शनिवार, 28 अगस्त 2021

श्री बालाजी महाराज के 31 विग्रह स्वरूपों वाले एकमात्र धाम श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर होगी अनोखी साज-सज्जा

 



मुजफ्फरनगर l श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति रजि० मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर पचेंडा रोड स्थित (एकमात्र धाम जिसमें श्री बालाजी महाराज के 31 विग्रह स्वरूप अलग-अलग रूपों में एक ही धाम में प्रतिष्ठापित है जो अन्यत्र कहीं नहीं ) मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर को भव्य आकर्षक व मनोहारी रूप से सुसज्जित किया जाएगा।

   राजीव बंसल ने यह भी बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठित श्री बालाजी महाराज के सभी विग्रह स्वरूपों को नए चौले व आभूषणों से श्रृंगारित कर समस्त श्री सालासर धाम को आकर्षक लाइटों व फूलों और गुब्बारों से सजाया जा रहा है।

जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं मंदिर समिति सेवादारों द्वारा श्री कृष्ण कन्हैया लाल के पालने को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। साज-सज्जा की सभी तैयारियां में समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग बृजमोहन वर्मा डॉ कमल गुप्ता, पवन गोयल ,विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,अजय मित्तल, नितिन तायलव युवा सेवादार तुषार शर्मा, कार्तिक गोयल, वरुण गर्ग, दीपांशु शर्मा, मयूर जैन, अक्षत बंसल ,संचित गर्ग,विपिन शर्मा, अभिषेक जी, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा आदि सहित सभी सेवादार अपना योगदान दे रहे हैं।

जागरूक अभिभावक मंच समिति ने किया शिक्षा पर कोरोना का प्रभाव पर सेमिनार का सफल आयोजन

 







मुजफ्फरनगर । जागरूक अभिभावक मंच समिति रजिस्टर्ड द्वारा मुजफ्फरनगर में सेमिनार शिक्षा पर कोरोना का प्रभाव एवं गुरुजनों व मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, रविकांत गर्ग विधायक दिनेश गोयल, राहुल गोयल, अंकित बिंदल राजीव गर्ग, अनुभव सिंघल, सुधीर खटीक, बीना शर्मा, जोगिंदर गोयल मंच पर आसीन रहे। गुरुजनों में गिरवर सिंह, डॉ टी एन अग्रवाल, आनंद स्वरूप शब्बीर हसन, नेमचंद गुप्ता शशी गोयल, नीरज सिंघल सावित्री शर्मा, पूनम जैन कुलदीप मोहन, भूदेव सिंह राजेंद्र सिंघल, अरविंद, रवि दत्त धीमान, उमेश, रामस्वरूप कांता प्रसाद, मासूम अली त्यागी, श्यामलाल स्वामी जयपाल सैनी का सम्मान किया गया। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किया जाना चाहिए, जिसके लिए जागरूक अभिभावक मंच समिति रजिस्टर्ड का उनके द्वारा धन्यवाद एवं अभिनंदन किया गया। आयोजन में अध्यक्ष राहुल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर त्यागी, स्वागत श्रवण गुप्ता, महिला कार्यकारी अध्यक्ष बीना शर्मा, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, वरिष्ठ सचिव आजम शम्सी, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रमोद टांक, पवन बंसल, सुरेश कुमार गोयल राजेंद्र सिंघल, राकेश शर्मा ललित अग्रवाल, यशवीर सिंह रजत गोयल, मास्टर नजर खान, मुकेश धीमान, ठाकुर कुंवर पाल सिंह, नेमचंद, अभिनव अग्रवाल, अमित गुप्ता, मोहम्मद इरफान अब्बास, नवीन गुप्ता, सतीश कुमार आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।

मदर्स प्राइड प्ले स्कूल मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

 


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल मे आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये दी। कोरोना काल के चलते इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सभी बच्चो ने अपने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास मैं ही मनाया, ज़ूम सेशन में सभी विद्यार्थीयो ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वही बाल-गोपाल राधा-श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर सभी के मन को छु लिया। स्कूल की शिक्षिकाओ ने सभी बच्चो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारे मैं बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे केवल जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाता है।जन्माष्टमी को उपवास, गायन, एक साथ प्रार्थना करने, विशेष भोजन तैयार करने और साझा करने, रात्रि जागरण और कृष्ण या विष्णु मंदिरों में जाकर मनाते हैं। इस दिन को सफल बनाने मै स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग दिया



रालोद ने फिर अलापा महंगाई का राग, किया प्रदर्शन



मुजफ्फरनगर--राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जिले की सभी तहसीलों पर लोकदल ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया है। मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां पर रालोद नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरने पर पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल भी भैंसा बुग्गी पर रखकर लाए साथ ही खाली सिलेंडर व पानी के मटके भी लेकर रालोद नेता धरने पर पहुंचे। रालोद नेताओं का कहना है कि डीजल पेट्रोल महंगा होने के चलते आम लोग इन वाहनों को चलाने में असमर्थ हैं, रालोद नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना तो चलाई है लेकिन मेहंगी गैस होने के चलते गरीब आदमी सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है, मोदी सरकार में सरसों तेल महंगा हो गया है, अतः पकोड़े तल कर भी आम आदमी अपना पेट नहीं पाल पा रहा है। आज के धरना प्रदर्शन में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।

कमिश्नर ने डीएम व एसएसपी के साथ सुनी समस्याएं



मुजफ्फरनगर। थाना छपार में मंडलायुक्त लोकेश एम जी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोंजन किया गया। इस मौके पर डीएम चंद्रभूषण सिंह तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने भी जन समस्याएं सुनकर उनके समाधान के निर्देश दिए।

शासन के निर्देशानुसार थाना छपार में मंडल आयुक्त लोकेश एम. जी, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। जिसमें थाने पर आए फरियादियों  की शिकायतों को सुना एवं उनके तत्काल निस्तारण हेतु प्रयास किया गया एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भूमि विवादों के निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। मंडल आयुक्त  लोकेश एम जी द्वारा थाना छपार में स्थित महिला हेल्प डेस्क एवं आंगुन्तक कक्ष का निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से जनसुनवाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उक्त आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर  अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 महिला थाना   में आयोजित समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुनते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाना चाहिए।  थाना समाधान दिवस में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा महिला थाना में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया तथा उनके प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी को निर्देशित किया गया

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश के अस्पताल में युवती से छेड़छाड़, परिजनों का हंगामा


 मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ अस्पताल में युवती से छेड़छाड़ के मामले पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। 

मिली जानकारी के अनुसार सर्कुलर रोड स्थित प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश कुमार के साई अस्पताल से छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है, बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अस्पताल में जमकर काटा गया इसकी सूचना तत्काल रुप से पुलिस को दे दी गई है।

कृष्ण गोपाल मित्तल ग्रुप ने किए संगठन के प्रभारी

 



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा संगठन की इकाइयों को सक्रियता देने के लिए व्यापार संगठन के पुराने एवं वरिष्ठ पदाधिकारी श राजेंद्र अरोरा को गोल मार्केट,शिव मार्केट,गुरु तेग बहादुर मार्केट का प्रभारी घोषित किया। 

शिव मार्केट में जयेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता व महामंत्री विजय तनेजा के संचालन में राजेंद्र अरोरा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं रुड़की रोड इकाई के अध्यक्ष विजय कुच्छल उपस्थित रहे

प्रभारी राजेंद्र अरोरा ने कहा कि व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एव राकेश त्यागी द्वारा जो सम्मान मुझे दिया गया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने में हरदम उनके साथ खड़ा रहूंगा

इस अवसर पर भीम बालियान,सचिन कुमार,टोनी,असलम,महिला जिला अध्यक्ष सुनीता तनेजा,ओमबीर चौधरी,शिवम,सतीश कुमार,उदित किंगर,दीपांशु कुच्छल,गौरव जैन,शिवकुमार सिंघल, आदि उपस्थित रहे।।

खबर का असर: राशन मांगने पर बदतमीजी करने वाले राशन डीलर का कोटा निरस्त, मुकदमा दर्ज



मुज़फ्फरनगर । 23 अगस्त को मीरापुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गाव के कोटेदार के लड़के द्वारा कार्डधारक से बदतमीजी करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसका जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया।जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल प्रकरण की जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह से कराया।जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अनुमति के बाद सिकंदरपुर के कोटेदार के विरुद्ध 26 अगस्त को थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।साथ ही उसका कोटा भी निलंबित कर दिया गया है।जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर इसमें कठोरतम कार्यवाही कराने की सभी तरफ प्रशंसा हो रही है।

भोपा थाना क्षेत्र के जंगल में मिला पेड़ से लटका युवक का शव

 


मुजफ्फरनगर। जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से करवाया और परीक्षण हेतु भेज दिया।

युवक की पहचान मिंटू पुत्र वेदपाल, निवासी वजीराबाद के रूप में हुई है।

शनि देव किस पर करेंगे अपनी कृपा की बरसात, जानिए आज पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 08:56 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी 29 अगस्त प्रातः 03:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - ध्रुव पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:05*

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 06:58*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रांधण-हल षष्ठी*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *29 अगस्त 2021 रविवार को (सूर्योदय से रात्रि 11:26 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कृष्ण नाम के उच्चारण का फल* 🌷

 🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार*

*नाम्नां सहस्रं दिव्यानां त्रिरावृत्त्या चयत्फलम् ।।*

*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य तत्फलं लभते नरः । कृष्णनाम्नः परं नाम न भूतं न भविष्यति ।।*

*सर्वेभ्यश्च परं नाम कृष्णेति वैदिका विदुः । कृष्ण कृष्णोति हे गोपि यस्तं स्मरति नित्यशः ।।*

*जलं भित्त्वा यथा पद्मं नरकादुद्धरेच्च सः । कृष्णेति मङ्गलं नाम यस्य वाचि प्रवर्तते ।।*

*भस्मीभवन्ति सद्यस्तु महापातककोटयः ।* *अश्वमेधसहस्रेभ्यः फलं कृष्णजपस्य च ।।*

*वरं तेभ्यः पुनर्जन्म नातो भक्तपुनर्भवः । सर्वेषामपि यज्ञानां लक्षाणि च व्रतानि च ।।*

*तीर्थस्नानानि सर्वाणि तपांस्यनशनानि च ।* *वेदपाठसहस्राणि प्रादक्षिण्यं भुवः शतम् ।।*

*कृष्णनामजपस्यास्य कलां नार्हन्ति षोडशीम् । (ब्रह्मवैवर्तपुराणम्, अध्यायः-१११)*

🙏🏻 *विष्णुजी के सहस्र दिव्य नामों की तीन आवृत्ति करने से जो फल प्राप्त होता है; वह फल ‘कृष्ण’ नाम की एक आवृत्ति से ही मनुष्य को सुलभ हो जाता है। वैदिकों का कथन है कि ‘कृष्ण’ नाम से बढ़कर दूसरा नाम न हुआ है, न होगा। ‘कृष्ण’ नाम सभी नामों से परे है। हे गोपी! जो मनुष्य ‘कृष्ण-कृष्ण’ यों कहते हुए नित्य उनका स्मरण करता है; उसका उसी प्रकार नरक से उद्धार हो जाता है, जैसे कमल जल का भेदन करके ऊपर निकल आता है। ‘कृष्ण’ ऐसा मंगल नाम जिसकी वाणी में वर्तमान रहता है, उसके करोड़ों महापातक तुरंत ही भस्म हो जाते हैं। ‘कृष्ण’ नाम-जप का फल सहस्रों अश्वमेघ-यज्ञों के फल से भी श्रेष्ठ है; क्योंकि उनसे पुनर्जन्म की प्राप्ति होती है; परंतु नाम-जप से भक्त आवागमन से मुक्त हो जाता है। समस्त यज्ञ, लाखों व्रत तीर्थस्नान, सभी प्रकार के तप, उपवास, सहस्रों वेदपाठ, सैकड़ों बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा- ये सभी इस ‘कृष्णनाम’- जप की सोलहवीं कला की समानता नहीं कर सकते*

🌷 *ब्रह्माण्डपुराण, मध्यम भाग, अध्याय 36 में कहा गया है :*

*महस्रनाम्नां पुण्यानां त्रिरावृत्त्या तु यत्फलम् ।*

*एकावृत्त्या तु कृष्णस्य नामैकं तत्प्रयच्छति ॥१९॥*

🙏🏻 *विष्णु के तीन हजार पवित्र नाम (विष्णुसहस्त्रनाम) जप के द्वारा प्राप्त परिणाम ( पुण्य ), केवलएक बार कृष्ण के पवित्र नाम जप के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ।*


*

📒*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

Janmashtami 2021: मेष से मीन राशि तक जानें जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का उपाय

Janmashtami 2021: जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन राशि के अनुसार जानें, भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का तरीका.


जन्माष्टमी 2021


Janmashtami 2021:पंचांग के अनुसार 30 अगस्त 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी का पर्व भारत में बड़ी ही श्रद्धाभाव से मनाया जाता है.



जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा और उपासना की जाती है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन राशि के अनुसार कैसे भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर सकते हैं,



मेष राशि- जन्माष्टमी के पर्व पर मेष राशि वाले जातक भगवान श्रीकृष्ण को दूध और बादाम का भोग लगाएं. इससे जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.


वृषभ राशि- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को मिश्री का भोग लगाने की परंपरा है. भगवान श्रीकृष्ण को मिश्री प्रिय है. इस दिन वृषभ राशि वाले मिश्री के साथ पंजीरी का भोग लगाएं.


मिथुन राशि- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए श्रीगोपाल सहस्रनाम का पाठ करें.


कर्क राशि- सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें और राधाष्टक का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है.


सिंह राशि- राशि चक्र के अनुसार सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति माना गया है. जन्माष्टमी पर आपके लिए विष्णुसहस्रनाम पाठ करना उत्तम रहेगा.


कन्या राशि- ओम देवकीनंदनाय नम:, नाम के मंत्र का एक माला जाप करें.


तुला राशि- तुलसी और दही का भोग लगाएं तथा ओम लीलाधराय नम:, इस मंत्र का जाप करें.


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि में केतु का गोचर बना हुआ है. जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को शहद का भोग लगाएं.


धनु राशि- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:, मंत्र का जाप करने से लाभ मिलेगा.


मकर राशि- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के 108 नामों का जाप करें और पुष्प और मिष्ठान अर्पित करें.


कुंभ राशि- भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें और ओम नमो कृष्ण वल्लभाय नम: नाम के मंत्र का जाप करें.


मीन राशि- जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:.


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रखेगा। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए परीक्षा की तैयारी में एकाग्रता बनाए रखें। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो आज उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने घर व व्यापार कहीं भी क्रोध में कोई निर्णय नहीं लेना है, यदि आपने लिया, तो वह आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। आय और व्यय मे भी आज आपको संतुलन बना कर रखना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत रख पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप की व्यवसाय की योजनाएं लागू होंगी और जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ भी अवश्य देंगी। कार्य क्षेत्र में आज कुछ व्यवधान आने के योग बनते दिख रही हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको अपने शत्रुओं पर कड़ी नजर रखनी होगी। आज आप अपने परिजनों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। आज आपको अकस्मात व्यापार में धन लाभ प्राप्त हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए करियर में अच्छी तरक्की के योग बना रहा है, लेकिन किसी सहयोगी के कारण आज आपको विश्वासघात मिल सकता है, इसलिए आज आपको अपने मन में चल रहे विचारों को किसी से सांझा नहीं करना है। यदि ऐसा किया, तो आपके शत्रु उसका फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी को आज कोई उपहार भेट कर सकते हैं, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगी। आज आपके किसी मित्र के कारण आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में आज किसी सदस्य से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति भी आज आप आसानी से कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी के प्रति ईमानदार रहना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। परिवार की किसी महिला सदस्य से आज आपको आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आज आपको उलझनों में पड़ने से बचना होगा। विद्यार्थियों को आज मनचाही सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको कोई रोग पहले से ही सता रहा है, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आज आपने जोखिम उठाने की सोची, तो वह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष से यदि संबंध में कोई दिक्कत चल रही थी, तो उसमें भी आज सुधार होगा। शासन में सत्ता का भी आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों को आज उनके शत्रु उनके साथी बने नजर आएंगे, लेकिन वह भी उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। रोजगार के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान खोजने में आज आप सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। व्यापार में बढ़ती हुई प्रोग्रेस को देखकर आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आपको आज अपनी शान-शौकत पर ज्यादा धन खर्च नहीं करना है क्योंकि इसे देखकर आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कोर्ट कचहरी में चल रहा है, उसमें भी आज आपको जीत मिलेगी और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के घर जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको व्यवसाय की योजनाओं को लाभ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में खराबी आने के कारण आपका रूटिंग डगमगा सकता है, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। यदि आपके कुछ कार्य जरूरी है, तो आप पहले उन्हें ही पूरा करें। जीवनसाथी की सलाह से आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको व्यर्थ के धन को व्यय करने से बचना होगा। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को सहपाठियों का सहयोग मिलेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज ऑफिस में अपने अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों से लाभ मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा। भाई-बहनों के साथ का आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी की मदद से आज आपका लंबे समय से अटका हुआ कार्य संपन्न होगा। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, लेकिन आज आपको अपने किसी रिश्तेदार के साथ धन के लेनदेन करने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। ऑफिस में आज आप किसी नए प्रोजेक्ट पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे। व्यापार कर रहे जातकों को आज सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला चल रहा है, तो आज उसमें आपको लाभ होगा व आपको भी किसी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यदि लंबे समय से परिवार में कोई परेशानी चल रही थी, तो आज उसका समाधान मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके आत्मविश्वास में वृद्धि का दिन रहेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को अपने सीनियर व अपने गुरुजनों से सांझा करना होगा, जिसका वह लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज संतान के दायित्वो की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ से किए जा रहे कार्य में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आपके कुछ लंबे समय से अटके हुए सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा। भाई व बहन की चिता आज आपको सता रही थी, तो आज उनका रिश्ता पक्का हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए भी उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

अद्भुत है सोलह कलाओं पूर्ण श्रीकृष्ण का जीवन


 १६ कला सम्पूर्ण श्री कृष्ण

क्या समझ पाए हैं हम कृष्ण लीला का अर्थ?जिनका जन्म ही विकट  परिस्थियों में होने के बावजूद हरेक परिस्थिति को सहज रूप से लेना और उससे बाहर निकलना ही उनकी लीला हैं।राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और कृष्ण अलौकिक सौंदर्य,प्रेम,आनंद,मैत्री के मार्ग दर्शक हैं।राधा से प्रेम,रुक्मणि हरण,सुदामा की मैत्री में सादगी माता पिता की और समर्पण भाव, निर्भव हो दुश्मनों के प्रति भी उदारता, सिर्फ उनके कर्म का फल देने की भावना ये सब एक ही व्यक्ति में होना ही उन्हें भगवान बनाता हैं,सब से ज्यादा उनका भाव पांडवो और खास अर्जुन की और दिखता हैं,शायद आज जिन्हे मोटिवेशनल स्पीकर बोलते हैं उनमें श्री कृष्ण पहले और श्रेष्ठ हैं।

”तज धर्म सारे एक मेरी ही शरण को प्राप्त हो,

मैं मुक्त पापों से करूंगा तू न चिंता व्याप्त हो।”

यही है गीता के १८ अध्याय के ६६ श्लोक का अर्थ।भक्ति रस में डूब उनकी ही शरण में जाने के बाद कोई चिंता नहीं करनी हैं बस श्रद्धा से उनकी शरण को स्वीकार करना हैं जैसे अर्जुन ने बहुत ही समझने के बाद किया और विजयी भी हुआ।

कृष्ण पर व्रजवासियों के प्रेम और श्रद्धा भी अप्रतिम हैं,

जो सुख ब्रह्मादिक नहीं पायो,

सो गोकुल की गलिन बहायो।

जगत के सर्जन करता श्री ब्रह्मा जी ने स्वयं ने श्रीमद भागवत महा पुराण में कहा हैं,

”अहो अतिधन्या ब्रज गौरमण्य:

स्तन्यामृत पीत मतिव ते मुदा।

यासां विलो वत्सरत्मजान्मना,

यातृप्तयेsधापि ये अsद्यापी न चालमध्वरा।

इनमें  व्रज की गायों तथा स्त्रियों  को अति धन्य बताया है जिनको तृप्त करने के लिए यज्ञ भी अभी तक समर्थ नहीं थे वैसे गायों के बछड़ों और पुत्र स्वरूप धारण कर उनके दूध रूपी अमृत प्रेमपूर्वक व हर्ष से पिया।

राधा किशन के प्रेम की तो बलिहारी हैं,राधा उनके प्रेम में दीवानी थी,कृष्ण मिलन को जाने के समय अपने श्रृंगार को भी भूल पगलाई सी दौड़ी चली जाती थी, न सुध थी खाने पीने की न ही श्रृंगार की,प्रेम में जो एक खिंचाव होता हैं उसका तद्रुश्य उदाहरण राधा किशन का प्रेम हैं।

परमानंद स्वरूप पूर्ण सनातन विष्णु का दिव्य, साकार स्वरूप ऐसे श्री कृष्ण  ने व्रजवासी,व्रज की गायें ,नदियां,परबत  और वृक्ष को प्रेम रस से अभिषिक्त किया हैं।भक्त सूरदासजी कहते हैं,व्रजवासी पटतर कोई नाही,

धन्य नंद, धनि जननी यशोदा,

धन्य वृंदावन के तरु जहां विचरत त्रिभुवन के राची।

जब प्रभु द्वारिका गए तब भी बिरहा में यहीं थी भावना,

बिलख रही हैं मात जशोदा, नंदजी दुःख में खोए,

अब तो सोच अहे ओ निर्मोही व्रज का कण कण रोए।किशन जी को भी व्रजवासी अतिप्रिय होने के बावजूद उन्होंने द्वारिका जाने का निर्णय किया और रणछोड़ कहाए।जब उद्धव जी ने आग्रह किया तब उन्हों ने कहा सखा," उधो मोहि व्रज बिसरत  नाही।”

गोपियां भी उनकी चरणरज पाने की चाह में पीछे पीछे दौड़ती हैं।

मीरा,सूरदास,रसखान आदि भक्तों ने अपनी अपनी भक्ति द्वारा उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रतिबिंबित किया हैं।ये सोलह कला संपन्न महा विभूति को शत शत नमन।


जयश्री बिरमी

निवृत्त शिक्षिका 

अहमदाबाद

इस बार रोहिणी नक्षत्र में जन्मेंगे कान्हा

 



श्री कृष्ण जन्माष्टमी

सप्तमी तिथि समाप्त दिनांक 29-8-2021 दिन रविवार रात 11 बजकर 26 मिनट पर तत्पश्चात अष्टमी तिथि प्रारंभ 

अष्टमी तिथि समाप्त दिनांक 30-8-2021 दिन सोमवार देर रात 2 बजे 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत सबका दिनांक 30-8-2021 दिन सोमवार (*श्री कृष्ण जन्मोत्सव, रोहिणी नक्षत्रयुता अष्टमी*)

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ दिनांक 30-8-2021 दिन सोमवार सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर 

रोहिणी नक्षत्र समाप्त दिनांक 31-8-2021 दिन मंगलवार सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर 

श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। वहीं इस साल भी भगवान कृष्ण के जन्म के समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि विधमान रहेगी साथ ही चन्द्रमा वृष राशि में होने से दुर्लभ संयोग भी बनेगा ऐसे में इसबार जन्माष्टमी का महत्व और भी बढ़ जायेगा।

*🚩जानें व्रत नियम और पूजा विधि*

जन्माष्टमी के व्रत से पहले रात को हल्का भोजन करें और अगले दिन ब्रह्मचर्य का पूर्ण रूप से पालन करें

उपवास के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत होकर भगवान कृष्ण का ध्यान करें

भगवान के ध्यान के बाद उनके व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें

इसके बाद भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री, पाग, नारियल की बनी मिठाई का भोग लगएं

फिर हाथ में जल, फूल, गंध, फल, कुश हाथ में लेकर

*🌱ममखिलपापप्रशमनपूर्वकं सर्वाभीष्ट सिद्धये, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रतमहं करिष्ये॥🌱*

रात 12 बजे भगवान का जन्म होगा, इसके बाद उनका पंचामृत से अभिषेक करें. उनको नए कपड़े पहनाएं और उनका शृंगार करें

भगवान का चंदन से तिलक करें और उनका भोग लगाएं. उनके भोग में तुलसी का पत्ता जरूर डालना चाहिए.

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, कहकर कृष्ण को झूला झुलाए

इसके बाद भगवान कृष्ण की घी के दीपक और धूपबत्ती से आरती उतारें.


*🚩पूजा की विधि*

स्नान करने के बाद पूजा प्रारंभ करें.

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की पूजा का विधान है.

पूजा प्रारंभ करने से पूर्व भगवान को पंचामृत और गंगाजल से स्नान करवाएं.

इसके बाद नए वस्त्र पहनाएं और शृंगार करें.

भगवान को मिष्ठान और उनकी प्रिय चीजों से भोग लगाएं

भोग लगाने के बाद गंगाजल अर्पित करें. इसके बाद कृष्ण आरती गाएं.

*🚩जन्माष्टमी के दिन करें ---

*चांदी की बांसुरी अर्पित करें*

कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा-अर्चना, भोग और कीर्तन जैसे कार्यक्रम के साथ आप कान्हा जी को चांदी की बांसुरी अर्पित करें. इससे आप पर कान्हा की विशेष कृपा हो सकती है. इसके लिए आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार छोटी या बड़ी बांसुरी बनवाएं.

*छप्पन भोग लगाएँ*

धार्मिक मान्यता के अनुसार जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा की पूजा-अर्चना करने के बाद अगर उनको छप्पन भोग लगाया जाए, तो इससे भी कान्हा प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा होती है. साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएंँ पूरी होती हैं.

*पारिजात के फूल चढ़ाएं*

जन्माष्टमी केdin श्रीकृष्ण को पारिजात के फूल चढ़ाने से भी उनकी कृपा बरसती रहती है.

गुडविल सोसायटी ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान



मुज़फ्फरनगर । इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के आयोजन में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और विशिष्ट अतिथि सीडीओ आलोक यादव रहे। देवराज पंवार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। दस विद्यालयों के बीस मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। सचिव होतीलाल शर्मा ने सोसायटी के कामकाज की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन में मनोहर लाल कालरा, प्रमोद मित्तल, कमल गोयल, सतीश मित्तल, बीना शर्मा, अलका सैनी, ममता चौधरी, सुभाष गुप्ता, अंकुर गर्ग, दिनेश गर्ग, सोहनवीर सिंह पूर्व सांसद, पंकज जैन, सुमित मलिक  व संदीप दास एड आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप  आज  होटल 7 स्काई में शुरू हुई। मुज़फ्फरनगर की पहली अंपायर वर्कशॉप का उद्दघाटन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन  मनोज पुंडीर व वाईस प्रेजिडेंट मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन कुसलपाल  ने किया।

 वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एजुकेशन  पैनल के अंपायर श्री ए पी  सिंह और श्री एस पी  सिंह ने तीन सत्रों में क्रिकेट के महत्वपूर्ण नियमो को स्लाइड्स और वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया।उन्होंने वर्कशॉप में आये   20 अंपायर से उनके सवालों और जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया। वर्कशॉप  में 3 दिन क्लास के बाद तीसरे दिन लिखित व मौखिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। मंनोज पुंडीर ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश में अंपायर तैयार करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी भी दी।उन्होंने सभी अंपायर को प्रोतसाहित भी किया। वॉकशॉप के दौरान जॉइंट सेक्रेटरी विकास राठी, रोहित, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ,रवि कौशिक आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर भाजपा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पर छिड़ी जंग, विरोध का बिगुल बजा

 


मुजफ्फरनगर। कार्यकर्ताओ को संगठन की रीढ़ कहने वाली भारतीय जनता पार्टी भी अब कार्यकर्ताओ को दरकिनार करती दिखाई देने लगी है। भाजपा संगठन में उच्च पदों पर आसीन अब कार्यकर्ताओ के बजाय अपने सगे सम्बन्धियो व परिचितों को पद बाँटने में व्यस्त है।

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पद हेतु 18 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की थी , जिनमे से प्रदेश संगठन ने 7 नाम तय किये , उन 7 नामो में 2 नामो पर विचार चल ही रहा था की अचानक कल एक अन्य ही नाम घोषित कर दिया गया , कहा जा रहा है घोषित नाम सीधा क्षेत्रीय कार्यालय से तय हुआ है , घोषित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष के करीबी बताये जा रहे है। कार्तिक काकरान के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष घोषित होते ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में रोष है व कई कार्यकर्ताओ ने खुले रूप से इसे सोशल मीडिया पर व्यक्त भी किया है।

कुश पुरी का सहारनपुर में जोरदार स्वागत



सहारनपुर । सहारनपुर नगर प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी ने सहारनपुर में प्रवास किया। प्रवास के दौरान कुश पुरी का गागलहेड़ी में बिजेंदर प्रधान एवं नवनियुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। कुश पुरी ने गागलहेड़ी चौराहे पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

इसके उपरांत कुश पुरी ने भाजपा कार्यालय पर सहारनपुर नगर टीम के साथ एक परिचय बैठक की। परिचय बैठक के बाद कुश पुरी ने सहारनपुर नगर प्रभारी होने के नाते केशव मंडल, जनक मंडल, हकीकत मंडल, एवं शारदा मंडल में बूथ सत्यापन बैठकों में हिस्सा लिया। प्रवास के दौरान कुश पुरी ने बूथ सत्यापन किट का वितरण व बूथ समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। 

इन बैठकों में राकेश जैन महानगर अध्यक्ष सहारनपुर नगर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, मनीष सचदेवा, राजकुमार कालड़ा, राजेंद्र सिंह, दिनेश शेट्टी, शीतल बिश्नोई, योग चुग, किशोर शर्मा, प्रवीण छाबड़ा, संदीप रावत, मनोज ठाकुर, नरेश धनगर, दिनेश सेठी, नीलू राणा, रेखा रोहिल्ला, दीपक रहेजा, अरुण लोधी, अरुण यादव, मयंक गर्ग आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे




भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

 मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा मोर्चा जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई।


सूजडू में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर


मुजफ्फरनगर।आज मुजफ्फरनगर के अंतर्गत निकटवर्ती गांव सूजडु में स्वास्थ्य सेवाएं मिशन की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मरहूम आरिफ राणा /इरफान राणा की स्मृति में डॉक्टर अब्दुल्ला एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ आईएमए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एम एल  गर्ग द्वारा किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर एम एल गर्ग ने कहा की इस प्रकार के चिकित्सा शिविर से ऐसे लोगों की मदद हो जाती है जो वास्तव में चिकित्सा पाने के वह वास्तविक हकदार होते हैं। यह एक बहुत ही पुनीत और पुण्य कार्य है। इस अच्छी और सार्थक पहल के लिए मैं स्वास्थ्य सेवाएं मिशन की पूरी टीम एवं युवा डॉक्टर अब्दुल्ला का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यहां पर आमंत्रित किया। मैं कार्यक्रम संयोजक नादिर राणा का भी धन्यवाद प्रकट करता हूं। इस अवसर पर डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों को निशुल्क देखा गया और उनकी निशुल्क जांच और दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु द्वारा किया गया तथा उन्होंने चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की। चिकित्सक के रूप में मुख्य रूप से डा अबरार, डा सपना गर्ग, डा अनिल,डा आमिर सुहेली, डा नाजिश उवैस, डा फरहीन आदि ने सहयोग किया और सेवाएं प्रदान की। उदय वैलफेयर सोसाइटी के संस्थापक निधीष राज गर्ग का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिशन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अब्दुल्ला,डॉ अबरार इलाही, डॉक्टर नाजिश उवेश,डॉक्टर आमिर सुहैल,डॉक्टर अनिल कुमार,डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सपना गर्ग, डॉक्टर फरहीन,मोहम्मद फिरोज,आशिफ राणा, इमरान राणा, सैजान राणा, शाह नूर राणा एडवोकेट, बिलाल, नशीम बीडीसी, मेहर ईलाही, फरदीन राणा, परवेज़ राणा, मोहसिन राणा, मुशीर, मुशताक शेख जी, इमरान राणा, नदीम राणा, साहिल, जीशान, अलबाब, नेताजी ताहिर, शौकत राणा,दिल तय नवाज राजपूत,जलीस राणा जावेद,आदि ने कैंप में सहयोग किया। 

गाजीपुर से आए बाबा जगतार सिंह बाजवा ने की महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा


मुजफ्फरनगर । 05 सितम्बर की संयुक्त किसान मोर्चा की ऐतिहासिक होगी किसान महापंचायत, गाजीपुर बोर्डर से जगतार सिंह बाजवा, दिगम्बर सिंह ने तैयारियों को लेकर की चर्चा

आज गाजीपुर बार्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा व भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान युवा प्रदेश अध्यक्ष चौ0 दिगम्बर सिंह ने 05 सितम्बर में होने वाली किसान महापंचायत स्थल का निरीक्षण किया तथा किसानों के ठहरने, खाने हेतु लंगर, जेनरेटर सहित चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय एवं स्नान की व्यवस्था, वालिन्टियर की टीम आदि विषयों पर जोर दिया। पंचायत स्थल के आसपास एवं ग्राउण्ड में 35 मैडिकल कैम्प, 4 एम्बुलैन्स, प्राथमिक चिकित्सा मोबाइल टीम, अस्थाई 5 बैड का हॉस्पिटल बनाने, राजकीय इण्टर कॉलेज, छोटूराम इण्टर कॉलेज, महावीर चौक कार्यालय पर भंडारे का इन्तजाम किया जायेगा। पार्किंग व्यवस्था को लेकर तय किया गया कि मेरठ रोड से आने वाले सभी वाहनों को नुमाईश कैम्प में पार्क कराया जायेगा। सूजडू चुंगी से सरकुलर रोड पर जाने के लिए किसी भी वाहन को इजाजत नहीं दी जायेगी। मुजफ्फरनगर-शामली रोड, चरथावल रोड से खालापार होते हुए सभी वाहनों को इस्लामिया इण्टर कॉलेज व डीएवी इण्टर कॉलेज में पार्क कराते हुए आगे जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी। जानसठ-बिजनौर रोड से आने वाले सभी वाहन महावीर चौक से पुल के नीचे से माल गोदाम रेलवे स्टेशन पर पार्क कराये जायेंगे। रूडकी रोड, भोपा रोड से आने वाले सभी वाहन रेलवे स्टेशन माल गोदाम पर पार्क कराये जायेगें। सरकुलर रोड, डीएवी कॉलेज से महावीर चौक, प्रकाश चौक से महावीर चौक पर आने के लिए एम्बुलैन्स एवं भंडारे के अलावा किसी वाहन को इजाजत नहीं दी जायेगी। नियत स्थान के बाद सभा स्थल तक सभी लोग पैदम जायेंगें। पंचायत में कई लाख लोगों के पहुँचने की सम्भावना है। संयुक्त मोर्चा के सभी नेता कार्यक्रम में शामिल रहेंगें। भारतीय किसान यूनियन शहर के व्यापारियों से भी अपील करती है कि आने वाले किसानों के सम्मान में जलपान की व्यवस्था करने में कोई कसन नहीं छोडें। 

पंचायत स्थल पर निरीक्षण के दौरान साथ में भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक  भी मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा यह महापंचायत इतिहास के दौर की अब तक की सबसे बडी किसान महापंचायत होगी। यह पंचायत कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आन्दोलन व संयुक्त किसान मोर्चे के मिशन यूपी की दिशा तय करेगी। यदि सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया व एमएसपी पर गारंटी का कानून नहीं बनाया तो मोंर्चा यूपी समेत अन्य राज्यों में भी महापंचायत के माध्यम से आन्दोलन को तेज करेगा। यह आन्दोलन कार्पोरेट बनाम किसान है। आज किसान देश की दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई किसान जीतकर ही वापिस घर जायेगा।

मंत्री सुरेश राणा और विजय शुक्ला ने किया टीकाकरण शिविर का उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । गन्ना मंत्री सुरेश राणा  एवं विजय शुक्ला जिलाअध्यक्ष भाजपा द्वारा बारात घर में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ रिकॉर्ड तोड़ 810 लोगों का टीकाकरण।

आज दिनांक 27 8 2021 को गांधी कॉलोनी बारात घर में विजय वर्मा द्वारा आयोजित फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री सुरेश राणा जी, श्रीमान विजय शुक्ला जी भाजपा जिला अध्यक्ष, डॉक्टर सुभाष शर्मा जी पूर्व चेयरमैन, सुदर्शन सिंह बेदी जी सदस्य पंजाबी एकेडमी, डॉक्टर अनिता जोशी अपर निदेशक सहारनपुर मंडल, डॉ महावीर सिंह फौजदार सीएमओ, रमेश खुराना जी जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती रेनू गर्ग जिला मंत्री,  राजीव गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता, संजय गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रमोद अरोरा, चन्नी बेदी, विशाल अग्रवाल, राजेश पराशर नई मंडी मंडल अध्यक्ष, विजयपाल, सुशील चौधरी, दिनेश पुंडीर एवं कपिल पाल महामंत्री सरवट मंडल की उपस्थिति में किया गया।

विजय वर्मा ने बताया की इस कैंप में रिकॉर्ड तोड़ 810 लोगों का टीकाकरण किया गया जो कि मुजफ्फरनगर के लिए अपने आप में प्रथम स्थान है टीकाकरण के दौरान आए लाभार्थियों ने वहां पर व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

डॉक्टर अनिता जोशी अपर निदेशक सहारनपुर मंडल, डॉ महावीर सिंह फौजदार सीएमओ एवं डॉ गीतांजलि द्वारा वहां पहुंचकर पूरे कैंप का स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार निरीक्षण किया एवं सभी लोगों को अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  शोभित जी, कपिल पाल जी, सुंदर राजदेव जी, शिवपाल जी,  मुकेश बंसल जी, दिग्विजय जी, दिनेश गिरधारी जी, कुलविंदर सिंह जी, राजेंद्र कुमार जी, प्रशांत मक्कड़ जी, विमल मदान जी, मुकेश बंसल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...