रविवार, 5 सितंबर 2021

महापंचायत में गुस्साये किसानों ने मीडिया को बनाया निशाना, महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार

 


मुजफ्फरनगर ।किसान महापंचायत में हरियाणा राजस्थान पंजाब उत्तराखंड केरल छत्तीसगढ़ आसाम पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों से किसानों का पहुंचना जारी है। इसके चलते शहर में चारों तरफ भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। किसानों द्वारा वाहन में लगाए जाने के साथ-साथ वाहनों को सड़कों पर खड़ा किया गया है। जिले में इस महापंचायत की कवरेज करने आयी आज तक चेनल की महिला पत्रकार एवं एंकर चित्रा त्रिपाठी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें बचाया। एसएसपी अभिषेक यादव महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए हैं। दिल्ली वापस लौटी एंकर चित्रा त्रिपाठी

व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया किसानों का जनपद में स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल देश भर से आए किसानों का जनपद में स्वागत करते हुए तथा भरी गर्मी में किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उमेश मलिक के आवासों के साथ राज्य मंत्री कपिल देव के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई




किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के पहले दिन ही पहुंच जाने के कारण प्रशासन ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और भाजपा विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।

गांधीनगर में रहने वाले राज्य मंत्री कपिल देव के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उधर किसान महापंचायत के मद्देनजर कुछ भाजपा नेताओं ने अपनी गाड़ी से पार्टी के झंडे उतार दिए हैं।

राकेश टिकैत 9 महीने बाद पहुंचे मुज़फ्फरनगर पंचायत




मुजफ्फरनगर । कृषि बिलों के विरोध में आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 9 महीने बाद मुज़फ्फरनगर की धरती पर सीधे किसान महापंचायत में पहुँचे हैं।

लाव लश्कर के साथ महापंचायत पहुंचे राकेश टिकैत

 


मुजफ्फरनगर। किसान मसीहा एवं धरतीपुत्र राकेश टिकैत हज़ारों गाड़ियों के काफिले के साथ मुज़फ़्फ़रनगर पहुँच गये है । राकेश टिकैत को देखकर किसानों में ज़बरदस्त जोश भर गया। सरकार का भारी विरोध को देखतेे हुए बीजेपी की टेंशन बढ गई है ।

किसानों के मुद्दे से भटक चुका है आंदोलन : संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि किसान आंदोलन मुद्दों से भटक गया है। उन्होंने भाकियू नेताओं को आमंत्रण दिया कि अगर उन्हें किसानों की मुद्दों पर राजनीति करनी है तो वह राजनीति में आएं उनका स्वागत है। 

आज यहां अपने आवास पर मौजूद डॉक्टर संजीव बालियान ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि किसानों की चिंता सबसे ज्यादा मोदी और योगी की सरकार कर रही है। सरकार कृषि कानूनों के मुद्दे पर आज भी बातचीत करने के लिए तैयार है। लेकिन यह आंदोलन में सभी मुद्दों से भटक चुका है और कुछ राजनीतिक दल इसे हवा दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि इस आंदोलन से मुजफ्फर ने की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि यह फैसला करना जनता का काम है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी की सरकार बनेगी और किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम योगी सरकार ने किया है। बालियान ने कहा कि आज इस बात पर चर्चा करने की जरूरत थी कि किसी किसानों के गन्ने का सही मूल्य  मिले तथा दूसरी समस्याओं का समाधान हो लेकिन आज इस आंदोलन में जुड़े अनेक लोगों को किसानों की समस्याओं से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है। संजीव बालियान ने कहा कि किसानों के लिए सबसे ज्यादा चिंता उन्हें हैं और उनकी सरकार को है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह किसान आंदोलन राजनीतिक हो चुका है। कुछ राजनीतिक लोग किस किसान आंदोलन के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए कितना काम किया गया हम जानते हैं। मौर्य ने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और मुझे पता है कि किसानों की क्या समस्याएं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा इन समस्याओं के समाधान के लिए सजग रही है और काम भी कर रही है।

किसान महापंचायत में जीआईसी मैदान से लेकर बाहर सडकों तक उमडा भारी जनसैलाब




मुजफ्फरनगर। तीन कृषि कानूनों के विरोध में जीआईसी मैदान पर हो रही किसान महापंचायत में रिकॉर्ड तोड भीड उमडी हैंए जीआईसी मैदान से लेकर बाहर सडकों तक भारी जनसैलाब उमडा है। एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखी है और लगातार सडकों पर घूम रहे हैं। पंचायत स्थल पर बने विशाल पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है और मंच पर वक्ता लगातार भाषण देकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर ज़ोरदार हमला कर रहे हैं। मंच संचालन भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भाकियू समेत 40 किसान संगठन पंचायत में भागीदारी कर रहे हैं। मंच पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, भाकियू प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, बलबीर सिंह राजेवाल, जगजीत सिंह दलेवाल, दर्शनपाल सिंह, जोगिंदर सिंह उग्राहन, शिवकुमार शर्मा कक्का , हन्नान मौला, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह, अतुल कुमार अंजान, राजाराम सिंह,कुलवंत सिंह संधू, बूटा सिंह बुर्जगिल, हरमीत सिंह कादियां, मनजीत राय, सुरेश कोथ, रंजीत राजू, तेजिंदर सिंह विर्क, सत्यवान, सुनीलम,आशीष मित्तल, मेधा पाटकर आदि के अलावा कई खाप चौधरी व किसान नेता मौजूद हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का पंचायत स्थल पर इंतजार किया जा रहा है।

भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर पहुंचे

 




मुजफ्फरनगर। महापंचायत को लेकर किसानों का आना शुरू हो गया है। जिले के बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुबह से ही किसान महापंचायत के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर पहुंच चुके हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाम तक भारी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। उधरए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। लोगों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स लगा दी गई है। चप्पे.चप्पे पर पुलिस तैनात है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यहां पढ़ें किसान महापंचायत से संबंधित पल.पल के अपडेट.

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान से संयुक्त मोर्चा की होने वाली महापंचायत इतिहास लिखने को बेताब है। इस मैदान की खासियत रही है कि जब जब यहां सत्ताधारी पार्टी के विरोध में पंचायत का आयोजन हुआ है तो सत्ताधारी पार्टी आगामी चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाबए हरियाणाए दिल्लीए गुड़गांव अन्य राज्यों से भी किसान भारी संख्या में महापंचायत में पहुंच रहे हैं। 

हाईवे पर दूर.दूर तक ट्रैक्टर ट्रॉली का काफिला दिखाई दे रहा है। इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति भी बनी हुई है। जिस कारण अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वहींए किसान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि लंबे समय बाद सरकार के खिलाफ किसानों में ऐसा गुस्सा देखने को मिला है। महापंचायत में किसानए मजदूरए कर्मचारीए छात्र व महिलाएं भी बढ़.चढ़कर शामिल होने पहुंच रहे हैं। पंचायत में पहुंची महिलाओं ने कहा कि हमें अगली पीढ़ी को जवाब देना है। ये किसानों के हक की लड़ाई है जिसे वे जीतकर रहेंगे। 


उधरए रालोद के किसान महापंचायत को समर्थन देने के बाद बागपत में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी किसान महापंचायत को समर्थन देने का निर्णय लिया है। सपा कार्यकर्ता भी पंचायत स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।


नरेश टिकैत समेत खाप चौधरी भी पहुंचे पंचायत स्थल

जीआईसी मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर पहुंच गए। वहीं मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत के पहुंचने पर किसान कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से वह पंचायत स्थल रवाना हुए।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बिल वापसी नहींए तो घर वापसी नहीं का प्रण लिया थाए जिसके बाद राकेश टिकैत आज पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे हैं। खास बात यह भी है कि ऐसा पहली बार होगा कि जब टिकैत परिवार एक साथ महापंचायत के मंच पर नजर आएगा। 

किसान महापंचायत को लेकर सहारनपुर जिले में भी पुलिस प्रशासन सतर्क है। हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। किसानों की वापसी के दौरान भी रहेगी पुलिस अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। उधरए जिला प्रशासन ने महापंचायत के चलते शहर के सभी शराब के ठेके बंद करा दिए हैं।


महापंचायत पर पुष्पवर्षा करने के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गईए जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बहुत माला पहनी है मैंनेए मुझे जनता ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अन्नदाताओं पर पुष्पवर्षा कर किसानों को नमन और उनका सम्मान करना चाहता था। लेकिन प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि किसान के सम्मान से सरकार को खतरा है।

किसान महांपचायत में बागपत से करीब 15 हजार किसान पहुंचे हैं। किसान बसए ट्रैक्टर.ट्रॉलीए कार व बाइकों पर सवार होकर आए हैं। रालोद नेता भी अपने समर्थकों के साथ महापंचायत में पहुंचे। उनका कहना है कि भाजपा सरकार आगामी चुनाव में किसानों का उत्पीड़न करने का खामियाजा भुगतेगी। 

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में पहुंचने वाले किसानों को जानसठ रोड पर भंडारा लगाकर नाश्ता दिया जा रहा है। चौधरी चरण सिंह मार्केट के सामने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसन्न चौधरी ने किसान ढाबे का उद्घाटन किया। उनके साथ रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमरए रालोद नेता कृष्णपाल राठी व अन्य मौजूद रहे।

किसान महापंचायत के लिए सुबह से ही किसान निकलना शुरू हो गए। वहीं पंचायत स्थल पर किसानों की अभी से भारी भीड़ नजर आ रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाम तक भारी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। उधरए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। 

महापंचायत को लेकर आबकारी विभाग भी अलर्ट हो गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार की ओर से भी सभी लाइसेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी लाइसेंसी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दुकान खोलें। कहीं किसी तरह की विपरीत स्थिति बनती है तो तत्काल दुकान बंद कर दें और वीडियोग्राफी कराएं। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। वह भी संभावित स्थानों पर वर्दी में मौजूद रहकर अपनी ड्यूटी निभाएंगे।


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि किसानों के स्वागत के लिए यूपी गेट से मुजफ्फरनगर तक रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों में वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। उनके स्वागत में कोई कमी न रह जाये इसके लिए मुजफ्फरनगर में खाने तथा जलपान के करीब 600 भण्डारे लंगर की व्यवस्था की गई है। साथ ही चिकित्सा सुविधा हेतु 20.25 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखा गया है कि इस गैर राजनीतिक राष्ट्रीय महापंचायत में कोई भी राजनीतिक दल का नेता संबोधित न करें।


महापंचायत के लिए जिला प्रशासन ने भाकियू नेताओं के साथ विचार.विमर्श कर शहर का यातायात प्लान तैयार किया है। इसके लिए शहर में आईटीआई कॉलेज का मैदानए नुमाइश मैदानए इस्लामिया इंटर कॉलेज का मैदानए डीएवी इंटर कॉलेज का मैदानए रेलवे यार्ड और कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एलान किया है कि महापंचायत में एक बड़ा फैसला लिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार न कह कर इसे मोदी सरकार कहा जाए तो बेहतर होगा। इस सरकार ने जो तीन कृषि कानून पास किए हैं। वह किसानों के हक में नहीं है। यह कानून पूरी तरह से देश को विदेशी हाथों में सौंपने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान 9 महीने से दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैंए लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है।

महापंचायत के लिए शनिवार रात से ही बड़ी संख्या में किसानों की आवाजाही मुरादाबादए संभलए बुलंदशहरए हापुड़ए मेरठ समेत कई जनपदों से जारी है। देर रात तक जिले के बॉर्डर पर पुलिस फोर्स मुस्तैद की गई हैए जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। बताया गया कि किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने शनिवार रात में खुद ही बॉर्डर पर जाकर जांच की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात भी की थी।  एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस का ज्यादा फोकस मुजफ्फरनगर जाने वाले मार्ग पर है। इसको देखते हुए ही पुलिस की ड्यूटी लगाई है।

जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर सरधनाए मवानाए किठौरए सीओ सदर देहात पुलिस फोर्स के साथ लगाए हैं। वहींए एसपी सिटीए सीओ ब्रह्मपुरी व सीओ दौराला को परतापुर व दौराला टोल प्लाजा पर तैनात किया गया है। 14 इंस्पेक्टरए 35 दरोगाए 31 महिला कांस्टेबलए 30 पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिसए 30 होमगार्डए 133 कांस्टेबल व एक कंपनी पीएसी को तैनात किया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:21तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा शाम 06:07 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - परिघ सुबह 08:33 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:18 से शाम 06:51 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:24* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:49*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि कैलाश यात्रा अघोरा चतुर्दशी शिक्षक दिवस*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

➡ *06 सितम्बर 2021 सोमवार को सुबह 07:39 से 07 सितम्बर सुबह 06:22 तक सोमवती अमावस्या है ।*

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

  🙏🏻 *


📖 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा


 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपके सामने कुछ परेशानियां आएंगी, जिन्हें दूर करने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी होने से आज आप पर मानसिक दबाव रहेगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। व्यापार में यदि किसी से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी पूर्वक करें। आज आपको जोखिम भरे निवेशो में धन लगाने से बचना होगा। यदि ऐसा किया, तो भविष्य में आपका वह धन डूबता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा। छोटे व्यापारियों को आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए उनको कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही धन उधार ले।  यदि किसी नए कार्य को शुरू करना है,तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत मे व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपना काम ध्यान लगा कर करना होगा, नहीं तो वह जल्दबाजी में गलती कर सकते हैं

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से किए गए कार्यों में आज आपको हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। मित्रों के साथ यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाए,क्योकि इसमें आपको कोई प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आज आपको अपने किसी अपने किसी परिजन के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह भी आज आपको लाभ दे सकता है। नौकरी में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो किसी से कोई झड़प हो सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप शुभ कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपके मान सम्मान मे वृद्धि होगी। व्यापार मे आपके द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए लाभप्रद रहेगा। संतान के विवाह में यदि कुछ अड़चनें आ रही थी, तो आज समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवनजी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी आज मिलवा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उस में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। सांसारिक सुख के साधनों पर धन खर्च होने से मन में हर्ष होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी व व्यापार दोनों में अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। सायंकाल के समय यदि आपका कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। आप किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी सम्मिलित हो सकते हैं।

 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप अपने दांपत्य जीवन में सुखद अनुभव को महसूस करेंगे। आज आपको कोई पुराना मित्र मिल सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। नौकरी कर रहे जातकों का आज अपने अधिकारियों से कोई मतभेद हो सकता है, जिसमें उनको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। यदि किसी को अपने व्यापार में पाटनर बनाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। अपने किसी परिजन के लिए थोड़ी चिंता सता सकती है। यदि आपको कोई रोग है, तो उसके कष्टो मे आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डाक्टरी परामर्श अवश्य लें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र की भूमि संबंधी समस्या को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आपके जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो तो उन्हे मनाने की कोशिश करें व घुमाने फिराने लेकर जाए। भाई बहनों के साथ आज आपके कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करेंगे, जिससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह आपके पिताजी के सहयोग से पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अपने गुरुजनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। यदि आज कहीं निवेश करने का मन बनाया है, तो बिना सलाह लिए ही निवेश करें, यदि किसी से सलाह ली, तो वह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। संतान की कुछ भविष्य की योजनाओं पर आप निवेश करेंगे, जिनका भविष्य में आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके संपत्ति में इजाफा होता दिख रहा है। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी का मन बना रहे हैं,तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। व्यापार में आपको अपने कुछ शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी, जिन पर आप विजय प्राप्त करेंगे, जो लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं, उन्हें आज कुछ नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम जीवन में नयी ऊर्जा का संचार होगा। अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता-पिता व जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मनचाही सफलता देने वाला रहेगा। आज यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबित है, तो आज उच्च अधिकारियों की कृपा से पूरा हो सकता है, जिसके पूरे होने पर आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। परिवार में यदि कुछ कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है। सायंकाल के समय आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव के कारण आपको खांसी, जुकाम, बुखार जैसे समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को आज यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना है तो वह आवेदन कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को करने की सोची है तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। मनचाही सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। किसी वृद्ध महिला का साथ मिलने से उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आपका मन धर्म-कर्म के कार्यों में लगेगा, जिसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई वाद विवाद हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपके सामने आय के नए नए स्त्रोत आएंगे, जिसे आपको पहचानना होगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होगा। आज शत्रु भी आपके मित्र बने नजर आएंगे। यदि आपने अपने धन को कहीं निवेश करने का मन बनाया है,तो उसके लिए भी आज दिन उत्तम रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से आपको मुक्ति मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। भाई बहनों से यदि आज कोई विरोध होता है, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने भजन गाया तो...



मुजफ्फरनगर । मुनीम कॉलोनी नई मंडी मंदिर में कृष्ण जी की छठी महोत्सव प्रोग्राम बड़े धूमधाम से मनाया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कृष्ण भक्ति गीत गाया और भक्तों ने आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मालिक के घरों की सुरक्षा बढ़ाई गई


 मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत को देखते हुए आ रहे जनसैलाब से सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मलिक के घरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

आपको बता देगी अभी कुछ दिनों पूर्व सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी की गई थी जिस पर भोराकलां थाने में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मलिक और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बीच काफी दिनों तक टकराव का माहौल बना रहा, इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को लेकर कई भड़काऊ बयान भी दिए थे। जिसके बाद से आज किसान महापंचायत से 1 दिन पूर्व दोनों के घरों को पुलिस सुरक्षा के घेरे में ले लिया है साथ ही ए टू जेड रोड पर डॉक्टर संजीव बालियान के घर से पहले बैरीकटिंग लगा दी गई है, साथ ही उमेश मलिक के घर पर भी भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देख राकेश टिकैत की प्रशासन को चेतावनी... क्या कहा आप भी जानिए?

 


मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा कड़ी, राकेश टिकैत बोले- हमें रोका तो बैरियर तोड़ देंगे.....!

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मेगा महापंचायत का आयोजन किया है। भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

राकेश टिकैत ने कहा, “महापंचायत के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या को बताना असंभव है। लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। किसानों को महापंचायत तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम बैरियर तोड़ते हुए पहुंचेंगे

पुलिस किसान महापंचायत में सुरक्षा में व्यस्त, चोर हुए मस्त, लोहिया बाजार से व्यापारी का पैसों से भरा थैला लूटा, मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । पुलिस की व्यवस्तता का बदमाश ने उठाया फायदा ,लोहा व्यापारी का थैला छीन फैला दी सनसनी! व्यापारियों में मचा हड़कंप लोहा व्यापारी लामबंद हुए। 

जनपद मुजफ्फरनगर में दिन छिपते ही लोहा व्यापारी से रुपयों से भरा थैला छीन बदमाश फरार हो गए। 

थैला छीने जाने पर व्यापारी का शोर गुल सुन आस पास के अन्य व्यपारी एकत्रित हो गए। व्यापारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। 

लोहा व्यापारी से थैला छीने जाने की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से जानकारी हासिल कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शहर के शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहा मंडी में बदमाशों द्वारा भरे बाजार में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए यह जघन्य कार्य किया गया। 

बताया जा रहा है कि लोहा बाजार मार्केट में एक लोहा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रुपए एवं अन्य सामान से भरा थैला स्कूटी पर रख जैसे ही मुड़ा उसका थैला गायब हो गया। 

थैला गायब होने से जहां एक तरफ व्यापारियों में हड़कंप मच गया तो वही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इस पूरे मामले में भागदौड़ शुरू कर दी है ,

पुलिस की मानें तो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में आ गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है

बाजारों में खौफ : चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा



मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन की रविवार को होने वाली पंचायत को लेकर शहर के लोगों में अनजाना खौफ है. बाजार खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति हैै. हालांकि आज शाम से ही भारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स चप्पे-चप्पे पर फैल चुकी हैै. खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने चौराहों पर व्यवस्था देखी. पंजाब से आलीशान गाड़ियों में किसान आ रहे हैं. उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है. 

महापंचायत में भाग लेने के लिए दूर-दराज के किसानों का मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है. तमाम स्थानों पर किसानों के डेरे नजर आ रहे हैं। भाकियू के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत के पोते चरण सिंह ने महापंचायत की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों के किसानों के जत्थे यहां पहुंच चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. उन्हें नगर के गुरूद्वारों और स्कूलों में ठहराने का इंतजाम किया गया है. किसानों के भोजन के लिए लगभग 500 स्टाल लगाए गए हैं. हरियाणा और पंजाब के किसान रात तक यहां पहुंच जाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में करीब 8-10 लाख लोग शामिल होंगे. इनमें से करीब 3 लाख लोग रात तक पहुंच जाएंगे, जबकि बाकी लोग रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. चरण सिंह टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल 40 संगठनों से जुड़े किसान भी शामिल होंगे.

 इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें रोका तो बैरियर तोड़ देंगे।  संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या को बताना असंभव है। लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। किसानों को महापंचायत तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम बैरियर तोड़ते हुए पहुंचेंगे। इस बीच एस एस पी अभिषेक यादव ने आज तमाम स्थानों का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस के चाक- चौबंध सुरक्षा इंतेजाम के साथ होगी महापंचायत

 मुजफ्फरनगर । एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बताया है कि मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए 20 सीओ, एक डीआईजी, सात एसपी (शामली, सहारनपुर, बागपत भी शामिल) 8 कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ को अतिरिक्त लगाया गया है।


मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए किसानों में भारी उत्साह है। किसान महापंचायत में जाने के लिए वाहनों और खाने.पीने के लिए चंदा कर रहे हैं। ये पहली बार देखने को मिल रहा है कि वे न तो किसान संगठनों से मदद ले रहे हैं और न राजनीतिक दलों से। संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में रविवार को किसान महापंचायत आहूत की है।

औद्योगिक इकाइयों ने किया वृक्षारोपण




मुजफ्फरनगर । परिवर्तन संस्था के तत्वाधान में लगातार तीसरे वर्ष मियावाकी तकनीकी द्वारा हो रहे वनरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक कुमार यादव मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगरए का  कुश पुरी व अन्य उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया। 

परिवर्तन के संस्थापक अध्यक्ष  कुश पुरी ने बताया कि मियावाकी तकनीकी द्वारा यह वनरोपण कार्यक्रम अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है पिछले दो वर्षो में लगभग 5000 पेड़ों का रोपण किया गया एवं आज इस वर्ष के लगभग 3000 पेड़ों का रोपण पूरा किया गया है। इस तकनीकी से पौधों को लगाए जाने का एक बड़ा ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है लगभग 85 से 90ः पौधे इस तकनीकी के द्वारा पेड़ों का आकार ले चुके हैं इन पेड़ों में मुख्य रूप से नीम जामुन  तून अर्जुन  बकायन गुलमोहर आंवला चीकू कनेर शमी आम बरगद  पिलखण आदि प्रजाति के पौधों को रोपा गया है।

 कुश पुरी ने कार्यदाई संस्था विजय फाउंडेशन को इस कार्य को अच्छे से निर्वहन करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया एवं इस कार्य में पिछले 3 वर्षों से लगे उद्यमियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि औद्योगिक इकाइयों के इस कदम से पर्यावरण के संरक्षण में तो सहयोग प्राप्त हुआ ही है एवं समाज में भी इसका एक सकारात्मक संदेश पहुंचा है और उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि इस वक्त पर्यावरण एक बड़ी चिंता का विषय है और इसी प्रकार सुनियोजित तरीके से वृक्षारोपण एवं वनरोपण करके पर्यावरण की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए औद्योगिक इकाइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।या। 

चीन समर्थित लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता - हेमेन्द्र तोमर

 


मुजफ्फरनगर। भारत-तिब्बत समन्वय संघ मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय संयोजक हेमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज जो लोग चीन के समर्थन में है वह तिब्बत मुक्ति के आंदोलन में भी साथ खड़े हैं। उनका उद्देश्य तिब्बत और कैलाश की मुक्ति के लिए संघर्ष नहीं अपितु चीन तक उन सब सूचनाओं को पहुंचाना है जो भारत तिब्बत के समर्थन के लिए कर रहा है। ऐसे लोगों की पहचान सार्वजनिक तौर पर उजागर करने की आवश्यकता है। 

 तोमर ने कहा कि आज रोहिंग्या हो अथवा अन्य नामों से इस देश में आने वाले घुसपैठिए और शरणार्थी जो देश के लिए समस्या का कारण ही बनते जा रहे हैं। इसके विपरीत तिब्बती इस देश में 1959 से रह रहे हैं। न तो वह देश के लिए कभी समस्या बने और ना ही उन्होंने कोई हंगामा किया। वे सदैव भारत को अपना गुरु और खुद को शिष्य रूप में मानते हैं। ऐसे में उनको भारत की नागरिकता देना यह भारत सरकार का कर्तव्य है।सरकार उनको नागरिकता देकर मुख्यधारा में शामिल करें। 

उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ जिस आक्रामकता के साथ तिब्बतियों की समस्याओं के लिए लड़ रहा है, उनकी मुक्ति के लिए लड़ रहा है उससे आज बहुत सारे संगठनों में बेचैनी बढ़ रही है।  तोमर ने आह्वान किया कि तिब्बत की मुक्ति के लिए सारे देश को चाइना के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा तभी तिब्बती मुक्त होगा और कैलाश में मुक्त हो सकेगा। इन दोनों के साथ ही भारत की सुरक्षा भी मजबूत होगी। 

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संत  अरविंद भाई ओझा ने कहा कि कैलाश और तिब्बत के मुक्ति यह हम सब की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है। जिस भोलेनाथ का हर गली हर मोहल्ले में मंदिर है, उसका मूल स्थान यदि चीन के कब्जे में है तो उसे मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।

बैठक को प्रांत अध्यक्ष  ललित अग्रवाल प्रांत संयोजक  संजय सिंघल, प्रांत महामंत्री डॉ कुलदीप त्यागी प्रांत कोषाध्यक्ष  प्रवीण शर्मा, प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रांत महिला महामंत्री डॉ वंदना वशिष्ठ, प्रांत उपाध्यक्ष विश्व बंधु शास्त्री ने भी संबोधित किया।

बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी व श्री विजय मान, द्विक्षेत्र संयोजक विवेक सोनी, स्वावलंबन प्रभाग राष्ट्रीय सह संयोजक  तरुण अग्रवाल,  आदित्य भारद्वाज तथा  नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

शहर में शराब की दुकानें रहेगी बंद


 मुजफ्फरनगर । 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने लोक शांति हेतु शहर एवं जिले की सभी अंग्रेजी शराब देसी शराब एवं भांग के ठेके को आज शाम 6:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 

जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पहुंची जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने अपने अधीनस्थों के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचकर आवश्यक मीटिंग ली तथा दिशा निर्देश जारी किये साथ ही रेलवे परिषर का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि किसान महापंचायत रैली को लेकर रेलवे पर भी भारी भीड़ आने की संभावना है। 

इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कैंप किया और साथ ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

डीएम और एसएसपी ने महापंचायत के लिए कसे पुलिस फोर्स के पेंच



 मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान तमाम पुलिस अधिकारी और  कर्मचारी मौजूद रहे। 

5 सितंबर 2021 को जिला मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में पुलिस लाईन में जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवं सभी को निर्देशित किया गया की कल होने वाली महापंचायत में कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन न होेने पाए तथा शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी घटना के घटित होने से पूर्व ही उस पर संज्ञान लिया जाए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...