शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

किसान महापंचायत में सिसौली के लोग तीन दिन चलाएंगे मुफ्त ढाबा


सिसौली। मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को भारतीय किसान यूनियन की ऐतिहासिक महापंचायत को लेकर आज सिसौली  कस्बे की एक पंचायत बुलाई गई ,जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सिसौली की ओर से 3 और 4 तारीख और 5सितम्बर  में एक संयुक्त रूप से ढाबा चलाया जाएगा, जिसकी व्यवस्था गांव के जिम्मेदार लोगों के हाथ में रहेगी ।पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने उक्त संयुक्त मोर्चे की होने वाली महा  पंचायत में कस्बे वालो की क्या जिम्मेदारी रहेगी ,इसके विषय मे सभी को अवगत कराया।

 कस्बे में अलग-अलग पट्टी से वॉलिंटियर बनाए जाएंगे, जो पंचायत की व्यवस्था की देखरेख में रहेंगे। पंचायत में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझे।  चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह  ऐतिहासिक पंचायत  सभी किसान भाइयों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णायक पंचायत होगी। चौ नरेश टिकैत ने कहा कि जो  इस पंचायत भाग नही लेगा वो जीवन कुछ नही कर पाएगा, ऐसा सोचकर किसान और सरकार के बीच इस धर्म युद्ध में सभी अपना सहयोग दे। सिसौली और उसके आसपास के क्षेत्र को इस बात का ध्यान रखना है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस बात को ध्यान रखते हुए जिस व्यक्ति की  जो भी जिम्मेदारी लगाई गई है उस पर खरा उतरे।सिसौली की ओर से मुस्लिम समाज  और कश्यप समाज और बाल्मीकि समाज तथा वैश्य समाज सभी   अपने अलग-अलग भंडारे चलाएंगे ।वालिंटियर चार सितंबर में मुज़फ्फरनगर पहुंच जाएंगे और वहां की व्यवस्था सम्भालेंगे। पांच सितंबर में सुबह यहां से किसान ट्रैक्टर ट्राली में भारतीय किसान यूनियन व राष्ट्रीय ध्वज लगाकर मुजफ्फरनगर के लिए निकलेंगे और पंचायत में भाग लेंगे।

चौ नरेश टिकैत ने  पंचायत में कहा  कि पांच सितंबर में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे, क्योंकि यह पंचायत सभी की अपनी पंचायत है ,इस पंचायत में सभी की अपनी जिम्मेदारी है इसलिए इसकी व्यवस्था और उसकी गरिमा को बनाते हुए इस पंचायत को सफल बनाएं । देश के करोड़ों किसानों की निगाह इस पंचायत पर है और सरकार की निगाह भी इसी महापंचायत पर है ,इसलिए इस पंचायत को सफल करने के लिए सभी अपना अपना पूर्ण सहयोग दें और पंचायत को सफल बनाएं। 

पंचायत की अध्यक्षता मास्टर मलखान सिंह और संचालन रामपाल जागर ने किया। पंचायत में रेशपाल आक्खी, किसान चिंतक कमल मित्तल,अनंगपाल,अभिजीत, हुसैनआलम,सौकत आदि ने भाग लिया ।

मध्य प्रदेश के रक्त वीरों का किया स्वागत


मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति द्वारा  खंडवा मध्य प्रदेश से ऋषिकेश जा रही जय महाराणा रक्तदान समूह  के सदस्यों का अभिवादन किया गया वह उन्हें भोजन की व्यवस्था कराई गई। 

 आज सुबह लगभग 10:00 बजे समर्पित युवा अमित पटपटिया को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश से जय महाराणा रक्तदान समूह की एक  टीम ऋषिकेश जा रही है ट्रेन में सुचारू भोजन व्यवस्था न होने के कारण टीम काफी परेशान है समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने तत्काल भोजन की व्यवस्था करने का निश्चय किया एवं रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में टीम को ससम्मान भोजन उपलब्ध कराया एवं एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया मध्यप्रदेश टीम में शैलू मंडलोई ,शुभम सिंह गौड़ ,परमानंद बघेल ,सावन पवार ,शिवपाल सिंह ,सुधीर सिंह राजपूत ने समर्पित युवा समिति का धन्यवाद किया व समिति की सेवा भावना की प्रशंसा की एवं भविष्य में संपर्क में रहकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का वचन  दिया समर्पित युवा समिति से तरुण अरोरा, राजकुमार ग्रोवर ,मोहित ईशपुजानी ,कार्तिक कपिल तुषार शर्मा, आदि का सहयोग रहा। 

पचास हजार रुपए के लिए हत्या करने के मामले में दो को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । शहज़ाद हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्र कैद व 6,6 हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 26 जून 2011 को बहन के घर से बुलाकर ले गये शहज़ाद के 50 हज़ार रुपये हड़प कर शहज़ाद की हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी फैज़ान व साजिद को उम्र कैद व 6 ,6 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एड़ीजे 11 शाकिर हसन की कोर्ट में हुई। अभियोजन की और से एडीजीसी कमल कान्त ने पैरवी कर वादी सहित 7 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार मृतक शहज़ाद अपनी बहन के पास राजुपुर में रह रहा था। मृतक के भाई वादी ज़हीर  निवासी बागोवली ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी फैज़ान व साजिद, शहज़ाद को उसकी बहन के पास से बुलाकर ले गए और शहज़ाद अपने साथ 50,000 रुपये भी ले गया। लेकिन वह घर बही लौटा। उसका शव छपार में मिला था। जिस को लावारिस में दफ़ना दिया गया। फैज़ान शहज़ाद के पास बैठता था और 50,000 रुपये हड़पने के लिए शहज़ाद की हत्या कर दी।

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर के राजनीतिक परिदृश्य पर की व्यापक चर्चा

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार की आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर के राजनीतिक परिशिष्ट पर व्यापक चर्चा की। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे

गन्ने का दाम 400 से ऊपर हो-प्रमोद त्यागी

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। डीजलए  खाद यूरिया व किसानों के लिए जरूरी उपकरणों के भाजपा सरकार में दुगनी रफ़्तार से बड़े  दामों ने किसान को धन्ना सेठों का कर्जदार बना कर रख दिया है

जिसके चलते किसानों की बड़ी दुर्दशा हो रही है।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी न होने तथा जनपद की अधिकतर चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का भुगतान न होने से किसानों को अपने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा हैए दूसरी और भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुना करने का दावा किसानों के साथ क्रूर मजाक की तरह साबित हो रहा है।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपा सरकार से गन्ना किसानों के हित के लिए गन्ने का दाम 400 से ऊपर करने चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का सैकड़ों करोड़ का बकाया तत्काल अदा करने की मांग करते हुए खाद के दाम घटाने की भी मांग की है। उन्होंने मांगे न मानने पर किसानों के हित के लिए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


देखें वीडियो : उत्तराखंड में बारिश से उफान पर नदियां, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर बीच से टूटा पुलए,कई गाड़ियां बहीं

 ऋषिकेश । उत्तराखंड में बारिश  के कारण नदियां उफान पर हैं।  ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया। पुल के ढहने से दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति चोटिल हो गया।  

एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं। पुलिस ने पुल पर पूरी तरह से आवाजाही को बंद करा दिया है। बता दें कि ऋषिकेश की मेयर अनीता भी हादसा होने से कुछ देर पहले इसी पुल से गुजरी थीं। सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं

cताया जा रहा है कि पुल गिरने के साथ तीन गाड़िया जिनमें दो लोडर और एक कार शामिल हैं नदीं में गिर गईं। एक घायल को वहां से इलाज के लिए भेजा गया है। पुल गिरने की सूचना पर पुलिस और राहत दल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया है। इस हादसे की वजह से फिलहाल देहरादून से ऋषिकेश के मुख्‍य मार्ग का संपर्क कट गया है। गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

इस बीच घटनास्‍थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रानीपोखरी पुल बीचोंबीच से टूट कर गिरता दिख रहा है। पुल टूटने के दौरान ही उससे गुजर रहे वाहन भी नदी में जा गिरे। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और हादसे के वक्‍त नदी का बहाव बहुत तेज नहीं था, अन्‍यथा नुकसान काफी अधिक हो सकता था। 

उधर, राजधानी देहरादून में मंगलवार से ही सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति बनी हुई है। लगातार बारिश के चलते लोगों के घरों तक में पानी भर गया है। दो दिन पहले संतला देवी मंदिर के पास 40 से ज्यादा घरों में मलबा भर गया था। बारिश ने गांव से शहर तक कहर ढाया। माता संतला देवी मंदिर के पाास खाबड़वाला में अतिवृष्टि से 40 से ज्यादा घरों में मलबा भर गया था। जान बचाने को लोग घरों से निकल आए।  एसडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। किशननगर, विजय कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी में घरों में बारिश का पानी घुस गया। जैंतनवाला से आगे खाबड़वाला में भारी बारिश की सूचना पर मंत्री गणेश जोशी अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां राहत और बचाव दल ने काम शुरू किया। जोशी ने बताया कि खाबड़वाला में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया और सड़क बंद हो गई।


जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर और माननीयों की मौजूदगी में हुआ मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का शुभारंभ







 मुजफ्फरनगर। रेलवे रोड पर खुले शानदार मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरी, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जनपद के प्रभारी चंद्रमोहन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 
मोर हाइपर मार्ट का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि गन्ना किसानों के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है। जल्द ही गन्ने का खरीद मूल्य बढेगा। इसके अलावा किसानों के भुगतान को सरकार ने प्राथमिकता दी है। जूना अखाडा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में भयमुक्त व्यवस्था दी है। गन्ना मंत्री ने कहा कि बसपा और समाजवादी पार्टी सरकार की सरकार के बाद से लगभग 10 सालों से बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इसके अलावा पुराने बकाया समेत किसानों को  गन्ने का ऐतिहासिक भुगतान 01लाख 42 हजार करोड़ रुपये का किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सत्र से पूर्व गन्ने के पूरे बकाया के भुगतान के साथ गन्ने का खरीद मूल्य बढाने के भी आदेश दिए हैं। किसानों की मुस्कुराहट के लिए जो भी हमें करना होगा हम करेंगे।
इससे पूर्व रेलवे रोड पर खुले शानदार मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जनपद के प्रभारी चंद्रमोहन ने  उद्घाटन किया। स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भयमुक्त माहौल दिया है। उन्होंने कहा कि आज वैश्वीकरण के बीच बाजार की स्थिति भी अलग है। लोगों को गुणवत्ता पूर्ण और सही दाम पर सामग्री मिले, इस दिशा में यह मॉल काम करेगा। ऐसी आशा है।
शहर के तमाम प्रमुख लोग इस मौके पर मौजूद रहे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, प्रमुख उद्यमी राकेश बिंदल, सतीश गोयल, अवधेश अग्रवाल, आलोक डागा, ब्लाक प्रमुख गौरव त्यागी, अरविंद त्यागी, अचिंत मित्तल, देवराज पंवार, सुषमा पुंडीर, रेणु गर्ग, अरविंद गुप्ता, पंकज जैन गांधी टैंट, संदीप जैन, सुनील सिंघल आदि मौजूद थे। मोर हाइपरमार्ट के मालिक आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप व प्रणव स्वरूप, अभिनव स्वरूप ने अतिथियों का स्वागत किया।
रामपुर तिराहे पर परम पूजनीय गुरु जी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ङा चन्द्रमोहन, जिला मंत्री सुधीर खटीक , जिलापंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अमित सिह रावल, यतेन्द् प्रधान मौजूद रहे ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, व्यापारी ने संजय मित्तल, मीडिया अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ऋषि राज राही, टीआर इंडिया न्यूज के निदेशक कु. अभिषेक अहलूवालिया सहित शहर की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

काबुल धमाकों में 90 मृतकों में बारह अमेरिकी कमांडो शामिल


काबुल/वाशिंगटन. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम दो फिदायीन हमलों में अब तक 90 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से ज्यादा जख्मी हैं. हमले पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कसम खाई है अमेरिकी सेना इस हमले में शामिल आतंकवादी समूह के खिलाफ एक बार फिर हमले तेज करेगी. व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम से बोलते हुए बाइडेन ने कहा, इस हमले को अंजाम देने वालों को यह जान लेना चाहिए कि हम उन्‍हें माफ नहीं करेंगे. हम इन धमाकों को कभी नहीं भूलेंगे और हम उन्‍हें ढूंढ-ढूंढकर मारेंगे.

 सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं, अमेरिका के दो अधिकारियों के मुताबिक हमले में 12 अमेरिकी नौसैनिक और नौसेना का एक चिकित्साकर्मी भी मारे गए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

वहीं अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी का काम देख रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि अमेरिका काबुल हवाईअड्डे के साजिशकर्ताओं का पता लगाएगा. उन्होंने आज कहा कि माना जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट समूह से अफगानिस्तान में संबद्ध लोगों ने अंजाम दिया है. उन्होने आशंका जताई कि ऐसे और हमले हो सकते हैं. वहीं इस हमले के बाद व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. काबुल में धमाका करने वालों के संदर्भ में बाइडन ने कहा कि  हम माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे.हम आपको ढूंढेंगे और आपको इसका अंजाम भुगतना होगा.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 अगस्त 2021




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 अगस्त 2021*

⛅ *दिन -शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 06:48 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 12:48 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - वृद्धि 28 अगस्त प्रातः 05:55 तक तत्पश्चात धुव*

⛅ *राहुकाल - प्रातः 11:05 से दोपहर 12:40 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 06:59* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी (राजस्थान की परंपरा के अनुसार), रक्षा पंचमी (ओडिशा), माधव देव तिथि (असम)*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *जन्माष्टमी* 🌷

🙏🏻 *ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। ये उपाय करने से मनोकामना की पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।*

➡ *ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय, 1 भी करेंगे तो होगा फायदा*

1⃣ *आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।*

2⃣ *जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।*

3⃣ *यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पित करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।*

4⃣ *सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।*

5⃣ *लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो इसका दान करें, स्वयं न खाएं।*

6⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।*

7⃣ *जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं।इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।*

8⃣ *जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। ये उपाय करने वाले की हर इच्छा पूरी हो सकती है।*

9⃣ *कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।*

*मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने* *प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:*

🔟 *भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं।*

1⃣1⃣ *जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनाते हैं।*

1⃣2⃣ *जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *जन्माष्टमी व्रत-उपवास की महिमा* 🌷

➡ *30 अगस्त 2021 सोमवार को जन्माष्टमी*

🙏🏻 *जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहिए, बड़ा लाभ होता है ।इससे सात जन्मों के पाप-ताप मिटते हैं ।*

🙏🏻 *जन्माष्टमी एक तो उत्सव है, दूसरा महान पर्व है, तीसरा महान व्रत-उपवास और पावन दिन भी है।*

 🙏🏻 *‘वायु पुराण’ में और कई ग्रंथों में जन्माष्टमी के दिन की महिमा लिखी है। ‘जो जन्माष्टमी की रात्रि को उत्सव के पहले अन्न खाता है, भोजन कर लेता है वह नराधम है’ - ऐसा भी लिखा है, और जो उपवास करता है, जप-ध्यान करके उत्सव मना के फिर खाता है, वह अपने कुल की 21 पीढ़ियाँ तार लेता है और वह मनुष्य परमात्मा को साकार रूप में अथवा निराकार तत्त्व में पाने में सक्षमता की तरफ बहुत आगे बढ़ जाता है । इसका मतलब यह नहीं कि व्रत की महिमा सुनकर मधुमेह वाले या कमजोर लोग भी पूरा व्रत रखें ।*

💥 *बालक, अति कमजोर तथा बूढ़े लोग अनुकूलता के अनुसार थोड़ा फल आदि खायें ।*

🙏🏻 *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है ।*

🙏🏻 *उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्त्व है। जिसको क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का और अपने गुरु मंत्र का थोड़ा जप करने को भी मिल जाय, उसके त्रिताप नष्ट होने में देर नहीं लगती ।*

🙏🏻 *‘भविष्य पुराण’ के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत संसार में सुख-शांति और रोगरहित जीवन देनेवाला, अकाल मृत्यु को टालनेवाला, गर्भपात के कष्टों से बचानेवाला तथा दुर्भाग्य और कलह को दूर भगानेवाला होता है।*

🙏🏻 *- 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏Pitru Paksha 2021 Dates : पितृ पक्ष श्राद्ध कब से शुरू हो रहा है, इस दिन होगा पहला श्राद्ध तर्पण

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) श्राद्ध हर साल आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से आरंभ होता है और अमावस्या तिथि तक रहता है। पितृ पक्ष श्राद्ध को शास्त्रों में पितरों के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने का समय बताया गया है। पुराणों में उल्लेख मिलता है कि यमराज भी इन दिनों पितरों की आत्मा को मुक्त कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों के बीच 15 दिनों तक रह कर श्राद्ध का अन्न जल ग्रहण कर तृप्त हो सकें। इस साल आश्विन कृष्ण पक्ष का आरंभ 21 सितंबर को हो रहा है। इसलिए 21 सितंबर से ही पितृपक्ष श्राद्ध का आरंभ हो जाएगा। लेकिन शास्त्रों में एक अन्य नियम भी पितृ पक्ष के संदर्भ में बताया गया है जिससे पितृ पूजन का आरंभ 20 सितंबर से ही हो जाएगा

इनके सम्‍मान के लिए होता है भाद्र पूर्णिमा का श्राद्ध


20 सितंबर को भाद्र पूर्णिमा तिथि है। इस दिन सबसे पहला तर्पण किया जाएगा। इस पूर्णिमा तिथि को ऋषि तर्पण तिथि भी कहा जाता है। इस दिन मंत्रदृष्टा ऋषि मुनि अगस्त का तर्पण किया जाता है। दरअसल इन्होंने ऋषियों और मनुष्यों की रक्षा के लिए एक बार समुद्र को पी लिया था और दो असुरों को खा गए थे। इसलिए सम्मान के तौर पर भाद्र पूर्णिमा के दिन अगस्त मुनि का तर्पण करके पितृ पक्ष का आरंभ होता है।

पितृ पक्ष का महत्व


हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्‍व होता है। मृत्‍यु के बाद भी हिंदू धर्म में पूर्वजों का समय-समय पर स्‍मरण किया जाता है और श्राद्ध पक्ष उन्‍हीं के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करने और उनके निमित्‍त दान करने का पर्व है। मान्‍यता है कि यदि श्राद्ध न किया जाए तो मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है। ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष में पितरों के निमित्‍त दान-पुण्‍य करने से हमारी कुंडली से पितृ दोष का दुष्‍प्रभाव समाप्‍त होता है।

श्राद्ध पक्ष की प्रमुख तिथियां


प्रतिपदा श्राद्ध : 21 सितंबर

षष्‍ठी का श्राद्ध : 27 सितंबर

नवमी का श्राद्ध : 30 सितंबर

एकादशी का श्राद्ध : 2 अक्‍टूबर

चतुर्दशी का श्राद्ध : 5 अक्‍टूबर

पितृ अमावस्‍या का श्राद्ध : 6 अक्‍टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार के सदस्यो में भी खुशी की लहर दौड़ेगी। नौकरी व व्यवसाय में आज आपको अपने साथियों का सहयोग भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे व आपका उधार दिया हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सायंकालल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने व्यापार व नौकरी में संभल कर कार्य करना होगा, नहीं तो आपके विरोधी आज आपकी किसी छोटी सी गलती का फायदा उठा सकते हैं। आज आपके घर व बहार यदि कोई क्रोध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसमें क्रोध करने से बचना होगा और अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो वह आपको कोई भारी नुकसान करवा सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा, जिसके कारण वह अत्यधिक परिश्रम करेंगे और परीक्षा में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। व्यापार में आज आपको लाभ के कई बार नए-नए मौके मिलेंगे। आज आप व्यापार में जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा। पारिवारिक व धार्मिक कारणों से यात्रा के योग बनेंगे। यदि संभव हो, तो आज आपको किसी ऐसे कार्य में निवेश करना चाहिए, जो आपको भविष्य में भरपूर लाभ दें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए हर्षवर्धन रहेगा। आज आप अपने बड़े भाई और बहनों से सहयोग पाएंगे, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में जोखिम उठाने से बचना होगा। यदि आपने कोई बड़ा जोखिम उठाया, तो वह आपके लिए कोई नई परेशानी खड़ी कर सकता है। किसी पुरानी बात पर आज आप सोच विचार करेंगे और अपने मित्रों से भी साझा करेंगे। नौकरी में आज आपका काम सुचारू रूप से चलेगा, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। सायंकाल के समय आज आपको अपने माता-पिता से जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श करना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपकी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा अवश्य पूरी होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यस्तता के बीच आज आप प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को आज अपने किसी सहयोग से कोई बड़ा धन लाभ प्राप्त हो सकता है। भाइयों की मदद से आज आपके रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। सायंकाल के समय आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। आज किसी वरिष्ठ जनो की बात से आप का मनोबल बढ़ेगा।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज किसी से भी आपको मदद की उम्मीद नहीं रखनी है। यदि रखी, तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी। आज आपको किसी भी तरह के रुके हुए कार्य को प्रगति मिलेगी। आज यदि आपके परिवार में कोई कलह थी, तो वह फिर से सिर उठा सकती हैं और आपको कुछ परेशानी होगी। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो यह आपके लिए कोई परेशानी बन सकती है। संतान को यदि आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वह उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रहने वाला है। आज आपकी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए यदि आज किसी यात्रा पर जाएं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाये। सायंकाल के समय आज आपका कोई कार्य पूर्ण होने से आपको सफलता की प्राप्ति होगी। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है,इसलिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा, व भागदौड़ भी अधिक होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मंगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आप कुछ चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। व्यस्तता के चलते आप अपने कुछ जरूरी कार्य को आगे के लिए टालेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। यदि कोई कार्य जरूरी हो, तो उसे समय से पूरा करें। शिक्षा में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी खास मेहमान का आगमन होगा, जिसमें कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने कुछ रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए व अपनी कोई नई डील को फाइनल करने के लिए व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे और आपके जीवन साथी आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आज आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। सायंकाल का समय आज आप अपने बच्चों की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। भाई बहनों की मदद से यदि कोई पारिवारिक समस्या है, तो उसका समाधान खोजने में आज कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता देने वाला रहेगा। आज आप अपने व्यापार में छोटे-मोटे जोखिम ले सकते हैं, लेकिन कोई बड़ा जोखिम किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से ही ले। यदि अपने आप लिया, तो वह आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से भी खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आज आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए असमंजस की स्थिति पैदा करेगा। आज आप किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लेकर ही कोई महत्वपूर्ण कार्य करें। यदि आपने ऐसा, नहीं किया तो वह आज भविष्य में आपको कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। विद्यार्थी यदि विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में आज आपको अपने अधिकारियों के कोप का भाजन करना पड़ सकता है, इसलिए अपने आंख में कान दोनों खोलकर ही कार्य करें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको दूसरों की मदद करके से सुकून देने वाला रहेगा, इसलिए आज परोपकार के कार्य में ज्यादा समय व्यतीत करेंगे और इसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसको करने से आपका मन प्रसन्न होगा, उसमें आपको अपने सहयोगियों का भी पूरा साथ मिलेगा। सायंकाल के समय किसी सदस्य के स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

साढ़े सत्रह लाख की एक्सपायर्ड दवाइयां मिलने के बाद सुमित मेडिकल एजेंसी सील





मुजफ्फरनगर । दिन भर छापेमारी के बाद सुमित मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया गया है। सुमित मेडिकल एजेंसी से 17 लाख 49 हजार 956 रूपए की एक्सपायर्ड दवाइयों का जखीरा बरामद होने के बाद यह कार्रवाई की गई। 

एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला परिषद मार्केट में छापेमारी की थी। जगदीश मेडिकल एजेंसी पर कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। दूसरी ओर सुमित मेडिकल एजेंसी पर एक्सपायर्ड दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया। देर रात 11:00 बजे तक चली कार्रवाई में सुमित मेडिकल एजेंसी से दवाइयों का जखीरा ड्रग इंस्पेक्टर ने बरामद कर इसे सील कर दिया। 

सुमित मेडिकल एजेंसी को अग्रिम आदेशों तक सील किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद की बड़ी कार्रवाई से जिला परिषद मार्केट में दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। डीएम चंद्र भूषण सिंह को मिली सूचना के तहत यह कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस सख्त, शहर में लागू हो गया कर्फ्यू


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रात्रि कर्फ्यू को लेकर सख्ती के निर्देश का असर आज शहर में नजर आया और नौ बजे ही पुलिस बाजार बंद कराने निकल पडी। जल्द ही बाजार में सन्नाटा नजर आया। मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली इलाके में अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ रात्रि में इलाके में पैदल गश्त के दौरान नाइट कर्फ्यू का पालन करने की सभी को दी चेतावनी, 10:00 बजे के बाद बेमतलब सड़कों पर घूमने वालों पर भी होगी कार्रवाई।

सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि कर्फ्यू सख्ती से लागू करने के लिए आदेश दिया था। विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात्रि 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। गुरुवार को टीम 9 के साथ बैठक कर राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा में उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है।

अतिक्रमण हटाने के साथ वसूला जुर्माना



मुजफ्फरनगर । शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को भी व्यापक अभियान में जुर्माना वसूला गया। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह  के निर्देशानुसार  आज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अतुल कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि शिव चौक से भगत सिंह रोड, शिव चौक से अहिल्या बाई चौक, शिव चौक से झांसी की रानी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया,  अस्थाई अतिक्रमण करने वालो से 5000 रु जुर्माना  वसूला गया, व सख्त निर्देश दिये गए कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना किया जएगा व सामान भी जब्त किया जाएगा ।अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, कर अधीक्षक आर डी पौडवाल, कर निरीक्षक अमित गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक अमरजीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

गोविंदाचार्य का पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पर हुआ स्वागत



मुजफ्फरनगर । जाने-माने चिंतक एवं विचारक व पूर्व भाजपा दिग्गज केएन गोविंदाचार्य ने गंगा यात्रा और  नर्मदा यात्रा के बाद अब यमुना दर्शन एवं अध्ययन प्रवास यात्रा का शुभारंभ आज दिल्ली से किया इसका पहला पड़ाव मुजफ्फरनगर में नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी के आवास पर रहा।  अपने निवास पर अंजू अग्रवाल ने सपरिवार गोविंदाचार्य जी व उनके साथ आए सभी महानुभावो का स्वागत किया व यमुना जी के साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की इस दौरान  गोविंदाचार्य ने भी श्रीमती अंजू अग्रवाल को आशीर्वाद दिया व उनके द्वारा किए जा रहे नगर के विकास कार्यों की सराहना की इस यात्रा में गोविंदाचार्य के साथ उनके सहयोगी संजय शर्मा, विवेक त्यागी, स्वामी देव स्वरूप आनंद, अरविंद तिवारी वासुदेव आचार्य जी और न्यूज़ चैनल डिबेट एक्टिविस्ट शुभी खान आदि रहे इस अवसर पर चेयरमैन आवास पर अशोक अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल अमरीश सिंगल मनोज गुप्ता सौरव मित्तल  परितोष अग्रवाल परिवार के लोग मौजूद रहे।

पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत के सामने आई गठवाला खाप की नाराजगी


शामली। मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत को लेकर पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के सामने गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह ने खरी खरी कह दी। इससे गठवाला खाप के किसान महापंचायत में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है। 

गत दिनों सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के साथ हुई अभद्रता को लेकर गठवाला खाप में नाराजगी है। लिसाढ़ गांव में किसान महापंचायत की तैयारी को लेकर आयोजित पंचायत में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत पर सवाल किया कि चौधरी नरेश टिकैत पहले यह बताएं कि 5 सितंबर की महापंचायत किसान पंचायत है या टिकैत पंचायत। इस पंचायत में पहुंचे भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने भी अपने पूर्व के बयान पर खेद जताया और बोले कि कोरे कागज पर साइन करवा लो जो लिखना है लिख लो। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ़ में आज गठवाला खाप की एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत पर जमकर सवाल दागे और उन्होंने नरेश टिकैत से पूछा कि टिकैत पहले यह स्पष्ट करें कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत किसानों की पंचायत है या फिर टिकैत पंचायत, क्योंकि जिस प्रकार राजनीतिक संगठन भी इस पंचायत के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उससे तो साफ जाहिर होता है कि यह पंचायत किसान पंचायत ना होकर राजनीतिक और टिकैत पंचायत लग रही है।

गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक के इस बयान के बाद अब गठवाला खाप असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रही है हालांकि इस पंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत ने अपने पूर्व के बयान पर खेद भी जताया और बोले कि कोरे कागज पर साइन करवा लो जो लिखना है लिख लो। जिसका पंचायत में मौजूद गठवाला खाप के कुछ लोगों ने विरोध भी किया और कहा कि भाकियू सुप्रीमो का यह बयान कतई सही नहीं है जिसके बाद बाकी सुप्रीमो नरेश टिकैत को पंचायत छोड़कर वहां से जाना पड़ा।

हालांकि पंचायत से बाहर निकले नरेश टिकैत ने कहा कि उनकी गठवाला खाप के चौधरी से बात हो चुकी है और वह 5 तारीख में होने वाली महापंचायत में अवश्य पहुंचेंगे और यह पंचायत उन्हीं की पंचायत है और उन्हें पहुंचना भी चाहिए। वहीं पंचायत में मौजूद गठवाला खाप के लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जो भी बात गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक कहेंगे हम सभी उसी का पालन करेंगे और उन्हीं के आदेशानुसार आगे की रणनीति बनाएंगे।

शहर की मुसीबत बने कूड़े के निस्तारण पर चर्चा की



मुजफ्फरनगर । स्वच्छ भारत अभियान विषय को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल की मौजूदगी में नगर में बढ़ती गंदगी के कारण लोगों में बढ़ते संक्रमण और बीमारी की समस्याओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट में एडीएम ई  अमित कुमार सिंह, ई ओ नगरपालिका हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी  अतुल चौधरी के साथ बैठक की और नगर में फैल रही गंदगी के बारे में त्वरित कार्यवाही के लिए फिर से कहा। साथ ही साथ कई सुझाव भी स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक  बृजेश दीक्षित, सह संयोजक निशांक जैन और भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने भी दिए । इस अवसर पर विशेष रूप से रामपुरी गेट के आगे त्यागी कॉलोनी के सामने, अस्पताल के बाहर, लिंक रोड आदर्श कॉलोनी, रामलीला टीला के नीचे व नगर में अन्य डलावघर पर पड़ने वाले कूड़े का निस्तारण समय से हो और नगर पालिका द्वारा संचालित ए टू जेड प्लांट और एस टी पी प्लांट को ठीक से चलाने पर चर्चा हुई। और अस्पताल के बाहर कूड़ा निस्तारण को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले तैयार किया जाएगा इस तय किया।

शुक्रवार को 139 बूथों पर मेगा टीकाकरण अभियान


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल 27अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को विशाल कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर नागरिक अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाकर आसानी से अपना टीकाकरण करा सकते हैं, जिनमें से मुख्य केंद्र लेडीज क्लब नई मंडी, सादात हॉस्टल आर्य समाज रोड, जूनियर आईजी पब्लिक स्कूल विकास भवन के सामने मेरठ रोड, सर्विस क्लब कलेक्ट्रेट, एफ सी एस डी पब्लिक स्कूल जाट कॉलोनी, प्राइमरी पाठशाला गरबी हनुमान चौक, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल दक्षिणी कृष्णापुरी, अजीजिया एजुकेशनल ट्रस्ट किदवई नगर, सेंट आर डी पब्लिक स्कूल वसंत विहार, मदरसा इदास्तुल सेलहा मुस्तफा मस्जिद करीमनगर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तालिमुल इस्लाम जसवंतपुरी में कोविशील्ड पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी तथा बारात घर गांधी कॉलोनी मे कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों की प्रथम व दूसरी दोनों डोज नागरिक लगवा सकते हैं।

 जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को 128 केंद्र के 139 बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर  सीधे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक आईडी के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार को विशाल टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव हेतु अपना कोविड टीकाकरण सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अवश्य कराएं।

इन्टरसिटी से टकरा कर गाँधी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग की मौत


 मुजफ्फरनगर। ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार गांधी कॉलोनी पुल के नीचे रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक सामने से आई इंटरसिटी एक्सप्रेस से बुजुर्ग टकरा गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी तथा शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।

कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक व अशोक कंसल कोर्ट में पेश, जमानत पर रिहा



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक और पूर्व विधायक अशोक कंसल तीन मामलों में वारंट जारी होने पर  कोर्ट में पेश हुए। 

उनके खिलाफ एक मामले में आरोप तय हो गये। कोर्ट ने 20-20 हज़ार के दो-दो जमानती दाखिल करने पर उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। पिछले वर्षों के दौरान प्रदर्शन व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के तीन अलग अलग मामलों में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आज प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल व  दूसरे आरोपी कार्यकर्ता विशेष अदालत में पेश हुए। उनकी ओर से वारंट वापस लिए जाने की अपील  व ज़मानत स्वीकार किए जाने की अलग अलग तीन मामलों में याचिकाएं दाखिल की गईं। विशेष अदालत के जज गोपाल  उपाध्याय ने  ज़मानत स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 20-20 हज़ार के दो-दो  ज़ामिन दाखिल  किए जाने के बाद उन्हें रिहा किया जाए। एक निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने मंत्री कपिल अग्रवाल के विरुद्ध आरोप तय किए और अग्रिम सुनवाई के लिए 8 सिंतबर नियत की। 

अलनूर मीट फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में भाजपा विधायक उमेश मालिक वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में पेश हुए और ज़मानत दाखिल की। कोर्ट ने अदालत में पेश ने होने के कारण वारंट जारी किया था। 

आज कई भाजपा बड़े नेताओं कपिल अग्रवाल उमेश मालिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल आदि के कोर्ट में पेश होने के कारण कचहरी में गहमागहमी रही।

जीएसटी विभाग ने मुजफ्फरनगर में की छापेमारी की कार्यवाही शुरू

 


मुजफ्फरनगर । जीएसटी विभाग द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक के यहाँ उनके प्रतिष्ठानों एवं आवासों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि नगर के नई मंडी स्थितपेट्रोल पंप के मालिकों प्रमोद माहेश्वरी, रजत महेश्वरी यहां जीएसटी विभाग की बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है

मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाएं

 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात्रि 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। 

वह गुरुवार को टीम 9 के साथ बैठक कर राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...