बुधवार, 25 अगस्त 2021

मुठभेड़ के दौरान हाइवे पर लूटने वाले दो शातिर किए गिरफ्तार

 





मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हाईवे लूट करने वाले दो बदमाशों को घायल कर दबोचा है। बदमाशों से मुठभेड में सिपाही मोनू चौधरी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए। 

मंसूरपुर पुलिस ने हाइवे पर लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरे/डकैत अभियुक्त को मंसूरपुर पुलिस ने घायल कर किया गिरफ्तार।अवगत कराना है कि रात्रि को समय करीब 01.35 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाइवे के किनारे बैठे व्यक्तियों को मदद के बहाने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। उनका अनियन्त्रित होकर ओटो पलट गया था। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वैरियर लगाकर उक्त गाडी की सघनता से चैकिंग की गयी तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा रात्रि में ही दौराने पुलिस कार्यवाही पुरा जाने वाले रास्ते से दो शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया। दौराने पुलिस मुठभेड़ आरक्षी मोनू भी घायल हो गया। घायल आरक्षी व अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ में पलड़े गये बदमाशों के नाम जान मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना जनपद मेरठ व इमरान पुत्र महरूद्दीन निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना जनपद मेरठ बताये जा रहें हैं।जिनके कब्जे से मंसूरपुर पुलिस ने एक पिस्टल मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा लूटा गया एक पर्स जिसमें 3000 रूपये व आईडी रखी हुई थी बरामद किया हैं।

पुलिस के अनुसार घायल व गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरी प्रवृत्ति के अपराधी हैं, जिन पर लूट,डकैती, गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में आधा-आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

हिंद मजदूर किसान समिति ने दिया 5 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन



मुजफ्फरनगर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जीआईसी मैदान से इकट्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे जहां रास्ते में प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर उन्हें समझाया बुझाया गया हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है हम पांच सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे हैं वही प्रदर्शन करने में हिन्द मजदूर किसान समिति के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसानों की खुशहाली के लिए गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिए और समय पर भुगतान हो ट्यूबवेल का बिल माफ और घर का बिल हाफ हो आज उत्तर प्रदेश का किसान बछड़ों की समस्या से ग्रस्त है बछड़ों की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है गौशाला का निर्माण कराया जाए किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रेक्टर नही ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबंध ना लगे चाहे वह 50 साल पुराना हो कंपनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य msp में छोटे व्यापारियों से माल खरीदे और उन्हें एमएसपी पर छूट मिले हिन्द मजदूर किसान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर हमारी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हम सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेंगे वही प्रदर्शन करने में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर दंगों में मुकदमा वापसी मामले में भाजपा के दिग्गज नेताओं की दिक्कतें बढ़ी


 नई दिल्ली । यूपी सरकार ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित 77 आपराधिक मामलों को वापस ले लिया था, सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताया गया है कि इन मामलों को बिना कोई कारण बताए वापस ले लिया गया है, इन मामलों में अधिकतम सजा आजीवन कारावास हैण् सांसदों, विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों के जल्द ट्रायल के मामले में एमिक्स क्यूरी विजय हंसारिया ने ये रिपोर्ट दाखिल की है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना,न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और सूर्य कांत की पीठ अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी जिसमें सांसदों और विधायकों  के खिलाफ मामलों के शीघ्र निपटान की मांग की गई है। 

सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को सूचित किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत 77 मामले बिना कोई कारण बताए वापस ले लिए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसरिया को  2016 में अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर एक याचिका में न्यायमित्र (एमिकस क्यूरीद्) नियुक्त किया गया था ,जिसमें मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे में तेजी लाने के निर्देश की मांग की गई थीए ने शीर्ष अदालत में एक रिपोर्ट दायर की है। इस मामले में अधिवक्ता स्नेहा कलिता ने उनकी मदद की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार ने न्यायमित्र को सूचित किया है कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित 510 मामले मेरठ क्षेत्र के पांच जिलों में 6ए869 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए थे। इनमें से 175 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया गया, 165 मामलों में अंतिम रिपोर्ट पेश की गई और 170 मामलों को हटा दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया हैए ष्इसके बाद राज्य सरकार द्वारा सीआरपीसी की धारा 321 के तहत 77 मामले वापस ले लिए गए। सरकारी आदेश सीआरपीसी की धारा 321 के तहत मामले को वापस लेने का कोई कारण नहीं बताते हैं। इसमें केवल यह कहा गया है कि प्रशासन ने पूरी तरह से विचार करने के बाद निर्णय लिया है।ष्न्यायमित्र ने प्रस्तुत किया कि केरल राज्य बनाम के.जीत 2021 के मामले में शीर्ष अदालत द्वारा निर्धारित कानून के आलोक में सीआरपीसी की धारा 401 के तहत पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार का प्रयोग करके उच्च न्यायालय द्वारा 77 मामलों की जांच की जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक सरकार ने 31 अगस्तए 2020 को 62 मामलों को वापस लेने की अनुमति देने का आदेश पारित किया। आदेश में केवल यह कहा गया है कि सरकार ने बिना कोई कारण बताए निकासी की अनुमति दी है।

न्यायमित्र ने राजनीतिक और बाहरी कारणों से अभियोजन वापस लेने में राज्य द्वारा सत्ता के बार.बार दुरुपयोग को देखते हुए निर्देश दिए जाने का सुझाव दिया है । रिपोर्ट में कहा गया है, ष्उपयुक्त सरकार लोक अभियोजक को निर्देश तभी जारी कर सकती हैए जब किसी मामले में सरकार की राय हो कि अभियोजन दुर्भावनापूर्ण तरीके से शुरू किया गया था और आरोपी पर मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।ष्

इसमें आगे कहा गया है कि ऐसा आदेश संबंधित राज्य के गृह सचिव द्वारा प्रत्येक व्यक्तिगत मामले के लिए दर्ज किए जाने वाले कारणों के लिए पारित किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया हैए ष्इस माननीय न्यायालय के 16 सितंबरए 2020 के आदेश के बाद धारा 321 सीआरपीसी के तहत वापस लिए गए सभी मामलों की संबंधित उच्च न्यायालयों द्वारा धारा 401 सीआरपीसी के तहत पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार का प्रयोग करके जांच की जा सकती है।ष

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े हिंदू संगठन के नेता से लूट, मचा हड़कंप


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरकूलर रोड पर क्रांति सेना के महासचिव से दिनदहाडे बाइक सवार बदमाशों ने 45 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसुंधरा कालोनी निवासी देवेन्द्र चौहान क्रांति सेना में महासचिव के पद पर कार्यरत है। देवेन्द्र चौहान 45 हजार रुपये लेकर गाडी की किस्त जमा करने के लिए जा रहे थे। जब वह थाना सिविल लाइन के सरकूलर रोड पर एमजी पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे तो तीन बाइकों पर आए पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए 45 हजार की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की जानकारी उसने संगठन के पदाधिकारियों व पुलिस को दी। दिनदहाडे लूट की खबर मिलने पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चैकिंग भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। इस संबंध में थाने पर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।

नरेंद्र मित्तल अध्यक्ष और सुमित गर्ग महामंत्री चुने गए


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग का मुज़फ्फरनगर आगमन हुआ और मुज़फ्फरनगर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात मुज़फ्फरनगर नगर इकाई के सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र मित्तल एवं नगर महामंत्री पद पर सुमित गर्ग को निर्वाचित किया। दोनों पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री हर्षवर्धन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उपरान्त उपस्थित व्यापारियों ने  मालाओं से लाद दिया, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किया। सभा में मुख्यरूप से अमित गर्ग, अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, जयवीर सिंह, ओमकार अहलावत, राकेश अग्रवाल, नरेन्द्र मित्तल, सुमित गर्ग, प्रमोद गोयल,अजय गर्ग,  राजीव गुप्ता, सोहन लाल गर्ग, राजीव सिंघल, राजकुमार तायल, सत्यवीर वर्मा, संजीव अग्रवाल, चौधरी शिवकुमार, सुनील सैनी आदि अनेकों व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल व सुमित गर्ग  नगर महामंत्री को फूल मालाओं से लाद कर खुशी का इजहार किया तथा अभिनदंन व स्वागत किया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 04:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 08:48 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - शूल 26 अगस्त प्रातः 05:25 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:16 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - फूल काजली व्रत, संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:10), बहुला चतुर्थी (म.प्र.)*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बहुला चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। इस बार यह चतुर्थी 25 अगस्त, बुधवार को है।*

 🌷 *ऐसे करें व्रत* 🌷

👩🏻 *महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।*

👉🏻 *शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

➡ *25 अगस्त 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय रात्रि 09:10* 

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्तअमावस्या

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

Ad


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यवसायिक मामलों में फैसले लेते वक्त ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी के कहने पर कोई फैसला लिया, तो वह आपके लिए आगे चलकर परेशानी बन सकता है। आज आपको दूसरे की मदद करने से सुकून मिलेगा, जिसका आपको भविष्य में लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। ननिहाल पक्ष से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप किसी नए दोस्त के प्रति आकर्षित होंगे। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि आज उसमें चोरी की आशंका बनी हुई है। यदि आपको संतान पक्ष की ओर से कोई समस्या थी, तो आज आप उसका समाधान अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके खोजने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कही बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। जब आपको जरूरत होगी, तब आपके परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े नजर आएंगे, जिससे आपका आत्म बल बढ़ेगा। आज अपने भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना है। उन्हें मेहनत के दम पर पूरा करना है, नहीं तो वह कार्य भविष्य में आपको परेशानी दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको आज कुछ भी व्यय रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप सुबह से अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्य को करने में सफल रहेंगे, लेकिन व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माताजी से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह आज कर सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोची है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में भी आज आप ईमानदारी से कार्य करेंगे, जिसका लाभ भी अवश्य उठाएंगे। परिवार पर छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें पेश कर सकते हैं, जिन्हें पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का मन बनाएंगे, तो उसके लिए समय निकालने मे आज सफल होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा, जिस भी कार्य में हाथ डालेगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला लेते समय अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके ही निर्णय ले, नहीं तो भविष्य में आपका निर्णय गलत साबित हो सकता है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। नौकरी कर रहे जातको को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आप चाहकर भी अपने अधूरे पड़े हुए कार्य को पूरा करने में असफल रहेंगे क्योंकि आज आपके ऊपर एक के बाद एक कार्य आता रहेगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। परिवार में भी यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा, लेकिन अपनी समस्याओं का हल मिलेगा। आप हल्का महसूस करेंगे। व्यवसाय में कुछ नए अवसर आपके सामने आएंगे, आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी वह आपको फल दे पाएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप व्यावसायिक मामलों में ऊर्जावान होकर साहस का परिचय देंगे। सामाजिक क्षेत्रों में भी आज आपकी साख फैलेगी, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं व आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का आज कुछ तनाव मिल सकता है, जिसके कारण आपका मूड खराब हो सकता है। यदि ऐसा हो तो अपने साथी को मनाने की पूरी कोशिश करें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ सूचना आ सकती है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी मिल सकती हैं। व्यापारी वर्ग के लिए धन लाभ के योग बनते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आपकी कोई भी लंबे समय से लगी हुई थी, तो आज वह भी फाइनल हो सकती है, इसका आपको लाभ भी मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने पिताजी से कुछ जरूरी मुद्दों पर सलाह मशवरा करके ही निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको लोगों की कुछ बातें भी सुननी पड़ सकती हैं

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके उत्साह में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप निवेश करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ भी देगा, इसलिए आज आप दिल खोलकर निवेश कर रहे हैं, तो आपको उसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। भाई बहनों से यदि संबंधों में कोई कटुता आ गई थी, तो वह भी आज खत्म होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी शान और शौकत पर खर्चा करते समय ध्यान देना होगा, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं। आज रोजगार में आपको कोई सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है, जिसे पाकर आप बहुत प्रसन्न होंगे। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आज आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बड़ा दिखेगा। जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पारिवारिक समस्या यदि कोई थी, तो वह आज किसी प्रयोजन की मदद से समाप्त होगी और परिवार के सदस्यों ने एकता नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में भी आपको जितना परिश्रम करेंगे, उतना फल मिलने में समय लगेगा, लेकिन निराश ना हो। यदि आपने किसी तरह का कोई निवेश किया हुआ था, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप किसी संपत्ति के दिन लेनदेन की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन अति उत्तम रहेगा

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

डीएम चंद्र भूषण सिंह की दखल पर शुरू हुआ एटूजेड प्लांट


मुजफ्फरनगर । डीएम की दखल के बाद पिछले कई माह से बंद पडे एटूजेड प्लांट को गाजियाबाद से तकनीशियन को बुलवाकर चालू करा दिया गया। प्लांट में भरे पानी की भी निकासी करायी गई है। मंगलवार को जल निकासी का कार्य पूर्ण हो गया है। नगर पालिका ईओ, जेई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने एटूजेड प्लांट का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कूड़ा निस्तारण के लिए लगाए गए एटूजेड प्लांट में जलभराव होने के कारण बंद होने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद पालिका के नोडल अधिकारी (एडीएम प्रशासन) अमित सिंह ने इस प्लांट को शुरू कराने को तकनीकि विशेषज्ञ बुलाने के निर्देश दिए थे। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इस प्लांट को चालू करने के लिए यहां से पानी की निकासी कराई। पानी की निकासी करने के लिए पालिका की टीम को कई दिन लगे। एडीएम (प्रशासन) अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को पानी की निकासी का कार्य पूर्ण हो गया है। गाजियाबाद से तकनीशियन को बुलवाकर एटूजेड प्लांट को चालू किया गया है। एटूजेड प्लांट का ईओ, जेई नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पीडब्ल्यूडी जेई के द्वारा निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट को चालू करा दिया गया है अब शीघ्र कूडा निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पांच सितंबर को किसान महापंचायत की तैयारी तेज


मुज़फ्फरनगर । शहर में 5 सितंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत हेतु भाकियू कार्यकर्ताओं ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है

पंचायत में हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड के किसान व दक्षिण भारत के किसान नेता शामिल होंगे। वर्तमान में राकेश टिकैत जी भी दक्षिण भारत के दौरे पर है।

मुज़फ्फरनगर की पंचायत आगे के आंदोलन की दशा व दिशा तय करेगी।

उद्यमी एक्सईएन कांड पर सियासी रोटी सेकने में लगा एक राजनीतिक पार्टी का प्रवक्ता


मुजफ्फरनगर ।आज सिंचाई विभाग के एक्सईएन के साथ उधमी द्वारा की गई गर्मागर्मी को देखते हुए कुछ राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी इस पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लग गए। पूरा सच जाने बिना ही वीडियो को दूसरी तरीके से वायरल कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि सिंचाई विभाग के एक्सईएन द्वारा कुछ दिन पूर्व मेरठ हाईवे से इंडस्ट्रियल एरिया से राजवाहे की सफाई कराई गई थी जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा मेरठ रोड पर स्थित फैक्ट्रियों की कुछ जमीन पर कब्जा बता कर बिना किसी नोटिस के दिए बुलडोजर चलवा दिया था। जिस पर गुस्साए उद्यमियों ने आज राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के मध्यस्था के चलते इस मामले के निपटारे की कोशिश की परंतु सिंचाई विभाग के एक्सईएन द्वारा उद्यमियों से बदतमीजी की गई जिसके बाद गुस्साए आदमी ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन को बाहर जाने के लिए कहा जिसके बाद दोनों में गर्मागर्म बहस हो गई। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंत्री कपिल देव दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया, परंतु सिंचाई विभाग विभाग से बैर रखने वाले एक राजनैतिक दल के नेता को आज सिंचाई विभाग पर तरस आ गया और उनके पक्ष में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना शुरू कर दिया।

इतना प्यार आया कि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को  कार्यवाही के लिए ट्वीट कर दी 

जिले में 27 को मेगा टीकाकरण अभियान


मुजफ्फरनगर। जनपद में 27 अगस्त शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर में एक विशाल कोविड मेगा टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा  ।  जिसमें 18 वर्ष की आयु से अधिक के समस्त लाभार्थियों को प्रथम डोज एवं बूस्टर डोज से आच्छादित किया जाएगा । जनपद के समस्त संस्थाएं क्लब पंजीकृत ट्रस्ट धार्मिक, सामाजिक व अन्य पंजीकृत संस्थाएं नागरिक सोसाइटी  विभिन्न मोहल्लों की कालोनियों की नागरिक वेलफेयर सोसाइटी एन0 जी0 ओ0  वह अन्य समस्त प्रकार की अन्य  संस्थाएं जैसे  महिला  संगठन, यूथ संगठन, एनसीसी संगठन, कालेजो के एन0 एस0 एस0 संगठन  ,स्काउट और गाइड संगठन कालेजो के रोवर रेजर संगठन, नेहरु युवा संगठन के यूथ दल पुस्तकालय संगठन, विभिन् समितियां,पी आर डी विभाग के युवा क्लब मंगल दल,  विभिन् खेल समिति, स्पोर्ट्स क्लब प्राइवेट स्कूलों के संगठन शिक्षक शिक्षिकाओं के विभागीय संगठन,शिक्षक संघ कर्मचारी संगठन, कर्मचारी संघ    विभिन् प्रकार के क्लब, चिकित्सक, इंजीनियर, अधिकारी संगठन शुगर मिल  संगठन ,  समस्त विधालय  मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और जनपद के समस्तबुद्धिजीवियों  ,

सामाजिक कार्यकर्ताओं , राजनीतिक प्रतिनिधियों  ,धार्मिक कार्यकर्ताओं एवं सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों के अध्यक्षों से विनम्र निवेदन है  ,कि अपने अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(ग्रामीण एवं शहरी )तथा हेल्थ पोस्ट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों के लिए जगह जगह  कैंप का आयोजन कराने में अपना सहयोग प्रदान करें । मुझे पूर्ण विश्वास है कि  आप सभी का सहयोग टीकाकरण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर को पूर्व की भांति मिलता रहेगा ।

शहर में अतिक्रमण अभियान का ट्रेलर दिखा, बुधवार से शुरू होगी महबली की असली फिल्म


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन में शहर में आज साप्ताहिक बन्दी के चलते मिनी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुधवार से बडे़ पैमाने पर महाबली की गरज सुनाई देगी। 

शहर में आज केवल एक ही थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी अभियान चलाया गया। जबकि दो थाना क्षेत्रोें में इसकी शुरूआत नहीं हो सकी। इस अभियान के दौरान 10 किलो पालिथिन जब्त की गयी तो वहीं 3500 रुपये का जुर्माना भी पालिका प्रशासन द्वारा वसूल किया गया। अब बुधवार को तीनों थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर यह अभियान शुरू किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के तीनों थानों क्षेत्रों में टीमों का गठन कर नगरपालिका परिषद् द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार से चलाया जाना तय किया गया था। इसके लिए तीन डिप्टी कलेक्टर को तीनों टीमों का नोडल अधिकारी नामित किया गया और सीओ की निगरानी में फोर्स के साथ तीनों स्थानों पर एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी थी, लेकिन मंगलवार को तय समय से यह अभियान तीनों थाना क्षेत्रों में नहीं चलाया जा सका।

नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगरपालिका द्वारा शहर में मुनादी कराई जानी थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा होने के कारण यह मुनादी नहीं कराई जा सकी है। इसलिए मंगलवार को अभियान स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज शहर में मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश हो जाने के कारण शहर का तमाम बाजार बन्द रहा। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर अब शहर में तीनों थाना क्षेत्रों में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।

वोटर लिस्टों पर आपत्तियां मांगी


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत 11 - बुढाना, 12- चरथावल, 13 - पुरकाजी (अ0जा0), 14- मुजफ्फरनगर, 15 - खतौली एवं 16 - मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदान स्थलों की आलेख्य सूची तैयार हो गई है, जो समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/तहसीलदारों के कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर में जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षणार्थ दिनांक 24-08-2021 से 30-08-2021 तक प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी। अतः उक्त अवधि में कार्यालय समय के अन्तर्गत उक्त आलेख्य सूचियों का निरीक्षण किया जा सकता है, यदि किसी व्यक्ति को उस पर कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह सम्बन्धित तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर में अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत कर सकता है।

कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जुटे भाजपाई




मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारतीय राजनीति के वट वृक्ष रामभक्त कुशल राजनीतिज्ञ, महान राष्ट्रभक्त, जननायक, हम सबके प्रिय नेता स्व श्री कल्याण सिंह जी की श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व मंत्री सुधीर बालियान, पूर्व चेयरमैन आयुष बोर्ड डॉ० सुभाष चन्द शर्मा, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, रामकुमार सहरावत, सुधीर सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीन सैनी, महेन्द्र आचार्य जी आदि वक्ताओ ने कल्याण सिंह जी के साथ बिताए गये क्षणो का विस्तार से वर्णन किया अपने संस्मरण सबके बीच रखे और स्व. कल्याण सिंह जी के चित्र के समक्ष श्रद्धाजंलि अर्पित की उनके पदचिन्हो पर चलने का आवहान किया।

कार्यक्रम के अंत में कल्याण सिंह जी का जन्म 6 जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था कल्याण सिंह जी 2 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई बार अतरौली के विधानसभा सदश्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, पहली बार कल्याण सिंह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्ष 1991 में बने और दूसरी बार यह वर्ष 1997 में मुख्यमंत्री बने थे। ये प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक चेहरों में एक इसलिए  माने जाते हैं, क्यूंकि इनके पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही बाबरी मस्जिद की घटना घटी थी भारतीय राजनीतिज्ञ थे वे राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे उत्तर प्रदेश के लोग कल्याण सिंह जी को प्यार से बाबूजी पुकारते थे और उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता के रूप में जाना जाता है उनका व्यक्तित्व कृतित्व आशमान की ऊचाईयो के समान था उनका विचार था कि देश की खुशहाली का रास्ता गाँव गली और गलियारों से होकर गुजरता है वे हमेशा गॉव गरीब किसान व मजदूरी की खुशहाली के बारे में विचार करते थे 6 दिसम्बर को विवादित ढांचा ध्वस्त होने के बाद ढांचे के साथ उ0प्र0 की सरकार भी चली गई थी कल्याण सिंह जी ने यह भी कहा था " राम मन्दिर बनाने की खातिर एक क्या 10 बार सरकार कुर्बान करनी पड़ेगी तो हम तैयार है" 6 दिसम्बर की घटना मेरे लिए राष्ट्रीय शोक नहीं राष्ट्रीय गर्व है और बाबरी विध्वंस को लेकर मन में न कोई पछतावा है न कोई शोक है, न कोई खेद है और न कोई पश्चाताप का भाव है उन्ही कल्याण सिंह जी ने कहा था कि बार बार दोहराया था कि कार सेवको पर गोली नहीं चलवाऊँगा।

संघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार उनके रक्त के बूँद-बूँद में समाए हुए थे। इसलिए उनकी इच्छा थी कि मैं जीवन भर भाजपा में रहू जीवन का जब अंत होने को होतो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झण्डे में लिपटकर जाए। ऐसे राष्ट्रभक्त व रामभक्त नेता जी को मैं हृदय से नमन करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ।

श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य रूप से पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, जितेन्द्र कुच्छल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, संजय गर्ग, जिला रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रभारी प्रवीण शर्मा, कुशवेन्द्र तोमर, अंजना शर्मा, नीरत गौतम, सीमा शर्मा, रोशनी पांचाल, रजत त्यागी, तरूण पाल, सागर वाल्मिकी, विशाल गर्ग, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, हरेन्द्र पाल, मनोज राठी, महेश सैनी, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, बोबी, हनीपाल, मुकेश टेलर, संजय मुण्डभर, संजय सक्सैना, संजय अग्रवाल, डॉ० जीतसिंह, कमलकांत शर्मा, प्रमोद त्यागी, ब्रिजेश दीक्षित, सोशल मीडिया जिला संयोजक रक्षित नामदेव, हरपाल सिंह महार, रविकांत शर्मा, बशेश्वर दयाल, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।


बुधवार को 40 स्थानों पर होगा टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 25अगस्त,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 40 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 



बकायेदार चीनी मिलों को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की कड़ी चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा अमित सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं डा.आर.डी.द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में जनपद की चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा हेतु बैठक की गई जिसमें जिला गन्ना अधिकारी द्वारा जनपद की चीनी मिलों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति से अवगत कराया गया। चीनी मिलवार गन्ना मूल्य देय, भुगतान एवं अवशेष की स्थिति निम्नानुसार पायी गई-

क्र.सं. नाम चीनी मिल गन्ना मूल्य (लाख रूपये) भुगतान का प्रतिशत

देय भुगतान अवशेष

1 खतौली 76000.02 76000.02 0.00 100

2 तितावी 53768.38 52251.30 1517.08 97.18

3 भैसाना 44723.97 17001.36 27722.61 38.01

4 मन्सूरपुर 46657.55 46657.55 0.00 100

5 टिकौला 55138.92 55138.92 0.00 100

6 खाईखेडी 20748.94 19320.00 1428.94 93.11

7 रोहाना 10749.26 10749.26 0.00 100

8 मोरना 16836.06 11795.53 5040.53 70.06

योग 324623.10 288913.94 35709.16 89.00

समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल टिकौला, खतौली, मन्सूरपुर एवं रोहाना कलां द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया हैं, जिस पर सन्तोष व्यक्त किया गया। जनपद की अन्य चीनी मिलों में चीनी मिल तितावी के यूनिट हैड द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2020-21 का 1.64 करोड रू. आज भुगतान किया जा रहा है तथा लगभग 10.00 करोड रू. किसानों को उपलब्ध कराये गये एग्री इनपुट से समायोजित करने के उपरान्त चीनी मिल पर अवशेष 3.50 करोड रूपये का भुगतान दिनांक 31 अगस्त तक किसानों को कर दिया जायेगा। चीनी मिल खाईखेडी के अध्यासी/उपाध्यक्ष द्वारा भी 31 अगस्त तक उक्तानुसार बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। चीनी मिल तितावी एवं खाईखेडी के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वह  31 अगस्त तक सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करें। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी चीनी मिल को रू. 8.53 करोड सब्सिडी की धनराशि तथा लगभग रू. 12 करोड शासन से सब्सिडी/सहायता के रूप में यथाशीघ्र प्राप्त होने की सम्भावना हैं, इस प्रकार चीनी मिल द्वारा 05 सितम्बर से पूर्व लगभग 20 करोड रूपये भुगतान कर दिया जायेगा। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबन्धक को प्रयास कर दिनांक 15.09.2021 तक सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल भैसाना के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल द्वारा चीनी बिक्री कर भुगतान कराया जा रहा है माह अगस्त मे अब तक 46 करोड का भुगतान कर दिया गया है तथा 31 अगस्त तक कुल 60 करोड का भुगतान कर दिया जायेगा। भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि द्वारा प्रत्येक माह रू. 60 करोड का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि चीनी बिक्री मे तेजी लाकर तथा अन्य संसाधनों से किसानों का यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करायें, अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया चीनी मिल द्वारा टैगिंग आदेशों का पूर्णतः अनुपालन नही किया जा रहा है, जिस पर रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनः चीनी मिल प्रतिनिधि को कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु कहा गया।

2- पेराई सत्र 2021-22 हेतु चीनी मिलों के रिपेयर एवं मेन्टिनेंस की समीक्षा- समीक्षा में चीनी मिलों के रिपेयर एवं मेन्टिनेंस की स्थिति निम्नानुसार पायी गयी-

क्र.सं. नाम चीनी मिल रिपेयर/मेन्टिनेंस कार्य का प्रतिशत मिल चलने की संभावित तिथि

मिल हाऊस ब्वायलिंग हाऊस पावर हाऊस ब्वायलर रिपेयर/ मेन्टिनेंस पूर्ण होने की संभावित तिथि

1 खतौली 24 25 25 24 15.10.2021 28.10.21

2 तितावी 40 35 40 41 25.10.2021 01.11.21

3 भैसाना 70 70 70 70 20.10.2021 25.10.21

4 मन्सूरपुर 40 40 35 40 25.10.2021 25.10.21

5 टिकौला 48 40 43 44 25.10.2021 29.10.21

6 खाईखेडी 38 37 36 37 15.10.2021 31.10.21

7 रोहाना 35 35 50 50 31.10.2021 15.11.21

8 मोरना 51 48 53 51 25.10.2021 01.11.21

बैठक में उपस्थित सभी चीनी मिलों के यूनिट हैड/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक दशा में 15 अक्टुबर, 2021 तक अपनी-अपनी चीनी मिलों के रिपेयर/मेन्टिनेंस का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु चीनी मिलों के पेराई सत्र प्रारम्भ करने की तारीख 16 से 25 अक्टुबर के मध्य निर्धारित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर को लिखित रूप में सूचित करें।

बैठक में ए.के.दीक्षित, चीनी मिल मन्सूरपुर, सुधीर कुमार, चीनी मिल तितावी, कमल रस्तौगी प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल मोरना, लोकेश कुमार, चीनी मिल रोहाना कलां, धीरज कुमार महाप्रबन्धक, गन्ना चीनी मिल तितावी, कुलदीप राठी महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल खतौली, संजीव कुमार महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल खाईखेडी, नरेश मलिक महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल रोहाना, देवेन्द्र कुमार महाप्रबन्धक गन्ना चीनी मिल भैसाना उपस्थित रहे।

रालोद 28 अगस्त को किसान क्रांति दिवस पर करेगा प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर आज एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें 28 अगस्त को होने वाले सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई आज की बैठक का संचालन मा. राजपाल सिंह ने किया  अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की उन्होंने बताया 28 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल किसान क्रांति दिवस के रूप में मनायेगा। जिसमें जनपद की सभी तहसीलो में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से निम्न माँग की जायेगी गन्ना किसानो का बकाया गन्ना भुगतान  मय ब्याज अविलंब कराया जाए ।आगामी सीजन हेतु लाभकारी गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए । किसानों को सभी गन्ना मिलों पर अपना गन्ना डालने की आजादी हो । किसानों की गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए । किसानों के बिजली बिल माफ किए जाने व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली फ्री की जाए । किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाए किसानों को खाद व अन्य  कृषि संसाधनों के दाम कम किए जाएं । आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के व्यवहारिक प्रबन्ध किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर पश्चिम प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर जी ब्रजवीर सिंह सोमपाल बालियान  पूर्व अध्यक्ष अजित राठी कृष्णपाल राठी  मोनिका सिंह संजय राठी धर्मेंद्र तोमर खतौली नकुल अहलावत कैप्टन ज्ञानेंद्र डॉ अमित ठाकरान नदीम चौधरी एडवोकेट हंसराज जावला संजय प्रधान नुन्नाखेड़ा संदीप गुर्जर विपुल राठी विनोद मेघा खेड़ी विकास बालियान जी मास्टर उदयवीर सिंह संजीव चौधरी पचेंडा राजू आढ़ती विनोद मलिक प्रमुख नौशाद खान उधम सिंह मंत्री रंजन वीर सिंह मित्रपाल प्रधान जी दीपक सिवाच पुष्पेंद्र चौधरी सुधीर भारतीय विदित मलिक अंकित शेरावत भूपेंद्र प्रधान प्रवीण बालियान प्रमोद कुमार जगपाल नेता राहुल अहलावत सार्थक लटियाल रीगल खोखर आदेश तोमर सिद्धार्थ राठी फैजान कुरैशी आदिल कुरेशी नसीम राणा सगीर त्यागी संजय अहलावत जवाहर सिंह नरेंद्र बालियान डॉक्टर वाजिद अली काजी दीन मोहम्मद अमित चौधरी विनीत चौहान आकाश राठी नितिन सहरावत आदि मौजूद रहे। 

लेखपाल संघ ने किया लेखपालों को सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद मुजफ्फरनगर की इकाई की तहसील जानसठ में वार्षिक बैठक के उपरांत लेखपालों का सम्मान किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार एवं अनिल हसन तथा सचिव प्रदीप सैनी, ऑडिटर भानु प्रताप एवं जनपद की सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं मंत्री जानसठ के समस्त लेखपाल इस दौरान उपस्थित रहे।





कपिलदेव ना बचाते तो हो गया था सिंचाई विभाग के एक्सईएन का इलाज

 


मुज़फ्फरनगर। सिंचाई विभाग द्वारा मनमाने ढंग से उद्योगों की दीवार को अतिक्रमण बताते हुए बिना किसी निशानदेही के बिना किसी नोटिस के व शासन प्रशासन को अवगत कराए बग़ैर बुल्डोज़र लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हठधर्मिता कर गत सप्ताह तोड़ने पर ग़ुस्सा व आक्रोश उद्यमियों ने आज राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के सामने ही एक्सईएन की जमकर क्लास ली। नांेकझोंक के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड गए तो मंत्री ने जैसे तैसे बीच बचाव कराया।

आज सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बंधित अधिशासी अभियंता, आईआईए व फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित पक्ष को बुलाया था । पहले तो अधिशासी अभियंता एक घंटा बैठक में लेट पहुँचे फिर आते मंत्री सिंचाई विभाग का एक पत्र मार्च 2020 का जो कपिलदेव अग्रवाल के नाम था जिसमें लिखा था कि पूर्व में रहे रजवाहे की ज़मीन को चिह्नांकित करवा कर यदि अतिक्रमण है तो उसे हटवाने में सहयोग करे । माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने अधिकारी से पूछा आप इस पत्र के सम्बंध में कभी मुझ से मिले या उद्यमियों से या ज़िलाधिकारी से मिले तो उन्होंने उत्तर में गोलमोल बाते करनी शुरू कर दी व झूठे आरोप लगाने लगे कि मैंने सब को बता रखा है न्यायालय में वाद लम्बित है कहने पर भी उन्होंने कहा होता रहे स्टे नहीं है हम नहीं मानते उन्होंने कहा कि मैंने विभागीय मजिस्ट्रेट व श्रम् को तीन दिन पहले ज़मीन नपवाने व चिह्नांकित कर सम्बंधित उद्योग को बताने भेजा था। इस पर सभी उद्यमी आक्रोशित हो गए और झूठ बोलने, मनमानी व हठधर्मी करने के कारण अधिशासी अधिकारी से भिड़ गए मौक़े पर गए मजिस्ट्रेट व श्रम् को जब बुलाया तो वे उत्तर नहीं दे पाए कि वो किस फ़ैक्टरी में गए नपायी कैसे की कहा चिह्नांकित किया झूठ पकड़े जाने पर अधिकारी वहाँ से ये कह कर चल दिए कि मंत्री जी मै आपसे घर आ कर मिल लूँगा इनके साथ नहीं बैठूँगा इस बात पर उद्यमियों का ग़ुस्सा फूट गया तब बात ज़्यादा बढ़ने पर मंत्री जी ने दोनो का शांत करते हुए कहा कि ज़िलाधिकारी से बात कर के एक कमेटी बना देते है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एसोसिएशन पदाधिकारी सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी होंगे जो इस प्रकरण को समझ कर उचित कार्यवाही कराएँगे तब तक सिंचाई विभाग कोइ कार्यवाही नहीं करेगा मंत्री जी ने जब अधिकारी से पूछा आपके हिसाब से कितना अतिक्रमण है तो वो जवाब नहीं दे सके और बोले किसी का 6 इंच है किसी का 1 फुट जबकि उद्यमियों का कहना था कि हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया है मंत्री जी ने इस कार्यवाही पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की ।उसके बाद उद्यमियों का ग़ुस्सा शांत हुआ व मंत्री का आभार व्यक्त किया। बैठक में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, फ़ेडरेशन अध्यक्ष रजनीश, नीलकमल पुरी, पंकज जैन, राकेश जैन, संजय गुप्ता, अंकुर गर्ग, मोहन लाल बंसल, राजेश जैन, सुमित आदि उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने किया व्यापारी नेता को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन संबंध नमकीन एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं जिला महामंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को केंद्र-राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग के जिला सह संयोजक एवं युवा व्यापारी नेता तरुण मित्तल को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान विभाग भाजपा के जिला सह संयोजक एवं हनुमत मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनीत करने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गयाइस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो सम्मान व्यापारियों को दिया गया है इसके लिए हम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करते हैंइस अवसर पर कार्तिक गोयल,पवन अग्रवाल,प्रवीण जैन,शिव कुमार सिंघल,मुकेश गुप्ता,अभिलक्ष मित्तल, राहुल गोयल,सौरभ मित्तल उपस्थित रहे

जानसठ थाना क्षेत्र में बस के खाई में गिरने के कारण मचा हडकंप



मुज़फ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के खाई में गिरने के कारण हडकंप मच गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीतापुर से हिमाचल जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर थाना जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के निकट एक खाई में गिर गईए जिसके चलते बड़ा हादसा होते.होते टल गया। यात्रियों का आरोप है कि बस ड्राइवर शराब का सेवन किए हुए था। यात्रियों ने उसका विरोध भी किया लेकिन वह अपनी मनमर्जी से गाड़ी चलाता रहा।

जैसे ही गाड़ी खाई में बिजली के खंभे को स्पर्श करती हुई उतरी तभी 11000 की लाइन के तार आपस में टकराने के साथ तेज चिंगारियां तारों से निकली। इससे यात्री घबरा गए। गाड़ी का ड्राइवरए कंडक्टर व हेल्पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...