मुजफ्फरनगर । गांव बिरालसी में दिनेश शर्मा जी के आवास पर ब्राह्मण समाज की एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें आने वाली 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए ब्राह्मण समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया और भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज महापंचायत में लेगा भाग मास्टर विष्णु दत्त शर्मा ने समस्त ब्राह्मण समाज को अब अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की इस मौके पर पंचायत के अध्यक्ष मास्टर दिनेश शर्मा ने की और संचालन मांगेराम शर्मा जी ने किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व तहसील अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा विनोद शर्मा रविन्द्र शर्मा दिनेश कुमार सन्दीप शर्मा बृजपाल शर्माआदि सेकड़ो लोग मौजूद रहै और एक भंडारा समाज की तरफ से भी लगाया जाएगा
शुक्रवार, 3 सितंबर 2021
राकेश टिकैत ने दिया मंत्री संजीव बालियान के लिए ये बयान, जानिए क्या कहा
नई दिल्ली /मुजफ्फरनगर। शहर में 5 सितम्बर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पूरे देश की निगाहें मुजफ्फरनगर पर टिकी हुई हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को लेकर बडा बयान दिया है।
गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने किसी राजनीतिक दल के गठन के सवाल पर कहा कि वह ऐसी बीमारी नहीं पालते। उन्होने कहा कि पूरा मुजफ्फरनगर किसानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
केंद्रीय मंत्री ओर मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान को लेकर जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि ष्वह भी तो मुजफ्फरनगर के ही हैए जिन्होने कहा था कप्तान साहब बीच में से हट जाओष् तो उन्होने कहा कि लोग तो उनके घर पर भी जाएंगे। लोग खाना उनके घर पर खाएंगे ओर करेंगे पंचायत। उन्होने कहा कि लोग उनके घर पर जाएंगे तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह लोगां का स्वागत करे।
उन्होने कहा कि घर पर आए अपने मेहमान को कोई ऐसे थोडा ही नाराज कर देगा। सबकी जिम्मेदारी है। जिसके घर पर लोग जाएंगे खाना.पीना उसकी जिम्मेदारी है। उन्होने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप उनके आवास पर जाकर देख लेना। वह भट्टी चढवाएंगे ओर लोगों को खाना खिलाएंगे।
तमंचा धारी महिला सिपाही ने दिया इस्तीफा
आगरा। तमंचे सहित सोशल मीडिया पर चर्चित हुई महिला सिपाही ने इस्तीफा दे दिया है
पिछले दिनों वह चर्चा में आई थी। हरियाणा, पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं आओ कभी उत्तर प्रदेश, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं न गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं...। बैक ग्राउंड में यह म्यूजिक, हाथ में रिवॉल्वर। आगरा की सिपाही प्रियंका मिश्रा का बनाया यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर छा गया तो महकमे ने कार्रवाई की, उनको लाइन हाजिर कर दिया गया। अब वह इंस्टाग्राम एकाउंट पर कमेंट से परेशान हैं। इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। कारण लोगों के कमेंट से परेशान होना लिखा है। हालांकि एसएसपी मुनिराज जी. ने इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। उनका कहना है कि सिपाही और उनके परिजनों से बात की जाएगी।
मूलरूप से कानपुर निवासी प्रियंका मिश्रा वर्ष 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही बनीं। झांसी में प्रशिक्षण के बाद तीन महीने पहले आगरा में नियुक्ति मिली। थाना एमएम गेट में तैनात थीं। इंस्टाग्राम पर उनके एकाउंट पर अब तक वह 90 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। कुछ वीडियो पुलिस की वर्दी में भी बनाए हैं। दो वीडियो में वह असलाह का प्रदर्शन कर रही थीं। बैक ग्राउंड में म्यूजिक बज रहा था।
जिले में किसान महापंचायत के दौरान ऐसे होगा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
मुजफ्फरनगर। आगामी 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के दौरान शासन एवं प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के लिए तैयार नहीं है।
मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल स्पष्ट किया है कि जिले में पुलिस फोर्स का जबरदस्त इंतजाम रहेगा शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरीके से नजर रखी जाएगी। पंचायत स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। शासन द्वारा ट्रेनी आईएएस, आईपीएस के साथ जिले में मौजूद रह चुके पुराने धुरंधर पुलिस अधिकारियों को भी जिले में तैनाती दी है। निकटवर्ती जिलों में जहां से पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाएं लगती है उन जिलों में भी पुलिस फोर्स के साथ रूट डायवर्जन का मैप तैयार किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा इस किसान महापंचायत को लेकर रोड मैप जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार भी पूरी मुस्तैदी के साथ किसान महापंचायत को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।
प्रस्तावित किसान महापंचायत को लेकर जनपद में पांच सितंबर को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि इसके लिए जोन के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स जनपद में उपलब्ध रहेगा। वहीं, जनपद के देहात क्षेत्रों के साथ ही पुलिस लाइन का अतिरिक्त पुलिस बल भी ड्यूटी पर रहेगा। इसके साथ ही छह कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ और पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहेगा।
डीआईजी सहारनपुर पहुंचे पंचायत स्थल पर, लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। शहर के जीआईसी मैदान में 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड पर है और लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रही है। दिन निकलते ही डीआईजी डॉक्टर प्रितिनेन्द्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ जीआईसी मैदान पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की और दिशा निर्देश भी दिए। डीआईजी के साथ एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं पुलिस प्रशासन किसान पंचायत को लेकर कोई भी रिश्क नहीं उठाना चाहता इसलिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।।
राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई
मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मुजफ्फरनगर में बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल द्वारा आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं कोविड-19 से बच्चों के बचाव हेतु अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। यह सामग्री जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को उनके द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम के समय बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार, संस्था प्रभारी आशाराम, समाजसेवी प्रवीन दहिया , जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन संगठन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल को धन्यवाद दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा संस्था में निवासरत किशोरों से वार्ता भी की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया। संस्था में इस समय 30 किशोर न्यायलय के आदेशानुसार निवासरत हैं।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 सितंबर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 03 सितम्बर 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 07:44 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र -पुनर्वसु शाम 04:42 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 10:10 तक तत्पश्चात वरीयान*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:38 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:23*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अजा एकादशी पर्युषण पर्व प्रारंभ- चतुर्थी पक्ष (जैन)*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता लाने हेतु* 🌷
🔥 *सोते समय किसी सफेद कागज में थोडा-सा कपूर रखें और प्रात: उसे घर से बाहर जला दें | इससे घर में शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता आती है |*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞
🌷 *चिंता, चिडचिडापन व तनाव कम करने हेतु* 🌷
👉🏻 *जो व्यक्ति स्नान करते समय पानी में ( 5 मि.ली.) गुलाबजल मिलाकर ‘ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |’ यह मंत्र बोलते हुए सर पर जल डालता है, उसे गंगा-स्नान का पुण्य होता है तथा साथ ही मानसिक चिंताओं में कमी आती है और तनाव धीरे-धीरे दूर होने लगता है, विचारों का शोधन होने लगता है, चिडचिडापन कम होता है तथा वह अपने – आपको तरोताजा अनुभव करता है |*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *इससे आपके घर में सुख-शांति की वृद्धि होगी* 🌷
💥 *संध्या के समय घर में किसीको सोना नहीं चाहिए | उस समय घर के प्रत्येक कक्ष में कुछ देर के लिए रोशनी अवश्य कर दें | यदि सम्भव हो तो बीमार व्यक्ति भी भले बिस्तर पर ही सही, निद्रा त्यागकर बैठ जाय | सभी लोग मन-ही-मन भगवन्नाम का सुमिरन करें | इससे घर में सुख-शांति की वृद्धि होती है |*
🙏🏻 *
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक
: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक
एकादशी
सितंबर 2021: एकादशी व्रत
03 सितंबर: अजा एकादशी
17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी
प्रदोष
सितंबर 2021: प्रदोष व्रत
04 सितंबर: शनि प्रदोष
18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
20 सितंबर सोमवार भाद्रपद
अमावस्या
07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन खुश होगा और आपके घर व व्यापार दोनों जगह विलासिता पूर्ण माहौल रहेगा, जिसका आप लुत्फ उठाएंगे। सायंकाल का समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। बड़ी मात्रा में धन हाथ आने से आपको संतुष्टि का अनुभव होगा, जिससे आपके आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। संतान कि कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे, इसमें जीवन सथी का आज आपको साथ भरपूर मिलेगा। आज आपका कुछ धन शुभ कार्य पर भी खर्च करेंगे
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपके स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आपको अनियंत्रित खानपान से बचना होगा। यदि कोई कष्ट हो, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। व्यापार में भी आज आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है, नहीं तो वह आपके लिए लाभ से ज्यादा नुकसान का सौदा हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आप अपने व्यापार की कुछ नयी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का आरंभ करेंगे, जिनका आप लाभ अवश्य उठाएंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी जमीन की खरीदारी में अपने धन का निवेश कर रहे हैं, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता के साथ कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे। आपके पिताजी को यदि कोई आंखों से संबंधित कष्ट है, तो आज उसमें वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज आपके परिवार के किसी सदस्य के संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें। परिवार के सदस्यों की सलाह अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चे के साथ मौज मस्ती मैं व्यतीत करेंगे। यदि किसी बैंक व संस्था से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में आवेदन किया था, तो आज उसमें सफलता प्राप्त होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके निजी संबंध प्रेम और सहयोग रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने का मन बनाया है, तो आज उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। माता पिता के सहयोग से किए गए सभी कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। भाई-बहनों के साथ यदि कोई विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार की कोई महत्वपूर्ण योजना सफल होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा व आपको धन लाभ भी भरपूर मात्रा में हो सकता है। आज आप अपने पुराने कर्जा उतारने में सफल रहेंगे। यदि किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है,तो परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से वह समाप्त होता दिख रहा है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की सोचें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। नौकरी में आज आपके साथी आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों के कोप का भाजन करना पड़ सकता है, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। माता जी के साथ यदि आपकी कोई असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वह भी आज समाप्त होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। यदि आज व्यापार में आपने किसी डील को फाइनल किया है, तो आज वह आपका कोई नुकसान करवा सकती हैं, इसलिए आपको धैर्य व साहस से काम लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग भी आज अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आज आप अपने व्यवसाय में किसी नए व्यक्ति को शामिल करना चाहते हैं, तो उसके बारे में चर्चा करें, नहीं तो आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की मदद बहुत ही सोच समझकर करनी होगी, कहीं दूसरे इसमे आपका स्वार्थ ना समझें, इसलिए आज दूसरों का उतना ही साथ दे, जितना सही हो। व्यापार में आज एक के बाद एक काम आपके हाथ में आते रहेंगे, जिसके कारण आपकी व्यस्तता बढ़ेगी, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको जो कार्य अत्यधिक प्रिय हो उसे ही पहले करें और बाकी कार्य को भी लंबे समय के लिए ना टालें। विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। परिवार में आज एक के बाद एक लाभ के अवसर आते रहेंगे, जिसके कारण आपका दिन व्यस्तता में व्यतीत होगा, लेकिन आपको यह समस्या परेशान कर सकती है। नौकरी में आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेंगे, इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। जीवन में किसी महत्वपूर्ण परिवर्तन के होने के योग बनते दिख रहे हैं, जिसके कारण आपको किसी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार देने वाला रहेगा। आज आपको किसी भी मामले में अतिवादी होने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप कोई भारी नुकसान करवा सकते हैं। आज आपके किसी परिवार के सदस्य से आपको भला बुरा भी सुनने को मिल सकता है, लेकिन उसे आपको चुपचाप ही सुनना होगा। यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज पढ़ाई में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी अतिथि के घर जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आप अपने घर व व्यापार के लिए कुछ उम्मीदें को सजा कर रखेंगे, जिनके पूरा ना होने से आप थोड़ा परेशान नजर आएंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल न दें क्योंकि इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। जीवन साथी के साथ आज किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
कृष्ण कुमार होंगे जिले के नए एएसपी
लखनऊ ।मेरठ में आईपीएस प्रशिक्षु पीरियड में अपनी आक्रामक अंदाज में कार्यप्रणाली का लोहा मनवाने वाले आईपीएस 2018 बैच कृष्ण कुमार जनपद मुजफ्फरनगर में बतौर एएसपी किए गए आज तैनात,आपको बताते चलें यह वही आईपीएस है जिसने उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो,योगेश भदौडा, भूपेंद्र बाफर के आलीशान बंगले एवं जमीनों को जमीनोजद्द कर दुर्दांत अपराधियों के जेहन में भरी थी दहसत,5 सितंबर को महापंचायत से पहले यह आईपीएस ऑफिसर जनपद मुजफ्फरनगर में अपनी आमद कराकर फिर अपनी कार्यप्रणाली से एक बार जनपद मुजफ्फरनगर के आवाम पर दमदार छाप छोड़ने की रीति रही है।
महिला सिपाही के इश्क में पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर घर में ही दबा दी लाशें
ग्रेटर नोएडा। एक सिरफिरे आशिक ने एक महिला कांस्टेबल के प्यार में पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर लाशें घर में कर दीं दफन कर दी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। जनपद कासगंज पुलिस ने बिसरख क्षेत्र में एक घर की खुदाई करके तीन नर कंकाल बरामद किए हैं। यह खौफनाक वारदात चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कॉलोनी में हुई। पुलिस ने ज़मीन में दफ़न 3 कंकाल खुदाई के दौरान बरामद किए। पुलिस की मौजूदगी में फावड़े और अन्य उपकरण की मदद से उस जगह खुदाई की गई जहां आरोपी ने पत्नी और दो बच्चों के शव को दफनाया था। खुदाई में मिले 3 कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है।
एसीपी बिसरख ने बताया कि डीएनए जांच में ही पुष्टि हो पाएगी कि कंकाल आरोपी की पत्नी और दोनों बच्चों के हैं। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास पंच विहार कालोनी है। यहां रहने वाला राकेश अक्सर कालोनी के लोगों के साथ झगड़ा करता था। उसका पत्नी रत्नेश के साथ व्यवहार भी गुस्से वाला रहता था। कई बार उसका पत्नी से विवाद भी होता रहता था। उसके बच्चे अवनी और अर्पित माता-पिता की लड़ाई शांत करवाते रहते थे। कालोनी के लोगों ने भी दंपती के बीच कई बार विवाद शांत कराया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि राकेश एक महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल हो चुका है। हालांकि यह बात आरोपी ने अपने दोस्तों को पहले ही बताई थी।
यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी वर्तमान में जनपद आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात है। उसके प्यार में पागल राकेश ने अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को ग्रेनो वेस्ट में अपने घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया था। किसी को पता न चले इसके लिए बेसमेंट के ऊपर सीमेंट की दीवार बनवा दी थी। अब 3 साल बाद जनपद कासगंज पुलिस की सक्रियता के चलते हत्या का राज खुला है।
एसीपी बिसरख योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश ने 2018 में पत्नी और बच्चों की हत्या की थी। उसने खुद की भी मौत का नाटक रचा था। मामले की जांच कर रही जनपद कासगंज की ढोलना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी राकेश की शादी 2012 में एटा की रहने वाली रत्नेश से हुई थी। राकेश उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार के दवाब में आकर रत्नेश से शादी करनी पड़ी। राकेश का पहले से ही गांव की रहने वाली रुबी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस समय वह यूपी पुलिस की कांस्टेबल है और जनपद आगरा में ताज़महल की सुरक्षा में तैनात है। रूबी की पुलिस में भर्ती 2015 में हुई थी। पुलिस के मुताबिक रूबी राकेश पर शादी करने का दवाब बनाने लगी।
राकेश ने 14 फरवरी 2018 को चिपियाना बुज़ुर्ग में स्थित अपने घर में पत्नी और दोनों बच्चों को मार डाला। उस समय उसकी बेटी अवनि 2 वर्ष और बेटा अर्पित 3 वर्ष का था। आरोप है कि वारदात में राकेश के पिता बनवारीलाल, मां इंद्रवती, भाई राजीव और प्रवेश भी शामिल थे। आरोपी चिपियाना बुजुर्ग गांव के पंचविहार कालोनी में रहता था।
आरोपी राकेश ने 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसके शव के पास अपना आधार कार्ड और एलआईसी के कागज रख दिए ताकि पुलिस को यह पता चले कि उसकी हत्या हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पहचान छिपाकर किसी दूसरे स्थान पर रहने लगा। जांच के बाद एटा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की तो उसने पत्नी और दो बच्चों की हत्या का भी राज उगल दिया।
एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश का पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद से जनपद कासगंज से रिटायर हुआ था। वह भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल था। कासगंज की थाना ढोलना पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है। पुलिस ने राकेश और रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश की शिनाख्त पर ही बुधवार की देर रात उसके घर से खुदाई करके तीन नर कंकाल निकाले गए हैं।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिचय बैठक संपन्न
मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री मुख्य अतिथि, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा उपस्थित थे। इसका संचालन मनोज पांचाल महामंत्री एवं जयकरण गुज्जर द्वारा किया गया। वहां पर उपस्थित पिछड़ा मोर्चा की जिले की नवगठित टीम के सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे से अपना परिचय कराया और भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर पिछड़ा वर्ग का वोट पार्टी के पक्ष में डलवाने का संकल्प लिया ।
रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रोहतास पाल जिला उपाध्यक्ष ने नवगठित टीम को बधाई दी एवं उनका संबोधन कर उनको भविष्य मे आने वाले इलेक्शन में किस तरह से काम करना है बता कर संबोधित किया और कहां आगामी चुनाव में पिछड़ा वर्ग एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है इसलिए हमें बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी एवं आदित्यनाथ योगी जी द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के लिए अनेकों कार्य किए हैं जिसके बारे में हमें पिछड़ा वर्ग की हर जाति को बताना है। इस कार्यक्रम में सचिन प्रजापति मंत्री, रवि कांत प्रधान कार्यालय प्रभारी, अमित बंजारा उपाध्यक्ष, धीर सिंह प्रधान उपाध्यक्ष, अमित धर्मा मंत्री, वीरसेन चेयरमैन, अमित उपाध्याय उपाध्यक्ष, सुबोध सैनी उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा मंत्री, मांगेराम पाल कोषा अध्यक्ष, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संदीप रोधिया प्रजापति, नरेंद्र सिंह प्रजापति, मोनू कोहली, अनमोल कपासिया का आदि लोग उपस्थित थे।
किसान महापंचायत के दौरान जिले में तैनात रहेंगे पुराने पुलिस के धुरंधर
मुज़फ्फरनगर । 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत सुरक्षा व्यवस्था सुचारु कराने के लिए मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके दबंग श्रवण कुमार सिंह , संजीव बाजपेई , पीपी सिंह , चमन सिंह चावड़ा , अरुण कुमार सिंह और शिवराम यादव की कल से पुलिस मुख्यालय की तरफ से ड्यूटी लगा दी गयी है। मेरठ जोन के जनपद सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर आदि का फोर्स किसान महापंचायत में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया जाएगा। इसके अलावा छह कम्पनी पीएसी व आरआरएफ को सुरक्षा के लिए जनपद में भेजा जाएगा। कई ड्रोन कैमरे, शहर में एंट्री के प्रमुख चौराहों बुढाना तिराहा, रामपुर तिराहा, वहलना चौक, जानसठ रोड ओवरब्रिज, भोपा रोड ओवरब्रिज, पचैंडा रोड आदि पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कोई वाहन बिना पुलिस की नजर के शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इन इलाकों में दो दिन बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मुज़फ्फरनगर। 04 सितंबर काे 132 के.वी भाेपा राेड पर 33 के.वी लाइन गांधी कालाेनी एवं पचेडां राेड के केबिल का कार्य किया जायेगा एवं दिनांक 06 सितंबर काे लाइन के डिसमेटंल का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण 4 एवं 6 सितंबर काे समय लगभग 8:00 से 11:00 तक गांधी कॉलोनी सब स्टेशन एवं पचेंडा रोड सब स्टेशन एवं जिला अस्पताल सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके कारण गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, द्वारकापुरी, नई मंडी, अंकित विहार, बच्चन सिंह कॉलोनी एवं लद्धावाला की सप्लाई बाधित रहेगी।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने किया श्रीमोहन तायल का अभिनंदन
मुजफ्फरनगर । आज व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजिस्टर्ड के बैनर तले व्यापारियों के द्वारा दिए गए सम्मान के लिए श्रीमोहन तायल ने आभार जताया।
सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू की अध्यक्षता एवं महामंत्री राजू रहेजा के संचालन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग बृजेश दीक्षित, अरुण सपरा, संजय गोयल, कपिल मित्तल, संजय मित्तल, शिवकुमार त्यागी, सचिन जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोरोना शहीद चिकित्सकों किया नमन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ मैनकाइंड फार्मा ने-डॉ राजीव शर्मा, विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी और डॉ वी के शर्मा, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी जो कोरोना शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने घातक वायरस के खिलाफ अपनी जान गंवाई।
उनकी स्मृति और समाज में जबरदस्त योगदान के लिए क्रमशः 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोषाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने इस अमूल्य योगदान की सराहना की ।
भाकियू ने कहा : रविवार को ना आएं शहर, नक्शा किया जारी
मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर में चल रही किसान महापंचायत की तैयारियों के बीच भाकियू ने लोगों से अपील की है कि रविवार को शहर में ना आएं। इस बीच एस एस पी अभिषेक यादव ने आज मैदान पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस रविवार को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। भाकियू ने महापंचायत के लिए नक्शा भी जारी किया है।
जीआईसी मैदान में महापंचायत की तैयारी बारिश के कारण प्रभावित हुई, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इस ठहराव के बाद दोगुनी तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। आज भाकियू नेताओं ने जहां मैदान का निरीक्षण किया, तो वहीं एसएसपी अभिषेक यादव भी पुलिस अफसरों के साथ मैदान पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को परखने के लिए भाकियू नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान भाकियू ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह एक दिन किसानों के आंदोलन को दें और संडे के दिन शहर में सड़कों पर न आयें।
बता दें कि 5 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत बुलाई है। इसकी तैयारियों की मुख्य जिम्मेदार गृह जनपद होने के कारण भारतीय किसान यूनियन को दी गयी है। बारिश के बाद मैदान की स्थिति का जायजा लेेने के लिए भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ जीआईसी मैदान का निरीक्षण किया और वहां पर बारिश के कारण पंडाल में बिगड़ी स्थिति को संवारने का काम शुरू करा दिया गया है। मैदान पर बारिश के पानी के कारण हुए जलभराव के बाद कीचड का आलम है। इसको देखते हुए मिट्टी भराव का काम किया जा रहा है। वहीं आज महापंचायत में तैयारियों और व्यवस्था को परखने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव व एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी दौरा किया। एसएसपी के साथ एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसएचओ सिविल लाइन उम्मेद कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक के साथ पार्किंग और अन्य बंदोबस्तों को लेकर चर्चा की।
इस दौरान एसपी सिटी ने बताया कि महापंचायत के लिए आने वाले किसानों के वाहनों को सरकूलर से नहीं आने दिया जायेगा। इसके लिए शहर में अलग अलग स्थानों पर छह पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इनमें मेरठ रोड पर आईटीआई मैदान, नई मण्डी में नवीन मण्डी स्थल गुड मण्डी, डीएवी काॅलेज मैदान, इस्लामिया इण्टर काॅलेज का मैदान, रेलवे रोड स्थित माल गोदाम और नुमाइश मैदान शामिल हैं। इनके अलावा कहीं भी किसानों के वाहनों को एंट्री नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर भी अफसरों और यूनियन नेताओं की वार्ता हुई। 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत सुरक्षा व्यवस्था सुचारु कराने के लिए मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके श्रवण कुमार सिंह , संजीव बाजपेई , पीपी सिंह , चमन सिंह चावड़ा , अरुण कुमार सिंह और शिवराम यादव की पुलिस मुख्यालय की तरफ से ड्यूटी लगाई गई है।
गैंगस्टर सुरेंद्र चौहान को नौ वर्ष की सजा
मुजफ्फरनगर । गैंगेस्टर सुरेंद्र चौहान को 9 वर्ष की जेल व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।
गत 21 जुलाई 2010 को थाना मंसूरपुर इलाके में अपने साथियों के साथ गिरोह बना कर हत्या आदि घटनाओं पर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर लगाए गए आरोपी सुरेंद्र चौहान को दोषी ठहराते हुए 9 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर राधे श्याम यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी सन्दीप सिंह ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार किरणपाल निवासी चांदपुर थाना शाहपुर की 2010 में गोलीमार कर गिरोह ने हत्या कर दी थी। उसके बाद आरोपी सुरेंद्र चौहान निवासी उत्तराखंड व उसके गिरोह के कई साथियों पर गिरोहबंद की कार्यवाही मंसूरपुर थाने ने की थी। सुरेंदर की फाइल अलग कर सुनवाई शुरू की गई। कोर्ट ने आज गैंगेस्टर के आरोपी सुरेंद्र चौहान को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाई है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लाइन शिफ्ट करने की साठ लाख की योजना का शुभारंभ किया
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीनाक्षी चौक से रूडकी चुंगी तक विद्युत लाईन शिफ्ट कराये जाने के 60 लाख रूपये की लागत के कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया और विद्युत अधिकारियों के साथ शहर का सघन दौरा कर ट्रांसफार्मर्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अपने विधान सभा क्षेत्र के मीनाक्षी चौक, सिटी सैंटर से लेकर शिव चौक होते हुए रूडकी चुंगी, अस्पताल तक तथा शिव चौक से महामना मालवीय इंटर कॉलेज तक सडक का चौडीकरण एवं सौन्दर्यकरण हेतु विद्युत लाईनें, ट्रांसफर्मर्स, खंभें शिफ्ट किये गये हैं जिसकी लगभग 60 लाख रूपये की लागत के कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने महावीर चौक बिजलीघर के निकट रोड पर आ रहे ट्रांसफॉर्मर की प्लिंथ को अन्य स्थान पर रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि रास्ते की चौडाई बढ सके व आने जाने में आम जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पडे। उसके पश्चात् मंत्री कपिल देव ने जिला अस्पताल के सामने रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को अन्दर की तरफ शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया जिससे आवागमन के लिए सडक की चैडाई बढ जायेगी।
अधीक्षण अभियन्ता नगरीय ई0 बी0के0 मिश्र, अधिशासी अभियन्ता, ई0 ए0के0 वर्मा, ई0 ओ0पी0 मिश्रा एवं नगर क्षेत्र के समस्त उपखण्ड अधिकारी के साथ सघन निरीक्षण करते हुए कपिल देव ने जिला अस्पताल (क्षय रोग विभाग) के सामने रखे ट्रांसफार्मर, होली एन्जिल्स स्कूल के सामने रखे 02 ट्रांसफार्मर व ओमेगा होटल के निकट रखे ट्रांसफार्मर को भी पीछे हटाकर एक प्रकार से सुव्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये है ताकि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मंत्री को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उक्त सभी कार्यों के प्राक्कलन बनाकर प्रेषित कर दिये जायेंगें।
विद्युत अधिकारियों द्वारा मंत्री कपिल देव को विभाग की रिवेम्प योजना के तहत किये जाने वाले समस्त कार्यों की जानकारी भी दी गयी। रिवेम्प योजना में शहर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 20 करोड़ के कार्यों की योजना बनाई गयी है जिस पर बहुत जल्द कार्य शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर आकाश गर्ग, यश कपूर, राजकुमार कालरा, राकेश त्यागी, नवनीत कुच्छल, सभासद हनी पाल, अमित बोबी, दयाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।
एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर । शासन के निर्देशो पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के अनेकों प्रगतिशीला कृषको के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एनआईसी लखनऊ के माध्यम से माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा कृषकों की उपयोगी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषको से उनके लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया। अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई, उक्त के अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश वरिष्ठ एवं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा सामाजिक जानकारी फसलों के संबंध में दी गई तथा कृषि उत्पादक संगठनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया है कि कृषक पराली/फसल अवशेष ना जलाए नवीनतम कृषि यंत्रों का प्रयोग कर फसल अवशेषों को खेतों में ही डी-कंपोजर का भी प्रयोग कर खाद बनायें, खेतों में भी जीवांश बढ़ाएं, अपर मुख्य सचिव कृषि महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी कृषकों की समस्याओं को सुने व निस्तारण करें। क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दिए गए लिंक पर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई।
एनआईसी में उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिंदू शक्ति संगठन शिव चौक पर विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी
मुजफ्फरनगर l विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले शिव चौक पर विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी जिसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने बोला कि हाई कोर्ट ने केंद्रसरकार को यह आदेश दिया है कि संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए हिंदू का मौलिक आधार है क्योंकि गाय हमारी हिंदू संस्कृति का प्रतीक है गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाने पर भारत सरकार का यह ऐतिहासिक और सर्वश्रेष्ठ कार्य होगा विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने हाई कोर्ट के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया और हृदय से स्वीकार किया है हाईकोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से हिंदू और विश्व शक्ति संगठन में खुशी की लहर है विश्व हिंदू शक्ति संगठन हाई कोर्ट का भी स्वागत करता है और हाई कोर्ट का सम्मान स्वागत करता है गाय को गौ माता कहते हैं गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौ माता की पूजा अर्चना की जाती है गाय के दूध के बिना जिंदगी जीना असंभव है गाय हमारी माता के समान है गाय बड़ी सीधी साधी भोली भाली होती है गाय का स्थान सर्वोपरि है विश हिंदू शक्ति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर मिठाई वितरित करते हुए खुशी मनाई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश सचिव गोपाल सिंगल जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गुप्ता अश्वनी कुमार मंडल अध्यक्ष सहारनपुर राहुल कश्यप मीडिया प्रभारी राम अवतार अजय तोमर रवि धीमान जिला प्रभारी नगर मंत्री अभिषेक तोमर आदित्य सौरभ संजीव शर्मा विपिन शर्मा शुभम प्रजापति राहुल कश्यप आदि मौजूद।
भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार तबाही के कगार पर-प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय पर,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप पाल द्वारा आयोजित समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।
समीक्षा मीटिंग में पूरे जनपद से जुटे भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों से मुरझाए चेहरों को खिलाना ही समाजवादी पार्टी की आने वाली सरकार का उद्देश्य होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की विरोधी साबित हुई है बढ़ती महंगाई ने इन परिवारों को तबाही के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार से दुखी किसान मजदूर के हितों के लिए भाजपा सरकार को बदलना ही होगा।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी मोनू पवार ने जिला संगठन की समीक्षा करते हुए मजबूत संघर्ष कारी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए मजबूत यूथ टीम गठित करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही जब तक प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन तैयार नहीं हो जाता वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
समीक्षा मीटिंग को सपा नेता अंसार आढ़ती,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी सपा नेता हरेंद्र पाल युवा सपा नेता आशीष त्यागी,मौ रागिब,अभिषेक गोयल,अनुपम शर्मा,तुषार जैन,पंकज सैनी,सलमान त्यागी, इरशाद अहमद,विकास कटारिया,सुलेमान अहमद आदि ने संबोधित किया ।
मीटिंग में मुख्य रूप से नवेद रँगरेज,नियाज हैदर,मुर्सलीन चौधरी,शाहिद कुरैशी,आशु मलिक,अनिल कुमार,अमित कुमार,आकाश ठाकुर,अंकित कुमार,सोनू पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीक्षा पशचात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व लोहिया वाहिनी प्रभारी मोनू पंवार व सभी सपा नेताओं ने जिला उपाध्यक्ष सलमान त्यागी के सरवट स्थित आवास पर सपा का झंडा फहराकर प्रत्येक सपा पदाधिकारी के आवास पर झंडा फहराने के अभियान की शुरुआत की गई।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2tonCy7SuDCHYWsq-2Hv1TtUbyQdNX08uIbJ_-6hfA3oxbWxFnjD4Nc9z7vZxtb2lZxn4fNEHj23Vikc2Fsl-3KwDkjXHFbCW-NGmvr5StNfYoszqXytPngp8JxsWY3O6wvhCA2lWY_u-pdjkOL_jqmGr1-hdc8z0qD_4JYvIFsw4A7rWGf-Y1sfcynng/s320/IMG-20240304-WA0486.jpg)
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने डॉ संजीव बालियान, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं...