खाते से रकम उडाते रहे। इस दौरान 22 अगस्त को दस हजार, 23 अगस्त को दस हजार व एक हजार, 24 अगस्त को दस हजार एक हजार, 25 अगस्त को दस हजार और एक हजार रुपये तथा 26 अगस्त को दस हजार रुपये की निकासी की गई। डॉ विपुल वालिया का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क किया तो बताया गया कि बायोमैट्रिक तरीके से यह पैसा निकाला गया है। इसमें बैंेक कुछ नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने एसएसपी, भोपा थानाध्यक्ष तथा साइबर सैल को दी शिकायत में कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...