गुरुवार, 26 अगस्त 2021

जिला परिषद बाजार में दो दुकानों पर छापेमारी, एक्सपायर्ड दवाइयां पकडी


मुजफ्फरनगर। औषधि विभाग द्वारा मेडिकल एजेंसी पर की कार्यवाही से हडकंप मचा रहा।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री आलोक कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक सिंह के द्वारा जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिकल एजेंसी तथा सुमित मेडिकल एजेंसी पर औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जांच की गई । जगदीश मेडिकल एजेंसी से औषधि विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए गए वही सुमित मेडिकल एजेंसी पर एक्सपायर्ड दवाइयां प्राप्त हुई। सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा सुमित मेडिकल एजेंसी पर जांच की कार्रवाई जारी है। जांच पूर्ण होने के उपरांत दोषी व्यक्तियों के ऊपर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कवाल के एक प्रकरण में विधायक विक्रम सैनी कोर्ट से री


मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के चर्चित गांव कवाल के  विवाद व गाली गलौच के मामले में वादी के ही मुकर जाने पर अदालत ने खतौली विधान सभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को आरोप मुक्त कर दिया है। वर्ष 2007 में दर्ज इस मुकदमे में  कवाल निवासी असलम के साथ गाली गलौज का आरोप लगाया गया था। इस मामले में  आज  असलम व विधायक विक्रम सैनी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के दौरान असलम के बयान पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को न्यायालय ने निर्दाेष करार देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया। वादी असलम ने कहा विधायक विक्रम सैनी हमारे बड़े भाई हैं। छुटपुट घटनाएं होती रहती है गांव में प्यार व शांति बनी रहे हम हमेशा से विधायक विक्रम सैनी का सम्मान करते आये हैं।

सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत

 मुज


फ्फरनगर। सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पश्चिमी यूपी प्रभारी देवेश राणा के मुजफ्फरनगर आगमन पर सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर व महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

 सपा कार्यालय पर छात्र सभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता व नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन में आयोजित समीक्षा मीटिंग को संबोधित करते हुए छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार राणा ने कहा की भाजपा सरकार में जितना बड़ा नुकसान छात्रों व युवाओं का हुआ है आज तक भी कोई सरकार छात्रों का इतना नुकसान करने में आगे नहीं रही है। लेकिन भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने छात्रों के मुद्दों को सांप्रदायिक माहौल में दबाने सेआज छात्र अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। देवेश कुमार राणा ने जनपद की मजबूत कार्यकारिणी गठन हेतु पदाधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया।

 सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप ने सपा छात्र सभा से जनपद के सभी कालेजों में भाजपा की सरकार की विनाशकारी नीतियों से छात्रों को अवगत कराने तथा उनकी शत प्रतिशत वोट बनवाने तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संदेश देने का आह्वान किया। सपा नेता जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने भारी संख्या में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों व युवाओं के हितों की बात केवल समाजवादी पार्टी में ही संभव है। अखिलेश यादव की सरकार में छात्रों व युवाओं को शानदार योजनाओं से लाभ पहुंचाया गया इस बार भी छात्र व युवा की हितेषी सपा की सरकार बनवाने के लिए छात्रों को एकजुट होना होगा।

 सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट व छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा की छात्रों की आवाज दबाने वाली भाजपा सरकार को छात्र व युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे छात्रों के उत्पीड़न की सोच रखने वाले अधिकारियों को भी आंदोलन के जरिए जवाब दिया जाएगा। उन्होंने जनपद में नगर में छात्रों की मजबूत कार्यकारिणी गठन का अपना मजबूत इरादा जाहिर किया। मीटिंग में वत्सल पण्डित को जिला कोषाध्यक्ष, अश्वनी वर्मा को छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष, सागर कश्यप को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

मीटिंग में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार खटीक, डा इसरार अल्वी, खिजर हयात, फराज अंसारी, सालिम चौधरी, आलोक प्रताप, बॉबी पाल, धर्मेंद्र शर्मा, मौ यूनुस, शाहवेज नम्बरदार, अक्षय धीमान, सूर्यकान्त त्यागी, राहुल शर्मा, विपुल सिंघल, अनुज गुर्जर, रवि वाल्मीकि, मन्नू त्यागी, नमन, मुकुल वाल्मीकि,वसीम ठाकुर, हम्माद सिद्दीकी, आशु पण्डित आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने कार्तिक काकरान


 लखनऊ ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान को बनाया गया है l

नई मंडी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी से मचा हड़कंप

 






मुज़फ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरो ने किया हाथ साफ दीवार तोड़कर लाखो का सामान किया चोरी मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। माढी की धर्मशाला के पास रहने वाले अश्वनी कुमार की राधा रमन ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान के पास ही एक खाली प्लाट के रास्ते बदमाश नकब लगाकर दुकान में घुसे। उन्होंने शो रूम के साथ वहां रखी अलमारी के ताले भी तोडने की कोशिश की। चोर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।
सुबह चोरी का पता चलने पर व्यापारी नेता संजय मित्तल तथा सभासद विपुल भटनाकर आदि भी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है व फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी व उनके बाद एसपी सिटी व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे तो व्यापारियों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए नई मंडी जैसे पॉश एरिया में चोरी पर रोष जताया। एसपी सिटी के जल्द खुलासे के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

मुजफ्फरनगर की लोहा और पेपर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियां जीएसटी विभाग के निशाने पर, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला

 


मेरठ। जीएसटी क्‍लेम में सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है। इस मामले में वेस्‍ट यूपी व उत्‍तराखंड की 500 से अधिक कंपनियां रडार पर हैं। 

सरकार को चूना लगाकर करोड़ो का खेल करने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत इनपुट क्रेडिट टैक्स (आईटीसी) के जरिए फर्जी तरीके से क्लेम कर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है। केंद्रीय व राज्य की जांच एजेंसियां करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले पकड़ चुकी हैं। सर्वाधिक मामले मुरादाबाद और गाजियाबाद में सामने आए। मुजफ्फरनगर में भी लोहा और पेपर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियां निशाने पर हैं। पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड में 500 से अधिक कंपनियां जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। पिछले तीन वर्षों में एक हजार से अधिक फर्जी फर्में सामने आ चुकी हैं। 50 से अधिक लोगों को फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया गया। 500 करोड़ से अधिक का राजस्व वसूल कर जांच एजेसियां सरकार के खाते में जमा कर चुकी हैं। मेरठ और आसपास के जिलों में भी आईटीसी के तहत की गई टैक्स चोरी पकड़ी जा रही है। जीएसटी लागू होने के बाद फर्जी तरीके से बनाई गई फर्मों के जरिए गोरखधंधा चल रहा है।

अब जांच एजेंसियां ऐसी फर्मों को चिन्हित कर रही हैं जिन्होंने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का आईटीसी क्लेम लिया है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड की 500 से अधिक फर्में डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और राज्य जीएसटी के रडार पर हैं। इसके अलावा वह फर्में भी रडार पर हैं जो जीएसटी लागू होने के बाद बनाई गईं। इसके पीछे सबसे खास वजह यह है कि पांच करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। अफसरों का मानना है कि टैक्स चोरी को रोकने के लिए जालसाजों को जेल भेजा जाना जरूरी है। तभी टैक्स चोरी पर अंकुश लग सकेगा। सीजीएसटी सूत्रों ने बताया कि जिन फर्मों को रडार पर लिया गया है, उनमें से कई के बैंक खाते आईटीसी क्लेम लेने के बाद बंद हो गए।

एल आई सी बंद पालिसी को फिर चालू करेगा


नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ) अपने पॉलिसी होल्डर्स के लिए शानदार खबर लेकर आई है. एलआईसी लैप्स पॉलिसी को फिर से शुरू करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए एलआईसी ने विशेष रूप से रिवाइवल कैंपेन की शुरुआत की है. मतलब ये अगर आपकी कोई पॉलिसी किस्त नहीं चुकाने की वजह से बंद हो चुकी है, तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. एलआईसी लेट फीस में रियायत के साथ ऐसा करने का मौका दे रहा है.

एलआईसी के अनुसार, यह कैंपेन 23 अगस्त, 2021 से 22 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा. अधिकारियों के अनुसार, एलआईसी ने पहली बार पारंपरिक प्रॉडक्ट के अलावा माइक्रोइंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए अभियान का विस्तार किया है. इसमें टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लांस शामिल नहीं हैं.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 05:13 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 10:29 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - गण्ड 27 अगस्त प्रातः 05:26 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जन्माष्टमी* 🌷

➡ *30 अगस्त 2021 सोमवार को जन्माष्टमी है ।*

🙏🏻 *भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है | - ब्रह्मवैवर्त पुराण*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्भवती देवी के लिये–जन्माष्टमी व्रत* 🌷

👩🏻 *जो गर्भवती देवी जन्माष्टमी का व्रत करती हैं..... उसका गर्भ ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय जन्म होता है..... ऐसा भविष्यपुराण में लिखा है |*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिनष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है । उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात, जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्व है ।*

🙏 *भविष्य पुराण में लिखा है कि जन्माष्टमी का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता ।*

🙏 *एकादशी का व्रत हजारों - लाखों पाप नष्ट करनेवाला अदभुत ईश्वरीय वरदान है लेकिन एक जन्माष्टमी का व्रत हजार एकादशी व्रत रखने के पुण्य की बराबरी का है ।*

🙏 *एकादशी के दिन जो संयम होता है उससे ज्यादा संयम जन्माष्टमी को होना चाहिए ।*

*बाजारु वस्तु तो वैसे भी साधक के लिए विष है लेकिन जन्माष्टमी के दिन तो चटोरापन, चाय, नाश्ता या इधर - उधर का कचरा अपने मुख में न डालें ।*

🙏 *इस दिन तो उपवास का आत्मिक अमृत पान करें ।अन्न, जल, तो रोज खाते - पीते रहते हैं, अब परमात्मा का रस ही पियें । अपने अहं को खाकर समाप्त कर दें।*

🙏🏻 *- 


📖 **

📒 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी




सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत



18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको किसी भी धार्मिक वाद-विवाद में उलझने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए कोई नई परेशानी खड़ी कर सकता है। आपके द्वारा शुरू किए गए नए व्यवसाय में आज आपको लाभ के नए नए अवसर प्राप्त होंगे। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नही तो आज वह उनका कोई बनता हुआ काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों मे आज किसी दूसरे की वजह से बहस बाजी हो सकती है। माता के साथ वैचारिक मतभेद होने से आज कोई मानसिक क्लेश मिल सकता है। व्यापार में यदि आज आप जोखिम उठाते है, तो यह आपको भरपूर दे सकता है। दांपत्य जीवन में सुख भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनों व सीनियर्स के सलाह की आवश्यकता होगी

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकू व्यापार मे डील के फाइनल होने से अत्याधिक धन लाभ होगा, जिससे आपके धन व ऐश्वर्य में वृद्धि होगी और जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन परेशान ना हो लेकिन वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। आज आपकी यदि कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु चोरी या खो गई है,तो वह आज आपको मिल सकती है। आपको आज फिजूलखर्ची करने से बचना होगा, इसलिए आज अपनी आय को ध्यान में रखते हुए ही व्यय करे। शासन में सत्ता का भी आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपके व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा, जिससे आपकी व्यापार के लिए की गई यात्राओं में भी सफलता अवश्य प्राप्त होगी और आपके धन आने के मार्ग खुलेंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन में आज नई ताजगी का अनुभव होगा। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। आज आप जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेगे, जिससे जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का सहयोग मिलेगा। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योकि इसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन व्यय हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आज किसी सहयोगी के कारण आपको आत्म विश्वास का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ सदस्य के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। यदि आज किसी से रुपये पैसे के लेन देन की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें, नहीं तो भविष्य में आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। आज आपको अपने किसी रिश्तेदार के कारण कुछ तनाव मिल सकता है। ससुराल पक्ष के आज आपको धन लाभ मिलता है। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अत्यधिक धन लाभ के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ आपने आलस्य को भी त्यागना पड़ेगा, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और अगर कोई परेशानी हो, तो डाकटरी परामर्श अवश्य ले। आज आप व्यवसाय मे कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, जिसमें आपको अपने साथियों के सहयोग की आवश्यकता होगी। यदि आपका कोई पुराना कर्जा है, तो आज आपको उससे मुक्ति मिल सकती है, जिसके कारण आप रिलैक्स महसूस करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आपने किसी काम को करने की सोची है, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप तत्काल यात्रा पर भी जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। कार्यालय में यदि कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें पढ़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है और आप की वेतन वृद्धि भी रुक सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता लेकर आएगा। रोजी रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। यदि आप किसी संस्था से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे और परिवार के सदस्यो द्वारा मंजूरी मिल सकती है। आज आपकी माता जी को यदि कोई रोग है, तो उसमें वृद्धि हो सकती है, जिसमे कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में सहयोग मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल दायक रहेगा। नौकरी कर रहे जातक यदि अपने रोजगार में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसमें कुछ व्यवधान आ सकती है। शत्रु आज आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का मन बनाया है, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल के समय यदि आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को उत्तम बनाने के लिए कोई कार्य करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। सायंकाल के समय आज आपकी किसी ऐसे प्रियजन से मुलाकात होगी, जिसमें आपको कुछ लाभ के नए सौदे मिल सकते हैं। यदि आपको कोई मानसिक तनाव था, तो उसने भी आज राहत होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के लिए कोई उपहार व सम्मान ला सकते हैं। सायंकाल का समय आपकी धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ती दिख रही है, जिससे मन में प्रसन्नता होगी। परिजनों के साथ आज किसी यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के मदद के लिए आएंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा। यदि आपने किसी संपत्ति के लेनदेन का मन बनाया है, तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। राजनीति के दिशा में किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। सामाजिक कार्यों के प्रति भी आज आपकी रूचि बढ़ेगी। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह आज आपको लाभ दे सकता है। शासन व सत्ता का भी आज आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके हाथ लाभ के सौदे आते-आते रह जाएंगे, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान हो सकता है। आज आपके परिवार के सदस्य आपके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का प्लान कर सकते हैं, जिससे पारिवारिक सदस्यों में एकता बढ़ेगी। पिता के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। किसी कार्य के संपन्न होने से आज आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन उसमें आपके कुछ शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। भाई बहनों के साथ रिश्तो में मधुरता आएगी, लेकिन ससुराल पक्ष से कोई तनाव मिल सकता है।

बुधवार, 25 अगस्त 2021

नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का अपहरण एक युवक द्वारा रेप करने के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने  रेप करने वाले आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है। 

दरअसल चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग युवती का एक युवक ने अपहरण कर लिया जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग युवती को बरामद कर लिया था बरामद की गई युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर  अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ रेप किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआई शिव सिंह नागर ने ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आदित्य पुत्र संजय निवासी बधाई कला को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

गन्ना मूल्य बढेगा और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे : योगी


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज हुए सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। साथ ही नए गन्ना सत्र से बकाया पिछला पूरा भुगतान तुंरत करा दिया जाएगा। गन्ना मूल्य कितना बढ़ाया जाना है यह मुख्यमंत्री जल्द ही तय कर देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रदेश भर के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे थे। इस दौरान गन्ना किसानों ने भुगतान और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की बात रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित लोगों चीनी संघ, गन्ना किसान यूनियन आदि से बातचीत कर जल्द ही गन्ना मूल्य बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया जाए। केंद्र सरकार ने बुधवार को ही गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 290 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। माना जा रहा था कि इसके बाद राज्य सरकार भी गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला सारा गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी किसानों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पराली जलाने को लेकर प्रदेश भर में हुए सभी मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे किसानों की सूची बनाई जाए, जिनसे प्रशासन न जुर्माना वसूला है। उनका जुर्मामा भी तुरंत ही वापसी करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण न काटा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों के बकाया बिजली बिल को माफ करने के लिए ब्याज माफी की नई ओटीएस योजना तुरंत लागू की जाए। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कलक्ट्रेट समेत जिले भर में बाबुओं के बड़े पैमाने पर तबादले

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कलक्ट्रेट में तैनात बाबुओं के किये बडे पैमाने पर तबादले किए हैं।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा देर शाम 39 बाबुओं के पटल परिवर्तन तथा तहसीलों में भी उलटफेर के आदेश के बाद हड़कंप मचा रहा। 




स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जिले में दूसरे दिन भी खेत में मिली प्रयोग की हुई पीपीई किट

 ग्राम दहचंद के जंगल में ढाई दर्जन इस्तेमाल की गयी पीपीई किट मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसान ने इसकी सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद नही टूटी। भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में थाने में पहुंचे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।



मुजफ्फरनगर। ग्राम दहचंद निवासी किसान संदीप त्यागी ने बताया कि वह बुधवार को अपने खेत से चारा लेने गया था, जब वह अपने ईख के खेत में घुसा, तो वहां प्रयोग की गयी करीब तीस पीपीई किट पड़ी मिली। खेत में पीपीई किट पड़ी होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों किसान जंगल की ओर दौड़े। अधिकारियों की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमपी सिंह से मिले और मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने सीएचसी प्रभारी सतीश कुमार से बात कर बताया कि गुरुवार को किट उठवाने के साथ जांचकर आरोपी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, अजय कुमार, सन्दीप त्यागी, रामकुमार आदि किसान मौजूद थे।

मिशन शक्ति के तीसरे चरण में बालिकाओं को दी सुरक्षा टिप्स


 मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चितौड़ा, विकास खण्ड जानसठ, मुजफ्फरनगर में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता डबराल, श्री विनोद मोहन निदेशक पी0एन0बी0 ग्रमाीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना, बाल कल्याण समिति सदस्य डा0 राजीव कुमार, प्रधानाचार्य  विपिन शर्मा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौहम्मद सुभानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु डा0 राजीव कुमार, सदस्य, बाल कल्याण समिति द्वारा हेल्पलाईन नम्बर-101, 102, 108, 112, 181, 1076, 1090 एवं 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता डबराल द्वारा विद्यालय स्टॉफ को मिशन शक्ति-3 के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को कोविड-19 से बचाव हेतु फेस मास्क वितरित किये गये एवं शिक्षक दिवस के उपलक्षय में महिला शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं हेल्पलाईन नम्बर से संबंधित हैण्डबिल एवं पोस्टर वितरित किये गये। इसके साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला शिक्षिका श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती ममता चौधरी, श्रीमती अमिता रानी, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती संगीता एवं श्रीमती मीनाक्षी को मिशन शक्ति-3 के अन्तर्गत सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री विपिन शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों को शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर के सदस्य डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। डा0 राजीव कुमार द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता डबराल एवं  विनोद मोहन निदेशक पी0एन0बी0 ग्रमाीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना को मां सरस्वति की तस्वीर भेंट की गयी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

एआरटीओ ने सात ट्रक सीज किये


मुजफ्फरनगर । एआरटीओ ने अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सात ट्रक सीज किये हैं। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)  विनीत मिश्र द्वारा ओवरलोडेड वाहनो के द्वारा खनन करने वालों पर कडी कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही उत्तराखंड से ओवरलोड खनन सामग्री ले कर आने वाले वाहनों के  विरुद्ध की गई है। थाना पुरकाजी व कामहेड़ा पुलिस चौकी पर सात ट्रक सीज किये गए हैं। अवैध खनन संबंधी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रेषित की जा रही है।

नंबर दो का काम करने वाले सिटी सेंटर के व्यापारी पुलिस से हुए परेशान, की तालाबंदी


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी सेंटर मार्केट के दुकानदारों ने आज बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। यह मार्केट तमाम नंबर दो के काम के लिए बदनाम है। विगत महीने भी दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट हो गई थी। आज फिर दुकानदार व ग्राहक में झगड़ा हुआ। इसके बाद व्यापारियों ने सिटी सेंटर मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया।
आज दोपहर लगभग 3:00 बजे सिटी सेंटर मार्केट मुजफ्फरनगर में स्थित राजू मोबाइल वाले और एक महिला के बीच मोबाइल ठीक कराने संबंध में कहासुनी हो गई एवं महिला ग्राहक ने तत्काल ही पुलिस की 112 सेवा पर कॉल कर दी। शीघ्र ही 112 पुलिस सेवा की गाड़ी सिटी सेंटर मार्केट पहुंच गई एवं खालापार पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर आ गए और सिटी सेंटर मार्केट से दोनों पक्षों को पुलिस चौकी खालापार में ले आए। पुलिस ने खालापार पुलिस चौकी में ही बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनी एवं महिला ग्राहक के संतुष्ट होने पर दुकानदार राजू मोबाइल और ग्राहक महिला के बीच आपसी समझौता हो गया। कुछ लोगों ने इस मामले को तूल दे दिया और अचानक सिटी सेंटर मार्केट के शटर डाल दिए गए और सिटी सेंटर मार्केट कैंपस में ही प्रदर्शन भी किया गया इसी बीच नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने मामले में हस्तक्षेप किया और दुकानदारों से वार्ता की दुकानदारों एवं पुलिस की वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो गई एवं दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली। मामला निपटने के बाद अब नगर कोतवाली पुलिस उन लोगों की जांच कर रही है जिन लोगों ने इस पूरे मामले को बहुत अधिक तूल दिया एवं दुकानदारों को भड़काया बाहर हाल सिटी सेंटर मुजफ्फरनगर के सभी दुकानदारों ने नगर कोतवाली पुलिस से संतुष्टि जताई है एवं कहा है कि अब उन्हें किसी से भी शिकायत नहीं है। अब देखना यह है कि आगे इस प्रकरण में क्या कार्यवाही होती है।

सिटी सेंटर मार्केट में खालापार चौकी में तैनात दो सिपाहियों पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने एक के बाद एक धड़ाधड़ शटर गिरा कर प्रदर्शन किया। मामले पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ से दुकानदारों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र की खालापार चौकी के इलाके में आने वाली बहुप्रसिद्ध मार्केट सिटी सेंटर के व्यापारियों ने आज उगाही से आहत होकर मार्केट बंद कर सारी दुकानों की चाबी शहर कोतवाली प्रभारी को सौंप दी और कहा कि पूरी मार्किट आप ही रख लीजिए। एक व्यापारी ने बताया कि खालापार चौकी के दो सिपाहियों ने मार्केट में रिश्वती आतंक और अवैध उगाही का तांडव मचा रखा है। आलम तो यह है कि जो व्यापारी इन सिपाहियों का विरोध करता है तो यह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। नगर कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त सिपाहियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। सभी व्यापारियों ने कहा है कि यदि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर कार्यवाही की मांग करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

 


मुजफ्फरनगर। डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला अधिकारी द्वारा ओपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड के बारे में विश्लेषण किया गया एवं प्रत्येक डॉक्टर को अपने संबंधित सीएचसी एवं पीएचसी के वार्ड में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को मॉडर्न अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सिटी स्कैन संचालकों द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही है ऐसे संचालकों के विरुद्ध जांच कराई जाए एवं नियम विरुद्ध चार्ज लिए जाने पर सेंटर को सील किए जाने की कार्रवाई करें।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार ,डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

    

आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन



 मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी सांसद  संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। 

  जिला महासचिव  तसव्वुर हुसैन  ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक ऐसी कंपनी को दिया गया है जो केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) के अनुसार फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है एवं निकृष्ट पाइप बनान का इतिहास भी रहा है॥ साथ ही देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है। और तो और उत्तर प्रदेश राज्य में भी योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है।

   इन सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है जिला संगठन प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा भ्रष्टाचार के कारण लगभग राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33% धन खर्च किया है जबकि केरल ने 0.04% और चेन्नई ने 0.15% में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है॥ 

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के  राज्यपाल  से अनुरोध किया है कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे दोषियों को सख्त सजा मिले 

इस अवसर पर जोगिंदर सिंह बांकुरा, वसी खैरी, जयवीर ठाकरान, मुसद्दीलाल अनुराग अहलावत, कुलदीप तोमर, बिलाल राणा, शहजाद नबी जैदी एडवोकेट कैसर, राज सिंह रहबर ज़ैदी, जावेद वरुण, शाहनवाज, नईम, इदरीस तावली आदि बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल इकाई कच्ची सड़क व्यापार मंडल का गठन

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल ने अपनी नई इकाई कच्ची सड़क व्यापार मंडल का गठन किया जिसमें उ०प्र०उधोग व्यापार मंडल मुज़फ्फरनगर के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल की अध्यक्षता में सोहनपाल को संरक्षक, संजीव सिंघल को अध्यक्ष ,सुमित वर्मा को महा मंत्री, ओर हरीश गाबा को कोषाध्यक्ष बनाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक कंसल (पूर्व विधायक) जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी, नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा और सदस्य प्रदेश कार्यकारणी दिनेश बंसल, युवा जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने उपस्थित हो कर नई इकाई का मार्ग दर्शन किया प्रमुख अतिथि जिला अध्यक्ष अशोक कंसल(पूर्व विधायक) ने सभी को बंधाई देते हुए कच्ची सड़क व्यापार मंडल को मजबूत बनाने के लिए हर प्रकार से सहयोग देने के लिए उ०प्र०उधोग व्यापार मंडल मुज़फ्फरनगर हमेशा तत्पर रहेगा ये आश्वाशन दिया। जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने भी व्यापारी भाइयो को पूर्ण रूप से नगर में व्यापार मंडल की नई इकाई के गठन को ओर मजबूत तथा सुद्रढ़ बनाने के लिए संबोधित करते हुए कहा प्रयास करने से ही सफलता की प्राप्ति होती है। नगर अध्यक्ष श्री अजय सिंघल जी ने भी अपने शब्दों में नई इकाई का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी वर्ग को अगर आगे बढ़ना है एक होकर संगठित होकर ही हर समस्या से पार पाया जा सकता है।

बैठक में उपस्थित परवेज मालिक, अंकित गोयल, सुधीर त्यागी, शिवकुमार, सुधीर कुमार, दिलशाद त्यागी मो० उस्मान ने वक्ताओं को सुना और व्यापार मंडल के सभी विशिष्ट जनों का सम्मान किया।

मांग ना मानने पर मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का घेराव करेगी सफाई कर्मचारी यूनियन

 


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अपनी जायज मांगो के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियो के धरना-प्रदर्शन का आज छटा दिन हो चुका है पालिका प्रशासन द्वारा कोई समाधान न करने के कारण, सफाई कर्मचारियो के द्वारा धरना-प्रदर्शन को आज सांकेतिक भूख हड़ताल के रूप मे परिवर्तित कर दिया गया है सांकेतिक भूख हड़ताल पर सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्रीचमन लाल ढिंगान, संजय भारती, अजीत चड्ढा, पालससिंह व मिलन सिंह बिड़ला बैठ गए । लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अपनी जायज मांगो के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियो की सुध लेने वाला कोई भी शख्स सामने नही आया है ना ही किसी पालिका के सम्मानित सभासद ने अपने सफाई कर्मचारियो की समस्याओ के प्रति दो शब्द कर्मचारी हित में कहे है जबकि वो कर्मचारियो की समस्याओ के बारे में सब कुछ जानते है । अगर सफाई कर्मचारियो की समस्याओ का समाधान नही किया जाता तो विवश होकर सफाई कर्मचारी संघ को अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमे कूड़ा वाहन रोकना, काम बंद हड़ताल करना आदि । धरने का नेतृत्व कर रहे चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ ने बताया कि जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि ने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियो के हित मे कोई बात नही की जिससे सफाई कर्मचारियो में आक्रोश है उन्होंने ने बताया कि उनके हित में कोई बात न कहने के कारण मन्त्रिओ व जनप्रतिनिधियो के आवास का घेराव करेगें। धरना-प्रदर्शन पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल महामंत्री, शैलेंद्र चंद्रील, मनोज सौदाई एडवोकेट, हरफूल सिंह गहलोत, राजेंद्र, बबलू लाला, पाल्लेराम, सोनू एडवोकेट, राकेश धींगान, जितेंद्र, देवी प्रसाद सहित काफी संख्या मे सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने किसान महापंचायत को लेकर किया निरीक्षण

 



मुजफ्फरनगर। पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी हेतु राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान का जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के साथ निरीक्षण कर आवश्यक चर्चा करते हुए रुट प्लान व पार्किंग हेतु स्थल चयन किया।

भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक शहरी अर्पित विजय वर्गीय , पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी कुलदीप कुमार सिंह , चरण सिंह टिकैत,अनुज बालियान, सर्वेंद्र राठी इस मौके पर मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...